Saturday, October 18, 2025
Home Blog Page 52

के.डी. हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जनों ने मजदूर परिवार की खुशियां लौटाईं

  • डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी ने किया नवल की रीढ़ का सफल ऑपरेशन

मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी ने चलने-फिरने में असमर्थ नवल की रीढ़ का सफल ऑपरेशन कर उसके जीवन में खुशहाली लौटा दी है। ऑपरेशन के बाद बेलदारी करने वाला नवल जहां अपने पैरों खड़ा हो गया वहीं वह सपोर्ट के साथ चल-फिर भी रहा है। नवल के ठीक होने से उसका परिवार बहुत खुश है क्योंकि वही परिवार के जीवन-यापन का जरिया है।
ज्ञातव्य है कि कुछ माह पहले गांव बसौती, राल जिला मथुरा निवासी नवल (32) पुत्र यादराम बेलदारी करते समय छत से नीचे गिर गया। काफी ऊंचाई से गिरने के चलते उसकी रीढ़ की हड्डी के एल-2 और एल-1 के बीच की डिस्क खिसक गई तथा दोनों पैरों की नसों ने काम करना बंद कर दिया। दोनों पैरों की ताकत चले जाने के बाद वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गया तथा उसकी लैट्रिन-पेशाब भी अपने आप निकल जाती थी।
परिजनों ने कई जगह दिखाया लेकिन नवल ठीक नहीं हुआ। आखिरकार उसे के.डी. हॉस्पिटल लाया गया जहां न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह तथा डॉ. दीपक चौधरी ने मरीज की एमआरआई कराई जिससे पता चला कि उसकी रीढ़ की हड्डी के एल-2 और एल-1 के बीच की डिस्क खिसक गई है, इसी वजह से उसके पैरों की ताकत चली गई है। मरीज की खराब स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने परिजनों को ऑपरेशन की सलाह दी। परिजनों की सहमति के बाद विगत दिवस न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी द्वारा मरीज की रीढ़ का ऑपरेशन किया गया जोकि सफल रहा।
इस सर्जरी में डॉ. अवतार सिंह एवं डॉ. दीपक चौधरी का सहयोग डॉ. धनंजय, डॉ. शेख हुसैन, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. शिवांगी तथा टेक्नीशियन देवेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप ठाकुर, राजवीर सिंह ने किया। अब नवल सपोर्ट के साथ उठ-बैठ पा रहा है तथा उसके पैरों की कमजोरी भी धीरे-धीरे दूर हो रही है। डॉ. अवतार सिंह का कहना है कि मरीज को जब के.डी. हॉस्पिटल लाया गया था तब उसकी स्थिति बहुत खराब थी, सर्जरी के बाद उसके पैरों की ताकत लौट रही है तथा कुछ दिन में वह बिना सपोर्ट चलने-फिरने लगेगा।
विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह का कहना है कि समय के साथ स्पाइन सर्जरी में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। हाल के वर्षों में यह सर्जरी काफी सुरक्षित हो गई है और इसके परिणाम भी बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि चूंकि के.डी. हॉस्पिटल में स्पेशलाइज्ड स्पाइनल सर्जरी सेण्टर है, इसलिए अब तक जो भी ऑपरेशन हुए हैं, वे पूरी तरह से सफल रहे हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने नवल की सफल सर्जरी के लिए चिकित्सकों तथा उनकी टीम को बधाई देते हुए मरीज के स्वस्थ-सुखद जीवन की कामना की है।

जीएलए में गुणवत्तापूर्ण शोध के पहलुओं से रूबरू हुए शोधार्थी

  • जीएलए विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ दस दिवसीय ट्रेनिंग व क्षमता विकास कार्यक्रम

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में इंडियन कॉउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च द्वारा वित्तपोषित दस दिवसीय ट्रेनिंग व क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में शोधार्थियों को विभिन्न शोध विधाओं, तकनीकों, चुनौतियों एवं उनके संभावित समाधानों की विस्तार से जानकारी दी गयी।

जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर विवेक अग्रवाल ने बताया कि यह दस दिवसीय कार्यक्रम विशेष रूप से शोधार्थियों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था, जिससे कि शोधार्थियों को विभिन्न शोध विधाओं, तकनीकों, चुनौतियों एवँ उनके संभावित समाधानों की विस्तार से जानकारी प्राप्त हो सके। उद्योग जगत की ज़रूरतों के अनुसार शोध के विभिन्न आयामों को समझने हेतु प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों में भी प्रतिभागियों को ले जाया गया।

सह-संयोजक डा. जितेंद्र दीक्षित व डा. सुचेता अग्रवाल ने बताया कि दस दिवसीय कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों के दौरान शिक्षा व उद्योग जगत के विषय-विशेषज्ञ शोधार्थियों से रूबरू हुए व उन्हें गुणवत्तापूर्ण शोध के विभिन्न पहलुओं को समझाया।

कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र के दौरान प्रतिभागियों से रूबरू होते हुए जिंदल ग्लोबल बिजनेस स्कूल के निदेशक(रिसर्च सेंटर) प्रो. सचिन मंगला ने गुणवत्तायुक्त शोध के विभिन्न तत्वों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सही समस्या को पहचानना व सही शोध तकनीकों को अपनाना एक अच्छे शोध के मूलभूत तत्व हैं। शोधार्थियों में धैर्य व जीवटता का होना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि एक अच्छे शोध में समय व श्रम दोनों ही लगते हैं।

आईआईटी खड़गपुर की प्रो. बिनीता तिवारी, आईआईटी दिल्ली के प्रो. जीतेन्द्र मदान, एनआईटी जालंधर के डा. ज्ञानप्रकाश, एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रो. सुमित नरूला, जयपुरिया इंस्टिट्यूट के प्रो. अमरनाथ त्रिपाठी व् प्रो. कुमार आशीष, ग्रेट लेक्स इंस्टिट्यूट के प्रो. हरीश कुमार, आईएमटी की प्रो. गुंजन मल्होत्रा, बिम्टेक की प्रो. पूजा मलिक, आईओसीएल के मानव संसाधन अधिकारी डा. नीरज जायसवाल, डा. पुष्कर शर्मा आदि विषय विशेषज्ञों ने दस दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों के दौरान शोधकार्यों में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न तकनीकों व विधाओं पर विस्तार से चर्चा की एवं शोधार्थियों द्वारा सत्रों के दौरान ही इन तकनीकों व विधाओं का अभ्यास भी किया गया।

जीएलए विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि शोध व शोधपत्र केवल डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने भर की औपचारिकता नहीं है, अपितु समाज के प्रति एक आवश्यक दायित्व के निर्वहन का जरिया है। इसके लिए केवल ईमानदार प्रयास होने चाहिए। एसोसिएट डीन एकेडेमिक्स प्रो. आशीष शुक्ला ने कहा कि शोध जीवन पर्यंत चलने वाली एक प्रक्रिया है। हमारे शोध से लाभान्वित होने वाले कितने लोग हैं, शोध का सकारात्मक असर कितने लोगों पर होगा, कितनी समस्याएं हम हल कर पायेंगे आदि जैसे विषयों पर किसी भी शोधार्थी को चिंतन-मनन अवश्य करना चाहिए। सीएसईडी के एसोसिएट डायरेक्टर प्रो. पुष्कर शर्मा ने प्रतिभागियों के साथ शोध विधाओं व शोध के आयामों पर विस्तार से चर्चा की।

प्रबंधन संकाय निदेशक प्रो. अनुराग सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. उत्कल खंडेलवाल, एसोसिएट विभागाध्यक्ष प्रो. कृष्णवीर सिंह ने कार्यक्रम संयोजकों व आयोजन समिति के सदस्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आईआईटी, ईडीआईआई, गोआ यूनिवर्सिटी, डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, एचबीटीयू, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, झारखंड विश्ववविद्यालय, मद्रास यूनिवर्सिटी आदि संस्थानों के शोधार्थियों का जीएलए में इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आना एक सुखद अनुभव है। सभी प्रतिभागियों द्वारा आयोजन के दौरान विभिन्न सत्रों को उनकी शोधयात्रा के लिए खासा महत्वपूर्ण माना गया एवं उन्हें सराहा गया।

आयोजन समिति के सदस्यगणों सीएसईडी के सेंटर हैड डा. दीपक शर्मा, डा. शिवम भारद्वाज, डा. नीरज पाठक, मनोज शर्मा, दीपांश गोयल, अनुराग विश्वकर्मा, रितिक, वर्तिका आदि का विभिन्न सत्रों के दौरान सहयोग रहा।

नए वर्ष से नए आयाम स्थापित करेगा संस्कृति विश्वविद्यालय

मथुरा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ता और नए आयाम स्थापित करता संस्कृति विश्वविद्यालय नए वर्ष से पाठ्यक्रमों और संसाधनों के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन के साथ नए कीर्तमान बनाने की ओर अग्रसर है। विद्यार्थियों को विश्वस्तरी कौशल और उद्यमशीलता को हासिल कराने के उद्देश्य के साथ संस्कृति विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त औद्योगिक घरानों और अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिक्षण संस्थानों से नए अनुबंध किये हैं।
संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने बताया कि विश्व की जरूरतों के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन अगले कुछ वर्षों में होने जा रहे हैं। शिक्षा पूरी तरह से कौशलयुक्त होने जा रही है और ये कौशल समय के अनुसार परिवर्तनशील होंगे। यह समय जरूरत के अनुरूप पाठ्यक्रमों में बदलाव का है। संस्कृति विश्वविद्यालय में इन्हीं जरूरतों के अनुरूप पाठ्यक्रमों में बदलाव किए जा रहे हैं। ये बदलाव वक्त की जरूरत हैं, अब हमें बदलते विश्व के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली शिक्षा की जरूरत है। संस्कृति विश्वविद्यालय में नए 25 स्टार्टअप शुरू होने जा रहे हैं। विद्यार्थियों को आधुनिकतम शिक्षा देने के लिए स्मार्ट क्लास बनाए जा रहे हैं।
डा. गुप्ता बताते हैं कि संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को आईबीएम और इंफोसिस जैसी विश्वविख्यात कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने के लिए और मौके हासिल करने के लिए तैयार करेंगी। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी किसी भी स्तर पर अपने को पिछड़ा हुआ महसूस न करें इसके लिए इनकी शिक्षा भी उसी के अनुरूप दी जाएगी। नए-नए कौशल के लिए उपयोगी प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। हमारा उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा के साथ सामंजस्य बनाकर चलने का है। इसके साथ ही सभी सरकारी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए वेल्यु एडेड कोर्सों की शुरुआत की जा रही है। विद्यार्थियों को अब इन सभी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कहीं और नहीं जाना होगा, ये तैयारी परंपरागत शिक्षा के साथ ही विवि में ही हो जाएगी।
डा. गुप्ता कहते हैं कि मेरा मानना है कि विद्यार्थियों को नौकरी हासिल करने बेहतर है वे नौकरी देने वाला बनने के बारे में सोचें। यही वजह है कि हमने अपने विश्वविद्यालय और देश के बड़े औद्योगिक घरानों के साथ अनुबंध किया है ताकि वे हमारे विद्यार्थी औद्यौगिक इकाईयों का व्यवहारिक ज्ञान हासिल कर सकें। हमारे यहां इंक्युबेशन सेंटर है जो विद्यार्थियों के आइडियाज को मूर्तरूप देने में मदद करता है ताकि वे अपना स्टार्टअप शुरू कर सकें। स्टार्टअप के लिए हमने विद्यार्थियों और सामान्यजन के लिए भी सारी सुविधाएं जुटाई हैं। डा. गुप्ता ने बताया कि एआई(आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी) तेजी से अपने कदम जमा रही है। इसको देखते हुए हमने अपने यहां एआई आधारित पाठ्यक्रम तैयार किए हैं और तैयार कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ एक साथ कहें तो कह सकतें हैं कि संस्कृति विश्वविद्यालय कौशल, उद्यमशीलतायुक्त और रोजगारपरक शिक्षा को सम्मिलत रूप से लेकर चलेगा और बहुत जल्द ही विश्वस्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होगा।

ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य अति शीघ्र पूरा करें ग्राम पंचायतें – मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना

0

मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा बैठक की गई ।
बैठक में व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण, ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों के सत्यापन उपरांत उनको धनराशि भेजना, तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य अति शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए । उन्होंने कहा कि जिन पंचायत में पंचायत सहायक नहीं है संबंधित एडीओ पंचायत और बीडीओ रिक्त पदों की सूचना तत्काल जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करें ,सभी रिक्त पंचायत पर पंचायत सहायकों की भर्ती की प्रक्रिया जनवरी माह में पूरा किया जाना प्रस्तावित है।
सभी ग्राम प्रधान एवं सचिव माह नवंबर एवं दिसंबर का केयरटेकर, एवं पंचायत सहायक के लंबित मानदेय भुगतानों को पूरा करें। सभी पंचायत सहायक प्रतिमाह 100 दिन की सेवा अनिवार्य रूप से पंचायत सचिवालय को दे।
सीडीओ ने निर्देश दिए की जिन ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई है अग्रिम तीन दिवस में नायब तहसीलदार ,एडीओ, सचिव और प्रधान की टीम लेखपाल की उपस्थिति में ग्राम पंचायत में जमीन तलाश कर पैमाइश करेंगी, जिससे अति शीघ्र निर्माण कार्यों को पूरा कराया जा सके।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य ट्रेजरी ऑफिसर, जिला सूचना अधिकारी, जिला समन्वयक पवन चौधरी, मनोज उपाध्याय, शेखर वर्मा एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला वृंदावन के संतों का प्रतिनिधिमंडल

  • मठ, मंदिर एवं आश्रमों पर भू माफियाओं की नजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों को दिया भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन

वृंदावन /लखनऊ।
धर्म नगरी वृंदावन के संतों का एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की।संतों ने मुख्यमंत्री के समक्ष वृंदावन में भूमाफियायों द्वारा आश्रम, मठ,मंदिरों की जमीनों पर अवैध रूप से किये जा रहे कब्जों को लेकर चिंता व्यक्त की।मुख्यमंत्री ने संतों को आश्वस्त किया है कि वृंदावन के आश्रम, स्थानों का पूर्ण ख्याल रखा जाएगा। किंतु इसके लिए संतो को भी बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। संत अपने आश्रमों में अवांछनीय तत्वों को आश्रय न दें। देवत्व संपत्ति का पूर्ण रूपेण संरक्षण किया जाएगा।
संतो के प्रतिनिधि मंडल में महंत फूलडोल बिहारी दास, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत हरिशंकर दास नागा, महामंडलेश्वर स्वामी चित्प्रकाशानंद, चतुः संप्रदाय विरक्त वैष्णव परिषद वृंदावन के अध्यक्ष
महन्त सनत कुमार दास, तुलसी छावनी अयोध्या के महंत जनार्दन दास एवं स्वामी वैराग्य स्वरूप महाराज शामिल थे।

वी.पी.एस. के बच्चों ने जोश व स्फूर्ति के साथ किया नव वर्ष 2025 का स्वागत

वृंदावन। मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल व वृंदावन नर्सरी स्कूल में कक्षा पी.जी. से पंचम तक के बच्चों द्वारा नव वर्ष 2025 के आगमन पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कक्षा वर्ग के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा में संगीत के कोशिश करने वालों की हर नहीं होती… गाने के साथ किया गया। कक्षा द्वितीय से अनुष्का व देविका द्वारा तथ्य व सुंदर विचारों की प्रस्तुति दी गई। तमन्ना द्वारा हिंदी कविता भाविका व उन्नति ने इंग्लिश कविता सुनाई। इसी के साथ कक्षा चार से माही, रिचा, वैष्णवी वह कक्षा 5 से शौर्य, प्रियांशी विद्यालय वर्ष 2024 में आयोजित कार्यक्रमों की सुर्खियां हिंदी व इंग्लिश न्यूज़ द्वारा दी गई। कक्षा 2 के बच्चों द्वारा आधुनिक युग में शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात बच्चों के मनोरंजक विकास हेतु कुछ विशेष फन गेम्स, कलात्मक खेलों का आयोजन कराया गया। कक्षा पी. जी.व द्वितीय के छात्रों ने नित्या की विशेष प्रस्तुति द्वारा सबका मन मोह लिया। वहीं आज के युग में फैशन के दौर को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं ने मंच पर रैंप वॉक प्रस्तुत कर अपना जलवा दिखाया। जिसे देख विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी बच्चे हर्षोल्लास के साथ तालियां बजाकर उनका स्वागत कर रहे थे। कार्यक्रम का निर्देशन कक्षा 2 की वर्तिका अग्रवाल द्वारा किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉक्टर ओम जी व निर्देशिका निधि शर्मा ने सभी बच्चों व गुरुजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी व सदैव सफलता हासिल करते रहने की मंगल बधाई दी। वहीं वृन्दावन नर्सरी स्कूल में बच्चों ने मूवी का लुत्फ़ उठाया। स्वेका राज, सपना शर्मा ,विष्णुप्रिया, शिवानी गोयल ,शालू शर्मा, मानसी, अंजना शर्मा ,उमा शर्मा, ज्योति शर्मा आदि उपस्थित थीं।

जी.एल. बजाज के छात्र-छात्राओं ने गणित पर दिखाई रचनात्मकता

  • पोस्टर-भाषण प्रतियोगिता में प्राची तो पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन में काव्या प्रथम

मथुरा। छात्र-छात्राओं में गणित के प्रति आलोचनात्मक सोच और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा में पोस्टर, भाषण तथा पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और कौशल की छाप छोड़ी। संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने प्रतियोगिता के विजेता-उपविजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया।
अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी विभाग द्वारा संस्थान की नवाचार परिषद (आईआईसी) के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से नवाचार और बौद्धिक विकास को आकार देने में गणित के महत्व पर अपनी प्रतिभा की बानगी पेश की। छात्र-छात्राओं ने अपने भाषण तथा पोस्टरों के माध्यम से भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
समन्वय डॉ. राजेश कुमार देवलिया, डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल और इंजीनियर बृजेश कुमार उमर आदि की देखरेख में हुई प्रतियोगिता के विजेता तथा उप-विजेता छात्र-छात्राओं की घोषणा निर्णायकों प्रो. भोले सिंह, डॉ. शशि शेखर, डॉ. एन.के. पांडेय, डॉ. शताक्षी मिश्रा और डॉ. राजीव सिंह ने की। पोस्टर प्रतियोगिता में प्राची फौजदार प्रथम, विदुषी सिंह द्वितीय तथा भाव्या तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में प्राची शर्मा ने पहला, मंशिका बंसल ने दूसरा तथा मयंक महावर ने तीसरा स्थान हासिल किया। पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन में काव्या गोयल पहले, याग्निक शर्मा दूसरे और प्रतीक सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
विजेता छात्र-छात्राओं को जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र प्रदान किए। प्रो. अवस्थी ने आज की दुनिया में गणित की प्रासंगिकता पर अपने व्यावहारिक विचार साझा करते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही भारत के विभिन्न विद्वानों आर्यभट्ट, ब्रह्म गुप्त, महावीर, भास्कर द्वितीय, श्रीनिवास रामानुजन आदि ने गणित के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
प्रो. अवस्थी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि श्रीनिवास रामानुजन का बचपन से ही गणित से अगाध लगाव रहा। उन्होंने अपनी गणितीय क्षमता से भिन्न, अनंत श्रेणी, संख्या सिद्धांत, गणितीय विश्लेषण आदि में मिसाल कायम की। उन्होंने शुद्ध गणित में किसी औपचारिक प्रशिक्षण के बिना इस विषय में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए। उन्होंने गणितीय विश्लेषण किया, संख्या सिद्धांत, अनंत श्रृंखला और निरंतर भिन्न सहित सबसे कठिन गणितीय समस्याओं के समाधान दिए। अंत में उन्होंने छात्र-छात्राओं को नवाचार और सफलता के साधन के रूप में इस विषय को अपनाने का आह्वान किया।
अनुप्रयुक्त विज्ञान और मानविकी विभाग के प्रमुख प्रो. वी.के. सिंह ने प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की तथा उन्हें गणित के अनुप्रयोगों की खोज जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के पीछे मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को मानवता के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में जागरूक करना है। हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि देश की युवा पीढ़ी के बीच गणित सीखने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रेरित करने, उत्साहित करने तथा विकसित करने के लिए ऐसी ही पहल जरूरी हैं।

ब्रज लोक संस्कृति एवं सेवा संस्थान द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत लीला कथा में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

विख्यात कथा वाचिका ब्रज रत्न वंदनाश्री जी ने मधुर वाणी में पहले वामन अवतार की कथा का वर्णन किया उसके बाद सूर्यवंश के राजाओं की कथा का वर्णन करते हुए भगवान श्रीराम के चरित्र की महानता बतलाते हुए कहा कि प्रभु श्री राम का चरित्र मानव मात्र को जीवन में धारण करना चाहिए उनका चरित्र अनुकरणीय है ।
कथा के क्रम में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बारे में उन्होंने बताया इस संसार में जब-जब दुष्टों के अत्याचार बढ़ते हैं तब तब प्रभु अपने भक्तों गौ ओर ब्राह्मण संतों की रक्षा के लिए पृथ्वी पर अवतार धारण करते हैं।

भगवान श्रीकृष्ण कंस के कारागार में जन्म लेकर गोकुल के लिए प्रस्थान करते हैं और जैसे ही भगवान के जन्मोत्सव का वर्णन शुरू किया संपूर्ण पंडाल यशोदा जायो ललना में वेदन में सुनी आई ज्यो जसोदा की में लल्ला मोहल्ला में हल्ला सो मची गायों के मधुर शब्दों से गूंज उठा।

गोपी स्वरूप धारण किए नंद बाबा व यशोदा जी को बधाई देते हैं लीला कलाकारों ने अद्भुत नृत्य से पंडाल को रसमय कर दिया l कथा वाचिका वंदनाश्री जी के गायन के अनुसार अपनी रसमय लीला कथा का प्रदर्शन कर रहे करीब 40 – 50 कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति दी।

ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के अंग सेवी डॉ. श्री ज्ञानेंद्र किशोर गोस्वामी ( छोटू भैया ) अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता मनीष कृष्ण जी ने कथा पंडाल में पधारकर श्रीमद् भागवत जी का पूजन किया अपने वक्तव्य से आशीर्वचन दिया ।

कला साधक पंडित दीपक शर्मा ने सभी कलाकारों की मधुर लीला का निर्देशन किया कथा के समापन पर सभी को आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार किशन चतुर्वेदी ने संपूर्ण कलाकार मंडल परिकर का पटका ओढ़ाकर स्वागत किया ।

स्वाट टीम और जैत पुलिस ने 55 लाख की 610 पेटी अवैध शराब पकड़ी

0
  • शराब यूपी के रास्ते तस्करी कर छत्तीसगढ़ ले जाई जा रही थी
  • एसएसपी ने पुलिस का मनोबल बढ़ाने को दिए 25 हजार

चौमुहां। थाना जैत पुलिस व स्वाट टीम ने सयुक्त कार्यवाही कर एक कंटेनर में तस्करी के लिए लेजाई जा रही 55 लाख की रुपये 610 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी मथुरा ने उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम दिए जाने की घोषणा की है।
थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 5:15 बजे मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान एक ट्रक से जैत पुलिस व स्वाट टीम ने 610 पेटी अंग्रेजी शराब इम्पीरियल बिल्यु मार्का बरामद की है। मौके से ट्रक चालक सबरजीत सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी गांव थुवा थाना गुनोर जिला पटियाला, पंजाब को भी गिरफ्तार किया है। शराब यूपी के रास्ते तस्करी कर छत्तीसगढ़ ले जाई जा रही थी। पूछताछ में ट्रक चालक सबरजीत सिंह ने बताया कि गलत बिल्टी/कागजात तैयार कर फर्जी तरीके से प्लास्टिक दाने की आड़ में प्रवीण दहिया के साथ मिलकर बन्द बॉडी कन्टेनर ट्रक में गैर प्रान्त की शराब को यूपी से होकर छत्तीसगढ़ बेचने ले जा रहा था। साथी प्रवीण दहिया वाट्सएप पर कॉल करके माल पहुचाने की जगह बताता था। जहाँ प्रवीण दहिया बताता था वही ट्रक से माल वही उतारा जाता था। ट्रक चालक सबरजीत को गिरफ्तार कर लिया है दूसरा साथी प्रवीण दहिया अभी वांछित है। गिरफ्तार करने वाली टीम में जैत थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार,उपनिरीक्षक अभय कुमार शर्मा स्वाट टीम प्रभारी, उपनिरीक्षक महावीर सिंह,उपनिरीक्षक नरेश कुमार,उपनिरीक्षक अमित कुमार,हैड कॉस्टेबल जुगेंद्र सिंह,ऊदल सिंह,विकास गौतम,अशोक शर्मा, हरिजेंद्र सिंह,अखिल कुमार, कॉस्टेबल रमन चौधरी, प्रीत कुमार, योगेश कुमार, आशुतोष , चालक मुनील कुमार शामिल रहे।

राजीवोत्सव में नन्हे-मुन्नों ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग

  • नयनाभिराम रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां
  • एडीजे सहित विशिष्टजनों ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षा का अभिन्न हिस्साः एजीजे नितिन पांडेय

मथुरा। शनिवार की शाम राजीवोत्सव-2024 के नाम रही। के.डी. डेंटल कॉलेज के खचाखच भरे आडिटोरियम में लगभग पांच घण्टे राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रप्रेम, राष्ट्र विकास तथा दशरथ माझी, अरुणिमा सिन्हा जैसी शख्सियतों के संघर्षमयी व्यक्तित्व पर जहां शिक्षाप्रद कार्यक्रम पेश किए वहीं मेरो वृन्दावन की मनमोहक प्रस्तुति से विशिष्टजनों तथा अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजीवोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आईपीएस गोल्डी गुप्ता, एडीजे नितिन पांडेय, एडीजे पूनम पाठक, आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं राजीव इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल द्वारा विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने श्रीगणेश वंदना प्रस्तुत की।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल के राजीवोत्सव-2024 में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने नृत्य एवं संगीत के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन कराए वहीं छोटा भीम, मस्ती की पाठशाला, फ्रेंडशिप, पैरेंट्स लव, सीजन्स तथा अलग-अलग राज्यों की नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। सीनियर छात्र-छात्राओं ने अरुणिमा सिन्हा, द माउंटेनमैन दशरथ मांझी के मजबूत व्यक्तित्व के साथ ही साइबर क्राइम, सेव ओशियन जैसे कार्यक्रमों से सामाजिक संदेश दिया तो परमाणु पोखरण कार्यक्रम से सभी में देशभक्ति की अलख जगाई। राजीवोत्सव में सृष्टि की उत्पत्ति का आधार त्रिदेव (ब्रह्मा विष्णु महेश) की प्रस्तुति ने सभी को श्रद्धा-भक्ति का अहसास कराया।
राजीवोत्सव-2024 में छात्र-छात्राओं के सृजनात्मक कौशल और प्रस्तुतियों से के.डी. डेंटल कॉलेज का आडिटोरियम लगभग पांच घण्टे तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। छात्र-छात्राओं ने अपने मनमोहक तथा ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों के जरिए यह बताने की कोशिश की कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के साथ ही सामाजिक और राष्ट्रीय विचारधाराओं से भी गहरा ताल्लुक रखता है। राजीव इंटरनेशनल स्कूल की उपलब्धियों का वार्षिक प्रतिवेदन विद्यालय की शैक्षिक संयोजक प्रिया मदान ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर एडीजे नितिन पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह पिछले तीन साल से राजीव इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में आ रहे हैं, छात्र-छात्राओं ने हर बार अपनी शानदार प्रस्तुतियों में कुछ नया और अच्छा पेश किया है। इस बार बच्चों के हर कार्यक्रम में हम सबके लिए कुछ सीख है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है। पढ़ाई के साथ कुछ समय कल्चरल गतिविधियों को देना जरूरी है। राजीवोत्सव के शानदार आयोजन के लिए उन्होंने गुरुजनों के प्रयासों, छात्र-छात्राओं को बेहतरीन प्रस्तुतियों तथा स्कूल प्रबंधन की इच्छाशक्ति की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। एजीजे ने कहा कि आरआईएस में किताबी ज्ञान के साथ बच्चों को करियर से जुड़े पहलुओं से अवगत कराया जाना समयानुकूल है। इस अवसर पर देश-विदेश में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे आरआईएस के पूर्व छात्रों ने विद्यालय से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए अपनी सफलता के लिए विद्यालय का आभार माना। एजीजे नितिन पांडेय ने आईएएस पद पर चयनित विद्यालय की पूर्व छात्रा अनुकृति तोमर को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
राजीव इंटनेशनल स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने अतिथियों का पौध और स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया। श्री अग्रवाल ने अतिथियों तथा अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता तथा महत्ता को प्रमुखता देते हुए बच्चों को संस्कारित करना है। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में प्रवेश के बाद से ही बच्चे की रुचि पर ध्यान देते हुए उसमें अच्छे संस्कार डालने की कोशिश की जाती है।
राजीवोत्सव में एडीएम मथुरा योगानंद पांडेय, एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव, कमानडेंट होमगार्ड मथुरा डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मथुरा के युवा प्रचारक अरुणजी, एसपी मथुरा अरविंद कुमार, के.डी. डेंटल कॉलेज के डीन और प्राचार्य मनेष लाहौरी, जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी आदि ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन करने वाले छात्र-छात्राओं की सभी ने सराहना की। राजीवोत्सव का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।