Friday, January 16, 2026
Home Blog Page 211

समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे ने जवाहर बाग में लगवाई पानी की टंकी

जेठ मास की निर्जला एकादशी को बुधवार के दिन मथुरा के प्रसिद्ध समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे द्वारा बाग में घूमने व आने जाने वालों के लिए एक स्टील की पानी की टंकी लगवाई गई जिसमें 24 घंटे तक पानी ठंडा रहता है इसका उद्घाटन बुधवार को सुबह 6:00 जवाहर बाग में घूमने आने वाले सभी लोगों ने संयुक्त रूप से किया। पानी की टंकी के उद्घाटन के दौरान सभी को नींबू की शिकंजी और मिष्ठान का वितरण किया गया।

वहां मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता अजय सिंह ने कहा की ऐसी पानी की सेवा पूरे मथुरा में समाजसेवी प्रमोद गर्ग कचहरी द्वारा की जा रही है उन्होंने पानी सप्लाई के लिए पानी के टैंकर भी लगा रखे हैं। इस मौके पर सतीश अग्रवाल कचहरी नीरज गोयल सुशील गोयल श्री भगवान चतुर्वेदी अशोक भारद्वाज बालू चतुर्वेदी विजय चतुर्वेदी महेंद्र वर्मा महेंद्र चौधरी सीए संजीव अग्रवाल अजय गौतम एडवोकेट राजपाल सिंह श्री भगवान चतुर्वेदी लता चतुर्वेदी अशोक बंसल आदि लोग मौजूद थे।

हमें भोजन की आवश्यकता है, तम्बाकू की नहीं

के.डी. डेंटल कॉलेज में मना विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

मथुरा। आम जनता को तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराने तथा इससे बचाने के लिए के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल द्वारा 27 से 31 मई तक विविध कार्यक्रमों के माध्यम से तम्बाकू निषेध पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को तम्बाकू का सेवन न करने की सलाह भी दी गई।
संस्थान के डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने अपने संदेश में कहा कि इस वर्ष के विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की थीम हमें भोजन की आवश्यकता है, तम्बाकू की नहीं- है। इस थीम का उद्देश्य तम्बाकू किसानों के लिए वैकल्पिक फसल उत्पादन और विपणन के अवसरों के बारे में जागरूक करने के साथ ही उन्हें पौष्टिक फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित करना है। डॉ. लाहौरी ने बताया कि भारत तम्बाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता एवं उत्पादक देश है। विश्व स्तर पर तम्बाकू के सेवन से हर साल लगभग 80 लाख लोगों की मौत हो जाती है।
इस अवसर पर के.डी. मेडिकल कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने बताया कि विश्व भर में धूम्रपान करने वाली महिलाओं की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसकी वजह से महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसमें गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर और हृदय संबंधी जोखिम इत्यादि शामिल हैं। डॉ. अशोका ने तम्बाकू के सेवन से होने वाली परेशानियों से मरीजों और अटेंडरों को अवगत कराया।


ज्ञातव्य है कि के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, मथुरा के लोक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग द्वारा 27 मई को जिला कारागार में कैदियों को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर डॉ. मनीष भल्ला, डॉ. उपेंद्र पाल सिंह सोलंकी (एसएमओ) और बृजेश सिंह, जेल अधीक्षक द्वारा शैक्षिक सामग्री का विमोचन किया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा जेल बंदियों और जेल अधिकारियों के सामने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
30 मई को संस्थान में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें इस वर्ष की थीम के अनुरूप इंस्टाग्राम रील मेकिंग और इन्फोग्राफिक डिजाइनिंग प्रतियोगिताएं शामिल थीं। बुधवार 31 मई को संकाय सदस्यों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ओ.पी.डी. क्षेत्र में रोगियों को शैक्षिक पम्पलेट वितरित करने के साथ ही के.डी. डेंटल और के.डी. मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। अंत में प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी, लोक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नवप्रीत कौर और डॉ. रूपाली गुप्ता द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रदेश की राज्यपाल ने वितरित कीं संस्कृति विवि द्वारा दीं किटें

फरह(मथुरा)। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबाई पटेल द्वारा केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मखदूम में मुख्य अतिथि के रूप में 100वें राष्ट्रीय वैज्ञानिक बकरी पालन प्रशिक्षण एवं बकरी मेले का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर राज्यपाल श्रीमती पटेल द्वारा संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों के सौंदर्यीकरण, उन्नयन एवं साधन संपन्न, सक्षम बनाने के उद्देश्य से प्रदान की गईं किटों का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद संस्कृति विवि के चांसलर डा. सचिन गुप्ता ने कहा कि संस्कृति यूनिवर्सिटी का चांसलर होने के नाते मैं महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी का केंद्रीय बकरी अनुसन्धान संस्थान में हार्दिक स्वागत करता हूँ। उन्होंने उपस्थित अतिथियों को बताया कि संस्कृति यूनिवर्सिटी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही विद्यार्थिओं में सेवा की भावना विकसित करके, देश को समृद्ध और शक्तिशाली बनाने का प्रयास कर रही है। संस्कृति यूनिवर्सिटी पर्यावरण सुधार के क्षेत्र में भी इसरो के साथ मिलकर यमुना प्रदूषण नियंत्रण के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। संस्कृति यूनिवर्सिटी वैल्यू एडेड हाटीकल्चर को बढ़ावा देने के लिए इंडियन नर्सरी मैन एसोसिएशन के साथ मिलकर गुणवत्तायुक्त प्लांटिंग मेटेरियल उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से मथुरा जिले में किसानो को साथ लेकर लक्ष्यों को पूरा करने के उद्देश्य से जुलाई, अगस्त में प्लांटेशन किये जायेंगे। संस्कृति यूनिवर्सिटी रूरल हेल्थ के क्षेत्र में करीब 300 गांव में हेल्थ कैंप्स , एम्बुलेंसस एवं स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम चला रही है। दिव्यांगों के लिए निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है।


उन्होंने बताया कि संस्कृति यूनिवर्सिटी मथुरा ,हाथरस एवम आगरा के समग्र ग्रामीण विकास के लिए क्लस्टर विलेज डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिसके अंतर्गत ग्रामीण विशेषकर महिलाओ का उद्यमिता के क्षेत्र में क्षमतावान करके एवं कामन प्रोसेसिंग सेंटर की स्थापना करके
उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओ का मूल्य संवर्धन करके लाभान्वित किया जायेगा। संस्कृति यूनिवर्सिटी के पास प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया बिजनेस इंक्युबेशन सेंटर है जिसमें 17 स्टार्टअपस अपने विकास के विभिन्न चरणों में कार्यरत हैं एवं शीघ्र ही रूरल बिजनेस इंक्युबेशन सेंटर, जो की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए सेवाएं प्रदान करेगा भी संस्कृति यूनिवर्सिटी में स्थापित हो जायेगा।

भक्तिभाव के बीच हुई राजीव एकेडमी में श्रीराधा-विनोदजी की पूजा-अर्चना

मंदिर का नौवां वार्षिक उत्सव मनाया, सैकड़ों भक्तों ने की प्रसादी ग्रहण

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में सोमवार को श्रीराधा-विनोदजी, हनुमानजी और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर मंदिर का नौवां वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं तथा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती में उपस्थित रहकर बाद में प्रसादी ग्रहण की।
समाज में भाईचारे, सद्भाव और भक्तिभाव को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में श्रीराधा-विनोदजी, हनुमानजी और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर मंदिर का नौवां वार्षिक उत्सव भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य करपात्री द्विवेदी, पंडित देवनाथ द्विवेदी, विकास मिश्रा, शुभम तिवारी, कृष्ण कुमार शास्त्री, गौरव दीक्षित, पंडित गणेश तिवारी, विवेक मिश्रा आदि ने आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, विनय अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, जनरल मैनेजर अरुण अग्रवाल एवं संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना के करकमलों से श्रीराधा-विनोदजी, हनुमानजी और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कराई।
पूजा-पाठ के बाद आचार्य करपात्री द्विवेदी ने श्रीराधा-विनोदजी की महिमा का बखान किया। उन्होंने बताया कि श्रीराधा रानी के नाम की महिमा अनंत है। श्रीराधा नाम कोई मंत्र नहीं है ये स्वयं में ही महामंत्र है। श्रीराधारानी के नाम का इतना प्रभाव है कि सभी देवता और यहां तक की भगवान भी राधाजी को भजते और जपते हैं। आपने कभी किसी भगवान को किसी महाशक्ति के पैर दबाते हुए नहीं देखा होगा लेकिन भगवान श्रीकृष्णजी राधा रानी के चरणों में लोट लगाते हैं।
पंडित देवनाथ द्विवेदी ने बताया कि श्री राधारानी साक्षात कृपा करने वाली हैं। वो बस अपनी कृपा भक्तों पर बरसाती रहती हैं। ब्रजमंडल की जो अधिष्ठात्री देवी हैं, वो हमारी श्यामाजी यानी श्रीराधा रानी ही हैं। पूजा-पाठ में के.डी. डेंटल कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी, के.डी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और डीन डॉ. आर.के. अशोका, राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के निदेशक डॉ. देवेन्द्र पाठक, जी.एल. बजाज की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी, डॉ. विकास जैन, डॉ. रमन चावला, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया, लेखाधिकारी लव अग्रवाल, सभी विभागाध्यक्ष, छात्र-छात्राएं, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

संस्कृति वेलनेस सेंटर में असाध्य रोगों से मिल रही मुक्ति

मथुरा। संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के अंतर्गत शुरू हुए वेलनेस सेंटर में भारतीय प्राचीन चिकित्सा और प्रभवशाली जड़ी बूटियों का प्रयोग कर असाध्य रोगों से ग्रस्त मरीजों को आराम और रोगमुक्त किया किया जा रहा है। अनुभवी और सिद्धहस्त चिकित्सकों की टीम ने पांच सितारा सुविधाओं से युक्त इस वेलनेस सेंटर की ख्याति को देश के दूर-दराज क्षेत्रों तक पहुंचा दिया है।
संस्कृति वेलनेस सेंटर से रोगमुक्त होकर जाने वाले मरीजों या फिर यहां आकर अपने दर्द से मुक्ति पा रहे लोगों ने अपने अनुभव साझा करते हुए यहां के चिकित्सकों की प्रशंसा में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी है। कानपुर से आईं 70 वर्षीय महिला श्रीमती शंकुतला बारासिया जो कुछ समय पहले ही व्हील चेयर पर यहां आईं थीं, अपने पहले स्लाट के उपचार के बाद ही चलकर वापस गईं हैं। श्रीमती शंकुतला की किडनियां काम करना लगभग बंद कर चुकीं थीं और उन्हें हफ्ते में तीन दिन डायलिसिस कराना पड़ रहा था। संस्कृति वेलनेस के विशेषज्ञ चिकित्सक डा. तन्मय गोस्वामी की देखरेख में लगभग एक सप्ताह चले उपचार के उपरांत ही उनकी स्थिति इतनी बेहतर हो चुकी है कि वे अब सप्ताह में दो बार ही डाइलिस पर आ गई हैं। डा. तन्मय गोस्वामी का कहना है कि इसी तरह से उपचार के अन्य चक्रों के बाद वे जल्द ही इस स्थति में पहुंच जाएंगी कि उन्हें माह में सिर्फ एक बार ही डाइलिसिस की जरूरत पड़ेगी।
सूरत से परिवार सहित स्वास्थ्य लाभ को संस्कृति वेलनेस सेंटर आए अनूप सिंहल और उनके परिवार ने यहां एक सप्ताह के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वेलनेस सेंटर के डाक्टर बहुत योग्य और मददगार हैं। मरीजों को परिवार जैसा माहौल, भोजन और उपचार मिलता है। सारी सुविधाएं मौजूद हैं। लगता ही नहीं अस्पताल में आए हैं। मुरैना से आईं पद्मा अग्रवाल को जोड़ों में दर्द और कमजोरी की शिकायत थी। उनका शुगर लेबल भी बढ़ा रहता था। इलाज कराने के बाद अब वे 80 प्रतिशत लाभ बता रही हैं। यहां उपचार करा कर स्वस्थ होने वालों में मथुरा के अंकुर गर्ग, मुन्नी देवी मीनाक्षी देवी, कोसीकलां की सुधा अग्रवाल वर्षों से जिन रोगों से जूझ रहीं थीं और जिनको एलोपैथिक चिकित्सा से आराम नहीं मिल रहा था वे अब यहां उपचार कराकर स्वस्थ महसूस कर रही हैं।
संस्कृति वेलनेस सेंटर के विशेषज्ञ चिकित्सक डा. तन्मय गोस्वामी ने बताया कि हमारे यहां एक 17 वर्षीय युवक शिवेंद्र धवन उपचार के लिए लाया गया। यह युवक डाइबिटिक था और समस्या गंभीर थी। इसका खाना पीना सब बुरी तरह से प्रभावित था। इसको रोजाना इंसुलिन लेना पड़ता था। 15 दिन के इलाज के बाद ही उसकी इंसुलिन बंद हो गई और वह अब ठीक ढंग से खाना खा रहा है।

30 मई को होगा एनयूजेआई, ब्रज प्रेस क्लब व उपजा का पत्रकारिता दिवस समारोह

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष तथा एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव होंगे शामिल

मथुरा। गणेश शंकर विद्यार्थी की याद में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया, उ.प्र. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन व ब्रज प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 30 मई को 31 वां पत्रकारिता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निरंजनी अखाडा के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज तथा वरिष्ठ पत्रकार व इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय द्वारा सरस्वती की छवि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व छवि पर माल्यार्पण कर किया जायेगा।
एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष व उपजा के जिलाध्यक्ष डॉ. कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि 30 मई को पत्रकारिता दिवस समारोह होटल ब्रजवासी रॉयल में धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें पत्रकारिता की आगे दिशा दशा क्या होगी इस पर चर्चा होगी। समारोह में निरंजनी अखाडा के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज तथा वरिष्ठ पत्रकार व इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय, एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप तिवारी, भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य प्रज्ञानंद चौधरी, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव रोहित पांडेय तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सम्मलित होंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में जनपद के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार तथा जनपद के गणमान्य नागरिक सम्मलित होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 10 बजे से होगा। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

राजीव एकेडमी के चार विद्यार्थियों का उच्च पैकेज पर चयन

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के चार एम.बी.ए. विद्यार्थियों का एज्यूकेशनल कम्पनी अफेस्टण्ड में उच्च पैकेज पर चयन हुआ है। चयनित छात्र-छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय संस्थान द्वारा प्लेसमेंट पूर्व कराई जाने वाली तैयारियों और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है।
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस संस्थान के छात्र-छात्राओं ने हायर एज्यूकेशनल कम्पनी अफेस्टण्ड के प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया था, जिसमें एम.बी.ए. की आकांक्षा चतुर्वेदी, गुलशन शर्मा, मिलन, राधा शर्मा ने आई.क्यू. टेस्ट और साक्षात्कार में कामयाबी के बाद उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर हासिल करने में सफलता हासिल की।
प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू करने से पहले अफेस्टण्ड के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि यह कम्पनी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से करिअर असिस्टेंट तैयार करने का कार्य करती है। उच्च शिक्षा का क्षेत्र हो या मार्केटिंग या फिर कम्पनी में प्रोडक्शन का कार्य, कम्पनी हर प्रकार से प्रबंधन के क्षेत्र में उत्तम और उच्च पैकेज पर जॉब सृजन कर अधिक से अधिक पढ़े-लिखे युवाओं का करिअर निर्माण करती है। 2020 में स्थापित कम्पनी का प्रधान कार्यालय बेंगलूरु में है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि एम.बी.ए. प्रबन्धन की मास्टर डिग्री है, कारपोरेट जगत में इसकी बहुत मांग है। डॉ. अग्रवाल ने चयनित छात्र-छात्राओं को मेहनत और लगन से कार्य करने की सलाह दी। निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि एम.बी.ए. करने के बाद नौकरियों की कमी नहीं है, बशर्ते आपके पास अच्छा मार्केटिंग स्किल हो।

9 वर्षीय बालक से दुराचार के आरोपी पर दोष सिद्ध

29 को सुनाई जाएगी सजा, 15 दिन में दोष सिद्ध कर पोक्सो कोर्ट न्यायालय ने फिर रचा इतिहास

मथुरा। पोक्सो कोर्ट में एक बार फिर इतिहास रचा है। जनपद के चर्चित 9 साल के नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट माननीय जज रामकिशोर यादव की अदालत ने आरोप पत्र दाखिल होने के 15 दिन में आरोपी पर दोष सिद्ध हो गया है, जिसमें 29 मई 2023, सोमवार को सजा सुनाई जायेगी।
इस केस की सरकार की ओर से पैरवी कर रहीं स्पेशल डीजीसी पोक्सो कोर्ट श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि मथुरा के औरंगाबाद क्षेत्र में एक 9 साल का बच्चा 8 अप्रेल 2023 को शाम को गायब हो गया था। बच्चे के पिता द्वारा थाना सदर बाजार में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने अनहोनी की संभावना को देखते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए जिसमें बच्चा ताऊ की दुकान पर काम करने वाले सैफ के साथ दिखाई दिया था। इसके बाद पुलिस ने सैफ को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की। जिसमें सैफ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर घर से 500 मीटर दूर स्थित नाले से बच्चे के शव को बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी सैफ ने बताया कि वह बच्चे को अपने साथ ले गया था और घर से 500 मीटर दूर नाले के पास उसने बच्चे के साथ कुकर्म किया था। वहीं उसे पहचान उजागर होने का डर था जिसकी वजह से उसने बच्चे की लोहे की स्प्रिंग से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्यारे सैफ के खिलाफ पुलिस ने धारा 363, 302, 201, 377 और धारा-6 पोक्सो एक्ट अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी सैफ पुत्र तस्सबुर खान मूल रूप से केडीए कॉलोनी थाना जाजमऊ कानपुर का रहने वाला है और मथुरा के औरंगाबाद में रहता है।
स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि इस घटना की चार्ज सीट न्यायालय में 28 अप्रेल 2023 को आई थी तथा इस अभियुक्त पर न्यायालय में 2 मई 2023 को चार्ज लगाया गया था। इसमें कुल 14 गवाह थे। 8 मई को पहली गवाही कराई गई तथा 18 मई को सभी की गवाही खत्म कराई। 22 मई को फाइनल बहस हुयी थी। विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट माननीय जज रामकिशोर यादव द्वारा आज 26 मई को आरोपी सैफ पर सभी धाराओं में दोष सिद्ध कर दिया गया है, जिसमें 29 मई 2023, सोमवार को सजा सुनाई जायेगी। अगर वर्किंग डे को जोड़ा जाए तो यह 15 दिन में आरोप सिद्ध हुआ है। वादी की तरफ से इस केस की पैरवी बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव साहब सिंह देशवार एडवोकेट द्वारा की गयी।

नौहझील के बाजार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कई दुकानें ध्वस्त, बेबस दिखे छोटे दुकानदार

नौहझील
बृहस्पतिवार को कस्बा नौहझील के बाजार में बुलडोजर ने अतिक्रमण हटाया। बुलडोजर ने कई दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान कस्बा के छोटे दुकानदार बेबस दिखे। कुछ दुकानदार तो अपनी दुकानों से सामान भी नहीं निकाल सके। और दुकानें सामान सहित ध्वस्त कर दीं गईं।

बृहस्पतिवार को कस्बा नौहझील के चांमड से मांट रोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया। हालांकि शुरुआत में अतिक्रमण हटाने की सांकेतिक कार्यवाही देखने को मिली। लेकिन जैसे ही बुलडोजर रोड़वेज बसस्टैंड के निकट पहुंचे। वहां से रफ्तार तेज हो गई। और यहां से ब्लॉक मुख्यालय के गेट तक कच्चे-पक्के सभी अतिक्रमण हटा दिए। इस कार्यवाही के दौरान स्थानीय व्यापारियों और पुलिस प्रशासन के बीच तीखी नौंक झोंक भी देखने को मिली। अतिक्रमण हटाने वाली टीम में नायब तहसीलदार जयंती मिश्रा, पीडब्ल्यूडी एई अजय कुमार, थाना प्रभारी अरुण बालियान और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। उधर अतिक्रमण हटाने के दौरान समूचे बाजार में हड़कंप मचा रहा। दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। व्यापार प्रकोष्ठ के यज्ञदत्त गुप्ता, मनीष जिंदल, रिंकू अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, मुन्नालाला गुप्ता, हरिओम गुप्ता, उदयवीर चौधरी सहित तमाम लोग व्यापारियों के हित में शासन प्रशासन से गुहार लगाते रहे।

इस बार कागज दिखाते रह गए तोताराम और टूट गई दुकान
नौहझील।
कस्बा नौहझील में पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हो चुकीं हैं। कस्बा स्थित रोडवेज बस स्टैंड के सामने बनी दुकानों में काबिज तोताराम अग्रवाल हर बार कोर्ट के आदर्श कागज दिखा देते थे। और दुकानें टूटने के बच जाती रहीं। लेकिन इस बार तोताराम अग्रवाल कोर्ट के कागज दिखाते रहे, लेकिन एक न चली। बुलडोजर ने दुकानों को ध्वस्त कर दिया। तोताराम अग्रवाल के भाई आरएसएस के जिला योग प्रमुख मोरध्वज अग्रवाल का कहना है कि शासन प्रशासन ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना करके दुकानोंको तोड़ा है। वह मामले को लेकर कोर्ट की शरण में जायेंगे।

राजीव इंटरनेशनल स्कूल में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैम्प जरूरीः डॉ. रामकिशोर अग्रवाल

मथुरा। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण मानसिक और शारीरिक विकास के लिए राजीव इंटरनेशनल स्कूल में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हो गया है। 31 मई तक चलने वाले इस समर कैम्प में स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं के आयु वर्ग के हिसाब से उन्हें विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है।


आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों के सीखने-सिखाने के लिए सजग अभिभावकों एवं सक्रिय शिक्षकों द्वारा रुचिपूर्ण गतिविधियों के साथ प्रतिवर्ष राजीव इंटरनेशनल स्कूल में समर कैम्प का आयोजन किया जाता है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण मानसिक और शारीरिक विकास के लिए समर कैम्प बहुत जरूरी हैं। इससे बच्चों को खेल खेल में बहुत कुछ सीखने को मिलता है।


प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से राजीव इंटरनेशनल स्कूल में शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियां करवा कर बच्चों की भाषाई एवं गणितीय आधारभूत अवधारणाओं पर समझ विकसित करने के साथ ही उन्हें खेलों के प्रति भी प्रोत्साहित किया जाता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में छात्र-छात्राओं को हर विषय का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। समर कैम्प इसका सबसे अच्छा माध्यम हैं।


स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने बताया कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में आठ दिवसीय समर कैम्प का आयोजन इसलिए किया गया है ताकि छात्र-छात्राएं अपनी रुचि अनुसार विभिन्न क्रियाकलापों में हिस्सा लेते हुए अपने ज्ञान में इजाफा कर सकें। उन्होंने बताया कि समर कैम्प के अंतर्गत विद्यार्थियों की रुचि व क्षमता के आधार पर गतिविधियों का विभाजन किया गया है। प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए एरोबिक्स, ओरीगेमी, ड्राइंग एण्ड कलरिंग, क्राफ्ट, केलिग्राफी, कर्सिव राइटिंग, श्लोक पाठ, कुकिंग विदाउट फायर, ताइक्वांडो आदि के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।


इसी तरह जूनियर के विद्यार्थियों के लिए ब्यूटी वेलनेस, कोडिंग, डिजिटल सिटीजनशिप, फाइनेंशियल लिटरेसी, मॉस मीडिया, डाटा साइंस, हैंडीक्राफ्ट आदि क्रियाकलापों का आयोजन किया गया है। सीनियर कक्षा के विद्यार्थियों को स्नेक, म्यूजिक, स्कल्पचर, डांस, थिएटर, क्रिकेट आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आठ दिन तक चलने वाले इस समर कैम्प में विभिन्न संस्थाओं के एक्सपर्ट्स छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे।