मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। निगम के एक बाबू ने अपने दो साथियों के साथ ऑफिस में पहले शराब पी और उसके बाद एक महिला कर्मचारी से रात गुजारने के लिए एक लड़की का इंतजाम करने को कहा। जब महिला कर्मचारी ने बाबू और उसके दो साथियों का विरोध किया तो उन्होंने धमकी दे डाली। इस संबंध मेंं महिला कर्मचारी ने महापौर से शिकायत की है। नगर निगम के रिकॉर्ड ऑफिस की एक महिला कर्मचारी ने महापौर से शिकायत करते हुए नगर निगम के ही एक बाबू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिससे नगर निगम में हड़कंप मच गया है और यह मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
महिला कर्मचारी ने महापौर से की शिकायत के मुताबिक नगर निगम का एक बाबू अपने दो साथियों के साथ ऑफिस में बैठ कर शराब पी रहा था। शराब पीने के दौरान उन्होंने महिला कर्मचारी से रात गुजारने के लिए एक लड़की का इंतजाम करने को कहा। बाबू के दो साथियों ने कहा कि वह रिटायर हैं। उनको पेंशन के रुप में मोटी रकम मिलती है। ऐसी लड़की का इंतजाम करो जो रात को बिस्तर भी गर्म करे और कामकाज भी कर दिया करे।
इस तरह की अश्लील बात महिला कर्मचारी ने विरोध किया। तो उन्होंने महिला कर्मचारी को धमकाया और कहा कि जो वह सोच भी नहंी सकती उससे भी बुरा उसके साथ करेंगे। इस घटना से घबराई महिला कर्मचारी ने महापौर से शराबी बाबू और उसके दो साथियों की शिकायत की है। नगर निगम के आफिस में बैठकर शराब पीना और उसके बाद महिला कर्मचारी से अश्लील बातें और उसे धमकाने की घटना द्वारा महिला कर्मचारी की शिकायत से हड़कंप मच गया है। कर्मचारियों में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
इस मामले में महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु का कहना है कि महिला कर्मचारी की शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है। निगम अधिकारी आरके मित्तल को इस मामले की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।
गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हिन्दी फिल्मों जैसी घटना हो गई जिसे जानकर गांव के लोग भी हैरान है। यहां 22 साल के बाद जब एक जोगी के भेष में एक व्यक्ति भिक्षा लेने पहुंचा तो उसे एक महिला ने पहचान कर अपना पति बताया। महिला ने जोगी का नाम उदय साव बताते हुए कहा कि ये मेरा पति है। इसके बाद महिला के परिवार और गांव में हड़कंप मच गया।
कांडी प्रखंड के सेमौरा गांव निवासी उदय साव 22 साल पहले अपने घर को छोड़कर अचानक चला गया था और बाद में जोगी वेश धारण कर लिया। उसके बाद उसने कभी घर की ओर मुड़कर नहीं देखा। परिजनों ने उदय साव को काफी तलाशा। लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। उसका एक लड़का एक लड़की व पत्नी बेसहारा हो गए। परिवार किसी तरह अपना भरण-पोषण गांववालों की मदद से कर रहा था। जब कई वर्ष बीत गए तो परिजनों को यह लगने लगाा कि अब उदय जीवित नहीं है। आशंका जताई जा रही थी कि उसकी किसी घटना-दुर्घटना में मौत हो गयी।
इस घटना के 22 वर्ष बाद अचानक रविवार को उदय जोगी का भेष धारण किए और हाथ में सारंगी लिए हुए अपने सेमौरा गांव घर पहुंचा। उदय अपनी पत्नी से भिक्षा लेने के लिए पहुंचा और बाबा गोरखनाथ का भजन गाने लगा।
जोगी का भेष धारण कर पहुंचे उदय को देखते ही उसकी पत्नी ने पहचान लिया और अपने खोए हुए पति को पाने के लिए रोने लगी। उदय को उसकी पत्नी फिर उसे जोगी का भेष छोड़कर अपने घर रहने के लिए कहने लगी, लेकिन उदय अपना बार-बार परिचय छुपाने में लगा रहा। इतनी देर में घर व गांव के कई लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने भी उदय को पहचान लिया।
आखिरकार उदय ने अपना सही परिचय बताया और अपनी पत्नी से भिक्षा देने के लिए निवेदन करने लगा। उदय ने कहा कि पत्नी की भिक्षा के बिना मुझे सिद्धि प्राप्त नहीं हो सकती है, इसलिए मुझे भिक्षा देकर अपना कर्तव्य का पालन करने दो। जोगी के भेष में वर्षांे बाद उदय के घर आने की सूचना पर कई गांव की लोगों की भीड़ जुट गयी।
सभी लोगों ने चाहा कि जोगी के भेष में पहुंचे उदय अब अपने घर परिवार के साथ ही रहे लेकिन उसने घर परिवार में रहने से मना कर दिया। यहां तक कि वह गांव से बाहर आकर डिग्री कॉलेज में शरण ली है। इस बीच बाबा गोरखनाथ के धाम पर यज्ञ व भंडारा कराने के लिए गांव के लोग अनाज और पैसे भी एकत्रित करने में जुट गए हैं। अपनी पत्नी से भिक्षा नहीं मिलने के कारण उदय साव आसपास के क्षेत्रों में ही घूम रहा है।
बस्ती। नेशनल हाईवे पर पुरैना गांव के पास गुरुवार सुबह एक भयानक हादसा हो गया। जिसमें पति-पत्नी और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी कार से लखनऊ से झारखंड जा रहे थे। कार अचानक बेकाबू होकर कंटेनर में पीछे से घुस गई। यह हादसा बस्ती जिले में नगर बाजार थाना क्षेत्र के पुरैना-रिठिया गांव के बीच हुआ। हादसे में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर और तेरह वर्षीय बच्ची बाल-बाल बच गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दु:ख जताते हुए घायलों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद तथा राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर फुटहिया चौकी की पुलिस पहुंची और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। कुछ ही देर में सीओ कलवारी नगर थाने की पुलिस के अलावा कप्तानगंज इंस्पेक्टर बृजेश सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार की बाडी गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया। अब्दुल अजीज का परिवार मूलत: बिहार राज्य के भागलपुर जिला थाना महगमा गांव सिसरी का रहने वाला था। मौजूदा समय लखनऊ के शारदा नगर में दशकों से रहते हुए प्रापर्टी डीलर का काम करते थे।अब्दुल अजीज की सास की बुधवार की मौत हो गई थी। वह झारखंड की रहने वाली थीं। अब्दुल अजीज अपनी पत्नी नर्गिस तबस्सुम, पुत्री अनम, एनम, सिदरा और तूबा के साथ झारखंड के लिए निकले थे।
बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ जाने के चलते कार कंटेनर से जा भिड़ी। कार में ड्राइवर को छोड़कर एक ही परिवार के कुल छह लोग सवार थे। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
शेरगढ़। थाना शेरगढ़ के पैगांव में एक प्लॉट को लेकर दो परिवारों के बीच बुधवार रात करीब आठ बजे विवाद हो गया। जिसमें अंधाधुन गोलियां चलीं। विवार में शामिल एक परिवार के चार सगे भाइयों को गोली लग गई। इनमें से दो की मौत हो गई और जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए। हमला करने वाला दूसरा पक्ष घटना के बाद से फरार हो गया है। मौके पर एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी और बड़ी सख्या में पुलिस बल पहुंच गया। घटना के बाद से तनावभरा सन्नाटा है।
जानकारी के मुताबिक पैगांव में एक प्लॉट के अधिकार को लेकर बुधवार रात करीब आठ बजे दो परिवारों के बीच विवाद हो गया। कुछ समय में विवाद ने बड़ा रुप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे और गोलियां चली। यह जमीनी विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। इसमें एक ही परिवार के चार सगे भाइयों के गोली लग गई। गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक ही परिवार के सगे भाई राजेश और रतन सिंह की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
विवाद में शामिल दूसरा पक्ष घटना के बाद से फरार हो गया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुइ है। कुछ ही समय में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी देहात श्रीशचन्द्र और बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हमलावरों की धरपकड़ तेज कर दी है। घटना की जांच पड़ताल भी की जा रही है। आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को पकड़कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी घटना के सबूत जुटा रही है। पीड़ित परिवार में दो सगे भाइयों की मौत पर कोहराम मचा है। पीड़ित परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है।
मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि एक प्लॉट को लेकर दो परिवारों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। दोनों परिवारो में रात को विवाद हो गया। गोली चलने की सूचना घटना स्थल पर पुलिस पहुंची तो एक ही परिवार के चार लोग घायल थे। चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जिनके नाम रतन और राजेश हैं। जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी तथ्य जुटा रही है। कुछ संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ। यूपी सरकार ने देर रात आधा दर्जन वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इसमें चार डीजी रैंक और दो एडीजी रैंक के अफसर शामिल हैं। मानवाधिकार में डीजी गोपाल लाल मीणा को सीबीसीआईडी का डीजी बनाया गया है। विश्वजीत महापात्रा के हटाए जाने के बाद से सीबी सीआईडी के डीजी का काम विजिलेंस के डीजी पीवी रामा शास्त्री देख रहे थे।
डीजी जेल आनंद कुमार को फायर सर्विस का डीजी बनाया गया है साथ ही उन्हें जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। ईओडब्ल्यू के डीजी राजेंद्र पाल सिंह को प्रशिक्षण निदेशालय का डीजी बनाया गया है। प्रशिक्षण निदेशालय के डीजी सुजान वीर सिंह 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। राजेंद्र पाल सिंह उसके बाद डीजी प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा से फायर सर्विस का चार्ज ले लिया गया है और ईओडब्ल्यू का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। एडीजी स्तर के जिन दो अधिकारियों का तबादला किया गया है उसमें भर्ती बोर्ड में एडीजी रेणुका मिश्रा को एसआईटी का एडीजी और सीबीसीआईडी में एडीजी आरके स्वर्णकार को भर्ती बोर्ड में एडीजी बनाया गया है।
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज का दिन आज ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन राहतपूर्ण रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी बढिया कम्पनी में साक्षात्कार के लिए बुलावा आयेगा। हल्की थकान रहेगी। दाम्पत्य जीवन में आज मधुरता बनी रहेगी। घर के कामों में परिवार के लोग का सहयोग मिलता रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा है। आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। प्रेमी से उपहार मिलेगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) आज आपका चंचल स्वाभाव कुछ लोगो को पसंद आयेगा। आज आप अपने व्यवसाय की गति बढ़ाने के लिए नया प्लान तैयार करेंगे। अगर आप वाहन खरीदने का योजना बना रहें तो थोड़ा रुक जायें। लम्बे समय से सोचा हुआ कार्य आज पूरा हो जाएगा। आज आपको आय के नये स्त्रोत प्राप्त होंगे। आज बॉस आपके कार्यो को देखकर आपकी प्रशंसा करेंगे। माता के साथ धार्मिक कार्यों में सम्मलित होंगे।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आज अपने उच्चाधिकारी के सामने बात रखने पर सकारात्मक परिणाम मिलेगा। महिलाएं अपने जीवनसाथी को आज कुछ मीठा बना कर खिला सकती हैं, दोनों के बीच रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। स्वास्थ्य आज पहले से काफी अच्छा रहेगा। आर्किटेक से जुड़े लोगों को अच्छी जॉब का ऑफर मिलेगा। पिता के साथ आज आपके रिश्तें और मजबूत होंगे। पिछली कंपनी का अनुभव आज काम आयेगा।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज आप परिवारवालों के साथ समय बितायेंगे। घर में खुशी का महौल बना रहेगा। इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज अचानक कोई बड़ा फायदा होने के योग बन रहे है । टेन्ट हाउस का व्यवसाय करने वाले लोगो के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है । कहीं रुका हुआ पैसा आज वापस मिलेगा। आर्थिक पक्ष पहले से और मजबूत होगा। स्वास्थ्य बेहतर बनाये रखने के लिए खान-पान का खास ख्याल रखने की जरुरत है। आज धार्मिक कार्यों में मन लगा रहेगा। कार्यों में घर के बड़ों का सहयोग आपको मिलता रहेगा।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। आज आपके सारे पूराने काम आसानी से हो जाएंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। साइंस से जुड़े बच्चों को अच्छी जॉब का अवसर मिल सकता है। बिजनेस के सिलसिले में दोस्त के साथ बाहर जा सकते हो। व्यापार को लेकर आपके पार्टनर से अनबन ना हो इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें। प्रेमी का रिश्ता परिणय में बदल सकता है । जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ आएँगी।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आपका आज का दिन बेहतर रहेगा। परिवार के सभी सदस्यों को आनन्द की प्राप्ति होगी। इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज अचानक कोई बड़ा फायदा होगा । आपके व्यापार में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होगी। आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत बना रहेगा। छात्रों को किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हाथ लगेगी। बिना वजह घर के किसी सदस्य पर गुस्सा करने से बचें। आज भाई बहन के साथ गेम्स खेल कर समय बिताएंगे। माता के सेहत में सुधार होगा ।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज आपका दिन सामान्य रहेगा । बिजनेसमैन के लिए आज का दिन फायदा दिलाने वाला होगा। इस राशि की महिलाएं आज कोई उद्योग शुरू कर सकती है, जिसमे जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक समस्या के कारण आज आप सोच विचार में रहेंगे। साथ ही समस्यायों का हल निकालने के लिए प्लान भी बनायेंगे। आज आपके पड़ोसी आपसे आर्थिक सहायता लेंगे। आज किसी काम को करने में जल्दबाजी न करें, अन्यथा वह काम दोबारा करना पड़ सकता है । प्रेमी के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज के दिन भाग्य आपका पूरा साथ देगा। अगर आप नयी जमीन लेने की योजना बना रहे हैं, तो घर के बड़ों की राय जरूर लें। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर परिणाम देने वाला रहेगा। प्रेमी अपने साथी से अपने दिल की बात शेयर करेंगे। इससे रिश्तों में और मधुरता बढ़ेगी। शाम को परिवार के साथ किसी जरूरी मामले पर बात होगी । साथ ही आज आपको परिवार की जरूरतों का भी ख्याल रखने की जरुरत है।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज आपको मेहनत का फल जरूर मिलेगा। कई दिनों से चल रही कड़ी मेहनत आज रंग लाएगी। कार्यालय में आज आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, जिसे आप बखूबी निभायेंगे। आज किसी कार्य को पूरा करने के लिए आस-पास के लोग का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी पर भरोसा बनायें रखें, रिश्ते में और मजबूती आयेगी। सेहत के लिहाज से आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। पारिवारिक समस्य आज दूर होगी, घर में खुशहाली बनी रहेगी।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आपका आज का दिन सामान्य रहेगा। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदा देने वाला है। आज आपको अपने गुरू की मदद से आपके करियर को नयी दिशा मिलेगी। आप आप अपने कार्यालय का काम समय से पूरा करने में सफल होंगे। छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने के लिए आज फॉर्म भरेंगे। आज घर में बच्चों के साथ आपका ज्यादा समय बीतेगा। माता पिता बच्चो को कोई अच्छी सलाह देंगे। छात्रो को आज ऑनलाइन कुछ नया सीखने को मिलेगा। व्यापार को आगे बढाने के लिए पिता का सहयोग प्राप्त होगा।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आपका आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आपके सभी कार्य आसानी से पूरे होंगे। आज आपको किसी सामाजिक समारोह में सम्मलित होने का मौका मिलेगा । आज आपकी बातों से लोग प्रभावित होंगे। छात्रों को आज बेहतर परिणाम हासिल होंगे। कई दिनों से चल रही दोस्ती आज प्यार में बदल सकती है। पारिवारिक समस्यायों का समाधान ढूंढ़ने में आज आप सफल होंगे। दाम्पत्य जीवन में आज शुभ समाचार मिलेगा। स्वास्थ्य आज उत्तम बना रहेगा।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज आपका दिन उत्तम रहेगा। नौकरी में पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। कार्यालय में आपकी कड़ी मेहनत को देखते हुए आपको सम्मानित किया जा सकता है। पहले की हुई गलती से दोस्तों से बिगड़े हुए रिश्तों में आज सुधार आएगा। आज परिवार वालों के साथ घर पर स्वादिष्ट डिनर का आनंद उठाएंगे आज आपके जीवन में चल रही सारी परेशनियों का हल निकलेगा। महिलाएं आज घर के कामो में बिजी रहेंगी, साथ ही बच्चे उनकी सहायता भी करेंगे । काफी समय से चल रही स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यायों से छुटकारा मिलेगा।
आज बृहस्पतिवार को श्रावण सुदी चतुर्थी 15:27 तक पश्चात् पंचमी शुरु ,वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, वरद चतुर्थी व्रत, दुर्वा गणपति व्रत, ब्रह्मावर्त (बिठूर) में सिद्ध श्री गणेश मन्दिर में अभिषेक ,सर्वदोषनाशक रवि योग 08:53 तक , विघ्नकारक भद्रा 15:25 तक, जागृति गौरी पंचमी (उड़ीसा), श्रवण तप प्रारम्भ (जैन), मुनि श्री निस्वार्थसागर जी मुनि दीक्षा ( जैन, श्रावण शुक्ल चतुर्थी ), मेला तीज जयपुर का दूसरा दिन, श्री सिद्दारमैया जन्म दिवस, श्री विक्रम साराभाई जन्म दिवस, श्री दयानंद बालकृष्ण बंदोदकर स्मृति दिवस, विश्व युवा दिवस, पुस्तकाध्यक्ष दिवस (कन्फर्म नहीं ), विश्व हाथी दिवस।
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- श्रावण
पक्ष- शुक्लपक्ष
तिथि- चतुर्थी-15:27 तक
पश्चात- पंचमी
नक्षत्र- उत्तराफाल्गुनी-08:53 तक
पश्चात- हस्त
करण- विष्टि-15:27 तक
पश्चात- बव.
योग- सिद्ध-16:11 तक
पश्चात- साध्य
सूर्योदय- 05:48
सूर्यास्त- 19:03
चन्द्रोदय- 09:16
चन्द्रराशि- कन्या-दिनरात
सूर्यायण – दक्षिणायन
गोल- उत्तरगोल
अभिजित- 11:59 से 12:52
राहुकाल- 14:05 से 15:44
ऋतु- वर्षा
दिशाशूल- दक्षिण
कल शुक्रवार को श्रावण सुदी पंचमी 13:44 तक पश्चात् षष्ठी शुरु, श्री नागपंचमी व्रत ( मध्याह्न व्यापिनी पंचमी में ), नाग पूजा एवं नागकूप यात्रा ,तक्षक पूजा, गोवर आदि से भीति पर बने नागों की पूजा, श्री हनुमान जी का ध्वजारोपण, ग्राम – ग्राम में विभिन्न प्रकार के व्यायामों का प्रदर्शन , वर्ण शृयाल षष्ठी व्रत ,नागदृष्ट पंचमी व्रत , रांधण छठ , स्कन्द षष्ठी , सर्वदोषनाशक रवि योग 08:00 से , जीवन्तिका पूजा , कल्याणधणी पदयात्रा प्रारम्भ, श्री कल्कि जयन्ती ( सायान्ह व्यापिनी षष्ठी में ), श्री दुर्गादास राठौड़ जयन्ती , श्रीमती अहिल्याबाई होल्कर स्मृति दिवस , श्रीमती भीकाजी कामा स्मृति दिवस , विश्व अंगदान दिवस ,अंतर्राष्ट्रीय वामपंथी दिवस व अन्तर्राष्ट्रीय भेड़िया दिवस।
मथुरा। मथुरा में प्ले बॉय यानि पुरुष सेक्स वर्कर की डिमांड होने लगी है। नौकरी लगाने के नाम पर प्ले बॉय की आवश्यकता के पोस्टर शहर के तिराहे-चौराहों पर लगे हैं। कोरोना काल से आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवा बड़ी संख्या में प्ले बॉय के रुप में नौकरी के लिए पोस्टर पर दिए वाट्सएप नंबर पर संपर्क कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह किसी बड़ी साजिश नजर आती है। या तो युवाओं को पुरुष वैश्यावृत्ति की तरफ धकेला जा रहा है या फिर प्ले बॉय का रोजगार देने के नाम उनसे ठगी की कोशिश की जा रही है।
आगरा क बाद मथुरा में भी प्ले बॉय के पोस्टर बनने के लिए होलीगेट, छत्ता बाजार, आर्य समाज रोड, चौक बाजार, घीया मंडी, कोतवाली रोड, डीग गेट, आदि क्षेत्रों में लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर प्ले बॉय के रुप में नौकरी का ऑफर दिया गया है। पोस्टर में युवाओं को 5000 से लेकर 10,000 रुपए प्रतिदिन कमाने का ऑफर दिया जा रहा है। पोस्टर में युवाओं को यह भी ऑफर दिया है कि लड़के स्कॉर्ट कंपनी से जुड़कर नौकरी पा सकते हैं।
नौकरी पाने के लिए एक वाट्सएप नंबर भी दिया गया है। जिस पर संपर्क करने पर युवाओं को ऑटो मैसेज आ रहा है। जिसमें स्पष्ट लिखा कि जिगोलो कंपनी में जॉइन करने के लिए रजिस्टे्रेशन कराना होगा। इतना ही नहीं प्ले बॉय जॉब के बारे में स्पष्ट किया है कि लड़कों को अमीर घरों की लड़की और औरतों के साथ शारीरिक सबंध बनाकर खुश करना होगा। यह जॉब देश के हर छोटे और बड़े शहर में उपलब्ध है।
युवा मथुरा शहर की तिराहे-चौराहों पर लगे पोस्टरों में रुची भी ले रहे हंै। वह दिए वाट़्सएप नंबर पर संपर्क भी कर रहे हैं। युवाओं को इससे जुड़ने के कई कारण सामने आ रहे हैं। कोरोना के चलते बेरोगारी और आर्थिक तंगी से जुझ रहे युवा इस ओर आकर्षित हो रहे हैं। मौजमस्ती के साथ मोटा पैसा कमाने के लालच में युवा इस ओर देख रहे हैं।
नियो न्यूज ने जब पोस्टर को लेकर लोगों से बात की तो कई बातें सामने आई। स्थानीय लोगों कहना है कि शहर में इस तरह के पोस्टर लगना प्राचीन शहर की संस्कृति और युवा पीढ़ी को बर्वाद करने की एक साजिश भी हो सकती है। धार्मिक शहर को बदनाम और युवाओं को इस तरह के पोस्टर दिग्भ्रमित कर सकते हंै। नियो न्यूज ने जब लोगों का कहना ह कि किसी संस्था द्वारा वर्तमान समय में जो आर्थिक हालात है, उसका फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है। युवाआें को पुरुष वैश्यावृत्ति की ओर धकेलने या फिर ठगी का एक जरिया ये पोस्टर हो सकते हैं।
सीओ सिटी वरुण कुमार कहना है कि शहर में जहां भी इस तरह के पोस्टर लगे हैं, वह अनुचित है। ऐसे पोस्टरों को जल्द ही हटाया जाएगा और पोस्टर लगाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मथुरा और आसपास के क्षेत्रों में संचालिलत मिल्क कलेक्शन सेंटरों पर रात्रि में छापामार कार्यवाही की है। इसके अलावा डेयरी प्लांटों और की चैकिंग के साथ प्रवर्तन की कार्रवाई की गई है। इससे पहले पिछले दिनों बल्देव के जुगसना गांव में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर मिल्क कलेक्शन सेंटर से दस हजार लीटर जहरीला सिथेंटिक दूध पकड़ा था। जिसे बाद में नष्ट कराया गया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के डी ओ डॉक्टर गौरीशंकर के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी तिवारी एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर रात्रि लगभग 9 से 12.00 बजे तक विभिन्न स्थानों पर संचालित डेरी यूनिट तथा पनीर प्लांटों पर चेकिंग एवं प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
सबसे पहले राया रोड स्थित टीम द्वारा विपिन पनीर प्लांट का सघन निरीक्षण किया और प्लांट संचालक को हिदायत दी गई कि पनीर प्लांट परिसर में कोई भी अपमिश्रक पदार्थ नहीं मिलना चाहिए। यदि भविष्य में कोई ऐसा पदार्थ पाया जाता है जिससे मिलावट का संदेह होता है तो प्लांट का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
सादाबाद रोड स्थित राया मैं मधु पनीर प्लांट एवं मिल्क कलेक्शन सेंटर का सघनता से निरीक्षण किया गया साथ ही संदेह होने पर दूध एवं घी के नमूने संग्रहित किए गए। सादाबाद रोड पर ही स्थित रवि मिल्क कलेक्शन सेंटर पहुंची, यहां डेरी का सघन निरीक्षण करते हुए फर्म के मालिक को चेतावनी दी गई है कि कोई भी अपमिश्रक पदार्थ डेरीपरिसर में दिखाई नहीं देना चाहिए। इसके साथ ही विभिन्न मिल्क वाहनों से 6 नमूने दूध के सँैंपल लिए गए।
सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य जन विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। आगामी त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर मिलावट की रोकथाम हेतु तथा दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों में आ रही मिलावट की शिकायत की रोकथाम हेतु पूरे जनपद में छापामार कार्यवाही अनवरत रूप से चलती रहेगी।
टीम में एसएस निरंजन, देवराज सिंह, मुकेश कुमार, डॉ शैलेंद्र रावत आदि खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
वृंदावन। हरियाली तीज के मौके माँ दिव्यशक्ति फाउंडेशन, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महिला महासभा एवं दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में आनंद वाटिका स्थित छैल बिहारी मंदिर में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। यहां महिलाओं ने झूला झूलने के साथ ही सावन की मल्हारों का गायन किया।
बुधवार को महोत्सव में भाग लेने आयीं सभी महिलाएं सोलह श्रृंगार और हरी साड़ी पहन कर पहुंची। यहां विशाल वृक्ष की डाली पर झूला डालकर सावन की मल्हार गाते हुए एक दूसरे को झुलाया। सुहाग के प्रतीक हरियाली तीज त्यौहार पर सभी ने मेंहदी लगाकर,नृत्य और कीर्तन और प्रतियोगिता आदि करके उत्साह पूर्वक उत्सव मनाया। नीलम गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि बृजमंडल में हरियाली तीज का बड़ा महत्व है। तीज के दिन हमारे सभी मंदिरों में ठाकुरजी हिंडोलों में झूलते हैं, जिसमें ठाकुर श्री बाँकेबिहारीजी का स्वर्ण हिंडोला विश्व प्रसिद्ध है।