Tuesday, October 14, 2025
Home Blog Page 743

जिला जेल में फूटा कोरोना बम, नयति में 17 हुए संक्रमित, 330 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

0

मथुरा। जिला जेल में फिर कोरोना बम फूटा। कोरोना के नए 27 केस मिलने से जेल प्रशासन की चिंता बढ गई हें। वहीं नयति हॉस्पीटल में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अस्पताल में 17 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ ही रविवार को जिले में 330 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3350 से ऊपर पहुंच गई है। जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 193 लोगों की जान जा चुकी है।

मथुरा में मिले कोरोना पॉजिटिव

नयति हॉस्पीटल- 17, जिला जेल-27, टेकमैन सिटी- 5एसकेएस, केडीएमसी- 3, एमएच- 21, सीएमओ ऑफिस, एसएसपी हॉफिस- 2, रामनगर यमुनापार, चन्द्रापुरी, आनन्दवन फेज-टू- 2, प्रिया नगरी, राधाकृष्णा सिटी, मिर्जापुर ठकुराना, गोविन्द नगर जन्मभूमि, मोती कुंज एक्सटेंश- 2, सुखदेव नगर, रेलवे ऑफिस कालोनी, मंडी चौराहा राधिका विहार- 3, सौंख, पालीखेड़ा, राधा वैली- 3, शीतला घाटी घेरा मंडी, काली वाटी कुंज धौरेरा फाटक, गंगा सिटी टाउनशिप-2, चौबियापाड़ा, पंचवटी कालोनी टाउनशिप, राधानगर – 2, उमरी, राजविहार टाउनशिप, टाउनशिप रिफाइनरी, चौधरी मोहल्ला बिछौरा मेवात, अशोक विहार कालोनी- 2, वसुंधरा व्यू कालोनी-5, एमआर नगर-2, कुसुम वाटिका- 3, पुष्पांजलि उपवन-2, श्रीजी सिवासा एस्टेट, भास्कर हॉस्पीटल, चंदन वन फेज वन, श्रीजीनाथ अपार्टमेंट गणेशरा रोड, मथुरा नगर, कलक्ट्रेट, आचार्य नगर, शक्ति नगर महोली रोड, संकेत पुरी महोली रोड, राधा एंक्लेव महोली, जनकपुरी महोली रोड- 4, सीबीएस नगर महोली रोड, माधवपुरी महोली रोड- 2, टीचर कालोनी महोली रोड, शिवासा एस्टेट गोवर्धन रोड, अभिषेकपुरी कालोनी, शांति नगर- 2, आनन्द वन मथुरा, मोहन कुंज डेंपियर नगर, मदनविहार बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड, सेक्टर बी गोविन्दनगर, मारुति नगर, रसखान नगरी यमुनापार, गोवर्धन चौराहा, जाजमपट़्टी- 3, नवनीत नगर, कृष्णा अपार्टमेंट मसानी, यादव हलवाई बीएसए रोड, पुष्पांजलि एंक्लेव, कचनाऊ बरौली, कृष्णा नगर, इन्द्रापुरी कालोनी धौलीप्याऊ, सिद्धार्थ नगर, सौंखरोड, नगला सुरजीत एटीवी के सामने,राधा ऑर्चिड, लाजपत नगर प्रेम नगर, औरंगाबाद, मोती एंक्लेव वाली गली औरंगाबाद, नटवर नगर धोलीप्याऊ, बिरला मंदिर के समीप, चंदनवन, बंगाली कालोनी रेलवे लाइन के सामने, डैंपियर नगर, सुभाष नगर, मुरसान हाथरस, इगलास अलीगढ, नगला रामनगर, केसी शॉप, मंडी चौराहा में कोरोना पॉजिटिव मिले।

देहात में मिले कोरोना पॉजिटिव

छाता- 16, रनवारी, पैगांव, दौताना,इली फरह, बाद, कदम्ब विहार बाद, आजा सौंख, राधाकुण्ड रोड, बचगांव, बढार, नगला माड़ा, टारसी धनगांव, भवनपुरा गोवर्धन, छटीकरा, गोपी की नगरिया महावन- 2, सोनई, हसनपुर, सुजावली छाता, बॉबीवाटिका छाता- 2, फोडार, गुड़ेरा, एफसीआई गोदाम के पास गोवर्धन- 2, राल, राधाकुण्ड- 2, पानीगांव- 5, पालीखेड़ा- 2, पिलखू गोवर्धन, कोसीकलां मनी का वास, सराय बाजना, कटेला राया, नगरिया, तरौली, जीटी, महोली गांव, देवपुरा, गिरधरपुर, उस्फार- 11, इन्दुपुरम- 2, बाद- 2, रांची, नगला विहारी, माधवकुंज पीलीपोखर, गोपालबाग कोसीकलां, गुजराती कालोनी आटा मिल के पास बरसाना, चिना परई नौहझील, जरेलिया- 3, नौहझील- 4, नगला भाला, भगवान घड़ी, निवासायी, मीरपुर, सिकन्दपुर, भगत नगरिया, बाजना- 2, अहमदपुर, पारसौली, नावली, चन्द्रपुर खुर्द , हमजापुर, जगवाली शेरघर, खेरिया राया, सिरिया की नगरिया, शिवपुरी, कोयल, गाजू सोनई में कोरोना संक्रमित मिले।

वृंदावन में मिले कोरोना संक्रमित

हरेकृष्णा ऑर्चिड, पुष्पांजलि बैकुण्ठ, गोविन्द बाग, राधाकुंज- 2, वृंदावन, प्रेम मंदिर, श्याम कुटीर, बांकेबिहारी, निर्फाद, नगला जयसिंह, कृष्णापुरम- 2, सीएचसी, वात्सल्य ग्राम -3, कृष्णा कुटीर- 16 में कोरोना पॉजिटिव मिले।

कोरोना संकट में एंबुलेंस जमाखोरी के लिए BJP सांसद पर हो केस, छिपाकर रखी गई 30 से अधिक एम्बुलेंस

0

पटना। जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के अध्यक्ष और बिहार से चार बार सांसद रहे राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। पप्पू यादव ने सारण में रूड़ी के कार्यालय में छिपाकर रखी गई 30 से अधिक एम्बुलेंस का खुलासा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि रूड़ी ने सांसद निधि से खरीदे जाने के बावजूद व्यक्तिगत क्षमता के तहत एंबुलेंस को छिपा रखा था।

पप्पू यादव ने कहा, “यह बेहद चौंकाने वाला मामला है कि रूड़ी ड्राइवरों की अनुपलब्धता का बहाना दे रहे हैं। करदाताओं के पैसे से एम्बुलेंस खरीदी गई थी। इस मामले में, एम्बुलेंस को जिले के सरकारी अस्पतालों में तैनात किया जाना चाहिए था और राज्य सरकार को ड्राइवर नियुक्त करना चाहिए था। किस क्षमता के तहत, रूड़ी ने उन एम्बुलेंस को अपने कार्यालय में रखा। वह क्यों कह रहे हैं कि ड्राइवरों की अनुपलब्धा के कारण एम्बुलेंस को उनके परिसर के अंदर रखा गया था।”

पप्पू यादव ने कहा, “जब बिहार के लोग एम्बुलेंस और अन्य बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं, रूड़ी ने मानवता के खिलाफ असंवेदनशीलता और जघन्य अपराध किया है।वह मुझे सस्ती राजनीति करने और ड्राइवरों की व्यवस्था करने के लिए चुनौती दे रहे हैं, मैंने अपने स्तर से 40 ड्राइवर की व्यवस्था की है। मैं एक फोन नंबर (9334123702) भी दे रहा हूं, जहां वह या सरकारी अधिकारी हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारे ड्राइवर इस संकट के समय स्वयंसेवकों के रूप में ड्यूटी करेंगे।”

पूर्व सांसद ने कहा, “सांसद निधि से एंबुलेंस खरीदी गई थी। इसलिए रूड़ी को स्पष्ट करना चाहिए कि उन एंबुलेंस से प्राप्त राजस्व से किसको फायदा हुआ। मानदंड के अनुसार, राजस्व को राज्य के खजाने में जाना चाहिए। उन्हें एंबुलेंस का वित्तीय विवरण प्रदान करना चाहिए।”

पप्पू यादव ने कहा, “बिहार में मेडिकल माफियाओं द्वारा एंबुलेंस चल रही हैं। वे एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए 7,000 से 25,000 रुपये तक चार्ज कर रहे हैं। संकट के समय, राज्य सरकार ने कोविड मरीजों को मुफ्त सेवाएं देने के बजाय उनके रेट तय किए हैं, जो सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है।” पप्पू यादव ने कहा, “मैं उन्हें और एनडीए सरकार को बताना चाहता हूं कि मैं बिहार की सड़कों पर चौबीसों घंटे काम कर रहा हूं।”

इससे पहले, ऑफिस परिसर में 30 से ज्यादा एंबुलेंस खड़ी मिलने का खुलासा होने पर राजीव प्रताप रूड़ी ने आरोप लगाया कि पप्पू यादव इस पर सस्ती राजनीति कर रहे हैं। रूड़ी ने एंबुलेंस पर जवाब देने के बजाय पप्पू यादव को सलाह दी कि उन्हें मधेपुरा में राजनीति करनी चाहिए। सारण के लोग उनके प्रभाव में नहीं आएंगे।

कोरोना संक्रमित के शव को दफनाने में लगे 150 लोग, हुई 21 मौत, मचा हड़कंप

0

सीकर। कोरोना वायरस से तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच प्रशासन लगातार कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है। इसके बावजूद लोगों की लापरवाहियां थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। लोगों की लापरवाही का ऐसा ही एक मामला राजस्थान के सीकर जिले से सामने आया है। जिले के खीरवा गांव में एक कोविड से मरने वाले व्यक्ति को दफनाने के लिए 150 से ज्यादा लोग जुटे, जिसके 21 दिन के अंदर अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है। प्रदेश के सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के खीरवा गांव में पिछले 21 दिनों में 21 लोगों से अधिक लोगों की मौते होने से लोग दहशत में हैं। इसके बाद राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों की टीमें खीरवा गांव पहुंची है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि गांव में 15 अप्रैल से पांच मई के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के कारण केवल चार मौत हुई हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, गांव के एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से गुजरात में मौत हो गई थी। उसका शव 21 अप्रैल को खीरवा गांव लाया गया। उसकी अंतिम यात्रा में लगभग 150 लोग शामिल हुए और इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया था। उन्होंने बताया कि शव यहां प्लास्टिक के थैले में आया था, लेकिन लोगों ने उसे प्लास्टिक के थैले से निकाल लिया और कई लोगों ने इस प्रक्रिया में शव को छुआ भी था।
जिलाधिकारी ने कहा, सिर्फ चार मौतें ही कोरोना से हुईं

लक्ष्मणगढ़ के उपखंड अधिकारी कलराज मीणा ने बताया, 21 में से सिर्फ तीन या चार लोगों की मौत ही कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है। ज्यादातर मौतें अधिक आयु वाले समूह में हुई हैं। इसके बावजूद हमने जिन परिवारों में मौतें हुई हैं, उनके परिवारों में से 147 लोगों के नमूने लिए हैं ताकि कोरोना वायरस के सामुदायिक स्तर पर सक्रंमण की स्थिति स्पष्ट हो सके। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अमले ने गांव को संक्रमण मुक्त बनाने का काम किया है। लोगों को बीमारी तथा हालात की गंभीरता के बारे में बताया गया है और अब वे सहयोग कर रहे हैं।

सीकर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि इस बारे में स्थानीय टीम से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही वह कुछ टिप्प्णी कर पाएंगे।

मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी, बाद में दी सफाई

पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, जो स्थानीय विधायक हैं, उन्होंने भी गुरुवार को सोशल मीडिया पर इस मामले में पोस्ट लिखा था, लेकिन बाद में कुछ लोगों की आपत्ति के बाद उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी। डोटासरा ने ट्वीट किया था कि एक शव को छूने के बाद पूरा गांव संकट में आ गया है। उन्होंने इस ट्वीट को लेकर शुक्रवार को सफाई देते हुए कहा, स्थानीय प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जो मौत हुई, वो कोविड की वजह से नहीं हुई थी। फिर भी, गांवों में असामान्य मौत के पीछे का कारण क्या है, इसे जानने के लिए डॉक्टरों की टीम को भेजा गया है। गांव में संक्रमण के पैमाने को निर्धारित करने के लिए कुल 157 आरटी-पीसीआर नमूने एकत्र किए गए।

ऊंटों की एंटीबॉडी कोरोना के इलाज में मददगार, नए रिसर्च से जगी उम्मीद

0

नई दिल्ली। ऊंटों की एंटीबॉडी से कोरोना का इलाज संभव है। एक रिसर्च में यह बात निकलकर सामने आई है। हालांकि, रिसर्च अभी जारी है। डॉक्टरों का मानना है कि यह रिसर्च सही दिशा में है। यूएई के एक जाने माने माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर का दावा है कि ऊंटों में कोरोना वायरस को मात देने का माद्दा है। ऊंटों के जरिए कोरोना मरीजों को ठीक किया जा सकता है।

यूएई की मीडिया रिपोर्ट में डॉक्टर ने कहा कि ऊंट पर कोरोना का कोई असर नहीं होता, क्योंकि ऊंटों में वायरस रिसेप्टर सेल नहीं होता, जबकि इंसान और दूसरे अन्य जानवरों में रिसेप्टर सेल होता है। रिसेप्टर सेल की वजह से ही इंसानों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। उन्होंने कहा कि ऊंट की म्यूकोसा सेल में वायरस चिपक नहीं सकता। इसलिए कोरोना के लिए ऊंट एक कारगर इलाज साबित हो सकता है।

कोरोना से बचाव के लिए यूएई में कूबड़दार ऊंटों पर रिसर्च किया जा रहा है। इसके लिए ऊंटों में कोरोना के मृत सैंपल का इंजेक्शन दिया जा रहा है। बहुत बारीकी से यह देखा जा रहा है कि इससे उनके अंदर क्या बदलाव आ रहा है। साथ ही एंटीबॉडी के लिए उनका ब्लड सैंपल लिया जा रहा है। उसकी जांच की जा रही है ताकि कोरोना महामारी का कोई ठोस इलाज मिल सके। एक बात जो अभी तक के रिसर्च से सामने आई है कि कूबड़दार ऊंटों पर कोरोना का कोई असर नहीं होता।

सुप्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर के पट आम भक्तों के लिए 20 मई तक बंद

मथुरा। सुप्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर के द्वार आम भक्तों के लिए 20 मई तक बंद रहेंगे। मंदिर प्रबंधन ने यह निर्णय शासन के कोरोना कफ्र्यू का पालन करने की दृष्टि लिया है। इससे पहले मंदिर को 10 मई तक के लिए बंद किया गया था।


पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर के गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज के आदेशानुसार और मंदिर के गोस्वामी डॉ. बागीश कुमार महाराज कांकरोली युवराज के निर्देशानुसार सरकार की गाइड लाइनों का पालन करते हुए ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए 20 मई तक बंद करने के निर्देश दिए हैं ।
मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मंदिर बंद के दौरान आम भक्तों को ठाकुर जी के दर्शन नहीं होगे लेकिन मंदिर के अन्दर निरंतर ठाकुर जी की सेवा चलती रहेगी और भक्तों को अपने घर पर ही ठाकुर जी का ध्यान करना होगा जिससे इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके।

सीएम का बड़ा ऐलान: यूपी में कोरोना कर्फ्यू की समयसीमा बढ़कर हुई 17 मई

0

लखनऊ। यूपी में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की समयसीमा बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना कर्फ्यू की समयसीमा 17 मई तक बढा दी है। पहले सोमवार 10 मई तक ये पाबंदिया लागू की गईं थी।

इस बीच दो दिन पहले यूपी सरकार ने एक और आदेश जारी किया था, जिसमें औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल या आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति, आवश्यक वस्तुओं का परिवहन, ई-कॉमर्स सेवाएं, आपात चिकित्सा वाले व्यक्ति और दूरसंचार, डाक सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया सेवा से जुड़े लोगों को ई-पास लेने की जरूरत नहीं होगी।

यूपी में नए मामलों में कमी आई

यूपी में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. हालांकि, प्रदेश में जारी लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच कोविड केसेज में लगातार कमी आ रही है। वहीं रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26,847 नए मामले सामने आए हैं। जबकि डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 34,731 है।

आगरा में बेड के लिए भटकती रहीं भाजपा विधायक की पत्नी, अस्पताल से सुरक्षा गार्डों ने भगाया

0


आगरा। कोरोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चौपट हो गई हैं और संसाधन ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं। आलम यह हो गया है कि भाजपा विधायक की पत्नी को कोविड वार्ड में बेड के लिए दर-दर भटकना पड़ा और गार्ड ने उन्हें लौटा दिया सो अलग। घंटों संघर्ष के बाद पत्नी भर्ती हो गईं तो पिछले 24 घंटे से विधायक को उनकी कोई खोज-खबर नहीं मिल रही। विधायक भी संक्रमित हैं और अपनी पत्नी की कुशलता जानने को बेचैन हैं। मगर उनकी आवाज भी नक्कारखाने में तूती साबित हो रही है।


समीपवर्ती जनपद फिरोजाबाद के जसराना से विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी और उनकी पत्नी संध्या लोधी कोरोना संक्रमित हो गईं। दोनों का इलाज फिरोजाबाद के ओम हास्पीटल में चल रहा था। गत दिवस संध्या लोधी की तबियत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। विधायक ने अपनी समस्या आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह को बतायी। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन करके बेड की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

विधायक प्रतिनिधि के साथ संध्या लोधी एसएनएमसी पहुंचीं, काफी देर भटकने के बाद भी कोविड वार्ड के सुरक्षाकर्मियों ने उनको लौटा दिया। बाद में विधायक की बीमार पत्नी को घंटों इधर से उधर दौड़ाते रहे। उनकी हालत खराब होती जा रही थी। संध्या लोधी को सांस लेने में दिक्कत बढ़ी तो प्रतिनिधि ने विधायक को बताया। उन्होंने पुन: डीएम को फोन किया। डीएम ने बाद में अफसरों को आड़े हाथ लिया, तब घंटों की मशक्कत के बाद उन्हें बेड मिल सका।

विधायक का यह हाल, तो आम जनता मर रही होगी..

विधायक रामगोपाल लोधी ने कहा कि जब मेरी डीएम को फोन करके पत्नी को भर्ती करने के लिए कह रहा हूं और कोविड में बैड नहीं मिल पा रहा है। सोचने वाली बात है कि आम जनता की क्या हालत होगी। विधायक ने कहा कि मैं स्वयं इस बार संक्रमित होकर पत्नी के साथ भर्ती था। शनिवार को मेरी भी छुट्टी हुई है। कमजोरी बहुत है।

पत्नी के पास तक नहीं जा पा रहा। मन दुखी हो रहा है कि पहली लहर में पूरे साल कोरोना काल में लोगों की मदद को आगे रहा लेकिन खुद की पत्नी बीमार हो गई तो उपचार सही से नहीं मिल पा रहा। रुंधे मन से कहा कि पत्नी की आगरा में कैसी हालत है कोई नहीं पता चल रहा। ये विडम्बना है कि विधायक होकर भी पत्नी के बारे में हालचाल नहीं पता कर पा रहा।

आज का राशिफल: 09 मई 2021, रविवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा। पूरा दिन खुद को खुशनुमा महसूस करेंगे। लोगों का विश्वास आप पर बना रहेगा। आपकी ईमानदारी से लोग प्रेरणा लेंगें। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। महिलाएं घर के काम से जल्द ही राहत पा लेंगी। आप मित्रों के साथ समय बितायेंगे। कई दिनों से अटका धन वापस मिलेगा। बच्चोंं को घर के किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। ऑफिस में आज कार्य कम होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आपका दिन अच्छा रहेगा।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपका समय आपके साथ है । शिक्षकों की मदद से विद्यार्थीयो का कोई प्रोजेक्ट पूरा हो सकता हैं। किस्मत का साथ आपको आर्थिक लाभ दिलायेगा। पुरानी की गई मेहनत से दोगुना लाभ मिलेगा। आज हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा। परिवारवालों के साथ किसी धार्मिक कार्यो में शामिल हो सकते हैं, जिससे आपको अच्छा महसूस होगा। माता की सेहत का खास खयाल रखें। आज आप सामाजिक कार्यों में सहयोग देंगें । स्वास्थ्य लाभ होगा।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आप जो भी व्यापार शुरू करेंगें, उसमें सफलता हासिल होगी। आपके कोर्ट-कचहरी के मामले थोड़े अटक सकते हैं, लेकिन समय रहते सब ठीक होगा। किसी दोस्त का भी सहयोग मिल सकता है। इंजीनियरिंग से जुड़े लोगों को जल्द ही तरक्की के नए अवसर मिलेंगें। आप नया करोबार करने की में सोच रहे हैं तो किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें, आपको कोई अच्छी राय मिल सकती है। बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिवार के लोग आपकी बातों से सहमत रहेंगे। स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। चिंता मुक्त होगे। किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो पहले किसी समझदार व्यक्ति से सलाह जरूर लें, अन्यथा आपका पैसा फंस सकता है। शाम को जीवनसाथी आपको कुछ अच्छा बना कर खिला सकते हैं। छात्र आज अपने करियर को लेकर कोई योजना बनायेंगें, बच्चों को सही गाइडेंस की जरुरत है। आपको किसी के मामलों में दखल देने से बचना चाहिए। स्वास्थ्य सही रहेगा , आराम को समय दें।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आज जो भी काम शुरू करेंगे वो समय पर पूरा हो जायेगा । कॉमर्स के विद्यार्थी आज मार्केटिंग को समझने के लिये शिक्षकों की साहयता लेंगें , जो आपके भविष्य में बेहद काम आयेंगी। आपको करियर से संबंधित नए अवसर मिल सकते हैं। नए व्यापार को शुरू करने में बड़े भाई का सहयोग मिलेगा । ऑफिस के कार्यों में चली आ रही समस्या आज समाप्त हो जायेंगी, इसमें आपको अपने सीनियर्स का सहयोग मिलेगा। पानी ज्यादा से ज्यादा पियें, सेहत अच्छी रहेगी।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका मन नई उमंगों से भरा रहेगा। हर कोई आपसे राय लेना चाहेगा। ऑफिस के लोगों में आपका रुतबा बनेगा । किसी विशेष व्यक्ति से आज आपकी बात हो सकती है। आपको आर्थिक रूप से भी लाभ मिलेगा, धन के नये स्रोत प्राप्त होंगे। जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा। आपको अपने कार्यो में परिवार वालो से पूरा सहयोग मिलेगा। छोटे बच्चे आज बहुत खुश रहेंगे, वो अपने लिये कोई नया खेल तलाश सकते हैं। स्वास्थ्य लाभ होगा।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन मिली-जुली प्रतिक्रिया वाला रहेगा। आज किसी दूर के भाईझ्रबहन से आपकी फोन पर बात होगी, जिससे आपको अच्छा फील होगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। महिलाएँ आज ऑनलाइन कोई नयी डिश सीखने की कोशिश करेंगी। पिता का सहयोग आपके साथ रहेगा। लेखकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है, उनके लेखन कार्यों की सराहना बड़े पैमाने पर हो सकती है। आज के दिन आप किसी नई रचना की शुरुआत भी कर सकते हैं। आपको ईमानदार लोगों के साथ मेल-जोल बढ़ाने की जरूरत है।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप विदेश में व्यापार करने की योजना बना सकते है । अकारण शुरू हुई बाधाएं पूरी तरह से समाप्त हो जायेंगी। आज आपको ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपकी सोशल मीडिया पर किसी से बात हो सकती है जिससे आपको भविष्य में बहुत फायदा होगा। आज बच्चे घर के काम में माता की मदद करेंगें, जिससे माता उनसे प्रसन्न रहेगी। व्यायाम करने से, डायबिटीज से संबंधित परेशानी खत्म होंगी।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन खुशियाँ लेकर आया हैे काम के मामलों में आप बेहद व्यावहारिक रहेंगे। आपके मन में बहुत दिनों से कोरोबार को लेकर कोई योजना चल रही है, तो आज आप उस योजना पर काम शुरू कर सकते हैं। आपको कोई बड़ा लाभ मिल सकता है। आज आपकी मीठी वाणी आपके काम को जल्दी पूरा करवाने में मदद करेगी। छोटे उद्योग वाले लोगों को आज अधिक मुनाफा हो सकता है। विद्यार्थियों का मन आज पढ़ाई में लगेगा।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन पहले से ज्यादा फायदा दिलाने वाला रहेगा। आपको दूसरों से प्रेरणा लेकर काम करने की जरूरत है। आज बोलने से ज्यादा आपको काम पर ध्यान देना चाहिए। आज आपको अपने माता पिता के साथ समय बिताना चाहिये। संयम और धैर्य के साथ ही आपको अपने कदम आगे बढ़ाने चाहिए। किसी रिश्तेदार से चलती आ रही अन-बन आज खत्म हो जायेंगी। आपको अधिक खाने-पीने से बचना चाहिए और सेहत का ध्यान रखना चाहिए।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आर्थिक तौर पर आपकी स्थिति मजबूत रहेगी। अगर आप कोई बिजनेस करते हैं, तो आपको उसे बढ़ाने के लिए थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है। आज कोई पड़ोसी आपसे किसी प्रकार की सहायता मांग सकता है, जिसे आप असानी से पूरा करेंगे। लोगों के बीच आपका सम्मान बढ़ेगा। किसी रिश्तेदार से आपकी फोन पर लम्बी बात होगी। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आज जो भी काम शुरु करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन सामन्य रहेगा। ऑफिस के किसी सहकर्मी के साथ वाद विवाद की स्थिति बन सकती है, आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरुरत है। बच्चों को अपने स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। छात्रों के लिये दिन अच्छा रहेगा, आप अपनी पढ़ाई को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे आज की गई मेहनत का लाभ मिलेगा। लवमेट्स के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहने वाला है, अपने साथी पर विश्वास बनाये रखें।

  • पंडित प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 09 मई 2021, रविवार

0

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज रविवार को बैशाख बदी त्रयोदशी 19:32 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , मासिक शिवरात्रि व्रत , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 17:29 से सूर्योदय तक , विघ्नकारक भद्रा 19:31 से , पंचक 17:29 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , मातृ दिवस (मई के दूसरे रविवार को ) , श्री रवीन्द्र नाथ टैगोर जयन्ती ( बंगाली कलेंडर अनुसार ) , द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जान गंवाने वालों की स्मृति और सम्मान दिवस (8 और 9 मई ) वीर श्री महाराणा प्रताप जयन्ती ( 481वीं , तारीखानुसार) , श्री नेदुरुमल्ली जनार्दन रेड्डी स्मृति दिवस , श्री गोपाल कृष्ण गोखले जयन्ती , विश्व प्रवासी पक्षी दिवस ।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- बैशाख
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- त्रयोदशी-19:32 तक
  • पश्चात- चतुर्दशी
  • नक्षत्र- रेवती-17:29 तक
  • पश्चात- अश्विनी
  • करण- गर-06:25 तक
  • पश्चात- वणिज
  • योग- प्रीति-20:42 तक
  • पश्चात- आयुष्मान
  • सूर्योदय- 05:34
  • सूर्यास्त- 19:00
  • चन्द्रोदय- 28:47
  • चन्द्रराशि- मीन-17:29 तक
  • पश्चात- मेष
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:50 से 12:44
  • राहुकाल- 17:20 से 19:00
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल सोमवार को बैशाख बदी चतुर्दशी 21:57 तक पश्चात् अमावस्या शुरु , विघ्नकारक भद्रा 08:44 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 20:25 तक , शब्दे कदर ( मुस्लिम ) , भगवान श्री नमिनाथ जी मोक्ष कल्याणक ( जैन , बैशाख कृष्ण चतुर्दशी ) , श्री योगेन्द्र सिंह यादव जयन्ती ( परमवीर चक्र सम्मानित ) व श्री सुधाकरराव नाईक स्मृति दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

यूपी: कोविड ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों की मौत पर 50 लाख का मिलेगा मुआवजा

0

लखनऊ। कोरोना महामारी की रोकथाम और बचाव कार्य में जुटे कर्मियों के लिए अब यूपी की योगी सरकार ने खजाने के द्वारा खोल दिए हैं। ऐसे कर्मियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो जाने पर सरकार उनके आश्रितों को 50 लाख की एकमुश्त धनराशि प्रदान करेगी। यह अहम आदेश शनिवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव ने आदेश में स्पष्ट किया है कि कोरोना महामारी की रोकथाम, बचाव और उपचार में लगे कर्मियों में न सिर्फ चिकित्सा विभाग के अलावा बड़ी संख्या में अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी इस आदेश में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को जनपदों, मंडलों एवं एवं प्रदेश मुख्यालयों मेंं कोविड की रोकथाम के दायित्व सौंपे गए हैं। ऐसे सभी कर्मियों में कोरोना संक्रमण की सम्भावना बनी रहती है।

शासन ने मृतकाश्रित को 50 लाख रुपए की एकमुश्त अनुग्रह धनराशि स्वीकृत करने के लिए जिलों के जिलाधिकारियों को अधिकृत किया गया हैँ। इसके अलावा कोरोना की रोकथाम, उपचार और बचाव कार्यों में नियुक्त होने का प्रमाणपत्र कार्यालय के प्रमुख द्वारा उपलब्ध कराना होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी इस संबंध में प्रमाणपत्र देना हो कि कर्मचारी की मृत्यु कोविड- 19 के संक्रमण से ही हुई है।