Friday, September 26, 2025
Home Blog Page 1160

बरसात से ठीक पहले यमुना की सफाई के कारनामे का सच नगर निगम ने लगाई मशीनरी, यमुना मिशन कर रहा है अपनी ब्रांडिंग

 

रिपोर्ट – विजय कुमार गुप्ता

मथुरा। बरसात से ठीक पहले शहर के नाले, नहर, बंबों की सफाई का सच बेहद कड़वा होता है। इस बार ये काम यमुना की सफाई के नाम पर हो रहा है। नगर निगम ने अपने संसाधन लगाए है तो एनजीओ यमुना मिशन इस कार्य के नाम पर अपनी ब्रांडिंग कर रहा है। एक बरसात इस पूरे खर्चे को बहाकर ले जाएगी, लगता तो ये है कि सबको इस बरसात का बेसब्री से इंतजार है।
बरसात से ठीक पहले नालों, नहर और बंबों की सफाई का सच कौन नहीं जानता। सफाई के लिए मोटी धनराशि के टेंडर डाले जाते है, बरसात से ठीक पहले युद्ध स्तर पर सफाई शुरू करने का ढोंग शुरू होता है और फिर एक बरसात पूरे कारनामे पर पर्दा डाल देती है।
इस बार ये खेल यमुना की सफाई के नाम पर हो रहा है, लेकिन कुछ अलग ढंग से खेला जा रहा है। नगर निगम ने अपनी पोकलेन मशीन, जेसीबी और मानव संसाधन लगाकर यमुना की सिल्ट को घाट किनारे ही इकठ्ठा कर दिया है। इधर इस पूरे काम को लेकर एनजीओ यमुना मिशन द्वारा ब्रांडिंग की जा रही है। अपने फाॅलोअर्स और दानदाताओं को दिखाया ये जा रहा है कि एनजीओ कितना बेहतर कार्य कर रहा है जबकि संसाधन निगम ने झोंक रखे है। इस एनजीओ के कारनामों पर पहले भी कई गंभीर सवाल उठ चुके है। प्रशासन ने संज्ञान भी लिया लेकिन लखनऊ से एक फोन आने पर पूरा मामला रफा दफा हो गया।
बहरहाल जानकार भी सफाई के इस कार्य के समय को लेकर सवाल उठा रहे है। उनका कहना है कि अगर सफाई ही करनी थी तो ये कार्य मार्च तक पूरा हो जाना चाहिए था। सिल्ट यमुना के किनारे पर जमा है और सिर पर बरसात तैयार है। ऐसे में एक बरसात सिल्ट को एक बार फिर यमुना में बहाकर ले जाएगी। रही सही कसर बरसात के बाद यमुना में बढ़ा जलस्तर कर देगा। ऐसे में अब इस पूरे अभियान के मायने अब आम आदमी की समझ में आ रहे है।

भटक रहे है श्रद्धालु, लोगों में संक्रामक रोगों का डर
यमुना के सैंकड़ों भक्त नियमित दर्शन करने आते है, पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक करते है। सफाई के नाम पर सिल्ट को यमुना के किनारों पर इकठ्ठा किया जा रहा है ऐसे में भक्त घाटों पर दुर्गध के कारण खड़े भी नहीं हो पा रहे है। घाट और यमुना के बीच सिल्ट के चलते आचमन भी नहीं ले पा रहे है। लोगों में संक्रामक रोग फैलने का डर पनप रहा है।

पानी को छलनी में छानने जैसा है अभियान
ये सर्वविदिन है कि यमुना में 21 नाले सीधे गिर रहे है। एसटीपी प्लांट के ओवर फ्लो होने के बात भी आम है। इन नालों के जरिए शहर की सिल्ट यमुना में समा रही है। इन नालों की टेपिंग को लेकर नगर निगम ने अभी तक कोई प्रयास नहीं किया है। एक तरफ नालों का गिरना जारी है और यमुना से सिल्ट सफाई की बात कही जा रही है। ऐसे में ये अभियान पानी को छलनी (छेददार थाली) में छानने जैसा है, जिसमें शेष कुछ नहीं रहता।

कोतवाली क्षेत्र छत्ता बाजार की गली सेठ भीक चंद में गोलीकांड

0

गोली लगने से 2 लोगों की हुई मौत, दयानंद चतुर्वेदी घायल
सब्जी खरीदने को लेकर हुआ था विवाद
घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया

चाचा पर नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप। रिश्तो को किया तार-तार। पिता ने किया विषाक्त का सेवन

0

मथुरा कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी कृष्णा नगर के सोंख रोड स्थित अंबेडकर नगर कॉलोनी में खून के रिश्ते को तार-तार करने का मामला प्रकाश में आया है।5 दिन पूर्व सगे चाचा द्वारा नाबालिक लड़की को भगा ले जाने से क्षुब्ध पिता ने रविवार को विषाक्त का सेवन कर लिया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सोंख रोड के अंबेडकर निवासी एक व्यक्ति की नाबालिग बेटी को उसका सगा भाई बहला-फुसलाकर ले गया जिसकी तलाश की गई लेकिन नाबालिक लड़की का सुराग नहीं लगा। नाबालिक लड़की के पिता की तहरीर पर 19 तारीख को चौकी कृष्णा नगर में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन नाबालिग लड़की का सुराग न लगने से उसके पिता ने विषाक्त का सेवन कर लिया, पुलिस की मानें तो पुलिस द्वारा लड़की की बरामदगी का लगातार प्रयास किया जा रहा है । आरोपी के नंबर फिर सर्विलेंस पर लगाए गए हैं और छानबीन की जा रही है।

स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ के जवान पर हमला पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

0

 

वृन्दावन। वृंदावन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ सिपाही के साथ 5 नामजदों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित सिपाही द्वारा नामजदों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि मथुरा जंक्शन आरपीएफ थाने में तैनात सिपाही शिवराज सिंह वृन्दावन रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे। जहां अनावश्यक घूम रहे तथा सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन कर रहे 5 युवकों से सिपाही ने मना किया तो वह भड़क उठे और सिपाही के साथ मारपीट कर दी, जिससे सिपाही के सिर व शरीर में चोट आई है। पुलिस ने घायल आरपीएफ सिपाही को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया तथा पीड़ित की तहरीर के आधार पर किशोरपुरा बाल्मीकि बस्ती निवासी आकाश, अमर, अमन, सालू उर्फ शिवकुमार एवं हीरालाल के खिलाफ रिपार्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

11 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले रियल स्टेट के कारोबारी की पत्नी पुत्र और पुत्रवधू भी संक्रमित।

0

 

रविवार को जिले में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। मथुरा के गोविंद नगर महाविद्या कॉलोनी निवासी रियल स्टेट के कारोबारी की पत्नी पुत्र और पुत्रवधू भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। जिले में चार केस निजी लैब से लिए गए सैंपल में पॉजिटिव पाए गए हैं तो वही सरकारी लैब में लिए गए सैंपल में 7 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें कस्बा कोसीकला में एक वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है तो वही नंद गांव के देव थोक में 9 वर्ष का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।हाईवे के नवादा में प्रवासी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है तो कस्बा राया में संक्रमित मरीज के परिवार की युवती कोरोना पॉजिटिव निकली है चौमुहां के भोगनीपुर गांव में प्रवासी महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। वृंदावन के राजपुर में 62 वर्ष की महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है। जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ रही है।

रविवार को के.डी. हास्पिटल में तीन कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ

0

मथुरा। रविवार की शाम ब्रज मण्डल में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में खुशियों का पैगाम लेकर आई। आज यहां से तीन कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौटे। इन्हें डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ ने करतल ध्वनि के बीच शाबासी दी।
के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर की जहां तक बात है यहां आधुनिकतम चिकित्सा व्यवस्थाएं, विशेषज्ञ चिकित्सक तथा प्रशिक्षित नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ होने के चलते अब तक लगभग 50 कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं।
के.डी. हास्पिटल में कोरोना संक्रमितों का निरंतर सफल उपचार होने के साथ ही ऐसे गम्भीर पीड़ितों को भी नई जिन्दगी मिली है जिनके बचने की सम्भावना बिल्कुल नहीं थी। के.डी. हास्पिटल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सिंघल, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. ए.पी. भल्ला तथा कोविड सेण्टर इंचार्ज डा. गौरव सिंह, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ आदि की प्रशंसा करनी होगी कि यह सब अपनी-अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमितों को नई जिन्दगी प्रदान कर रहे हैं। रविवार को स्वस्थ होकर घर लौटे लोगों ने के.डी. हास्पिटल प्रबंधन का आभार मानते हुए यहां की व्यवस्थाओं की मुक्तकंठ से सराहना की।
आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. राम किशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, चेयरमैन मनोज अग्रवाल, डीन डॉ. रामकुमार अशोका, एम.एस. डॉ. राजेन्द्र कुमार, कोविड इंचार्ज डॉ. गौरव सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल आदि ने मरीजों को नया जीवन प्रदान करने वाले डॉक्टरों, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई दी।

जल निगम की धीमी कार्यप्रणाली से बिगड़ी शहर की सूरत

0

 

मथुरा नगर में इन दिनों नमामि गंगे योजना के तहत जल निगम द्वारा सीवर की पाइप लाइन डालने का कार्य नगर भर में किया जा रहा है भरतपुर गेट से लेकर डीग गेट तक से लेकर अन्य गलियां और मथुरा वृंदावन रोड पर कई दिनों से खुदाई का कार्य चल रहा है इस कार्य की गति इतनी धीमी है कि जहां एक तरफ सुबह और शाम के वक्त और शहर में लंबा जाम लग जाता है ,,वही इन जगहों से उड़ने वाली धूल के चलते लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है,, पुलिस प्रशासन ने हालांकि वन वे ट्रैफिक की प्रणाली लागू की लेकिन उसका कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला रोजाना के जाम के झाम से जनता को ही दो-चार होना पड़ता है,, कार्यदाई संस्था की लापरवाही का परिणाम है कि बिरला मंदिर के समीप एक मजदूर की पूर्व में मौत तक हो चुकी है लेकिन बावजूद इसके जल निगम ने अभी तक कोई सबक नहीं लिया है,, रोड चलता रहता है और जल निगम की पोकलेन मशीन और जेसीबी सड़क पर खुदाई करती रहती है वही यह सवाल ही पैदा होता है कि आखिर का जल निगम की कार्यप्रणाली और कार्रवाई संस्था की इतनी धीमी गति की मॉनिटरिंग आखिरकार कौन संस्था कर रही है क्या जिला प्रशासन इस लेटलतीफी को नहीं देख रहा है ऐसे में जब जबकि मथुरा धार्मिक नगरी है कोरोना महामारी के चलते भले ही इन दिनों मथुरा में श्रद्धालुओं की भीड़ ना के बराबर हो लेकिन यदि श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाए और बरसात का मौसम भी आने वाला है ऐसे में जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाए तो आखिरकार होने वाले हादसों का जिम्मेदार कौन होगा।

योग को जनमानस अपने जीवन का हिस्सा बनाएः डा रामकिशोर अग्रवाल

मथुरा। रविवार को के डी डेंटल कालेज एण्ड हास्पिटल में डा मनेष लाहौरी की अगुआई में विश्व योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक उपदेश पाल तथा स्पोर्ट्स आफीसर सोनू शर्मा ने संस्थान के लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए विभिन्न योगासन कराए तो कुछ लोगों ने अपने.अपने घरों में रहकर कम्प्यूटर को देखकर योगाभ्यास किया। आर के एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि यदि हमें निरोगी रहना है तो योग को अपने जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए।
डा अग्रवाल ने कहा कि भारत में सनातन समय से योग को महत्व दिया जा रहा है। यह खुशी की बात है कि आज निरोगी रहने के लिए समूची दुनिया योग के महत्व को स्वीकार रही है। डाण् अग्रवाल ने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए घंटों योग करने की जरूरत नहीं है। हम 30.40 मिनट योग कर स्वस्थ शरीरए स्वस्थ मनए स्वस्थ बुद्धि प्राप्त कर सकते हैं।
चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि योग विश्व को अपने साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। योग हर किसी के जीवन का हिस्सा बन रहा है तथा भारत के लोगों की प्राथमिकता दुनिया में प्रमुख स्थान पा रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि दुनिया के अनेक देश जो न तो हमारी परम्परा जानते हैं और न ही संस्कृति जानते हैंए लेकिन वे सभी योग के कारण भारत के साथ जुड़ने लगे हैं।
डाण् लाहौरी ने कहा कि योग आज विश्व को अपने साथ जोड़ने में बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। योग के महत्व को हर सम्प्रदाय की स्वीकार्यता मिलना भारत के लिए गौरव की बात है। डाण् लाहौरी ने कहा योग ने लोगों को जहां स्वस्थ रहने की राह दिखाई है वहीं युवा पीढ़ी को करियर बनाने का अवसर भी दिया है।मैं योग को जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह करता हूं ताकि हमारी भावी पीढ़ियां हमारे सदियों पुराने ज्ञान से परिचित होकर उसका लाभ उठा सकें। डाण् लाहौरी ने कहा कि योग जीवन की एक कला है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया ने बताया कि रविवार सुबह केण्डीण् डेंटल कालेज में आयोजित योगाभ्यास में डाक्टर्स तथा अन्य कर्मचारियों ने उत्साह से हिस्सा लिया।

नमकीन व्यवसायी के निधन से व्यापारी जगत में शोक की लहर

0

मथुरा। प उ प्र उद्योग व्यापार मंडल ;पंजीद्ध द्वारा नमकीन व्यवसायी विजय अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है। होली दरवाजा व्यवसायी समिति के अध्यक्ष तथा व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री मदन मोहन श्रीवास्तव ने मृतक व्यापारी को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी सरलताए मधुर स्वभाव तथा समाजसेवा के कार्यों में उनकी कर्मठता और तत्परता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि व्यवसायी समिति के कार्यों में उनका समर्पण बहुतों के लिये प्रेरणादायक रहा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि विजय अग्रवाल की आत्मा को शांति और परिवार को धैर्य प्रदान करें। शोक व्यक्त करने वालों में पण्उण्प्रण् उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेशचंद्र अग्रवाल ;बर्तन वालेद्धए प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्णमुरारी खंडेलवालए प्रदेश मंत्री अमित जैनए जिलाध्यक्ष सुशील दीवानए मंत्री चौधरी विजय आर्यए कोषाध्यक्ष अतुल गर्ग साड़ी वालेए नगर अध्यक्ष विशाल खुराना बॉबीए महामंत्री विजय अग्रवाल बंटाए श्याम गुप्ता मिठाईए होली दरवाजा व्यवसायी समिति के महामंत्री राजेन्द्र मोहन राजाए सिद्ध गोपाल घी वालेए युवा अध्यक्ष लखन गुप्ताए पार्षद विजय शर्मा आदि प्रमुख रहे।

विश्व योग दिवस पर लोगों ने किया योगाभ्यास

वृंदावन। विश्व योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर योगासन कर शरीर को निरोगी बनाए रखने का लोगों ने संकल्प लिया

वात्सल्य ग्राम में साध्वी ऋतंभरा के सानिध्य में बच्चों के साथ उपस्थित लोगों ने योगासन और प्राणायाम का अभ्यास किया। साध्वी ऋतम्भरा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में योग का विशेष महत्व है। महर्षि पतंजलि ने लोगों को योग के माध्यम से निरोगी बनाये रखने का संदेश दिया था। उसी परंपरा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व को योग के लिए प्रेरित करने के लिए 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने की घोषणा की। आज पूरा विश्व योग को अपना कर निरोगी काया के लिए आगे बढ़ रहा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक वृंदावन शाखा द्वारा कैलाश नगर स्थित सत्या देवी गर्ग स्कूल में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेवकों ने योगासन किए। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऑनलाइन योग भी कराया गया।
वहीं बहुत से लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए घरों में रह कर योग दिवस मनाया। सरकार द्वारा जारी योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग किया।