Sunday, December 21, 2025
Home Blog Page 567

मथुरा में नहीं होगी रामलीला, जिला प्रशासन ने नहीं दी आयोजन की अनुमति

मथुरा। शहर में प्रतिवर्ष धूमधाम से होने वाली रामलीला का आयोजन इस बार नहीं होगा। क्यों कि कोविड-19 के चलते जिला प्रशासन ने रामलीला सभा को आयोजन करने की स्वीकृति निरस्त कर दी है। इस वर्ष पिछले वर्ष की तरह न ही रामलीला का मंचन किया जाएगा और न ही प्रसिद्ध रामबारात और दशहरा मेला का आयोजन होगा।


रामलीला सभा की कार्यकारिणी की बैठक चित्रकूट मसानी स्थित रामलीला स्थल पर की गई, जिसमें प्रशासन के द्वारा रामलीला महोत्सव जिसका 28 सितंबर से 18 अक्टूबर तक आयोजन होना था। सभा के प्रधानमंत्री मूलचन्द गर्ग ने बताया कि सभा ने जब जिलाधिकारी से रामलीला के आयोजन के लिए अनुमति मांगी थी। लेकिन जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।

सर्राफा कमेटी के मंत्री रामकुमार सर्राफ, किशोर भरतिया, मुकेश कुमार सर्राफ, सर्वेश शर्मा, गिरधारी शरण सर्राफ, अजय कुमार मास्टर ने एक स्वर से कहा कि वर्तमान परिस्थिति और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पिछले वष्र की भांति ही प्रतीकात्मक रुप में रामलीला महोत्सव 2021 मनाने का निर्णय गया है।
इस दौरान रामलीला सभा मथुरा के निर्वाचन को 3 वर्ष पूर्ण होने के कारण कार्यकारिणी सभा में आगामी त्रैवार्षिक निर्वाचन पर भी विचार किया गया।

14 साल के बेटे की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाया पिता, एक दिन में घर से उठे दो शव

0

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्ष्ोत्र के काशीपुरा क्षेत्र में बेटे की मौत का सदमा एक पिता को ऐसा हुआ कि उसने भी बेटे के चंद घंटे के बाद ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, रंजीत का 14 साल का बेटा सक्षम काफी दिनों से बीमार चल रहा था। बीमारी के कारण सुबह ही उसकी मौत हो गई थी। रंजीत अपने बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।


बताया जा रहा है कि रंजीत अपने बेटे सक्षम से बहुत प्यार करते थे। काफी लंबे समय से उनका बेटा पैरालिसिस से ग्रसित था, बीमारी से लड़ते-लड़ते सोमवार (23 अगस्त) सुबह उसकी मौत हो गई थी। एक ही दिन में घर से दो मौतें होने से पूरे परिवार में शोक की लहर है। आसपास के लोग बड़ी संख्या में पीड़ित परिवार के घर पहुंच रहे हैं।

नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि रंजीत हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर किसी दुकान पर काम करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

मारुति सुजुकी पर लगा 200 करोड़ रुपये का जुर्माना, 60 दिन में भरना होगा, जानिए जुर्माने का कारण

0

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मारुति सुजुकी के पर 200 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। बताया गया है कि कंपनी पर यह जुर्माना प्रतिस्पर्धा-आयोग के नियमों के विपरीत कार्य करने पर लगाया है। नियामक ने अपनी जांच में पाया कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने डीलरों के साथ समझौता किया था, जिसके तहत उन्हें ग्राहकों को कंपनी द्वारा तय की गई छूट से ज्यादा डिस्काउंट देने से रोका गया। सीसीआई ने इसे अनुचित व्यापार व्यवहार करार दिया।

सीसीआई ने 2019 में ही इस मामले में जांच बिठाई थी। दरअसल, यह आदेश डीलर्स के साथ रीसेल प्राइस मेंटेनेंस अरेंजमेंट के कथित आरोप के मामले में दिया गया था। रीसेल प्राइस मेंटेनेंस खरीदार और विक्रेता के बीच की गई व्यवस्था को कहते हैं। इसमें रीसेल कीमत विक्रेता तय करता है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी पर कार बेचते समय बीमा योजनाएं सुझाने का आरोप लगाया गया था, जिससे ग्राहकों को बाजार में उपलब्ध विकल्पों की तुलना में ज्यादा प्रीमियम चुकाना पड़ रहा था। इसके अलावा डीलरों की तरफ से मारुति सुजुकी पर आरोप लगाया कि कंपनी ने उन्हें ग्राहकों को अतिरिक्त छूट देने की अनुमति नहीं दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सीसीआई ने माना है कि मारुति सुजुकी ने डीलरों को ग्राहकों को दी जाने वाली छूट को सीमित करने पर मजबूर कर दिया। इसके जरिए मारुति ने डीलरों के बीच प्रतियोगिता खत्म करने की कोशिश की, जिससे कम कीमत पर कार खरीदने की कोशिश में लगे ग्राहकों को भी नुकसान हुआ।

जांच के बाद जारी किए गए अपने आदेश में सीसीआई ने मारुति को सख्त चेतावनी दी है और उसे ऐसे काम के तरीकों से बचने की भी हिदायत दी गई है। फिलहाल इस मामले पर मारुति की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

देश का पहला ऐसा डीएम जो बना ओलंपियन, जानिए आईएएस सुहास के संघर्ष और कामयाबी की कहानी

0

गौतमबुद्धनगर। गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई देश के पहले ऐसे आईएएस अफसर होंगे, जो टोक्यो पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। वह साल 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं साथ ही दुनिया के दूसरे नंबर के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं।


कर्नाटक के छोटे से शहर शिगोमा में जन्मे सुहास एलवाई ने अपनी तकदीर को अपने हाथों से लिखा है। जन्म स ही दिव्यांग पैर में दिक्कत होने पर सुहास शुरुआत से आईएएस नहीं बनना चाहत थे। वह बचपन से ही खेल की प्रति बेहद दिलचस्पी रखते थे। इसके लिए उन्हें पिता और परिवार का भरपूर साथ मिला। पैर पूरी तरह फिट नहीं था। ऐसे में समाज के ताने उन्हें सुनने को मिलते थे। लेकिन पिता और परिवार चट्टान की तरह उन तानों के सामने खड़़े रहे और कभी भी सुहास का हौंसला नहीं टूटने दिया।


सुहास के पिता उन्हें सामान्य बच्चों की तरह देखते थे। सुहास का क्रिकेट प्रेम उनके पिता की ही देन है। परिवार ने उन्हें कभी नहीं रोका, जो मर्जी हुई सुहास ने उस गेम को खेला और पिता ने भी उनसे हमेशा जीत की उम्मीद की। पिता के नौकरी के दौरान जगह-जगह ट्रांसफर हुए। ऐसे में सुहास की पढा़ई शहर-शहर में घूमकर होती रही।


सुहास की शुरुआती पढ़ाई गांव में हुई तो वहीं सुरतकर शहर से उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑॅफ टैक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग पूरी की। साल 2005 में पिता की मृत्यु के बाद सुहास टूट गए थे।
सुहास ने बताया कि उनके जीवन में पिता का महत्वपूर्ण स्थान था। पिता की कमी खलती रही। उनका जाना उनके लिए बड़ा झटका था। इस बीच सुहास ने ठान लिया कि अब उन्हें सिविल सर्विस ज्वाइन करनी है। फिर क्या था सब छोड़कर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरु की।

यूपीएससी की परीक्षा पास करन के बाद उनकी पोस्टिंग आगरा में हुई। फिर जौनपुर, सोनभद्र, आजमगढ़, हाथरस, महाराजगंज, प्रयागराज और अब गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बने। सुहास बड़े अधिकारी बन गए लेकिन वह इतने ही नहीं रुके।


जिस खेल को वे पहले शौक के तौर पर खेलते थे अब वह धीरे-धीरे उनके लिए जरुरत बन गया। सुहास अपने दफ्तर की थकान को मिटाने के लिए बैडमिंटन खेलते थे। लेकिन जब कुछ प्रतियोगिताओं में मेडल आने लगे तो फिर उन्होंने इसे प्रोफेशनल तरीके से खेलना शुरु कर दिया। 1016में उन्होंने इंटरनेशनल मैच खुलना शुुरु कर दिया। चीन में खेले गए बैडमिंटन टूर्नामेंट में सुहास अपना पहला मैच हार गए। लेकिन इस हार के साथ ही उन्हें जीत का फार्मूला भी मिल गया और उसके बाद जीत के साथ यह सफल अभी तक निरंतर जारी है।


पैरालंपिक की शुरुआत 24 अगस्त यानि आज से होने जा रही है। ये पांच सितंबर तक खेले जाएंगे। भारत के अभियान की शुरुआत 27 अगस्त को होगी। पहला मुकाबला तीरंदाजी में भारतीय महिला और पुरुष खिलाड़ी के साथ होगा।

सुहास का कहना है कि उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी प्रशासनिक सेवा की है। सुहास को काम के बाद रात को जो टाइम मिलता है, उसमें वह बैडमिंटन की प्रैक्टिस करते हैं। सुहास प्रतिदिन करीब 3 से 4 घंटे प्रैक्टिस कर रहे हैं। फिलहाल पैरालंपिक के लिए उन्होंने पूरी मेहनत की है।

यमुना एक्सप्रेस वे पर खून से लथपथ मिली युवती की लाश, साथ में मिला एक सुराग

0

मथुरा। मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 133 पर एक युवती की खून से लथपथ शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है। युवती द्वारा रोड क्रॉस करने के दौरान अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया। उसके पास से एक मानसिक रोग चिकित्सालय रोहतक का पर्चा मिला है। पुलिस उसके पहचान कर परिजनों से संपर्क करने में प्रयास में जुटी है।


बल्देव थाना प्रभारी के मुताबिक आज मंगलवार सुबह करीब चार बजे यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 133 की तीसरी लाइन पर खून से लथपथ एक युवती के शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जब उसकी पहचान करने का प्रयास किया। पीले रंग के सूट में मिली युवती के शव पास ही एक रोहतक स्थित मानसिक रोग चिकित्सालय के डॉक्टर का पर्चा मिला है। जिसमें उसका नाम कंचन निवासी श्योपुर अंकित हैं। युवती की उम्र करीब 35 वर्ष प्रतीत होती है।

थाना प्रभारी का कहना है कि प्रतीत होता है कि युवती ने रोड क्रॉस करने की कोशिश की होगी तभी अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवती की पक्के तौर पर शिनाख्त और उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने लोगों ने अपील की है कि इस युवती के बारे में किसी तरह की जानकारी यदि किसी व्यक्ति पास हो तो वह इन दो मोबाइल नंबर 9554403936, 8077331311 पर संपर्क कर बता सकता है।

फिलीपींस में कोरोना का कहर, न्यूजीलैंड और वियतनाम के कुछ इलाकों में बढ़ा लाकडाउन, रूस में 776 की मौत

0

मनीला। दुनिया में कई मुल्कों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। फिलीपींस के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उनके देश में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के रिकार्ड 18,332 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, न्यूजीलैंड और वियतनाम में लाकडाउन बढ़ाया गया है। वहीं, जुलाई के बाद से चीन ने पहली बार घोषणा की है कि उनके यहां स्थानीय स्तर पर कोविड-19 का एक भी केस नहीं है।

मनीला में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन

फिलीपींस में पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 18,332 केस दर्ज होने के बाद पहली बार राजधानी मनीला क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन होने का एलान किया गया है। सबसे संक्रामक डेल्टा वेरिएंट का कहर मनीला समेत देश के 16 शहरों में अब तक 1.3 करोड़ लोगों को संक्रमित कर चुका है। इसलिए सरकार ने यहां पर 21 अगस्त से दस दिनों के लिए लाकडाउन बढ़ा दिया है।


न्यूजीलैंड में बढ़ा लॉकडाउन

न्यूजीलैंड में एक दिन में 35 नए स्थानीय मामले बढ़ते देख प्रशासन ने आकलैंड में इस महीने के अंत तक लाकडाउन बढ़ा दिया है। इसी शहर में डेल्टा वेरिएंट के मामले सामने आए हैं। दूसरी ओर, आस्ट्रेलिया में भी वैक्सीन लगाने का प्रतिशत बढ़ाने पर जोर है। वियतनाम में भी कुछ इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। लिहाजा वहां भी सरकार अधिक खतरे वाले क्षेत्रों में लाकडाउन को कम से कम दो हफ्ते तक कोई छूट नहीं दे रही है।

चीन में कोई नया केस नहीं

चीन में सोमवार को कोविड-19 का कोई भी नया स्थानीय मामला दर्ज नहीं हुआ है। जुलाई के बाद पहली बार ऐसी स्थिति आई है। चीन प्रशासन का कहना है कि 1200 से अधिक केसों की पुष्टि हुई है लेकिन यह सभी विदेश से आए लोग हैं। यानी चीन में रह रहे लोगों में यह संक्रमण नहीं है। पर विदेश से आने वाले लोग यह संक्रमण लेकर आ रहे हैं जिनका सावधानीपूर्वक इलाज किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से कोई मृत्यु दर्ज नहीं की गई है।

रूस में बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,454 नए मामले

रूस में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 19,454 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ संक्रमितों का का आंकड़ा बढ़कर 67,66,541 हो गया है। रूस में नए मामले जून से पहली बार 20 हजार से कम आए हैं। बीते 24 घंटे में रूस में 776 लोगों की मौत हो गई है। देश में संक्रमण दर बढ़कर 0.29 फीसद हो गई है। वहीं पाकिस्तान में महामारी से 80 और लोगों की मौत हो गई है जिसके साथ मृतकों का आंकड़ा 25,003 हो गया है।

एक बच्ची सहित धारदार हथियार से चार लोगों की हत्या करके हत्यारा पहुंचा थाने, कहा- मार डाला

0

गुरुग्राम। राजेंद्र पार्क थाना इलाके में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी मच गई। जब एक सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी और किराएदारों समेत चार लोगों की हत्या कर दी। इस घातक हमले में किराएदार की एक बच्ची भी घायल है जिसे अस्पताल ले जाया गया।

हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद सनकी व्यक्ति खुद थाने पहुंचा और सारी घटना के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस भी उसकी बात सुन चौक गई और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस को एक धारदार हथियार भी मौके से मिला है। जानकारी के अनुसार मरने वालों में एक बच्ची भी है।


डीसीपी दीपक सहारण के मुताबिक प्रथम दृष्टया सभी की एक तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह अवैध संबंध का मामला है तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और जल्द ही जानकारी देने की बात कहकर निकल गए।

खुले स्कूल, कहीं बच्चों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत तो कहीं बच्चों ने स्कूल की देहरी को छूकर किया प्रवेश

मथुरा। गत वर्ष कोरोना काल में बंद हुए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंगलवार को खुल गए हैं। स्कूलों में लंबे समय के बाद विद्यार्थियों की चहलकदमी फिर से शुरु हो गई है। जहां कई स्कूलों में बच्चों ने प्रवेश करने से पहले स्कूल की देहरी को प्रणान किया वहीं स्कूलों में शिक्षकों ने बच्चों का तिलकर स्वागत किया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को प्रवेश करने से पहले गेट पर उनका थर्मल स्कैनिंग भी की।


जनपद और आसपास के क्षेत्रों में कक्षा छह से लेकर आठ तक के सभी स्कूल शासन के आदेश के अनुसार अपने निर्धारित समय पर मंगलवार की सुबह खुल गए हैं। बच्चे कोरोना काल के लंबे समय के बाद यूनीफॉर्म में बैग के साथ स्कूल पहुंचे। बच्चों को गेट पर ही स्कूल के शिक्षक मिले और उनका थर्मल स्कैनिंग किया। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले स्कूलोें में शिक्षकों ने सभी बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने से पहले कोवि- 19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। मुंह पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के प्रति सचेत किया।
बल्देव ब्लॉक में करीब 44 विद्यालय खुले हैं। पहले दिन बच्चों की संख्या बहुत ही कम देखने को मिली। बल्देव क्षेत्र के गढ़ी हुलासी गांव में संविलियम विद्यालय में शिक्षकों ने बच्चों के रोली की तिलक और बिंदी लगाकर बच्चों का गेट पर ही स्वागत किया। बच्चे स्कूल में पूर्ण अनुशासन में नजर आए।

इसी प्रकार वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना, कोसीकलां, महावन, राया, नौहझील मांट सहित सभी क्षेत्रों में स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुले। लेकिन लंबी छुट्टी के बाद पहले दिन बच्चों की संख्या बहुत ही कम देखी गई।

मथुरा के व्यापारी से 43 लाख की लूट कर फरार जीएसटी अफसरों के घरों की होगी कुर्की

0


मथुरा। आगरा में चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपये की लूट के मामले में फरार आरोपी असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर अजय कुमार और अधिकारी शैलेंद्र कुमार के घरों की कुर्की की तैयारी पुलिस ने कर ली है। 23 अगस्त को कुर्की पूर्व नोटिस चस्पा करने का एक माह पूरा हो रहा है।

सीओ सदर इस मामले की विवेचना कर रहे हैं। अब वो कुर्की के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र देंगे। अजय कुमार लखनऊ के इंदिरा नगर और शैलेंद्र कुमार चंदौली के रहने वाले हैं। उनके फ्लैट सिकंदरा क्षेत्र के दो अपार्टमेंट में भी हैं।

मथुरा गोविंद नगर के निवासी विनायक ट्रेडर्स फर्म के मालिक प्रदीप अग्रवाल 30 अप्रैल की रात को बिहार से लौट रहे थे। लखनऊ एक्सप्रेसवे के फतेहाबाद टोल पर उनकी गाड़ी को रोका गया था। वाणिज्य कर के अधिकारी उन्हें जयपुर हाउस स्थित कार्यालय पर लेकर आए थे।

जेल भेजने का डर दिखाकर लूटे थे 43 लाख रुपये

आरोप है कि अधिकारियों ने कारोबारी को जेल भेजने का डर दिखाकर 43 लाख रुपये लूट लिए गए थे। इस मामले में थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार, वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार, सिपाही संजीव कुमार और निजी गाड़ी चालक दिनेश कुमार को नामजद किया गया। सिपाही और चालक को पुलिस ने जेल भेज दिया। दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। आईजी नवीन अरोरा ने फरार दोनों अधिकारियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था।

सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने पूर्व में मेरठ कोर्ट में समर्पण के लिए प्रार्थनापत्र डाला था। मगर, वो हाजिर नहीं हुए। अब हाईकोर्ट में समर्पण प्रार्थनापत्र डाला है। दोनों के घरों पर कुर्की नोटिस चस्पा किए जा चुके हैं। 23 अगस्त को एक महीना नोटिस देने की अवधि का पूरा हो जाएगा। दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। मगर, लूट की रकम बरामद नहीं हो सकी है। अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद ही लूटे गए 43 लाख रुपये बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे।

आज का पञ्चांग: 24 अगस्त 2021, मंगलवार

0


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को भाद्रपद बदी द्वितीया 16:07 तक पश्चात् तृतीया शुरु , कज्जली तृतीया व्रत (कल भी ), कजरी तीज ,बुध उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में 07:27 पर , तीजड़ी (सिन्धी) , त्रिपुष्कर योग सूर्योदय से 16:06 तक , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / राजयोग 19:47 से सूर्योदय तक , पंचक जारी , विघ्नकारक भद्रा 28:12 से , कोलकता का जन्म दिवस (कन्फर्म कर लें) व अमर शहीद श्री राजगुरु जन्म दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- भाद्रपद
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- द्वितीया-16:07 तक
  • पश्चात- तृतीया
  • नक्षत्र- पूर्वभाद्रपद-19:47 तक
  • पश्चात- उत्तरभाद्रपद
  • करण- गर-16:07 तक
  • पश्चात- वणिज
  • योग- सुकर्मा-06:58 तक
  • पश्चात- शूल
  • सूर्योदय- 05:54
  • सूर्यास्त- 18:52
  • चन्द्रोदय- 20:19
  • चन्द्रराशि- कुम्भ-13:38 तक
  • पश्चात- मीन
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:57 से 12:49
  • राहुकाल- 15:37 से 17:14
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को भाद्रपद बदी तृतीया 16:21 तक पश्चात् चतुर्थी शुरू ,संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , बहुला चतुर्थी , कज्जली तीज व्रत , पंचक जारी , विघ्नकारक भद्रा 16:19 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 20:49 से , मेला कज्जली तीज पूर्ण (बूंदी ) व राष्ट्रीय नेत्रदान जनजागरण पखवाड़ा ( 36वाँ , 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय