वृंदावन। धर्मनगरी के प्राचीन सप्तदेवालयों में से एक श्री राधा रमण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर 30 अगस्त सोमवार को प्रात: दो घंटे ठाकुरजी का महाभिषेक होगा। जो कि फेसबुक पर लाइव होगा।
श्री राधा रमण मंदिर के सेवायत आचार्य पद्मनाभ गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां पूर्ण कर ली गइ हैं। मंदिर को पुष्पों और रंगबिरंगे पताकाओं, विद्युत प्रकाश से सजाया जा रहा है। वहीं ठाकुरजी के महाभिषेक की तैयारी भी सेवायत गोस्वामियों द्वारा की जा रही है।
सेवायत पद्मनाभ गोस्वामी ने बताया कि सोमवार को प्रात: 9 से 11 बजे तक ठाकुर राधारमणजी का महाभिषेक सेवायत गोस्वामियों द्वारा विधिविधान से किया जाएगा। दो घंटे चलने वाले महाभिषेक में दूध, दही, घी, शहर, बूरा, केसर, फलों का रस और विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भक्तजन भगवान के महाभिषेक के दर्शन का लाभ लेंं, मंदिर में अपने आराध्य के महाभिषेक के दर्शनों के लिए भक्तों को प्रवेश तो मिलेगा, लेकिन कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मंदिर में भीड़ नहीं होगी। भक्तजन दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर चलते रहेंगे, जमा नहीं होंगे। कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा। श्रद्धालुओं को दर्शन लाभ देने के लिए मंदिर में होने वाले महाभिषेक के लाइव दर्शन मंदिर के फेसबुक पेज पर होंगे।
मुंबई। बॉलीवुड से लेकर देशभर के सिनेमा जगत में लंबे समय से ड्रग्स का गहरा कनेक्शन रहा है। समय-समय पर इस बात का खुलासा भी होते रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड स्टार्स और ड्रग पैडलरों के कनेक्शन की बातों ने सनसनी मचा दी थी। इस दौरान एनसीबी ने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों को पूछताछ के लिए बुलाया था।
वहीं, अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री टॉलीवुड की भी कुछ ऐसे कलाकार हैं, जिनका नाम ड्रग्स मामले में सामने आ रहे हैं। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ड्रग्स मामले में बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती से लेकर रकुल प्रीत सिंह तक 12 स्टार्स समन किया है।
बताया जा रहा है कि इन सितारों की लिस्ट में बाहुबली फेम एक्टर राणा दग्गुबाती, रवि तेजा, फिल्म निर्माता पुरी जगन्नाथ, रकुल प्रीत सिंह, चार्मी कौर, जैसे कई बड़े नाम हैं। सामने आई मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो फिल्म स्टार रकुल प्रीत सिंह को जांच एजेंसी ने 6 सितंबर को पेश होने का समन दिया है। जबकि राणा दग्गुबाती को 8 सितंबर, पुरी जगन्नाथ को 13 सितंबर को बुलाया गया है।
टॉलीवुड फिल्म स्टार राणा दग्गुबाती जाने-माने फिल्म स्टार हैं जो बाहुबली के भल्लालदेव के रुप में पूरे देश के सिने दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। जबकि फिल्म स्टार रकुल प्रीत सिंह भी बड़ी स्टार हैं। वो कई तेलुगु और हिंदी फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीत चुकी है।
बरसाना। बरसाना के ऊंचागांव रोड पर दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई जिसमे तीन बाइक सबार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए हास्पिटल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने तीन की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
शुक्रवार की दोपहर को ऊंचागांव रोड पर बने राधाबाग के सामने दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई जिसमे वृन्दावन प्रमोद कृष्ण पुत्र उमाशंकर व हाथिया निवासी एमन पुत्र दानी,नासिर पुत्र मजीद घायल हो गए। एक्सीडेंट डेंट की सूचना पर पहुंचे एस आई प्रवीण कुमार व कांस्टेबलों ने तमसबीन बानी भीड़ के बीच से बर्दी की परवाह न करते हुए गोद मे उठाकर स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया। जहां डाक्टर मनोज बशिष्ठ अंग्रेज सिंह व स्टाफ ने तीनों गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। पुलिस ने फोन द्वारा परिजनों को एक्सीडेंट की सूचना दी।
बरसाना। बड़े किसान ,बड़े व्यापारी, डाक्टर व राजनेताओं के खातों को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाकर उनके खातों से लाखों रुपए पार कर दिए। शिकायत के बाद भी बैंक कोई करवाई नहीं कर सकी। लोगों ने पुलिस से शिकायत की है। लेकिन पुलिस ने भी पीड़ितों को जांच की बात कहर टहला दिया।
पिछले आठ दिनों में बरसाना के स्वर्ण व्यवसाई नरेन्द्र अग्रवाल के एक नहीं कई बैंक खातों से रकम निकाली गई है। नरेन्द्र ने बताया कि बैंक खाते से 44 हजार, पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 40 हजार और बैंक हाफ के खाते से 19 हजार रुपए कर दिए पार कर दिए। राजनेता एवं पूर्व चेयरमैन डॉ मनमोहन शर्मा के पंजाब नेशनल बैंक बरसाना के खाते से निकाले 20 हजार। ठाकुर ओमप्रकाश शंकरा के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से 30 हजार रुपए पार कर दिए हैं।
किसान सुघड सिंह के स्टेट बैंक के खाते से 10 हजार रुपए निकाल लिए। साइबर अपराधियों के शिकार बने लोगों ने बैंक से लेकर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सभी को साइबर जांच करने की बात कहकर भेज दिया। वहीं स्थानीय बैंक खाताधारकों की चिंता बढ़ गई है अन्य खाताधारकों का कहना है कि घर बैठे ही खातों से आधार की जानकारी लेकर खातों से पैसे उड़ाए जा रहे जब बैंक ही सुरीक्षित नहीं हैं तो रुपयों को अब कहां सुरक्षित हैं।
काबिलेगौर बात यह है कि एक ही व्यक्ति के यदि कई बैँकों में खाते हंै तो वह कई बैकों के खातों में एकसाथ सेंध लगाई जा रही है। जबकि इन लोगों का कहना है कि बैंक डिटेल्स, पिन नंबर, एटीएम नंबर भी किसी को उन्होंने नहीं दिया न ही उनके पास किसी तरह की कोई फोन कॉल आई है।
आज शनिवार को भाद्रपद बदी षष्ठी 20:59 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , हल षष्ठी व्रत (सायान्हव्यापिनी षष्ठी में ), अश्वत्थ मारुती पूजन , सर्वदोषनाशक रवि योग 27:35 तक , त्रिपुष्कर योग 27:35 से , विघ्नकारक भद्रा 20:57 से , श्री बलदेव / बलराम जयन्ती (भाद्रपद कृष्ण षष्ठी ), श्री एम.जी.के. मेनन जन्म दिवस व श्री रघुपति सहाय / फिराक गोरखपुरी जयन्ती।
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- भाद्रपद
पक्ष- कृष्णपक्ष
तिथि- षष्ठी-20:59 तक
पश्चात्- सप्तमी
नक्षत्र- भरणी-27:35 तक
पश्चात्- कृत्तिका
करण- गर-07:52 तक
पश्चात्- वणिज
योग- ध्रुव-पूर्णरात्रि
सूर्योदय- 05:56
सूर्यास्त- 18:47
चन्द्रोदय- 22:22
चन्द्रराशि- मेष-दिनरात
सूर्यायण – दक्षिणायन
गोल- उत्तरगोल
अभिजित- 11:56 से 12:47
राहुकाल- 09:09 से 10:45
ऋतु- शरद्
दिशाशूल- पूर्व
कल रविवार को भाद्रपद बदी सप्तमी 23:28 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , श्री शीतला सप्तमी व्रत , विघ्नकारक भद्रा 10:10 तक , ज्वालामुखी योग 23:26 से , त्रिपुष्कर योग 23:28 तक , राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस) , श्री बनारसी दास गुप्ता – (हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री) पुण्य तिथि , श्री के. राधाकृष्णन जयन्ती (वैज्ञानिक) , श्री रामकृष्ण हेगडे जयन्ती , तेलुगू भाषा दिवस (श्री गिडुगू वेंकट राममूर्ति जयंती ) व परमाणु परीक्षण विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस।
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । पूर्व नियोजित यात्रा को टालना पड़ सकता है। आज आपको अपने खर्च पर संतुलन बनाना होगा, आय की तुलना में खर्च अधिक हो सकता है, तनाव और उलझन की स्थिति मत बनने दें । स्वास्थ्य का ध्यान रखें। घर गृहस्थी के उपयोग की कोई प्रिय वस्तु खरीदी जाएगी। नींद भरपूर आएगी।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) मनोरंजन के साधन बनेंगे ।आज किस्मत का साथ मिलेगा। मेहनत के अनुपात में दोगुना लाभ प्राप्त कर सकेंगे। अपना व्यवहार सहयोगात्मक रखें, इससे लोगों से भी सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। आज कार्यक्षेत्र में अधिकारी से या व्यवसाय क्षेत्र में व्यापारी से अनबन हो सकती है। अनजान से व्यवहार न करें।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज कार्य की व्यस्तता रहेगी, धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी और नई तकनीक की जानकारी के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। कुल मिलाकर आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। आय-व्यय की स्थिति भी संतुलित रहेगी। नौकरी पेशा वर्ग को उन्नति मिल सकती है। संतुष्ट रहें।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। सावधानीपूर्वक एवं सोच-विचार करके ही काम करें, लाभ मिलेगा। आज अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें, सफलता मिलेगी। जीवनसाथी एवं व्यापार में साझीदारों का सहयोग मिलेगा। मनोरंजन के भरपूर योग हैं। स्वास्थ्य लाम मिलेगा।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) साझेदारी में किया व्यापार फायदा पहुंचाएगा। आज का दिन लाभकारक रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग करने में सफलता मिलेगी। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखकर कोई भी निर्णय लें, भावुकता में लिए गए निर्णय से नुकसान की संभावना है। मनोरंजन के लिए भी समय निकालें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज आपके विरोधी परास्त होंगे। प्रिय व्यक्ति से मुलाकात एवं उनकी उपस्थिति आपको प्रसन्न रखेगी। कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी। कहीं से पैसा लेना हो तो आज प्रयास कीजिए। सफलता मिलेगी। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आपकी योग्यता और कार्यक्षमता की तारीफ होगी। आपके सहकर्मी आपसे सीख लेंगे, परिवार मे रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा। आज का दिन महत्वाकांक्षी प्रकृति वालों के लिए शुभ फलदायक रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सान्निध्य मिलेगा।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) बीते दिनों की बेचैनी आज शांत हो जाएगी, मन में आंतरिक शांति का अनुभव होगा, अतिरिक्त आय के नए साधन नजर आएंगे। आज आपका आधा दिन परोपकार करने में बीतेगा। दूसरों की सहायता करने से आत्मसंतुष्टि प्राप्त होगी।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) खुशी बरकरार रहे इसके लिए सावधान होकर कोई भी काम करें। किसी से वाद-विवाद में न पड़ें, आज क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। जीवनसाथी एवं व्यापार में साझीदारों का सहयोग मिलेगा। आपके खर्चे कम हो जाने से आपकी अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। अच्छे वाहन का सुख प्राप्त होगा।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) धार्मिक कार्यो का अवसर प्राप्त होगा । नवीन कार्य के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। पराक्रम एवं आत्मविश्वास में वृद्धि का योग है। घर में पत्नी या किसी संतान की अचानक तबीयत खराब होने से टेंशन हो सकती है।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) रोजगार के योग बनेंगे। आज ग्रहों की चाल से आपको लाभ का मौका मिल रहा है। दिन की शुरुआत धन लाभ से होगी, बड़ी मात्रा में रुपया हाथ में आने से संतोष होगा। आज आप चिंतामुक्त होकर कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। पारिवारिक जीवन में सुख और संतोष बना रहेगा। मन में आंतरिक शांति का अनुभव होगा। जीवनसाथी एवं व्यापार में साझीदारों का सहयोग मिलेगा।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) मन उपलब्धि पाकर खुश महसूस करेगा ।लंबे समय से चली आ रही उलझन से छुटकारा मिलेगा। आलस्य छोड़कर कार्य में जुटे रहें, अनावश्यक खर्च से बचें। आर्थिक मसलों में सोच-समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं। नौकरी और व्यवसाय में स्थिति आपके अनुकूल रहेगी।
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने एक सितंबर से राजधानी के स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में चरणवार तरीके से स्कूलों को एक सितंबर से खोला जाएगा। पहले चरण में एक सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा के क्लास शुरू होंगे। इसके बाद आठ सितंबर से छठी से आठवीं कक्षा के क्लास शुरू किए जाएंगे। अभी प्राइमरी स्कूलों को खोलने का कोई निर्णय नहीं हुआ है। इसके अलावा सभी कोचिंग संस्धानों को भी संचालन की अनुमति होगी।
बता दें कि यह फैसला स्कूल खोलने के लिए बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी की राय को देखते हुए लिया गया है। एक्सपर्ट कमेटी ने सुझाव दिया है कि अब राजधानी में धीरे-धीरे स्कूल खोले जाने चाहिए। सबसे पहले बड़े बच्चों की कक्षाएं खोली जाएं उसके बाद मिडिल और फिर प्राइमरी कक्षाएं खोली जाएं।
गौरतलब है कि दिल्ली में स्कूल किस तरह खोले जाएं इसको लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया था। इसी एक्सपर्ट कमेटी ने दिल्ली में कोविड के हालात को देखते हुए स्कूल खोलने पर अपनी राय दी है। सरकार ने स्कूलों को खोलने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं, जो सभी स्कूलों को लागू करना होगा।
मथुरा। देश की आजादी के 75 वें वर्ष के अवसर पर देश भर के प्रत्येक जनप के 75 गांव में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिसे अन्तर्गत ” फिट इण्डिया फ्रीडम रन” का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा मथुरा जनपद के 75 गांव में दिनांक 20-28 अगस्त 2021 तक किया गया।
केन्द्र के जिला युवा अधिकारी मोहित मलिक ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत 26 अगस्त 2021 को ग्राम आझई खुर्द ब्लाक चौमुहा में नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से पंजीकृत ब्रजवाणी सांस्कृतिक कला केन्द्र मथुरा द्वारा आजादी का महोत्सव कार्यक्रम में लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। कार्यक्रम में केन्द्र द्वारा संचालित युवा मण्डल पदाधिकारियों व ग्रामीण युवाओं ने राष्ट्रगान के साथ फिट इण्डिया फीडम रन में भाग लिया तथा शरीर को स्वस्थ्य व फिट रखने की शपथ ली जाएगी।
इस फ्रीडम रन का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवंज न जन को फिटनेस और बहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक खगेन्द्र सिंह एवं अमित सिंह तथा आजाद युवा मण्डल अझई के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मथुरा। जिला जज विवेक संगल ने कहा कि लोक अदालत से आम जनता को सस्ता एवं सुलभ न्याय मिलता है। ’ लोक अदालत के निर्णय आपसी समझौते के आधार पर किये जाते है।, जिसके कारण किसी पक्ष की न जीत होती है न हार। लोक अदालत के निर्णय की अपील अन्य उच्च न्यायालयों में नहीं की जा सकती है। इस कारण यह निर्णय अन्तिम होता है।
श्री संगल ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि लोक अदालत के क्षेत्र में आने वाले वादों को अधिकाधिक संख्या में लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण करायें, जिससे एक ओर जनता को सस्ता और सुलभ न्याय मिल सके वहीं दूसरी ओर न्यायालयों पर बढ़ने वाले बोझ को कम किया जा सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सोनिका वर्मा ने अवगत कराया है कि दिनांक 11 सितम्बर 2021 दिन द्वितीय शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के वादों (आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखत अधिनियम, बैंक वसूली वाद, ई-चालान वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाऐं, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत एवं जल बिल विवाद, सर्विस में वेतन संबंधित विवाद, एवं सेनाविृत्तिक लाभों से संबंधित विवाद, राजस्व वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, अन्य सिविल वाद, किराया, सुखाधिकार, व्ययादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद, अन्य वाद) का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर अपने-अपने न्यायालयों में किया जाना है।
इस अवसर पर अपर जिला जज प्रथम अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिला जज / नोडल अधिकारी देवकांत शुक्ला, सचिव लोक अदालत सोनिका वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्टेट प्रशांत नागर, उपजिलाधिकारी महावन कृष्णानंद तिवारी के साथ अनेक तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
मथुरा। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में जन्माष्टमी पर्व के लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं मंदिर प्रबंधन ने जन्माष्टमी पर होने वाले विभिन्न धार्मिक आयोजनों का शैड्यूल जारी कर दिया है।
मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया की मंदिर के गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज व डॉ वागिश कुमार महाराज के निर्देशानुसार संपूर्ण मंदिर प्रांगण को लाइटों से सजाया जा रहा है और ठाकुर जी की पोशाक भी नयी बनाई जा रही है वहीं विभिन्न प्रकार के पुष्पों को भी मंगाया जा रहा है जिससे की संपूर्ण मंदिर प्रांगण भव्यता के साथ सजाया जाएगा। तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए एक गेट से प्रवेश करने के साथ दो गेटों से निकास की व्यवसथा की गई है।
जन्माष्टमी महोत्सव पर मंदिर में होने वाले कार्यक्रम
30 तारीख को ठाकुरजी का मंगला दर्शन उपरांत भव्य पंचामृत होगा।
रात्रि में 11:45 पर जन्म के दर्शन के समय भी पंचामृत अभिषेक होगा।
31 तारीख को प्रात: 10:00 बजे भव्य नंद महोत्सव होगा।