Tuesday, October 14, 2025
Home Blog Page 741

मिस मैनेजमेंट: स्वास्थ्य कर्मी ने कहा- वैक्सीन खत्म हो गई, पानी की वैक्सीन लगा दूं क्या ?

0
  • वैक्सीनेशन के लिए घंटोें लाइन में लगे लोगों ने किया हंगामा
  • तीन दिनों से वैक्सीनेशन के लिए वृद्धजन लगा रहे जिला अस्पताल के चक्कर


मथुरा। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोग अव्यवस्था के शिकार हो रहे हैं। तेज धूप में घंटों लाइन में लगने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों का लोगों को जवाब मिल रहा है कि वैक्सीन खत्म हो गई, क्या पानी की वैक्सीन लगा दें। इस तरह के जवाबों को सुन लोग मायूस होकर घर लौट जाते हैं। कई सीनियर सिटीजन वैक्सीन के लिए जिला अस्पताल की विडो पर तीन दिन खड़े होकर वैक्सीनेशन का इंतजार कर लौ रहे हैं।


सोमवार को जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन को लेकर व्याप्त अव्यवस्था को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया। हंगामा देख मौके पर पहुंचे कोविड नोडल अधिकारी भूदेव सिंह भी लोगों को संतुष्ठ नहीं कर पाए और चुप्पी साधे चले गए।

राधानगर निवासी हरि शर्मा का कहना है कि सभी कामकाज छोड़ कर प्रात: 11 बजे से धूप में घंटों वैक्सीनेशन के लिए लाइन में खड़ा रहा। लेकिन वैक्सीन नहीं लग पाई। विडो के अन्दर बैठे स्वास्थ्य कर्मी बोले वैक्सीन खत्म हो गई, क्या पानी की वैक्सीन लगा दें। इस तरह की भाषा का प्रयोग कर लोगों को कोरोना महामारी के इस संकट काल में स्वास्थ्य कर्मी लोगों का मजाक बना रहे हैं।

महिला सुधा शर्मा का कहना है कि कोरोना के डर के बीच से वह घर से जिला अस्पताल वैक्सीन लगवाने आई। घंटों लाइन में लगी, शाम भी नहीं हुई। लेकिन वैक्सीन समाप्त होने की बात कहकर लौटाया जा रहा है। यह जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का मिस मैनेजमेंट नहीं तो क्या है?

सदर बाजार निवासी रघुवर सिंह का कहना हे कि वह पिछले तीन दिनों से वैक्सीन लगवाने क लिए आ रहे हैं। लेकिन वैक्सीन नहीं लग पा रही है। स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन के नाम पर परेशान कर रहे हैं।

काबिलेगौर बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। लोग वैक्सीनेशन के लिए परेशान हो रहे हें। घंटों धूप खड़े होकर बीमार होने का विवश है। लेकिन न ही इस ओर स्वास्थ्य विभाग का ध्यान है न ही जिला प्रशासन का। देखना है कि कितने लंबे समय में जिले के लोगों को स्वास्थ्य विभाग इस नगण्य व्यवस्था से वैक्सीनेशन को पूरा कर पाता हैँ।

ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव टले, 15 जून के बाद होने की उम्मीद

0

लखनऊ । यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों को टाल दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक अब ये चुनाव 15 जून के बाद होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इससे पहले पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 15 से 20 मई के बीच होने थे लेकिन अब इन्हें टाल दिया गया है।

गौरतलब है कि यूपी में 75 जिला पंचायत अध्यक्षों और 826 ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव होना है। नवनिर्वाचित 3050 सदस्य 75 जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव करेंगे। वहीं 75,845 क्षेत्र पंचायत सदस्य 826 ब्लॉक प्रमुखों को चुनने के लिए मतदान करेंगे। जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए प्रमुख दलों द्वारा समर्थित उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे गए थे। पंचायत चुनाव चूंकि पार्टी सिंबल से नहीं लड़ा जाता है इस कारण विजेता सदस्यों को लेकर दलीय दावों में एकरूपता हो पाना आसान नहीं है।

एक और वैक्सीनेशन सेंटर का डीएम ने किया शुभारंभ, एक दिन में लगेगी 200 वैक्सीन

0

मथुरा। रानी मंडी स्थित हैजा अस्पताल में अब 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। सोमवार को इस सेंटर का शुभारंभ डीएम नवनीत सिंह चहल ने फीता काटकर किया। इस केन्द्र पर लोग कोविड का टीका लगवा सकते हैं।

डीएम नवनीत सिंह चहल ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना का टीकाकरण करा लें। ताकि कोरोना महामारी से चल रही लड़ाई जीती जा सके। टीकाकरण केंद्रों पर एक दिन में 200 लोगों को टीकाकरण करने के लिए लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में 14 सेंटर बनाए गए थे यहां पर पहुंचकर युवाओं ने कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे हैं।

लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। सभी ने वैक्सीन लगवाई है। वहीं लोगों का मानना है कि इस कोरोना विरोधी वैक्सीनेशन लगवाने के बाद कोरोना को हराया जा सकता है।

स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस एलएस एंबुलेंस का डीएम नवनीत सिंह चहल ने किया शुभारंभ

0

मथुरा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच मथुरा में अन्य संसाधनों के साथ-साथ एबुलेंस के लिए भी मारामारी हो रही है। एंबुलेंस की कमी और मानमाना किराया वसूलने के बीच सोमवार को डीएम ने एक स्वास्थ्य सेवाओं से लैस एक एलएस एंबुलेंस का शुभारंभ किया है।


जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने फीता काटकर एलएस एंबुलेंस का शुभारंभ किया। यह एंबुलेंस एक संस्था द्वारा मथुरा में स्वास्थ्य सेवाआें के लिए उपलब्ध कराई गई है। यह एंबुलेंस गंभीर मरीजों को सही समय पर चिकित्सक सुविधा उपलब्ध करा सकेगी।

एंबुलेंस मैं क्या-क्या विशेष सुविधा है-

एंबुलेंस संचालक मनोज सिंह ने बताया कि गंभीर मरीजों के लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है। इसमें वेंटीलेटर और डबल ऑक्सीजन है ताकि यह ऑक्सीजन 36 घंटे तक मरीज को उपलब्ध हो सके। एंबुलेंस के अंदर सारे इमरजेंसी ड्रग्स एव मेडिसन उपलब्ध है साथही डॉक्टर इस एंबुलेंस में एक डॉक्टर भी रहेगा।
संस्था का मोटिव है कि जो निर्धन एवं गरीब मरीज है उनको एंबुलेंस निशुल्क उपलब्ध कराएंगे और इस एंबुलेंस को बुक कराने के लिए अलग से दो फोन नंबर 9837842653- 7906354831 एवं एक वेबसाइट भी लांच की है जिसके जरिए यह एंबुलेंस रोगी की सेवा तक पहुंच सकेगी।

होम आइसोलेट कोरोना मरीजों के घर निशुल्क भोजन पहुंचाएगी ये संस्था

0

मथुरा। कोरोना महामारी के बीच ऐसे कोरोना मरीज जो भोजन की समस्या से जूझ रहे उनके लिए अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रवाल क्लब परिवार मथुरा आगे आया है। कोरोना पॉजिटिव होने पर घर में आइसोलेट मरीजों को उनके घर पॉष्टिक भोजन निशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस सुविधा को लेने के लिए व्यक्ति को लिंक के माध्यम से गूगल फार्म को भरना है।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd_8mQZPhdVM-PiveMyEHV8Kxqyfc18EwjtRJrZGpfQxBIbMg/viewform

अन्तर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संयोजक अजयकांत गर्ग ने बताया कि जिनके यहां सभी कोरोना संक्रमित हैं और वह घर पर आइसोलेट हैं। उनके सामने भोजन की समस्या हो ऐसे लोगों के लिए निशुल्क दोपहर का पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। सनील अग्रवाल एवं आशीष अग्रवाल पेड़े वालों ने बताया कि पहले दिन दोपहर 2 :00 बजे से 6:00 बजे तक यह फॉर्म आपको भरना है अथवा आप 2 बजे से 6 बजे तक मरीज का नाम ,पता, फोन नंबर, लंच पैकेट की संख्या, आधार नंबर ,एवं कोविड रिपोर्ट नंबर व्हाट्सएप नंबर 6397331649 पर सूचित कर सकते हैं। जो भी बंधु इस सेवा का लाभ लेंगे हम उनको आश्वस्त करते हैं कि उनका नाम कहीं भी ओपन नहीं किया जाएगा। आज के महामारी के दौर में हम एक दूसरे की मजबूरी को समझते हैं। पहले दिन की सूचना के आधार पर अगले दिन दोपहर 11:00 से 1:00 तक भोजन सेवा आपके घर वितरण कराया जाएगा।

कांग्रेस में आंतरिक चुनाव का ऐलान, 23 जून को चुना जाएगा पार्टी का नया अध्यक्ष

0

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस को 23 जून को नया अध्यक्ष मिला सकता है। कांग्रेस में आंतरिक चुनाव का ऐलान हो गया है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 23 जून को वोटिंग होगी। कांगे्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनाव की तिथि का ऐलान किया है।

झोपड़ी में रहकर मजदूरी करने वाला बना प्रधान, 10 साल से भटकने पर भी नहीं मिला पीएम आवास

0

इटावा। जसवंतनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत रायनगर में मतदाताओं ने एक ऐसे व्यक्ति को प्रधान चुना है जो पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भटक रहा था। इस बार उसने ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा और जनता ने चुनाव जीता दिया। अब राजकुमार खुद दूसरों को आवास आवंटित करने की स्थिति में आ गए।

इस चुनाव में राजकुमार को 794 वोट मिले और 294 वोटों के अंतर से उन्होंने जीत हासिल की। राजकुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मेहनत मजदूरी करके किसी तरह गुजारा कर रहे हैं। उनके पास आवास नहीं है, कई बार विभिन्न योजनाओं में आवास देने के लिए ग्राम प्रधान व अधिकारियों से गुहार लगाई, कार्यालयों के चक्कर लगाते-लगाते उनकी चप्पल घिस गई लेकिन आवास नहीं मिला।

इस बार इस सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया, तो राजकुमार ने चुनाव के लिए पर्चा भरा। मतदाताओं ने भी उनका साथ दिया और उन्हें चुनाव जीता कर ग्राम प्रधान बना दिया। अभी तक अपनी चार बेटियों और दो बेटों के साथ किसी तरह झोपड़ी में गुजारा करने वाले राजकुमार अब गांव के प्रधान बन गए। गांव के रहने वाले रामभरोसे शाक्य, राम सिंह पाल, महावीर शाक्य, सुधीर शाक्य, अजब सिंह शाक्य आदि ने उनकी विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे जनता जनार्दन की जीत बताया है।

टला प्रधानों का शपथ ग्रहण

पंचायतीराज विभाग से मिल रही जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव के लिए जो प्रस्ताव मुख्यमंत्री ऑफिस को भेजा गया था उसे लौटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में फैले कोरोना संक्रमण की वजह से फिलहाल सभी कार्यक्रम रोक दिए गए हैं।

नयति अस्पताल में फिर फूटा कोरोना बम, जिले में 337 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

0

मथुरा। नयति अस्पताल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपार्ट में नयति में 21 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं देहात क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के केसों में उछाल आया है। इसी के साथ ही जिले में 337 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।

मथुरा में यहां मिले कोरोना पॉजिटिव

बैंक कालोनी, बालाजीपुरम- 3, नरसीविहार सिटी सौंखरोड- नरसीपुरम बाद- 2, गिरिराज वाटिका- 3, एमआर नगर टाउनशिप- 4, तेलीपाड़ा, अम्बेडकर कालोनी कृष्णानगर, सुखदेव नगर, नयति- 21, मानस नगर महोली रोड, विजय नगर, कृष्णा का बाड़ा यमुनापार, नगला कोसी लक्ष्मी, बहादुरपुरा, नटवर नगर धौलीप्याऊ- 3, टाउनशिप, शंकर विहार कृष्णा नगर- 2, दुर्गापुरी सौंख रोड, दीपश्री एंक्लेव, इंदुपुरम औरंगाबाद- 5, पप्पू पानवाली गली औरंगाबाद, एमजे हॉस्पीटल यमुनापार- 4, राधावैली एनएच टू- 2, टाउनशिप रिफाइनरी नगर- 4, आर्मी गार्डन कृष्णा नगर, तंतुरा औरंगाबाद, चंदनवन- 2, रामनगर, आशीर्वाद हॉस्पीटल गोवर्धन चौराहा, सौंखरोड आजाद नगर, मायापुरी राया रोड यमुनापार, लाजपत नगर, सिविल लाइन- 3, आरएसएस ऑफिस मसानी रोड, लक्ष्मीनगर- 3, धौलीप्याऊ, विश्व लक्ष्मीनगर- 2, इगलास अलीगढ का एक व्यक्ति, कंपो घाट, प्रतात नगर महोली रोड, लक्ष्मीनगर प्रीतिविहार, मोतीकुंज एक्सटेंशन, कदम विहार, चोबच्चा मोहल्ला छत्ता बाजार, पुलिस लाइन -2, मायापुरम गोवर्धन रोड, राजपुर इगलास, कृष्णा कुंज गोवर्धन रोड, महाविद्या कालोनी, हंसराज नगर गोवर्धन रोड, जयसिंहपुरा, रेलवे कॉलोनी- 2, गणेश नगर महोली रोड, बल्लभ कुंज पुष्पांजलि के समीप, महेन्द्र नगर- 2, राधागली- 2, कन्हैया कुंज कालोनी आकाशवाणी, श्री शिवासा एस्टेट सतोहा,राधा सिटी सतोहा, सक्सेज मंत्रा बीएसए रोड, आनन्दपुरी- 2, कृ़ष्णा नगर, उस्पार, जिला अस्पताल- 2, सेंटपॉल कालोनी, एलआईयू ऑफिस कोतवाली मथुरा, वसुंधरा एंक्लेव एटीवी, गली लुधियाना, राधापुरम एस्टेट- 5 कोरोना संक्रमित पाए गए।

देहात में यहां मिले कोरोना पॉजिटिव

बल्देव- 2, चौमुहां- 32, नौगांव- 2, तरौली, छाता-19, फरह जमालपुर, फरह, मिर्जापुर फरह- 2, चत्सल मोहल्ला फरह- 2, गाजू राया, फरह- 3, रैपुरा जाट- 2, बीसू फरह, धाना तेजा फरह- 2, बेरी फरह, बबूरी फरह, रेलवे कालोनी बाद, चुरमुरा फरह- 2, नगला मुन्नी फरह, सीएचसी फरह, पींगरी फरह, मकदूम फरह- 2, परखम फरह, मलिकपुर फरह, नवादा फरह- 2, हसनपुर फरह, अजय नगर महावन,राधाकृष्ण कालोनी गोवर्धन, नगला देविया गोवर्धन- 2, टीला ऊपर राधाकुण्ड, अली गोवर्धन, दसविसा गोवर्धन- 2, पेंठा गोवर्धन,रिथौड़ा नन्दगांव, नवीपुर नन्दगांव, राधाकुंड, बीबावली मांट, मांट ब्लॉक – 15, बंस महोल्ला बरसाना- 2, बिजवारी, नन्दगांव, गाजीपुर नन्दगांव, राधाबाग बरसाना, हाथिया गुर्जर मोहल्ला नन्दगांव- 3, मोहल्ला मसानी नौगांव छाता, नसीटी मांट, गोवर्धन, मानपुर नन्दगांव, थाना बरसाना, पूर्वी कटरा बरसाना, तिलकविहार कालोनी बरसाना- 2, पचहरा नौहझील, जरेलिया बाजना, नौहझील- 19, राया- 16, सीएचसी राल, नन्दगांव- 3, ऑफीसर कालोनी कोसीकलां, गोपाल बाग कोसीकलां- 2, मीना नगर कोसीकलां, अग्रवाल कालोनी कोसीकलां- 2, रेलवे स्टेशन कोसीकलां, वसुंधरा कालोनी कोसीकलां, जिंदल कोसीकलां, तंगदा मोहल्ला कोसीकलां, कमलानगर कोसीकलां, चिकसौली नन्दगांव- 2, रंकोली नन्दगांव, हिन्दू इंटर कॉलेज नन्दगांव, सिरथला नन्दगांव, कोसीकलां- 2, मनीराम का वास, कोसीकलां, कृष्णा धाम कोसीकलां, हरदेव गंज कोसीकलां में कोरोना पॉजिटिव केस मिले।

वृंदावन में यहां मिले कोरोना पॉजिटिव

अक्षयपात्र, राधानिवास- 3, राया गली, वृंदावन,गोपीनाथ बाग, चैतन्य विहार, आईटीआई, रामनगर, सीएचसी कोरोना पॉजिटिव मिलेँ।

सरोज अस्पताल में कोरोना विस्फोट, 80 डॉक्टर संक्रमित, सीनियर सर्जन की मौत

0

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दूसरी लहर में कोहराम मचा है। लोगों के साथ लोगों को बचाने वाले भगवान समान डॉक्टर भी इसकी चपेट से बच नहीं पा रहे हैं। दरअसल दिल्ली के सरोज अस्पताल में सोमवार सुबह कोरोना विस्फोट हुआ है। इस अस्पताल के कुल 80 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 1 डॉक्टर की कोरोना से मौत भी हो गई है।

अस्पताल के सीनियर सर्जन का कोरोना से निधन

इस कोरोना विस्फोट के बाद अस्पताल के अब सभी डढऊ सेवाओं को बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए डॉक्टरों में 12 अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि बाकी सारे डॉक्टर घर पर ही अपनी होम क्वारंटाइन होकर अपनी देखभाल कर रहे हैं। कोरोना के चपेट में आकर अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ. एके रावत का निधन हो गया है। इस विस्फोट के बाद दिल्ली सरकार कि चिंता और भी बढ़ गई है. इस संकट में एक साथ इतने डॉक्टर्स का कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि से लोग स्तब्ध हो गए हैं।

फिलहाल 86,232 कोरोना के एक्टिव मरीज़

दिल्ली में बीते दिन फिलहाल 86,232 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं, यानी जिनका इलाज किया जा रहा है। दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण की दर 21.67 है। राजधानी में 13,336 कोरोना मरीजों के मामले सामने आए, जबकि 273 लोगों की मौत वायरस के कारण हुई. इसी दौरान 14,738 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इस बीच दिल्ली के कई अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन और अन्य सुविधाओं में भी कमी आ गई है।

दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना के मामले

रविवार- 13,336 लोग संक्रमित – 273 मरीज़ों की मौत
शनिवार- 17,364 लोग संक्रमित – 332 मरीज़ों की मौत
शुक्रवार- 19,085 लोग संक्रमित – 341 मरीजों की मौत
गुरुवार- 19,133 लोग संक्रमित – 335 मरीजों की मौत
बुधवार- 20,960 लोग संक्रमित – 311 मरीजों की मौत
मंगलवार- 19,953 लोग संक्रमित – 338 मरीजों की मौत
सोमवार- 18,043 लोग संक्रमित – 448 मौतें (रिकॉर्ड)
रविवार- 20,394 लोग संक्रमित – 407 मरीजों की मौत

मथुरा में अब एंबुलेंस चालक नहीं ले सकेंगे मनमाना किराया, डीएम ने रेट किए निर्धारित

0


मथुरा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच एंबुलेंस वाले अब मनमाना किराया मरीजों से नहीं वसूल सकेंगे। कुछ ही दूरी की मोटी रकम वसूलने वाले एंबुलेंस चालकों पर जिला प्रशासन ने नकेल कस दी है। डीएम नवनीत सिंह चहल ने एंबुलेंस के रेट निर्धारित कर दिए हैं।


जिलाधिकारी श्री चहल ने ऑक्सीजन रहित एंबुलेंस के लिए 10 किलोमीटर की दूरी तक 800 रू तय किए हैं वहीं इससे अधिक किलोमीटर होने पर 30 रू प्रति किलो मीटर चार्ज लगेगा । ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस के लिए 10 किलोमीटर तक 1200 रू देने होंगे एवं उससे अधिक पर 50 रू प्रति किलोमीटर देने होंगे। वेंटिलेटर / वाईपेप सपोर्टेड एंबुलेंस के लिए पहले 10 किलोमीटर हेतु 2200 रू उसके पश्चात प्रति किलोमीटर 100 रू देने होंगे।


जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड अस्पताल तक पहुंचाने के उपरांत वापसी का किराया पीड़ित से नहीं वसूला जाएगा । इस व्यवस्था के प्रभारी एआरटीओ (प्रवर्तन) मनोज मिश्रा फोन 9532218529 एवं सीएमओ कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ भूदेव सिंह फोन 9837081946 को बनाया गया है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवा में लगे एंबुलेंस वाहन चालक एवं उनके मालिकों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित दर से अधिक धनराशि वसूली या मांगे जाने की शिकायत मिली तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश अस्पताल की एम्बुलेंस पर भी लागू रहेगा।