Tuesday, October 14, 2025
Home Blog Page 740

कब है अक्षय तृतीया, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, नहीं होेंगे ब्रज मंदिरों में विशेष दर्शन

मथुरा। अक्षय तृतीया का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है और सोने-चांदी की खरीदारी की जाती है। ये दिन विशेष फल प्रदान करने वाला माना गया है। इस तिथि का पुराणों में भी विशेष महत्व है। इसी दिन सतयुग का आरंभ हुआ था।

अक्षय तृतीया

हर वर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। यह दिन इतना शुभ होता है कि बिना किसी मुहूर्त के भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

कब है अक्षय तृतीया

तृतीया तिथि प्रारम्भ: 14 मई 2021 को 05 बजकर 38 मिनट से
तृतीया तिथि समाप्त: 15 मई 2021 को 07 बजकर 59 मिनट
अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त
14 मई 2021 को सुबह 05 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

14 मई 2021 को सुबह 05 बजकर 38 मिनट से 15 मई 2021 को 05 बजकर 30 मिनट तक

अक्षय तृतीया की पूजन विधि

अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के साथ-साथ धन के देवता कुबेर की भी पूजा की जाती है। तीनों देवी-देवताओं को केला, नारियल, पान सुपारी, मिठाई और जल चढ़ाएं। कुछ देर भगवान के सामने हाथ जोड़कर उनकी प्रार्थना करें और उनका आर्शीवाद मांगे।

इस बार नहीं होेंगे ब्रज मंदिरों में विशेष दर्शन

ब्रज में अक्षयतृतीया पर्व पर मंदिरों में सर्वांग चंदन दर्शन का विशेष महत्व है। वृंदावन के सुप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर में चरण दर्शन होते हैं। ठाकुरजी की चरणों में चंदन का गोला रखा जाता है। वहीं गोस्वामीजन गर्मी में अपने आराध्य को शीतलता प्रदान करने के लिए जतन करते हैं। वहीं अन्य मंदिरों में ठाकुरजी का चंदन से श्रृंगार किया जाता है। इसके लिए एक माह पहले से ही चंदन तैयार किया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते बाँकेबिहारी मंदिर के चरण दर्शन ओर अन्य मंदिरों के सर्वांग चंदन दर्शन भक्तों को नहीं हो सकेंगे। प्रदेश में लॉकडाउन की वहज से मंदिर के पट भी आम भक्तों के लिए बंद हैं।

अभिनेता सलमान खान की बहनें अलवीरा खान और अर्पिता खान भी हुईं कोरोना पॉजिटिव

0

मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर से देशभर में हाहाकार मचा है। ऐसे में क्या खास और क्या आम हर कोई इसकी चपेट में आ चुका है। इस बार के कोरोना ने कई बॉलीवुड सितारों को अपनी चपेट में ले लिया हे। बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की दोनों बहनें अर्पिता खान शर्मा अलवीरा खान हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। इस बात की जानकारी खुद सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान दी है।


हाल ही में राधे के दौरान चल रहे इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि उनकी दोनों बहनों ने हाल ही में कोरोना से जंगी जीती है और इसके कुछ देर बाद ही अर्पिता खान शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपने कोरोना निगेटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मैंने अप्रैल 2021 के महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थी, हालांकि मेरे अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. मैंने सभी दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन किया और शुक्र है कि भगवान की कृपा से मैं पूरी तरह से ठीक हो गई। मैं अभी अच्छा महसूस कर रही हू।’

lockdown तोड़ने के आरोप में चार बार सांसद रहे पप्पू यादव गिरफ्तार, सांसद रूडी के यहां मिली 30 एंबुलेंस पर खड़ा किया सवाल

0

पटना। लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोप खुद पप्पू यादव ने ट्वीट करके लगाया है और कुछ तस्वीरें और वीडियो भी जारी किया है। उनका कहना है कि मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाने लाया गया है।


उनकी तरफ से बताया है कि अभी से कुछ देर पहले ही उनके निजी आवास क्वालिटी कंपलेक्स पर जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पप्पू यादव को पटना के बुद्धा कॉलोनी के थाना प्रभारी ने किया गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व सांसद के घर पर डीएसपी के साथ पांच थाना प्रभारी गिरफ्तार करने के लिए पहुँचे और उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाने ले जाया गया है। जहां से उन्हें कभी भी जेल भेजा जा सकता है।

गत दिनों जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के अध्यक्ष और बिहार से चार बार सांसद रहे राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। पप्पू यादव ने सारण में रूड़ी के कार्यालय में छिपाकर रखे गए 30 से अधिक एम्बुलेंस का खुलासा किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि रूड़ी ने सांसद निधि से खरीदे जाने के बावजूद व्यक्तिगत क्षमता के तहत एंबुलेंस को छिपा रखा था।

IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन 5 खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे पर जाने वाले भारतीय स्क्वाड में मिल सकता है मौका

0

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम को सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि बोर्ड जुलाई में होने वाली इस सीरीज के लिए एक स्पेशलिस्ट टीम चुनेंगे। 

साथ ही खबर ये भी है भारत-श्रीलंका सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। ताकि वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर सकें। ऐसे में श्रीलंका दौरे पर कई नए चेहरों को मौका मिला सकता है। 

श्रीलंका दौरे पर जाने वाले सीमित ओवर फॉर्मेट भारतीय स्क्वाड का चयन करने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों का रुख कर सकती है। हम यहां आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं। 

देवदत्त पाडिक्कल : आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले कर्नाटक के इस बल्लेबाज को श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत के लिए पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। पाडिक्कल आरसीबी टीम में कप्तान कोहली के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आए हैं।

राहुल तेवतिया : 13वें आईपीएल सीजन के बाद राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी बने राहुल तेवतिया को फिटनेस टेस्ट पास ना कर पाने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया था लेकिन श्रीलंका दौरे पर उनका ये सपना पूरा हो सकता है। तेवतिया ना केवल किफायती गेंदबाजी करा अहम विकेट निकाल सकते हैं बल्कि निचले क्रम में धमाकेदार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऐसा खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए अहम साबित हो सकता है।

रवि बिश्नाई : हालांकि टीम इंडिया के पास युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन आईपीएल 2021 के दौरान इन दोनों ही गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वहीं पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे 20 साल के रवि बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। बिश्नोने ने मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी मजबूत बल्लेबाजी क्रम वाली टीमों के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए बीच के ओवरो में बड़े विकेट लिए हैं। उनका ये प्रदर्शन उन्हें श्रीलंका का टिकट दिला सकता है।

आवेश खान : स्पिनर्स के बाद अगर तेज गेंदबाजों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट रोके जाने से पहले खान 14 विकेटों के साथ पर्पल कैप के दावेदारों की सूची में दूसरे नंबर पर थे।

हर्षल पटेल : पर्पल कैप सूची में पहले स्थान पर कब्जा करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल श्रीलंका दौरे पर राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं। पटेल ने 14वें सीजन के 7 मैचों में 17 विकेट लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन किया है जो उन्हें टीम इंडिया की कैप दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना, कहा- सेंट्रल विस्टा दिखाने वाले गुलाबी चश्मा उतारिए

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कोहराम के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोना महामारी से देश के बिगड़े हालातोें को बयां कर पीएम मोदी को वास्तविकता पर गौर करने को कहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सिर्फ सेंट्रल विस्टा दिखाने वाले गुलाबी चश्मा उतारिए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ‘नदियों में बहते अनगिनत शव, अस्पतालों में लाइनें मीलों तक, जीवन सुरक्षा का छीना हक़! पीए, वो गुलाबी चश्मा उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं।’

बता दें, राहुल और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर पीएम मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि देश में कोरोना महामारी के संकट के समय प्रधानमंत्री के नए आवास के लिए पैसे क्यों खर्च किए जा रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया था, ‘प्रधानमंत्री का नया आवास और सेंट्रल विस्टा की लागत 20 हजार करोड़ रुपये है. इतने पैसे में टीके की 62 करोड़ खुराक आ जाएगी, 22 करोड़ रेमेडिसिवर आ जाएगा, 10 लीटर के तीन करोड़ ऑक्सीजन सिलेंडर आ जाएंगे या 13 एम्स बन जाएंगे. फिर ये क्यों?’

जिला जेल और नयति अस्पताल में कोरोना का कहर, जिले में मिले 393 नए कोरोना पॉजिटिव

0

मथुरा। जिले में कोरोना का कहर जारी है। जिला जेल और नयति अस्पताल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिले में 393 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। अब तक जिले मे कोरोना संक्रमण से ं 207 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।

मथुरा में यहां मिले कोरोना पॉजिटिव

जिला जेल- 34, नयति हॉस्पीटल- 18, छाता- 11, चौक बाजार, टाउनशिप- 7, गोविन्द धाम, राधपुरम- 2, जीएलए- मथुरा- 2, कृष्णा लोक, एमजे हॉस्पीटल- 2, आजमाबाद- 2, बालाजीपुरम- 6, संगार सिटी, एचएम राधा कृष्णा वाटिका, आनन्दवन, सुखदेव नगर,लाजपत नगर, जनकपुरी, नगला पाइसा, पिंक सिटी नोएडा, हनुमान नगर धौलीप्याऊ, गिर्राजधाम, गंगा सिंह गली, नजकपुरी, रामनगर कालोनी, सारई गली, छरबाग, चामुण्डा कालोनी, विहार कालोनी, उस्फार- 2, शिवपुरी चन्द्रापुरी, सेंटपॉल आवासीय कालोनी- 2, पुष्प विहार, टेकमैन सिटी- 4, चुंगीवाली गली, सदर बाजार, बघेल मोहल्ला, आनन्दपुरम, मिथलेश नगर, पुष्प धाम सदर बाजार, राधा एंक्लेव,राधापुरम एस्टेट, अल्कापुरी, हाइवे सिटी नवादा- 4, तारा धाम, केडीएमसी- 3, पुष्पांजलि बैंकुंठ- 3, मिन्हाड़ी बाग अलवर का एक व्यक्ति, मखदूम फार्म, शांतिनगर, नटवर नगर, मोतीकुंज- 4, मोती एंक्लेव औरंगाबाद, कदम्ब विहार औरंगाबाद, हकीमपुर, नया नगला, डीएच, बी पुरम, पुलिस लाइन, रामनगर, रामनगर यमुनापार, कृष्णापुरी- 2, जिला पंचायत, सीएमओ ऑफिस- 2, टीचर कालोनी, सौंख रोड, कृष्णा नगर- 2, गोविन्द नगर- 2, रामनगर कृष्णानगर, कैलाश नगर, जनरल गंज, हंसराज कालोनी कृष्णा नगर, महाविद्या कालोनी, शिवनगर कालोनी, श्रीजी मंदिर विश्राम बाजार, हरिनाम सागर कृष्णानगर, पालीखेड़ा, मूर्तिया आगरा, ओरंगाबाद- 2, यमुना बाग रोड सदर, कृत्यकला, पुष्पधाम, हरदेव नगर, पुष्पांजलि उपवन- 2, कदम्बविहार कालोनी, देवीपुरा, जनक पुरी, माधवन एंक्लेव,शिपपुरी, मानस नगर, एमआर नगर- 6, बल्देवपुरी- 3, चौकी बाग बहादुर, रामलीला ग्राउंड, ससराम विहार, आनन्दपुरी बीएसए रोड, विश्व लक्ष्मीनगर, राधाकिशन सिटी, महेन्द्र नगर- 3, जायसवाल भवन, हरिधाम फेज वन-3, महाविद्या कालोनी, पंचवटी कालोनी, श्रीराधा विंटेज, अमर कालोनी- 3, चन्द्रापुरी कालोनी, मयूर विहार, ओएम नगर, राजग्रीन टाउनशिप,अशोक विहार सदर रोड, राधा वैली, वेस्ट प्रताप नगर में कोरोना पॉजिटिव मिले।

देहात मेें मिले कोरोन पॉजिटिव

सीता का नगला जुनसुटी, खप्परपुर, किलौनी- 2, सारी ,किसानपुर, सीएचसी बल्देव, खुनिया, नगला सारिया, नगला उदयसिंह, पवन विहार, एनजी पिपरी, गिरधर बल्देव, बस स्टेंड बल्देव, कचनाऊ, आंगई, कासिमपुर- 3, नगला गिरधर- 2, बांदी, खंदौली रोड- 3, बल्देव, राधाकुण्ड, बेरुका उस्फार, बलरई बरारी, बाटी, बंगालिया कालोनी- 2, चौबिया पाड़ा, मंडीरामदास, रेलवे कॉलोनी मथुरा जंक्शन, अडृकी नवादा, बरसाना, महावन,उस्फार, मघेरा, कोन्हई, नन्दगांव, आर्य नगर कोसकलां, सागर रत्ना कोसीकलां, कोसीकलां, हुलवाना, कमला नगर कोसीकलां- 2, बठैन कला,हरदेव गंज कोसीकलां- 2, अजीजपुर,बरछावली- 2, यादव मोहल्ला बरसाना- 3, मेन बाजार बरसाना, नाहर थोक नन्दगांव, सुरीर, जरेलिया, एसबीआई नौहझील, करील वाली गली राया, थाना राया, लोहवन, नगला थाना बिरहाना कुम्हा राया, चौमुहां, सोनई, वरना खुर्द, बैंक कालोनी गीता एंक्लेव- 2, जावली- 2, आझई- 2, पसौली, रनवारी- 2,भारावली- 2 , बरहैरा, गिरनी, खुरसी, पैगांव, राजाघड़ी, फालैन, खेरा- 2, महुआ, सीएफसी फरह, बैरी, परखम- 2, थाना फरह- 2, भूदारसू, महावन- 2, भीमनगर- 3, लाड़पु़र, नगला आकोश, यमुना विहार कालोनी, परखम, शहजादपुर, हाथी फार्म फरह- 2, चुरमुरा, चौमुहां- 3, बिझाना खेमा, जाटव मोहल्ला राधाकुण्ड, पैठा, चकलेश्वर गोवर्धन, दाऊजी गली सौंख, पलसौं, पच्छारी गोवर्धर, गाठौली, सीओ ऑफिस गोवर्धन, छावन वाली गली सौंख, नगला देविया, आन्यौर, छानरी, सीएचसी मांट- 2, ओसराम, घड़ी बालकिशन, चौकड़ा नरहौली जुन्नादार, मांट- 2, भाड़नभारा, करहारी, पछारा जटपुरा, दिल्ली दरवाजा कोसी, बुर्जा गांव- 2, गोदलापुरम में कोरोना संक्रमित मिले।

वृंदावन में मिले कोरोना पॉजिटिव

राधे धाम, शिखर मंदिर, कैलाश नगर, जलालपुर, मयूर विहार कालोनी, भवगानदास आश्रम, रामनगर, गोधुलिपुरम, ओमैक्स सिटी- 2, चैतन्य विहार, संस्कार सिटी- 7, वृंदावन शहर में 4 कोरोना संक्रमित मिले।

झाड़ीवाले हनुमान मन्दिर पर साधुओं को बेहोश कर लाखों की दानराशि की लूट

0

मथुरा। शेरगढ़ मार्ग पर स्थित झाड़ीवाले हनुमान मन्दिर पर बदमाशों ने आधा दर्जन साधुओं को बेहोश कर जमकर लूटपाट की। मंदिर से साढे लाख रुपए, मोबाइल, दानपात्र में रखी हजारों की दानराशि लूट कर ले गए। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। श्रद्धालुओं में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शु़रु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह कुछ भक्त झांडी वाले हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। वहां भक्तों ने देखा कि पूरा मन्दिर अस्तव्यस्त पड़ा था,दानपात्र टूटा और बिखरा सामान देखकर भक्तों ने मंदिर के महंत पुजारी को आवाज लगाई। लेकिन भक्तों को कोई जवाब नहीं मिला। मंदिर परिसर में ही संत कुटी एवं आवास पर जाकर देखा तो मंदिर के महंत राम रतन दास महाराज, साधू जीवन दास, बाल ब्रह्मचारी ,मन्दिर के रसोइया नोहबत सिंह इधर-उधर बेहोश पड़े थे। कुछ ही समय में मन्दिर पर लूटपाट की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मन्दिर पहुंचे।

मन्दिर के महंत रामरतन दास महाराज को होश आने पर अपने आवास पर देखा तो उनकी अलमारी को तोड़कर 3.40 लाख रुपए, 2 मोबाइल फोन, मन्दिर के दानपात्र से 25 हजार रुपए। शातिर बदमाश मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को भी अपने साथ ले गए। जिससे घटना सीसीटीवी कैमरे में भी नहीं देखा जा सका।

बताया जा रहा है कि साधुओं पर बेहोसी छाई थी, उनका उपचार किया जा रहा था, प्रथम दृष्टया ये प्रतीत हो रहा है कि बीती रात्रि खाने मे नशीला पदार्थ मिलाकर पहले साधुओं को बेहोश किया गया। उसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि पुलिस इस घटना को चोरी की बता रही है,लेकिन साधुओं को बेहोशी में बाद हुई लूट की घटना से पुलिस मे हड़कम्प मचा हुआ है।

इससे पहले करीब दो दशक पूर्व भी मन्दिर पर बदमाशों ने धावा बोलकर सेवक रमेश चन्द शर्मा को लहू लुहान कर दिया था, जिससे दहशत मंदिर के महंत रामकिशोर त्यागी महाराज मंदिर को छोड़कर उत्तराखंड चले गये थे। यह मन्दिर सुदामा कुटी वृन्दावन से जुड़ा हुआ है वर्तमान महंत रामरतन दास महाराज ने इस मंदिर को भव्य रूप देकर एक नई पहचान दी है। बताते हैं कि चोरों ने इससे पूर्व भी घटनाओं को अंजाम दिया है,लेकिन इस बार की घटना से पूरे इलाके मे हड़कम्प और रोष व्याप्त है।

आज का राशिफल: 11 मई 2021, मंगलवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आप एकांत पसन्द नहीं करने वाले हैं , अधिकतर समय घर परिवार व संबंधियों के साथ व्यतीत होगा। जिससे आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी। इस समय ग्रह स्थिति कुछ लाभदायक परिस्थितियों का निर्माण कर रही है, इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करें। स्वाथ्य सुधार होगा लेकिन हल्की थकान महसूस कर सकते है।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज रचनात्मक कार्यों तथा पठन-पाठन में विशेष रूचि रहेगी। ताजगी का अनुभव होता रहेगा । चल रही किसी पुरानी समस्या का हल मिलने से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे। परिवार के बड़े बुजुर्गों के प्रति सेवा भाव रखें तथा उनके मार्ग दर्शन को अपने जीवन में जरूर अपनाएं। आध्यात्मिक रूचि और बढेगी।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज धन प्राप्ति के योग प्रबल हैं । कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। इसलिए मीडिया तथा संपर्क सूत्रों संबंधी गतिविधियों में अपना ध्यान विशेष रूप से केंद्रित रखें। धार्मिक तथा आध्यात्मिक क्षेत्र के प्रति भी आपका रुझान बना रहेगा। जिससे आप अपने आपको मानसिक रूप से बहुत अधिक स्वस्थ महसूस करेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें, क्योंकि कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है। मार्केटिंग व मीडिया से संबंधित कार्यों पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखें। ये गतिविधियां आपकी आर्थिक स्थिति के लिए भी बहुत अधिक लाभदायक साबित होंगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से सुधार होगा । मन शान्त रखें।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन पारिवारिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ दायक है। व्यक्तिगत कार्यों में सफलता मिलने से मानसिक शांति का अनुभव होगा। कठिन से कठिन कार्य को आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरा करने की क्षमता रखेंगे। मित्र मण्डली का सहयोग मिलेगा । गलत का विरोध करने की ताकत बढ़ेगी।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज कुछ समय स्वयं के लिए भी व्यतीत करें। आत्म अवलोकन करने से आपको बहुत अधिक मानसिक शांति अनुभव होगी। तथा कई समस्याओं का समाधान भी मिलेगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए उपलब्धियां ला रहा है। आध्यात्मिक कार्यों में और अधिक रूचि बनेगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आप जीवन को सकारात्मक नजरिए से समझने की कोशिश कर रहे हैं जो कि एक बेहतरीन उपलब्धि है। धर्म तथा आध्यात्मिकता के प्रति आपका विश्वास आपके अंदर शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा। चुस्त रहने से मन को खुशी मिलेगी और कार्यसिद्धि भी सकारात्मक रहेगी।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
घर में नवीनीकरण या परिवर्तन संबंधी कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं बनेंगी। इसके लिए वास्तु संबंधी नियमों का पालन करना उचित रहेगा। परिवार में प्रॉपर्टी या अन्य किसी मुद्दे को लेकर जो गलतफहमी चल रही थी, आज वह किसी की मध्यस्थता से हल हो सकती है। आलस्य दूर करने के लिए प्रयासरत रहें।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज समय आपके साथ है इसलिए परिणाम भी सकारात्मक रहेगे । पिछले कुछ समय से चल रही समस्याओं का समाधान मिलने से घर का माहौल भी सकारात्मक हो जाएगा। तथा आपसी संबंधों में मजबूती आएगी। काफी समय से कोई रुकी हुई पेमेंट भी मिल सकती है। जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति और अधिक बेहतर बनेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कुछ परिवार संबंधी वाद-विवाद आज निपटने से घर में सुकून और शांति भरा वातावरण रहेगा। मन शान्त रहेगा जिससे आप अपनी व्यक्तिगत गतिविधियों पर और अधिक ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। किसी नजदीकी मित्र का सहयोग भी आपके मनोबल व आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा। समय अनुकूल रहेगा जिससे मन प्रफुल्लित होगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। प्रतिष्ठा उच्च होगी । लाभदायक संपर्क सूत्र भी स्थापित होंगे। आज कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी जिससे थकान हो सकती है फिर भी आप थकान के बावजूद बहुत अधिक खुशी महसूस करेंगे। रोजगार के योग है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप ऊर्जा व आत्मविश्वास से युक्त रहेंगे। किसी भी मुश्किल काम को अपने परिश्रम द्वारा हल करने की क्षमता रखेंगे। घर में अविवाहित व्यक्ति के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने से घर में उत्सव का सा माहौल रहेगा। स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।मनोरंजन के आसार बनेंगे।

  • पंडित प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 11 मई 2021, मंगलवार

0

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को बैशाख बदी अमावस्या 24:31 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान – दान – श्राद्धादि की बैशाखी देवपितृकार्य भौमवती – भावुका – दर्श अमावस्या , सूर्य कृत्तिका नक्षत्र में 12:34 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 23:31 से , मेला पिंजौर (हरियाणा) , मेला हरिद्वार – प्रयागराजादि ( तीर्थ स्नान महात्म्य , कुम्भपर्व हरिद्वार ), राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस (भारत )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- बैशाख
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- अमावस्या-24:31 तक
  • पश्चात- प्रतिपदा
  • नक्षत्र- भरणी-23:31 तक
  • पश्चात- कृत्तिका
  • करण- चतुष्पाद-11:13 तक
  • पश्चात- नाग
  • योग- सौभाग्य-22:40 तक
  • पश्चात- शोभन
  • सूर्योदय- 05:33
  • सूर्यास्त- 19:02
  • चन्द्रोदय- नहीं
  • चन्द्रराशि- मेष – दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:50 से 12:44
  • राहुकाल- 15:39 से 17:21
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- उत्तर


कल बुधवार को बैशाख सुदी प्रतिपदा 27:07 तक पश्चात् द्वितीया शुरु , बैशाख शुक्लपक्ष प्रारम्भ , शुक्र रोहिणी नक्षत्र में 16:33 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग गुरुवार सूर्योदय तक , मासिक कार्तिगाई , इष्टि , श्री दामोदर देवता तिथि ( आसाम ) , गुरु श्री अंगददेव जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार ) , श्री कुन्थुनाथ जन्म – तप – मोक्ष ( बैशाख शुक्ल प्रतिपदा ) , श्री एडप्पादी के पलानीस्वामी जन्म दिवस , अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस (मॉडर्न नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटेंगिल का जन्मदिवस )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

यूपी में एक दिन में मिले 21331 नए कोरोना केस, मेरठ ने लखनऊ को पीछे छोड़ा

0

लखनऊ। कोरोना कफ्र्यू के बावजूद कोरोना का कोहराम जारी है। यूपी में सोमवार को 21331 नए कोरोना के मामले में सामने आए हैं और 278 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गवां दी। प्रदेशभर में वर्तमान में 225271 कोरोना के एक्टिव केस हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 29709 कोेरोना संक्रमित उपचार के बाद ठीक हो गए हैं।


काबिलेगौर बात यह है कि यूपी के मेरठ जिले ने कोरोना संक्रमण के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है। एक दिन में 2259 कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि राजधानी लखनऊ में 1774 केस मिले हैं। जबकि यूपी में कोरोना से सर्वाधिक 76 मौतें लखनऊ में हुई हैं।