Saturday, December 20, 2025
Home Blog Page 572

आगरा में 33.5 करोड़ रुपये की जीएसटी कर चोरी में चार गिरफ्तार

0


आगरा। केंद्रीय जीएसटी ने गुरुवार को फर्जी फर्म बनाकर और फर्जी इनवाइस जारी करके 33.5 करोड़ रुपये की कर चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले को यहां अब तक की सबसे बड़ी कर चोरी बताया जा रहा है।

केंद्रीय माल एवं सेवाकर और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, आगरा के आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम ऋषभ मित्तल, वरुण गुप्ता, विकास अग्रवाल और सुनील कुमार राठौर हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक विभागीय जांच में पता चला है कि चारों आरोपियों ने पिछले तीन साल के दौरान अलग-अलग नामों और पतों पर करीब 100 फर्मों का गठन किया। इन फर्मों के बीच करीब 184.56 करोड़ के फर्जी इनवाइस जारी किए गए। इस तरह उन्होंने कथित रूप से करीब 33.5 करोड़ की कर चोरी और इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया। पकड़े गए आरोपियों से केंद्रीय जीएसटी की पूछताछ जारी है। केंद्रीय जीएसटी आयुक्त ललन कुमार के निर्देशन में एक विशेष दल ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कर ली विकी कौशल के साथ सगाई! बॉलीवुड के गलियारों में खलबली

0


नई दिल्ली। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने सगाई कर ली है, बॉलीवुड गलियारों में इस खबर के आने से खलबली मच गई है। फिलहाल, सगाई की खबरों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, अभी इसे अफवाह के तौर पर ही देखा जा रहा है।

इसे लेकर विरल भयानी के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, इसमें बताया गया, ‘सगाई की रूमर्स हैं। कहा जा रहा है कि दोनों ने रोका कर लिया है, आधिकारिक ऐलान का इंतजार है, तब तक के लिए ये खबरें र्यूमर्स।’ कैटरीना कैफ और विकी कौशल की सगाई में कितनी सच्चाई है ये आधिकारिक ऐलान के बाद ही पता चलेगा। वैसे विरल की ओर से इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दी गई है।

बीते महीनें भी ऐसी खबरें सामने आई थीं कैटरीना कैफ और विकी कौशल शादी करने वाले हैं, दोनों अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन दोनों ने आज तक अपने अफेयर की खबरों पर कभी बात नहीं की। दोनों अक्सर ही साथ स्पॉट किए जाते हैं, वहीं कई बार विकी कौशल को कैटरीना के घर के बाहर भी स्पॉट किया गया था। साथ ही दोनों के साथ वेकेशन पर जाने, सैलिब्रेशन करने की भी खूब चर्चाएं थीं।

वायरल हुआ एक और अभिनत्री का अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

0


नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का एमएमएस वायरल होने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक और अभिनेत्री का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद एक्ट्रेस ने कहा है कि किसी ने पर्सनल दुश्मनी निकालने की कोशिश की है।

मिली जानकारी के अनुसार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम रखने वाली अभिनेत्री प्रियंका पंडित पंडित का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद प्रियंका पंडित परेशान है और उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर कहा है कि इस वायरल वीडियो में जो महिला दिख रही हैं, वो नहीं हैं। उनका कहना है कि उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश कर रहा है।

बता दें कि प्रियंका पंडित ने साल 2013 में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और अब तक वे 50 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। प्रियंका पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें, वीडियो और रील्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

स्वर्ग से धरती पर गिरा था श्रीकृष्ण का रहस्यमयी पत्थर! 7 हाथियों के बल से भी नहीं हुआ टस से मस

0


दुनिया में कुछ ऐसी चीजें हैं जिनके बारे में वैज्ञानिक भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसा ही एक चमत्कार दक्षिण भारत के चेन्नई के एक कस्बे में महाबलीपुरम के तट पर स्थित ‘कृष्णा बटर बॉल’ नामक एक विशाल पत्थर है।


यह पत्थर 1200 साल से भी ज्यादा पुराना माना जाता है। यह रहस्यमयी पत्थर करीब 20 फीट ऊंचा और करीब 15 फीट चौड़ा है। यह पत्थर एक ढलान पर आश्चर्यजनक रूप से टिका हुआ है, जो कभी हिलता या लुढ़कता नहीं है। कहा जाता है कि यह पत्थर सीधे स्वर्ग से गिरा और यहां आया। इसे कृष्ण के मक्खन का एक टुकड़ा कहा जाता है, जो खाते समय स्वर्ग से गिर गया था। इसलिए इस पत्थर को भगवान का पत्थर भी कहा जाता है। हालाँकि, ये मिथक हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पल्लव वंश के राजा ने इस पत्थर को हटाने की कोशिश की, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी उसके शक्तिशाली लोग इसे हटाने में सफल नहीं हुए. जब 1908 में मद्रास के गवर्नर आर्थर ने पत्थर को देखा तो उसे हटाने के लिए उन्होंने सात हाथियों को लगाया था। लेकिन शक्तिशाली हाथी भी इस कार्य में असफल रहे और पत्थर नहीं हिला।

कृष्ण की यह पत्थर की गेंद, अपने विशाल आकार के बावजूद, भौतिकी के गुरुत्वाकर्षण के नियमों की अनदेखी करते हुए, पहाड़ी की 4 फीट की सतह पर 4 सदियों से खड़ी है। यहां देखने वालों को लगता है कि यह पत्थर किसी भी क्षण गिर जाएगा और इस पहाड़ी को चकनाचूर कर देगा जबकि पत्थर का अस्तित्व आज तक एक रहस्य बना हुआ है।

कुछ लोग मानते हैं कि यह पत्थर का एक प्राकृतिक रूप है लेकिन भूवैज्ञानिकों का मानना है कि कोई भी प्राकृतिक पदार्थ इस तरह के असामान्य आकार का पत्थर नहीं बना सकता है। कुछ स्थानीय लोग इसे भगवान का चमत्कार मानते हैं। आजकल कृष्णा बटर बॉल एक पर्यटक आकर्षण बन गया है, जहां हर साल हजारों लोग इसे देखने आते हैं, उनमें से कुछ इसे धक्का देने की कोशिश भी करते हैं लेकिन कोई सफल नहीं होता है।

इस नर्स की एक ‘झलक’ के लिए बीमार पड़ जाते हैं लोग!

0


नर्स की बात करें तो मन में वही छवि बनती है। साधारण से कपड़े, सिर से जुड़े और बोली में मिठास। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी लाइफस्टाइल साधारण नहीं बल्कि काफी दिलचस्प है। जिसकी वजह से उन्होंने दुनिया की सबसे ‘सेक्सी नर्स’ का खिताब अपने नाम किया है।

नर्स का नाम लॉरेन ड्रेन है और वह 33 साल की है। लॉरेन पिछले 18 सालों से हेल्थकेयर इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। लेकिन उनकी लाइफस्टाइल नर्स जैसी नहीं बल्कि एक स्टाइलिश मॉडल की तरह है।

लॉरेन एक कार्डियक रजिस्टर्ड नर्स हैं। वे आईसीयू से लेकर ऑपरेशन थियेटर तक प्रभारी के तौर पर हर तरह का काम संभाल चुकी हैं। वह मुख्य रूप से फ्लोरिडा की रहने वाली हैं और अपने रहन-सहन को लेकर काफी जागरूक हैं।

IPL 2021 मुकाबले में जाने से पहले ही SRH के स्टार गेंदबाज ने की शादी, जानिए किसे बनाया दुल्हन

0


नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने आईपीएल के दूसरे फेज के शुरू होने से पहले अपनी जिंदगी की भी नई पारी की शुरुआत कर दी है। वह शादी के बंधन में बंध गए हैं। संदीप पहली बार आईपीएल-2018 की नीलामी में 3 करोड़ रुपये में ऑरेंज आर्मी में शामिल हुए थे और तब से इसी टीम के साथ हैं। नई गेंद के स्पेशलिस्ट संदीप ने सनराइजर्स के लिए अभी तक 39 विकेट लिए हैं।


संदीप लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही नताशा सात्विक के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है। परिवार की सहमति से दोनों ने तीन साल पहले सगाई की थी। सोशल मीडिया पर संदीप अकसर ही नताशा के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

संदीप की शादी के बारे में उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने फैंस को बताया। उन्होंने दोनों की शादी की तस्वीर शेयर करके इस नए कपल को बधाई दी। साथ ही नताशा का ऑरेंज आर्मी में स्वागत भी किया।


नताशा सात्विक पेशे से ज्वैलरी डिजाइनर हैं। वह बेंगलुरु में रहती हैं और डिजिटल मार्केंटिंग स्पेशलिस्ट भी हैं। नताशा ने शादी और मेहंदी की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। वहीं उनकी फीड पर भी संदीप के साथ कई तस्वीरें मौजूद हैं।

शादीशुदा जीएसटी सुपरिटेंडेंट को हुआ युवती से एकतरफा प्यार, शादी करने की जिद पर अड़ा

0


कोटा। राजस्थान के कोटा में सर्विस टैक्स कार्यालय में तैनात जीएसटी के सुपरिटेंडेंट (52 वर्ष) का एकतरफा प्यार सुर्खियों में है। सुपरिटेंडेंट सेल टैक्स की महिला वकील के यहां कार्यरत एक 25 साल की युवती से शादी करने की जिद पर अड़ गया है। सुपरिटेंडेंट शादीशुदा है और उसका 19 साल का एक बेटा है। सुपरिटेंडेंट द्वारा लगातार फोन करने से महिला वकील तनाव में है। जब महिला वकील गुमानपुरा थाने में शिकायत करने पहुंची तो उस दौरान भी जीएसटी सुपरिटेंडेंट का फोन आया। महिला वकील ने स्पीकर ऑन करके बात की और सीआई को फोन पकड़ा दिया। इस पर अधिकारी ने सीआई से भी अकड़ कर बात की। सीआई ने बताया कि अधिकारी शराब के नशे में लग रहा है और इसी कारण उसकी पत्नी छोड़कर चली गई है।

अधिकारी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज

महिला वकील ने जीएसटी सुपरिटेंडेंट पर आरोप लगाते हुए अपने यहां कार्यरत युवती को लगातार फोन कर परेशान करने शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ में बातचीत की रिकॉर्डिंग भी दी है, जिसमें सुपरिटेंडेंट काम के बदले युवती को अपने पास भेजने की बात कह रहा है। फिलहाल अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने फिलहाल अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच गुमानपुरा थाना पुलिस कर रही है।

ये है पूरा मामला

महिला वकील नीलम आनंद का शॉपिंग सेंटर गुमानपुरा में कर सलाहाकार ऑफिस है। महिला वकील ने बताया कि उनके ऑफिस में युवती भी कार्यरत है, जो ऑफिस के कार्य के लिए कर (टैक्स) कार्यालयों में जाती रहती है। मेरे क्लाइंट के एक नोटिस के संबंध में मैंने अपनी महिला कार्मिक को 10 अगस्त सर्विस टैक्स कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी (ॅजीएसटी सुपरिटेंडेंट) के पास भेजा था। 7 दिन बाद जीएसटी सुपरिटेंडेंट ने मुझे कॉल करके मेरी कार्मिक युवती से बात करवाने को कहा, मैंने अपनी कार्मिक से फ़ोन पर बात करवाई। अधिकारी ने महिला कार्मिक से मोबाइल नंबर और फोटो मांगें और तुरन्त सीएडी सर्किल पर आकर मिलने और मेरे साथ चलने को कहा। इस बात पर महिला कार्मिक ने आपत्ति जताई।


कुछ लेने के लिए कुछ देना पड़ता है: जीएसटी अधिकारी

महिला ने बताया कि यह सुनकर मुझे शक हुआ तो मैंने अधिकारी से कारण पूछा तो बोले कि आप मुझसे शादी करोगी क्या? मैं आपकी महिला कार्मिक से शादी करूंगा और बार-बार यही मांग करने लगा। अधिकारी ने इस दौरान अश्लील शब्दों का प्रयोग किया। इस पर हमने आपत्ति जताई तो अधिकारी ने कहा कि आपके टैक्स संबंधी सभी कार्यों का निपटान कर दूंगा। कुछ लेने के लिए कुछ देना पड़ता है और आप मुझे अपनी महिला कार्मिक को दे दें। इसके बाद भी सम्बंधित अधिकारी लगातार फोन करके मेरी महिला कार्मिक से बात कराने की जिद करने लगा। जीएसटी सुपरिटेंडेंट पिछले 3 दिन से रात दिन फोन करके कार्मिक युवती से शादी करने की जिद कर रहा है। फिलहाल गुमानपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

विकास दुबे का एनकाउंटर करने वाली पुलिस को जांच आयोग ने दी क्लीन चिट, आयोग ने कहा- गैंगस्टर की पत्नी नहीं हुई थी पेश

0


लखनऊ। गैंगस्टर विकास दुबे को एनकाउंटर में ढेर करने वाली पुलिस टीम को जांच आयोग ने क्लीन चिट दे दी है। बिकरू कांड की जांच के लिए बने न्यायिक आयोग ने क्लीन चिट दी है। इस आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज डॉ. बीएस चौहान कर रहे थे। जांच आयोग ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि विकास दुबे और उसके गैंग को लोकल पुलिस के साथ ही जिले के राजस्व और प्रशासनिक अधिकारियों का संरक्षण मिला हुआ था।


उनका कहना है कि गैंगस्टर को उसके घर पर पुलिस रेड (ढङ्म’्रूी फं्र)ि की जानकारी भी स्थानीय चौबेपुर थाने से ही मिली थी। यूपी सरकार ने जांच आयोग की रिपोर्ट गुरुवार को विधानसभा के पटल पर रखी थी। जांच आयोग ने बिकरू कांड मामले में 132 पेज की रिपोर्ट बनाई है। जिसमें पुलिस और न्यायिक सुधार संबंधी कई सिफारिशें की गई हैं। रिपोर्ट के साथ ही 665 पेज की फेक्चुअल जानकारी भी राज्य सरकार को सौंपी गई है।

एनकाउंटर पुलिस टीम को क्लीन चिट

बता दें कि बिकरू कांड की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया गया था। इसमें हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज शशिकांत अग्रवाल और पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता भी शामिल थे। कानपुर के बिकरू गांव में 2 जुलाई 2020 की रात को रेड मारने गए 8 पुलिसकर्मियों की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी। मामले की जांच के लिए ही आयोग का गठन किया गया था। अब जांच आयोग ने एनकाउंटर करने वाली पुलिस की टीम को क्लीन चिट दे दी है।

जांच के बाद आयोग ने कहा

मामले की जांच के बाद आयोग ने कहा कि पुलिस पक्ष और घटना से संबंधित सबूतों के खंडन के लिए मीडिया और जनता में से कोई भी सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि विकास दुबे की पत्नी ऋचा ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए एक एफिडेविट दिया था लेकिन आयोग के सामने वह पेश नहीं हुईं, इसीलिए पुलिस पर शक नहीं किया जा सकता। मिजिस्ट्रेट जांच में भी यही निष्कर्ष सामने आया था।

‘विकास दुबे को मिला था पुलिस का संरक्षण’

जांच आयोग ने कहा कि संरक्षण मिलने की वजह से ही विकास दुबे का नाम सर्किल टॉप-10 क्रिमिनल्स की लिस्ट में तो शामिल था लेकिन जिले के टॉप-10 क्रिमिनल्स की लिस्ट में नहीं था। जब कि उसके ऊपर 64 आपराधिक मामले दर्ज थे। हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने उसके गैंग के सदस्यों को सांप्रदायिक मामले निपटाने के लिए बनाई हुई समिति में शामिल किया हुआ था।

विधवा माताओं ने वृंदावन से प्रधानमंत्री मोदी को भेजी राखियां और वृंदावन थीम का मास्क

0

मथुरा। वृंदावन में रहने वाली विधवा माताओं के द्वारा रक्षाबंधन के त्योहार पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी और वृदावन थीम वाले मास्क भेजा जा रहा है। पिछले कुछ साल पहले तक कुछ विधवाएं रक्षाबंधन के दिन राखी बाँधने के लिए पीएम के घर जाती थीं। लेकिन पिछले दो सालों से वे COVID संकट के कारण प्रधानमंत्री को राखी बांधने नही जा रही हैं।

हालाँकि COVID संकट के कारण वृंदावन के आश्रमों में रह रही विधवा माताओं को इस रक्षाबंधन पर मोदी के घर जाने का अवसर नही मिल पाएगा। लेकिन उन्होंने मोदीजी के छवियों के साथ 251 विशेष राखी तैयार की हैं और साथ में विशिष्ट “वृंदावन-थीम” वाले फेस मास्क भी तैयार कर भेज रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की रंगीन फोटो वाली राखियां मां शारदा और राधाटीला आश्रम में रहने वाली वृद्ध विधवाओं के द्वारा तैयार की गई है। सुलभ होप फ़ाउंडेशन के द्वारा हरेक साल विधवा माताओं के लिए राखी बनाने का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और आज भि ऐसा ही आजोयजन माँ शारदा आश्रम में किया गया। आज माताओं ने दो टोकरी में अपने द्वारा बनयी गये राखी क़ो सजा कर प्रधानमंत्री के लिए दिल्ली भेज दीं। सुलभ के प्रतिनिधि के द्वारा कि कल यें राखियाँ पी॰एम॰ओ॰ में पहुँचा दिया जाएगा।

सामाजिक कलंक को तोड़ने के उद्देश्य से, प्रसिद्ध सामाजिक सुधारक और सुलभ आंदोलन के संस्थापक डॉ बिंदेश्वर पाठक ने वृंदावन में रहने वाली विधवाओं के लिए सभी महत्वपूर्ण हिंदू अनुष्ठानों का आयोजन शुरू किया था। रक्षाबंधन भी उसमें से एक है, लेकिन पिछले दो सालों से COVID संकट के कारण ऐसा कोई कार्यक्रम संभव नहीं है। इससे पहले, हजारों विधवाओं की ओर से, चार-पाँच विधवाएँ, मोदी जी को राखी बाँटने और मिठाई देने के लिए दिल्ली जाती थीं।

“चल रहे कोरोना संकट ने इन विधवाओं को निराश कर दिया, लेकिन इसने उनके हौसले को चकनाचूर नहीं कर सका, इसलिए उन्होंने श्री मोदी के लिए राखी और विशेष वृंदावन थीम वाले मास्क तैयार करना शुरू कर दिया।

सुलभ होप फाउंडेशन की उपाध्यक्ष विनीता वर्मा ने कहा कि कुछ राखियों में प्रधानमंत्रीजी का मास्कयुक्त फोटो भी है। लगभग 77 वर्षीय उषा दासी, जिन्होंने बीते दिन व्यक्तिगत रूप से प्रधान मंत्री क़ो राखी बांधने गयी थीं आज दुखी है। लेकिन वह खुश हैं कि श्री मोदी को उनके द्वारा बनाए राखियां और मास्क भेजे जा रहें है। “मैंने व्यक्तिगत रूप से’ सुरक्षित रहें ’और “आत्मनम्भर’ जैसे संदेश देने वाले और मोदीजी के ढके हुए चेहरे बाले फ़ोटो के साथ राखी डिज़ाइन किया है। सुलभ ने विधवाओं के बीच भलाई की भावना पैदा की है इसने मानवीय आधार पर उनके स्वास्थ्य देखभाल, भोजन और अन्य आवश्यकताओं के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की हैं।

खुशहाल परिवार दिवस कल: परिवार नियोजन के लिए दम्पतियों की होगी काउंसलिंग

0

– नसबंदी के योग्य महिला और पुरुष के पंजीकरण भी होंगे

मथुरा। परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने को जिले के सभी शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों पर 21 अगस्त यानि कल खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। इस बार के खुशहाल परिवार दिवस पर कई नई व्यवस्थाएं की जा रही हैं ।


सीएमओ डॉ रचना गुप्ता ने बताया कि 21 अगस्त को होने वाले खुशहाल परिवार दिवस से पूर्व समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग देने वाले अन्य विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 21 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तर पर मिशन शक्ति फेज – 3 का शुभारंभ किया जा रहा है। अतः उक्त के दृष्टिगत आगामी 21 अगस्त को खुशहाल परिवार दिवस को मिशन शक्ति बैनर के अंतर्गत विशेष सेशन के रूप में मनाया जाएगा जिससे महिलाओं को सशक्तिकरण के बारे में बताया जाएगा।

पीपीआईयूसीडी की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी

साथ ही मई, जून व जुलाई में जिन नव दंपतियों की शादी हुई है, उन्हें शगुन किट उपलब्ध करा कर पहला बच्चा निश्चित समय के अंतराल पर पैदा करने का सुझाव दिया जाएगा।

काउंसलिंग काउंटर- खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन की सेवा एवं परामर्श हेतु एक अलग काउंटर होगा जिसमें परिवार नियोजन काउंसलिंग हेतु सामग्री शिक्षित सेवा प्रदाता उपलब्ध रहेंगे। आशा के माध्यम से महिला एवं पुरुष नसबंदी हेतु फ्री रजिस्ट्रेशन करते हुए अधिक से अधिक महिलाओं को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई विधि की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल डॉ. चित्रेश निर्मल ने बताया कि प्रत्येक आशाओं को अंतरा, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी का लक्ष्य भी दिया गया है जिसे खुशहाल परिवार दिवस के दिन समस्त ए एन एम एवं आधाओ को पूर्ण करना है।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आज शनिवार को जनपद के समस्त प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन की सेवा एवं परामर्श दिया जाएगा।

सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस को जनप्रतिनिधि के जरिए शुभारंभ कराया जाएगा। खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ च्वॉइस,स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी, भ्रांतियों को दूर करने व सेवाओं की उपलब्धता, स्वीकार्यता ,प्रोत्साहन राशि की जानकारी भी दी जाएगी।