Friday, October 24, 2025
Home Blog Page 74

माताजी गौशाला है भारत का सबसे बड़ा गौसेवा केंद्र: डॉ राजेंद्र दास महाराज

  • माताजी गौशला में नौ दिवसीय गो भक्तमाल का हुआ शुभारम्भ
  • 10 अक्टूबर को होगा राधाकृष्ण विवाह महोत्सव का आयोजन

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना श्री माताजी गौशाला के 17 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पवित्र गोष्ठ में नव दिवसीय गो भक्तमाल कथा एवं राधाकृष्ण विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारम्भ गुरुवार को ब्रज के विरक्त संत रमेश बाबा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण से बड़ा गौ सेवक सम्पूर्ण सृष्टि में क़ोई नहीं है। श्रीकृष्ण ने गो पालन कर दुनियां को संदेश दिया कि गो सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान में माताजी गौशाला भारत की सबसे बड़ी गौशाला है।

गुरुवार को मानपुर में स्थित माताजी गौशाला के 17 वर्ष पूर्ण होने के चलते हो नौ दिवसीय गो भकतमाल कथा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मलूक पीठाधीश्वर डॉ राजेंद्र दास महाराज ने गौ पूजन कर किया। गो भक्तमाल कथा कहते हुए व्यासपीठ से डॉ राजेंद्र दास महाराज ने बताया की जिस गो भक्तमाल कथा को आप सब श्रवण कर रहे है। वो ग्रन्थ उनके पिता श्री द्वारा पथमेड़ा राजस्थान में लिखा गया था। उसी ग्रन्थ में उल्लेखित पावन चरित्रओं की कथा कहने का आज उन्हें सुअवसर मिला है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का अभीष्ट गौमाता है। और हम सब श्रीकृष्ण को चाहते है। श्रीकृष्ण का प्यारा बनने के लिए ग्वारिया बन जाओ, गोप बन जाओ, गोपी बन जाओ, फिर आप सभी श्रीकृष्ण के अभीष्ट बन जाओगे। श्रीकृष्ण स्वयं तुम्हारे पास दौड़े चले आयेंगे। वहीं गो भक्तमाल कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान मान मंदिर के अध्यक्ष डॉ रामजीलाल शास्त्री, गोपेश बाबा, ब्रज शरण बाबा, नृसिंह बाबा, राधाकांत शास्त्री, भक्त शरण महाराज, आचार्य सुरेश शास्त्री, आचार्य महेश शास्त्री, राधाप्रिय, सुनील सिंह, सुशील गोस्वामी, धनंजय दास आदि विशेष रूप से मौजूद थे। माताजी गौशाला के सचिव सुनील सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गौ भक्तमाल महोत्सव के दौरान 10 अक्टूबर को बड़े आनंद और उल्लास के साथ राधाकृष्ण का विवाह महोत्सव मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत नंदगांव से आदर के साथ बाराती पधारेंगे। वहीं विवाह की सभी रस्मे परम्परा के अनुसार निभाई जायेगी। जिसकी तैयारियां चल रहीं है।

एन के ग्रुप ने संस्कार सिटी में स्थापित कराई मां दुर्गा की प्रतिमा

  • शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रतिदिन होंगे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान
  • ग्रुप के निदेशक विवेक अग्रवाल ने की पूजा अर्चना

वृंदावन । शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में एन के ग्रुप द्वारा संस्कार सिटी में विधि विधान के साथ माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापना की गई।
एन के ग्रुप के निदेशक एवं जीएलए विश्वविद्यालय के सीएफओ विवेक अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारियों ने वेद मंत्र उच्चारण के मध्य मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन अर्चन किया तथा हवन यज्ञ में आहुति दी।
उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्र के अंतर्गत संस्कार सिटी में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां प्रतिदिन वेद मंत्र उच्चारण के मध्य एवं मां दुर्गा की स्तुति के साथ विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी साथ ही विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने मातारानी से सभी के सुखमय जीवन की कामना की।
इस अवसर पर एनके ग्रुप परिवार के सदस्यों ने विधिवत रूप से पूजन-अर्चन किया।

राजीव एकेडमी के एमबीए छात्र-छात्राओं को मिली इण्टर्नशिप

  • कम्पनी प्रतिमाह देगी 15 हजार रुपये स्टाइफण्ड

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के 20 एमबीए छात्र-छात्राओं को जिलहोच कम्पनी ने अपने यहां इण्टर्नशिप के लिए चयनित किया है। कम्पनी चयनित छात्र-छात्राओं को न केवल प्रशिक्षण देगी बल्कि प्रतिदिन उनके कार्य का मूल्यांकन करने के बाद प्रतिमाह उन्हें 15 हजार रुपये स्टाइफण्ड देकर प्रोत्साहित करेगी। चयनित छात्र-छात्राएं कम्पनी में प्रोजेक्ट, असाइनमेंट, केस-स्टडी आदि का प्रशिक्षण हासिल करेंगे।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए लगन और मेहनत से प्रशिक्षण हासिल कर अपने सपनों को साकार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा है कि ट्रेनिंग के दौरान ही कम्पनी द्वारा विद्यार्थियों के कार्यों का मूल्यांकन करना करिअर को ऊंची उड़ान मिलने का संकेत है।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में दिल्ली स्थित जिलहोच कम्पनी ने राजीव एकेडमी के 20 छात्र-छात्राओं को इण्टर्नशिप के लिए चयनित किया है। इस इण्टर्नशिप से विद्यार्थियों को दोहरा लाभ प्राप्त होगा। विद्यार्थी कम्पनी में रहकर न केवल बिजनेस के टिप्स सीखेंगे बल्कि कम्पनी इस दौरान इनके कार्य का मूल्यांकन करते हुए प्रतिमाह 15 हजार रूपये के हिसाब से स्टाइफण्ड प्रदान करने के साथ-साथ इनकी ट्रेनिंग में सफलता के बाद जॉब के लिए भी अनुशंसा करेगी।
डॉ. जैन का कहना है कि राजीव एकेडमी में एमबीए के प्रथम वर्ष के अध्ययन के बाद ही विद्यार्थियों को जॉब प्राप्त करने का सुनहरा मौका होगा। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में एमबीए द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सम्पन्न हो जाने के बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए कम्पनी भेजा जाएगा। चयनित छात्र-छात्राओं में अमन शर्मा, अंजली गौतम, चेतना शर्मा, दीक्षा गर्ग, दिव्या राजपूत, गौरी गोयल, कोमल सिंह, कृतिका सारस्वत, नीलम सिंह, नीतू कुमारी, निकिता पाराशर, निशा शर्मा, पुनीत सारस्वत, पुनीत कुमार, साक्षी अग्रवाल, शिवानी यादव, सोनी वार्णेारय, तेजपाल सिंह, विधि शर्मा, विकेश चौधरी शामिल हैं। इण्टर्नशिप के दौरान स्टाइफण्ड मिलने की घोषणा से विद्यार्थियों तथा अभिभावकों में खुशी है। प्रबंधन की अण्डर ग्रेजुएट डिग्री (बीबीए) में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में भी उल्लास का वातावरण है।
अधिकारियों के अनुसार यह कम्पनी एक प्रतिष्ठित वित्तीय परामर्श फर्म है। कम्पनी वित्तीय सलाहकार सेवाओं के लिए विशेषज्ञ तैयार करती है, जिसका उद्देश्य व्यक्तियों को वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद करना है। कम्पनी का आदर्श वाक्य यह समझाता है कि धन लोगों के लिए कैसे कार्य कर सकता है, न कि केवल धन के लिए कार्य करना। यह कम्पनी रियायती दर पर हाउसिंग लोन, म्युचुअल फण्ड, इश्योरेंस और लाइफ इश्योरेंस आदि का कार्य भी करती है। कम्पनी इन्टर्नशिप करने वाले विद्यार्थियों के लिए तीन मुख्य बातों पर फोकस करती है। पहला पर्सनल वेल्द मैनेजमेंट सीखना, दूसरा प्रोफेशनल डेवलपमेंट तथा तीसरा एच.आर. कन्सल्टेंट बनना। 2017 में स्थापित इस कम्पनी का मुख्यालय दिल्ली में है।

परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय में छात्रों ने मनाया स्वदेशी सप्ताह

  • विद्यालय में तैयार किया स्वदेशी कार्नर

वृंदावन। विद्या भारती द्वारा संचालित परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर में स्वदेशी सप्ताह मनाया गया। इसके अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न क्रियाकलाप कराये गये।
सामाजिक विषय प्रवक्ता यतेंद्र प्रताप ने बताया कि स्वदेशी सप्ताह अंतर्गत सभी छात्रों को स्वदेशी पर पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन, स्वदेशी व्याख्यान आदि प्रतियोगिता कराई गयी। बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्वदेशी के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
साथ ही विद्यालय के निकटवर्ती क्षेत्र में स्वदेशी विषय को लेकर छात्रों के साथ जनसम्पर्क किया गया। लोगों को स्वदेशी विषय पर आधारित पत्रक भी वितरित किये गये ।
इतिहास प्रवक्ता अवधेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में छात्रों द्वारा एक स्वदेशी कार्नर भी तैयार किया गया। इस कार्नर में छात्रों द्वारा विभिन्न स्वदेशी वस्तुओं के पोस्टर लगाए गये जिसमें अपने देश में निर्मित स्वदेशी वस्तुओं की सूची लगाई गयी, जिन्हें छात्रों को अपने जीवन में उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्नर पर विदेशी वस्तुओं की सूची भी लगाई गईं जिससे उपयोग नहीं करने वाली वस्तुओं की जानकारी मिल सके।
विद्यालय के प्रबंधक शिवेन्द्र गौतम एवं प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश पाण्डेय द्वारा सप्ताह अंतर्गत किये गये सभी कार्यों की सराहना की गईं।
इस अवसर पर अभिषेक पाण्डेय, अरुण, सत्येंद्र द्विवेदी, सुजान, रविंद्र परिहार आदि मौजूद रहे।

वीपीएस में बच्चों ने लिया स्वच्छता का संकल्प

  • महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम
  • बच्चों ने दीं एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति

वृंदावन। वृंदावन पब्लिक स्कूल व वृंदावन नर्सरी स्कूल में मंगलवार को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कक्षा तृतीय से पंचम तक के बच्चों ने प्रार्थना सभा में गांधीजी के भजन रघुपति राघव राजा राम… का गायन किया। कक्षा पी.जी. व एल.के.जी. के बच्चों ने गांधी जी के आदर्शों पर चलने वाले तीन बंदरों की भूमिका प्रस्तुत की। साथ ही बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें बच्चों ने स्वच्छता के सभी पहलुओं को बखूबी दर्शाया। विद्यालय की निदेशक निधि शर्मा ने बच्चों को बताया कि हमारा भारत स्वच्छ होना चाहिए और भारत तभी स्वच्छ होगा जब हम अपने आसपास सफाई रखेंगे। प्रधानाचार्य कृति शर्मा द्वारा बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्कूल के सभी बच्चों, गुरुजनों तथा कर्मचारियों ने भारत को स्वच्छ रखने की शपथ ली। इस अवसर पर सपना शर्मा श्वेका स्वेका राज, शालू शर्मा, अंजना शर्मा ,रितु शर्मा, विष्णु प्रिया शर्मा, शिवानी गोयल, जागृति शर्मा, उमा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

के.डी. हॉस्पिटल के चिकित्सा महाशिविर में मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

  • दो से 12 अक्टूबर तक होंगे निःशुल्क ऑपरेशन, बेसिक जांचें और दवाएं फ्री
  • भर्ती मरीजों को मिलेगी मुफ्त अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा
  • भर्ती मरीजों की सीटी स्कैन और एमआरआई होगी आधे दामों में

मथुरा। अतिवृष्टि के बाद मथुरा जनपद के हर घर में बढ़े मरीजों की स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों को देखते हुए के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर प्रबंधन द्वारा दो से 12 अक्टूबर तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय लिया है। शिविर में भर्ती मरीजों की बेसिक जांचें और अल्ट्रासाउण्ड मुफ्त में किया जाएगा तथा सीटी स्कैन एवं एमआरआई 50 फीसदी रियायती दर पर की जाएगी। इस अवधि में भर्ती होने वाले मरीजों के ऑपरेशन भी निःशुल्क किए जाएंगे।
मंगलवार को संस्थान के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल द्वारा चिकित्सा महाशिविर को लेकर प्राचार्य और डीन डॉ. आर.के. अशोका, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव सिंह के साथ ही सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में श्री अग्रवाल ने कहा कि अतिवृष्टि के बाद मथुरा जनपद के हर घर में लोग वायरल सहित अन्य बीमारियों से परेशान हैं। इस मुश्किल समय में हमारा दायित्व है कि प्रत्येक अस्वस्थ ब्रजवासी को स्वस्थ किया जाए, वह भी पूरी तरह से निःशुल्क उपचार देकर। उन्होंने सभी चिकित्सकों तथा टेक्नीशियनों से पूरे सेवाभाव और मनोयोग से मरीजों की देखभाल करते हुए निःशुल्क उपचार का लाभ देने का आह्वान किया।
डीन डॉ. आर.के. अशोका ने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल का उद्देश्य ब्रज क्षेत्र तथा उसके आसपास के जनपद के लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ब्रजवासियों को अच्छा और सस्ता उपचार दिलाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं। वह चाहते हैं कि किसी भी ब्रजवासी को चिकित्सकीय उपचार के लिए महानगरों की तरफ न जाना पड़े।
चिकित्सा शिविर की जानकारी देते हुए उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य महाशिविर में मरीजों को लगभग हर सुविधा निःशुल्क दी जाएगी। डॉ. सिंह ने कहा कि आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक श्री मनोज अग्रवाल की मंशा अनुरूप सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्वास्थ्य महाशिविर में प्रशिक्षित अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों को सुपरस्पेशलिटी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। शिविर का उद्देश्य दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों को जिन्हें आर्थिक व आवागमन सुविधाओं की कमी के कारण विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं नहीं मिल पातीं उन्हें भी उचित स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराना है।
डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि चिकित्सकीय पेशा मानव सेवा से जुड़ा होता है। के.डी. हॉस्पिटल ने अपनी स्थापना के बाद से ही सामाजिक सरोकार को निभाते हुए समय-समय पर हर तरह के रोगियों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया है। दो से 12 अक्टूबर तक चलने वाले शिविर में भर्ती सभी मरीजों के रहने-खाने की व्यवस्था निःशुल्क होगी साथ ही सभी बेसिक जांचें और दवाएं बिना पैसे के प्रदान की जाएंगी। इस अवधि में मरीजों के सभी ऑपरेशन भी बिना किसी शुल्क के किए जाएंगे। डॉ. गौरव सिंह ने ब्रज क्षेत्र के लोगों से दो अक्टूबर से प्रातः नौ से शाम चार बजे तक चलने वाले निःशुल्क चिकित्सा महाशिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

संस्कृति विवि छात्रों के लिए हर वो साधन जुटा रहा है जो जरूरी है: डा. सचिन

मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय के आठवें स्थापना दिवस का शुभारंभ करते हुए विवि के कुलाधिपति ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर रोजगार दिलाने और उन्हें एक अच्छा और सफल उद्यमी बनाने की दिशा में संस्कृति विश्विद्यालय द्वारा लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं।
डा.सचिन ने विद्यार्थियों से कहा कि आपके माता पिता कितने खुश होंगे जब उनको आपके नाम से और काम से जाना जाएगा लेकिन ऐसा तभी होगा जब आप मस्ती करते समय मस्ती के प्रति, खेलते समय खेल के प्रति और पढ़ते समय पढ़ने के प्रति गंभीर होंगे। विश्विध्यालय इन तीनों क्षेत्रों में आपके लिए उच्च कोटि के साधन जुटा रहा है और जुटाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। आज आपको प्रशिक्षित करने के लिए इन्फोसिस, आईबीएम जैसी कंपनियां आ रही हैं। विवि में स्थापित इंक्यूबेशन सेंटर शीघ्र ही और समृद्ध होने जा रहा है जहां से आप उद्यमी बनने के लिए आर्थिक सहयोग भी ले सकते हैं। आपके आइडिया से कई स्टार्टअप चल रहे हैं और शीघ्र ही दो दर्जन से अधिक नए स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं। खेलों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मैदान हैं। मनोरंजन के लिए उम्दा वार्षिक आयोजन होते हैं। विवि का लगातार प्रयास है की जब आप अपने कोर्स पूरे करें तब आपके पास कम से कम 15,20 कंपनियों से जाब का ऑफर हो। उन्होंने कहा आपको आपका लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर बने रहेंगे। कुलाधिपति ने अपने उद्बोधन में जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया।
कुलपति प्रो. बीएम चेट्टी ने भावुक होते हुए कहा कि मैं डा. सचिनजी के माता पिता का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने देश के यंगेस्ट कुलाधिपति के रूप में हम सबको दिशा दिखाने व्यक्तित्व मिला जो निरंतर हम सबके नवोन्मेष के लिए सोचता है। प्रो. चेट्टी ने कहा संस्कृति विश्विद्यालय निरंतर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और इसमें कोई संदेह नहीं कि एक दिन विश्व के चुनिंदा विश्विध्यालयों में इसका नाम दर्ज होगा।
संस्कृति सेंटर ऑफ एप्लाइड पॉलिटिकल साइंस के निदेशक डा . रजनीश ने अपने स्वागत भाषण के दौरान छोटी छोटी कहानियां सुनाकर विद्यार्थियों और विवि प्रशासन के बीच सामंजस्य बैठाने टिप्स दिए।
स्थापना दिवस का शुभारंभ मंत्रोच्चार और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मोजूद संस्कृति विश्विद्यालय के कुलाधिपति डा.सचिन गुप्ता, सीईओ डा. मीनाक्षी शर्मा, कुलपति प्रो बीएम चेट्टी, डा रजनीश त्यागी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. रीना रानी एवं
ज्योति यादव ने किया।

संस्कृति के विशाल मंच पर शाश्वत आए और छा गए

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के आठवें स्थापना समारोह में विवि के मुख्य मैदान के विशाल मंच पर जवां दिलों की धड़कन बालीवुड के प्ले बैक सिंगर शाश्वत सिंह ने अपने गीतों का जमकर जादू बिखेरा। स्थापना दिवस के मुख्य आकर्षण के रूप में मौजूद इस युवा बालीवुड स्टार गायक ने अपनी ताजगी से भरी आवाज के साथ एक से बढ़कर एक गीतों की झड़ी लगा दी। छात्र और छात्राएं उनके लरजते और खनकते सुरों पर देर रात तक अपने ठुमकों से साथ देते रहे।
यूं तो शाश्वत सिंह बालीवुड सिंगर में अब नया नाम नहीं है पर अधिकांश श्रोता उन्हें एआर रहमान के 99 सांग्स में जय की आवाज के रूप में पहचानते हैं। संस्कृति विवि के मंच पर आते ही छात्र-छात्राओं ने जबर्दस्त किलकारियों और तालियों के साथ उनका स्वागत किया। अत्याधुनिक म्युजिक सिस्टम से निकल रही दिल और दिमाग को झंकृत कर देने वाले संगीत के साथ शाश्वत ने अपने मौलिक अंदाज में लोकप्रिय गीतों के साथ शुरूआत की। हजारों विद्यार्थियों के इस श्रोता समूह को देखकर शाश्वत के अंदर भी एक ऐसा जोश भरा कि उन्होंने संस्कृति विवि स्थापना दिवस की इस शाम को यादगार बना दिया।
शाश्वत ने, मुझको इतना बताए कोई, गीत से शुरूआत की। अपना एक नया गाना, एक लड़की थी दीवानी सी, किशोर कुमार के गाए लोकप्रिय गीत एक लड़की भोली भाली सी, तर्ज पर सुनाकर विद्यार्थियों में सुरूर भर दिया। शाश्वत भी थोड़ी देर में समझ गए कि छात्र, छात्राएं लंबे गीत सुनने के मूड में नहीं है तो उन्होंने ढेर सारे गीतों के मुखड़ों को एक लड़ी में पिरोकर हर तरह के गीत गाए और छात्र, छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। तुझको हुआ यकीं, लुक छुप न जाओ जी, यही उमर है कर ले गलती से मिस्टेक, मन मस्त, मस्त, तू मेरा कोई न होके भी कुछ लागे, ऐ कबीरा मान जा, लकी अली का गाया, शाम सवेरे तेरी याद आती है, इक पल का जीना, इश्क में दिल बना है, मिटा दे या बना दे मैंने तुझको चुना है जैसे गीत गाकर खूब तालियां बटोरी। शाश्वत ने रॉक, राजिस्थानी, पंजाबी हिट गीतों को सुनकर श्रोताओं का दिल जीत लिया।
शाश्वत सिंह के पांच स्वतंत्र सिंगल्स जिसमें इलेक्ट्रो-पॉप ट्रैक ” यूं क्यूं ” और चंचल ध्वनिक सिंगल ” मवाली दिल ” शामिल हैं। साथ ही ” वाट वाट वाट ” और ” रूबी रूबी ” जैसे प्लेबैक हिट्स के साथ, सिंह ने पिछले दशक में ब्रेकआउट पावरहाउस गायक के रूप में अपनी पहचान बनाई है। यही पहचान छात्र-छात्राओं की डिमांड का कारण बन रही थी। वैसे उन्होंने शो मी द ठुमका, अभी न जाओ छोड़कर, अगर तुम साथ हो गीत सुनाकर युवा दिलों पर जमकर अपना जादू बिखेरा।लगातार हो रही डिमांड पर
शाश्वत गीत गाते चले गए और रात का अंधेरा कब घिर गया लोगों को पता ही नहीं चला। अंत में उन्हें विश्विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए सांस्कृति कार्यक्रम

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। छात्रा अलीशा, संजना, सोनी, प्रिया, वैष्णवी, धनंजय, अनुपम, हर्ष ने अपने भावपूर्ण नृत्य से गणेशजी को प्रसन्न किया। कार्यक्रमों को इस तरह से संजोया गया था जिससे देश के हर प्रांत की झलक मिल सके। छात्रा सुमिति, स्नेहा, सान्या, पायल, ए.तनु, आध्या, जागृति, काजल ने राजस्थानी लोक गीतों के मिश्रण पर नृत्य प्रस्तुत कर मंच पर राजस्थान को जीवंत किया। इसी प्रकार छात्रा चिंकी, ईशा, छात्र करन, सोनेश, अजीत, वंदनी, इशिता, आरती, शिवानी, काजल, आस्था ने गुजराती लोकगीतों पर जबर्दस्त नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा गुनगुन, रिया, प्रिया, अवंतिका, काजल, वृंदा, कनिका ने हरियाणी लोकगीत पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। खुशी, अनुष्का, विष्णु, रौनक, रिजवान, सुमित, लक्ष्य, सूरज, कीर्ति, यतिका और दीक्षा ने पंजाबी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए और खूब धमाल किया। दक्षिण के शास्त्रीय नृत्य रूपा, रचना, नाव्या, परासौना, मेघ्ना और हरिप्रिया ने बड़े ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किए।
नृत्य और संगीत की इस श्रंखला के मध्य संस्कृति दिव्यांग स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को हतप्रभ कर दिया। उनकी बालसुलभ प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इन सभी बच्चों को जब पुरुस्कार प्रदान किए गए तो इनकी खुशी देखते ही बनती थी। सांस्कृति प्रस्तुतियों का यह सिलसिला लगातार चल रहा था। छात्र कैफ और उनके साथियों निशा, अनु, गुंजन और दिव्या ने सालसा नृत्य प्रस्तु किया। अनुराधा और उनके साथियों ने बैली डांस प्रस्तुत कर माहौल को रूमानी बना दिया। राखी और उनके साथियों ने पाश्चात्य शैली में नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा जी.लिखिता ने भरत नाट्यम तो राबर्टसन और उसके साथियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर सबकी तालियां बटोरीं। मोहित और उसके साथियों ने दक्षिण भारतीय शैली में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। संस्कृति फैशन डिजाइनिंग स्कूल के द्वारा प्रस्तुत शो में 20 छात्र-छात्राओं ने रैंप वाल्क कर आकर्षक परिधानों का प्रदर्शन किया जिसको सभी के द्वारा खूब सराहा गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृति प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल की ज्योति यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मो.फहीम अख्तर, डा. दुर्गेश वाधवा, कु.देविका, प्रशासनिक अधिकारी विवेक श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।

मुख्यमंत्री से मिले भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग

देश प्रदेश के राजनेताओं ने वोटों के लिए अपराधियों का संरक्षणऔर उनके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही का विरोध किया जाना बंद नहीं किया तो देश, प्रदेश का करोड़ों उद्यमी, व्यापार तीव्र आन्दोलन को बाध्य होगा, तथा ऐसे राजनेताओं और पार्टियों को जनता के बीच बेनकाब करेगा, उक्त तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ सरकार द्वारा प्रदेश की प्रगति और विकास के हित एवम प्रदेश की शांति व्यवस्था तथा व्यापारियों एवं आम जनमानस की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाने तथा विगत में घटित गंभीर घटनाओं के दोषी कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न जनपदों की पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई किए जाने पर अपराधियों द्वारा दुस्साहसिक रूप से पुलिस बल पर भी हमले किए जाने के पश्चात मुठभेड़ में मारे जाने अथवा घायल हो जाने की घटनाओं को (पूर्व से ही अपराधियों को संरक्षण प्रदान करने वाले इतिहास के साक्षी) कथित राजनेतायों तथा राजनीतिक दलों के मुखियाओं द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की गई दंडात्मक पुलिस कार्रवाई को भी फर्जी तथा जातिगत विद्वेष का रूप दिए जाने के कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद होने की आशंका से देश प्रदेश की शांति व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है, देश के वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री रविकांत गर्ग ने राजनीतिक नेताओं और पार्टियों को कड़ी चेतावनी दी है कि उनके द्वारा अपराधी तत्वों को संरक्षण प्रदान किया जाना तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने को साजिश अथवा फर्जी मुठभेड़ बताया जाना जारी रहा तो व्यापारी समाज और संगठन ऐसे तत्वों के विरुद्ध आंदोलनत्मक कड़े कदम उठाने ऐसे सभी राजनेताओं के घिनौने चेहरों को बेनकाब करने को बाध्य होगा, उपरोक्त संदर्भ में श्री गर्ग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर गुंडा, अपराधी और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अभियान को प्रदेश के 3 करोड़ छोटे बड़े उद्यमी, व्यवसाई, कारोबारी, व्यापारियों की ओर से पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए अपराधी विरोधी अभियान को और तेज करने की मांग की है