वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में 77वां स्वतंत्रता दिवस ‘‘अमृत महोत्सव’’ मनाया गया। विद्यालय संरक्षक राजकुमारी धानुका, प्रबंधक विश्वनाथ गुप्ता व प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने संयुक्त रूप से झंडारोहण कर भारत माँ का वंदन किया। जिसमें कल्पना सारस्वत, कमलेश्वर शर्मा, मंजू गोयल ने माँ सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस दिवस पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा अनेक देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम किये गये। अंशिका द्वारा देशभक्ति कविता, भाषण, कश्मीर न देंगे पर समूह नृत्य, रानी लक्ष्मीबाई पर एकल नृत्य, समूह गान, मिले सुर – मेरा तुम्हारा पर समूह नृत्य, कविता व गीत प्रस्तुत किये।
तृप्ति अग्रवाल, दिव्या बलदावा व अभिभावक वृंद देशभक्ति भाव के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लोकमणि पाठक व स्नेहा सिन्हा के द्वारा किया गया।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, महेश अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, प्रधानाचार्या डॉ अंजू सूद व समिति के समस्त पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्राओं एवं सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय में मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव
संस्कृति विवि में जोश और जुनून के साथ मना 77वां स्वतंत्रता दिवस
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम और जोश के साथ मनाया गया। कैंपस के अधिकारियों, कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के मुख्य मैदान में ध्वजारोहण कर देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद किया और भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प लिया। तिरंगे के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित करने के बाद सबने भारत माता और वंदेमातरम के नारों से सारे विवि के प्रांगण को गुंजित कर दिया।
समारोह के दौरान संस्कृति विवि की एनसीसी विंग के कैडेट्स ने तिरंगे को परंपरागत तरीके से सलामी दी। इस मौके पर संस्कृति विवि के कुलपति प्रो एमबी चेट्टी ने कहा कि देश को आजाद कराने में अपना बलिदान देने वाले स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को आज देश याद कर रहा है। उनके बलिदान की सार्थकता तभी है जब हम अपने देश के विकास में जुटकर इसे विश्व का सिरमौर बना दें। संस्कृति विश्विद्यालय इसी दिशा में आगे बढ़ कर कदम उठा रहा है और अपना योगदान दे रहा है। विवि के डायरेक्टर जनरल डाक्टर जेपी शर्मा ने कहा कि हमको बलिदानियों के जीवन से प्रेरणा लेनी होगी और उनके त्याग व समर्पण के गुणों को अपने जीवन में उतारना होगा। उन्होंने विद्यार्थियो को अनेक प्रेरक प्रसंग सुनाकर जीवन में उत्साहपूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि जिस दिन आप ठान लेंगे उस दिन हालात बदल जायेंगे।
संस्कृति सेंटर फॉर एप्लाइड साइंस एंड स्टडीज के डायरेक्टर डॉक्टर रजनीश त्यागी ने कहा कि आज 77 वें स्वतन्त्रता दिवस पर हमें अपनी सोच बदलनी होगी और भारत के उस स्वरूप को वापस पाने की कल्पना करनी होगी जो महाभारत के पूर्व में था।भारत का विभाजन कई बार हुआ है और षड्यंत्रकारी अभी इसको और टुकड़ों में तोड़ने की साजिश में जुटे हुए हैं। हम भी चीन और पाकिस्तान के कई हिस्से करने में अपनी सोच के साथ आगे बढ़ सकते हैं। स्कूल ऑफ संस्कृति स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डॉक्टर केके पराशर ने ओज से भरी रचनाएं सुनाकर विद्यार्थियों में देशभक्ति के बीज बोए।
स्वतन्त्रता दिवस के इस मौके पर इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्कूल ऑफ एप्लाइड साइंस के विद्यार्थियों लक्षित एवम उनके साथियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। संस्कृति आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के छात्र सजल गुप्ता ने कविता पाठ किया तो एनसीसी के कैडेट्स ने बहुत ही भावुक करने वाली नाटिका का प्रदर्शन किया। छात्र अश्मित खरे व छात्रा आर्ची ने युगल गीत सुनाया। छात्र रविकांत और उनके साथियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम के पूर्व में संस्कृति स्कूल ऑफ़ स्टुडेंट वेलफेयर के डीन डॉक्टर डीएस तोमर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग सेल की वरिष्ठ मैनेजर अनुजा गुप्ता ने किया। समारोह के दौरान संस्कृति विवि के सभी स्कूलों के डायरेक्टर, डीन और गिभागाध्यक्ष के अलावा विद्यार्थी बड़ी संख्या में मोजूद रहे।
मथुरा – भारतीय सिंधु सभा मथुरा द्वारा अखंड भारत की गोष्ठी का आयोजन किया गया
भारतीय सिंधु सभा मथुरा द्वारा अखंड भारत की गोष्ठी का आयोजन स्वामी लीलाशाह धर्मशाला बहादुरपुर मथुरा में किया गया आज से 76 वर्ष पूर्व 1947 में अपने देश भारत वर्ष का विभाजन हुआ था जिसके कारण सिंधी समाज को अपने वतन सिंध प्रांत को हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना सब कुछ छोड़कर हमारे बड़े बुजुर्गों को परिवार के साथ सिंध प्रांत छोड़ना पड़ा ।उस समय हजारों लोगों की बेरहमी से हत्या की गई थी।हम हिंदुओं के घर लूट लिए गए, हमारे घर तक जला दिए गए।ऐसी भयावक त्रासदी हमारे माताओं बहनों एवं बुजुर्गों ने उस समय झेली थी।सच में 14 अगस्त की तारीख इतिहास के पन्नों में काले अक्षरों लिखी जा चुकी है। इसी विषय को लेकर 14 अगस्त दिन सोमवा को भारतीय सिंधू सभा द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष के प्रत्येक जिले में “विभाजन की विभीषिका” को ध्यान में रखते हुए मथुरा मैंसंगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता सभा के मुख्य अतिथि नारायण दास लखवानी उत्तर प्रदेश के भारतीय सिंधु सभा के मंत्री रामचंद्र खत्री एवं प्रदीप उकरानी एवं तुलसीदास गंगवानी गुरमुख दास गंगवानी बसंत कुमार मंगलानी जीवतराम चंदानी ने अपने विचार मैं कहा की इतना सब होने के बाद भी हमारे बुजुर्गों ने हौसला रख कर मेहनत मजबूरी की पर अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ी उसे ईमानदारी की वजह से आज सिंधी समाज के लोग अपने-अपने मुकाम में पहुंचकर आज सिंधी समाज के लोग डॉक्टर भी हैं इंजीनियर भी हैं सीए भी है प्रोफ़ेसर भी हैं और उद्योगपति भी हैं हमें अपने सिंधी समाज पर फक्र है कि हमने सरकार से आज तक कुछ मांगा नहीं अपनी मेहनत अपनी हिम्मत पर कामयाबी की राह पर चल पड़े हैं यह हमारे ऊपर झूलेलाल की कृपा है और रहेगी। बैठक में भारतीय सिंधु सभा के महामंत्री जितेंद्र लालवानी मंत्री भगवान दास मंगवानी सुरेश मनसुखानी चंदन लाल आडवाणी अशोक अंदानी चंदकान्त लालवानी दिनेश टेकवानी अशोक डाबरा नीतेश रोहिरा राजेश रोहिरा सूरज भाटिया रवि गंगवानी झामन दास नाथानी सुंदरलाल खत्री सुदामा खत्री मनोज खत्री भारतीय सिंधु सभा महिला की अध्यक्षता कोकल भाटिय़ा उपाध्यक्ष सीमा पंजवानी मंत्री सपना मंगवानी युवा के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे अंत में उपस्थित सभी सम्मानीय पदाधिकारी एवं सदस्यों का जिला अध्यक्ष सुनील पंजवानी ने आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया
विधायक पं. श्रीकान्त शर्मा ने दी स्कूलों को आरओ वाटर और कबड्डी मैट की सौगात
मथुरा-वृंदावन विधायक पं. श्रीकान्त ने शनिवार को मथुरा के आचार्य महाप्रभु श्रीमवल्लभ उ.मा. विद्यालय, चम्पा अग्रवाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल एवं श्री कृष्ण चन्द्र गांधी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों में लगभग 13 लाख रुपये की विधायक निधि से स्थापित 500 LPH क्षमता के वाटर RO प्लांट्स का लोकार्पण किया। उन्होंने श्री कृष्ण चन्द्र गांधी सरस्वती विद्या मंदिर में विधायक निधि से कबड्डी मैट भी दिया।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से मथुरा-वृंदावन को स्वच्छता में टॉप 10 में लाने हेतु पॉलीथीन मुक्त बनाने एवं कपड़े के थैले उपयोग में लाने का आग्रह किया।
वर्ष 2017 से अब तक मथुरा-वृंदावन के 168 स्कूलों सहित कुल 183 परिसर को आरओ वाटर की सुविधा मिली है। इस पर 3 करोड़ 51 लाख की विधायक निधि और सीएसआर खर्च की गई है। कुल 120 प्लांट्स से प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, इंटर कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज, कॉलेज, जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट, नगर निगम कार्यालय में आरओ प्लांट से छात्र-छात्राओं व ब्रजवासियों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है।
इसके अलावा स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन के लिए बेहतर सुविधा देने हेतु फर्नीचर, पंखे और बाउंड्रीवाल पर भी 1.34 करोड़ रुपये एवं जनपद में खेल सुविधाओं के विकास हेतु 3 करोड़ से अधिक की विधायक निधि खर्च की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के शुद्ध पेयजल आपूर्ति के संकल्प की दिशा में वर्ष 2024 तक जनपद के सभी घरों को नल से जोड़ने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है।
वर्ल्ड रोबोटिक्स चैम्पियनशिप में जीएलए के छात्रों का जलवा
-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई रोबोटिक्स चैम्पियनशिप ‘टेक्नोजियान‘ में बेहतर कोडिंग से बनाया ‘अवेक‘ प्रोजेक्ट
मथुरा : नए कौशल और नवीन सोच का निर्माण करने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में कौशल एवं उद्यमिता विकास केन्द्र (सीएसईडी) की स्थापना की। इसकी स्थापना के बाद से ही अब छात्रों में कौशल के साथ कुशलता और तमाम स्किल्स देखने को मिल रही है। छात्रों ने नोएडा में आयोजित वल्र्ड रोबोटिक्स चैम्पियनशिप टेक्नोजियान 23 में अपनी बेहतर कोडिंग के माध्यम से एक प्रोजेक्ट पर कार्य कर टाॅप टेन की सूची में स्थान हासिल किया है।
बीते दिनों नोएडा के इंडोर स्टेडियम में एक अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक्स चैम्पियनशिप टेक्नोजियान 23 प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता आल इंडिया काउंसिल फाॅर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन एवं मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्राॅनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी के तत्वावधान में डिजिटल इंडिया कैंपेन जी20 के तहत आयोजित हुई। इस रोबोटिक्स टेक्नोजियान चैम्पियनशिप में रसिया, ओमान एवं विभिन्न यूरोपियन देशों के साथ ही भारत के कई क्षेत्रों से इंजीनियरिंग छात्रों की टीम ने हिस्सा लिया। प्रत्येक छात्र को अलग प्रोजेक्ट पर अपना जलवा बिखेरने का मौका दिया गया।
जीएलए विश्वविद्यालय से पहुंची डीक्रिटर्स नामक टीम में शामिल बीटेक कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र चैतन्य श्रीवास्तव, वेदांत शर्मा, रीत भारद्वाज, अनुभव सिंह ने अवेक नामक प्रोजेक्ट पर कार्य किया। अपनी बेहतर कोडिंग प्रयोग से छात्रों ने एक स्मार्ट रोबर जो कि बिल्कुल आर्टीफ़शियल इंटेलीजेंस बेस्ड प्रोजेक्ट तैयार कर निर्णायक मंडल टीम के सामने पेश कर दिया। छात्रों द्वारा हेल्थ, पब्लिक सेक्टर में मदद करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट तैयार किया गया।
टेक्नोजियान चैम्पियनशिप समापन होने के बाद निर्णायक टीम ने विश्वविद्यालय की टीम को टाॅप टेन सूची में जगह दी। इसके बाद निर्णायक टीम ने जीएलए के छात्रों को सम्मानित करते हुए और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
विश्वविद्यालय पहुंचने पर प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं सीएसईडी के एसोसिएट डायरेक्टर पुष्कर शर्मा ने छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान प्रो. अनूप गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय ने छात्रों में स्क्ल्सि पैदा करने और कौशल विकास के साथ-साथ नई ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से ही सीएसईडी की स्थापना की थी। जिसके परिणाम अब देखने को मिल रहे हैं। भविष्य में जीएलए के छात्र एक नई ऊर्जा के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजत होने वाले हैकाथाॅन, टेक्नोजियान जैसी चैम्पियनशिप में चैम्पियन बनकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
पुष्कर शर्मा ने कहा कि नई तकनीक के क्षेत्र में छात्र लगातार आगे बढ़ रहे हैं। पूर्व में छात्रों ने कई प्रतियोगिताएं जीतकर विश्वविद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर इन्क्यूबेशन निदेशक डा. मनोज कुमार, सीएसईडी सेंटर हेड दीपक शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर दीपांश गोयल आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
बरसाना के राधा बिहारी इंटर कॉलेज में मेधावी छात्रों का किया सम्मान
शनिवार को कस्बे के श्री राधा बिहारी इंटरमीडिएट कॉलेज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन के दौरान वर्ष 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान किया गया. इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के छात्र रोहित यादव, विनोद व सूरज तथा कला वर्ग के छात्र निसार, लक्ष्मण व गोविंद तथा व्यावसायिक शिक्षा वर्ग के छात्र ब्रज किशोर, राहुल, शनि व बहादुर को सम्मानित किया गया. हाईस्कूल के मेधावी छात्र कृष्णा पांडेय, हितेश अग्रवाल, विशेष तोमर व मुकेश को सम्मानित किया.
इस अवसर पर शासन के निर्देश पर भारत-पाक बंटवारे की विभीषिका को दर्शाती हुई एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई.
समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य कमल कुमार गौड़ ने कहा कि कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पदम सिंह फौजी, श्री बृजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य संध्या अग्रवाल, पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, शिक्षक चंद्रपाल सिंह, दिनेश कुमार, डॉ. सुरेश सिंह, शिव शंकर सिंह, शिव प्रसाद, इंद्रजीत सिंह, डॉ. सत्य प्रकाश सिंह, नागेन्द्र दुबे, वाल्मीकि पांडे, दीवान सिंह, मनोज कुमार शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, कमलेश कुमार, लोकेश सिंह, राम जीत प्रजापति, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुमनेश कुमार मिश्रा, एवं नंद किशोर शर्मा एडवोकेट, सागर सिंह आदि उपस्थित रहे.
अध्यक्षता समाजसेवी सत्य नारायण श्रोत्रिय ने की तथा संचालन शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने किया. प्रधानाचार्य कमल कुमार गौड़ ने सभी का आधार जताया.
हिन्दी काव्य पाठ में आरआईएस की निधि ने मारी बाजी
इंटर स्कूल काव्य पाठ प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया
मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल की मेधावी छात्रा निधि पाराशर ने सम्विद गुरुकुलम सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मथुरा की मेजबानी में हुई इंटर स्कूल हिन्दी काव्य पाठ प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में मथुरा जनपद के लगभग एक दर्जन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सम्विद गुरुकुलम सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में राष्ट्र चिंतन दिवस पर हुई हिन्दी काव्य पाठ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी वाणी का न केवल जलवा दिखाया बल्कि निर्णायकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में निर्णायकों ने निधि पाराशर को प्रतियोगिता का विजेता घोषित करते हुए उसे प्रमाण-पत्र और शील्ड प्रदान की।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने हिन्दी काव्य पाठ में पहला स्थान हासिल करने वाली छात्रा निधि पाराशर को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपनी मातृभाषा हिन्दी से लगाव होना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपने धर्म और संस्कृति को न केवल जानें बल्कि उसके अनुरूप आचरण भी करें।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, इस बात को मेधावी छात्रा निधि पाराशर ने काव्य पाठ में पहला स्थान हासिल कर सही साबित कर दिखाया। श्री अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा का मकसद सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में निपुणता हासिल करना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में प्रत्येक विद्यार्थी की रुचि का ध्यान रखा जाता है तथा उसे अपनी प्रतिभा दिखाने के पर्याप्त अवसर भी मुहैया कराए जाते हैं।
स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने निधि को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपनी मातृभाषा से लगाव होना चाहिए। हिन्दी काव्य पाठ में निधि ने पहला स्थान हासिल कर यह साबित किया कि मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
जीएलए में इनोवेटिव आइडिया वाले छात्रों के सपने होंगे साकार
जीएलए को मिली “एमएसएमई इनोवेटिव बिजनेस इंक्यूबेटर” की मंजूरी
मथुरा : मथुरा, आगरा-अलीगढ़ के वैसे नवप्रवर्तनकर्ताओं और छात्रों के लिए गुड न्यूज है, जो अपने आइडिया और इनोवेशन की बदौलत उद्यमी बनने का सपना देख रहे हैं। क्योंकि, अब उनके सपने को जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में ‘एमएसएमई इनोवेटिव बिजनेस इंक्यूबेटर साकार करेगा। ऐसे छात्रों को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने जीएलए विश्वविद्यालय को (एमएसएमई) का इन्क्यूबेशन सेंटर बनाने की स्वीकृति दे दी है।
जीएलए को मिली इस स्वीकृति के बाद छात्र अब अपने इनोवेटिव आइडिया का प्रपोजल जीएलए इन्क्यूबेशन सेंटर को भेज सकेंगे। इसके बाद जीएलए की टीम उन प्रपोजल को शॉर्टलिस्ट कर एमएसएमई को भेजेगी, वहां से प्रपोजल सेलेक्ट होने पर संबंधित छात्र को उसके आइडिया के अनुसार प्रोटोटाइप व प्रोडक्ट के रूप में तैयार करने के लिए प्रति आइडिया 15 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता और संबंधित संयंत्र तथा मशीनों के लिये एक करोड़ रुपए प्रदान किये जाएंगे। वहीं, संस्थान की ओर से ऑफिस, इंटरनेट, सिस्टम, प्रोफेशनल गाइडेंस व इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, प्लग एंड प्ले सर्विस के तहत इन्क्यूबेशन सेंटर के जरिए वे अपने स्टार्टअप का संचालन कर सकेंगे।
उपकुलपति प्रो. अनूप गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नवप्रवर्तनकर्ताओं और छात्रों से विचारों को आमंत्रित करने के लिये एक एमएसएमई आइडिया हैकथॉन शुरू करने की घोषणा की है। छात्रों को उनके इनोवेटिव आइडिया के अनुसार बेहतर प्रपोजल तैयार करने के लिए भी इन्क्यूबेशन सेंटर से सहयोग दिया जाएगा। साथ ही, युवा एमएसएमई में आवेदन करने से संबंधित जानकारी भी यहां से प्राप्त कर सकेंगे। बताते चलें कि समय-समय पर एमएसएमई द्वारा पूरे देश से इनोवेटिव आइडिया मंगाए जाते हैं। उनमें से बेहतर आइडिया का चयन कर उसे मूर्त रूप देने में सहयोग किया जाता है।
इन्क्यूबेशन सेंटर के निदेशक प्रो. मनोज कुमार ने बताया कि एमएसएमई इन्क्यूबेशन सेंटर के माध्यम से इनोवेटिव युवा को एक प्रोटोटाइप व प्रोडक्ट के रूप में डेवलप करने और उसे एक स्टार्टअप खड़ा करने में सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छह माह पहले एमएसएमई इन्क्यूबेशन सेंटर के लिए एमएसएमई को आवेदन किया गया था। उसके बाद एमएसएमई की टीम ने संस्थान का दौरा किया था, अब जाकर इन्क्यूबेशन सेंटर की स्वीकृति मिली है। इससे उत्तर प्रदेश सहित मथुरा, आगरा-अलीगढ़ के नवप्रवर्तनकर्ताओं और छात्रों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर डीन रिसर्च प्रो. कमल शर्मा, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. विशाल गोयल, सीएसईडी के एसोसिएट डायरेक्टर पुष्कर शर्मा, इंक्यूबेशन टीम महाप्रबंधक रवि तिवारी, न्यूजेन आईईडीसी कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार एवं सहायक प्रबंधक अभिषेक गौतम का प्रयास एवं सहयोग प्रशंसनीय रहा।
ऐसे समझिए…
इन्क्यूबेशन सेंटर को सरल शब्दों में कहें, तो यह एक ऐसा संस्थान है जहां स्टार्टअप को सभी तरह की सुविधाएं और सहयोग प्रदान किया जाता है। इन्क्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप के लिए टेक्निकल सपोर्ट, लीगल डॉक्यूमेंटेशन सपोर्ट, नेटवर्क, बिजनेस कनेक्शन, काम करने के लिए वर्किंग स्पेस और सबसे खास बात सीड फंडिंग यानी शुरुआती पूंजी उपलब्ध कराते हैं। कुल मिलाकर यदि आपके पास कोई आइडिया है, तो इन्क्यूबेशन सेंटर आपको अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए जो भी जरूरी है, सभी प्रकार की मदद करते हैं। यह सरकारी और प्राइवेट दोनों हो सकते हैं। स्टार्टअप को मदद के बदले इनकी कोई शर्त भी हो सकती है।
कार्यशाला में बिजनेस एनालिटिक्स क्षेत्र की खूबियां बताईं
राजीव एकेडमी में अतिथि वक्ता ने साझा किए अपने अनुभव
मथुरा। आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में इंडस्ट्री और कम्पनियों को ऐसे एक्सपर्ट्स की तलाश रहती है जो उनके बिजनेस की हर समस्या का निदान आसानी से कर सके। मौजूदा दौर में बिजनेस एनालिटिक्स क्षेत्र में शानदार करिअर है। यह बातें शुक्रवार को राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट द्वारा आयोजित कार्यशाला में रिसोर्स परसन सुनीति चौरसिया सीनियर बिजनेस एनालिस्ट आरसीएम ग्लोबल प्रा.लि. (यू.एस.ए. हेल्थ केयर सेक्टर एमएनसी) ने छात्र-छात्राओं को बताईं।
उन्होंने कार्यशाला में एमबीए के छात्र-छात्राओं को बताया कि बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए बिजनेस, सांख्यिकीय और विश्लेषणात्मक ज्ञान जरूरी है। एक अच्छे बिजनेस एनालिस्ट में बिजनेस मॉडल, केपीआई का ज्ञान होने के साथ-साथ डेटा एनालिटिक्स तथा विजुअलाइजेशन जैसे तकनीकी पहलुओं में भी दक्षता होनी चाहिए। सुश्री चौरसिया ने कहा कि बिजनेस एनालिस्ट डेटा विश्लेषण के माध्यम से बिजनेस प्रोसेस, प्रोडक्ट्स, सेवाओं और सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाने के लिए कम्पनियों को गाइड करते हैं। इससे कम्पनियों को महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मदद मिलती है।
बिजनेस एनालिस्ट के क्षेत्र में करिअर बनाने का एक फायदा यह भी है कि इसकी भूमिका में बहुत विविधता है। आप स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, मनोरंजन इत्यादि क्षेत्रों में करिअर चुन सकते हैं। इस नौकरी को अपनी पसंद के अनुसार बदल भी सकते हैं। अतिथि वक्ता चौरसिया ने कहा कि बिजनेस एनालिस्ट का काम सीधे तौर पर क्लाइंट से जुड़ा है इसलिए उनमें कम्युनिकेशन स्किल होना आवश्यक है। इतना ही नहीं इसमें डेटा रुझानों का विश्लेषण करना तथा रिपोर्ट करना होता है, इसलिए सिस्टम, प्रोडक्ट और टूल्स की सामान्य समझ भी जरूरी है।
रिसोर्स पर्सन ने छात्र-छात्राओं को बताया कि इस क्षेत्र में आँकड़ों और तथ्यों के विश्लेषण तथा इस्तेमाल के बारे मंर कार्य किया जाता है। इसी आधार पर बिजनेस संबंधी नीतियां बनाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि बिजनेस एनालिटिक्स में एमबीए करना सरल है। यह डेटा साइंस की तरह कठिन कोर्स नहीं है। विद्यार्थी बिजनेस एनालिटिक्स में एमबीए करने के बाद डेटा-सेवी प्रोफेशनल बनकर करिअर की ऊंची उड़ान भर सकते हैं। बिजनेस एनालिटिक्स में एमबीए डिग्री किसी भी प्रोफेशनल को कारपोरेट जगत में वरिष्ठ पद तक पहुंचा सकती है। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने अतिथि वक्ता का आभार माना।
आरआईएस की प्रियांशा ने कराटे में जीता ब्रॉन्ज मेडल
नॉर्थ इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन
मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सदैव कटिबद्ध है। यही वजह है कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ ही खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने स्कूल और जनपद को गौरवान्वित कर रहे हैं। हाल ही में ऋषिकेश में आयोजित नॉर्थ इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दो की छात्रा प्रियांशा सारस्वत ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विद्यालय और मथुरा जनपद का गौरव बढ़ाया है।
नॉर्थ इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में ब्रॉंन्ज मेडल जीतने वाली प्रियांशा सारस्वत ने इस सफलता का श्रेय अपनी कोच लवली शर्मा को देते हुए कहा कि वह आगे और मेडल जीतना चाहती हैं। इसके लिए वह दिन-रात मेहनत करेंगी। प्रियांशा खेल के साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने होनहार प्रियांशा की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे बधाई दी और कहा कि आजकल शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी अपार सम्भावनाएं हैं। आवश्यकता है छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें पर्याप्त अवसर प्रदान करने की।
स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने प्रियांशा को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे होनहार बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से सिर्फ विद्यालय ही नहीं जिला और प्रदेश भी गौरवान्वित होता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास को प्रतिबद्ध है।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने छात्रा प्रियांशा को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलना भी जरूरी है। खेल स्वस्थ तन-मन के लिए जरूरी हैं। कोई भी छात्र-छात्रा खेलों में भी अपना करियर बना सकता है। प्रियांशा की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को उस पर गर्व है।

