मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर और जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा थी। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लड्डू होली पर बरसाना आना प्रस्तावित है।
इस बार अनूठा होगा रंगोत्सव, पर्यटन मंत्री ने दिया तैयारियों को फाइनल टच
वृन्दावन। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के तत्वावधान में बरसाना में आयोजित विश्वविख्यात लठामार होली एवं रंगोत्सव-2020 इस बार अनूठा होगा। प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग के कैबिनेट मंत्री ने डा.नीलकंठ तिवारी ने सभी तैयारियों को फाइनल टच दिया। कैबिनेट मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के सभी आध्यात्मिक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनकी गरिमा के अनुरूप सजाने संवारने का काम किया जा रहा है। इसी शृंखला में यहां के रंगोत्सव एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाए जाने की शुरुआत की है। रंगोत्सव एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव देश का एक ट्रेड मार्क बन गया है। यहां विश्वभर से लोग आते हैं, उनकी सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रंगोत्सव एवं बरसाना की लठामार होली के लिए सरकार की ओर से योजना तैयार की गई है, जिसमें विशेष रूप से सफाई व्यवस्था सुचारु रखने एवं सड़कों को एक दिन में गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलावा प्रमुख मंदिरों पर लाइटिंग, स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बरसाना स्थित राधाबिहारी इंटर कालेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किए जाएंगे। सरकार का प्रयास है कि इस बार के रंगोत्सव को ऐतिहासिक बनाया जा सके।
इस अवसर पर उप्र बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, डीएम सर्वराम मिश्र, सीईओ नागेंद्रप्रताप सिंह, राधाबिहारी इंटर कालेज के प्रबंधक एवं पार्षद राधाकृष्ण पाठक, रामकटोर पांडे, नगर निगम के चीफ इंजीनियर पीके मित्तल, जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा, विद्युत विभाग के एक्सईएन राजीव कालरा के अलावा विप्रा, पीडब्ल्यूडी, जल निगम एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
रमणरेती में होली का उल्लास, संतों ने राधा कृष्ण के साथ खेली होली

मथुरा। गोकुल के निकट रमणरेती में भगवान श्रीकृष्ण यमुना की रेती में लोट-पोट (रमणते) होते थे। रमण बिहारी के मनमोहक दर्शनों के साथ ही गुरू शरणानंद के आश्रम की आभा प्राचीन ब्रज की अनुभूति कराती है। इस आश्रम में गुरुवार को होली उत्सव मनाया गया।
ब्रज की प्राचीन संस्कृति का जीवंत रूप यहां देखने को मिलता है। शुद्ध टेसू के फूल, अबीर गुलाल की मार ने श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया। फूलों की होली देखने को श्रद्धालु देश,विदेश से पहुंचे। इस उत्सव में शामिल होनेे के लिए देश के प्रख्यात संत, कथावाचक और देश विदेश से श्रद्धालु पहुंचे।
मथुरा के अधीनस्थ समस्त न्यायालय एवं कार्यालय दिनाक 30/06/2020, 01/07/2020 को बन्द रहेंगे
श्री अभिषेक शर्मा, वरिष्ठ सहायक पेशकार न्यायालय अपर जिला जज न्यायालय संख्या 5, मथुरा के जिला अस्पताल,मथुरा द्वारा आज दिनाक 29/06/2020 को जारी रिपोर्ट के आधार पर कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि की गयी है, अतः माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा निर्गत पत्र संख्या 1117/LXXXVII-CPC/e-courts/Allahabad dated 03/06/2020 मे दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन मे जनपद न्यायालय मथुरा के अधीनस्थ समस्त न्यायालय एवं कार्यालय दिनाक 30/06/2020, 01/07/2020 को बन्द रहेंगे । ग्राम न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय मांट यथावत खुलेगा ।
आज्ञा से,
जनपद न्यायाधीश, मथुरा
टिकटॉक समेत 59 चाइनीज़ ऐप बैन
भारत सरकार का बड़ा एलान-
टिकटॉक समेत 59 चाइनीज़ ऐप बैन
सरकारी कार्यालयों में खोले गए कोविड 19 हैल्पडैस्क
कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा सरकारी कार्यालय में जहां अधिकतम लोगों का आना जाना रहता है उन स्थानों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क खोले जा रहे हैं। इन हेल्पडेस्क के माध्यम से रोजाना कर्मचारियों और बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी और उन्हें सैनिटाइज किया जाएगा अगर किसी व्यक्ति में खांसी, बुखार, जुकाम के लक्षण पाए जाते हैं तो तत्काल राज्य स्तर के टोल फ्री नंबर 1801 805 145 या जिला कंट्रोल रूम नंबर 0565-2471914, 29 703 74 , 2970373 पर सूचना दी जाएगी। हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मी द्वारा लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को कोविड-19 से बचाव की जानकारियां दी जाएंगी।
कोविड 19 हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से तैनात की जाएगी, 2 सप्ताह बाद दूसरे कर्मचारी को लगाया जाएगा हैल्पडेस्क पर तैनात कर्मचारी नियमित रूप से मास्क व ग्लब्स धारण करेगा। हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी लोगों की स्क्रीनिंग के अतिरिक्त लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव व सावधानी बरतने की जानकारियां भी देंगे
मथुरा – नये एस पी ट्रेफिक ने पदभार सम्भाला
रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/सुनील सिंह
मथुरा के नये एस पी ट्रेफिक कमल किशोर ने पदभार संभाल लिया है। सोमवार को नए एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने विभागीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की जानकारी हासिल की है।एस पी ट्रेफिक ने कहा कि मथुरा शहर वासियों को एक बेहतर व्यवस्था देने की रणनीति तैयार की जा रही है, नियो न्यूज से हुई बातचीत में एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने कहा कि शहर को जाम मुक्त करना, ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाना, शहर वासियों को एक अच्छी यातायात व्यवस्था देना उनकी पहली प्राथमिकता है। बातचीत में एसपी ट्रैफिक ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पद भार संभालने के बाद पहले दिन ही एसपी ट्रैफिक ने शहर के ऑटो चालक एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर उनको यातायात व्यवस्था के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
मथुरा – पुलिस की हत्या आरोपियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश
रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/सुनील सिंह
एंकर – मथुरा कोतवाली क्षेत्र के छत्ता बाजार की सेठ भीक चंद गली में हुए दोहरे हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, पुलिस द्वारा लगातार हत्या आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, पुलिस की कई टीमें आरोपियों की निशानदेही के आधार पर आसपास के जनपदों के अतिरिक्त दिल्ली ,मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में दबिश दे रही है। गली सेठ भीख चंद में सुंदर चतुर्वेदी और बसंत चतुर्वेदी की मौत के मुख्य आरोपी संजय और आकाश पर पुलिस द्वारा 25 -25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है इनाम भी घोषित किया जा चुका है जो भी आरोपियों को पकड़वाने में मदद करेगा उन लोगों को भी पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
5 माह की स्कूल फीस की माफ़, कोरोना महामारी को लेकर लिया गया निर्णय
रिपोर्ट – रवि यादव/राजेश सोलंकी
कोरोना महामारी को लेकर के पूरे देश भर में फीस माफ़ी को लेकर के जिस तरह से आंदोलन हो रहे हैं और नए नए मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में मथुरा के राया क्षेत्र के सोनई स्थित एसएमडी रेजिडेंशियल स्कूल द्वारा पूरे 5 माह की फीस माफ करके अभिभावकों को राहत देने का काम किया ।,,एस एम डी. स्कूल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020 -21 अप्रैल मई-जून जुलाई अगस्त का शिक्षण शुल्क माफ करने का निर्णय लिया गया है स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका उपाध्याय ने कहा है कि उन्होंने यह निर्णय कोरोना महामारी के चलते लोगों को सामने आने वाली दिक्कतों को देख कर के लिया है,उन्होंने यह भी अपील की कि जो स्कूल सक्षम है कोरोना महामारी में लोगों की मदद करने का कार्य करें।
के.डी. हास्पिटल के प्रयासों से बच्चे ने दी कोरोना को मात रविवार रात चार कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे
मथुरा। के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के विशेषज्ञ चिकित्सकों के प्रयासों से एक बच्चे ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ विजय हासिल करने में सफलता हासिल की है। रविवार देर रात के.डी. हास्पिटल से चार कोरोना संक्रमितों के पूर्ण स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे लोगों ने नया जीवन मिलने पर के.डी. हास्पिटल के डाक्टर्स, नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ का आभार माना।
रविवार देर रात के.डी. हास्पिटल से चार कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। कोरोना संक्रमण पर विजय हासिल करने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। बच्चे के स्वस्थ होने पर परिजनों ने आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल का आभार मानते हुए कहा कि आज उनका बच्चा के.डी. हास्पिटल की बदौलत ही स्वस्थ होकर घर लौट रहा है। ज्ञातव्य है कि कोरोना संक्रमण वृद्ध और बच्चों के लिए अधिक घातक माना जा रहा है लेकिन के.डी. हास्पिटल की आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाओं और यहां के डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ के प्रयासों से ऐसे वृद्ध तथा बच्चे कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं जिनका जीवन काफी खतरे में था।
आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, चेयरमैन मनोज अग्रवाल, कालेज के डीन डा. रामकुमार अशोका, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल लगातार कोराना संक्रमण के खिलाफ तन-मन से चिकित्सा सेवा करने वाले डाक्टर्स, नर्सेज तथा अन्य कर्मचारियों की हौसलाअफजाई कर रहे हैं।
के.डी. हास्पिटल अपनी बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्थाओं, विशेषज्ञ डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ के सेवाभाव से लगातार कोरोना संक्रमितों का जीवन बचा रहा है। के.डी. हास्पिटल में भर्ती लोगों को कोरोना महामारी से बचाने में कोविड सेण्टर इंचार्ज डा. गौरव सिंह, मेडिसिन विशेषज्ञ डा. सौरभ सिंघल, निश्चेतना विशेषज्ञ डा. ए.पी. भल्ला, डा. प्रदीप कुमार पाढ़ी, एम.एस. डा. राजेन्द्र कुमार, डा. शुभम द्विवेदी, डा. गगनदीप कौर, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ दिन-रात लगे हुए हैं।