Friday, October 10, 2025
Home Blog Page 2

संस्कृति स्थापना दिवस पर शिक्षक और कर्मचारी हुए सम्मानित

0

चित्र परिचयः संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में नौ वर्षों से कार्यरत गैर शिक्षक अधिकारियों, कर्मचारियों को सराहना पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में विवि के कुलाधिपति डा.सचिन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति राजेश गुप्ता, सीईओ डा. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, कुलपति प्रो.एमबी चेट्टी, कैप्स के निदेशक डा. रजनीश त्यागी मंच पर मौजूद रहे।

चित्र परिचयः संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में नौ वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को सराहना पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में विवि के कुलाधिपति डा.सचिन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति राजेश गुप्ता, सीईओ डा. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, कुलपति प्रो.एमबी चेट्टी, कैप्स के निदेशक डा. रजनीश त्यागी मंच पर मौजूद रहे।
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में 9वां स्थापना दिवस समारोह शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए भी एक नई स्फूर्ति लेकर आया। इस मौके पर संस्कृति विवि प्रशासन द्वारा लंबे समय से काम कर रहे शिक्षकों और कर्मचारीयों को सराहना पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम के दौरान विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने विवि की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी सपने को पूरा करने के लिए जरूरत होती है एक टीम की और हमारी टीम पर हमें भरोसा है।
कुलाधिपति डा. गुप्ता ने कहा कि मेरे बड़े भाई विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति राजेश गुप्ता हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं। हम दोनों ने मिलकर यह सपना देखा था। आज हमारा विवि प्रदेश की सबसे तेज गति से आगे बढ़ता विवि है। जब भी जरूरत हुई बड़े भाई राजेश गुप्ता ने यही कहा कि तुम आगे बढ़ो सब हो जाएगा। डा. सचिन गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही हम अपने संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड अस्पताल में 10 डायलिसिस मशीन लगाने जा रहे हैं। एक दिन में 30 डाइलिसिस होंगी। यह सुविधा हम फ्री प्रदान करेंगे। अपने क्षेत्र के लिए संस्कृति विवि हमेशा आगे बढ़कर कुछ करने का प्रयास करता रहेगा। हमारा इरादा है कि हम शीघ्र ही अपने यहां 100 डाइलिसिस मशीन लगाकर लोगों फ्री सुविधा प्रदान करें। आप ऐसा योगदान दें जिससे आपका नाम हो। आपका नाम होगा तो हमारा नाम होगा और हमारा नाम होगा तो संस्था का नाम होगा।
कुलाधिपति ने अपने संबोधन के बाद विवि में नौ साल के काम कर रहे लोगों को सम्मानित किया। सबसे पहले विवि की सीईओ डा. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा को सराहना पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में विवि के शिक्षकों डा.दुर्गेश वाधवा, डा. रमेश शर्मा, डा. गोपाल अरोरा, डा. अजय अग्रवाल, डा. अरविंद, डा. कृष्ण राज सिंह, ऋति सिकरवार के अलावा गैर शिक्षकों में विजय सक्सैना, अवधेश शुक्ला, शेरपाल, जगदीश सिंह, ओम प्रकाश गोयल, सुरेश चंद्र शर्मा, राकेश कुमार, कन्हैया लाल, रहीस पाल, सुबोध यादव, राकेश बाबू को सराहना पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
पांच वर्ष से कार्यरत शिक्षकों में डा. कमलकांत पाराशर, डा. अमरेंद्र कौर, डा. एकता कपूर, डा. निशा चंदेल, डा. प्रफुल्ल कुमार, डा. फहीम अख्तर, डा.केश चंद्र, आशीष कुमार, गैर शिक्षक कर्मचारियों में विवेक श्रीवास्तव, सचिन गोस्वामी, किशन चतुर्वेदी, दिनेश, यशपाल, चंद्रकांत, रानू कटियार को सम्मानित किया गया। तीन वर्षों से कार्यरत शिक्षकों में डा. रजनीश त्यागी, डा.दिनेश कुमार, डा. रेनू गुप्ता, डा. धर्मेंद्र सिंह तौमर, डा, मोनिका अबरोल, डा. सरस्वती घोष, डा. वेंकटेश, डा. वीवी राव, डा. दिलीप कुमार, डा. सुरभि, डा. नीलम कुमारी, डा. श्रोतिया, डा. विभा अब्राहम, डा. हरिमोहन, डा. गौरव भारद्वाज, डा. प्रतिमा कुमारी, डा. सुनील कुमार, बैरिस्टर सिंह, डा. जग्गी लाल, डा. प्रियंका गौतम, डा. सुधिष्ठा कुमार, डा. स्वीटी अहलावत, डा. लोकनाथ, डा. रतीश कुमार, नीतू कुमारी, डा. सतीश चंद्र, डा. आशीश गोस्वामी, सुनील कुमार, डा. साजन के अलावा गैर शिक्षक कर्मचारियों में अजित अग्रवाल, करुणेश कुमार, राहुल, साहब सिंह, कृष्ण गोपाल, जितेंद्र कुमार, पंकज कुमार शर्मा, विजय सिंह, नीरज सारस्वत, रुचि शर्मा, नवीन परिहार, राहुल जैन, संदीप सिंह, पंकज, रामू, प्रंशांत शुक्ल, राम प्रताप सिंह, लोकेश सिंह, लक्ष्मीनारायण, कमलकांत वाजपेयी को सराहना पत्र और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त डा. कमल सिंह धाकड़, विमल बिंदल, कुंदन कुमार चौबे, वीवी रामाराव स्वाती दीक्षित को उनके उल्लेखनीय कार्यों को लेकर सराहना पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

जी.एल. बजाज के छात्र-छात्राओं ने आरम्भ-2025 में जमाया रंग

0

अंश-नव्या और शिवम-चारू बने मिस-मिस्टर फ्रेशर
जीवन भर रंग बिखेरती है ईमानदारी से की गई कड़ी मेहनत
मथुरा। शिक्षा में उत्कृष्टता को प्रतिबद्ध जी.एल. बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा द्वारा बीटेक और एमबीए के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के स्वागत में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आरम्भ-2025 का शानदार आयोजन किया गया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
देर रात तक चले आरम्भ-2025 में छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत के साथ विभिन्न प्रकार के नृत्यों से कार्यक्रम को चार चांद लगाए। इतना ही नहीं युवाओं ने उत्साह और उमंग के साथ डांडिया में भी कौशल दिखाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद निर्णायकों ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का बौद्धिक मूल्यांकन किया तत्पश्चात मिस और मिस्टर फ्रेशर छात्र-छात्राओं के नामों की घोषणा की। निर्णायकों ने बीटेक के अंश पाठक और नव्या शर्मा तथा एमबीए के शिवम सिंह और चारु उप्रेती को मिस और मिस्टर फ्रेशर के लिए चयनित किया।
संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने मिस और मिस्टर फ्रेशर बने छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि युवा अवस्था मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। इस अवस्था में ईमानदारी से की गयी कड़ी मेहनत जीवन भर रंग बिखेरती है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे बहुमूल्य समय का सदुपयोग युवा कर लें तो जीवनभर की तमाम समस्याओं का समाधान हो जाता है।
प्रो. अवस्थी ने कहा कि सब कुछ घर में नहीं मिलता है। कुछ सीखने, समझने के लिए बाहर आना-जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जी.एल. बजाज संस्थान का उद्देश्य किताबी ज्ञान के साथ ही रोजगारपरक शिक्षा देना है। आप सभी अभी युवा हैं। आपके पास अभी बहुत कुछ करने, सीखने व आगे बढ़ने के अवसर हैं इसके लिए आपको दृढ़ संकल्प के साथ पढ़ाई और प्रयोगात्मक कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि हमें पहले अपने जरूरी कार्यों का निर्धारण करना चाहिए। उसके बाद सफलता के लिए नियमित मेहनत जरूरी है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सफलता आपकी मेहनत पर निर्भर करती है। जी.एल. बजाज आपके बेहतर करियर के लिए हमेशा मार्गदर्शन करेगा। आपका उद्देश्य सिर्फ कक्षा उत्तीर्ण करना नहीं बल्कि शानदार करियर निर्माण होना चाहिए। इस अवसर पर बीटेक और एमबीए विभागाध्यक्षों ने छात्र-छात्राओं को कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।
बीटेक विभागाध्यक्ष डॉ. वी.के. सिंह तथा एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. शशिशेखर ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि संस्थान को अपना परिवार समझते हुए भाईचारे के साथ अध्ययन कर अपने सपनों को साकार करें। इस अवसर पर सीएसई विभागाध्यक्ष संजीव सिंह, प्रो. भोले सिंह, डॉ. शिखा गोविल, डॉ. अजय उपाध्याय, रिचा मिश्रा आदि ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। मंच संचालन काव्या और संस्कार ने किया।
चित्र कैप्शनः संस्थान की निदेशक के साथ आरम्भ-2025 के मिस और मिस्टर फ्रेशर। दूसरे चित्र में प्राध्यापकों के साथ नवागंतुक छात्र-छात्राएं।

मथुरा रिफाइनरी ने राष्ट्रपिता को दी आदरांजलि, कटिबद्धता के साथ मनाई गांधी जयंती

0

मथुरा l स्वच्छता के संदेश को अपनाते हुए आज मथुरा रिफाइनरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। गांधी जयंती कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। श्री मुकुल अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख ने इस अवसर पर उपस्थित सभी रिफाइनरी कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि बापू न केवल भारत की स्वतंत्रता के अग्रदूत थे बल्कि उनका पूरा जीवन हमारे लिए एक प्रेरणा है। सत्य के साथ उनके प्रयोग आज भी प्रासंगिक हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि गांधी जी ने अपना पूरा जीवन भारत और भारतीयों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बिताया और सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बापू का कथन- स्वच्छ्ता भक्ति के समान है- बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इसे आत्मसात करना चाहिए और अपने स्वस्थ भविष्य के लिए संकल्पित होना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान, श्री रामकिशन, महामंत्री, मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ व श्री रविन्द्र यादव, सचिव, ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सभी को संबोधित कर, राष्ट्रपिता के जीवन के वृतांत साझा करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आग्रह किया। बापू के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रिफाइनरी कर्मियों ने नगर चौपाल, रिफाइनरी नगर में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति कटिबद्धता दोहराई।

संस्कृति विवि के स्थापना दिवस पर गायक फरहान साबरी ने मचाई धूम

0

चित्र परिचय: संस्कृति विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर छात्र, छात्राओं को अपने गीतों से झूमने को मजबूर करते प्रसिद्ध गायक फरहान साबरी।

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के 9वें स्थापना दिवस समारोह पर ख्याति प्राप्त गायक फरहान साबरी के गीतों ने जबरदस्त धूम मचाई। वहीं विवि के छात्र, छात्राओं ने अपने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी का दिल जीत लिया।
शास्त्रीय घराने से ताल्लुक रखने वाले फरहान साबरी ने संस्कृति विश्वविद्यालय के मुख्य मैदान पर अपने गीतों की शुरुआत गणेश वंदना से की। बहुत ही प्रभावशाली ढंग से उन्होंने जब, देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा गाना शुरू किया तो सारा माहौल भक्ति से ओतप्रोत हो गया। छात्र छात्राओं ने उनकी इस गणेश स्तुति पर तालियां बजाकर साथ दिया। इस प्रसिद्ध गणेश वंदना के बाद उन्होंने एक प्रसिद्ध फिल्म के गीत, तेरी दीवानी, मैं तेरी दीवानी, प्रीत की लग मोहे ऐसी लागी, हो गई तेरी दीवानी, गीत सुना कर अपने गायकी के हुनर का परिचय दिया। बताते चले की फरहान साबरी बॉलीवुड की अनेक फिल्मों में गाए गीतों से काफी प्रसिद्धि पा चुके हैं। अपने गीतों को जारी रखते हुए उन्होंने एक के बाद एक, इश्क जुनून जब सर पर चढ़कर बोले, मुझे दिल्लगी की भूल जानी पड़ेगी, इश्क भी तू मेरा प्यार भी तू, अली दा पहला नंबर सुनाया। फिर उन्होंने प्रसिद्ध गीत, मेरे रश्के कमर तेरी पहली नजर सुनाकर युवाओं में ऐसा जोश भर दिया कि वे मंच के करीब आकर झूम झूम कर नाचे। फरहान साबरी का यह जादू देर रात तक विद्यार्थियों के सर पर चढ़कर बोला।
इससे पहले विवि के विद्यार्थियों द्वारा देश के हर कोने से जुड़े गीत और संगीत की एक ऐसी श्रृंखला प्रस्तुत की जिसने सबका खूब मनोरंजन किया। विश्वविद्यालय के छात्राओं ने गणेश वंदना पर समूह नृत्य बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतों पर जबरदस्त नृत्य कर खूब तालियां बटोरी वहीं पंजाब हरियाणा दक्षिण भारत की शैलियों में प्रस्तुत किए गए नृत्य से जबरदस्त समां बांधा। वहीं गीत और संगीत की धुन पर विद्यार्थियों ने योग विद्या का प्रभावशाली प्रस्तुति करण किया।कार्यक्रमों के बीच में संस्कृति विश्वविद्यालय के दिव्यांग स्कूल के बच्चों ने अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। ये वे बच्चे हैं जो ना सुन पाते हैं ना बोल पाते लेकिन फिर भी उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए सुंदर नृत्य को सबने खड़े होकर सराहा। इसी बीच विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने संस्कृति फैशन डिजाइनिंग स्कूल के निर्देशन में रैंप वॉक प्रस्तुत कर अपने आत्मविश्वास का परिचय दिया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से जजों को भी अचंभित कर दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र कृष्णा को मिस्टर स्टाइलिश, छात्र मुस्कान को मिस स्टाइलिश, छात्र आयांश को मिस्टर टैलेंटेड, छात्रा रागिनी को मिस टैलेंटेड के किताब से नवाज गया। छात्र शिवांग को वर्ष 2025 के लिए मिस्टर फ्रेशर, छात्र जसलीन को मिस फ्रेशर चुना गया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉक्टर सचिन गुप्ता और प्रति कूलाधिपति राजेश गुप्ता द्वारा दिव्यांग बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार अन्य प्रतिभागियों को सीईओ डॉक्टर श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, कुलपति एमबी चेट्टी द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह का कुशल संचालन संस्कृति प्लेसमेंट सेल की ज्योति यादव, संस्कृति एफएम के राज जय कुमार, संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रिया फैजी ने किया। इस मौके पर कैप्स के डायरेक्टर डा रजनीश त्यागी, स्टेंट वेलफेयर विभाग के डीन डीएस तोमर भी मौजूद रहे। कार्यक्रमों के संयोजन में मोहम्मद फहीम, डॉ दुर्गेश वाधवा, डॉ एकता कपूर का विशेष सहयोग रहा।

चित्र परिचय: संस्कृति विश्वविद्यालय के 9वें स्थापना दिवस समारोह का दीप जलाकर उद्घाटन करते मुख्य अतिथि प्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक और कलाकार विवेक अग्निहोत्री साथ में हैं विश्वविद्यालय के कुल अधिपति डॉ सचिन गुप्ता प्रति कुलाधिपति राजेश गुप्ता, सीईओ डॉक्टर श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, कुलपति प्रोफेसर एबी चेट्टी, कैप्स के निदेशक डॉक्टर रजनीश त्यागी।

0

संस्कृति विवि इनोवेशन का जब: विवेक अग्निहोत्री

स्थापना दिवस समारोह

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के 9वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ करते हुए प्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक और कलाकार मुख्य अतिथि विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि प्रगति एक आईडिया से होती है, दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जिसके पास कोई आईडिया ना हो। यह सच है कि आइडिया को सार्थक करने वाले बहुत कम होते हैं।
उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हम हम सभी को सोचने की शक्ति दी है। इसी शक्ति से हमारे सब के अंदर क्रिएटिविटी आती है। यह समझना कि सिर्फ डॉक्टर इंजीनियर और टेक्नीशियन ही क्रिएटिव हो सकते हैं जरूरी नहीं है। बहुत सारे लोग बल्कि हम सभी क्रिएटिविटी अपने अंदर छुपाए रखते हैं। हमको यह सोचना होगा कि हम सभी क्रिएटिव हैं। अब बात आती है कि हम अपने टैलेंट को एक्सप्रेस कैसे करें। तीसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपने टैलेंट को कैसे बनाए रखें, इसी का नाम होता है कमिटमेंट। यह भी सोचना चाहिए कि हमारे इस कमिटमेंट से हम समाज को क्या दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य करने के लिए हमारे अंदर हिम्मत होनी चाहिए बहुत सी बार ऐसा होता है कि हम असफल हो जाने पर या चुनौतियों का सामना करने पर हिम्मत हार जाते हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।
प्रसिद्ध निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि हमको भारत को इन्नोवेशन हब बनाने के बारे में सोचना चाहिए। यह एक ऐसा सपना है जो हम सभी भारतवासियों का होना चाहिए। हम अपने देश को इनोवेशन का कैपिटल बनाएं। आप सभी विद्यार्थियों के पास सुनहरा अवसर है कि आप एक ऐसे विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हैं जो इनोवेशन पर बहुत काम कर रहा है उन्होंने कहा कि आप अपनी क्रिएटिविटी से खुद का ऐसा अंपायर खड़ा करें जिससे नौकरी देने वाले बन सकें। हमेशा सपना बड़ा देखना चाहिए मैं बहुत खुश हूं ऐसे विश्वविद्यालय में आकर जो कि इनोवेशन के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम कर रहा है। हमेशा मुस्कुराते रहने के संदेश के साथ उन्होंने अपनी बात को विराम दिया।
संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सचिन गुप्ता ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पेटेंट दाखिल करने के क्षेत्र में और स्टार्टअप शुरू करने के क्षेत्र में किस तरह से विश्वविद्यालय नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विवेक अग्निहोत्री से बच्चों द्वारा किए गए सवालों पर बातचीत भी की। डॉ सचिन गुप्ता ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से बच्चों का सवाल करते हुए पूछा कि मैं स्टार कैसे बनूं , विवेक अग्निहोत्री ने जवाब देते हुए कहा कि स्टार तो सभी पैदा होते हैं। सच्चाई यह है कि आपको ही अपनी कहानी की स्क्रिप्ट लिखनी होती है। उन्होंने हंसते हुए कहा कि सचिन जी आप तो खुद एक स्टार हैं और मैं आपको अपनी फिल्म में रोल देना चाहूंगा। एक अन्य सवाल पर फिल्म निर्देशक और कलाकार विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि हमारा बहुत सारा इतिहास हमको उल्टा सीधा पढ़ाया गया ऐसा बताया गया कि भारत रूढ़िवादी है जबकि भारत ऐसा नहीं है इसीलिए मैंने निश्चित किया कि भारत के इतिहास को जो सच है उसको दिखाया जाए विशेष कर उसे वर्ग को जिसे हम जैन जी कहते हैं। कश्मीर फाइल पर पूछे गए एक सवाल के उत्तर में का उन्होंने कहा कि इसकी स्क्रिप्ट चार साल तक रिसर्च कर तैयार की गई। यह एक बहुत परिश्रम का काम था और हम इसमें काफी हद तक सफल भी हुए। सिनेमा को सिर्फ इंटरटेनमेंट कहने की बात पर उन्होंने कहा कि सिनेमा सिर्फ ऐनटरटेनमेंट नहीं है यह सोशल मूवमेंट भी है।
उन्होंने कहा कि हर काम में मेहनत करनी पड़ती है तभी काम नजर आता है हिम्मत करोगे तो सफलता मिल जाएगी। लोग क्या सोचते हैं इस पर नहीं मैं क्या सोचता हूं वह लोगों को सोचने पर मजबूर कर दूं ,इस पर काम करता हूं ।
संस्कृति विवि के 9वें दीक्षांत समारोह के दौरान उनकी, द ब्लड रिपब्लिक ऑफ बंगाल, पुस्तक का भी विमोचन किया गया और उन्होंने अपनी इस पुस्तक की प्रतियां विद्यार्थियों को हस्ताक्षर कर वितरित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय की परंपराओं के अनुसार मुख्य अतिथि विवेक अतिथि विवेक अग्निहोत्री द्वारा किए गए दीप प्रज्वलन से हुआ। उनके बाद संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉक्टर सचिन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति राजेश गुप्ता, सीईओ डॉक्टर श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, कुलपति प्रो बीएम चेट्टी ने दीप प्रज्वलन किया। दीप प्रज्वलन के बाद संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉक्टर सचिन गुप्ता ने प्रसिद्ध निर्देशक और कलाकार विवेक अग्निहोत्री को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया।

मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना कर लगाए शेरावाली के जयकारे के.डी. मेडिकल कॉलेज के भण्डारे में भक्तगणों ने ग्रहण की प्रसादी

0


मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में बुधवार को सैकड़ों भक्तगणों ने मां सिद्धि दात्री की पूजा अर्चना कर जयकारे लगाए। पूजा-पाठ और आरती के बाद कन्या भोज का आयोजन किया गया। कन्या भोज के बाद आयोजित भण्डारे में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
केडी मेडिकल कॉलेज में सातवीं बार शारदीय नवरात्रि पर देवी दुर्गा मां की प्राण-प्रतिष्ठा भक्तों द्वारा कराई गई थी। बुधवार को मां सिद्धिदात्री की विशेष पूजा-अर्चना कर कन्या भोज कराया गया।
आचार्य विकास मिश्रा द्वारा पूजा-अर्चना और आरती के बाद नवरात्रि के पावन अवसर पर सक्रिय रूप से प्रतिदिन माता रानी के सेवाभाव में लगे बच्चों तथा पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। भण्डारा शाम तक चला। आचार्य मिश्रा ने बताया कि मातारानी का विधि-विधान से विसर्जन गुरुवार को किया जाएगा। 22 सितम्बर को शारदीय नवरात्र प्रारम्भ होने के बाद से ही के.डी. मेडिकल कॉलेज परिसर भक्तिभाव में डूबा रहा।
मां शेरावाली को प्रसन्न करने के लिए कुछ भक्तगणों ने पूरे नौ दिन उपवास रखा। आचार्य विकास मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि की पूजा में अष्टमी और नवमी का दिन विशेष महत्व रखता है। इसी दिन से कन्या भोजन भी शुरू होता है। बहुत से लोग अष्टमी का व्रत रखते हैं, जिसका पारण नवमी को किया जाता है।
बुधवार को आचार्य मिश्रा ने मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना कराई। आचार्य ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं में छोटी-छोटी बच्चियों को देवी मां का रूप माना जाता है, इसीलिए नवरात्रि में कन्या पूजा जरूर करना चाहिए। कन्या पूजन में 10 साल तक की बच्चियों को आमंत्रित करना श्रेष्ठतम होता है।
नवरात्र के अंतिम दिन प्रियाकांत यादव, अखिलेश शुक्ला, महेन्द्र सिंह चौधरी, दीपक सारस्वत, यतेन्द्र शर्मा, सचिन गुप्ता, वी.पी. सिंह पूनिया, ओमवीर चौहान, गोविंद सिंह, आकाश चौहान, शक्ति सिंह, सतपाल सिंह, मोहम्मद आसिफ, पुष्पेन्द्र सिंह, आनंद, शैलव चौबे, हेमंत शर्मा, गजेन्द्र, मनोज तोमर, अजीत यादव आदि ने पूजा पाठ के बाद भण्डारे की व्यवस्थाएं संभाली। आयोजकों ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार माना।
चित्र कैप्शनः के.डी. मेडिकल कॉलेज में मां सिद्धिदात्री की पूजा और आरती के बाद उपस्थित भक्तगण।

भारतीय मानक ब्यूरो ने किया स्टेकहोल्डर कॉन्क्लेव का आयोजन

0

जनसाझेदारी से गुणवत्ता सुनिश्चित करना समाज का दायित्व : विनोद अग्रवाल

वृंदावन। नगर के होटल में भारतीय मानक ब्यूरो के नोएडा शाखा कार्यालय की ओर से एक स्टेकहोल्डर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल, भारतीय मानक ब्यूरो नोएडा शाखा कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख विक्रांत एवं सांसद प्रतिनिधि के तौर पर जनार्दन शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। इस समारोह में क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों, गैर सरकारी सामाजिक संगठनों, उपभोक्ता संगठनो, शिक्षण संस्थान एवं सामाजिक कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि गुणवत्ता को लेकर भारतीय मानक ब्यूरो की भूमिका सराहनीय है लेकिन इस गुणवत्ता को जनसाझेदारी से सुनिश्चित करना समाज का दायित्व है। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यप्रणाली की मुक्त कंठ से सराहना की। साथी बीआईएस केयर एप के माध्यम से वस्तु की गुणवत्ता जांचने की सुविधा को जनोउपयोगी बताया। समारोह को विशेषज्ञ वक्ताओं के रूप में सीमा छपारिया ने एक जनपद एक उत्पाद विषय पर ठाकुर की पोशाक उद्योग की प्रगति की जानकारी दी, भावना कस्तूरिया ने सतत विकास के लक्ष्य 2030 पर प्रकाश डाला, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से सहायक प्रबंधक मानसी अरोड़ा ने गुणवत्ता के संबंध में अपनी आगामी योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कराकर बीआईएस केयर एप तथा गुणवत्ता उत्पादों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के साथ अच्छा कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठन, रिसोर्स परसंस, औद्योगिक इकाइयों तथा मानक क्लबों के मेंटर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक एवं प्रमुख विक्रांत ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो की नीति एवं कार्य प्रणाली आमजन के लिए उपयोगी है, उन्होंने कहा कि सटक और समृद्ध भविष्य केवल सहयोग और साझेदारी के माध्यम से ही संभव है और बीस इसी साझा प्रयास में देश को नेतृत्व प्रदान करता है। अंत में निदेशक वीरेंद्र रावत ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। समारोह में उपनिदेशक अफसर इमाम और विष्णु दयाल जट, अमरदीप जायसवाल, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन आकाश यादव एवं प्रियंका गोयल ने संयुक्त रूप से किया।

मां शेरावाली के जयकारों से गूंज रहा के.डी. मेडिकल कॉलेज

0


एक अक्टूबर को भण्डारे के बाद होगा मां दुर्गा का विसर्जन
मथुरा। समूचा देश इस समय मां दुर्गा की उपासना में लीन है। घर-मंदिर ही नहीं शैक्षिक संस्थानों में भी मातारानी की प्रतिष्ठा कर सुबह-शाम भक्तगण पूजा-अर्चना कर मां शेरावाली के जयकारे लग रहे हैं। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में सातवीं बार शारदीय नवरात्रि पर देवी दुर्गा मां की प्राण-प्रतिष्ठा भक्तों द्वारा कराई गई है। मंगलवार को महाष्टमी पर विशेष पूजा-अर्चना कर कन्या भोज कराया गया।
सुबह-शाम आचार्य विकास मिश्रा द्वारा पूजा-अर्चना और आरती कराई जा रही है। एक अक्टूबर को कन्या भोज तथा भण्डारे के बाद मातारानी का विधि-विधान से विसर्जन किया जाएगा। 22 सितम्बर को शारदीय नवरात्र प्रारम्भ होने के बाद से ही के.डी. मेडिकल कॉलेज परिसर भक्तिभाव में डूबा हुआ है। सुबह हो या शाम मातारानी के जयकारों की गूंज तथा भजन सुनाई देते हैं।
मां शेरावाली को प्रसन्न करने के लिए महिला-पुरुष भक्तगणों के साथ ही कुछ मेडिकल छात्र-छात्राएं पूरे नौ दिनों का उपवास रखे हैं। यहां शाम को आरती के समय का नजारा कुछ अलग ही छटा बिखेरता दिखता है। आचार्य विकास मिश्रा का कहना है कि इस बार नवरात्रि का समापन एक अक्टूबर को होगा। उन्होंने बताया कि नवरात्रि की पूजा में अष्टमी और नवमी का दिन विशेष महत्व रखता है। इसी दिन से कन्या भोजन भी शुरू होता है। बहुत से लोग अष्टमी का व्रत रखते हैं, जिसका पारण नवमी को किया जाता है।
मंगलवार को आचार्य मिश्रा ने मां महागौरी की पूजा-अर्चना कराई। आचार्य ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक अष्टमी के दिन माता गौरी की उपासना करने से निःसंतान दम्पतियों को गुणवान और स्वस्थ संतान की प्राप्ति होती है। जिन महिलाओं की गोद सूनी है उन्हें महाष्टमी के दिन कन्या पूजन जरूर करना चाहिए। आचार्य मिश्रा का कहना है कि नवरात्रि में कन्याओं को भोजन कराना अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है। दरअसल, छोटी-छोटी बच्चियों को देवी मां का रूप माना जाता है, इसीलिए नवरात्रि में कन्या पूजा जरूर करना चाहिए। कन्या पूजन में 10 साल तक की बच्चियों को आमंत्रित करना श्रेष्ठतम होता है। कन्या पूजा से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं।
सुबह-शाम मातारानी की पूजा-अर्चना करने वाले भक्तगणों में अमित शर्मा, वेद प्रकाश, प्रियकांत यादव, अखिलेश शुक्ला, महेन्द्र सिंह चौधरी, यतेन्द्र शर्मा, सचिन गुप्ता, वी.पी. सिंह पूनिया, ओमवीर चौहान, गोविंद सिंह, आकाश चौहान, शक्ति सिंह, सतपाल सिंह, मोहम्मद आसिफ, पुष्पेन्द्र सिंह, आनंद, शैलव चौबे, हेमंत शर्मा, गजेन्द्र, मनोज तोमर, अजीत यादव आदि के साथ चिकित्सक और छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं।
चित्र कैप्शनः के.डी. मेडिकल कॉलेज में प्रतिष्ठापित देवी दुर्गा मां तथा भक्तगण।

संस्कृति के विद्यार्थियों को वीआईपी ने हंसा-हंसाकर किया फ्रेशर

0

चित्र परिचयः संस्कृति विवि के फ्रेशर फिएस्टा 2025 का दीप जलाकर शुभारंभ करते संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता। साथ में हैं विवि की सीईओ डा. मीनाक्षी शर्मा, कुलपति प्रो. एमबी चेट्टी।
चित्र परिचयः संस्कृति विवि के फ्रेशर फिएस्टा 2025 में अपनी बहुमुखी कला का प्रदर्शन करते हास्य कलाकार वीआईपी।
चित्र परिचयः संस्कृति विवि के फ्रेशर फिएस्टा में जबर्दस्त अंदाज में गीत सुनाता संस्कृति विवि का छात्र।

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के फ्रेशर फिएस्टा 2025 में हास्य कलाकार वीआईपी (विजय ईश्वर पवार) ने अपनी मिमिक्री से विवि के विद्यार्थियों को ऐसा फ्रेश किया कि वे अपनी सारी थकान भूल गए। बहुमुखी कलाकार वीआईपी ने न केवल प्रसिद्ध गायकों के गीतों को उन्हीं की आवाज बनाकर प्रभावशाली ढंग से गाया वरन एक बार में 52 कलाकारों की आवाज की नकल कर सबको दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
फ्रेशर फिएस्टा में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों के बीच जैसे ही सुखविंदर सिंह का प्रसिद्ध गीत चल छैंया, छैंया गूंजा तो सारा पंडाल ये सोचकर छात्र-छात्राओं की हूटिंग से गूंज उठा लेकिन ये सुखविंदर सिंह नहीं थे उनकी आवाज की हूबहू नकल कर गीत गाते हुए वीआईपी मंच पर आए तो सब चौंक गए। वीआईपी ने पूरा मजा लेते हुए कहा कि सिंगर बनना बहुत आसान है। इसके बाद उन्होंने बड़े-बड़े गायकों हेमंत कुमार, आरडी बर्मने, कैलाश खेर, अंकित तिवारी, अरिजीत सिंह के प्रसिध्द गीतों की उन्ही की आवाज निकालकर झड़ी लगा दी। कमाल तो तब हो गया जब वीआईपी ने एक छात्रा को बुलाकर उसके पैरों में आभासी घुंघरू पहना दिए और घुंघरुओं की आवाज निकाली। एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन और टीवी अभिनेता वीआईपी के इस प्रदर्शन पर जहां छात्र-छात्राएं हंस-हंस कर दोहरे हो रहे थे वहीं दातों तले अंगुली भी दबा रहे थे।
वीआईपी एक स्टार कॉमेडियन और अद्भुत अभिनेता हैं जो अपने अद्भुत और गुदगुदाने वाले अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वीआईपी आज संस्कृति विवि में अपनी टाइमिंग वाली कामिक से सभी को गुदगुदा रहे थे। उनके पंचों ने छात्र-छात्राओं को हँसी के ज़ोरदार और तेज़ डोज़ से भर दिया। वीआईपी के अभिनय में एक और चीज़ जो चार चाँद लगा देती है, वह है उनकी मिमिक्री। वह 150 से ज़्यादा बॉलीवुड अभिनेताओं की नकल कर सकते हैं और इससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता है। संस्कृति के मंच पर उन्होंने 52 कलाकारों की मिमिक्री कर सभी को चौंका दिया। संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने इस बहुमुखी कलाकार को मंच पर सम्मानित किया।

संस्कृति फ्रेशर फिएस्टा में विद्यार्थियों ने नृत्य और संगीत विवि किया झंकृत
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने फ्रेशर फिएस्टा 2025 में गीत, संगीत और नृत्य की एक ऐसी त्रिवेणी बहाई कि पूरा विवि एक मस्ती के माहौल में रम गया। कई दिन से फ्रैशर फिएस्टा की तैयारियों में जुटे छात्र-छात्राएं आज मंच पर अपने कौशल और परिश्रम का परिचय दे रहे थे।
फ्रेशर फिएस्टा की शुरुआत विवि की परंपराओं के अनुसार दीप प्रज्ज्वलन से हुई। संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता, सीईओ डा. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, कुलपति एमबी चेट्टी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के तुरंत बाद विवि की छात्राओं ने गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। छात्र अंकित और उनके साथियों ने पंजाब के प्रसिद्ध लोकगीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। नए प्रयोग के तहत छात्र-छात्राओं ने कई सारे भजनों को पिरोकर एक सामूहिक गायन किया, जिसकी श्रोताओं ने दिल से ताली बजाकर प्रशंसा की। छात्रा लवली ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा नेहा वीनू और कृतिका ने अपने नृत्य से पार्टी में हरियाणवी मिट्टी की सुगंध बिखेरी। पंडाल में उपस्थित हजारों छात्र-छात्राओं का जोश देखते ही बनता था। इसी तालियों के शोर के मध्य छात्र हिमांशु के एकल नृत्य ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। एक छात्रा ने हरायणवी गीत सुनाया। छात्रा श्रुति और उनके साथियों ने राजस्थानी परंपराओं से ओतप्रोत एक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा तनु और प्रभि ने लावनी नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की विविधता को ऊंचाइयां दीं।
फ्रेशर फिएस्टा 2025 में विद्यार्थियों ने देश के हर रंग को मंच पर प्रदर्शित करने की जो तैयारी की थी उससे हर कोई बहुत प्रभावित था। मंच पर अर्पिता, अनुष्का और वैष्णवी ने जब बालीवुड के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया तो विद्यार्थियों का जोश और उमंग देखने को बनती थी। छात्रा उर्वशी और अमन के युगल नृत्य, छात्रा रागिनी और छात्र पार्थ का युगल रैप, छात्राओं का दक्षिण भारतीय शैली में नृत्य देखते ही बनता था। छात्रा तनिष्का और उनके साथी ने बालीवुड गीत, इसी तरह छात्र-छात्राओं के समूह द्वारा बालीवुड के गीतों का मिश्रित गायन सभी के दिलों को छू गया। कार्यक्रम के दौरान संस्कृति स्कूल आफ फैशन डिजाइनिंग के निर्देशन में छात्र-छात्राओं की रैंप वाल्क हुई तो पंडाल में बैठे विद्यार्थियों का शोर और तेज आवाजों से की गई प्रशंसा ने पूरे विश्वविद्यालय को गुंजा दिया। इसके बाद छात्र अश्वनी और छात्रा सोनिया ने युगल गायन प्रस्तुत किया। छात्रा प्रीति और उनके साथियों ने भोजपुरी गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा मनीषा, राज लक्ष्मी ने गीत, छात्र सोमनाथ ने जबर्दस्त नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। छात्र श्रेयांस ने शानदार शास्त्रीय नृत्य कर सभी का दिल जीत लिया। नृत्य, संगीत का यह क्रम देर तक चला और विद्यार्थी अपनी प्रतिभा और तैयारियों से परिचित कराते रहे। कार्यक्रम के दौरान संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता, सीईओ डा. श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, कुलपति एमबी चेट्टी. कैप्स के निदेशक डा. रजनीश त्यागी, स्टूडेंट वेलफेयर के डीन डा. डीएस तोमर को छात्रों की ओर से सम्मानित किया गया। अंत में छात्र रसिक दुबे ने सभी का धन्यवाद प्रेषित किया।

राजीव एकेडमी की फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने जमाया रंग

0


एमबीए के नवागंतुकों को सीनियरों ने दिलाया आत्मीयता का अहसास
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट मथुरा के एमबीए विभाग द्वारा आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। फ्रेशर्स पार्टी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। आयोजन का उद्देश्य नवागंतुक छात्र-छात्राओं को आत्मीयता और अपनेपन का अनुभव कराना था ताकि वे सहज होकर संस्थान की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक यात्रा की शुरुआत कर सकें।
एमबीए के नवागंतुकों की फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को उल्लास और उमंग से भर दिया। विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, कविता-पाठ और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और मंच संचालन कौशल से यह साबित किया कि राजीव एकेडमी केवल शिक्षा का नहीं बल्कि बहुआयामी व्यक्तित्व विकास का भी केंद्र है। सीनियरों ने नए विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेल और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया। नए विद्यार्थियों ने अपने आत्म-परिचय और प्रस्तुतियों से सीनियर्स का दिल जीत लिया। माहौल में भाईचारे और दोस्ती की झलक साफ दिखाई दे रही थी।
एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. विकास जैन ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फ्रेशर्स पार्टी केवल मनोरंजन का मंच नहीं बल्कि यह आत्मविश्वास और आत्म-अभिव्यक्ति को बढ़ाने का एक अवसर है। यह नए और पुराने विद्यार्थियों के बीच आपसी सौहार्द्र, सहयोग और भाईचारे की भावना को मजबूत करती है। डॉ. जैन ने कहा कि एमबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स में नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और पब्लिक स्पीकिंग का बहुत महत्व है। ऐसे आयोजन इन कौशलों को विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं। हमें गर्व है कि हमारे नए विद्यार्थी अपनी प्रतिभा और उत्साह से आने वाले वर्षों में संस्थान का गौरव बढ़ाएँगे।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल और निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि फ्रेशर्स पार्टी जैसे आयोजन न केवल नए विद्यार्थियों को आत्मीय वातावरण देते हैं बल्कि यह उन्हें संस्थान की संस्कृति और मूल्यों से भी जोड़ते हैं। छात्र-छात्राओं का यही संतुलन उन्हें भविष्य का सफल प्रबंधक और जिम्मेदार नागरिक बनाएगा।
राजीव एकेडमी के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि फ्रेशर्स पार्टी हमारे विद्यार्थियों के लिए केवल एक उत्सव नहीं बल्कि यह उनके जीवन की नई यात्रा का आरम्भ है। इस आयोजन से विद्यार्थियों को यह संदेश मिलता है कि शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं बल्कि यह जीवन कौशल और व्यक्तित्व निर्माण से भी जुड़ी है। आज के दौर में प्रोफेशनल सफलता के लिए आत्मविश्वास, संचार कौशल, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता अत्यंत आवश्यक हैं। रंगारंग प्रस्तुतियों, हँसी-खुशी और उमंग से भरपूर यह फ्रेशर्स पार्टी सभी विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय यादें छोड़ गई। राजीव एकेडमी ने एक बार फिर साबित किया कि यह शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, संस्कृति और करियर निर्माण का सशक्त मंच है।
चित्र कैप्शनः फ्रेशर्स पार्टी में प्राध्यापकों के साथ एमबीए के नवागंतुक छात्र-छात्राएं।