Friday, September 26, 2025
Home Blog Page 1162

ग्रहण में देंगे ठाकुर द्वारकाधीश जी महाराज भक्तों को दर्शन

0

द्वारिकाधीश मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि दिनांक 21 जून को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण में श्री द्वारकाधीश जी महाराज मंदिर के दर्शन जिस प्रकार प्रतिदिन 10 से 11 बजे तक खुल रहे हैं उसी प्रकार खुलेंगे, मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 श्री बृजेश कुमार जी महाराज के आदेशानुसार व कांकरोली युवराज डॉ वागीश कुमार जी महाराज के निर्देशानुसार मंदिर के समय में परिवर्तन किया गया है और प्रतिदिन सायंकाल होने वाले दर्शन 21 जून को नहीं खुलेंगे, सेवा अंदर ही अंदर चालू रहेगी, सभी भक्तों से निवेदन है कि वह पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर आए और अपने आराध्य के दर्शन करते हुए क्रमबद्ध तरीके से बाहर निकले।

मथुरा – अधेड़ व्यक्ति का कुएं में लटका मिला शव

0

रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/राजेश डब्बू

थाना हाईवे क्षेत्र के गांव पाली खेड़ा में शुक्रवार को अधेड़ व्यक्ति के अपने ही खेत पर कुएं में लटके हुए शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, घटना की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय सहाब सिंह अपने ही खेत पर कुएं में लटका हुआ पाया गया है अधेड़ व्यक्ति की मौत की सूचना पर सीओ रिफाइनरी वरुण कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं चल रहा है लेकिन जिस तरीके से कुएं में शव लटका हुआ मिला है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या कर शव को कुएं में लटका दिया गया हो।

दरअसल साहब सिंह चार भाइयों में सबसे छोटा था बड़े भाई की मौत भी कुछ ही दिन पहले हुयी थी। रात्रि में परिवार के सभी लोग घर पर ही मौजूद थे लेकिन साहब सिंह अचानक गांव गायब हो गया उसके बाद ढूंढा गया तो सुबह तड़के साहब सिंह का शव कुए में लटका हुआ मिला है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ रिफाइनरी वरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया घटना की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

मथुरा जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं

0

मथुरा जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं गुरुवार को देर शाम तक सरकारी लैब से 9 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं तो वही 6 मामले में निजी लैब से सामने आए हैं। अभी तक मथुरा जनपद में कुल मरीजों की संख्या 223 पहुंच चुकी है। देर शाम की रिपोर्ट में एक मरीज राधापुरम स्टेट में एक, महाविद्या में एक ,कस्बा सोंख में दो, यमुनापार के रामनगर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है वही अस्थाई जेल से भी एक कोरोना का मरीज मिला है। कस्बा अडींग में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं कोसीकला में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मचा हुआ है।।

मथुरा में पांच नए कोरोना मरीज और मिले

0

 

मथुरा के चौबियापाड़ा में एक मरीज मिला

जमुनापार में एक और कोरोना मरीज मिला

नयति हॉस्पिटल का एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव निकल

अडींग में एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली

कस्बा कोसी में एक और मरीज मिला

निजी लैब में लिए गए थे सैम्पल

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज

जल निगम के अधिकारियों ने जवाहर बाग का निरीक्षण किया

0

 

जवाहर बाग के सौंदर्यीकरण के निर्माण कार्य में घटिया स्तर की गुणवत्ता की शिकायत पर लखनऊ के जल निगम के अधिकारी गुरुवार को मथुरा पहुंचे। इस दौरान जल निगम निर्माण एवं विकास इकाई के जनरल मैनेजर राजेश अवस्थी ने जवाहर बाग में कराए जा रहे सौन्दर्यकरण के निर्माण कार्य का जायजा लिया और मौका मुआयना कर खामियों को सुधारने के लिए विभाग के इंजीनियरों को आदेश दिए।

गौरतलब है ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप जवाहरबाग में कराए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया था जिसमें मुख्य गेट की रैम्प में दरारे पाई गई दीवार चटकी हुई मिली और पाथवे में पत्थर टूटे धसे हुए थे ओपन जिम में इंस्ट्रूमेंट बंद पड़े हुए थे ।विद्युत पोल का एंप्लॉयमेंट ठीक नहीं पाया गया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र ने जवाहरबाग में कराए जा रहे निर्माण कार्य की निम्न स्तर की गुणवत्ता की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी ।मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लेने के बाद जल निगम के अधिकारियों ने मथुरा जवाहर बाग पहुंचकर निर्माण कार्य को दोबारा से मानकों के अनुरूप पुनः ठीक से तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के डिप्टी सीईओ पंकज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर बाग के सौंदर्यीकरण के निर्माण कार्य में घटिया किस्म के निर्माण कार्य की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी उसके बाद लखनऊ के जल निगम के अधिकारियों ने मौका मुआयना कर दोबारा से काम शुरू करा दिया गया है।।।

मथुरा – 20 जून से मिलेगा निःशुल्क राशन मिलने वाला चावल

0

 

रिपोर्ट – रवि यादव

पूर्ति विभाग द्वारा लॉकडाउन के अंतर्गत अप्रैल, मई और जून, 3 महीने तक निःशुल्क को चावल वितरित करने का फैसला किया गया था जिसके अंतर्गत अप्रैल और मई के माह में 15 तारीख से यह चावल फ्री दिया गया था लेकिन इस बार जून के माह में विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद कुछ बदलाव किया गया है इसके अंतर्गत दिनांक 20 जून से 30 जून तक लोगों को निःशुल्क तौर पर चावल का वितरण किया जाएगा, जिला पूर्ति विभाग का मानना है कि राशन वितरण के दिवस के दौरान सभी लोगों को राशन उचित मात्रा में उपलब्ध करा दिया जाएगा साथ ही साथ विभाग ने यह भी निवेदन किया है कि सभी उपभोक्ता सोशल डिस्टेंस के साथ नियमों का पालन करके राशन लेने जाएं तथा संभव हो सके तो राशन डीलर टोकन का भी सहारा ले सकते हैं जिससे की कोरोना महामारी से बचा जा सके।

मथुरा – ऊर्जा मंत्रालय ने फिक्स चार्ज में की छूट

0

रिपोर्ट – रवि यादव

ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन था एनटीपीसी एनएचपीसी पीजीसीआईएल आदि कंपनियों को एल एम वी 2 श्रेणी जिसके अंतर्गत कई प्रकार व्यवसायिक उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा जिनमें रेस्टोरेंट गेस्ट हाउस मैरिज हॉल कोचिंग इंस्टिट्यूट आदि शामिल हैं इसी तरह से एलएलबी सिक्स श्रेणी के अंतर्गत लघु एवं मध्यम श्रेणी के 75 किलो वाट से कम के उद्योगों को भी लाभ मिलेगा एचवी 2 श्रेणी नीचे यानी 75 किलो वाट से ऊपर के सभी व्रहद एवं भारी उद्योग तथा एचवी 1 श्रेणी के अंतर्गत आने वाले व्यापारिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को 1 माह के फिक्स्ड डिमांड चार्जेस के बराबर छूट महा जुलाई के बिल में प्रदान की जाएगी उपरोक्त छूट केवल उन लोगों को दी जाएगी जिन्होंने विद्युत बिल की बुध की बकाया राशि जून तक जमा कर रखी है तो उन्हें महा जुलाई के बिल में 1 माह के साथ छूट प्रदान की जाएगी तभी मिलेगी जब आपका बिल जमा होगा ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी केके सिंह अखिलेश के द्वारा यह सूचना सभी विद्युत केंद्रों को भिजवा दी गई है जिसके माध्यम से विद्युत उपभोक्ता लाभ ले सकते हैं विदित रहे कि इस मांग को लेकर के कई व्यापारी संगठन लगातार सरकार से बातचीत करने का प्रयास कर रहे थे और अपनी मांग रख रहे थे जिस पर सरकार नहीं है लाभ दिया है।

वृन्दावन – 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

0

रिपोर्ट – अरुण यादव

रिपोर्टिंग पुलिस चौकी जैंत क्षेत्र अंतर्गत गांव आझई पुल के समीप करीब 50 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सीओ सदर राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि शव करीब दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं है। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ से लग रहा है कि मृतक अर्धविक्षिप्त था।

मथुरा – एसडीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया

रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/राजेश सोलंकी

जिला अस्पताल के सीएमएस के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीएमएस के संपर्क में आए डॉक्टर और कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। बुधवार को एसडीएम राजीव उपाध्याय ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमण के मध्य नजर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राजीव उपाध्याय ने अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए और कोविड-19 का प्रॉपर प्रोटोकॉल फॉलो कराने के लिए भी निर्देशित किया है ताकि संक्रमण की संभावना कम हो सके।