Tuesday, December 16, 2025
Home Blog Page 587

मथुरा की ऊषा एंक्लेव कालोनी के लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर, लोगों में रोष

0

मथुरा। हाईवे स्थित ऊषा एंक्लेव कालोनी के लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। कालोनी में सैकड़ों घरों के ऊपर से एक नहीं बल्कि दो विद्युत हाईटेंशन लाइन जा रही है जिन्हें लेकर हमेशा जान का खतरा बना रहता है। इन विद्युत लाइन के कारण कालोनी में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। विद्युत अधिकारी लगातार लोगों की इस बड़ी समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों में विद्युत अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है।


ऊषा एंक्लेव कालोनी निवासी हरिचरन का कहना है कि घरों के ऊपर से 33 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन जा रही है। उसके नीचे 11 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन जा रही है। इन लाइनों के कारण घरों में रह रहे लोग भयभीत है। उन्हें हर पाल अपनी जान का खतरा बना रहता है।

किशन चौधरी का कहना है कि कालोनी में विद्युत लाइनों का जंजाल सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। घरों के ऊपर झूलते विद्युत तारों के कारण लोग अपने घरों की छतों पर भी जान से कतराते हैं। स्पार्किंग होती रहती है। बड़े हादसे का खतरा बना रहता है। इस संबंध में कई बार विद्युत अधिकारियों को अवगत कराया है। लेकिन वह अनसुनी कर रहे हैं।

गोपाल शर्मा का कहना है कि विद्युत लाइनों के कारण आए दिन घटनाएं होती रही है। दो दिन पहले पड़ौस में एक भैंस की मौत हो गई जबकि एक महिला भैंस को बचाने के चक्कर में बाल-बाल बची है। इस तरह विद्युत से दुर्घटनाएं आम हो चली है। लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

हरिहर शर्मा का कहना है कि जिले के ऊर्जा मंत्री होने के बावजूद यहां के लोग विद्युुत से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। इससे विद्युत अव्यवस्था की बदहाली का अंजादा लगाया जा सकता है। कोई भी अधिकारी कालोनीवासी की बड़ी समस्या को सुनने वाला नहीं है। बरसात के दिनों में यह समस्या और भी बड़ी हो जाती है।

तीर्थ स्थल बरसाना में 12 घंटे की अघोषित विद्युत काटौती से श्रद्धालु परेशान, रोष

0

बरसाना। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के गृ़ह जनपद में तीर्थ स्थल बरसाना में अघोषित विद्युत कटौती हो रही है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुआें के साथ-साथ स्थानीय लोग भी 10 से 12 घंटे विद्युत कटौती का सामना कर रहे हैं। यहां यूपी सरकार का तीर्थ स्थलों में निर्वाध विद्युत आपूर्ति का दावा खोखला साबित हो रहा है। विद्युत संकट को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।


लाखों श्रद्धालुओं के देश-विदेश से आने को देखते हुए जहां यूपी की योगी सरकार ब्रज को पर्यटन हब बनाने की बात कर रही है। वहीं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के पैतृक गांव के समीप बरसाना के लोग विद्युत संकट से जूझ रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रत्येक आधे घंटे के अन्तराल से विद्युत कटौती की जा रही है। इस तरह से रात-दिन करीब 10 से 12 घंटे की अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। लोगों ने विद्युत अधिकारियों के प्रति रोष जताते हुए कहा कि यह अघोषित विद्युत कटौती एक या दो दिन की नहंी बल्कि काफी समय से चली आ रही है।


बरसाना के राम पंडित, राकेश श्रोत्रिय का कहना है कि हरियाली तीज पर्व पर भी फॉल्ट के नाम पर शाम के समय में देर रात तक विद्युत कटौती की गई। जिससे देशभर से आए हजारों श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों को भी हलकान हो गए। इतना नहीं विद्युत उपभोक्ता विद्युत की कटौती किन कारणों से और कब तक आपूर्ति बहान की जानकारी के लिए बिजलीघर पर फोन करता है तो उसका फोन नहंी उठाया जाता। यदि फोन उठ जाता है तो उपभोक्ताओं को डांट दिया जाता और अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। जिससे उपभोक्ता पुन: विद्युत शिकायत नहीं कर पाता है।

रनवीर ठाकुर, प्रयागराज श्रोत्रिय का कहना है कि मथुरा से दो मंत्रियों के होने के बावजूद लोग विद्युत संकट से जूझ रहे हैं। करीब एक माह से विद्युत आपूर्ति की बदहाल हो गई है। जबकि बरसाना को प्रदेश सरकार ने तीर्थ स्थल घोषित किया है लेकिन किसी तरह का सुधार हो रहा है।

आईजी नवीन अरोरा ने सपत्नी बरसाना में राधारानी के दर्शन कर पूजा अर्चना की

0

बरसाना। गुरुवार को आगरा रेंज के आईजी नवीन अरोरा सपत्नी बरसाना धार्मिक यात्रा पर आए। उन्होंने राधारानी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर के सेवायत चंदन गोस्वामी ने राधारानी के मंदिर और उनकी लीलाओं के बारे में बताया और उन्हें प्रसादी चुनरी ओढाई और प्रसाद प्रदान किया।


गुरुवार को आगरा रेंज के आईजी नवीन अरोरा पत्नी के साथ बरसाना के सुप्रसिद्ध राधा रानी मंदिर पहुंचे। निजी धार्मिक यात्रा पर आए आइजी ने श्रद्धा के साथ राधारानी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान नितिन गुप्ता और अरविन्द पटेल ने मंदिर की भव्यता और पौराणिकता के बारे में बताया।

राहुल के बाद सुरजेवाला समेत कई कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, पार्टी ने किया विरोध

0


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट निलंबित किये जाने के बाद अब कांग्रेस ने बुधवार देर रात दावा किया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला सहित पांच वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट निलंबित किए गए हैं।

पार्टी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिए गए हैं।

कांग्रेस के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के इंचार्ज प्रणव झा ने तंज करते हुए ट्वीट किया है कि लॉर्ड नरेंद्र मोदी, जैक और ट्विटर ने रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, सुष्मिता देव का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है। कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराया है। सभी के साथ अन्याय के लिए लड़ाई जारी रखने वादा किया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की शिकार 9 वर्षीय बच्ची के परिवार के साथ की तस्वीरें ट्वीट की थीं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राहुल गांधी के ट्वीट का संज्ञान लिया और ट्विटर को नाबालिग पीड़िता की निजता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता के अकाउंट के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

के.डी. हॉस्पिटल में 60 साल के बुजुर्ग का कॉर्निया का सफल प्रत्यारोपण


नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा सिंह ने बुजुर्ग शिव सिंह के आंख की रोशनी लौटाई


मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा सिंह और उनकी टीम ने गांव अरहेरा, जिला मथुरा निवासी बुजुर्ग शिव सिंह (60) की दाईं आंख में कॉर्निया का सफल प्रत्यारोपण कर उसकी रोशनी लौटा दी है। कॉर्निया प्रत्यारोपण का मथुरा जनपद में सम्भवतः यह पहला मामला है।


गौरतलब है कि गांव अरहेरा, जिला मथुरा निवासी बुजुर्ग शिव सिंह कैरोटो कोनस से पीड़ित थे। उन्हें दाईं आंख से बिल्कुल दिखना बंद हो गया था। के.डी. हॉस्पिटल में आने से पहले शिव सिंह ने भरतपुर (राजस्थान) में ही नहीं बल्कि मथुरा के कई नेत्र रोग विशेषज्ञों से भी अपनी आंख का उपचार कराया लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं मिला। अंततः वह के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा सिंह से मिले। डॉ. नेहा सिंह ने शिव सिंह की आंख का परीक्षण करने के बाद उन्हें सर्जरी की सलाह दी।

शिव सिंह की सहमति के बाद 10 अगस्त को डॉ. नेहा सिंह ने डॉ. सौम्या, डॉ. ए.के. जैन, डॉ. सुचि पालीवाल के सहयोग से वृद्ध शिव सिंह की दाईं आंख की कॉर्निया का प्रत्यारोपण करने में सफलता हासिल की। शिव सिंह का कहना है कि अब वह अपने आपको बेहतर महसूस कर रहे हैं। डॉ. नेहा सिंह का कहना है कि वृद्ध शिव सिंह को कैरोटो कोनस (आंख की पुतली का सफेद होना) था, इसी वजह से उन्हें दिखाई नहीं दे रहा था। जांच से पता चला कि यदि उनकी दाईं आंख में कॉर्निया प्रत्यारोपित कर दी जाए तो उनकी नेत्र ज्योति लौट सकती है, लिहाजा इस प्रयोग को किया गया जोकि सफल रहा।

नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक कालरा का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल में उच्चस्तरीय तकनीकी व्यवस्थाएं तथा कुशल और अनुभवी चिकित्सकों की टीम होने से आंखों की हर तरह की समस्या का निदान आसानी से सम्भव है। बेहतरीन व्यवस्थाएं होने से ही शिव सिंह की आंख में कॉर्निया का सफल प्रत्यारोपण किया जा सका। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन डॉ. आर.के. अशोका ने वृद्ध शिव सिंह की आंख में कॉर्निया प्रत्यारोपण करने वाली चिकित्सकों की टीम को बधाई दी है।

भाजपा सांसद परबतभाई का कथित अश्लील वीडियो वायरल, बेटे ने आप नेता पर कराया केस दर्ज

0

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद परबतभाई पटेल का हाल ही में एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक महिला के साथ दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद सांसद के बेटे शैलेष पटेल ने आप नेता और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए लोगों में आम आदमी पार्टी का स्थानीय नेता मधाभाई पटेल भी शामिल है। जबकि दूसरे आरोपी की पहचान मुकेश राजपूत के तौर पर हुई है।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को भाजपा सांसद ने साजिश बताया है और कहा कि यह वीडियो फर्जी है, मेरी तस्वीर को जानबूझकर लगाया गया है जिससे कि मुझसे पैसे ऐंठे जा सके। वहीं पुलिस का कहना है कि वह इस वीडियो को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजेगी। इससे पहले आप नेता मधाभाई पटेल ने फेसबुक पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमे लोगों के चेहरे नहीं दिखाई दे रहे थे। उन्होंने दावा किया था कि वह 15 अगस्त को बनासकांठा के शीर्ष नेता यौन संबंध का वीडियो शेयर करेंगे। जब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो भाजपा सांसद ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी कुछ गलत नहीं किया है। संभव है कि इन लोगों ने मेरी तस्वीर को एडिट करके लगाया हो।

हालांकि मधाभाई पटेल अब भी दावा कर रहे हैं कि इस सब के बाद भी वह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर 15 अगस्त को पोस्ट करेंगे। लेकिन 15 अगस्त से पहले ही यह कथित सेक्स वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल हो गया। वहीं परबतभाई पटेल के बेटे शैलेष पटेल ने इस पूरे मामले में षड़यंत्र की बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे पिता निर्दोष हैं, यह मेरे पिता को बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ षड़यंत्र है, ऐसा उनसे पैसा ऐंठने के लिए किया गया है। यही नहीं शैलेष का कहना है कि आरोपी ने पहले आरोपी ने वीडियो नहीं रिलीज करने के बदले में उनसे पैसे की मांग की थी।

ताजमहल के दीदार में हो सकती है थोड़ी दिक्कत, नहीं ले पाएंगे मुख्य गुम्मद का फोटो

0

आगरा। ताजमहल का दीदार करने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं। इन दिनों मोहब्बत की निशानी ताजमहल की खूबसूरती और चमक को बढ़ाने के लिए मड पैक थैरेपी की जा रही है।
ताजमहल के मुख्य गुम्मद के मड पैक का काम चल रहा था जो अब मानसून की वजह थम गया है।

अब यह काम मानसून के बाद किया जाएगा। इस काम में करीब 6 महीने का वक्त लग सकता है। ताजमहल के मुख्य गुम्मद पर वायु प्रदूषण के कारण कुछ दाग़ धब्बे लग गए हैं जिसको साफ करने के लिए मुख्य पर मड पैक के जरिये साफ किया जाएगा। ताजमहल के बाकी हिस्से का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है अब केवल मुख्य गुम्मद बचा था जिसे मानसून के बाद साफ किया जाना है। अब तक के समय में मुख्य गुम्मद पहली बार साफ किया जाएगा, जिसको लेकर एएसआई तैयारी कर रहा है।

ताजमहल को प्रदूषण से बचाने के लिए मड पैक थैरेपी


एएसआई की रसायन शाखा इस मड पैक थैरेपी के काम को करेगी। ताजमहल को प्रदूषण से बचाने के लिए उस पर मड पैक थैरेपी की जाती है। कुछ महीनों के अंतराल में ताजमहल के विभिन्न हिस्सों में मड पैक थैरेपी की जाती है

मुख्य गुम्मद की नहीं मिलेगी साफ फोटो

ताजमहल के मुख्य गुम्मद के मड पैक के चलते पर्यटकों को ताज दीदार करने में परेशानी हो सकती है। कार्य के दौरान ताज के मुख्य गुम्मद के साथ पर्यटक साफ फ़ोटो नही ले पाएंगे। ताज के समीप के दुकानदारों का कहना है कि इस कार्य के दौरान पर्यटकों को परेशानी होगी क्योंकि जो पर्यटक ताज के साथ फोटो कराना चाहते हैं उनको मुख्य गुम्मद के साफ फ़ोटो नही मिलेंगे साथ ही ताज के फोटोग्राफर को भी परेशानी होगी हो सकता है कि इस दौरान पर्यटक ताज पर कम आएं।

शनिवार को भी होंगे ताज के दीदार


कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सभी स्मारक 16 अप्रैल से 15 जून तक बंद रहे थे। इसके बाद जब स्माक खुले तो प्रदेश में दो दिन की साप्ताहिक बंदी का निर्णय स्मारकों पर भी लागू हुआ। इसके चलते ताजमहल सप्ताह में केवल चार दिन सोमवार से गुरुवार को ही खुल रहा था। इसलिए शुक्रवार, शनिवार और रविवार लगातार तीन दिन ताजमहल बंद रहता था। अब साप्ताहिक बंदी शनिवार को खत्म होने के चलते ताज समेत सभी स्मारक शनिवार को भी खुलेगा।

यूपी में 6 से 8वीं तक के स्कूल एक सितंबर से खुलेंगे, कोचिंग संस्थाओं के संचालन की मिली छूट

लखनऊ। कोरोना महामारी के कम होने पर उत्तर प्रदेश में कक्षा छह से लेकर आठ वीं तक के स्कूल एक सितंबर से खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कोचिंग संस्थाओं के संचालन की भी छूट दे दी गई है। यह फैसला लेने से पहले योगी सरकार ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। जिसमें स्कूल-कॉलेजों में नए सत्र की शुरुआत की तैयारियों को लेकर समीक्षा की।

माध्यमिक विद्यालयों के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को बेहतर बताते हुए मुख्यमंत्री ने इसी तर्ज पर सभी शिक्षण संस्थानों के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जूनियर हाईस्कूलों में 06वीं से 08वीं तक की कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू कर दी जाए। स्थिति का आकलन करते हुए एक सितंबर से पढ़ाई भी शुरू की जा सकती है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्राथमिक को छोड़ सभी शिक्षण संस्थान स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त से खुलेंगे। हालांकि पढ़ाई 16 अगस्त से शुरू होगी। माध्यमिक विद्यालय दो पालियों में सुबह 8 से 12 बजे और अपराह्न् 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुलेंगे। आधे विद्यार्थियों को पहली पाली में, बाकी विद्यार्थियों को दूसरी पाली में बुलाया जाएगा। इसके साथ ही अब 6वीं से 8वीं तक की कक्षाओं में दाखिला शुरू करने की तैयारी है।

उन्होंने कहा कि बच्चों और अभिभावकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए प्राथमिक से ऊपर के विद्यालयों में भौतिक रूप से पठन-पाठन होना चाहिए। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति ने विगत दिनों स्कूलों के खोले जाने के संबंध में अपनी अनुशंसा दी है। विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार, 16 अगस्त से 50 फीसदी क्षमता के साथ दो पालियों में विद्यालयों में पठन-पाठन हो।

स्कूल खुलने के साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों में 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों का टीकाकरण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार टीकाकरण शिविर स्कूल परिसर में ही आयोजित होंगे।

इसरो की बेहतरीन यात्रा का नासा ने भी माना लोहा, चीन को दिखाई ताकत

0

नई दिल्ली। भारतीय स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो)का ईओएस-03 मिशन कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से असफल हो गया। जिसकी वजह से वैज्ञानिकों में निराशा है। ईओएस-03 मिशन के दौरान क्रायोजेनिक इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आने की वजह से वैज्ञानिकों को सिग्नल मिलने बंद हो गए और मिशन फेल हो गया। जिसकी जानकारी इसरो के चीफ डॉक्टर के सिवन ने दी।

लेकिन, इस नाकामी के बाद भी इसरो के साथ पूरा देश खड़ा है। क्योंकि इसरो ने जिस अद्भुत सफर को तय किया है। उस पर हर एक भारतवासी को गर्व है। इसरो ने एसएलपी से पीएसएलवी तक और पीएसएलवी से जीएसएलवी तक का सफर कैसे तय किया। इस महान और अद्भुत कहानी को जानना और हर एक भारतीय के साथ शेयर करना बेहद जरूरी है।

तीन दिनों के बाद भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। उस वक्त इसरो अपने 52 सालों का सफर पूरे कर रहा है। पांच दशक से ज्यादा की इस यात्रा में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानि इसरो ने एक नहीं, दर्जनों बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं और भारत की विकास यात्रा में अपनी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसरो ने जब अपना पहला प्रोजेक्ट सैटेलाइट टेलिकम्यूनिकेशन एक्सपेरिमेंट प्रोजेक्ट लॉन्च किया था।

उस वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि इसरो उस अद्भुत विकास के यात्रा पर निकल रहा है, जो उसे विश्व के अंतरिक्ष कार्यक्रमों में अग्रणी पंक्ति में खड़ा कर देगा। इसको का पहला प्रोजेक्ट सैटेलाइट टेलिकम्यूनिकेशन एक्सपेरिमेंट ना सिर्फ कामयाब हुआ, बल्कि भारत में एक क्रांति लेकर आ गया। इसी सैटेलाइट की वजह से भारत में गांव-गांव तक टीवी की पहुंच बना दी।

कश्मीर में तैनात सैनिक पति की मौत के बाद पत्नी ने भी दे दी जान

0

एटा। सैनिक पति की मौत के बाद पत्नी ने भी अपनी जान दे दी। मायके में रह रही पत्नी का शव गुरुवार की सुबह साड़ी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरु का दी है।


जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात के गांव बिजोरी निवासी अरविंद चौहान सेना में जवान था। उसकी कश्मीर में तैनाती थी। छह अगस्त को उसका शव सेना के शिविर में लटका मिला था। बताया गया कि अरविंद की पत्नी आरती से अनबन चल रही थी। इसी के चलते आत्महत्या कर ली। पति की मौत के छह दिन बाद पत्नी ने भी अपनी जान दे दी। पत्नी आरती ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद और आरती की शादी 29 जनवरी 2019 में हुई थी। बीते कुछ महीनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। इससे आरती अपने मायके में रह रही थी। अरविंद चौहान का शव 10 अगस्त को कश्मीर से एटा लाया गया था। यहां गांव बिजोरी में अंतिम संस्कार हुआ। अंत्येष्टि के दौरान आरती पति अरविंद के अंतिम दर्शन करने अंत्येष्टि में पहुंची थी, लेकिन परिवार वालों ने उसे देखने तक नहीं दिया था। इससे वह आहत थी।

तहसील सदर क्षेत्र के गांव बिजौरी निवासी अरविंद चौहान पांच साल पहले सेना में सिपाही पद पर नियुक्त हुआ था। उनके बड़े भाई भी सेना में हैं। वह वर्तमान में अहमदनगर में तैनात हैं। पिता अरुण चौहान भी सेना से सेवानिवृत्त हैं। घरेलू कलह में सप्ताहभर के भीतर पति-पत्नी दोनों ने जान दे दी।