Saturday, January 17, 2026
Home Blog Page 213

सीबीएसई परीक्षा में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

हाईस्कूल में राधिका त्यागी को 98.6 तथा इंटरमीडिएट में स्नेहा अग्रवाल को मिले 96.4 फीसदी अंक
हाईस्कूल में 40 तथा इंटरमीडिएट में 12 छात्र-छात्राओं को मिले 90 फीसदी से अधिक अंक

सीबीएसई परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजीव इंटरनेशनल स्कूल के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं

मथुरा। प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से मथुरा जनपद को गौरवान्वित किया है। शुक्रवार को घोषित परीक्षा परिणामों में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की हाईस्कूल की छात्रा राधिका त्यागी ने जहां 98.6 फीसदी अंक हासिल किए वहीं इंटरमीडिएट में स्नेहा अग्रवाल को 96.4 फीसदी अंक मिले हैं।


सीबीएसई की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में राजीव इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में जहां 40 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं वहीं इंटरमीडिएट में 12 छात्र-छात्राओं को 90 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। हाईस्कूल में राधिका त्यागी ने सर्वाधिक 98.6 फीसदी अंक हासिल किए वहीं स्तुति गुप्ता तथा काव्या गोयल को 98.2 फीसदी अंक मिले हैं। इंटरमीडिएट में स्नेहा अग्रवाल ने सर्वाधिक 96.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं जबकि 12 छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने छात्र-छात्राओं की शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर यह सिद्ध किया है कि यहां की शैक्षिक व्यवस्थाएं उच्चस्तरीय हैं। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल के 40 तथा इंटरमीडिएट के 12 छात्र-छात्राओं का 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल करना बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्कूल के सभी शिक्षकों की मुक्तकंठ से सराहना की। श्री अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास करना है।

संस्कृति विवि में हुई प्राकृतिक आहार और स्वस्थ जीवन पर चर्चा कार्यशाला

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में प्राकृतिक आहार स्वस्थ जीवन का आधार विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला में मुख्य वक्ता के रूप में कृषक समृद्धि आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य श्याम बिहारी गुप्ता ने विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के विद्यार्थियों को जैविक खेती के महत्व और उसकी स्वास्थ्य के लिए उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि जैविक खेती किस तरीके से लोगों के स्वास्थ्य और किसानों के दैनिक जीवन में परिवर्तन ला सकती है I उन्होने कहा कि मनुष्य तीन प्रकार से कुपोषित है जिसमें मुख्यतः गरीबी, बीमारी और बेरोजगारी है। इन सभी समस्याओं का समाधान प्राकृतिक खेती को अपनाकर किया जा सकता है क्योंकि प्राकृतिक खेती बीमारी, गरीबी और बेरोजगारी तीनों को दूर करने में सार्थक सिद्ध होती दिखाई दे रही है। उन्होंने किसानों और विद्यार्थियों को अपने उत्पाद की पैकिंग करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि अगर आज का विद्यार्थी सही तरीके से प्राकृतिक खेती बल्कि जैविक खेती को एक व्यवसाय के रूप में अपनाता है तो केवल एक परिवार या एक किसान की दशा ही नहीं सुधरती बल्कि पूरे देश का नवीनीकरण होता है। मुख्य वक्ता के साथ आए हीरा सिंह ने बताया कि प्राकृतिक और जैविक खेती के उत्पादों की मांग भारत में ही नहीं विश्व पटल पर भी साल दर साल बढ़ रही है। प्राकृतिक उत्पाद गुणवत्ता में तो उचित स्तर के होते हैं साथ ही इनका भंडारण भी लंबे समय तक किया जा सकता है। इस अवसर पर कृषि संकाय के सहायक अध्यापक डॉ. संजीव कुमार शर्मा, डॉ कमल पांडे, डॉ सतीश चौधरी, डॉ रामपाल, सक्सेना, दुर्गेश नंदन, डॉ प्रफुल्ल कुमार, डॉ सुदीप मल, डॉक्टर हर्षवर्धन, डॉ लक्ष्मी प्रिया खेत प्रबंधक दाऊ दयाल शर्मा, और लैब टेक्नीशियन रोहित तिवारी, हितेंद्र, राम प्रताप आदि उपस्थित रहे I कार्यक्रम के अंत में कृषि संकाय विभाग के अधिष्ठाता डॉ कंचन सिंह ने श्याम बिहारी गुप्ता, हीरा सिंह का परिचय देते हुए आभार व्यक्त किया। संस्कृति विवि के कुलपति प्रोफेसर एम.बी. चेट्टी ने कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
और विश्वविद्यालय के चांसलर सचिन गुप्ता एवं ओएसडी मीनाक्षी शर्मा ने कार्यशाला की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यशाला का संचालन डा. तनुजा ने किया।

उदीयमान छात्रा का राधावैली में हुआ अभिनंदन

मथुरा। हाईस्कूल सीबीएसई परीक्षा 97.20 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने वाली राधावैली निवासी रिया शर्मा पुत्री डा. राजेश शर्मा का कालोनी वासियों ने जोरदार स्वागत कर मनोबल बढ़ाया। रिया ने बताया कि वो कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती है।
केडी मेडिकल कालेज में चिकित्सक डा. राजेश शर्मा राधावैली कालोनी में निवास करते हैं। जैसे ही कालोनी वासियों को यह सूचना मिली की राजीव इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली उनकी पुत्री ने हाईस्कूल की परीक्षा विशेष योग्यता वाले अंकों के साथ उत्तीर्ण की है तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। निर्णय लिया गया की छात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए उसका जोरदार अभिनंदन किया जाय। राधावैली निवासियों का एक दल ढोल नगाड़ों के साथ डा. राजेश शर्मा के निवास पहुंचा और छात्रा रिया शर्मा का पटुका ओढ़ाकर, फूल माला पहनाकर सभी ने अभिनंदर किया। साथ ही राधावैली निवासियों ने रिया के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। पूछने पर रिया ने बताया कि वह आगे चलकर कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती है। छात्रा का अभिनंदन करने वालों में राधावैली निवासी ठाकुर आरके सिंह(राजा भैया), संस्कृति विवि के जनसंपर्क अधिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार किशन चतुर्वेदी, पूर्व सीओ प्रबल प्रताप सिंह, मदन शर्मा, आशुतोष सिंह, संतोष सारस्वत, साहनी साहब आदि अनेक लोग शामिल थे।

छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ खेलों को भी दें कुछ समयः मनोज अग्रवाल

पारितोषिक वितरण के साथ के.डी. डेंटल कॉलेज में स्पर्धा-2023 का समापन

मथुरा। के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में पारितोषिक वितरण के साथ स्पर्धा-2023 का समापन किया गया। खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धाओं के विजेता और उप-विजेता छात्र-छात्राओं को संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल, जनरल मैनेजर अरुण अग्रवाल तथा प्राचार्य एवं डीन डॉ. मनेष लाहौरी के करकमलों से सम्मानित किया गया। लगभग 10 दिन तक चली विभिन्न स्पर्धाओं में बीडीएस अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जहां ओवरआल चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया वहीं बीडीएस तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को रनरअप ट्रॉफी प्रदान की गई।
समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि खेल समय की बर्बादी नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन का आधार हैं लिहाजा हर छात्र और छात्रा को पढ़ाई के साथ ही कुछ समय खेलों के लिए भी निर्धारित करना चाहिए। श्री अग्रवाल ने विजेता और उप-विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि जिन्हें असफलता मिली है, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि जीत-हार खेल का हिस्सा है। खेल सिखाते हैं कि एक टीम के रूप में हम कैसे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।
स्पोर्ट्स आफीसर डॉ. सोनू शर्मा ने बताया कि लगभग 10 दिन तक चली विभिन्न खेल और सांस्कृतिक स्पर्धाओं में बीडीएस अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का जलवा रहा। बीडीएस अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने खेल तथा सांस्कृतिक स्पर्धाओं में विजेता ट्रॉफी अपने नाम की जबकि बीडीएस तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को रनरअप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। स्पर्धा-2023 में सिर्फ छात्र-छात्राओं ने ही नहीं बल्कि संस्थान के प्राध्यापकों ने भी हाथ आजमाए। डॉ. अजय नागपाल और डॉ. नवप्रीत कौर को सर्वश्रेष्ठ प्राध्यापक खिलाड़ी का सम्मान प्राप्त हुआ।
डॉ. सोनू शर्मा, लोकेश शर्मा, निशांत तथा लक्ष्मीकांत की देखरेख में हुई खेल स्पर्धाओं में अभिमन्यु और डॉ. शिखा सर्वश्रेष्ठ कबड्डी खिलाड़ी, सुमित और आयुषी सर्वश्रेष्ठ बास्केटबाल खिलाड़ी, आकाश और अदिति सर्वश्रेष्ठ वालीबाल खिलाड़ी तथा डॉ. शैलेन्द्र चौहान सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी घोषित किए गए। स्पर्धा-2023 के समापन अवसर पर डॉ. विनय मोहन, डॉ. सुनील, डॉ. शैलेंद्र चौहान, डॉ. नवप्रीत कौर, डॉ. सिद्धार्थ सिसोदिया, डॉ. अतुल, डॉ. उमेश, डॉ. अजय नागपाल, डॉ. सोनल, प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में हुआ कैम्पस प्लेसमेंन्ट का आयोजन।

आज बेरोजगारी की भयानकता को देखते हुए एक तरफ देश का शिक्षित युवा अपने रोजगार के लिये अनेकों कम्पनियों के चक्कर काट रहे है। वहीं मथुरा शहर का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान अपने छात्र/छात्राओं का एक के बाद एक लगातार व्यावसायिक कैम्पस प्लेंसमेंन्ट उपलब्ध कराकर अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
मथुरा शहर में प्रतिष्ठित संस्थान श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में दिनांक 08.05.2023 दिन सोमवार को आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक लिमिटेड आगरा ऑफलाइन टेस्ट के माध्यम से साक्षात्कार किया गया। जिसमें संस्थान के 35 छात्र/छात्राओं को अगले चरण के लिये चयनित किया गया। साक्षात्कार की अन्तिम प्रक्रिया में संस्थान के अनकों छात्र/छात्राओं का अच्छे पेकेज पर आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक लिमिटेड आगरा ने चयनित किया। जिसमें अन्तिम वर्ष के छात्र राजुल सक्सैना, प्रशांत, अंकित, पीयूष व्यास, रवि कुमार, खुशी, मनीष आदि छात्र छात्रों का चयन अच्छे पैकेज पर हुआ है।


कम्पनी के सीनियर एरिया मैनेजर श्री शिवम तिवारी ने छात्रों का प्लेसमेंन्ट आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक लिमिटेड आगरा के लिये किया। संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंन्ट इंचार्ज प्रो0 अरूण शर्मा ने मिलकर पूरी प्रक्रिया करवायी। इस साक्षात्कार में संस्थान के बी0बी0ए0 व बी0सी0ए0 कक्षाओं के अन्तिम वर्ष के 60 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया था। संस्थान के निदेशक श्री सुभाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि हमारे देश में नौकरी की कोई कमी नहीं है। बशर्ते आपके अन्दर एक जूनून होना चाहिए इसी के साथ छात्र/छात्राओं को हार्दिक बधाई दी।
संस्थान के वाइस चैयरमेंन डॉ0 आशुतोष शुक्ला जी ने बताया कि संस्थान का एकमात्र उददेश्य संस्थान के छात्र/छात्राओं शिक्षित करने के बाद उन्हें रोजगार के अच्छें उपलब्ध कराना भी है। जिससे छात्र/छात्राऐं अपने भविष्य का निर्माण अच्छे से बना सके। डॉ0 शुक्ला ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के कैम्पस प्लेेंसमेंन्ट होते रहेगें। जिससे संस्थान कें शिक्षित छात्रों को अच्छे रोजगार उपलब्ध हो सके। संस्थान के वाइस चैयरमेंन डॉ0 आशुतोष शुक्ला जी ने चयनित छात्र छात्राओं को शुभकामनाऐं तथा उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। संस्थान के निदेशक द्वारा कम्पनी के सीनियर एरिया मैनेजर श्री शिवम तिवारी आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया और संस्थान के शिक्षणगणों की सराहना की।

संस्कृति विवि के छात्रों को तुर्की दुबई और तुर्की के होटलों में मिली नौकरी


मथुरा। संस्कृति यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को लगातार विदेशी कंपनियों, निगमों में नौकरियां मिल रही हैं। एक अच्छे शैक्षणिक वातावरण के कारण यह संभव हो सका है। हाल ही में स्कूल ऑफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट के 15 छात्रों को दुबई और तुर्की में नौकरी मिली है। कठोर चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद छात्रों का चयन एक प्रमुख बहुराष्ट्रीय निगम द्वारा किया गया।
संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी के छात्र उमेश, कन्हैया लाल, प्रमोद, योगेंद्र शुक्ला, अनुज सिंह, गौरव, राहुल सिंह, दलवीर सिंह, सोहित कुमार, अजय वर्मा, आशुतोष, विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, ऋतिक सिंह, सद्दाम, इंद्रेश और अंकित सिंह अब सफल होटल व्यवसायी हैं, काम कर रहे हैं दुबई और तुर्की के विभिन्न होटलों में।
संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता ने कहा, ”इन छात्रों ने अपनी शैक्षणिक यात्रा के दौरान अविश्वसनीय दृढ़ता, दृढ़ संकल्प और एक मजबूत कार्य नीति का परिचय दिया है। उनके द्वारा हासिल किए गए परिणामों में उनका समर्पण स्पष्ट है, उनमें से कई ने अपनी कक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किए हैं और यहां तक कि विभिन्न विषयों में विशिष्टता हासिल की है।” दुबई और तुर्की में प्लेसमेंट चयनित छात्रों को अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन और अनुभव हासिल करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। यह उनके लिए पेशेवरों के रूप में सीखने और विकसित होने का एक उत्कृष्ट अवसर है, और हमें विश्वास है कि वे अपनी नई भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। इन नियुक्तियों के लिए उनका चयन संस्कृति विश्वविद्यालय में प्रदान की जाने वाली शिक्षा और प्रशिक्षण की गुणवत्ता का प्रमाण है।
यह उपलब्धि संस्कृतिविदों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और इसके सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करती है। विश्वविद्यालय अपने छात्रों को सर्वोत्तम अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके भविष्य के प्रयासों में उन्हें शुभकामनाएं देता है।

राजीव एकेडमी के पांच विद्यार्थियों का उच्च पैकेज पर चयन

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के पांच विद्यार्थियों का विभिन्न कम्पनियों में उच्च पैकेज पर जॉब हेतु चयन हुआ है। इस सफलता से छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है। शिक्षा पूरी करने से पहले ही मिले इस अवसर का श्रेय छात्र-छात्राएं संस्थान की उच्चस्तरीय शिक्षा प्रणाली को दे रहे हैं।
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्थान के छात्र-छात्राएं लगातार कैम्पस प्लेसमेंट में सहभागिता कर राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में सेवा का अवसर हासिल कर रहे हैं। इसी क्रम में बीबीए के रोहित सक्सेना तथा बीईकॉम के जैकब पॉल को भारत की हायर एज्यूकेशन कम्पनी जारो एज्यूकेशन में 6.6 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर चयनित किया गया है।
इसी प्रकार बीसीए की तृप्ति कश्यप और वन्दना राजौरिया को आईटी की प्रसिद्ध कम्पनी हैक्सावेयर में उच्च पैकेज पर जॉब हेतु चयनित किया गया है। इसी तरह एमसीए के छात्र आकाश सिंह ने आईटी सर्विसेज एण्ड आईटी कन्सल्टिंग कम्पनी स्पैकीफॉक्स में सेवा का अवसर हासिल किया है। कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान कम्पनी पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को कम्पनियों की प्रोफाइल आदि से अवगत कराया।
कम्पनी पदाधिकारी ने बताया कि जारो एज्यूकेशन ब्लैंडेड लर्निंग प्रोग्राम, करिअर असिस्टेन्स, सिंक्रोनस प्रोग्राम, प्रोग्राम फ्राम वर्ल्ड लीडिंग इंस्टीट्यूट एण्ड यूनिवर्सिटीज आदि के लिए वहीं हैक्सावेयर बैंकिंग, फाइनेंशियल, इंश्योरेंस, मैनेजमेंट, बिजनेस आदि के क्षेत्र में आईटी की सेवाएं प्रदान करती है। स्पैकीफॉक्स मुख्य रूप से आईटी सर्विसेज और आईटी कन्सल्टिंग की सेवाएं प्रदान करती है।
आर.के. एज्यूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन का प्रतिफल है।

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्रों का उच्च पैकेज पर चयन

साइनिक हेल्थकेयर प्रा.लि. में बने मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव

मथुरा। जनपद मथुरा के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के तीन छात्रों का साइनिक हेल्थकेयर प्रा.लि. नई दिल्ली में उच्च पैकेज पर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के पद पर चयन हुआ है। चयनित छात्रों में हर्ष सैनी, आकाश सिंह और विवेक कुमार शामिल हैं।
विगत दिवस ख्यातिनाम दवा निर्माता कम्पनी साइनिक हेल्थकेयर प्रा.लि. नई दिल्ली के पदाधिकारियों ने राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के तीन छात्रों की प्रतिभा से प्रभावित होने के बाद उनका चयन मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के पद पर किया है। शिक्षा पूरी करने से पहले ही मिले इस शानदार अवसर से जहां तीनों छात्र प्रसन्न हैं वहीं आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) देवेन्द्र पाठक ने तीनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में लगातार ग्रोथ बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण के बाद इस क्षेत्र में जबर्दस्त अवसर सृजित हुए हैं। फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा योगदान मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एम.आर.) का ही होता है। मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अपनी स्किल्स और नॉलेज से सेल्स और कस्टमर्स को बड़े सटीक तरीके से मैनेज करते हैं। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विगत कुछ वर्षों में राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने सिर्फ मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पद पर ही नहीं बल्कि ड्रग इंस्पेक्टर के पदों पर भी सफलता हासिल की है। यह संस्थान के लिए गौरव की बात है कि समूचे उत्तर प्रदेश में राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के 15 विद्यार्थी बतौर ड्रग इंस्पेक्टर कार्यरत हैं।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने चयनित छात्रों के लिए इसे बड़ी उपलब्धि मानते हुए कहा कि जो छात्र-छात्राएं लगन और मेहनत से प्रयास करेंगे उन्हें सफलता मिलना तय है। निदेशक प्रो. देवेन्द्र पाठक ने बताया कि साइनिक हेल्थकेयर प्रा.लि. नई दिल्ली का ख्यातिनाम कम्पनियों में शुमार है। प्रो. पाठक ने कहा कि तीनों छात्रों को मिले अवसर का लाभ उठाना चाहिए क्योंकि इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपार सम्भावनाएं हैं।

जीएलए और माल्टा विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू साइन

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने व शैक्षिक अवसरों की खोज में नियमित रूप से जुटा हुआ है। ऐसे अवसरों की खोज करने और अत्याधुनिक वैश्विक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से हाल ही में जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा ने विश्वविद्यालय ऑफ माल्टा, एमएसीडा माल्टा के साथ एमओयू साइन किया है। विश्वविद्यालय ऑफ माल्टा, एमएसीडा माल्टा के साथ हुए एमओयू का उद्देश्य संयुक्त अनुसंधान, प्रकाशन और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ाना है। इसके माध्यम से दोनो देशों के विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं व शोधार्थियों को एक दूसरे के शैक्षिक व शोध कार्यों को जानने व उनमें सहयोग करने के अवसर प्राप्त होंगे। छात्र व शोधार्थी इसी आपसी सहयोग के माध्यम से शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन व आपसी सहयोग से तकनीकों की जानकारी भी जुटायेंगे।
अंतर्राष्टींय संबंध और शैक्षणिक सहयोग विभाग के डीन प्रो. दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि विशेश आमंत्रण पर पहुंचे यूनिवर्सिटी ऑफ माल्टा, एमएसीडा माल्टा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ललित गर्ग का स्वागत अंतर्राष्टींय संबंध और शैक्षणिक सहयोग कार्यालय द्वारा भव्य तरीके से किया गया। इसके बाद उन्होंने जीएलए का इंफ्रास्टंक्चर, आधुनिक लैब्स, रिसर्च लैब्स, विभिन्न एकेडमिक संस्थान का भ्रमण किया। विद्यार्थियों से रूबरू होने के बाद डॉ. गर्ग ने जीएलए विश्वविद्यालय के साथ अनुसंधान, संयुक्त प्रकाशन, अंतर्राष्टींय वित्त पोषण वाली परियोजनाओं, छात्र विनिमय के अवसर, लघु पाठ्यक्रम, संकाय विनिमय और संयुक्त डिग्री कार्यक्रमों में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
प्रो. शर्मा ने बताया कि माल्टा उत्तरी अफ्रीकी तट के बीच मध्य भूमध्य सागर में एक द्वीपसमूह है। यह विश्वविद्यालय विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इस संबंध में जीएलए विश्वविद्यालय ने डॉ. ललित गर्ग को उनकी शिक्षा प्रणाली को समझने के लिए आमंत्रित किया गया, ताकि दोनों विश्वविद्यालय एक दूसरे की विशेषज्ञता से लाभान्वित हो सकें।
विशेश आमंत्रण पर पहुंचे एमओयू साइन होने के बाद कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों पर हुए एमओयू साइन से छात्रों को विश्व स्तरीय एक्सपोजर देने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस तकनीकी दौर में बदलते परिवेश के साथ अपने कदमों को बढ़ाते हुए विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए राश्टींय और अन्तर्राश्टींय संस्थानों के साथ हाथ मिलाना शुरू किया है।
कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों सहित डॉ. गर्ग को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कंप्यूटर इंजीनियरिंग और एप्लीकेशन विभाग के डीन प्रो. अशोक भंसाली एवं एसोसिएट हेड प्रो. रोहित अग्रवाल ने अपने विभाग में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स और कोर्स के बारे में चर्चा की, ताकि उन्हें विश्वविद्यालय की शैक्षिक और अनुसंधान सुविधाओं से परिचित कराया जा सके। डॉ. राहुल प्रधान ने इस कार्यक्रम का समन्वय किया। जीएलए पॉलीटेक्निक में हुई बिल्डिंग मैन्यूफैक्चिरिंग पर कार्यशाला मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के पॉलीटेक्निक संस्थान में वेल्यू इंजीनियरिंग एंड बिल्डिंग मैन्यूफेक्चिरिंग कम्पटेटिवनैस विशय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में आइयूआरआइएसडी के प्रेसीडेंट प्रो. सुरेन्द्र कुमार और मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर के मैकेनिकल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजीव अग्रवाल ने वेल्यू इंजीनियरिंग के अन्तर्गत आने वाले महत्वपूर्ण उत्पादां पर चर्चा की। छात्रों ने बड़ी उत्सुकता से कार्यशाला में भाग लिया। प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि वेल्यू इंजीनियरिंग न्यूनतम लागत पर आवश्यक उत्पाद प्रदान करने के लिए व्यवस्थित, संगठित दृश्टिकोण है। इसके अन्तर्गत कार्य क्षमता को कम किये बिना न्यूनतम मूल्यों पर उत्पादों का निर्माण शामिल है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजीव अग्रवाल ने छात्रों को वेल्यू इंजीनियरिंग के महत्व को समझाते हुए कहा कि वेल्यू इंजीनियरिंग ग्राहक की संतुश्टि सुनिश्चित करने की प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि किसी उत्पाद के उपयोग, लागत या कार्यक्षमता पर विचार के अभाव में वह उत्पाद बाजार में अपना स्थान खो सकता है। इसलिए ग्राहक की आवश्यकतानुसार उत्पाद की गुणवत्ता व कार्यप्रणाली में सतत सुधार वेल्यू इंजीनियरिंग का महत्वपूर्ण हिस्सा है। पॉलीटेक्निक के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी उत्पाद के निर्माण को यदि बारीकी से देखा जाये तो प्रोडक्शन डेवलपमेंट स्टेंटेजीस का विशेश योगदान रहता है। इसके अन्तर्गत टेक्निकल बाउंडींज, बिजनेस बाउंडींज व मार्केट बाउंडींज को दृश्टिगत रखकर महत्वपूर्ण सुधार लागू किये जाते हैं। अंत में प्राचार्य डॉ. विकास शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

संस्कृति स्कूल आफ एजूकेशन में मनी फेयरवेल पार्टी

विद्यार्थियों ने साझा किए अनुभव, फिर मिलने के वायदे के साथ ली विदाई

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ एजुकेशन में मंगलवार को फेयरवेल पार्टी हुई। जहां एम.एड., बी.एड., बीएससीबीएड, बीएबीएड, बीएलएड अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। मिस फेयरवेल हिमांशी सिंह बीएससीबीएड एवं मिस्टर फेयरवेल अमित कुमार एम.एड. चुने गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के डायरेक्टर जनरल डॉ. जे. पी. शर्मा, डीन स्कूल ऑफ़ एजुकेशन डॉ. रेनू गुप्ता, डीन स्कूल ऑफ़ बेसिक एंड साइंस डॉ. डी. एस. तोमर, प्रो. सरस्वती घोष, डॉ. मृत्युंजय मिश्रा, डॉ. निशा चंदेल, डॉ. राजश्री, डॉ. विक्रांत, डॉ. काव्या, पूनम गुप्ता, जयप्रकाश, सुष्मिता ने दीप प्रज्वलित कर किया। डायरेक्टर जनरल डॉ. जे. पी. शर्मा ने अपने जीवन से जोड़ कर विभिन बिंदुओं के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं आने वाली चुनौतियों एवं समाधान के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. रेनू गुप्ता ने विद्यार्थिओं को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया की सफलता मेहनत से ही मिलती है। डॉ. डी. एस. तोमर ने विद्यार्थिओं के प्रयासों को सराहा, डॉ. मृत्युंजय मिश्रा ने विद्यार्थिओं को शिक्षक के उत्तर दायित्व को बताया, भावी भविष्य के लिए शुभकामनाये दीं।
विद्यार्थियों ने विदाई समारोह के दौरान नृत्य, गायन और वक्तव्यों से माहौल को आत्मीयता से भर दिया। छात्रा अदिति शर्मा, हिमांशी सिंह, निकिता, अंशिका, शिवानी गौतम, विवेका, राधिका आदि ने नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र आलोक वर्मा एवं निमिषा ने युगल गीत प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने रैंप वाक किया, कविता एवं शायरी के माध्यम से श्रोताओं को हंसाते रहे। विद्यार्थियों ने विभिन्न गेम भी खेले। इस अवसर पर सभी ने मिलकर केक काटा तथा मिस फेयरवेल एवं मिस्टर फेयरवेल को खिलाया, विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते समय बताया सफलता का कोई सूत्र नहीं होता, कुछ कार्यनीति एवं कठिन परिश्रम ही सफलता का मुख्य सूत्र है। विद्यार्थियों ने बताया कि विश्वविद्यालय से जो ज्ञानार्जन मिला वह उनके लिए एक कर्ज के समान है। इस दौरान विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी कर जा रहे विद्यार्थियों और अध्ययनरत विद्यार्थिओं के आँखें नम थी और एक दूसरे से गले मिलकर भविष्य में मिलते रहने का वायदा कर रहे थे।