मथुरा। मथुरा जनपद में कोविड.19 के इलाज के बनाए एल.1 हॉस्पिटल के एम मैडिकल कॉलेज के लिए आज का दिन सुखद एहसास भरा रहाए आज अस्पताल के डॉक्टर्सए स्टाफ एवम् मैनेजमेट की मेहनत रंग लाई और सात मरीज स्वास्थ लाभ लेकर अपने घर लौटे। के एम मैडिकल कॉलेज के चेयरमैन किशन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा हमारे अस्पताल में एक हफ्ते पहले से कोरोना संक्रमित मरीजों की भर्ती शुरू की गई जिनका हमारे अस्पताल के डॉक्टरों एवम् नर्सिंग स्टाफ द्वारा पूरी आत्मीयता और समर्पण के साथ ख्याल रखा गया। इन सभी के लिए पौष्टिक भोजन स्वच्छ और गर्म पानीए जरूरी दवाइयां आदि का पूर्ण ख्याल रखा गया है। हमारा प्रयास है कि किसी भी मरीज को जरा सी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और यहां उसकी उच्चस्तरीय देखभाल की जाए। अस्पताल के मुख्य चिकित्सधिकारी डॉ डी डी वर्मा ने बताया कि इन सभी मरीजों कि विदाई पर पूरे स्टाफए डाक्टर एवम् मैनेजमेंट ने आज स्वास्थ लाभ लेकर घर जा रहे सभी लोगों का पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। स्वास्थ लाभ लेकर घर जा रहे सभी लोगों ने डॉक्टर्स एवम् स्टाफ का शुक्रिया अदा किया और अस्पताल प्रशासन की तारीफ करते हुए बताया कि हमारा पूरा ख्याल रखा गया और भोजन आदि सभी सामीग्री उच्च स्तर की थी
ग्रहण में दिए राजाधिराज प्रभु ने विशेष दर्शन
ग्रहण में दिए राजाधिराज प्रभु ने विशेष दर्शन आज सूर्य ग्रहण के दिन राजाधिराज मंदिर मथुरा में 10रू00 से लेकर 11रू00 के मध्य में विशेष दर्शन हुए इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 बृजेश कुमार जी महाराज व डॉ वागीश कुमार जी महाराज के निर्देशानुसार मंदिर के पट खुले और भावना पुष्टिमार्ग में यह रहती है कि भक्तों का और भगवान का जो मिलन है वह बहुत महत्वपूर्ण है और पुष्टिमार्ग में सभी भक्त भगवान के दर्शन कर भगवान का भजन कीर्तन करते हैं जिससे ग्रहण में राक्षस और देवताओं के बीच हो रहे युद्ध में भगवान की विजय हो इसी कामना के साथ सभी भक्त भगवान के दर्शन और भजन कीर्तन करते हैं आज प्रातः काल 10रू00 से 11रू00 बजे तक मंदिर के दर्शन खुले क्योंकि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी नियमों का पालन करते हुए यह दर्शन खोले गए और इस दौरान मंदिर के सभी अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे जिन्होंने पूरी मुस्तैदी के साथ ठाकुर जी के दर्शन कराने में भक्तों को सहयोग किया
ब्राजील में एक दिन में मिले रिकॉर्ड 54 हजार कोरोना के नए मामले, कोरोना के खिलाफ जंग हार रहा है अमेरिका, 23 लाख से अधिक मामले,1लाख 22 हज़ार लोगो की मौत
साओ पाउलो, एजेंसियां। दुनिया में कोरोना महामारी से अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित ब्राजील में इस खतरनाक वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस लैटिन अमेरिकी देश में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 54 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। अभी तक किसी भी देश में एक दिन में इतने मामले नहीं मिले। इन नए मामलों को लेकर संक्रमित लोगों की कुल संख्या दस लाख के पार पहुंच गई है।
कोरोना से अब तक करीब 50 हजार पीड़ित दम तोड़ चुके हैं। जबकि विश्व में सबसे ज्यादा संक्रमित अमेरिका में हैं। यहां करीब 23 लाख संक्रमित पाए गए और एक लाख 21 हजार की जान गई है। अमेरिका के पड़ोसी मेक्सिको में भी हालात सुधर नहीं रहे हैं। इस उत्तर अमेरिकी देश में बड़ी संख्या में नए मामले मिलने और मौतों का सिलसिला जारी रहने के चलते पाबंदियों में ढील देने के अगले चरण की योजना टाल दी गई है
।ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि देश में बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 54 हजार 771 नए मामलों की पुष्टि हुई। इससे संक्रमित लोगों की कुल तादात बढ़कर दस लाख 32 हजार 913 हो गई है। इस अवधि में 1,206 पीड़ितों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 49 हजार 90 हो गया। कई आलोचकों का कहना है कि देश राष्ट्रपति जेर बोल्सनारो की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा है। क्योंकि वह महामारी को अब भी महत्व नहीं दे रहे। जबकि कई विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमित लोगों का आंकड़ा बहुत ज्यादा हो सकता है।
कोविड 19 रोगियों को डिस्चार्ज करने के लिए नई गाइड लाइन
शासन द्वारा कोविड-19 रोगियों को डिस्चार्ज करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के तहत जिन रोगियों में लक्षण नहीं है यानी कि ऐसे रोगी जिनमें लक्षण दिखाई नहीं दे रहे , एसिंप्टोमेटिक रोगियों को भर्ती होने की तिथि के दसवें दिन बिना किसी जांच के डिस्चार्ज किया जाएगा। लेकिन इस दौरान उनको 7 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा और कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा। दूसरी तरह के ऐसे मरीज जिनमें में शुरुआती लक्षण या हल्के कम तीव्रता के माइल्ड लक्षण हैं ऐसे रोगियों को जिनमें हल्की खांसी बुखार गले में दर्द गले में खराश हल्के इंफेक्शन वाले लक्षण वाले रोगियों को डिस्चार्ज के लिए पहले यह सुनिश्चित किया जाएगा कि डिस्चार्ज करने से 3 दिन पहले तक अगर किसी तरह के लक्षण नहीं है ऐसी स्थिति में रोगी को भर्ती होने के 12 दिन बाद ट्रू नॉट मशीन द्वारा जाँच की जाएगी। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो रोगी को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।।
463 साल पुरानी परम्परा पर कोरोना महामारी का ग्रहण, गोवर्धन गुरु पूर्णिमा मेला परंपरागत रूप में नही होगा इस बार, लाखों श्रद्धालुओं का होता हैं आगमन, बोला जाता है लक्खी मेला
इस वर्ष सिर्फ 5 मुड़िया संत देंगे गिर्राज महाराज की परिक्रमा
रिपोर्ट – रवि यादव
महामारियां और दैविक आपदाएं पुरातन परंपराओं का स्वरूप भी बदल देती हैं,बताया जाता है लगभग 463 साल पुराना इतिहास है प्रतिवर्ष लगने वाले गोवर्धन के मुड़िया पूर्णिमा मेले का। परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते इस मेले को स्थगित कर दिया गया है ।परंपरा का निर्वाह करने के लिए मुड़िया संतो ने केवल पांच संतो द्वारा मुड़िया शोभायात्रा निकालने का सुझाव स्थानीय प्रशासन को दिया है ,, गोवर्धन में प्रति वर्ष गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन मुड़िया संतो द्वारा किया जाता रहा है। यह पर्व करीब 5 दिन तक गोवर्धन क्षेत्र में मनाया जाता है ।जिसमें विश्व भर से लोग आते हैं और सप्त कोसीय परिक्रमा करते हैं, वही गुरु पूर्णिमा के दिन सनातन गोस्वामी जी के शिष्य अपना मुंडन करा कर शोभायात्रा निकालते हैं और यह सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। जिसे गुरु पूर्णिमा मेला भी कहते हैं करीब 2 दिन पूर्व हुई प्रशासनिक बैठक में इस मेले को इस बार स्थगित करने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया , कि वैश्विक महामारी की वजह से इस वर्ष मुड़िया मेला स्थगित किया जाए, वही मुड़िया संतों की परंपरा को जारी रखने के लिए केवल पांच मुड़िया संत प्रशासन के सहयोग से प्रतीकात्मक शोभायात्रा निकालेंगे तथा केवल 5 संत ही ग्रिराज जी की परिक्रमा देंगे। कोरोना महामारी की वजह से हमारे देश की ना जाने कितनी प्राचीन परंपराएं अब नए रूप में देखने को मिलेंगी, यह भविष्य के गर्त मे है ।
मथुरा में पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज और मिले
देहात में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना संक्रमण
नौहझील के गांव मिठोली में 1 व सिंघोनी में 1 मरीज मिला
बल्देव के बलरामपुर मे कोरोना पॉजिटिव मिला
बरसाना क्षेत्र मे कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला
कस्बा छाता में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला
मथुरा में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण के मरीज
मथुरा – व्यापारियों ने मंडी टैक्स का विरोध किया
रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/गोपाल जग्गा
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनाज मंडियों में 2 प्रतिशत टैक्स लगाने पर व्यापारियों ने विरोध जाहिर किया है 21 जून तक अनाज मंडियों को बंद रहने का ऐलान किया है शनिवार को मथुरा में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंडियों में लगाया गया 2 प्रतिशत टैक्स औचित्यहीन है जिससे मंडी कारोबारियों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा इस दौरान व्यापारियों ने सरकार से अनुरोध किया है कि जो टैक्स लगाया गया है तत्काल उसे वापस लिया जाए अन्यथा मंडी व्यापारियों का विरोध आगे भी जारी रहेगा।
एक्सप्रेस वे हादसे में महिला सहित 3 की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट – विनोद उपाध्याय
थाना जमुनापार क्षेत्र में शनिवार सुबह तड़के यमुना एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 107 के समीप आगरा से नोएडा जा रही इटियोस कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन में जा घुसी। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए तो वही कार में सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वही गंभीर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार सुमेर चंद्र पुत्र वीर सिंह उम्र 42 वर्ष, जय श्री दीप पत्नी सुमेर चंद उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना सरसावा जनपद सहारनपुर, चालक अमित कुमार पुत्र राकेश पाल निवासी दादरी, संजीव पाल पुत्र दर्जाराम निवासी दादरी इटीयोस कार से रायपुर छत्तीसगढ़ से यमुना एक्सप्रेस वे पर होते हुए यमुनानगर हरियाणा जा रहे थे। सुबह तड़के माइलस्टोन 107 के समीप अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई। जिसके चलते कार आगे चल रहे वाहन में जा घुसी। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गये वहीं कार में सवार सुमेर चंद, जय श्री दीप, अमित कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तो वही संजीव पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और एक्सप्रेस में सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेजकर क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटाया।
284 वर्ष में पहला अवसर नहीं निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
रिपोर्ट – अरुण यादव
वृंदावन। वैश्विक महामारी कोरोना का असर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा यात्रा पर भी पड़ा है। जिसके चलते मथुरा-वृंदावन में भी इस वर्ष रथयात्रा केवल मंदिर परिसर में ही निकाली जाएगी, 284 वर्ष में यह पहला अवसर होगा जिससे आम श्रद्धालु अपने आराध्य देव की रथयात्रा के दर्शन नहीं कर पाएंगे।
जगन्नाथ मंदिर के महंत ज्ञान प्रकाश पुरी महाराज ने बताया कि करीब 284 वर्ष के बाद पहली बार ऐसा होगा कि भगवान जगन्नाथ रथ पर तो आरूढ़ होंगे लेकिन नगर भ्रमण नहीं करेंगे। 17 दिन क्वारंटाइन होने के बाद भगवान जगन्नाथ मंदिर के पट 23 जून को प्रात करीब 10 बजे खुलेंगे, इसके बाद पंचामृत फल आदि से ठाकुरजी का अभिषेक और श्रृंगार आरती की जाएगी। शाम 4 बजे भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलदाऊ और बहन सुभद्रा के श्री विग्रह मंदिर के गर्भगृह से बाहर निकालकर रथ में विराजमान कराए जाएंगे और मंदिर परिसर में ही रथयात्रा निकालकर प्राचीन परंपरा का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर के सेवायत एवं भक्त ही इस रथ रथयात्रा में शामिल हो सकेंगे।
के.डी. हास्पिटल की बड़ी कामयाबी
शुक्रवार को स्वस्थ होकर घर लौटे आठ कोरोना संक्रमित
डा. रामकिशोर अग्रवाल ने चिकित्साकर्मियों के सेवाभाव को सराहा
मथुरा। शुक्रवार को के.डी. हास्पिटल के चिकित्सकों ने सेवाभाव की नई पटकथा लिखते हुए आठ कोरोना संक्रमितों को पूरी तरह से स्वस्थ करने में सफलता हासिल की। कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग जीतने वालों में एक वृद्ध और दो किशोर भी शामिल हैं। आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, चेयरमैन मनोज अग्रवाल, कालेज के डीन डा. आर.के. अशोका, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल ने इस शानदार सफलता के लिए के.डी. मेडिकल कालेज- हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के डाक्टर्स, नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई देते हुए इनकी जमकर हौसला अफजाई की।
शुक्रवार को पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे लोगों ने नई जिन्दगी मिलने पर के.डी. हास्पिटल के चिकित्सकों और यहां की शानदार व्यवस्थाओं का दिल से आभार मानते हुए कहा कि यह चिकित्सालय ब्रज मण्डल के लोगों के लिए सबसे बड़ा जीवन प्रदाता बन गया है। कोरोना संक्रमण पर विजय हासिल करने वाले लोगों ने आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल और चेयरमैन मनोज अग्रवाल का भी दिल से आभार माना।
कोरोना संक्रमण के इस दौर में अपनी जान-जोखिम में डालकर लोगों के जीवन को बचाने का काम इस समय के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, मथुरा के डाक्टर्स, नर्सेज और अन्य कर्मचारी दिन-रात कर रहे हैं। अपनी बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्थाओं, निडर डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ के सेवाभाव से के.डी. हास्पिटल आज हर किसी की पहली पसंद बन गया है। के.डी. हास्पिटल में भर्ती लोगों को कोरोना महामारी से बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने वालों में चीफ एडमिनिस्ट्रेटर कोविड डा. गौरव सिंह, कोविड वार्ड के चेयरमैन डा. सौरभ सिंघल, निश्चेतना विशेषज्ञ डा. ए.पी. भल्ला, डा. प्रदीप कुमार पाढ़ी, एम.एस. डा. राजेन्द्र कुमार, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है।