Monday, April 29, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा - भारतीय सिंधु सभा मथुरा द्वारा अखंड भारत की गोष्ठी का...

मथुरा – भारतीय सिंधु सभा मथुरा द्वारा अखंड भारत की गोष्ठी का आयोजन किया गया

भारतीय सिंधु सभा मथुरा द्वारा अखंड भारत की गोष्ठी का आयोजन स्वामी लीलाशाह धर्मशाला बहादुरपुर मथुरा में किया गया आज से 76 वर्ष पूर्व 1947 में अपने देश भारत वर्ष का विभाजन हुआ था जिसके कारण सिंधी समाज को अपने वतन सिंध प्रांत को हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना सब कुछ छोड़कर हमारे बड़े बुजुर्गों को परिवार के साथ सिंध प्रांत छोड़ना पड़ा ।उस समय हजारों लोगों की बेरहमी से हत्या की गई थी।हम हिंदुओं के घर लूट लिए गए, हमारे घर तक जला दिए गए।ऐसी भयावक त्रासदी हमारे माताओं बहनों एवं बुजुर्गों ने उस समय झेली थी।सच में 14 अगस्त की तारीख इतिहास के पन्नों में काले अक्षरों लिखी जा चुकी है। इसी विषय को लेकर 14 अगस्त दिन सोमवा को भारतीय सिंधू सभा द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष के प्रत्येक जिले में “विभाजन की विभीषिका” को ध्यान में रखते हुए मथुरा मैंसंगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता सभा के मुख्य अतिथि नारायण दास लखवानी उत्तर प्रदेश के भारतीय सिंधु सभा के मंत्री रामचंद्र खत्री एवं प्रदीप उकरानी एवं तुलसीदास गंगवानी गुरमुख दास गंगवानी बसंत कुमार मंगलानी जीवतराम चंदानी ने अपने विचार मैं कहा की इतना सब होने के बाद भी हमारे बुजुर्गों ने हौसला रख कर मेहनत मजबूरी की पर अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ी उसे ईमानदारी की वजह से आज सिंधी समाज के लोग अपने-अपने मुकाम में पहुंचकर आज सिंधी समाज के लोग डॉक्टर भी हैं इंजीनियर भी हैं सीए भी है प्रोफ़ेसर भी हैं और उद्योगपति भी हैं हमें अपने सिंधी समाज पर फक्र है कि हमने सरकार से आज तक कुछ मांगा नहीं अपनी मेहनत अपनी हिम्मत पर कामयाबी की राह पर चल पड़े हैं यह हमारे ऊपर झूलेलाल की कृपा है और रहेगी। बैठक में भारतीय सिंधु सभा के महामंत्री जितेंद्र लालवानी मंत्री भगवान दास मंगवानी सुरेश मनसुखानी चंदन लाल आडवाणी अशोक अंदानी चंदकान्त लालवानी दिनेश टेकवानी अशोक डाबरा नीतेश रोहिरा राजेश रोहिरा सूरज भाटिया रवि गंगवानी झामन दास नाथानी सुंदरलाल खत्री सुदामा खत्री मनोज खत्री भारतीय सिंधु सभा महिला की अध्यक्षता कोकल भाटिय़ा उपाध्यक्ष सीमा पंजवानी मंत्री सपना मंगवानी युवा के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे अंत में उपस्थित सभी सम्मानीय पदाधिकारी एवं सदस्यों का जिला अध्यक्ष सुनील पंजवानी ने आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments