आगरा। ताजनगरी आगरा में जामा मस्जिद परिसर में फहराए गए राष्ट्रध्वज लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिस मुफ्ती ने धमकी भरा ऑडियो भेजा था, उस मामले में पुलिस ने शहर मुफ्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उसकी तलाश शुरु का दी है। शहर मुफ्ती मजदुल कुद्दुस और उसके बेटे हम्मदुल कुद्दुस के खिलाफ थाना मंटोला में राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम और 508 धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
देश के स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को इस्लामिया लोकल एजेंसी के चैयरमेन और उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन असफाक सैफी ने जामा मस्जिद परिसर में तिरंगा लहराया था। हालांकि उसी परिसर में मदरसा भी है। तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान हुआ और भारत माता के नारे भी लगाए गए। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो शहर मुफ्ती भड़क गए।
शहर मुफ्ती का ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान के बाद भारत माता के नारे का वीडियो देख कर शहर मुफ्ती भड़क गए। शहर मुफ्ती ने एक ऑडियो रिकॉर्ड किया और ऑडियो को मुफ्ती के बेटे ने असलम कुरैशी को भेज दिया। ऑडियो में तमाम तरह की धमकी भरा लहजा था और तिरंगा मस्जिद में फहराए जाने और राष्ट्रगान गाने को गैर इस्लामिक बताया था।
आगरा के एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर ऑडियो मामले में असलम कुरैशी ने थाने में तहरीर दी है। लिहाजा ऑडियो की जांच करने के बाद थाना मंटोला में केस दर्ज करा दिया गया है। केस दर्ज होने के बाद पूरे मामले की और गहराई से जांच पड़ताल की जाएगी। इस मामले में जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
नई दिल्ली। पेट्रोल की गुणवत्ता के मद्देनजर एनजीटी के निर्देश पर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने पेट्रोल पंप को लेकर नई गाइड लाइन जारी की है। इस नई गाइड लाइन के अनुसार अब नदी, झील, तालाब, वेटलैंड, नहर आदि किसी भी जलाशय के आसपास 50 मीटर तक अब कोई पेट्रोल पंप नहीं खुल सकेगा। जो पेट्रोल पंप पहले से खुले हुए हैं, उन्हें भी समय-समय पर वहां के भूजल और मिट्टी की गुणवत्ता जांच करानी होगी।
पूर्व में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पेट्रोल पंपों के लिए सात जनवरी 2020 को गाइडलाइंस जारी की थी। पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के मद्देनजर इसमें तेल विपणन कंपनियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि पेट्रोल पंप स्कूलों, अस्पतालों और रिहाइशी इलाके से कम से कम 50 मीटर की दूरी पर होने चाहिए। तेल कंपनियों को नए पेट्रोल पंपों पर वैपर रिकवरी सिस्टम (वीआरएस) लगाने का निर्देश भी दिया गया था। बाद में एनजीटी ने गाइडलाइंस में जलाशयों को भी शामिल करने का निर्देश दिया।
इसी निर्देश को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दो दिन पहले 16 अगस्त को पेट्रोल पंपों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। पुराने पेट्रोल पंपों के साथ-साथ जलाशयों से 50 मीटर की दूरी पर खुलने वाले नए पेट्रोल पंपों को भी 100 मीटर तक के दायरे में भूजल और मिट्टी की जांच करनी होगी। मिट्टी की जांच जहां पेट्रोल पंप के स्टोरेज टैंक के बगल से ही बोरवेल के जरिये की जानी है, वहीं भूजल की जांच 120 डिग्री पर यानी तीन दिशाओं में करनी है। शुरुआती छह माह में यह जांच बार- बार और बाद में साल भर में एक बार करनी है। जांच के नमूने तेज विपणन कंपनियों की टीम द्वारा लिए जाएंगे तथा इनकी जांच भी केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में ही होगी।
नई गाइडलाइंस में भूजल की जांच के लिए तय मानक
पेट्रोलियम हाइड्रो कार्बन (पीएचसी) : .6 मिलीग्राम प्रति लीटर बैंजीन : .01 मिलीग्राम प्रति लीटर टायलिन : .7 मिलीग्राम प्रति लीटर जायलिन : .5 मिलीग्राम प्रति लीटर एमटीवीई (मिथाइल, थर्सरी, बूटाइल इथर) : .013 मिलीग्राम प्रति लीटर पोली साइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रो कार्बन (पीएएच) : .0001 मिलीग्राम प्रति लीटर
मिट्टी की जांच के लिए तय मानक
पेट्रोलियम हाइड्रो कार्बन (पीएचसी) : 5000 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम बैंजीन : पांच मिलीग्राम प्रति किलोग्राम टायलिन : 30 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम जायलिन : 30 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम एमटीवीई (मिथाइल, थर्सरी, बूटाइल इथर) : 100 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम पोली साइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रो कार्बन (पीएएच) : 40 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आपका दिन सामान्य रहेगा। आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा, जीवनसाथी के साथ मधुरता बनी रहेगी। स्टूडेंट्स की पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी। ऑफिस जाते समय आप कोई जरूरी फाइल भूल सकते हैं। आपको अपने काम के प्रति सचेत रहना चाहिए। कुछ अच्छे मौके आपके हाथ आ सकते हैं उन्हें निकलने न दें। आपको अपने खर्चों पर भी कुछ कंट्रोल करना चाहिए। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का सहयोग मिलता रहेगा। आध्यात्मिक विचार और अधिक प्रबल होंगे । स्वास्थ्य लाभ होगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) आपका दिन उत्तम रहेगा। कोई ऐसा काम आपके पास आएगा, जिससे आपको धन लाभ हो सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से और बेहतर हो जायेगी। आपके रूके हुए काम किसी रिशतेदार की मदद से जल्द पूरे हो जाएंगे। कुछ लोग आपसे दोस्ती के लिए हाथ आगे बढ़ा सकते हैं। जीवनसाथी आपकी कोई इच्छा पूरी कर सकता है, जिससे आपको बहुत खुशी महसूस होगी आपके आसपास के कुछ लोग आपसे मदद मांग सकते हैं। घर-परिवार का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आपका दिन बेहतरीन रहेगा। किसी निजी काम को पूरा करने के लिए बड़े-बुजुर्ग की राय मानना आपके लिए कारगर साबित होगा। घर में बच्चों की बर्थडे पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। घर पर कुछ मेहमान आ सकते हैं, जिससे घर में रौनक बनी रहेगी। काम के प्रति आपकी मेहनत रंग लायेगी। आपको एक्स्ट्रा इनकम के नए मौके मिलेंगे। दोस्तों से मन की बात शेयर करेंगे, इससे परेशानी का हल निकलेगा। परिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। सेहत अच्छी बनी रहेगी।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आपका दिन शानदार रहेगा। किसी जरूरी काम से की गई यात्रा लाभदायक हो सकती है। आपका व्यवहार दूसरों को प्रभावित कर सकता है। हर तरह के मामलों में आप शांत मन से विचार करेंगे। भविष्य में होने वाले किसी काम की तैयारी शुरू कर सकते हैं। अपनों का साथ मिलने से आप खुश रहेंगे। आपको जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा। किसी रिश्तेदार से आर्थिक सहायता मिल सकती है। जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने से आपको फायदा होगा। किसी अनुभवी की मदद से आपको धन लाभ की प्राप्ति होगी। पहले किए गये कामों से आपको लाभ होगा। साथ ही आपको संतान सुख की प्राप्ति भी होगी। दिन आपके फेवर में होने के कारण आप खुश रहेंगे। छात्रों को पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। वह पढा हुआ भूल सकते हैं या फिर ध्यान भटक सकता है।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। कोई काम पूरा होने में थोड़ी परेशानी आ सकती है। किसी अनुभवी की मदद आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। समाज के लोग आपके पक्ष में रहेंगे। दोस्तों का भी आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य के प्रति आपको थोड़ा जागरूक रहने की जरूरत है। पारिवारिक माहौल मधुर बनाने में ध्यान करें। अगर आप पार्टनरशिप में कोई कार्य कर रहे हैं, तो आपको धैर्य बनाये रखना चाहिए। आपकी मेहनत रंग लायेगी।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। किसी सहकर्मी से जरूरी काम पर रोचक चर्चा हो सकती है। दूसरों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। कारोबार को बढ़ाने के लिए आपको कुछ खास लोगों से मदद मिल सकती है। बड़े भाई-बहन से कोई अच्छा सा गिफ्ट भी मिल सकता है। कार्यस्थल पर उच्च अधिकारी आपके काम की तारीफ कर सकते हैं। आपको अचानक धन लाभ के मौके मिल सकते हैं। जीवन में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आपका दिन शानदार रहेगा। बच्चों के साथ घर पर समय बिताएंगे जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। इसके अलावा ऑफिस में सहयोगी आपके काम से काफी प्रभावित होंगे। कुछ लोग आपसे काम सीखने की चाह रखेंगे। आपको अपने सभी काम में सफलता मिलेगी। आपके अंदर भरपूर एनर्जी रहेगी। घर में आपको सबका साथ मिलेगा। संतान पक्ष की किसी सफलता से आप बहुत खुश रहेंगे। आपकी सभी समस्याओं का निवारण होगा।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि के नौकरी करने वालों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। ऑफिस में काम ज्यादा हो सकता है। आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार हो सकता है। किसी दोस्त की समस्या सुलझाने में आप खुद भी उलझ सकते हैं। आपको थकावट महसूस हो सकती है। इसका असर आपकी दिनचर्या पर पड़ सकता है। परिवार में आर्थिक रूप से आपकी कुछ जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। अंतत: आपकी सभी समस्याएं सुलझ जायेगी और आपका दिन बेहतर रहेगा।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आपका दिन सामान्य रहेगा। परिवार के सभी सदस्य आपसे खुश रहेंगे। आपकी सेहत सुधार के प्रयास थोड़े उतार-चढ़ाव के साथ सफल होंगे। ऑफिस में टीम मेंबरों से मधुरता बनाए रखें ।गुस्से पर कंट्रोल रखें। किसी काम को लेकर आपका नजरिया दूसरों से अलग हो सकता है। जीवनसाथी के साथ बात करने से गलतफ़हमी दूर होंगी। इसके अलावा दूसरों की बातों में दखल देने से आपको बचना चाहिए। आपको किस्मत का सहयोग मिलेगा।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आपका दिन फायदेमंद रहेगा। धन लाभ के नये रास्ते खुले नजर आएंगे। ऑफिस में कोई ऐसा काम आपको मिल सकता है, जिसके लिए आप बहुत दिनों से उत्सुक थे। इस राशि के विवाहितों के लिए दिन यादगार रहने वाला है। आप फ्यूचर प्लानिंग कर सकते हैं। नौकरी कर रहे लोगों को उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। किसी काम के सिलसिले में यात्रा हो सकती है। दोस्तों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आर्थिक रूप से आपकी प्रगति होना तय है। जीवन में धन लाभ के नये अवसर आयेंगे। रूके हुये काम पूरे होने पर आपको खुशी का अनुभव होगा। सामाजिक कार्यों में आप बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। घर पर अचानक कुछ रिश्तेदार आ सकते हैं। बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीवन में शांति और सद्भाव बना रहेगा। आपके दाम्पत्य संबंध में नई खुशियों का संचार होगा। सरकारी क्षेत्र में अगर आप अपना करियर बनाने के लिये कदम बढ़ायेंगे, तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। धन धान्य की वृद्धि होती है।
आज बृहस्पतिवार को श्रावण सुदी द्वादशी 22:55 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , श्री श्याम बाबा द्वादशी , श्री दामोदर द्वादशी , श्री विष्णु पवित्रारोपण , आज से भाद्रपद शुक्ल द्वादशी तक दधि त्याग व्रतारम्भ ,शुक्र हस्त नक्षत्र में 22:24 पर , श्री शंकरदयाल शर्मा जयन्ती , डॉ जगन्नाथ मिश्र-जयन्ती , अफ़ग़ानिस्तान का स्वतंत्रता दिवस, अंतर्राष्ट्रीय ऑरंगुटन दिवस , विश्व फ़ोटोग्राफ़ी दिवस व विश्व मानवतावादी / मानवता दिवस।
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- श्रावण
पक्ष- शुक्लपक्ष
तिथि- द्वादशी-22:55 तक
पश्चात्- त्रयोदशी
नक्षत्र- पूर्वाषाढ़ा-22:42 तक
पश्चात्- उत्तराषाढ़ा
करण- बव.-12:01 तक
पश्चात्- बालव
योग- प्रीति-18:16 तक
पश्चात्- आयुष्मान
सूर्योदय- 05:52
सूर्यास्त- 18:57
चन्द्रोदय- 16:47
चन्द्रराशि- धनु-28:22 तक
पश्चात्- मकर
सूर्यायण – दक्षिणायन
गोल- उत्तरगोल
अभिजित- 11:58 से 12:50
राहुकाल- 14:02 से 15:40
ऋतु- वर्षा
दिशाशूल- दक्षिण
कल शुक्रवार को श्रावण सुदी त्रयोदशी 20:52 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , प्रदोष व्रत , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग , सर्वदोषनाशक रवि योग 21:25 से , वरद लक्ष्मी व्रत , जीवन्तिका पूजन, श्री शिव पवित्रारोपण (उड़ीसा ), ताजिया ( मुहर्रम , मुस्लिम ) , सद्भावना दिवस (श्री राजीव गाँधी का जन्म दिवस), श्री डी. देवराज अर्स जयन्ती , संत हरचंद सिंह लोंगोवाल स्मृति दिवस, विश्व मच्छर दिवस व ऊर्जा अक्षय दिवस (भारत)।
मथुरा। बार एसोएिसशन के चुनाव के लिए बुधवार को दिनभर गहमागहमी के बीच अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए। पहले दिन 21 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। एसोएिसशन द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया तीन दिन 20 सितंबर तक चलेगी। बार एसोसिएशन के चुनाव तीन सिंतबर को होंगे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा और सचिव सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि मथुरा बार एसोसिएशन का अध्यक्ष ,सचिव ,उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव ,कोषाध्यक्ष, और ऑडिटर पद के लिए होगा। आज बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो कि 20 सितंबर तक चलेगी। 23 सितंबर को नामांकन प्रपत्र वापसी होगी। दो सितंबर को जनरल हाउस होगा। 3 तारीख को मतदान होगा। प्रत्याशियों ने पहले दिन 21 नामांकन भरे हैं। इस दौरान नामांकन करने वाले प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।
कितना अच्छा होता अगर हमारे पास अपना खुद का एक द्वीप होता जहां हम जीवन की भागदौड़ से कुछ समय निकाल सकें और प्रकृति के करीब रह सकें। जाहिर है, आपको अपना निजी द्वीप खरीदने के लिए बहुत अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। लेकिन क्या होगा अगर कोई आपको एक पैसा दिए बिना एक निजी द्वीप पर समय बिताने का मौका दे? हां, एक अमीर बहामास परिवार एक ऐसे जोड़े की तलाश में है जो अपने निजी द्वीप की देखभाल 20 120,000 (88 लाख रुपये) में कर सके।
परिवार बहामास में अपने निजी द्वीप को संभालने के लिए एक ‘घरेलू यात्रा करने वाले जोड़े’ को किराए पर लेना चाहता है। हालांकि यह काम उतना आसान नहीं होगा जितना आप सोच रहे हैं। दंपति को नेपल्स, फ्लोरिडा और बहामास के बीच स्थित कई पारिवारिक घरों में काम करने की आवश्यकता होगी। इस नौकरी के लिए चुने गए आवेदक को स्वास्थ्य देखभाल, दंत चिकित्सा लाभ और एक कार के साथ प्रति वर्ष 100,000- 120,000 के बीच भुगतान किया जाएगा। दंपति को सोमवार से शुक्रवार, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक और कभी-कभी सप्ताहांत या देर रात की पाली में काम करना होगा।
नौकरी के विवरण के अनुसार, “आपको घर के प्रबंधन और रखरखाव में कुशल होना चाहिए। रखरखाव के निर्माण और अन्य ठेकेदारों के साथ काम करने में मदद करें। आपको संगठित होना होगा और यदि आप खाना बनाना पसंद करते हैं तो यह एक बोनस है। उन्हें हवाई अड्डे से मेहमानों को लेने जैसे ड्राइविंग कर्तव्यों का भी पालन करना पड़ सकता है। कभी-कभी आप में से एक को दूसरी संपत्ति की देखभाल करने के लिए सौंपा जा सकता है, लेकिन आमतौर पर आप दोनों एक ही निवास में एक साथ रहेंगे। “यह कुलीन परिवार एक अनुभवी जोड़े की तलाश में है और चाहता है कि वे लंबे समय से द्वीप पर रहने वाली टीम का हिस्सा बनें।
तिरुवनंंतपुरम। पुलिस ने एक वायरल वीडियो होने के बाद तमिल अभिनेत्री मीरा मिथुन को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने दलितों को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयाग किया था। वहीं, गिरफ्तारी के वक्त भी अभिनेत्री मीरा मिथुन ने बहुत हंगामा किया है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और तमिलनाडु के सीएम से मदद मांगी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों एक्ट्रेस मीरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में मीरा ने किसी फिल्म के फर्स्ट लुक के लिए उपयोग की गई तस्वीरों को लेकर निर्देशक पर अपनी भड़ास निकाली थी। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी मर्यादा तोड़ दी और जातिसूचक शब्द इस्तेमाल कर दिया। बता दें कि मीरा मिथन, बिग बॉस तमिल में नजर आ चुकी हैं।
वहीं, मीरा मिथुन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो गिरफ्तार के समय का बताया जा रहा है। इस वीडियो में मीरा चीखती चिल्लाती नजर आ रही हैं। साथ ही यह कह रही है कि पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही थी। वहीं एक्ट्रेस ये भी कहती दिखी थीं कि अगर पुलिस ने उन्हें हाथ भी लगाया तो वो खुद जान दे देंगी।
बरसाना। पुलिस ने बलात्कार के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जेल दिया।
थाना प्रभारी आजादपाल सिंह ने बताया कि बलात्कार के आरोप में फरार चल रहे हाथिया निवासी फराज पुत्र सम्मा उम्र 22 को मसकन से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता की पत्नी के साथ घर में घुसकर 12 जून को बलात्कार कर दिया था। जिसकी मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना गिरफ्तार कर जेल भ्ोजा जा रहा है।
मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शहर के कई क्षेत्रों में मिठाइयों के कारखानों में छापेमारी की है। कई कारखानों और मिठाई की दुकानों पर घेवर, पेड़ा एवं अन्य मिठाइयों के सैंपल भरे गए। कई दुकानदारों को कारखाने में गंदगी होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के डीओ डॉ. गौरी शंकर के नेतृत्व में दिनांक को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए टीम सबसे पहले सौख पहुंची। यहां कृष्णा स्वीट्स के मिठाई बनाने के गोदाम का निरीक्षण किया, मिठाई का सैंपल लिया साथ ही मिठाई कारोबारी को साफ सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद टीम गोवर्धन में दानघाटी के आसपास संचालित मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानों से मिठाई के तीन सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सभी मिष्ठान विक्रेताओं को गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों का विक्रय करने का निर्देश दिए और चेतावनी दी गई थी। कोई भी खाद्य कारोबारी एक्सपायरी डेट का कोई भी दुकान, गोदाम और कारखाने में नहीं रखेगा।
टीम गिरिराज मिष्ठान भंडार गोवर्धन के कारखाने पहुंची, जहां टीम द्वारा सघन निरीक्षण करते हुए संदेह होने पर घेवर का एक नमूना लिया। उसके बाद टीम द्वारा मथुरा क्षेत्र में रघुनाथ स्वीट सेंटर से घेवर तथा अग्रवाल मिष्ठान भंडार और श्री जी मिस्ठान भंडार से घेवर एवं पेड़ा का एक एक नमूना लिया। टीम द्वारा घंटा वाला मिष्ठान भंडार, खंडेलवाल मिष्ठान भंडार बृजवासी पूरी वाला से एक एक नमूना पेड़ा बर्फी मिठाई का लिया।
टीम में देवराज सिंह ,गजराज सिंह , एसएस निरंजन, डॉक्टर सोमनाथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
मथुरा। दो सगी बहनें भगवान कृष्ण की भक्ति में इस कदर रच बस गई हैं कि वह अपना घर और परिजनों को छोड़ हाथरस से मथुरा आ गई है। दोनों बहनें ब्रज में भगवान कृष्ण को अपना भाई बनाने की चाहती हैं और उनके राखी बांधना चाहती हैं। जब इनमें एक बहन भीड़ के दबाव के चलते बेहोश हो गई तो तो उसे श्रद्धालु महलाएं जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां इन दोनों बहनों ने लोगो को मथुरा आने का उद़देश्य बताया।
हाथरस की रहने वाली दो बहनों अपने घर को छोड़कर परिजनों को बिना बताए मथुरा के लिए निकल पड़ी और मथुरा पहुंच कर श्री कृष्ण जन्म स्थान के मंदिर पर पहुंच गई। लेकिन श्रीकृष्ण जन्मस्थान में भीड़ होने के चलते दोनों बहनों में से एक बहन पूजा सैंगर बेहोश हो गई।
जिसे एक महिला श्रद्धालु द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही इलाज के दौरान पूजा ने बताया कि वह हाथरस जंक्शन की रहने वाली हैं। उनकी दृढ़ इच्छा है कि वह भगवान श्रीकृष्ण की राखी बांधकर उन्हें अपना भाई बनाना चाहती है। जिसके चलते वह है हाथरस से बिना बताए निकल आए और उनकी जिद है कि वह रक्षाबंधन से पूर्व श्रीकृष्ण की राखी बांधना चाहती हैं। लेकिन श्री कृष्ण जन्मभूमि प्रशासन द्वारा किसी को भी भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति तक जाने का आदेश नहीं है।
अब देखना हो अभी दोनों बहने भगवान श्री कृष्ण की राखी बांध पाती है या नहीं यह तो देखने वाली बात होगी फिलहाल उसकी एक बहन और वृद्ध महिला मथुरा के जिला अस्पताल में पूजा का इलाज करा रही है।