मथुरा। संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल विभाग द्वारा अयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में देश के 12 राज्यों के विभिन्न आयुर्वेदिक कालेजों के विद्वानों ने आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़े शोध पत्रों के माध्यम आयुर्वेद चिकित्सा के महत्व पर प्रकाश डाला।
एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में दैव व्यापार चिकित्सा को उजागर करने के लिए आयुर्वेद में बताए गए उपचार के तीन तरीको में से एक, वाग्भट्ट अष्टांग हृदय संहिता में ग्रह चिकित्सा के बारे में उल्लेखित संदर्भों को उजागर करने के लिए, अद्वितीय प्रबंधन के बारे में छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनमें रूचि विकसित करने के लिए आयुर्वेद में समझाए, चिकित्सा ज्योतिष जब आयुर्वेदिक अभ्यास में उपयोग किया जाता है तो पुरानी बिमारियों के आसान निदान में मदद करता है और बेहतर लाभ के साथ इलाज के पहलू में मदद करता है, आयुर्वेद एक दैवीय विज्ञान और वेदों का ज्ञान है आदि पर वक्ताओं ने अपने शोध व्याख्यान प्रस्तुत किये।
सेमिनार में पारुल विश्वविद्यालय, गुजरात, एसकेएस आयुर्वेदिक कॉलेज, धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज, श्री शाईआयुर्वेदिक कॉलेज, अलीगढ, नेमिनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज के शिक्षकों एवं लगभग 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सेमिनार में विभिन्न वक्ताओं ने अपने शोध व्याख्यान दिए जिसमें डॉ. तनमय गोस्वामी, वाईस प्रेसिडेंट, संस्कृति विश्वविद्यालय, छाता, मथुरा, डॉ. के. एस.आर. प्रसाद, प्राचार्य नेशनल कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेदा एवं हॉस्पिटल, बरवाला हिसार, हरयाणा, हेमांग जोशी, सह आचार्य, पारुल विश्वविद्यालय गुजरात, डॉ. सपना, विभागाध्यक्ष, संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, मथुरा प्रमुख रूप से शामिल थे।
संस्कृति विश्वविद्यालय में आयुर्वेदिक चिकित्सा पर हुआ मंथनराष्ट्रीय सम्मेलन
जीवन में सफलता का आधार है कम्युनिकेशनः अनू गर्ग
जी.एल. बजाज में हुई कम्युनिकेशन स्किल पर कार्यशाला
मथुरा। जीवन में सफलता के लिए अच्छे कम्युनिकेशन का विशेष महत्व है। कम्युनिकेशन यानी संचार ही आपके विचारों को क्रियाशील बनाता है। इंजीनियरिंग छात्र के नाते आपका काम डिजाइन, बिल्ड और इनोवेटिव करना है लेकिन यह तभी सम्भव है जब आप इफेक्टिव कम्युनिकेशन कर पाते हैं। यह विचार जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा द्वारा कम्युनिकेशन स्किल पर आयोजित कार्यशाला में वर्डस्मिथडॉटओआरजी के संस्थापक अनू गर्ग ने छात्र-छात्राओं से व्यक्त किए।
श्री गर्ग ने अंग्रेजी भाषा के प्रति अपने लगाव तथा नए और आकर्षक शब्दों का पता लगाने के बारे में भी छात्र-छात्राओं को बताया। उन्होंने कहा कि संचार के माध्यम से व्यक्ति अपने मन की स्थिति तथा भावनाओं को अन्य व्यक्तियों तक पहुंचा सकता है। जब इफेक्टिव कम्युनिकेशन करते हैं तब आप ट्रस्ट करते हैं तथा रिलेशनशिप को भी मजबूत करते हैं और अल्टीमेटेली सक्सेज की सम्भावना बढ़ जाती है। श्री गर्ग ने छात्र-छात्राओं को संचार के 7 सी स्पष्ट, संक्षिप्त, ठोस, सही, सुसंगत, पूर्ण एवं विनम्र के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। श्री गर्ग ने कहा कि व्यक्ति को भाषा एवं स्थान को ध्यान में रखते हुए अपने शब्दों का प्रयोग करना चाहिए। प्रभावी सम्प्रेषण के लिए सम्प्रेषक को ग्रहीता की भाषा और विषय के बारे में जानकारी होना नितांत आवश्यक है।
संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने कहा कि जनसंचार एवं संचार प्रणाली हमारे लिए बहुत जरूरी है। जो व्यक्ति अपना कम्युनिकेशन स्किल दुरुस्त कर लेता है उसे जीवन में सफल होने में ज्यादा समय नहीं लगता। हर वह सफल व्यक्ति जिसका कम्युनिकेशन स्किल अच्छा है, आप देख सकते हैं कि वह अपने करियर में बहुत ऊपर तक पहुंचा है। प्रो. अवस्थी ने कहा कि छात्र जीवन में हम अपने कुछ स्किल्स को सुधार कर बहुत आगे बढ़ सकते हैं। अंत में प्रो. नीता अवस्थी ने मुख्य वक्ता अनू गर्ग को स्मृति चिह्न भेंटकर अपना बेशकीमती समय देने के लिए आभार माना। कार्यक्रम की समन्वयक मेधा खेनवार ने अनू गर्ग के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन रिचा मिश्रा ने किया तथा आभार डॉ. रमाकान्त बघेल ने माना।
लिथुआनिया के डेलीगेट्स ने किया जीएलए विश्वविद्यालय का भ्रमण
-जीएलए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से रूबरू हुए लिथुआनिया यूनिवर्सिटी के डेलीगेट्स
मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इसी विश्वस्तरीय शिक्षा को और प्रगाढ़ बनाये रखने के लिए जीएलए में अधिकतर दिनों विदेशी डेलीगेट्स भ्रमण कर विद्यार्थियों से रूबरू होते रहते हैं। बीते दिनों विलनियस गेडिमिनस टेक्निकल यूनिवर्सिटी, विलनियस लिथुआनिया (यूरोप) के चार सदस्यों ने विश्वविद्यालय का भ्रमण किया।
विलनियस टेक्निकल यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल में इलेक्ट्राॅनिक सिस्टम्स विभाग के प्रमुख प्रो. (डॉ.) आर्टुरास सेराकिस, यांत्रिकी संकाय के वाइस डीन डॉ. क्रिस्टीना बाजीन, अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन केंद्र के मुख्य समन्वयक डोविले जोडनीटे और भारतीय ऑफिस से दीपेंद्र बावा ने जीएलए विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से मुलाकात की। प्रतिनिधियों का स्वागत कम्प्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राहुल प्रधान ने किया।
प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, अनुसंधान केन्द्रों और छात्रावासों का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक ब्लॉक, औद्योगिक विकास के लिए सीएसईडी-डीएससी केंद्र और स्टार्ट-अप और नवाचार के लिए स्थापित न्यूजेन आईइडीसी का दौरा किया है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय की सुविधाओं से काफी प्रभावित दिखे और जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा द्वारा छात्रों को प्रदान की जा रही सुसज्जित और प्रभावषाली सुविधाओं की प्रशंसा की। उन्होंने यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कैफेटेरिया और मैस भी देखा।
तत्पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ चर्चा की। जहां दोनों पक्षों ने बीटेक ईसी और बीटेक एमई में एक संयुक्त डिग्री कार्यक्रम शुरू करने की संभावनाओं पर जोर देते बताया कि नए पाठ्यक्रम में विद्यार्थी जीएलए के 4 वर्षीय कोर्स में से 2 वर्ष का कोर्स पूरा कर आगामी 2 वर्ष विलनियस यूनिवर्सिटी में पूरा करेंगे। इसी के साथ दोनों पक्षों ने आवास, शिक्षण शुल्क और क्रेडिट हस्तांतरण के मुद्दे पर चर्चा के बाद महत्वपूर्ण बिन्दु अनुसंधान, संयुक्त प्रकाशन, अंतर्राष्ट्रीय वित्त पोषण वाली परियोजनाओं, छात्र विनिमय के अवसर, लघु पाठ्यक्रम, संकाय विनिमय, संयुक्त डिग्री कार्यक्रमों में सहयोग के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की।
डीन इंटरनेशनल एंड एकेडमिक कोलैबोरेशन प्रो. दिलीप कुमार षर्मा ने बताया कि विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए जीएलए ने विदेश में कई संस्थाओं के साथ अपने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाया है। बेहतर संबंधों के आधार पर ही आये दिन विदेषी प्रतिनिधिमंडल जीएलए विश्वविद्यालय के दौरे पर रहते हैं। इस दौरे के दौरान विदेशी प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों से रूबरू होकर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से आगामी संभावनाओं पर विचार विमर्ष कर एमओयू के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुसंधान और अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए अग्रसारित करता है।
कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने लिथुआनिया (यूरोप) के प्रतिनिधिमंडल की सराहना की। उन्होंने बताया कि विलनियस टेक्निकल यूनिवर्सिटी यूरोप के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक है और वास्तुकला निर्मित पर्यावरण व्यवसाय, प्रबंधन, अर्थशास्त्र आदि क्षेत्रों में उच्चतम स्कोर पर है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार इसकी समग्र रैंकिंग 701-750 है।
डीन एकेडमिक प्रो. आशीष शर्मा ने प्रतिनिधियों को विश्वविद्यालय की शैक्षिक, अनुसंधान और आवासीय सुविधाओं से परिचित कराने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय के बारे में एक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एसोसिएट डीन एकेडमिक डाॅ. आशीष शुक्ला, डीन रिसोर्स जनरेषन एंड प्लानिंग प्रो. दिवाकर भारद्वाज, विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार देवलिया, प्रो. पीयूष सिंघल और प्रो. नवीन कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
होडल निवासी विनोद के दोनों कूल्हों का के.डी. हॉस्पिटल में सफल प्रत्यारोपण
आयुष्मान भारत योजना के तहत हुआ निःशुल्क ऑपरेशन
मथुरा। चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले के.डी. हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञों डॉ. विक्रम शर्मा, डॉ. विवेक चांडक और डॉ. बिलाल अहमद ने कई वर्षों से चलने-फिरने में असमर्थ होडल (हरियाणा) निवासी विनोद कुमार (34) के दोनों कूल्हों का सफल प्रत्यारोपण कर उसके चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है। यह ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरी तरह से निःशुल्क किया गया है। अब विनोद कुमार पूरी तरह से स्वस्थ है तथा उसे चलने फिरने में भी कोई परेशानी नहीं हो रही है।
ज्ञातव्य है कि होडल निवासी विनोद कुमार लगभग सात साल से कमर में दर्द की परेशानी से जूझ रहा था तथा चलने फिरने में भी असमर्थ था। समस्या से निजात पाने के लिए वह फरीदाबाद के कुछ चिकित्सालयों में भी गया लेकिन वहां के चिकित्सकों ने उसे कूल्हा प्रत्यारोपण की सलाह दी लेकिन ऑपरेशन का खर्च बहुत अधिक होने के चलते वह इलाज नहीं करा सका। आखिरकार किसी ने उसे मथुरा के के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर जाने की सलाह दी। विनोद कुमार को दिसम्बर माह में के.डी. हॉस्पिटल लाया गया। यहां के हड्डी रोग विशेषज्ञों ने उसकी कुछ जांचें कराने के बाद बताया कि उसके दोनों कूल्हे खराब हो चुके हैं, जिनका प्रत्यारोपण ही एकमात्र विकल्प है।
मरीज के परिजनों की सहमति के बाद 22 दिसम्बर को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम शर्मा, डॉ. विवेक चांडक तथा डॉ. बिलाल अहमद की टीम ने विनोद कुमार के दाएं कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया। उसके बाद इसी महीने चिकित्सकों की टीम द्वारा उसके बाएं कूल्हे का प्रत्यारोपण किया गया। इस ऑपरेशन में डॉ. विक्रम शर्मा, डॉ. विवेक चांडक तथा डॉ. बिलाल अहमद का सहयोग निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. लीना और टेक्नीशियन प्रदीप व प्रताप ने किया।
विनोद कुमार के कूल्हों का सफल ऑपरेशन करने वाली चिकित्सकों की टीम का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल में चूंकि अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं होने के साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टर्स हैं इसलिए यहां मुश्किल से मुश्किल सर्जरी आसानी से हो पाती हैं। डॉ. विक्रम वर्मा और डॉ. विवेक चांडक का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ रही है, यही वजह है कि यहां दूसरे राज्यों के मरीज भी चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाने आ रहे हैं। विनोद कुमार के दोनों कूल्हों का ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में किया गया है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजेन्द्र कुमार ने सफल ऑपरेशन के लिए चिकित्सकों की टीम को बधाई दी। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल मरीज की हर समस्या का समाधान कम से कम पैसे में करने को प्रतिबद्ध है।
राधा कृष्ण की पावन भूमि श्रीधाम वृन्दावन में धूमधाम के साथ मनाया गया श्री रामचन्द्र जी का जन्मोत्सव
श्रीधाम वृन्दावन में मर्यादा पुरुषोत्तम राघवेन्द्र सरकार भगवान श्री रामजी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पुराना बजाजा स्थित अलवर कुंज में विराजमान भगवान श्री राम रघुनाथ जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर प्रातः मंगला आरती के पश्चात भगवान श्री रघुराम जी महाराज के विग्रह का वैदिक विधि विधान के साथ पंचामृत दूध,दही,घृत,शहद,व शर्करा से महाभिषेक कराया गया और सुगंधित पुष्पों के जल से स्नान कराया गया इस अवसर पर वैदिक विद्वानों द्वारा पुरुष शुक्त का सस्वर पाठ किया गया जिससे मन्दिर प्रांगण वेदध्वनि से गुंजायमान हो गया। इसके पश्चात भगवान श्री राम रघुनाथ जी महाराज को मनोहारी आकर्षक पोशाक धारण कराई गई और रत्न जड़ित स्वर्ण आभूषण धारण करवाए गए मध्यान्ह 12 बजे शंख, घण्टा, घड़ियाल की गगन भेदी ध्वनि के साथ “भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी” के भक्ति भाव पूर्ण वातावरण में भगवान श्री राघवेन्द्र सरकार की महाआरती के दर्शनों का सैंकड़ों भक्तों ने लाभ लिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी नवल गिरी जी महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार के M L C ठाकुर ओमप्रकाश सिंह जी, उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र कुमार शर्मा,नियो नेटवर्क के डायरेक्टर श्री कैलाश गुप्ता जी, वरिष्ठ हिन्दू नेता आचार्य ब्रजेन्द्र नागर ,पं देवेन्द्र कटारा प्रमुख मीडिया एवं सम्पर्क विभाग भाजपा ब्रज क्षेत्र उत्तर प्रदेश प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों द्वारा मंगल बधाई के गीत गाए गए ।
इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित साधु सन्त एवं सभी भक्तों को भंडार में प्रसादी करवाईं गई।
सायं 04 बजे से मन्दिर प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायक पवन चतुर्वेदी व्यास द्वारा सस्वर संगीतमय सामूहिक सुन्दरकाण्ड एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। रात्रि 08 बजे जय श्रीराम के महा मंत्र के साथ महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री ठाकुर राम रघुनाथ मंदिर के सेवायत चन्द्रमोहन भट्ट, कार्यक्रम संयोजक आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, मृदुल भट्ट,आयुष भट्ट, अभिषेक भट्ट, तरुण नागर, अरुण नागर, वरुण नागर,गौरव गुप्ता, गौरव अग्रवाल, महेश अग्रवाल, सुरजीत चौहान , श्रीमती मधु भट्ट, श्रीमती सोमलता नागर, श्रीमती पल्लवी भट्ट, श्रीमती मीनाक्षी नागर, श्रीमती प्रीया भट्ट, मनीषा नागर आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
राधा कृष्ण की पावन भूमि श्रीधाम वृन्दावन में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा ठाकुर श्री रामरघुनाथ जी का जन्मोत्सव
श्रीधाम वृन्दावन में मर्यादा पुरुषोत्तम राघवेन्द्र सरकार भगवान श्री रामजी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर 30 मार्च चैत्र शुक्ल नवमी गुरुवार को पुराना बजाजा स्थित अलवर कुंज में विराजमान प्राचीन ठाकुर रामरघुनाथ जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
महोत्सव की जानकारी देते हुए सेवायत श्री चन्द्र मोहन भट्ट, ने बताया कि प्रातः 07 बजे मंगला आरती के पश्चात भगवान श्री रामरघुनाथ जी महाराज के विग्रह का वैदिक विधि विधान के साथ पंचामृत दूध,दही,घृत,शहद,व शर्करा से महाभिषेक कराया जाएगा और सुगंधित पुष्पों के जल से स्नान कराया जाएगा इस अवसर पर वैदिक विद्वानों द्वारा पुरुष शुक्त का सस्वर पाठ किया जाएगा। इसके पश्चात ठाकुर श्री रामरघुनाथ जी महाराज को मनोहारी आकर्षक पोशाक धारण कराई जाएगी और रत्न जड़ित स्वर्ण आभूषण धारण करवाए जाएंगे मध्यान्ह 01बजे शंख, घण्टा, घड़ियाल की गगन भेदी ध्वनि के साथ “भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी” के भक्ति भाव पूर्ण वातावरण में भगवान ठाकुर श्री राघवेन्द्र सरकार राम रघुनाथ जी महाराज की परम्पराओं के अनुसार जन्मोत्सव महाआरती के दर्शनों का श्रद्धालु भक्तों को लाभ प्राप्त होगा।
कार्यक्रम संयोजक आचार्य ब्रजेन्द्र नागर ने बताया कि 1.30 बजे से प्रसादी भंडारे का आयोजन होगा और सायं 04 बजे से रात्रि 08 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक पवन चतुर्वेदी व्यास द्वारा भजन संध्या एवं सामूहिक,सस्वर, संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें मथुरा महानगर के गणमान्य नागरिकों एवं उत्तर प्रदेश सरकार के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। रात्रि 08 बजे ठाकुर श्री रामरघुनाथ जी महाराज की भव्य महाआरती के दर्शन होंगे।
मंदिर के सेवायत चन्द्रमोहन भट्ट, कार्यक्रम संयोजक आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, मृदुल भट्ट,आयुष भट्ट, अभिषेक भट्ट एवं तरुण नागर, अरुण नागर वरुण नागर , रविकांत शर्मा, संजय वर्मा,कुश राजपूत आदि ने सभी रामभक्त श्रद्धालुओं से महोत्सव में उपस्थित होकर आनंद लेने की अपील की है।
राजीव एकेडमी की पांच छात्राओं को मिला उच्च पैकेज पर जॉब
भारत की लार्जेस्ट आनलाइन मार्केटिंग कम्पनी इण्डिया मार्ट में देंगी सेवाएं
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की पांच एमबीए छात्राओं ने भारत की लार्जेस्ट आनलाइन मार्केटिंग कम्पनी इण्डिया मार्ट में उच्च पैकेज पर जॉब हासिल करने में सफलता हासिल की है। चयनित छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय संस्थान की शैक्षिक प्रणाली व प्लेसमेंट पूर्व कराई जा रही तैयारियों को दिया है।
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग के अनुसार एमबीए की दिशा चौधरी, गायत्री देवनाथ, ईशा कपूर, नूपुर अग्रवाल और रेखा ठाकुर ने प्लेसमेंट प्रक्रिया के सभी टेस्टों में अच्छा प्रदर्शन किया। शानदार प्रदर्शन के फलस्वरूप इण्डिया मार्ट कम्पनी के पदाधिकारियों ने इन सभी को उच्च पैकेज पर जॉब हेतु चयनित किया है।
प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू करने से पहले कम्पनी पदाधिकारियों ने बताया कि यह कम्पनी देश की आनलाइन मार्केटिंग- बी टू बी मार्केट प्लेस, कनेक्टिंग बायर्स विद सप्लायर्स की सबसे बड़ी कम्पनी है। जिसके लगभग चार हजार कर्मचारी देशभर में स्थित 36 कार्यालयों में कार्यरत हैं। कम्पनी आनलाइन मार्केटिंग सॉफ्टवेयर इण्डस्ट्री है जिसका प्रधान कार्यालय नोएडा है। 1999 में स्थापित यह कम्पनी इण्टरनेट एसएमई एण्ड एमएसएमई मार्केट प्लेस तथा आनलाइन मार्केटिंग की सेवा प्रदाता है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा पूरी करने से पहले ही जॉब मिलना बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। आनलाइन मार्केटिंग कम्पनी के माध्यम से बेटियां स्वयं का स्वर्णिम करिअर निर्माण कर बहुत आगे बढ़ सकती हैं।
जीएलए विश्वविद्यालय के ‘आईटी मेला‘ में नवीनतम तकनीक से रूबरू हुए विद्यार्थी
-जीएलए में आयोजित आईटी मेला में विद्यार्थियों को मिला प्रतिभा दिखाने का मंच
मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशन विभाग के अंतर्गत एक दिवसीय आईटी मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में का मुख्य उद्देश्य नवीनतम तकनीकों से विद्यार्थियों को अवगत कराना तथा इन तकनीकों को प्रोजेक्ट्स के माध्यम से विकसित करके दर्शाना था।
मेले का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, डीन-एकेडेमिक्स प्रो. आशीष शर्मा, न्यूजेन आईइडीसी के चीफ कोऑर्डिनेटर प्रो. मनोज कुमार तथा डीन-कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशनस प्रो. अशोक भंसाली ने मां सरस्वती तथा प्रेरणास्तोत्र स्व. श्री गणेशीलाल अग्रवाल जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
विभाग के अंतर्गत संचालित अबेकस टेक्निकल क्लब के सेक्रेटरी डा. नीरज वार्ष्णेय तथा जॉइंट-सेक्रेटरी एवं विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर रूचि अग्रवाल ने बताया कि इस मेले में विभाग के कुल 11 क्लब्स तथा प्रोफेशनल चैप्टर ने प्रतिभाग किया है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक क्लब को अपनी स्टाल लगाने का अवसर मिला। इन स्टाल्स में विभिन्न तकनीकों जैसे गेमिंग एप, ब्लॉग, पोर्टफोलियो डेवलपमेंट, रिकमेन्डेशन इंजन आदि को प्रोजेक्ट्स के माध्यम से दर्शाया गया। विगत वर्षों में आयोजित आईटी मेला की सफलता को देखते हुए इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स ने भी अपनी स्टाल मेले में लगाईं। इंडस्ट्री द्वारा लगाईं गयीं स्टाॅल्स में शेप माय स्किल्स, डियुकेट, एपवार्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड शामिल थीं, जिन्होंने विद्यार्थियों को इंडस्ट्री में अपनाई जाने वाली नवीनतम तकनीकों के विषय में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित अग्रवाल, डॉ. शशि शेखर तथा प्रो. हितेंद्र गर्ग ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कंप्यूटर ने हर क्षेत्र में अप्रत्याशित विकास के साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी के युग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद की है। कंप्यूटर इतने उपयोगी हैं कि अब वे लगभग हर जगह, हर घर से लेकर हर स्कूल और कार्यालय में पाए जाते हैं। वह सबसे कुशल मशीनें हैं जो किसी भी समस्या को हल कर सकती हैं। इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों को कक्षाओं से बाहर भी ज्ञानार्जन करने का अवसर मिलता है।
इसके साथ ही विभागाध्यक्ष ने डेटम, जीएफजी तथा डेड़सेस क्लब टीम को उनके अनूठे प्रोजेक्ट्स के लिए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अन्य विभागीय शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों का अभूतपूर्व योगदान रहा।
जीएलए के कृषि संकाय ने पैगांव में लगाई किसान पाठशाला
मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के कृषि विज्ञान संकाय द्वारा ग्राम पैगांव मथुरा, में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला में किसान भाइयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अमित कुमार, डा. आलोक कुमार राय और डा. कैलाश सती ने सर्वप्रथम किसान भाइयों से पैगांव में उगाई जाने वाली मुख्य फसलों और उनमें आने वाली मुख्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जानकारी में किसानों ने बताया कि गांव खेती में उगाई जाने वाली फसलों में खरपतवार और कीट मुख्य समस्याएं हैं।
किसानों की समस्याओं को जानकर डाॅ. अमित कुमार ने फसल में लगने वाले कीड़ों की समस्या का समाधान और जैविक खेती की महत्ता को समझाया। उन्होंने फसल चक्र अपनाने की सलाह दी। डॉ. आलोक कुमार राय ने पशुओं के स्वास्थ्य एवं गर्मियों में उनके रखरखाव के बारे में तथा डॉ. कैलाश सती ने फल और सब्जियों में किए जाने वाले कार्यों एवं खरपतवार नियंत्रण के तरीकों के बारे में सुझाव दिए। अंत में किसानों ने जीएलए विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित किसान पाठशाला कार्यक्रम को सराहते हुए अगली फसल उगाने के समय फिर से आने को कहा।
स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु, एसएचओ अरूण पवार डीजीपी पुलिस प्रशंसा चिन्ह व मेडल से सम्मानित
यह सम्मान ब्रज के लिए गौरव की बात: अलका उपमन्यु
मथुरा। उ.प्र. सरकार के पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के सभागार में आज प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना विभाग के प्रमुख सचिव एवं शासन के अपर मुख्य सचिव संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र चौहान, एडीजी लॉयन ऑर्डर प्रशान्त कुमार आदि ने मथुरा पॉक्सो कोर्ट की स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट एवं मथुरा जिले के जैंत थाना के एसएचओ अरूण पवार को पुलिस प्रशंसा चिन्ह एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीजी एम.के.वशाल एवं अन्य सीनियर पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत महिला अपराध में त्वरित न्याय दिलाने की पहल की जाती है। इसके तहत मथुरा में एक आठ वर्षीय बालिका से रेप और हत्या की जघन्य घटना हुई थी, इस प्रकरण में जैंत थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण पवार ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा तथा न्यायालय में त्वरित चार्जशीट पेश की। इस पर पॉक्सो कोर्ट न्यायालय में सरकार की ओर से इस केस की पैरवी करते हुए स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट ने मात्र 22 दिन में कोर्ट में गवाह, सबूत, बहस आदि कर अभियुक्त को फांसी की सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा जमुनापार के एक नाबालिग के केस में 28 दिन में अभियुक्त को आजीवन कारावास तथा रिफायनरी थाने के नाबालिका के केस में आरोपी पिता को मात्र 40 दिन में आजीवन कारावास की सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके चलते स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु को जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एडीजी राजीव कृष्ण, अभियोजन विभाग के जोन डायरेक्टर एसपी राय एवं स्थानीय जेडीओ सहसेन्दु मिश्रा ने भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था एवं प्रदेश अभियोजन विभाग के प्रमुख अपर पुलिस महानिदेशक आशुतोष पांडेय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। आज पूरे प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं अभियोजन विभाग के अधिकारी एवं सरकारी अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने त्वरित न्याय प्रदान करने की दिशा में प्रभावी पहल की। इसी कड़ी में जैंत थाना प्रभारी अरूण पवार को गोल्ड मैडल के साथ डीजीपी पुलिस प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु को पूरे प्रदेश में सिल्वर मैडल एवं डीजीपी पुलिस प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आज सम्मानित किए गए अभियोजन विभाग एवं सरकारी अधिवक्ताओं में एक मात्र महिला स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट थी।


