Wednesday, January 14, 2026
Home Blog Page 182

जीएल बजाज में चौथी बार लगी वी केयर, वी शेयर प्रदर्शनी

संस्थान की निदेशक ने कहा- तीज-त्योहार समरसता का सूचक

मथुरा। शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का माध्यम है। उसी से समाज की चेतना और मानसिकता का निर्माण होता है। यदि युवाओं को शैक्षणिक काल से ही सामाजिक सरोकारों से जोड़ दिया जाए तो वे ताउम्र समाज की भलाई के कामों में पीछे नहीं रहेंगे। यह बातें जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने वी केयर, वी शेयर प्रदर्शनी के शुभारम्भ के अवसर पर कहीं।
दीपावली का त्योहार करीब है, इसे देखते हुए जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में वी केयर, वी शेयर प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में संस्थान के प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने अपने घरों की उन वस्तुओं को जगह दी है जोकि उनके लिए बेशक अनुपयुक्त हों लेकिन दूसरे लोगों के लिए बड़े काम की हैं। प्रदर्शनी का शुभारम्भ शशांक तिवारी प्रधानाचार्य एसबीएम छाता द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य श्री तिवारी ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यह सीख दी जाती है कि कैसे हम एक-दूसरे का सहयोग कर सकते हैं। यह प्रदर्शनी संस्थान के एनवायरनमेंट और सोशल क्लब के सदस्यों द्वारा लगाई गई, जिसका मकसद प्यार और दया का भाव व्यक्त कर दूसरों की मदद करना तथा अपने अहंकार को दूर कर कुछ न कुछ यहां से लेना अनिवार्य होता है।
इस अवसर पर संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने कहा कि प्रत्येक तीज-त्योहार समरसता का सूचक है। युवा पीढ़ी को ज्ञान और शिक्षा से समृद्ध करने के साथ ही उन्हें सामाजिक क्षेत्र में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है। इस प्रदर्शनी के संयोजक सतेन्द्र सिंह, बृजेश ग्रुप्ता तथा आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि यह अभिनव कार्य संस्थान द्वारा पिछले चार वर्षों से किया जा रहा है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने जी.एल. बजाज मथुरा द्वारा लगाई गई वी केयर, वी शेयर प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा का मकसद सिर्फ डिग्री लेना ही नहीं बल्कि उन्नतशील एवं प्रगतिशील समाज के लिए उनके द्वारा कुछ अच्छा करना भी है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति समाज की रीढ़ होती है। युवा समाज के जीवन मूल्यों का प्रतीक होते हैं लिहाजा उनकी आंखों में सपने देखने की ज्योति और शक्ति देना हर शिक्षक का कर्तव्य होना चाहिए।

आरआईएस के विद्यार्थियों ने भारतीय न्याय प्रणाली को समझा

प्रत्येक छात्र-छात्रा को हो कानून की जानकारीः डॉ. रामकिशोर अग्रवाल

मथुरा। आज की पीढ़ी को किताबी ज्ञान के साथ ही व्यावहारिक ज्ञान दिया जाना बेहद जरूरी है। असली विद्या तो वही है, जो लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग करे। व्यावहारिक ज्ञान वह ज्ञान है जो बच्चे व्यावहारिक अनुभव और प्रयोग के माध्यम से प्राप्त करते हैं। व्यावहारिक ज्ञान केवल शारीरिक गतिविधियों तक ही सीमित नहीं है, इसका मतलब यह समझना भी हो सकता है कि सामाजिक परिस्थितियों से कैसे निपटें, समय का प्रबंधन कैसे करें। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को राजीव इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं को एक कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय न्याय प्रणाली से अवगत कराया गया।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं को भारतीय न्याय प्रणाली से अवगत कराने के लिए मूट कोर्ट का प्रारूप तैयार किया गया तथा मूट कोर्ट में मर्डर केस की सुनवाई हुई। छात्रा अश्मी मिश्रा को न्यायाधीश बनने का सौभाग्य मिला। वकील बने आराध्य गुप्ता तथा प्रतिष्ठा भारद्वाज ने विभिन्न कानूनी दांव-पेंचों तथा तर्क-वितर्क की सहायता से निर्दोष वादी को निष्पक्ष न्याय दिलवाने में मदद की। इस मामले में न्यायाधीश छात्रा अश्मी मिश्रा ने निर्दोष व्यक्ति को जहां बाइज्जत बरी करने का आदेश दिया वहीं दोषी व्यक्ति को सजा सुनाई।
न्यायाधीश छात्रा अश्मी मिश्रा के फैसले के बाद छात्र-छात्राओं ने आराध्य गुप्ता तथा प्रतिष्ठा भारद्वाज के तर्क-वितर्क की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अदालत के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने न केवल भारतीय न्याय प्रणाली को समझा बल्कि कानूनी दांव-पेंच भी सीखे। छात्र-छात्राओं ने माना कि ऐसे कार्यक्रम भारतीय न्याय प्रणाली को समझने का बेहतरीन माध्यम हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई अदालत की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से तर्कशक्ति को विकसित करने में मदद मिलती है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि हम जिस देश के नागरिक हैं उसकी न्याय प्रक्रिया की जानकारी प्रत्येक छात्र तथा छात्रा को होनी चाहिए।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में सभी छात्र-छात्राओं को कानून की जानकारी होना जरूरी है क्योंकि यही हमारे देश का भविष्य हैं। प्रत्येक छात्र-छात्रा को यदि कानून की जानकारी होगी तो वह कोई भी गलत कार्य करने से पहले जरूर सोचेगा। श्री अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि लगन और मेहनत से पढ़ें तथा समय का सदुपयोग कर भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने कहा कि इस अदालती प्रक्रिया से विद्यार्थियों के भीतर न्याय के प्रति कटिबद्धता तथा अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े होने की भावना विकसित होगी।

स्पेन से आए विशेषज्ञ ने जीएलए के छात्रों को बताए बेहतर अनुसंधान के गुर

जीएलए के पुस्तकालय विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में जुटे शोध विशेषज्ञ

दैनिक उजाला, मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के पुस्तकालय विभाग द्वारा “साइंटिफिक राइटिंग : हाउ टू पब्लिश ए पेपर इन हाईली इंपैक्ट जर्नल“ विषय पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्पेन से शामिल हुए मुख्य अतिथि बेंथम साइंस के निदेशक डा. फ्रांस लैटनस्टॉर्म तथा प्रेप2एक्सेल की संस्थापक एवं रिसर्च पब्लिकेशन एक्सपर्ट डा. शाजिया राशिद ने वैज्ञानिक विधि में अत्याधिक प्रभावी रिसर्च पेपर लिखने के गुर बताये।

कार्यशाला का शुभारम्भ आये हुए अतिथिगणों के अलावा कमल बाबू एवं उदित तौमर, जीएलए विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रो. आशीष शर्मा, फार्मेसी विभाग के निदेशक डा. अरोकिया बाबू, विभागाध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी बाजपेई, कृशि विभाग के डीन प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह सिवाच तथा पुस्तकालय विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राजेश कुमार ने मां सरस्वती एवं प्रेरणास्त्रोत गणेशी लाल अग्रवाल जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यशाला में आमंत्रित सभी अतिथिगण एवं प्रतिभागियों का निदेशक प्रो. अरोकिया बाबू ने स्वागत किया। कार्यशाला में डा. फ्रांस लैटनस्टॉर्म ने प्रतिभागियों को शोध के लेखन कौशल को कैसे विकसित करना है तथा उच्च प्रभावशाली पत्रिकाओं में प्रकाशित करने के तरीकों के बारे में बताया। डा. फ्रांस ने शोध और प्रकाशन की आवश्यकताओं पर जोर देते हुए कहा कि आज के इस तकनीकी युग में बेहतर शोध पत्र लिखने में पहला कदम सही शोध विषय को अंतिम रूप देना है। एक उचित दृष्टिकोण के साथ शुरुआत करें, फिर विषय को परिष्कृत करें और इसे किसी ऐसी चीज़ तक सीमित करें जिससे आप पूरी तरह से संतुश्ट हों। ऐसा विषय चुनें जो न केवल मौलिक हो, आपके क्षेत्र में मौजूदा ज्ञान को बढ़ा सके और आपके इच्छित दर्शकों के लिए दिलचस्प हो, बल्कि ऐसा विषय हो जिसके बारे में आप भावुक हों।

कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुए पुस्तकालयाध्यक्ष डा. राजेश कुमार ने शिक्षा जगत के लिए अनुसंधान संसाधन और मैट्रिक्स के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही साथ यह भी बताया कि अनुसंधान मैट्रिक्स आपकी गुणवत्ता को मापने का एक तरीका प्रदान करता है, जोकि आपके शैक्षणिक एवं शोध क्षेत्र में आपके प्रदर्शन का प्रमाण प्रदान करता है और विश्वविद्यालय परिवार के साथ समाज में योगदान और मूल्यांकन का वर्णन करने में भी मदद करता है।

कार्यशाला में डा. शाजिया राशिद ने शोधार्थियों को स्मार्ट शोधकर्ता और लेखक बनने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि शोधकर्ता अपने शोध क्षेत्र में प्रमुख शोधकर्ताओं और शोध रुझानों की पहचान करने में सहायता के लिए मैट्रिक्स का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने लेख को लिखने की रणनीतियों और तकनीकियों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कैसे अपने शोध विषय का चुनाव करें, कैसे प्रपत्र की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। कैसे शोध लेखन से लेकर प्रकाशन तक की सम्पूर्ण विधि का पालन करें और अंत में कैसे प्रकाशन के लिए सही पत्रिका का चुनाव करें।

कार्यशाला में कमल बाबू ने भी बेंथम साइंस के बारे में विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में फार्मेसी, एग्रीकल्चर, बायोटेक विभाग के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें छात्र, व्याख्याता और शोधकर्ता आदि शामिल रहे। कार्यशाला का समापन उपपुस्तकालयाध्यक्ष डा. शिव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

जीएलए सीईए विभाग में हुई पांच दिवसीय कार्यशाला

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए पांच दिवसीय चार कार्यशालाएं आयोजित हुईं। ब्लॉकचेन और डैप्स परिचय विषय पर आयोजित कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन गिव माइ सर्टिफिकेट के सीईओ एवं कोफाउंडर रवि गोस्वामी ने ब्लॉकचेन के सत्यापन और ट्रेसबिलिटी की जानकारी दी। फंडामेंटल ऑफ क्लाउड कम्प्यूटिंग कार्यशाला रिसोर्स पर्सन आईबीएम ट्रेनर डा. सुनील कुमार अरोरा ने क्लाउड स्टोरेज की उपयोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। सिक्यॉरिटी फंडामेंटल परिचय विषय पर आयोजित कार्यशाला में आईबीएम ट्रेनर मोहसिन ने साइबर सुरक्षा के उद्देश्यों पर चर्चा की। फंडामेंटर ऑफ डाटा एनालिटिक्स विषय पर आयोजित कार्यशाला में आईबीएम ट्रेनर संग्राम ने अत्याधिक मात्रा में एकत्रित किए जा रहे डेटा के रूझान और पैटर्न को समझने के लिए डेटा एनालिटिक्स को काफी महत्वपूर्ण बताया। कार्यशाला के स्पोक पर्सन प्रो. हितेन्द्र गर्ग तथा कॉर्डिनेअर असिस्टेंट प्रोफेसर मनीष गुप्ता, गर्वित दोहरे, एसोसिएट प्रोफेसर डा. मयंक श्रीवास्तव, डा. राहुल प्रधान रहे।

हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय की छात्राओं ने क्षेत्रीय बौद्धिक प्रतियोगिताओं में लहराया परचम

  • मिली ओवरऑल चैम्पियनशिप
  • क्षेत्रीय स्तर की बौद्धिक प्रतियोगिता में की प्रतिभाग

वृंदावन। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित क्षेत्रीय स्तर की बौद्धिक प्रतियोगिता सूरजभान सरस्वती विदया मंदिर इंटर कॉलेज, शिकारपुर में आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय की 23 छात्राओं ने भाग लिया व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये प्रथम स्थान प्राप्त कर ब्रज प्रांत की ट्रॉफी विद्यालय के नाम की।
प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने बताया कि बाल वर्ग प्रश्न मंच में वाहिनी, प्राची व हर्षिता ने 8 टीमों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया व बाल वर्ग की अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में रिचा जागृति व आरती ने 36 राउंड जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वरचित कविता पाठ किशोर वर्ग में वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमे उन्हें सर्वोत्तम प्रदर्शन के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
आचार्य पत्र वाचन में विद्यालय की आचार्य साक्षी कंवर को मधुर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। विद्यालय को ओवर ऑल चैंपियनशिप के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। विजयी छात्राएँ अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्तर की होने वाली बौद्धिक प्रतिभागिताओं में प्रतिभागिता करेगी। इस प्रतियोगिता में छात्राओं की सफलता में अरुणा शर्मा, सुमन शर्मा, सोनिया चतुर्वेदी, सोनिया श्रीवास्तव, नीलम शर्मा, कावेरी साहा, कुसुम सैनी, लता गीतम आदि का सहयोग रहा।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, महेश अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी व समिति के समस्त पदाधिकारियों ने विजयी छात्राओं को बधाई एवं आगामी प्रतियोगिता में सफलता हेतु अपना शुभाशीष दिया।

जीएल बजाज की फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने जमाया रंग

यागनिक शर्मा-शिप्रा सिंह और हर्षिता सिंह-विजय बहादुर बने मिस-मिस्टर फ्रेशर

मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा में शनिवार की शाम उन छात्र-छात्राओं के लिए यादगार लम्हा बन गई जिन्होंने यहां प्रवेश लेकर प्रबंधन और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नए प्रतिमान गढ़ने का संकल्प लिया है। आरम्भ 2023 में छात्र-छात्राओं ने शाम सात बजे तक नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। फ्रेशर्स पार्टी का शुभारम्भ श्रीगणेश वन्दना से हुआ।
जी.एल. बजाज में शनिवार की शाम युवा छात्र-छात्राओं के नाम रही। फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने डांस, सोलो सांग, शायरी आदि से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। आरम्भ-2023 में पश्चिमी धुनें बजीं तो दूसरी ओर छात्र-छात्राओं ने पंजाबी भांगड़ा और पुराने गीतों को नये धुन पर गाकर सभी की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एण्ड मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम रहा, जिसमें तीन राउंड हुए।
प्रथम राउंड रैम्पवॉक, द्वितीय राउंड टैलेंट तथा अंतिम राउंड में चयनित छात्र-छात्राओं से विविध ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गए। अंत में निर्णायकों ने अंडर-ग्रेजुएट स्तर पर बीटेक सीएसई के यागनिक शर्मा-बीटेक सीएसई-एआई की शिप्रा सिंह को क्रमशः मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना। इसी कड़ी में पोस्ट-ग्रेजुएट स्तर पर एम.बी.ए. की हर्षिता सिंह-विजय बहादुर को क्रमशः मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना गया। संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने मिस और मिस्टर फ्रेशरों को स्मृति चिह्न भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मिस और मिस्टर फ्रेशर चुने गए छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए विश्वास दिलाया कि वे अपनी लगन और मेहनत से संस्थान की गरिमा को चार चांद लगाएंगे। कार्यक्रम को अनुशासित तरीके से चलाने में डॉ. रमाकांत बघेल, डॉ. भोले सिंह, डॉ. उदयवीर सिंह, डॉ. शशी शेखर, डॉ. शिखा गोविल, डॉ. अमित पाराशर, डॉ. अजय उपाध्याय, मोहम्मद मोहसिन, लोकेश शर्मा तथा संस्थान के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मंधीर वर्मा ने आभार माना।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में नवागंतुक एमबीए और बी.टेक के छात्र-छात्राओं से लगन और मेहनत से शिक्षा अर्जित करने का आह्वान किया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जी.एल. बजाज का शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्व है। यहां से तालीम हासिल छात्र-छात्राएं नेशनल-मल्टीनेशनल कम्पनियों में उच्च पैकेज पर सेवाएं दे रहे हैं। इतना ही नहीं सैकड़ों विद्यार्थी शासकीय सेवाओं में रहते हुए संस्थान का गौरव बढ़ा रहे हैं।

छात्र-छात्राओं को दी दंत चिकित्सा क्षेत्र में हुई प्रगति की जानकारी

के.डी. डेंटल कॉलेज में ओरोफेशियल कॉन्क्लेव का आयोजन

मथुरा। छात्र-छात्राओं को ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति से अवगत कराने के लिए के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल मथुरा में शुक्रवार को ओरोफेशियल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस ओरोफेशियल कॉन्क्लेव में प्रो. (डॉ.) वी. रंगराजन, डॉ. सुनाली खन्ना, डॉ. अतिहर्ष मोहन अग्रवाल, डॉ. अंशू गुप्ता, डॉ. प्रशांत गुप्ता और डॉ. नेहा मित्तल आदि अतिथि वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में हुई आशातीत प्रगति से अवगत कराया।
ओरोफेशियल कॉन्क्लेव का शुभारम्भ करने से पहले डीन और प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी तथा डॉ. विनय मोहन विभागाध्यक्ष ओरल मेडिसिन एण्ड रेडियोलॉजी ने अतिथि वक्ताओं का स्वागत किया। कॉलेज के सभागार में आयोजित ओरोफेशियल कॉन्क्लेव में कॉलेज के विभाग प्रमुखों सहित लगभग पांच सौ यूजी और पीजी छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। डॉ. अंशू गुप्ता ने ‘सिनॉप्टिक रिव्यू ऑफ हेड एण्ड नेक एनाटॉमी’ पर आसान सीखने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए भ्रूणविज्ञान और सिर तथा गर्दन की सभी महत्वपूर्ण संरचनात्मक संरचनाओं के बारे में चित्रात्मक रूप से प्रकाश डाला। अतिथि वक्ता डॉ. अतिहर्ष मोहन अग्रवाल ने ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट’ पर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए दंत चिकित्सा में बुनियादी जीवन समर्थन प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बीएलएस कौशल से लैस दंत चिकित्सक अपने क्लीनिक में लोगों की जान बचा सकते हैं।


इसके बाद डॉ. सुनाली खन्ना ने 3डी डेंटिस्ट्री: इनोवेशन एण्ड ऑप्टिमाइजेशन पर व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सटीक निदान और उपचार योजना के साथ ही बेहतर परिणामों के बारे में जानकारी दी। प्रोफेसर (डॉ.) वी. रंगराजन जोकि ओरोफेशियल दर्द के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं, उन्होंने ‘ओरोफेशियल दर्द- दंत चिकित्सा में नवीनतम विशेषता’ पर प्रकाश डाला। उन्होंने ओरोफेशियल दर्द के निदान और प्रबंधन के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण के महत्व तथा प्रभावी उपचार प्रदान करने और ऐसी स्थितियों से पीड़ित लोगों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए बहु-विषयक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
डॉ. प्रशांत गुप्ता ने ‘सिर और गर्दन के क्षेत्र में मल्टी मॉडेलिटी इमेजिंग की भूमिका’ पर अपने व्याख्यान में दंत रेडियोग्राफी में सभी पारम्परिक और हालिया प्रगति तथा उन स्थितियों के बारे में बात की जो एक विशेष प्रकार की तकनीक का उपयोग करने का संकेत देते हैं। उन्होंने कहा कि मौखिक घावों और इसके निदान के इतने विशाल क्षेत्र से संबंधित कोई भी ज्ञान विभिन्न प्रकार के घावों के हिस्टोपैथोलॉजी के गहन ज्ञान के बिना अधूरा है। अंत में डॉ. नेहा मित्तल द्वारा ‘माइक्रोस्कोप के माध्यम से नैदानिक दृश्य’ पर सारगर्भित उद्गार व्यक्त किए गए। ओरोफेशियल कॉन्क्लेव के समापन से पहले प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी द्वारा प्रोस्थोडॉन्टिक्स में अग्रणी और इंडियन प्रोस्थोडॉन्टिक सोसाइटी के पूर्व सचिव तथा अध्यक्ष डॉ. वी. रंगराजन को सम्मानित करते हुए उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया गया।
कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। आर.के. एज्यूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने के.डी. डेंटल कॉलेज में ओरोफेशियल कॉन्क्लेव कार्यक्रम की सराहना की। प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में अतिथि वक्ताओं का आभार मानते हुए कहा कि आज साझा किए गए ज्ञान के बीज निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने को प्रेरित करेंगे। डॉ. लाहौरी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से शैक्षणिक संस्थानों के भीतर ज्ञान-साझाकरण और सहयोग की संस्कृति पल्लवित होती है। ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. विनय मोहन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में वर्तमान प्रगति के बारे में जागरूक और अद्यतन रहने में मदद करते हैं। कार्यक्रम का संचालन ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलॉजी विभाग की पीजी छात्रा डॉ. समीक्षा भारद्वाज ने किया।

वृन्दावन – पुलिस और अधिकारियों की मौजूदगी में आश्रम पर दिलाया कब्जा, आश्रम के साधु संतों ने जताया विरोध

धर्मनगरी वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित मोक्ष धाम के निकट एक एक आश्रम पर कब्जे का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें कब्जा कर रहे लोगों के विरोध करते हुए साधु संतों ने रो-रो कर अपनी व्यथा सुनाई। वहीं तहसीलदार मांट के अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर तारा किशोर शर्मा को कब्जा दिलाया गया है। पुलिस एवं प्रशासन की मौजूदगी में आश्रम पर कब्जा करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा और सुना जा सकता है की आश्रम पर कब्जा के दौरान क्या स्थिति है।
आपको बताते चलें कि वृंदावन कोतवाली इलाके में परिक्रमा मार्ग में मोक्ष धाम के निकट उस समय अच्छा खासा हंगामा देखने को मिला जब केशव देव गौशाला पर अपनी संपत्ति होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया कि ये जमीन उसने अपने पिता ताराकिशोर शर्मा से खरीदी थी। जबकि ये गौशाला और आश्रम वर्षों से केशव देव महाराज का है जोकि उनके देहांत के बाद उनके शिष्य महंत यशपाल दास को आश्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई।
उनका कहना है कि यहां पर काफी सालों से हम और हमारे महाराज विराजमान है लेकिन कुछ सालों से यहां पर कब्जा करने की साजिश रचकर कुछ भूमाफिया अपना फर्जी कागजात बनाकर आश्रम पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से कब्जा दिलाने आए कोतवाली वृंदावन पुलिस और सीओ सदर के साथ नायब तहसीलदार मांट पंकज यादव ने उनके कब्जे को हटाने के साथ साथ सिटी मजिस्ट्रेट का आदेश होने की बात कही। जिस पर साधुओं में आश्रम पर कब्जा करने की कोशिश को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया।
कई साधु संत ट्रेक्टर के सामने आकर मरने को तैयार हो गए और रो रोकर अपनी व्यथा बताने लगे। उन्होंने कहा कि सीएम योगी सरकार में भी संतों के साथ अन्याय हो रहा है। सरकार हमको न्याय दो। लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने साधू संतों को हिरासत में लेकर आश्रम पर जबरन कब्जा कराया और आश्रम की दीवारों को तोड़कर आश्रम की जमीन को अपनी बताने वाले लोगों के हवाले कर दिया।
सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि एसडीएम मांट के आदेश पर कब्जा हटाने का कार्यवाही कराई है।

मथुरा – विधायक श्रीकांत शर्मा ने सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण किया, गैस लीक से पीड़ित छात्राओं का हाल-चाल जाना

मथुरा के सीएमओ कार्यालय में क्लोरीन गैस लीक होने से कार्य दर्जनों छात्राओं के बेहोश होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद मथुरा के विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा सीएमओ कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने गैस लीक से पीड़ित छात्राओं की स्थिति का हाल-चाल जाना, जिसमें अभी तीन छात्राओं की स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए दोबारा जिला अस्पताल ले जाया गया है।
विधायक श्रीकांत शर्मा ने गैस लीक की घटना का जायजा लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताया है इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएमओ की लापरवाही के चलते इस तरह की घटना हुई है, सीएमओ कार्यालय परिसर में गंदगी को देख विधायक श्रीकांत शर्मा भड़क गए और उन्होंने सीएमओ को कहां की गंदगी नहीं दिखनी चाहिए, उन्होंने कहा कि जो छात्राएं ट्रेनिंग कर रही हैं उनके हॉस्टल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, इस दौरान गर्ल्स हॉस्टल के आसपास किसी तरह के आसमाजिक तत्वों की गतिविधि नहीं होनी चाहिए।
सीएमओ को साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि वे इस घटना की जांच के लिए वह शासन को लिखेंगे. गौरतलब है कि सीएमओ कार्यालय में जो लड़कियां बेहोश हुई उन्हें फर्स्ट एड तक नहीं मिला, जबकि यहां लेवल 1 से लेकर लेवल 4 तक के डॉक्टर हैं, सीएमओ कार्यालय की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, विधायक ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

मथुरा – गुरु कृपा विलास में हत्या से मची सनसनी

थाना हाईवे क्षेत्र की गुरु कृपा विलास कॉलोनी में बने विला में अज्ञात बदमाशों द्वारा पति-पत्नी पर हमला कर दिया गया, जहां 50 वर्षीय कल्पना अग्रवाल की मौत हो गई, वहीं पति कृष्ण अग्रवाल का उपचार अभी अस्पताल में जारी है। रिहायसी इलाके में हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है। मथुरा के गुरु कृपा विला में व्यवसाई पति-पत्नी पर जानलेवा हमले की खबर शहर में आग की तरह फैल गई।
बताया गया है कि मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के गुरु कृपा विलास में कृष्ण अग्रवाल अपनी पत्नी कल्पना अग्रवाल के साथ अकेले थे। इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने पति-पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें 50 वर्षीय कल्पना अग्रवाल की मौत हो गई वहीं कृष्ण अग्रवाल का उपचार अभी अस्पताल में जारी है। बताया गया है कि कृष्ण अग्रवाल और कल्पना अग्रवाल के बेटे विदेश रहते हैं।
हत्या की घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने घटनास्थल का जायजा लिया, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके से पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं। शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीमें लगाई गई हैं और हत्या के कारणों की जांच पुलिस हर पहलू से कर रही है।

मथुरा। गैर जनपद स्थानांतरण होने के कारण एसएसपी ने थाना फरह, सदर बाजार, वृंदावन, छाता, जमुनापार में नए प्रभारी निरीक्षकों की तैनाती की

पुलिस लाइन में तैनात कमलेश सिंह को थाना प्रभारी फरह बनाया गया है। पी आर ओ छोटेलाल को थाना सदर बाजार प्रभारी पुलिस लाइन में तैनात आनंद शाही को प्रभारी निरीक्षक वृंदावन कोतवाली, पुलिस लाइन से त्रिलोकी सिंह को छाता कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जबकि यहां तैनात संजीव कुमार दुबे को प्रभारी निरीक्षक थाना जमुनापार बनाया गया है। इनके अलावा थाना सदर बाजार में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक धनेंद्र शर्मा को थाना बरसाना में अतिरिक्त निरीक्षक पुलिस लाइन से आजाद पाल सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक थाना कोतवाली पुलिस लाइन से जगदंबा सिंह को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा पुलिस लाइन से पहलवान सिंह को प्रभारी up 112 पुलिस लाइन से अखिलेश दीक्षित को प्रभारी सोशल मीडिया सेल पुलिस लाइन से विदेश कुमार को प्रभारी रिट सेल पुलिस लाइन से संजीव कुमार दुबे को अतिरिक्त निरीक्षक थाना सदर बाजार पुलिस लाइन से उमेश चंद्र को प्रभारी मॉनिटरिंग मीडिया सेल पुलिस लाइन से राकेश सिंह को प्रभारी अपराध प्रकोष्ठ के अलावा अतिरिक्त निरीक्षक थाना बरसाना अवधेश सिंह को पी आर ओ एस एसपी बनाया गया है