Tuesday, October 14, 2025
Home Blog Page 1196

इस बार अनूठा होगा रंगोत्सव, पर्यटन मंत्री ने दिया तैयारियों को फाइनल टच

वृन्दावन। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के तत्वावधान में बरसाना में आयोजित विश्वविख्यात लठामार होली एवं रंगोत्सव-2020 इस बार अनूठा होगा। प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग के कैबिनेट मंत्री ने डा.नीलकंठ तिवारी ने सभी तैयारियों को फाइनल टच दिया। कैबिनेट मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के सभी आध्यात्मिक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनकी गरिमा के अनुरूप सजाने संवारने का काम किया जा रहा है। इसी शृंखला में यहां के रंगोत्सव एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाए जाने की शुरुआत की है। रंगोत्सव एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव देश का एक ट्रेड मार्क बन गया है। यहां विश्वभर से लोग आते हैं, उनकी सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रंगोत्सव एवं बरसाना की लठामार होली के लिए सरकार की ओर से योजना तैयार की गई है, जिसमें विशेष रूप से सफाई व्यवस्था सुचारु रखने एवं सड़कों को एक दिन में गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलावा प्रमुख मंदिरों पर लाइटिंग, स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बरसाना स्थित राधाबिहारी इंटर कालेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किए जाएंगे। सरकार का प्रयास है कि इस बार के रंगोत्सव को ऐतिहासिक बनाया जा सके।
इस अवसर पर उप्र बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, डीएम सर्वराम मिश्र, सीईओ नागेंद्रप्रताप सिंह, राधाबिहारी इंटर कालेज के प्रबंधक एवं पार्षद राधाकृष्ण पाठक, रामकटोर पांडे, नगर निगम के चीफ इंजीनियर पीके मित्तल, जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा, विद्युत विभाग के एक्सईएन राजीव कालरा के अलावा विप्रा, पीडब्ल्यूडी, जल निगम एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

चौराहों पर लगेगी मंडी के बकायेदारों की लिस्ट, सैक्टर प्रभारी तैयार कर रहे है सूची

0

मथुरा। मंडी के बड़े बकायेदारों को अब सरेआम रूसवा किया जाएगा। इसके लिए शासन से निर्देश मिलने के बाद बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है। सैक्टर के हिसाब से टाॅप टेन बकायेदारों के नामों की सूची चौराहों पर टांगी जाएगी। सारी कवायद बकाया वसूली के साथ ही ऐसे लोगों को सार्वजानिक करने तथा अच्छे व्यापारियों को उत्साहित करने की है।
मंडी सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि मंडी के दुकानों की प्रीमियम के रूप में बड़ी बकायेदारी व्यापारियों पर है। मथुरा ही नहीं गोवर्धन, वृंदावन, राया, कोसी की मंडियों में जिन दुकानों की नीलामी हुई उसकी एक दो किश्त देने के बाद व्यापारियों ने धनराशि देना बंद कर दिया है। ये धनराशि लाखों में है। इसके अलावा मंडी शुल्क, किराएदारी की धनराशि भी विभाग वसूल नहीं कर पा रहा है।
इस बीच शासन के एक आदेश ने मंडी अधिकारियों को उत्साहित कर दिया है। शासन ने जो आदेश दिए है उसमें कहा गया है कि मंडी के बकायेदारों की सूची तैयार कर एक बार उन व्यापारियों को अवगत कराया जाए। हालांकि ये प्रक्रिया सतत रूप से चलती रहती है। उसके बाद ऐसे बकायेदारों के नाम चौराहे पर सार्वजनिक कर दिए जाएं।

डॉक्टर निर्विकल्प अपहरण कांड: पुलिस की धीमी चाल, लचर शैली आखिर किस बात का संकेत है

0

मथुरा। जिले के पुलिस कप्तान बदल गए लेकिन पुलिस का ढर्रा नहीं बदला। जिस डॉक्टर निर्विकल्प अपहरण कांड ने वर्दी को दागदार कर दिया, उस प्रकरण में पुलिस की लचर शैली सवाल खड़े कर रही है।
पुलिस को चकमा देकर डॉक्टर निर्विकल्प अपहरण कांड के आरोपी सनी मलिक पुत्र देवेंद्र मलिक निवासी सैनिक बिहार कॉलोनी कंकरखेड़ा (मेरठ) ने गौतमबुद्ध नगर की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उसने खुद को आर्म्स एक्ट के मामले में सरेंडर किया है।
डॉक्टर अपहरण कांड के आरोपी के किसी अन्य केस में सरेंडर करने से मथुरा पुलिस की एक बार फिर किरकिरी हुई है।
एसआईटी के प्रभारी एसपी क्राइम राधेश्याम राय की जांच अभी तक एक कदम आगे नहीं बढ़ नहीं सकी है। वहीं सीओ रिफाइनरी वरुण कुमार भी इस मामले में कुछ खास नहीं कर सके।

वृंदावन की गलियों को संवारेगा निगम, ये प्लान किया है तैयार

0

नगर निगम वृंदावन को प्रदेश ही नहीं देश में सर्वश्रेष्ठ मॉडल शहर के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है।
नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि शीघ्र ही नगर की कुंजगलियों में विकास कार्य गति पकड़ेंगे। यहां पर सीवर, पेयजल समेत नाली एवं सड़क निर्माण कराया जाएगा। साथ ही स्ट्रीट लाइट की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। इस कार्य के लिए उन 30 कुंज गलियों का चयन किया गया है जो ठा. बांकेबिहारी मंदिर के आसपास विश्व बैंक की प्रो पूअर पर्यटन विकास परियोजना में छूट गई हैं। बताया कि इनके लिए 1.06 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर के हृदय स्थल नगर निगम चौराहा स्थित गांधी पार्क का विकास कराया जा रहा है। इसके तहत पूरे परिसर की बाउंड्रीवाल, रेलिंग, अत्याधुनिक फव्वारे, पौधरोपण, ओपन जिम, लाइटिंग, फूड कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, फुटपाथ आदि का निर्माण कराया जाएगा। वहीं हजारीमल सोमानी कॉलेज के खेल ग्राउंड को युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विकसित किया जाएगा। साथ ही तीज त्योहारों के समय फेस्टिवल वैन्यु के रूप में सजाया संवारा जाएगा। बताया कि सप्तदेवालयों की ओर जाने वाले मार्गों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

भारतीय टीम की पारी 242 रनों पर सिमटी

0

क्राइस्टचर्च। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के इस दौरे पर अपने आखिरी मैच में मैदान पर उतरी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलिलमयन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम की पारी 242 रनों पर सिमट गईa।

यूपी बोर्ड: भाई की जगह पेपर दे रहा था अजय, एक गलती से पकड़ा गया

0

महावन। केएचडी इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की विज्ञान की परीक्षा में अपने भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा युवक आधार कार्ड फर्जी पाए जाने पर पकड़ा गया। पकड़ा गया मुन्ना छोली थाना बल्देव का रहने वाला अजय है, जो कि अपने भाई राकेश के स्थान पर हाई स्कूल की विज्ञान की परीक्षा दे रहा था। प्रधानाचार्य द्वारा इस युवक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

कार सवारों ने बाइक सवार पर कर दिया जानलेवा हमला, पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद

0

मथुरा। चौकी कृष्णानगर के सौंख रोड पर कार सवार हमलावरों ने जिम जा रहे बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडे और सरिया से युवक पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के पहुंचने पर कार सवार हमलावर भाग निकले। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
चौकी कृष्णानगर के बीएसए रोड के न्यू प्रकाश नगर निवासी टोनी पुत्र हाकिम सिंह शुक्रवार को बाइक से जिम के लिए सौंख रोड पर जा रहा था। कृष्णानगर बिजलीघर से सौंख पर चला तो पीछे से आए कार सवारों ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडे और सरिया से कई वार किए, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।
घायल के छोटे भाई रामवीर ने कल्लू गुर्जर पुत्र धर्मवीर गुर्जर निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, चेतन चौधरी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, दिनेश निवासी मेहराना, कोसीकलां और तीन अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी चेतन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मेडिकल काॅलेज में नौकरी करने वाली युवती की दोस्त ने ही बना ली फर्जी आईडी, अब रच रहा है बदनाम करने की साजिश

0

ये मामला सुरीर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती का है। युवती के दोस्त ने ही उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बना कर उसके फोटो अपलोड कर बदनाम करने की साजिश रच डाली है। अब वो जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में एक नामजद व एक अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
युवती का कहना है कि वह एक मेडिकल कॉलेज में नौकरी करती है। आरोप लगाया है कि उसके एक दोस्त ने फर्जी आईडी बना कर उसके फोटो अपलोड कर बदनाम करने की साजिश रची है। उसने जब ऐसा करने से मना किया तो युवक ने उसे जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। सुरीर कोतवाली में रिेपोर्ट दर्ज हो गई है।

भद्रा दोष से मुक्त रहेगा होली पर्व

0

इस बार 9 मार्च सोमवार को होलिका दहन के समय भद्राकाल की बाधा नहीं रहेगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार फाल्गुन माह की पूर्णिमा यानी होलिका दहन के दिन भद्राकाल सुबह सूर्योदय से शुरू होकर दोपहर करीब डेढ़ बजे ही खत्म हो जाएगा। इस तरह होलिका दहन शाम को प्रदोष काल में यानी शाम 6:30 से 7:20 तक किया जा सकेगा। वहीं पूर्णिमा तिथि रात 11 बजे तक रहेगी।

नक्षत्रों का शुभ योग

9 मार्च को सोमवार व पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र होने से इस दौरान ध्वज योग रहेगा, जो यश-कीर्ति व विजय प्रदान करने वाला होता है। वहीं सोमवार को पूर्णिमा तिथि होने से चंद्रमा का प्रभाव ज्यादा रहेगा। क्योंकि ज्योतिष के अनुसार सोमवार को चंद्रमा का दिन माना जाता है। इसके साथ ही स्वराशि स्थित बृहस्पति की दृष्टि चंद्रमा पर रहेगी। जिससे गजकेसरी योग का प्रभाव रहेगा। तिथि-नक्षत्र और ग्रहों की विशेष स्थिति में होलिका दहन पर रोग, शोक और दोष का नाश तो होगा ही, शत्रुओं पर भी विजय मिलेगी।

कोरोना वायरस का कहर, शेयर बाजार में वर्ष की सबसे बड़ी गिरावट

0

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को जहां अमेरिका का डाऊ जोंस एसएंडपी धड़ाम हुआ वहीं शुक्रवार को यूरोप और एशिया स मेत भारतीय स्टॉक मार्केट में हाहाकार मच गया। हजारों लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस के कहर का असर अब बाजार में भी दिखने लगा है। फरवरी के अंतिम कारोबारी दिन को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1,448.37 अंक टूटकर 38,297.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 431.55 अंक टूटकर 11,201.75 के स्तर पर बंद हुआ। यह इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है।