Friday, September 26, 2025
Home Blog Page 1163

मथुरा – जिला अस्पताल के एक दर्जन डॉक्टर और कर्मचारी क्वारंटाइन

0

 

रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज/राजेश सोलंकी

मथुरा के जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ आर एस मौर्या के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जिला अस्पताल के करीब एक दर्जन कर्मचारियों और डॉक्टरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है साथ ही सीएमएस के ऑफिस को भी सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है जो सीएमएस की नजदीकी संपर्क में रहे हैं, नजदीकी रूप से सी एम एस के सम्पर्क में आये डॉ अमिताभ पांडे, डॉ रितुरंजन, डॉ अमन को क्वारंटाइन कर दिया गया है साथ ही सीएमएस के कार्यालय के बाबू, स्टेनो अकाउंटेंट, नर्सिंग स्टाफ सहित एक दर्जन कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है। ऐसे मरीजों को भी ट्रेस किया जा रहा है जो सीधे तौर पर सीएमएस के नजदीकी संपर्क में आए हैं। अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ लाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल की सेवाएं सुचारू रहेंगी। सीएमएस के संपर्क में आने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है अस्पताल में पूरी सावधानी बरती जा रही है।

कोसीकलां – दो कोरोना पॉजिटिव को स्वास्थ्य विभाग ने भेजा आइसोलेशन

0

रिपोर्ट – नरेंद्र सिंघल

छाता तहसील के कस्बा कोसीकलां और छाता में दिन प्रतिदिन नए कोरोना के मामले सामने आने से लोगों के अंदर कोरोना का डर बढ़ता जा रहा है। कोसीकला में 3 और छाता में 1 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिनको लेकर प्रशासन बेहद गंभीर दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका के द्वारा भी लोगो के घरो का सर्वे कर उनको घरो में रहने और कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने की अपील कर रहे है। लेकिन लोग लापरवाही करने से बाज नही आ रहे है। कस्बा कोसीकलां की गोपालनगर कॉलोनी में देर शाम दो कोरोना पॉजिटिव निकल आने से हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग के सर्वे के दौरान इनकी सेम्पलिंग कराकर इनकी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी। जिसमे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी गिरेन्द्र पाल सिंह एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुँच गए। जहां कार्यवाही करते हुए दोनों पॉजिटिव निकले मरीजों को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर भेज दिया। कॉलोनी के लोगो ने ताली बजाकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उत्साहवर्धन किया।

के.डी. हास्पिटल से स्वस्थ होकर घर लौटे तीन कोरोना संक्रमित

0

 

के.डी. हास्पिटल से पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को लौटे तीन कोरोना संक्रमितों ने कहा हम अपनी जिन्दगी से नाउम्मीद हो चुके थे। घर-परिवार भी परेशान था लेकिन के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के डाक्टर्स, चिकित्सा से जुड़ी नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ ने हमें नई जिन्दगी देकर बड़ा उपकार किया है। हम ताउम्र के.डी. हास्पिटल के सेवाभाव को नहीं भूल पाएंगे। हम आज पूर्ण स्वस्थ होकर यदि अपने घर लौट रहे हैं तो इसके पीछे के.डी. हास्पिटल के भगवान तुल्य चिकित्सक और यहां की शानदार व्यवस्थाएं ही प्रमुख वजह हैं।
के.डी. हास्पिटल से तीन कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। कोरोना संक्रमण पर विजय हासिल करने वाले लोगों ने अपनी नई जिन्दगी के लिए आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल और चेयरमैन मनोज अग्रवाल का दिल से आभार माना।
कोरोना संक्रमण से आज पूरी दुनिया परेशान है। प्रलय के इस दौर में अपनी जान-जोखिम में डालकर लोगों के जीवन को बचाने का काम इस समय के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, मथुरा के डाक्टर्स, नर्सेज और अन्य कर्मचारी दिन-रात कर रहे हैं। के.डी. हास्पिटल के चिकित्सकों ने ऐसे लोगों को बचाने में सफलता हासिल की है जिनका बचना मुश्किल नजर आ रहा था। अपनी बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्थाओं, निडर डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ के सेवाभाव से के.डी. हास्पिटल आज नाउम्मीदों की उम्मीद बन चुका है। के.डी. हास्पिटल में भर्ती लोगों को कोरोना महामारी से बचाने में अपना अहम योगदान देने वालों में चीफ एडमिनिस्ट्रेटर कोविड डा. गौरव सिंह, कोविड वार्ड के चेयरमैन डा. सौरभ सिंघल, निश्चेतना विशेषज्ञ डा. ए.पी. भल्ला, डा. शुभम द्विवेदी, डा. गगनदीप कौर, डा. प्रदीप कुमार पाढ़ी, एम.एस. डा. राजेन्द्र कुमार, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है।
आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, चेयरमैन मनोज अग्रवाल, कालेज के डीन डा. रामकुमार अशोका, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल ने कोराना की इस लड़ाई में तन-मन से चिकित्सा सेवा करने वाले डाक्टरों, नर्सेज तथा अन्य कर्मचारियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वे वाकई सम्मान के पात्र हैं। डा. अग्रवाल ने सभी से स्वयं की सुरक्षा के साथ कोरोना पीड़ितों की देखभाल करने का आग्रह किया है।

कोरोना पॉजिटिव मृतक की पुत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव

0

 

रिपोर्ट – विनोद उपाध्याय

कस्बा राया में कोरोना के मरीज निकलने का सिलसिला लगातार जारी है। राया के दो लोग और कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। कोरोना पॉजिटिव निकले दोनों में एक कोरोना पॉजिटिव म्रतक की पुत्री है। वहीं मृतक की पुत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने से स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसे फेसिलिटी क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा गया। वहीं दूसरा मृतक के दाह संस्कार में बाल काटने वाला व्यक्ति है जो पहले से ही क्वारंटाइन था बताते चलें कि कस्बा में अभी तक 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। जिसमें बाद में एक व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव निकली थी और उसे घर भेज दिया गया।

कोसीकलां – सड़क किनारे महिला ने नवजात शिशु जन्मा

0

रिपोर्ट – नरेंद्र सिंघल

कहते है इंसान के जन्म और मौत के दिन और समय का पता नही होता। ये बिल्कुल सही है। ऐसी ही एक घटना बुधवार को कोसीकला के बठैन गेट स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखने को मिली। जब एक महिला ने रोडवेज बस से उतर कर एक नवजात शिशु को जन्म दिया। दरअसल पन्ना जिला बिहार का रहने वाला प्रकाश अपनी पत्नी सुमित और एक 3 वर्षीय पुत्र के साथ रेवाड़ी हरियाणा मजदूरी करने गया हुआ था। मजदूरी से छुट्टी मिलने के बाद रेवाड़ी से लौटते वक्त कोसीकलां के हाइवे पर बठैन गेट के समीप उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी। तभी उत्तर प्रदेश रोडवेज के बस चालक ने बस से उतार दिया।

दर्द से कराहती महिला को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुँच गए। कुछ ही देर के बाद स्थानीय महिलाओं के सहयोग से प्रसूता महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। तत्पश्चात सूचना पर 108 एम्बुलेंस भी पहुँच गयी। सरकारी एम्बुलेंस की सहायता से प्रसूता महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ पाए गए। प्रसूता महिला के पति प्रकाश का कहना है की उसके घर मे दूसरे बच्चे का जन्म हुआ है उसे नही पता था कि सड़क पर उसकी पत्नी उसके बच्चे को जन्म देगी।

मथुरा में निकला एक और कोरोना पाॅजिटिव

0

 

जिला अस्पताल के सीएमएस कोरोना पाॅजिटिव

मथुरा में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना संक्रमण की चपेट में

सीएमएस के पाॅजिटिव निकलने से मचा हड़कंप

संपर्क में आए सभी स्वास्थ्य कर्मियों की जाँच होगी

वरिष्ठ पत्रकार अशोक नवरत्न प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य मनोनीत किये गए

0

वाष्र्णेय समाज के गौरव अलीगढ़ निवासी वरिष्ठ पत्रकार अशोक नवरत्न प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य मनोनीत किए गए हैं, अशोक नवरत्न वार्ष्णेय समाज के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में सबसे बड़ा मुकाम हासिल किया है। इनके पिता स्व. मुकुट बिहारी लाल नवरत्न उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार थे। वर्तमान में इनके छोटे भाई संजय कुमार अलीगढ़ में दैनिक राजपथ के प्रबंध संपादक हैं वहीं मथुरा में पवन नवरत्न राजपथ के सर्वे सर्वा है। इनके अलावा एक और छोटे भाई अनूप कुमार गुप्ता अलीगढ़ कोषागार ट्रेजरी में कार्यरत है। देश के समूचे वार्ष्णेय समाज के लिए यह बहुत ही फक्र की बात है। भारत सरकार ने इनकी नियुक्ति का राजपत्र गजट जारी कर दिया है समस्त वार्ष्णेय समाज की तरफ से हार्दिक अभिनंदन एवं शुभकामनाएं साथ ही भारत सरकार के इस गौरवान्वित घोषणा का भी हार्दिक अभिनंदन।

वृन्दावन – क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

0

 

रिपोर्ट – अरुण यादव

वृंदावन कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्वारंटाइन किए गए करीब दो दर्जन पुलिसकर्मियों में से 13 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। करीब एक सप्ताह पूर्व मोवाइल चोरी एवं झगड़े के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोतवाली प्रभारी सहित 22 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया था और उनकी कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजे गए थे। मंगलवार की देर शाम आई रिपोर्ट में 13 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर पुलिस समेत नगरवासियों में खुसी की लहर है। वहीं शेष पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आना बाकी है।

वृन्दावन – कंटेनमेंट जोन में बलपूर्वक घुसने का प्रयास, 7 गिरफ्तार

0

 

रिपोर्ट – अरुण यादव
वृंदावन रिपोर्टिंग पुलिस चौकी जैंत क्षेत्र अंतर्गत गांव भदाल इच्छा में बनाए गए कंटेन्मेंट जोन में करीब एक दर्जन लोगों ने जबरन घुसने का प्रयास किया तथा मौजूद पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में ले कार्यवाही की है। गांव भदाल इच्छा निवासी एक युवक को पुलिस ने करीब एक सप्ताह पूर्व झगड़े के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसको अस्थाई जेल में रखने के साथ ही उसकी कोरोना टेस्टिंग के लिए सैम्पल भेजे गए। वहीं युवक की जमानत होने पर वह वहां से चला गया। बाद में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
पुलिस द्वारा युवक के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाकर एरिया को सील कर दिया है। मंगलवार को करीब एक दर्जन लोगों ने कंटेनमेंट जोन में जबरन घुसने का प्रयास किया तथा वहां तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने पर अभद्रता भी की। पुलिस के साथ अभद्रता की जानकारी लगते ही अधिकारी एवं पुलिसबल मौके पर पहुंच गया और 7 लोगों को हिरासत में ले लिया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की वर्चुअल रैली की तैयारियां

0

 

रिपोर्ट – गोविन्द भारद्वाज
भाजपा उत्तर प्रदेश में वर्चुअल रैलियों के जरिए लोगों से एक साथ संवाद का रिकॉर्ड कायम करने की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश में भाजपा की क्षेत्रवार वर्चुअल रैलियां 21 जून से शुरू होंगी। मंगलवार को प्रदेश के महामंत्री गोविंद नारायण ने भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में महानगर के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर रैलियों की तैयारियों पर मंथन किया गया। कोरोना काल में भाजपा ने लगातार लोगों से संवाद और संपर्क की रणनीति के तहत परिवार संपर्क के बाद अब वर्चुअल संवाद रैलियों की योजना बनाई है। वर्चुअल बैठक के दौरान प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण ने भाजपा पदाधिकारियों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली के संबंध में तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया रैलियों में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों के साथ कोरोना संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार की रणनीति, आत्मनिर्भर भारत के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज के साथ लॉकडाउन के दौरान किए गए सेवा कार्यों को बताया जाएगा। साथ ही प्रदेश की योगी सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी, प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार और अनाज की व्यवस्था सहित अन्य कार्यों को भी बताया जाएगा।
वर्चुअल रैलियों के जरिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता को जोड़ा जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली में दो लाख से अधिक लोगों को जोड़ने की योजना है। इसके लिए क्षेत्रवार डाटा तैयार करने सहित प्रचार-प्रसार की योजना बनाई गई है। महामंत्री की वर्चुअल बैठक मे संचालन राजू यादव ने किया इस दौरान सुनील चतुर्वेदी ज्ञानेंद्र राणा नितिन शर्मा जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी बंटी राजवीर सिंह कमला शर्मा गंभीर गुर्जर सुरेश निषाद राजपाल चौधरी सुरभि अग्रवाल विमला महावर, अग्रवाल अनिल मालवीय रामपाल सिंह चंद्रपाल सिंह कुंतल राजवीर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे