वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में 77वां स्वतंत्रता दिवस ‘‘अमृत महोत्सव’’ मनाया गया। विद्यालय संरक्षक राजकुमारी धानुका, प्रबंधक विश्वनाथ गुप्ता व प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने संयुक्त रूप से झंडारोहण कर भारत माँ का वंदन किया। जिसमें कल्पना सारस्वत, कमलेश्वर शर्मा, मंजू गोयल ने माँ सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस दिवस पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा अनेक देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम किये गये। अंशिका द्वारा देशभक्ति कविता, भाषण, कश्मीर न देंगे पर समूह नृत्य, रानी लक्ष्मीबाई पर एकल नृत्य, समूह गान, मिले सुर – मेरा तुम्हारा पर समूह नृत्य, कविता व गीत प्रस्तुत किये।
तृप्ति अग्रवाल, दिव्या बलदावा व अभिभावक वृंद देशभक्ति भाव के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लोकमणि पाठक व स्नेहा सिन्हा के द्वारा किया गया।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, महेश अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, प्रधानाचार्या डॉ अंजू सूद व समिति के समस्त पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्राओं एवं सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय में मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव
RELATED ARTICLES
- Advertisment -