Monday, October 13, 2025
Home Blog Page 732

आज का राशिफल: 16 मई 2021 , रविवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
रोजगार के अवसर बनेंगे । आज यात्रा के लिए योग बन रहें हैं। आर्थिक रूप से आज का दिन उत्तम है। रुका हुआ धन प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहें, इसमें काफी हद तक सफल रहेंगे। परंतु अपनी व्यवसायिक योजनाओं को गुप्त ही रखें, कोई इनका दुरुपयोग कर सकता है। नौकरी में ट्रांसफर संबंधी गतिविधियां अभी रुकी रहेंगी।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज का दिन अधिकतर खुशनुमा रहेगा । तमाम नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से अभी भी व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य ही रहेगी। जो चल रहा है अभी उसी पर ध्यान केंद्रित रखेंगे तो उचित रहेगा। परंतु आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी इसलिए फिक्र ना करें। स्वास्थ्य सुधार होगा।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
धन प्राप्ति के लिए समय अनुकूल रहेगा । इस समय ग्रह गोचर तथा भाग्य आपके पक्ष में है। प्रयासरत रहें, आपके अधिकतर काम सुचारू रूप से बनते जाएंगे। जिससे मन में सुकून रहेगा। सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। और ये संपर्क आपके लिए फायदेमंद भी साबित होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज व्यस्त रह सकते हैं। अपना अधिकतर समय बाहरी गतिविधियों तथा मार्केटिंग संबंधी कार्यों में व्यतीत करें। इससे आपको लाभदायक अनुबंध प्राप्त होंगे। परंतु कार्य क्षेत्र में भी लापरवाही बरतना उचित नहीं है। नौकरी में अपने काम में किसी का हस्तक्षेप ना होने दें, क्योंकि गलती होने पर उसका दुष्प्रभाव आपको ही भुगतना पड़ेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
व्यस्त दिनचर्या रहने से आराम का समय कम मिलेगा । घर में खास रिश्तेदारों के आने से चहल-पहल और व्यस्तता रहेगी। आप अपने व्यक्तित्व व व्यवहार को निखारने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उसमें आप अवश्य सफल होंगे। संतान की तरफ से किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। यात्रा करनी पड़ सकती है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप व्यस्त होने से थकावट महसूस कर सकते हैं । दिन की शुरुआत में कुछ भाग-दौड़ रहेगी। परंतु दोपहर बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में हो जाएंगी। और किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति का साथ भी प्राप्त होगा। नौकरी में पेपर संबंधी कार्यों को बहुत अधिक ध्यान पूर्वक करें, क्योंकि छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन सकती हैं।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यापार व्यवसाय में लाभ होगा । आपकी योग्यता लोगों के समक्ष खुलकर सामने आएगी इसलिए लोगों की परवाह ना करके अपने मन मुताबिक कार्यों पर ही ध्यान केंद्रित रखें। पहले तो अफवाहें उठेगी। परंतु आपको उपलब्धि हासिल होने से यही लोग आपके पक्ष में हो जाएंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
समय और परिस्थिति आपके अनुकूल रहेगें। कार्यक्षेत्र में लगभग सभी काम निर्विघ्न पूरे होते जाएंगे। धन संबंधी स्थिति पहले से बेहतर होगी। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों को पूरी निष्ठा से करें क्योंकि पदोन्नति के अवसर बने हुए हैं। मेहनत का लाभ अवश्य मिलेगा। बेकार की चिंता न आने दें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का ग्रह गोचर आपके लिए लाभदायक व खुशी भरी परिस्थितियां बना रहा है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । इसलिए एकाग्रचित्त होकर अपने कार्यों पर ध्यान दें। तथा आलस को हावी ना होने दें। आर्थिक स्थिति अब बेहतर होना शुरू हो रही है। स्वास्थ्य लाभ निश्चित है।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज रोजगार व ऐश्वर्य के लिए दिन सही है । व्यवसायिक गतिविधियां कुछ बेहतर होना शुरू हो रही है। प्रगति के महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होंगे। परंतु नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें। नौकरीपेशा व्यक्तियों को भी अपने काम के प्रति सावधानी रखने की आवश्यकता है। लापरवाही से दूर रहे। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज समय और भाग्य आपके पक्ष में काम कर रहे हैं। जिस भी काम में हाथ डालेंगे वह काम सुचारू रूप से संपन्न हो जाएगा। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। विद्यार्थी वर्ग को भी अपनी मेहनत के द्वारा अचानक ही कोई उपलब्धि प्राप्त होगी। पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। आराम की महत्ता को समझे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मनोरंजन से मन प्रसन्न रहेगा । समय का सदुपयोग आसानी से कर पाएंगे ।व्यापार में मैन्युफैक्चरिंग संबंधी कार्यों पर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि लापरवाही की वजह से नुकसान तो होगा ही साथ में मान-सम्मान पर भी धब्बा लगेगा। चिटफंड संबंधित कंपनियों में किसी भी प्रकार का निवेश ना करें तो उचित रहेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

  • पंडित प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 16 मई 2021, रविवार

0


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज रविवार को बैशाख सुदी चतुर्थी 10:02 तक पश्चात् पंचमी शुरू , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत (पंचांगभेद से ) , मंगल पुनर्वसु नक्षत्र में 23:07 पर , बुध मृगशिरा नक्षत्र में 12:12 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 11:14 तक , विघ्नकारक भद्रा 10:02 तक , जवान श्री सन्दीप शहादत दिवस , श्री चर्चिल अलेमाओ जन्म दिवस , सिक्किम स्थापना दिवस , राष्ट्रीय डेंगू दिवस व अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस (यूनेस्को )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- बैशाख
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- चतुर्थी-10:02 तक
  • पश्चात- पंचमी
  • नक्षत्र- आद्र्रा-11:14 तक
  • पश्चात- पुनर्वसु
  • करण- विष्टि-10:02 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- शूल-26:49 तक
  • पश्चात- गण्ड
  • सूर्योदय- 05:30
  • सूर्यास्त- 19:05
  • चन्द्रोदय- 08:41
  • चन्द्रराशि- मिथुन-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:50 से 12:44
  • राहुकाल- 17:23 से 19:05
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल सोमवार को बैशाख सुदी पंचमी 11:36 तक पश्चात् षष्ठी शुरू , स्कन्द षष्ठी , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 13:22 से सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 13:22 से , कुमारयोग सूर्योदय से 13:22 तक , आद्यगुरू श्री शंकराचार्य जयन्ती (वैशाख शुक्ल पंचमी ) , श्री सूरदास जयन्ती (वैशाख शुक्ल पंचमी , मान्यतानुसार ) , श्री रामानुजाचार्य जयंती (दक्षिण भारत , तमिल कैलेंडर अनुसार – तिरुवथिरई नक्षत्र ) , विश्व दूरसंचार दिवस और सूचना सोसायटी दिवस व विश्व उच्च रक्तचाप दिवस ।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

यूपी में पिछले 24 घंटों में मिले 12547 नए कोरोना संक्रमित, 28404 हुए ठीक

0


लखनऊ। उत्तरप्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण गति धीमी हो गई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेशभर से 12547 नए केस सामने आए हैं जबकि 281 लोगों की मौत हो गई है। अच्छी खबर यह है कि 28404 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

यूपी में 24 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सीएम योगी ने किया ऐलान

0


लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण से मचे हाहाकार के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर वीकेंड कोरोना कर्फ्यू की समयसीमा बढ़ा दी है। शनिवार शाम को मंत्रीमंडल की बैठक के बाद सीएम योगी ने प्रदेश में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पहले सरकार ने वीकेंड कोरोना कर्फ्यू को 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया था।

प्रदेश में 30 अप्रैल से कर्फ्यू लागू है। शुरू में इसे 3 मई तक लागू रहना था, लेकिन बाद में इसकी अवधि 6 मई तक बढ़ा दी गई थी। बाद में इसे और विस्तार देते हुए 10 मई तक कर दिया गया था और जिसे अब बढ़ाकर 17 मई किया गया है। बता दें कि यूपी में 30 अप्रैल के बाद से ही आंशिक कोरोना कर्फ्यू है। इसका असर यह हुआ कि कोरोना के सक्रिय मामलों में 60 हजार की कमी आ गई है। यही नहीं, उत्तर प्रदेश सरकार 18 से 44 साल के लोगों का कोविड वैक्सीनशन कराने के लिए तेजी से काम कर रही है।

यूपी में बीते 24 घंटे में 15,747 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 312 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। बीते 24 घंटे में जहां 15,747 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं 26,179 लोग इसके संक्रमण से ठीक होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कहर के कारण 16,957 लोगों की मौत हो चुकी है।

बेटे का शव कंधे पर लेकर पैदल चला पिता, कोई नहीं आया मदद को आगे

0


जालंधर। कोरोना काल में दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। कोरोना का डर इस कदर लोगों के जेहन में बैठ गया है कि नाते-रिश्ते जहां तक कि खून के रिश्ते भी बेगाने हो गए हैं। कोरोना से मौत के बाद कोई हाथ लगाने को भी तैयार नहीं है। कई लोग अपनों की लाशें लावारिश छोड़ गए तो कोई अकेले ही लाश उठाकर अपनों का अंतिम संस्कार करते नजर आए। ऐसी ही एक तस्वीर पंजाब के जालंधर से सामने आई है।

जालंधर के रामनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इस तस्वीर में नजर आया की एक बुजुर्ग पिता अपने बेटे की लाश कंधे पर लेकर पैदल चला जा रहा है। अस्पताल में बेटे की मौत के बाद उसे शव को पैक करके दे दिया गया। पिता के पास लाश को किसी साधन से ले जाने के लिए रुपये नहीं थे। न ही उन्हें शव वाहन मिला।

बुजुर्ग पिता ने बेटे की लाश को अपने कंधे पर रखा और पैदल ही चल दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग कंधे पर शव रखकर चल रहा है और उसके पीछे एक और बच्चा चल रहा है। बुजुर्ग के कंधे से शव सरकता है तो पीछे चल रहा बच्चा बार-बार शव को संभालकर वापस कंधे की ओर खिसका देता है।

जालंधर वह जिला है जहां 500 से ज्यादा अस्पताल हैं और 100 से ज्यादा ऐंबुलेंस का दावा किया जाता है। कई एनजीओ और सोशल वर्कर मदद कर रहे हैं मरीजों से लेकर शवों को लाने-ले जाने के लिए फ्री व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन इस पिता को किसी ने सहारा नहीं दिया।

हैरान कर देने वाली बात यह है कि कई किलोमीटर बुजुर्ग ऐसे ही बच्चे की लाश लेकर सड़क पर पैदल चला। रास्ते में उन्हें सैकड़ों लोगों ने देखा। लोग कार से और अन्य वाहनों से वहां से निकल रहे थे लेकिन किसी ने भी उनकी मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया।

कॉलेज स्टूडेंट्स अगली क्लास में हो सकते हैं प्रमोट, सरकार ने कुलपतियों की सलाहकार समिति की गठित

लखनऊ। कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए यूपी के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने को लेकर एक सलाहकार समिति गठित की है। कुलपतियों की तीन सदस्यीय समिति प्रदेश सराकर को सलाह देगी।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित यह समिति विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत करने के लिए मानक या दिशा-निर्देश तय करने के बारे में शासन को अपनी रिपोर्ट देगी। समिति से एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गठित इस समिति में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कृष्णपाल सिंह शामिल है।

यह समिति विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत करने के लिए मानक या दिशानिर्देश तय करने के बारे में शासन को अपनी रिपोर्ट देगी। समिति से एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे स्नातक व परास्नातक के विद्यार्थियों की मुख्य व सेमेस्टर परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं।

वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय ने मौजूदा कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए स्नातक और परास्नातक के पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं को न कराके छात्रों को प्रमोट करने की अनुमति उत्तर प्रदेश शासन से मांगी है। स्नातक के तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं कोरोना महामारी की दूसरी वेव से पहले कराई जा चुकी थीं जिसके कुछ परीक्षाओं के परिणाम जारी भी किए गए हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते उत्तर प्रदेश के अनेक विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाई हैं। लॉकडाउन की वजह से अब तक विश्वविद्यालय नहीं खोले जा सके हैं। आगे कब खुलेंगे, इसके बारे में भी कुछ स्पष्ट नहीं है। ऐसे में स्टूडेंट्स समझ नहीं पा रहे हैं कि आगे क्या होगा। इसको लेकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर शेष परीक्षाएं कैंसल की जाएंगी। फसर््ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।

मातम में बदलीं ईद की खुशियां, दंपती ने जहर खाकर दी जान

0


कासगंज। ढोलना क्षेत्र के गांव भरसौली जंगल निवासी आजम की शादी छह माह पूर्व गंजडुंडवारा के गांव समसपुर निवासी खुशनसीब से हुई थी। शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे पुलिस को सूचना मिली कि मायके में रह रही खुशनसीब और ससुराल में रह रहे उसके पति आजम ने जहर खा लिया है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह मौके पर पहुंचे। दंपति को उपचार के लिए भेजा।

गंजडुंडवारा के निजी चिकित्सालय में पहुंचने से पहले ही खुशनसीब ने दम तोड़ दिया, जबकि आजम को उपचार के लिए कासगंज के चिकित्सालय लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पूछताछ में पुलिस को जानकारी हुई कि पति पत्नी के बीच शुक्रवार सुबह किसी बात पर विवाद हो गया था। इसी के चलते दोनों ने जहर खा लिया। गंजडुंडवारा पुलिस ने पत्नी खुशनसीब के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यात्रियों से भरी बस लूट के मामले में एक और लुटेरा गिरफ्तार, तमंचा, नकदी बरामद

0


मथुरा। पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस- वे टेंटीगांव पुल पर बस की लूट की घटना में शामिल एक और लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पुलिस ने तमचां कारतूस और सोने-चांदी के गहने एवं ढाई हजार रुपए बरामद किए हैं।


पुलिस के मुताबिक पांच अपे्रल को यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 89 के समीप यात्रियों से भरी बस को लूटने के मामले में फरार चल रहे भोलू उर्फ प्रवीन पुत्र विजेन्द्र निवासी गढ़ी रुपा थाना राया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके पास से दो जोड़ी पाजेब एक जोड़ी टॉप्स, एक तमंचा, दो कारतूस एवं 2580 रुपए बरामद किया है। पकड़े गए लुटेरे पर संगीन धाराओं में चार मुकदमा दर्ज है।

अलर्ट: यूपी के इन जिलों में हो सकती बारिश, अगले 7 दिनों तक मौमस का रुख रहेगा बरकरार

0


लखनऊ। यूपी के कई जिलों में मौसम बदला हुआ है। पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर, कासगंज समेत 12 जिलों में तेज बरसात हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों में बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का मानना है कि, अगले एक सप्ताह तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा, सुबह बूंदाबांदी होगी दोपहर तक धूप निकल आएगी जिससे उमस बढ़ सकती है।

इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, हाथरस, एटा, अलीगढ़, कासगंज समेत 12 जिलों में बरसात और बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार 40 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं चलने की संभावना है। अगले कुछ घंटों में इन जिलों में बरसात और तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यह मौसम लगातार बदलेगा। जेपी गुप्ता के अनुसार लखनऊ, कानपुर नगर रायबरेली में दोपहर 3:00 बजे के पहले या बाद में बरसात होने की संभावना है।

पहले ही मौसम विभाग ने जताई थी संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को एक चेतावनी जारी कर कहा कि अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र 16 मई तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है, जिससे देश के विभिन्न राज्यों में बारिश व तेज हवाएं चलने की अनुमान है।

इसके अलावा यूपी के मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की गई है कि इस दरम्यान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी और बारिश होगी। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव का परिणाम बताया जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी अंचलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला रहा।

कोरोना काल मेें भी सिटी स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में सहज और घर जैसे माहौल में मिल रहा इलाज

0

मथुरा। कोरोना महामारी के बीच मथुरा का सुपर सिटी स्पेशियलिटी हॉस्पीटल रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। जहां मथुरा में कोरोना संक्रमण के चलते कोविड हॉस्पीटल सहित अन्य निजी निजी हॉस्पीटल में एंट्री भी सहज नहीं है वही सिटी स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में मरीज बगैर किसी परेशानी के घर जैसे माहौल के बीच उपचार करा रहे हैं। आइए जानते हैं सिटी हॉस्पीटल में इलाज लेने के बाद घर जा रहे मरीजों और उनके साथ आए मीतारदार यानि उनके परिजनों से-

पृथ्वीराज कालरा

78 वर्षीय पृथ्वीराज कालरा ने और उनके साथ उनके बेटे ने बताया कि उनका ऑक्सीजन लेबल कम हो गया था। घबराहट होने लगी थी। कोरोना काल में दूर-दूर तक अस्पताल में एंट्री और उसके बाद अच्छे इलाज कैसे मिलेगा, इसे लेकर भी चिंता थी। लेकिन सिटी हॉस्पीटल में हम बड़ी ही उम्मीद के साथ आए। यहां डॉक्टर और स्टाफ ने बड़े ही अच्छा बर्ताव के साथ इलाज किया। मेरे पिता ठीक हो गए।

दीक्षा जैन

मरीज दीक्षा जैन और उनकी बेटी ने बताया कि अस्पताल में किसी तरह की किक्कत नहीं हूई। सहजता के साथ अच्छे माहौल में मां का इलाज इलाज हुआ। यहां किसी तरह भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। कोेरोना काल में अच्छे माहौल में अच्छे से इलाज मिल जाए, वह बहुत बड़ी बात है।

संकल्प

सिटी अस्पताल में उपचार करा रहे संकल्प के पिता ने बताया कि उनके बेटे को अचानक ऑक्सीजन लेबल कम हो गया था। जैसा कि सुना था कि हॉस्पीटल में सामान्य मरीजों की एंट्री नहीं है। इलाज मिलना भी मुश्किल है। लेकिन यहां किसी तरह की परेशानी नहीं हूई। सहज और अच्छा घर जैसे माहौल में इलाज मिला। मेरा बेटा बिल्कुल ठीक है। मैं यहां के डॉक्टर और स्टाफ को बार-बार धन्यवाद करता हूं।