Friday, September 26, 2025
Home Blog Page 1159

छत्ता बाजार की गली सेठ भीकचंद में हुए हत्‍याकांड के तार जुड़ रहे हथियारों की तस्‍करी एवं चौथ वसूली से

0

 

मारे गए दोनों लोगों और तीनों घायलों का इस सबसे कोई लेना-देना नहीं 

इतना जरूर है कि मृतक सुंदर का इनमें से एक के साथ उठना बैठना था, जिस कारण वह हमलावरों के निशाने पर आ गया।
यही नहीं, हथियारों की तस्‍करी और चौथ वसूली को लेकर बाजार पर वर्चस्‍व के लिए चलने वाली इस खींचतान से इलाका पुलिस भी कभी अनभिज्ञ नहीं रही क्‍योंकि इसकी जड़ें करीब डेढ़ दशक से कोतवाली क्षेत्र में जमी हुई हैं।
कल हुए घटनाक्रम की वजह चाहे आरोपी पक्ष (सब्‍जी वाले) से कुछ दिन पूर्व हुई कहासुनी को बताया जा रहा हो परंतु सच तो यह है कि आरोपी पक्ष सब्‍जी की दुकान सिर्फ दिखावे के लिए चलाता था, हकीकत में वह एक बड़े गैंग से जुड़ा है और उसी गैंग से पनपी रंजिश के कारण कल दुस्‍साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया। मौके पर मिला प्रतिबंधित बोर का हथियार इस बात की पुष्‍टि करने के लिए पर्याप्‍त है कि कोई मामूली गुंडा या सड़क छाप बदमाश वैसा हथियार इस्‍तेमान करने की हैसियत नहीं रखता।
कुछ दिन पूर्व कोतवाली के सामने ‘खारन’ कहलाने वाले मौहल्‍ले में आरोपी के साथ कहासुनी भी हथियारों की किसी डील और चौथ वसूली के लिए बाजार पर वर्चस्‍व को लेकर हुई थी, न कि सब्‍जी के पैसों को लेकर।
सच तो यह है कि शहर कोतवाली क्षेत्र का एक बड़ा हिस्‍सा लंबे समय से हथियारों एवं मादक पदार्थों की तस्‍करी के साथ सट्टेबाजी का केन्‍द्र बना हुआ है और इस सबको हर दौर में पुलिस का संरक्षण भी मिलता रहा है।
पुलिस के ही सूत्र बताते हैं कि टीलों पर बसे तमाम गली-मौहल्‍लों सहित छत्ता बाजार से लेकर चौक बाजार से संचालित होने वाले कई गैंग एक खास व्‍यापारी वर्ग को अपने कब्‍जे में रखने के लिए डेढ़ दशक से टकरा रहे हैं और इस टकराव में कई जानें पहले भी जा चुकी हैं लेकिन हर बार पुलिस इनका मुकम्‍मल इंतजाम करने में नाकाम रही है क्‍योंकि पुलिस के लिए वो ‘दुधारु गाय‘ से कम साबित नहीं होते।
याद कीजिए होलीगेट अंदर मयंक ज्‍वैलर्स के यहां हुए उस दोहरे हत्‍याकांड और करोड़ों रुपए की लूट का जिसने नई नवेली योगी सरकार तक को बेशक हिलाकर रख दिया था किंतु इलाका पुलिस ने वही किया, जो उसे अपने हिसाब से करना था।
कल की घटना के जिस हमलावर को जिला अस्‍पताल से पकड़ा गया, वो भी वहां इलाका पुलिस के इशारे पर ही क्रॉस केस दर्ज कराने के मकसद से मेडीकल कराने पहुंचा था।
ये बात अलग है कि मौके पर मौजूद पीड़ित पक्ष ने उसे पहचान कर जब पुलिस के सुपुर्द किया तो पुलिस ने उसे भी गुडवर्क की तरह पेश करके वाहवाही लूटने की कोशिश की।
बताया जाता है कि कोतवाली से ही अपना काम करने वाली पुलिस की लोकल इंटेलीजेंस यूनिट यानी एलआईयू तक इस पूरे खेल से भलीभांति परिचित है किंतु कभी उसने इसके बारे में किसी उच्‍च अधिकारी को अपनी कोई रिपोर्ट दी हो, ऐसा संज्ञान में नहीं आया। यह सब क्‍यों होता रहा, इसका कारण समझने के लिए बहुत दिमाग लगाने की जरूरत नहीं रह जाती।
जहां तक सवाल कल एक भीड़ भरी गली में गोलीबारी करके दो लोगों की जान लेने तथा तीन लोगों को घायल करने वालों का है, तो उनके साथ मौके पर कुछ ऐसे सफेदपोश भी थे जो वर्षों से मोहरे लड़ाते रहे हैं। उनके लिए हर मारने वाला और मरने वाला एक चेहराभर होता है, इससे अधिक कुछ नहीं।
यही कारण है कि न कभी इस इलाके से गैंगवार खत्‍म हो पाई और न गैंग। खत्‍म हुए तो बस कुछ नाम और कुछ चेहरे।
संभवत: इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि सफेदपोश सरगनाओं का नाम सामने लाने की हिम्‍मत कोई नहीं करता। इस मामले में भी भले ही कुछ अज्ञात लोगों के नाम सामने आ रहे हैं परंतु तय समझिए कि उनका खुलासा नहीं होने वाला।
होगा तो सिर्फ इतना कि हमेशा की तरह लकीर पीटकर कानूनी कार्यवाही पूरी कर दी जाएगी ताकि सनद रहे और वक्‍त जरूरत काम आए।

मथुरा – बृज भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि देवकीनंदन कुम्हेरिया नहीं रहे

0

ब्रज क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार बृज भाषा के प्रसिद्ध कवि स्वतंत्रा सेनानी देवकी नंदन कुम्हेरिया का मंगलवार को गोवर्धन में उनकी सेहत खराब होने के चलते निधन हो गया। 85 वर्ष की आयु में उन्होंने आखरी सांस ली। कुम्हेरिया जी जी काफी दिनों से सेहत खराब चल रही थी। देवकीनंदन कुम्हेरिया जी के निधन पर ब्रज वासियों और ब्रज साहित्य प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई। ब्रज भाषा व साहित्य प्रेम देवकीनंदन कुम्हेरिया जी के ह्रदय व कण कण में बसा हुआ था हास्य रस के विख्यात कवि के रूप में उनकी पहचान थी ब्रज साहित्य पर उन्होंने कई पुस्तकें लिखी थी उनकी प्रमुख कविता हम फागुन में ससुराल गए काफी लोकप्रिय रही।

हास्य कवि के रूप में प्रसिद्ध देवकीनंदन कुम्हेरिया जब किसी मंच पर जाते थे तो तालियों से मंच गूंज उठता था और उनकी हास्य भरी कविताओं से लोग खूब आनंदित हुआ करते थे कुम्हेरिया जी ने श्री गिरिराज चालीसा की रचना की जिसे लोग आज भी पड़ते करते हैं। देवकीनंदन कुम्हेरिया स्वतन्त्रता सेनानी थे कांग्रेस के इमरजेंसी काल में जेल में भी रहे थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सदस्य थे आरएसएस के शिशु विद्या मंदिरों के अध्यक्ष जी रहे ।

ब्रजभाषा के प्रसिद्ध कवि देवकीनंदन कुम्हेरिया जी बहुमुखी प्रतिभाबान व्यक्तित्व थे। सन 1961 में उन्होंने सैनिक अखबार का संपादन किया था दैनिक जागरण , अमर उजाला पंजाब केसरी जैसे अखबारों से जुड़े रहे। वह शुरू से ही ऑल इंडिया रेडियो से जुड़े रहे उनकी कविताएं उनके लेख आज भी उनकी याद दिलाते हैं। ब्रज भाषा के साहित्य में उनका योगदान बेहद सरहानीय है। ब्रज साहित्य पर उन्होंने कई पुस्तकें लिखी हैं उनके द्वारा कई स्वांग भी लिखे गए समय-समय पर जिनका मंचन किया जाता रहा है।

देवकीनंदन कुम्हेरिया जी बेहद खुश विश्वास के थे हमेशा बच्चों के साथ घुलमिल कर रहा करते थे और बच्चों को हमेशा एक ही शिक्षा दिया करते थे कि हमें अपनी संस्कृति को कभी भूलना नहीं चाहिए उनकी पत्नी लक्ष्मी की उनकी कविताओं में प्रेरणा थी उनके आखिरी समय में भी हुए बेहद प्रेम पूर्ण रहे थे। ब्रजभाषा के वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि देवकीनंदन कुम्हेरिया जी के निधन पर ब्रज वासियों को ब्रज भाषा के साहित्य एवं कविताओं में रुचि रखने वालों को उन्हें उनकी कमी खलती रहेगी

1 जुलाई से खुल जाएंगे UP के प्राइमरी स्कूल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सरकारी प्राइमरी स्कूलों को खोलने की तारीख तय कर दी गई है.

1 जुलाई से सूबे के सभी प्राइमरी स्कूल खुल रहे हैं, लेकिन अभी सिर्फ शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को ही स्कूल आना होगा.

छात्र अभी स्कूल नहीं आएंगे. बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. विजय किरन आनंद ने बताया कि अभी छात्र स्कूल नहीं आएंगे, लेकिन शिक्षकों को 1 जुलाई से आना अनिवार्य है. इस दौरान शिक्षक और प्रधानाध्यापक स्कूल में उपस्थित रह कर जरूरी कामों को पूरा करेंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षकों को शारदा अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश करवाना है. इसके अलावा शिक्षकों को दीक्षा एप के जरिए अपनी ट्रेनिंग भी पूरी करनी है.

इसके अलावा शिक्षकों को बच्चों तक किताबें पहुंचाना और उनके यूनिफार्म बनवाने का काम भी पूरा करना है. दिव्यांग बच्चों का एडमिशन समर्थ एप के जरिए भी इस दौरान शिक्षकों को करना है. इसके लिए शिक्षकों को गांव-गांव घूमकर ऐसे बच्चों को पंजीकृत करना है.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से देश भर में लागू लॉकडाउन की वजह से 22 मार्च से ही सभी स्कूल व कॉलेज बंद हैं. फिलहाल अभी छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने संकेत दिए थे कि 15 अगस्त के बाद ही छात्रों को स्कूल बुलाने के बारे विचार किया जाएगा. हालांकि अभी केंद्र सरकार ने भी स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन आने के बाद ही प्रदेश सरकार इस दिशा में आगे फैसला लेगी.

85 वर्षीय लोकतंत्र सेनानी का निधन

0

 

  • ब्रज के प्रसिद्ध हास्य कवि देवकीनंदन कुम्हेरिया नहीं रहे
  • आरएसएस के कर्मठ कार्यकता रहे हैं कुम्हेरिया जी
  • गोवर्धन के रहने वाले थे देवकीनंदन कुम्हेरिया
  • निज निवास हाथी दरबाजा गोवर्धन से आज दोपहर निकलेगी शव यात्रा

देर रात मिले 8 नए पाॅजिटिव केस

0

मथुरा में कोरोना संक्रमण के 8 नए केस और मिले

देर रात मिले 8 नए पाॅजिटिव केस

मथुरा के कम्पूघाट क्षेत्र में 5 मरीज मिले

कस्वा सोंख के पूना थोक में एक मरीज मिला

राधा पुरम में एक मरीज और मिला

चौक बाजार के गली दुर्गाचन्द में एक मरीज मिला

जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रामण के केस

स्वास्थ विभाग मरीजों के परिवार के लोगों को क्वॉरेंटाइन किया

रंगदारी में दो लोगों की हत्या

0

 

सोमवार को कोतवाली इलाके के छत्ता बाजार की सेठ भीक चंद गली में ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाका गूंज उठा ।इस जबरदस्त गोलीकांड में दो लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। दरअसल वाक्या सुबह करीब 8:30 बजे का है जब सेठ भीक चंद गली के लोग सामान्य दिनचर्या के कामों में लगे हुए थे उसी वक्त सेठ भीक चंद गली में तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बसंत चतुर्वेदी नाम के व्यक्ति की गोली लगने से घटनास्थल पर मौत हो गई। गोली लगने से घायल हुए सुंदर चतुर्वेदी नाम के युवक ने उपचार के लिए ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। वहीं अंकुर चतुर्वेदी, दयानंद चतुर्वेदी और केदारनाथ चतुर्वेदी घायल हो गए

मामला सुंदर चतुर्वेदी का हमलावरों से पुराने विवाद का बताया जा रहा है दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुचीं दिनदहाड़े गोली कांड की सूचना पर सी ओ सिटी आलोक दुबे मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटना का जायजा लिया घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया। मौके पर पहुची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।घटना के संबंध में मृतक वसंत चतुर्वेदी के भाई नंदलाल और एक प्रत्यक्षदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि अचानक आकर हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। बसंत चतुर्वेदी के भाई का यह भी कहना था कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था।

दिनदहाड़े हुए गोलीकांड में घायल हुए दयानंद चतुर्वेदी और उसके बेटे विरजानंद चतुर्वेदी ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था बीच-बचाव में हमलावरों ने गोली मार दी।

गोलीकांड में डबल मर्डर की सूचना पर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना का जायजा लिया और पीड़ित परिवार के लोगों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया ।एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना।
शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े हुए इस गोलीकांड की घटना के संबंध में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया की घटना की जांच की जा रही है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं घायलों का इलाज कराया जा रहा है जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।।
मथुरा में दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने की सूचना पर आईजी आगरा ए सतीश गणेश मथुरा पहुंचे इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल लोगों का जायजा लिया और पीड़ितों के परिवार के लोगों को न्याय का भरोसा दिलाया।। इस दौरान आईजी ए सतीश गणेश ने कहा कि आपसी विवाद के चलते यह घटना हुई है पुलिस की टीमें जांच में लगा दी गई हैं दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।।

 

मृतकों का फोटो...
मृतकों का फोटो…

 

 

आरोपी युवक का फोटो...
आरोपी युवक का फोटो…

 

 

 

टाइटल पेट्रोल डीजल की कीमत ने छुआ आसमान

0

 

तेल कंपनियों द्वारा लगातार 16 दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार वृद्धि की है इस वृद्धि के चलते पेट्रोल के दाम में सोमवार को 33 पैसे और डीजल के दाम में 58 पैसे की वृद्धि की गई है इस वृद्धि के बाद खुदरा दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुका है दिल्ली में पेट्रोल की कीमत की बात करें तो ₹79 ₹23 से बढ़कर ₹79,56 और डीजल का ₹78, 27 को चुके हैं उत्तर प्रदेश की बात करें तो पेट्रोल के दाम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ₹80,32 पैसा हो चुके हैं इन पेट्रोल मूल्य की वृद्धि में प्रदेश सरकार की टैक्स भी शामिल है यदि कुल दिनों में पेट्रोल की कीमत की बढ़ोतरी में बात की जाए तो 16 दिनों में पेट्रोल की कीमत में ₹8,30 पैसे और डीजल के दाम में ₹9, 40 पैसे लीटर का इजाफा हुआ है कोरोना महामारी के चलते जहां आम जनमानस पूरी तरह से परेशान हैं वहीं ऐसे में तेल कंपनियों द्वारा लगातार कीमत बढ़ाई चले जाना सरकार के सामने या परेशानी खड़ा कर सकता है वही लोगों के सामने तो परेशानी खड़ी हो ही चुकी है ।पेट्रोल की कीमत और डीजल की कीमत बढ़ने से वाहन चालक काफी परेशान है ,उनका कहना है कि लॉकडाउन ने जहां व्यापार और आम नागरिक की कमर तोड़ कर रख दी है वहीं पेट्रोल की कीमत भी पूरी तरह से निराश कर रही हैं।

दलित युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंका

0

 

सोमवार का दिन मथुरा में अपराध का दिन रहा । जहा शहर और देहात में हुई 3 हत्याओं से हड़कंप मच गया ।मथुरा के छत्ता बाजार इलाके में दिनदहाड़े दो लोगों को गोलियों से भून दिया तो वही देहात क्षेत्र में थाना मगोर्रा के गांव नगला हमला में एक युवक की हत्या कर दी।

थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव नगला हमला में 22 वर्षीय युवक राकेश की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। दरअसल इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना का जायजा लिया जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय युवक राकेश सुबह 6:30 बजे घर से शौच के लिए बाहर गया था और उसके बाद घर नहीं लौटा दोपहर में उसका शव खेत में पड़ा हुआ मिला है
मृतक युवक का शरीर खून में लथपथ था और चोटों के निशान भी थे युवक की हत्या की सूचना पर सीओ गोवर्धन जितेंद्र कुमार भी मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना का जायजा लिया ।इस दौरान सीओ गोवर्धन जितेंद्र कुमार ने घटना के संबंध जानकारी देते हुए बताया कि 22 वर्षीय युवक की प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रही है घटना की जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।।

के.डी. हास्पिटल में लगभग 50 कोरोना संक्रमितों को मिली नई जिन्दगी

मथुरा। ब्रज मण्डल में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर इन दिनों कोरोना संक्रमितों और उनके परिजनों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां की आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाओं, सुयोग्य चिकित्सकों, प्रशिक्षित नर्सेज तथा पैरामेडिकल कर्मियों के प्रयासों से अब तक लगभग 50 कोरोना संक्रमितों को नई जिन्दगी मिल चुकी है। रविवार रात तीन तथा सोमवार शाम को दो कोरोना संक्रमित पूर्ण स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को वापस लौटे। आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा चेयरमैन मनोज अग्रवाल लगातार के.डी. हास्पिटल के डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ के निडर सेवाभाव की प्रशंसा करते हुए इनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। डीन डॉ. आर.के. अशोका का कहना है कि के.डी. हास्पिटल के कोविड सेण्टर में कोरोना संक्रमितों की हर तरह की सुविधा का ध्यान रखते हुए निरंतर उनकी हौसलाअफजाई भी की जाती है। यहां के विशेषज्ञ चिकित्सकों, प्रशिक्षित नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ के प्रयासों से ही अब तक लगभग 50 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को लौटे हैं। डॉ. अशोका का कहना है कि के.डी. हास्पिटल में कोरोना संक्रमितों का निरंतर सफल उपचार होने के साथ ही ऐसे वृद्ध और बच्चों को भी नया जीवन मिला है जिनके बचने की सम्भावना बहुत कम थी।
के.डी. हास्पिटल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सिंघल, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. ए.पी. भल्ला, कोविड सेण्टर इंचार्ज डा. गौरव सिंह, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ की प्रशंसा करनी होगी जोकि दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमितों को नई जिन्दगी प्रदान कर रहे हैं। चिकित्सा कर्मियों के सेवाभाव का ही नतीजा है कि के.डी. हास्पिटल से प्रतिदिन कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं। कोरोना संक्रमण के खिलाफ विजय हासिल करने वाले भी के.डी. हास्पिटल की व्यवस्थाओं तथा चिकित्सकों की देखभाल को अपने स्वस्थ होने का प्रमुख कारण मान रहे हैं। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राजेन्द्र कुमार, कोविड इंचार्ज डॉ. गौरव सिंह, डॉ. पी.के. पाढ़ी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल आदि लगातार डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ का हौसला बढ़ा रहे हैं।

गोलीकाण्ड अपडेट – दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला छत्ता बाजार

0

सेठ भीक चंद गली में हुई फायरिंग
दो लोगों की मौत, 3 लोग घायल
गोली लगने से सुंदर चतुर्वेदी और बसंत चतुर्वेदी की हुई मौत
अंकुर, केदारनाथ और दयानंद चतुर्वेदी गोली लगने से हुए घायल
तीन हमलावरों ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग
घटना के पीछे वर्चस्व और रंगदारी का मामला
एक आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में
एसएसपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई

आई जी ए सतीश गणेश ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

आईजी ने घायल लोगों का हालचाल जाना

आई जी ने डबल मर्डर कांड के जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया

आईजी ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए