Saturday, October 11, 2025
Home Blog Page 4

रामकली देवी सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

0

फुटबॉल टीम और प्रांतीय एथलेटिक्स में किया शानदार प्रदर्शन

वृंदावन। रामकली देवी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशव धाम के छात्रों ने अखिल भारतीय विद्या भारती द्वारा आयोजित अंडर 14 में विजयी फुटबॉल टीम और प्रांतीय एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का विद्यालय में सम्मान और पुरस्कृत किया गया। केशव धाम के मंत्री सतीश अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय के लिए यह गौरव का दिन है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है हम बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं। केशव धाम के निदेशक ललित ने सभी खिलाड़ियों और उनके कोच योगेश जादौन और सुनील देसवार को बधाई और शुभकामनाएं दीं । कोच योगेश ने बताया कि अंडर -14 फुटबॉल टीम के विजयी सभी खिलाड़ी दिसंबर में एसजीएफआई खेलों में भाग लेंगे। प्रधानाचार्य गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि शानदार प्रदर्शन से अभीभूत हैं इसके पीछे सभी खिलाड़ियों की अथक मेहनत है।
इस अवसर पर विद्यालय के सह-प्रबंधक महेश किलानोत, विजय राघव, धीरज बंसल, शैलेंद्र शर्मा, अरुण उपाध्याय, राजू सिंह सुनील शर्मा ,रवि सिसोदिया ,ललित कुमार ,श्रीकांत शर्मा, शशांक शर्मा ,विनोद सिंह, कृष्ण मुरारी, प्रेम किशोर, अर्चना तिवारी शशिबाला आदि मौजूद रहे। संचालन राममोहन शुक्ल ने किया।

संस्कृति विवि में वक्ताओं ने छात्रों को बताए विधि क्षेत्र में नौकरी के मौके

0

चित्र परिचयः संस्कृति विवि में आयोजित “कैरियर ऑपर्च्युनिटीज़ इन लॉ” कार्यशाला में बोलते मुख्य वक्ता।
मथुरा। सांस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़ द्वारा “कैरियर ऑपर्च्युनिटीज़ इन लॉ” विषय को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वक्ताओं ने विद्यार्थियों को विधि के क्षेत्र में कैरियर के अवसरों के बारे में बहुत मूल्यवान जानकारियां उपलब्ध कराईं। वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार कानून(विधि) डिग्री हासिल कर वो किस मुकाम को हासिल कर सकते हैं।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रहलाद कृष्ण शुक्ला ने अधिवक्ता पेशे के महत्व, प्रारंभिक दौर की चुनौतियों, न्यायिक सेवा, प्रभावी संप्रेषण कौशल, विधि एवं वित्त मंत्रालय के अंतर्गत उपलब्ध अवसरों, लोक अभियोजक एवं न्यायिक अधिकारियों के करियर विकल्पों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने केस लॉ, शोध एवं न्यायालयीन निर्णयों के महत्व पर भी विशेष बल दिया।
इस अवसर पर संस्कृति स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के डीन डॉ. डी. एस. तोमर ने छात्रों को करियर एडवांसमेंट प्रोग्राम और व्यावहारिक अनुभव की अनिवार्यता पर पर जोर डालते हुए कहा कि विश्वविद्यालय लगातार आपको अपग्रेड करते रहने के प्रयास में जुटा है, जिसका आप लोगों को लाभ उठाना चाहिए। विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों आदित्य ओझा और आदित्य दुबे ने भी छात्रों को विधि क्षेत्र में शैक्षणिक प्रगति, बेयर एक्ट के महत्व एवं प्राध्यापक बनने की संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा छवि शर्मा द्वारा किया गया। कार्यशाला के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने वक्ताओं से कई सारे सवाल कर अपने डाउट क्लीयर किए। वक्ताओं ने छात्रों के सवालों पर अपने निजी अनुभवों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में कानून के विद्यार्थियों की आवश्यकता के बारे में जानकारियां दीं। अंत में डॉ. कमल सिंह धाकड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी अतिथियों, मुख्य वक्ता एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया।

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में छात्र-छात्राओं ने दिखाई तकनीकी दक्षताजी.एल. बजाज में एसआईएच-2025 में 45 नवाचारपूर्ण विचारों पर मंथन

0


मथुरा। छात्र-छात्राओं में नवाचार, समस्या-समाधान और लीक से हटकर सोचने की संस्कृति को विकसित करने के लिए जी.एल. बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2025 का दो दिवसीय इंटरनल आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता, तकनीकी दक्षता तथा समस्या समाधान की क्षमता को प्रस्तुत कर अपनी कौशलपरक सोच का परिचय दिया। निर्णायकों ने छात्र-छात्राओं के नए विचारों की न केवल प्रशंसा की बल्कि 45 नवाचारपूर्ण विचारों का चयन भी किया।
संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। यह युवा पीढ़ी को रोजमर्रा की चुनौतियों से निपटने का तरीका सिखाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह विद्यार्थियों में समस्या-समाधान की मानसिकता और उत्पाद निर्माण की संस्कृति के विकास में सहायक है। प्रो. अवस्थी ने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थान से सर्वश्रेष्ठ नवाचारपूर्ण विचारों की पहचान करना तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर नामांकन हेतु तैयार करना रहा।
दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन प्रो. नीता अवस्थी एवं डॉ. शशि शेखर (उपाध्यक्ष, इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल) के मार्गदर्शन में हुआ। प्रो. अवस्थी ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि नवाचार को बढ़ावा देने वाले अवसरों का लाभ उठाएं तथा अपने विचारों और योजनाओं से समाज के विकास में योगदान दें। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के समन्वयक इंजीनियर बृजेश कुमार उमर ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को दिशा-निर्देश, प्रक्रिया और प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया। स्तुति गौतम और इंजीनियर भानु प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
एआईएमएल विभागाध्यक्ष इंजीनियर ऋचा मिश्रा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया वहीं डॉ. शशि शेखर ने एसआईएच-2025 के महत्व और इसके राष्ट्रीय नवाचार मंच के रूप में योगदान पर प्रकाश डाला। दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में प्रतिभागियों ने वास्तविक समस्याओं के समाधान हेतु अपने नवाचारपूर्ण विचार प्रस्तुत किए, जिनका मूल्यांकन निर्णायकों डॉ. सुरेन्द्र त्यागी, इंजीनियर उज्ज्वल चंदा, अचिंत्य शुक्ला, पारुल जैन, इंजीनियर विवेक मिश्रा, इंजीनियर आशीष अवस्थी एवं डॉ. नीरज सिंह मेहता ने किया। निर्णायकों ने प्रोजेक्ट्स का आकलन मौलिकता, तकनीकी व्यवहार्यता, सामाजिक प्रभाव एवं विस्तार क्षमता के आधार पर किया तथा विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में 45 नवाचारपूर्ण विचारों का चयन अंतिम चरण हेतु किया गया, जबकि 5 विचारों को वेटिंग लिस्ट में शामिल किया गया। ये चयनित टीमें अब राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी और देशभर के नवप्रवर्तकों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस आयोजन ने न केवल एसआईएच-2025 के लिए श्रेष्ठ विचारों की पहचान की बल्कि विद्यार्थियों में नवाचार, टीमवर्क और उद्यमशीलता की भावना को भी प्रोत्साहित किया, जो इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की दृष्टि के अनुरूप है। कार्यक्रम की सफलता में सोनिया चौधरी, डॉ. रामवीर सिंह सेंगर, डॉ. तनुश्री गुप्ता आदि का भी अमूल्य योगदान रहा।
चित्र कैप्शनः निर्णायकों के साथ स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2025 में प्रतिभागिता करने वाले छात्र-छात्राएं।

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी में दवाओं के दुष्प्रभाव और बचाव पर हुआ मंथनअमोल राज ने फार्माकोविजिलेंस की आवश्यकता और उसकी भूमिका पर साझा किए विचार

0


मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी में पांचवें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के उपलक्ष्य में ‘फार्माकोविजिलेंस अनिवार्यताएं: दवा सुरक्षा निगरानी के लिए फार्मासिस्ट गाइड’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता अमोल राज, नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा), युवा मामले और खेल मंत्रालय, नई दिल्ली ने फार्माकोविजिलेंस की आवश्यकता, उसकी वर्तमान भूमिका और दवाओं की सुरक्षा की निगरानी में फार्मासिस्टों की जिम्मेदारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
श्री अमोल राज ने युवाओं को फार्मास्युटिकल क्षेत्र में बढ़ते करियर विकल्पों और दवा सुरक्षा में नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कैसे फार्माकोविजिलेंस के माध्यम से दवाओं के दुष्प्रभावों की निगरानी कर जनता के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सकती है। सेमिनार में शिक्षकों, फार्मेसी क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मुख्य वक्ता अमोल राज ने कहा कि मरीजों की सुरक्षा के लिए दवाओं के दुष्प्रभावों की जानकारी देना बेहद जरूरी है। अगर किसी दवा से कोई नुकसान या परेशानी होती है तो उसकी रिपोर्टिंग करना सभी की जिम्मेदारी है। इससे मरीजों की जान बचाई जा सकती है और इलाज की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।
मुख्य वक्ता ने बताया कि इस साल राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह 17 से 23 सितम्बर 2025 तक “आपकी सुरक्षा, बस एक क्लिक दूर: पीवीपीआई को रिपोर्ट करें” थीम के तहत मनाया जा रहा है। फार्माकोविजिलेंस का मुख्य उद्देश्य दवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना, खतरनाक दुष्प्रभावों का पता लगाना, जोखिम-लाभ अनुपात का आकलन तथा रोगी सुरक्षा व सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा करना है। यह दवाओं के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देता है और नियामकों को दवा संबंधी निर्णय लेने में सहायता करता है, जिससे दवा कम्पनियों और स्वास्थ्य प्रदाताओं का विश्वास बढ़ता है।
राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. हिमांशु चोपड़ा ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार माना और कहा कि सेमिनार का उद्देश्य फार्मासिस्टों के लिए दवा सुरक्षा से संबंधित जागरूकता बढ़ाना और फार्माकोविजिलेंस की मूलभूत बातों को समझाना था। उन्होंने बताया कि दवा, इंजेक्शन, सिरप या मलहम लेने के बाद यदि चक्कर आना, शरीर पर दाने निकलना, बार-बार उल्टी होना, बेचैनी या नींद न आना जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया (एडीआर) की रिपोर्ट टोल फ्री नम्बर 1800-180-3024 या पीवीपीआई ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। इसमें मरीज की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाता है। डॉ. चोपड़ा ने बताया कि यह प्रणाली सुनिश्चित करती है कि दवाओं के सम्भावित जोखिमों का पता तुरंत लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के दौरान राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी द्वारा लोगों को दवाओं के दुष्प्रभाव और उनकी रिपोर्टिंग के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के शैक्षिक और व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
चित्र कैप्शनः शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं के दवाओं के दुष्प्रभाव और बचाव की जानकारी देते हुए अमोल राज, नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी नई दिल्ली।

वृंदावन पब्लिक स्कूल ‘हिंदी हिंदू हिंदुस्तान ‘की भावना का संवाहक : पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया

0

वृंदावन। हिंदी हमारी मातृभाषा है और यह सदैव से सब हर हिंदुस्तानी के हृदय में निवास करती है इसी भावना को ध्यान में रखते हुए मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में हिंदी समर्पण सप्ताह’ कार्यक्रम का समापन हुआ। इसमें हिंदी प्रेमियों द्वारा कविता वाचन, हिंदी ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी, वाद -विवाद और नाटक जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर हिंदी के प्रति अपने भावों को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया ने कहा कि हिंदी का सम्मान अपनी मां के सम्मान जैसा है, यह केवल भाषा ही नहीं बल्कि हमारे हृदय की स्पंदन व प्राण है और वृंदावन पब्लिक स्कूल ‘ ‘हिंदी हिंदू हिंदुस्तान ‘की भावना का संवाहक है।यह संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में हिंदी भाषा के लिए इस तरह के कार्यक्रम द्वारा निरंतर प्रयासरत हैl विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद डाॅ.ओम जी द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गईl हिन्दी विभाग से प्रियदर्शनी आचार्य ने स्वरचित छंद गाकर समस्त वातावरण को हिंदीमय कर दिया। साथ ही डॉ अनीता चौधरी ने स्वरचित मुक्तक सुनाकर सभी मंत्र मुग्ध कर दिया। मनोज सारथी ने रश्मिरथी के तृतीय शब्द कृष्ण दुर्योधन के संवाद को स्वर प्रदान किया इसके बाद आदित्य शर्मा द्वारा हिंदी को भावांजलि देते हुए ‘कविरा के देश में तुलसी के वेश में स्वर्णिम प्रभात करो रे कोई तो हिंदी की बात करो रे ‘गीत गाकर वर्तमान में हो रही हिंदी की उपेक्षा की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया। योगदत्त शर्मा द्वारा एक सुंदर कविता देशभक्ति के भावों से भरपूर प्रस्तुत दी गई l मीरा के पद गाकर वंदना कौशिक द्वारा जी मैंने राम रतन धन पायो, वातावरण को भक्ति मय कर दिया गया। पूजा तिवारी ने अपनी व्यंगात्मक अभिनय प्रस्तुति से सबको हंसने के लिए विवश कर दिया। पार्वती शर्मा द्वारा संस्कृत गीत गाया तथा मुस्कान और शालू अनुपमा द्वारा भी हिंदी को भावांजलि दी गई।’ हिंदी समर्पण सप्ताह के समापन पर विद्यालय के निदेशक डॉ ओम जी ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि हमारे भावों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम हैl इसकी लावण्यता व मधुरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक हिंदी भाषा का प्रयोग करना चाहिए व इसका सम्मान करना चाहिए और इसे समृद्ध बनाने के लिए हर प्रयास करना चाहिए। संचालन में डॉ अनीता चौधरी, प्रियदर्शनी आचार्य, मनोज सारथी, आदित्य शर्मा, पार्वती शर्मा, मेघा शर्मा, शालू शर्मा, पूजा तिवारी वंदना आदि मौजूद रहे।

चित्र परिचय: संस्कृति विश्विद्यालय में हुई यूसीआई के लिए हुई महत्वपूर्ण साझेदारी के दौरान संस्कृति विश्विद्यालय, अशोका इनोवेटर्स फॉर द पब्लिक और कनेक्टिंग ड्रीम्स फाउंडेशन नई दिल्ली के अधिकारी।

0

संस्कृति विवि के विद्यार्थी बनेंगे उद्यम की दुनियां में चेंज मेकर
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय ने अशोका – इनोवेटर्स फॉर द पब्लिक और कनेक्टिंग ड्रीम्स फाउंडेशन (सीडीएफ), नई दिल्ली के साथ साझेदारी में यूनिवर्सिटी चेंजमेकिंग इनिशिएटिव (यूसीआई) की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी) और सामाजिक उद्यमिता में भविष्य के अनुरूप कौशल प्रदान करना है। यूनिवर्सिटी चेंजमेकिंग इनिशिएटिव के अंतर्गत क्षमता-विकास कार्यशालाएँ, उद्योग विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, और नवाचार चुनौतियाँ शामिल होंगी। इसके साथ, संस्कृति विश्वविद्यालय एआई-आधारित नवाचार और सामाजिक प्रभाव को उच्च शिक्षा में समाहित करने में अग्रणी संस्थान के रूप में लगातार नए कदम उठा रहा है।
इस पहल का शुभारंभ विश्वविद्यालय परिसर में सीडीएफ द्वारा आयोजित एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम के साथ हुआ, जिसने नवाचारकों, समस्या-समाधानकर्ताओं और सामुदायिक लीडर को तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण यात्रा की शुरुआत की। लॉन्च के दौरान चेंजमेकर लीग प्रस्तुत की गई। यह एक इंटरएक्टिव मंच है जहाँ छात्र टीमें एआई आधारित समाधान तैयार कर वास्तविक सामुदायिक चुनौतियों का सामना करेंगी। आने वाले महीनों में टीमें स्थानीय महत्वपूर्ण मुद्दों की पहचान करेंगी, नवीन परियोजनाएँ विकसित कर उनका परीक्षण करेंगी और अपने परिणाम स्पार्क 2026, राष्ट्रीय सामाजिक परिवर्तन प्लेटफार्म पर प्रस्तुत करेंगी। इस पहल में चेंजमेकर दोस्त नामक एक एआई-संचालित डिजिटल साथी भी शामिल है, जिसे सीडीएफ ने तैयार किया है। यह छात्रों को आत्म-चिंतन, कहानी कहने और सहयोगात्मक समस्या-समाधान में मार्गदर्शन करेगा।
शैक्षणिक शिक्षा को व्यावहारिक सामाजिक नवाचार ढाँचे के साथ जोड़ते हुए, यह कार्यक्रम छात्रों में सहानुभूतिपूर्ण नेतृत्व, उद्यमी सोच और उन्नत तकनीकी कौशल विकसित करने का लक्ष्य रखता है, जिससे वे समावेशी और टिकाऊ समाधान बना सकें।
इस भविष्योन्मुखी योजना के प्रारंभ के अवसर पर संस्कृति विवि के कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता, चांसलर, संस्कृति विश्वविद्यालय ने कहा कि यह पहल हमारे छात्रों में नवाचार, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। संस्कृति इंक्युबेशन सेंटर के सीईओ डा.गजेंद्र सिंह ने इस साझेदारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अशोका और सीडीएफ के साथ सहयोग छात्रों को कक्षा में सीखी बातों को वास्तविक जीवन में लागू करने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।
सीडीएफ के संस्थापक डॉ. अमित टुटेजा ने एआई युग में कौशल विकास की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि आज के युवाओं के लिए चेंजमेकिंग और उद्यमिता अनिवार्य हैं। तकनीक को सहानुभूति के साथ जोड़कर हम ऐसे लीडर तैयार कर सकते हैं जो समाज को ऊपर उठाएँगे। अशोका यंग चेंजमेकर के सह संस्थापक यशवीर सिंह ने कहा कि हर युवा में चेंजमेकर बनने की क्षमता है। इस तरह की पहल छात्रों को रचनात्मक और उद्यमशील जोखिम लेने और बेहतर भविष्य गढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
इस अवसर पर सीडीएफ के कार्यकारी निदेशक प्रेम सागर टुटेजा ने छात्रों के साथ संवाद कर पहल का समर्थन किया।

रामकली देवी सरस्वती विद्या मंदिर ने बिहार को हरा जीती चैंपियन ट्रॉफी

0

-36 वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मिला प्रथम स्थान

-विद्यालय की अंडर-14 फुटबॉल टीम ने दिखाया जलवा

वृंदावन। अखिल भारतीय विद्या भारती द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित 36 वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रामकली देवी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशव धाम वृंदावन विद्यालय की अंडर-14 की फुटबॉल टीम ने पूर्वी उत्तर प्रदेश (बिहार) को 2-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ में ही अंडर-14 की चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की।
ये सभी खिलाड़ी दिसंबर में आयोजित होने वाले एसजीएफआई खेलों में भाग लेंगे। केशव धाम के निदेशक ललित जी ने कहा कि हमारे छात्र पढ़ाई के साथ-साथ सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को और कोच को बधाई और शुभकामनाएं दी।विद्यालय के प्रबंधक हरिवंश खंडेलवाल ने सभी खिलाड़ियों और उनके कोच योगेश जादौन और सुनील देसवार को बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनको शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि यह शानदार जीत खिलाड़ियों ने मैदान में कड़ा अभ्यास करके प्राप्त की है। विद्यालय आगामी प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को सुविधा और संसाधन मुहैया कराने की पूर्ण व्यवस्था करेगा।

विज्ञान प्रदर्शनी में आरआईएस के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभाविज्ञान और नवाचार पर ज्ञानवर्धक मॉडलों का किया निर्माण

0


मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान और नवाचार पर ज्ञानवर्धक मॉडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का शानदार उदाहरण पेश किया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने स्मार्ट ह्वीलचेयर, रिमेंबर मशीन, एंटी सुसाइडल फैन, कार्बन आब्जॉर्बर, फायर अलार्म विद वॉटर, स्प्रिंकलर, स्मार्ट वाटरिंग सिस्टम, अर्थक्वेक डिटेक्टर, रिमोट कंट्रोल कार, टैटू मशीन, हैंडराइटिंग मशीन, प्लास्टिक रीसाइकिलिंग, मस्टर्ड आयल स्पेलर, हाइड्रोपोनिक, एक्वा फार्मिंग, कार्बन डिटेक्टर, फ्लड डिटेक्टर, वेस्ट मैनेजमेंट कंट्रोल जैसे एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर निर्णायकों की वाहवाही लूटी।
विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रिया मदान ने करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्र-छात्राओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के कौशल का मूल्यांकन निर्णायक मंडल में शामिल प्राध्यापक अमित तायल जैन चौरासी इंटर कॉलेज मथुरा, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, डिस्ट्रिक्ट साइंस क्लब मथुरा तथा डॉ. आलोक भारद्वाज एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा ने किया। छात्र-छात्राओं ने निर्णायकों को अपने-अपने मॉडलों की उपयोगिता भी बताई। अंत में निर्णायकों ने कहा कि प्रत्येक मॉडल छात्र-छात्राओं की शानदार कल्पनाशीलता का प्रमाण है। अंत में उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं के बौद्धिक प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी युग में इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण मानसिक विकास के लिए जरूरी हैं। डॉ. अग्रवाल ने प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडलों को उनकी कल्पनाशीलता का नायाब उदाहरण बताया। डॉ. अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपने अपना शत-प्रतिशत ज्ञान और कौशल दिखाया यही सबसे बड़ी उपलब्धि है।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने कहा कि यह प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं की बौद्धिक कुशलता तथा कई दिनों की मेहनत का सुफल है। श्री अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता, नवाचार और कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं के रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है तथा उनकी रचनात्मक प्रतिभा का भी मूल्यांकन होता है। श्री अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट मॉडल तैयार करने तथा विजेता-उपविजेता का पारितोषिक हासिल करने के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रदर्शनी की इस सफलता में विज्ञान संकाय के शिक्षकों की अहम भूमिका रही।
चित्र कैप्शनः विज्ञान प्रदर्शनी में अपने-अपने मॉडलों की खूबियां बताते हुए छात्र-छात्राएं।

क्षण भर में पित्रों ने चमत्कार कर दिखाया

0

 मथुरा। पित्र पक्ष समापन की ओर है। पित्रों के चमत्कार का एक किस्सा जो मेरे साथ घटित हुआ, बताने का मन है। बात लगभग 20-25 वर्ष पुरानीं है। हमारे घर के सामने एक पीपल का पेड़ था। उस पर मैंने मिट्टी का एक पात्र रस्सी से बांधकर लटका रखा था। उसके पीछे मेरा मंतव्य यह था कि पक्षी पानीं पियेंगे और शायद पीपल के वृक्ष पर विराजने वाली पित्र आत्माएं भी अपनी प्यास बुझा लेंगी।
 मैं प्रतिदिन स्नान के बाद मिट्टी के उस बर्तन को धोकर भर दिया करता था। एक दिन क्या हुआ कि बंदर ने उस बर्तन पर झपट्टा मार दिया और पात्र टेढ़ा होकर पानीं फैल गया। सुबह का समय था। उस वक्त मैं बगैर स्नान किए हुए था। मैंने सोचा कि इसे अभी धोकर भर दूं, किंतु क्षण भर में यह विचार भी आया कि बगैर स्नान किए पित्रों के निमित्त जल अर्पित करना उचित नहीं है। उसी क्षण दूसरा विचार आया कि पता नहीं पीपल के इस पेड़ पर पित्र आत्माएं हैं भी या नहीं? और यदि हैं भी तो बगैर स्नान किए हुए ही इस मिट्टी के बर्तन को भर दूंगा तो ही कौन सी आफत आ जाएगी। इसी सुविचार और कुविचार बाजी के मध्य एक शैतानी बात मन में उपजी।
 मैंने मन ही मन सोचा कि चलो मैं आज बगैर स्नान किये ही इस पात्र को भर देता हूं और यदि इस पेड़ पर पित्र आत्माएं निवास करती हैं, तो मुझे अभी इसी क्षण अपनी उपस्थिति और शक्ति का आभास कराकर दिखाएं, तो मैं पित्र आत्माओं का लोहा मान लूंगा। यानी एक प्रकार से मैंने पित्र आत्माओं को चैलेंज कर दिया। इसके बाद मैंने तुरंत उस बर्तन को उतार कर अपने नलकूप पर धोया और आधा सा भरकर रस्सी के फंदे में फंसाया तथा फिर तांबे की लुटिया से लवालव भर दिया। जैसे ही मैंने लगभग एक फुट ऊंचे चबूतरे पर चढ़कर उसे भरा और दो कदम पीछे हटकर जमीन पर पैर रखा, तुरंत मेरी पीठ पर तड़ाक की आवाज के साथ एक जोरदार थप्पड़ जैसा पड़ा। मैं हक्का-बक्का सा रह गया और फिर पीछे मुड़कर देखा तो कोई भी नहीं। किसी के न होने से तो मैं और भी भौंचक्का हो उठा कि यह क्या मामला है कोई है भी नहीं और झापड़ बड़े जोर का, आखिर मामला क्या है? कोई भूत प्रेत तो नहीं जिसने मुझे यह सबक सिखाया है।
 भूत प्रेत की संभावना होते ही मेरे छक्के छूटने लगे और एक प्रकार से मैं हॉपलेस सा हो गया। उसी क्षण मेरी नजर सफेद रंग की एक टाटा सूमो पर पड़ी जो आर्य समाज की ओर से बड़ी तेज रफ्तार से आई और बंगाली घाट के चौराहे की तरफ भाग रही थी। वह टाटा सूमो लगभग श्रीजी गैस सर्विस तक जा पहुंची थी। तब सारा मामला मेरी समझ में आया। दरअसल बात यह थी कि ड्राइवर की सीट के पास बाहर की ओर लगा हुआ शीशा मेरी पीठ पर टकराया था। कल्पना करो कि यदि मैं एक कदम और पीछे हट गया होता तो क्या होता? फिर तो बोनट से टकराते हुए टाटा सूमो के नींचे आकर मरना या अधमरा होना सुनिश्चित था।
 मतलब यह कि पित्र देवों ने क्षण भर में अपना चमत्कार भी दिखा डाला और बाल बांका तक होने नहीं दिया। ये पित्रगण बड़े दयालु और अपने वंशजों की कदम-कदम पर रक्षा करने वाले होते हैं। ऐसे एक नहीं अनेक उदाहरण मैं देख चुका हूं। मेरे ऊपर तो इनकी ऐसी कृपा रही है कि हर संकट में रक्षा करके कवच का काम किया। हम लोगों को इन्हें हमेशा याद रखना चाहिए। आज हम लोग इन्हीं की बदौलत इस धरा पर हैं। यदि हम अपने पित्रों की उपेक्षा करेंगे तो तरह-तरह की मुसीबतें हमारे सामने बनीं रहेंगी।
 हमारे पिताजी कहते थे कि ये पित्र श्रद्धा और भावनाओं के भूखे होते हैं। वे कहते थे कि इनका श्राद्ध यथाशक्ति अवश्य करना चाहिए। किसी सात्विक ब्राह्मण को भोजन कराने के अलावा गऊ ग्रास भी जरूरी होता है। यदि कोई नदी निकट में हो तो उसके निमित्त भोजन का अंश उसमें भी विसर्जित किया जाना चाहिए। इसके अलावा कुत्ता कौवा आदि का भी प्रावधान है। वे कहते थे कि यदि कुछ भी न हो पाए तो उनका ध्यान करके स्वयं भोजन करना चाहिए।
 पिताजी का यह भी कहना था कि यदि यह भी न हो पाए तो दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके उनकी याद में दो आंसू ही टपकाने मात्र से वे प्रसन्न हो जाते हैं। दक्षिण दिशा से उनका मतलब यह था कि पित्र लोक दक्षिण दिशा में माना जाता है।यदि किसी भी तिथि कोई कुछ न करे तो कम से कम अमावस्या वाले दिन तो यथाशक्ति जो कुछ बन पड़े वह तो अवश्य करना ही चाहिए।ओम श्री पित्रेश्वराय नमः।

राजीव एकेडमी के एमबीए छात्र-छात्राओं ने किया इंडस्ट्रियल विजिटपेप्सी प्लांट की कार्यप्रणाली को देखा, जुटाई व्यावहारिक जानकारी

0


मथुरा। छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता के विकास में पाठ्य-पुस्तकों का जितना महत्व है उससे कहीं अधिक शैक्षिक भ्रमण का महत्व होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, मथुरा के प्रबंधन विभाग द्वारा एमबीए के नवागंतुक छात्र-छात्राओं को बहुराष्ट्रीय कम्पनी पेप्सिको के बॉटलिंग प्लांट वरुण बेवरेजेज लिमिटेड, कोसीकलां के शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया। इस शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने प्लांट की कार्यप्रणाली को देखने के साथ व्यावहारिक जानकारी हासिल की।
विभागाध्यक्ष प्रबंधन डॉ. विकास जैन ने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण “ए नॉलेज शेयरिंग ट्रिप” शीर्षक के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट दुनिया की व्यावहारिक समझ दिलाना था। इस इंडस्ट्रियल विज़िट के दौरान विद्यार्थियों ने वरुण बेवरेजेज लिमिटेड की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। वीबीएल पेप्सिको का भारत में प्रमुख फ्रेंचाइज़ी पार्टनर है, जो पेप्सी, सेवन अप, मिरिंडा, माउंटेन ड्यू जैसे पेय उत्पादों का उत्पादन, बॉटलिंग और वितरण करता है। विद्यार्थियों को इस दौरान पेप्सिको के उत्पादों की उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, मशीनरी संचालन, पैकेजिंग सिस्टम और लॉजिस्टिक्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुईं।
पेप्सी प्लांट, वीबीएल अपनी तकनीकी दक्षता और संचालन प्रबंधन के लिए जाना जाता है। यह प्लांट विशेष रूप से पेप्सिको ब्रांड के बॉटलिंग संचालन के लिए स्थापित किया गया है और यहां अत्याधुनिक तकनीकों द्वारा उत्पादन कार्य किया जाता है। छात्र-छात्राओं ने वहां की उत्पादन इकाइयों, स्वचालित बॉटलिंग लाइनों, पानी की शुद्धिकरण प्रक्रिया, बोतलों की सफाई, भरने और सीलिंग की प्रक्रिया को करीब से देखा और समझा। विजिट के दौरान विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि वरुण बेवरेजेज लिमिटेड का कार्य केवल बॉटलिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कम्पनी मार्केटिंग, वितरण नेटवर्क के प्रबंधन और पूरे पेय व्यापार संचालन में भी सक्रिय रूप से कार्य करती है। विद्यार्थियों ने यह भी जाना कि कैसे वीबीएल ने भारत और अन्य देशों में अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार किया है और कैसे इसने हाल के वर्षों में निरंतर वृद्धि और लाभप्रदता हासिल की है।
इस भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों ने बॉटलिंग इंडस्ट्री में व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया और उन्हें यह अनुभव हुआ कि कैसे एक बड़ी कम्पनी उत्पादन से लेकर वितरण तक के काम को प्रभावी ढंग से संचालित करती है। इस विजिट ने छात्र-छात्राओं के लिए न केवल सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहारिक अनुभव से जोड़ने का कार्य किया बल्कि उन्हंन करियर की सम्भावनाओं को भी समझने में मदद मिली।
संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। केवल किताबी ज्ञान से कार्य नहीं चलता, जब तक हम उसे वास्तविक दुनिया के अनुभव से न जोड़ें। वरुण बेवरेजेज जैसे प्रतिष्ठित प्लांट की विजिट से विद्यार्थियों को उत्पादन प्रबंधन, गुणवत्ता नियंत्रण, सप्लाई चेन और कॉर्पोरेट संरचना की वास्तविक समझ प्राप्त होती है, जो उन्हें उद्योग में बेहतर प्रदर्शन के लिए सक्षम बनाती है।
चित्र कैप्शनः बहुराष्ट्रीय कम्पनी पेप्सिको के बॉटलिंग प्लांट वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के मुख्य द्वार पर शैक्षिक भ्रमण को गए राजीव एकेडमी के एमबीए विद्यार्थी।