Tuesday, December 16, 2025
Home Blog Page 580

8 महीने से वेतन न मिलने पर नयति अस्पताल के कर्मचारी ने दे दी जान, एफआईआर दर्ज

0

मथुरा। अपने कारनामों से सुर्खियों में रहने वाले नयति सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल के एक कर्मचारी ने वेतन न मिलने के चलते जहरीली गोली खाकर अपनी जान दे दी है। मृतक के पिता ने थाना हाईवे में अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।


सराय आजमाबाद निवासी सुरेश चंद पुंडीर ने थाना हाईवे में की एफआईआर में बताया कि उसका पुत्र संतोष कुमार 20 हजार रुपए प्रति महीने पर नयति हॉस्पीटल के बिलिंग डिपार्टमेंट में नौकरी करता था। जिसका करीब आठ माह से रुपए 1 लाख 60 हजार वेतन अस्पताल पर बकाया चल रहा था। उसके द्वारा सागर टुटेजा और सुनील जेकब से वेतन की मांग की जाती थी तो वह अस्पताल की मालकिन नीरा राडिया और राकेश चतुर्वेदी के आदेश के बाद देने की बात कह देते थे। 7 अगस्त को संतोष ने जब इन लोगों से वेतन मांगा। लेकिन अस्पताल ने बकाया वेतन नहीं दिया। इससे वह निराश हो गया और आत्मघाती कदम उठाते हुए जहरीली गोली खा ली। गोली खाने के बाद उसने अपने एक परिजन को इस बात की जानकारी दी।


फोन सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए और वह उसकी तलाश में निकल गए। काफी तलाशने पर उसका शव शव बाजना अलवर रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला। मृतक के पिता ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता ने धारा 306 के अंतर्गत अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी सागर टुटेजा और सुनील जैकब के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

नयति हॉस्पीटल में लगा ताला, एक करोड़ से ज्यादा बिजली बिल बकाया होने पर कटी बिजली

0


मथुरा। महंगे इलाज और अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चाओं में रहने वाले नयति अस्पताल में ताला लग गया है। एक करोड़ से ऊपर विद्युत बिल जमा न होने के कारण विद्युत विभाग ने बिजली भी काट दी। नयति मेडिसिटी को लेकर इन दिनों चर्चाएं जोरों पर है। हालांकि अस्पताल की ओर से हॉस्पीटल का ताला लगने के पीछे और ही कारण बताया जा रहा है।

बताया जा रह है कि नयति मेडिसिटी हॉस्पीटल के ऊपर करीब 1.33 करोड़ रूपए का विद्युत बिल बकाया है। इसके चलते विद्युत अधिकारियों ने अस्पताल की बिजली काट दी गई है। 10 अगस्त को विद्युत आपूर्ति काट दी गई। सूत्रों की मानें तो विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण अस्पताल में मरीजों को भी भर्ती नहीं किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि नयति मेडिसिटी की बिजली करोड़ों के बकाए के चलते विद्युत विभाग द्वारा काट दी गई है। स्टाफ को बीते 7-8 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते अस्पताल को बंद कर दिया गया है। वहीं अस्पताल प्रबंधन के अनुसार नयति हॉस्पिटल में फिलहाल मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसके चलते अस्पताल को 3 माह के लिए बंद कर दिया गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नयति हॉस्पिटल विगत काफी समय से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चर्चित रहा है। अस्पताल पर कई बार खराब स्वास्थ्य सुविधाएं देने और मनमाने तरीके से उसका शुल्क वसूलने के आरोप लगते रहे हैं लेकिन प्रशासन के साथ सांठगांठ होने के चलते शिकायतकर्ता पर दबाव डालकर शिकायतों को दबा दिया जाता रहा है। कोरोना काल में भी कोविड मरीजों के परिजनों से लाखों रूपए वसूलने के बाद भी उन्हें अच्छी सुविधाएं नहीं दी गईं। पैकेज के नाम पर कई दिनों का एडवांस लेने के बाद मरीज की मृत्यु होने की दशा में उनकी जमा रकम भी वापस नहीं की गईं।

अस्पताल प्रबंधन पर अब चिकित्सकीय स्टाफ को बीते कई माह से वेतन न दिए जाने के भी आरोप लग रहे हैं। एक स्टाफ ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विगत 7 से 8 माह वेतन नहीं दिया जा रहा है। इससे उनके समक्ष परिवार को चलाने की समस्या खड़ी हो गई है।

नयति हॉस्पीटल के मीडिया प्रभारी प्रशांत अज्ञानी का कहना है कि अस्पताल में मरम्मत का काम चल रहा है। इस कारण तीन माह के लिए हॉस्पीटल को बंद कर दिया गया है। अस्पताल बंद होने के दौरान ही दस तारीख को बिजली कट गई। अस्पताल बिजली कटने की वजह से बंद नहंी हुआ, बल्कि मरम्मत कार्य के कारण बीत सोमवार को बंद किया गया है।

मथुरा में दिनदहाड़े बुलियन कारोबारी से 1 करोड़ 5 लाख की लूट, मचा हड़कंप,जानिए पूरी खबर

0

  • बाग बहादुर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई घटना
  • बाइक सवार चार हथियारों से लैस बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

मथुरा। दिनदहाड़े बाग बहादुर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने बुलियन व्यापारी से एक करोड़ पांच लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गया। एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। व्यापारी से पुलिस घटना और बदमाशों की हुलिया को लेकर पूछताछ की जा रही है। लूट की घटना से शहर के व्यापारियों में हलचल मच गई है।


सोमवार सुबह बाग बहादुर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार चार बदमाश बुलियन कारोबारी मुकुट अग्रवाल का चचेरा भाई अंकित अग्रवाल के हाथ से तमंचा दिखाते हुए बैग लूट कर भाग गए। अंकित अग्रवाल बैंक में रुपए जमा करने के लिए आया था। इससे पहले ही बैंक के सामने ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मेहकमा में हड़कंप मच गया। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर सहित अधिकारी और पुलिस बल मौक्े पर पहुंच गया है। व्यापारी से एसएसपी द्वारा घटना की जानकारी ली जा रही है। वहीं पुलिस अधिकारी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी है।

पीड़ित कारोबारी का ये है कहना

व्यापारी अकिंत बंसल ने नियो न्यूज को बताया कि वह गैस गोदाम स्थित घर से बैग में एक करोड़ पांच लाख रुपए लेकर स्कूटी पर चला था। रोड पर जाम होने के कारण वह बाग बहादुर गली के बराबर से होकर स्टेट बैंक की ओर जा रहा था। तभी गली से गली स निकलते ही उसे चार बदमाशों ने उसे चलती स्कूटी से धक्का मारकर गिरा दिया और नोटोें से भरा बैग लूट कर भाग गए। जिसकी जानकारी अंकित बंसल ने पुलिस को दी है।

लूट की घटना पर एसएसपी ने ये कहा

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि व्यापारी अंकित अग्रवाल ने बताया कि वह घर से बैग में एक करोड़ पांच लाख रुपए लेकर चला था। वह जांच के कारण गली से होकर बैंक जा रहा था। तभी चार बदमाश आए और धक्का देकर बैग लूट कर भाग गए हैं। जांच पड़्ताल की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मथुरा में भाजपा कार्यालय पर राष्ट्र ध्वज का अपमान, फोटो तेजी से हो रही वायरल

0


मथुरा। स्वतंत्रता दिवस पर मथुरा के पुष्पांजलि स्थित भाजपा कार्यालय पर राष्ट्रध्वज का अपमान हुआ है। कार्यालय पर तिरंगा झंडा से भी ऊपर पार्टी का झंडा लगा हुआ है। इस तरह का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राष्ट्रवाद का नारा लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी के पुष्पांजलि स्थित कार्यालय की पहली मंजिल पर 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया गया। जबकि कार्यालय की दूसरी मंजिल पर भाजपा का झण्डा लगा देखा गया। जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगे झण्डे के साथ फोटो लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो वह तेजी के साथ वायरल हो गया। फोटो वायरल इसलिए नहीं कि तिरंगा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं का फोटो है। बल्कि यह फोटो इसलिए अधिक वायरल हुआ कि राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया।


नियो न्यूज ने स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अहम जानकारियां खबर के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया था। जिसमें बताया गया था कि राष्ट्रीय ध्वज से ऊपर या बराबर में दूसरा ध्वज नहीं होना चाहिए। इस तरह की राष्ट्रध्वज के ऊपर और उसके बराबर में झण्डा लगाना तिरंगा का अपमान होता है। सर्वोपरि राष्ट्रध्वज होना चाहिए। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रध्वज का अपमान करने पर विरोधी दल और लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है और भाजपा कार्यकर्ताओं की निंदा भी हो रही है।

इस संबंध में जब भाजपा के महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल से बात करने का प्रयास किया गया, तो उनके द्वारा फोन न उठाने से संपर्क नहीं हो सका है।

आज का राशिफल: 16 अगस्त 2021, सोमवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप लम्बे समय से रुके कार्यों को समाप्त करने में सफल हो सकते हैं। किसी खास व्यक्ति से आपको सहयोग मिल सकता है। आपके दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। आपको करियर से संबंधित नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। कुछ योजनाओं में आप बदलाव कर सकते हैं। आप कुछ नया करके दिखा सकते हैं। करियर में आपको सफलता प्राप्त होगी।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आपका मन सामाजिक कार्यों की तरफ रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े छात्रों को बेहतर परिणाम हासिल होंगे। साथ ही जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके लिए दिन फेवरेबल है। आपको शिक्षकों से पढ़ाई में पूरी तरह मदद भी मिलेगी। आप पूरे दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपको किसी धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा। पैसों की स्थिति पर गंभीरता से विचार करेंगे, जिसमें आप सफल भी होंगे।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आपको किसी खास काम में सफलता हासिल होगी। आप अपनी ताकत और प्रतिष्ठा से पहचाने जायेंगे। आप किसी समारोह में जाने की योजना बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी ईमानदारी से प्रभावित होंगे। छात्रों के लिए दिन अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा। साथ ही वह अपनी दिशा को निर्धारित करने में कामयाब हो सकते हैं। कारोबारियों को लाभ मिल सकता है। कार्यों में दोस्तों का सहयोग मिलेगा।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आपके सभी काम मन-मुताबिक पूरे होंगे। आप बच्चों के साथ कहीं पिकनिक मनाने जा सकते हैं। साथ ही आप अपने किसी रिश्तेदार को भी साथ ले जा सकते हैं। इसके अलावा आपको किसी पर अपनी बात मनवाने का दवाब नहीं डालना चाहिए। कुछ साथियों से आपका मनमुटाव हो सकता है। बिजनेस संबंधी यात्रा करना पड़ सकता है। आज आपका खर्च थोड़ा बढ़ सकता है, इसलिए आपको अपने खर्चों पर लगाम लगानी चाहिए।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। हालांकि आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव रहेगा। आपको किसी काम से अलग से भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। किसी अजनबी व्यक्ति से सावधानी से बात करें । जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बनाने में आप सफल होंगे। धन लाभ के लिए कुछ नए सोर्स आपको प्राप्त हो सकते हैं, लेकिन पैसों के लेन-देन से आपको बचना चाहिए तभी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। रूके हुए कामों में आपको किसी मित्र की मदद मिलेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आएंगी, जिन्हें पूरा करने में आप सफल होंगे। पहले किये गये अच्छे कामों का आपको फायदा मिलेगा । आप करियर में आगे बढ़ेंगे। काम को लेकर कुछ नए विचार आपके दिमाग में आयेंगे। आप कोई नई योजना बना सकते हैं। जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। कारोबारियों को बड़ा फायदा हो सकता है। आपकी समझदारी आपको हर प्रकार की मुसीबतों से दूर रखने में सहायता करेगी। पारिवारिक काम की वजह से भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है, इससे आपको थकान महसूस होगी। परिवार में नन्हें मेहमान के आने की सम्भावना है। कामकाज में नए बदलाव करने से आपको बचना चाहिए। आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन शानदार रहेगा। शाम तक आपके घर में खुशी का माहौल बनेगा। साथ ही रिश्तेदारों का घर पर आना-जाना उत्तम रहेगा। प्रेमी के लिए दिन अच्छा रहेगा। इस राशि के विद्यार्थियों को करियर में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। दूसरे लोगों की मदद करने का आपको मौका मिल सकता है। परिवार के साथ बातचीत करके आप अपनी परेशानियों को सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। बाहर जाते समय रास्ते में किसी करीबी दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिससे मिलकर आपका मन प्रसन्न हो जायेगा। ऑफिस में आपका कॉन्फिडेन्स देखकर बॉस आपसे खुश हो जाएंगे। अगर नये काम की शुरूआत करने की सोच रहे हैं, तो आगे चलकर आपको काफी फायदा होगा। आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है। प्रेमी किसी स्थान पर घूमने की योजना बनायेंगे। व्यापार के मामले में कुछ अनुभवी लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा। साथ ही आप उनके साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बना सकते हैं। किसी अनजान व्यक्ति पर आपको भरोसा करने से बचना चाहिए। प्रेमी के लिए दिन सामान्य रहेगा। आपको फालतू की बातें करने से बचना चाहिए। आपकी सारी मुश्किलें दूर होंगी। स्वास्थ्य बेहतर होगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आप अपनी काबिलियत से काम को सरलता पूर्वक पूरा कर लेंगे। धन लाभ में इजाफा होगा। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। करियर में आगे बढ़ने का कोई अच्छा मौका मिलेगा। नए लोगों से मुलाकात आपके भविष्य के लिए लाभदायक होगी। आपके अंदर आत्मविश्वास की अधिकता रहेगी। परिवार के साथ बेहतर समय बितायेंगे। उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप अपनी ऊर्जा का अच्छे कामों सदुपयोग करेंगे । सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। शैक्षणिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। घर में जश्न का माहौल बन सकता है। साथ ही कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना है। सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव ला सकते हैं। आप दूसरों की बात को गंभीरता से सुनने की कोशिश करेंगे। आपके साथ सब कुछ अच्छा होगा।

  • पं. प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 16 अगस्त 2021, सोमवार

0


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को श्रावण सुदी अष्टमी 07:47 तक पश्चात् नवमी 29:36 तक , श्री दुर्गाष्टमी व्रत , श्री वर महालक्ष्मी व्रत (द.भा.) , श्रावण सोमवार व्रत , सूर्य मघा नक्षत्र में एवं सूर्य की सिंह संक्रांति 25:17 पर ( पुण्य काल अगले दिन संक्रांति काल से 07:40 तक , छत्र , स्वर्ण , वस्त्रादि दान गंगा स्नान ) , बुध पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में 06:49 पर , अल्प वृष्टि योग , मूल संज्ञक नक्षत्र 27:03 से , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 27:02 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 25:16 तक , पारसी नूतन वर्ष प्रारम्भ , मेला नैना देवी , श्री रामकृष्ण परमहंस समाधि दिवस (15 अगस्त को भी वर्णन मिलता है , कन्फर्म कर लें) , राणी अवन्ति बाई लोधी जयन्ती , श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान जयन्ती व श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- श्रावण
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- अष्टमी-07:47 तक
  • पश्चात- नवमी-29:36 तक
  • नक्षत्र- अनुराधा-27:02 तक
  • पश्चात- ज्येष्ठा
  • करण- बव.-07:47 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- एन्द्र-26:55 तक
  • पश्चात- वैधृति
  • सूर्योदय- 05:50
  • सूर्यास्त- 19:00
  • चन्द्रोदय- 13:31
  • चन्द्रराशि- वृश्चिक-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:58 से 12:51
  • राहुकाल- 07:29 से 09:07
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को श्रावण सुदी दशमी 27:22 तक पश्चात् एकादशी शुरू , नवमी तिथि का क्षय , अक्षयफल दशमी , मंगलागौरी व्रत , मंगल पश्चिम में अस्त 19:02 पर , बुध पश्चिम में उदय 24:31 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 25:36 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , मनसा पूजा (पू.) , कुमारयोग , श्री मदनलाल ढींगरा स्मृति / शहीदी दिवस व इण्डोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस (घोषणा)।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर गर्ड मुलर का निधन, बायर्न म्युनिक ने जताया शोक

0

जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर गर्ड मुलर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बायर्न म्यूनिख के स्टार खिलाड़ी ने 75 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली। बायर्न के आधिकारिक बयान में इस बात की पुष्टि की गई और लिखा, ‘आज बायर्न म्यूनिख शोक में हैं। जर्मनी के चैंपियन और उनके तमाम फैन उनके जाने से दुखी हैं। रविवार सुबह उनका निधन हो गया।’

क्लब ने अपने बयान में लिखा, ‘मुलर ने बायर्न म्यूनिख और जर्मनी के लिए ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। उन्होंने हमारे क्लब के लिए 607 मैचों में 566 गोल दागे थे। वह आज तक बुदेंसलीगा में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। वह सात बार सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी भी रहे। वहीं जर्मनी के लिए उन्होंने 62 मुकाबलों में 68 गोल दागे।’

मथुरा के एक डिग्री कॉलेज में सॉल्वर बोलकर सॉल्व करा रहे बीएससी का पेपर, वीडियो वायरल

मथुरा। महावन के समीप मगना गांव स्थित डिग्री कॉलेज में पोस्ट गे्रजुएट की परीक्षा के दौरान एक शिक्षक द्वारा बोलकर नकल कराने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में परीक्षा के दौरान एक सॉल्वर बोलकर परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र सॉल्व करा रहा है।


गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि उनके गांव के डिग्री कॉलेज में विश्वविद्यालय की परीक्षा आयोजित हो रही है। कॉलेज में प्रतिबंध के बावजूद खुलकर नकल कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो बीएससी द्वितीय वर्ष की जूलॉजी विषय की परीक्षा के दौरान का है। करीब 14 सेकंड के वीडियो है।

व्यक्ति का आरोप है कि नकल कराने के एवज में प्रति परीक्षार्थी से तीन-तीन हजार रुपए कॉलेज प्रबंधन द्वारा लिए जा रहे हैं। जो परीक्षार्थी सुविधा शुल्क देने में असमर्थ है, उसे कॉलेज से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। इस मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री और विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से की गई है। अब देखना यह है कि नकलविहीन परीक्षा का दावा करने वाली यूपी सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन इस शिकायत को गंभीरता लेकर जांच पड़ताल करता है या नहीं।

एलीट न्यू जेनेरेशन इन्टरनेशनल स्कूल में मनाया गया 75वाँ स्वतंत्रता दिवस

0

मथुरा। एलीट न्यू जेनेरेशन इन्टरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में 75वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय के चैयरमैन रमेश चन्द अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि एवं विद्यालय संचालन समिति के सदस्य मौजूद थे।


रमेशचंद चन्द्र अग्रवाल ने अपने संदेश में मातृभूमि एवं देशप्रेम को सर्वोपरी बताया। बच्चों एवं शिक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस के इस पावन राष्ट्रीय पर्व पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अंकित खण्डेलवाल सहित विद्यालय संचालक समिति के उपाध्यक्ष महेश चन्द्र अग्रवाल, सचिव दिनेशचंद अग्रवाल, डायरेक्टर संगीता अग्रवाल एंव रितेश अग्रवाल, ओएसडी डा. सौरभ तिवारी , एडमिनिस्ट्रेटर मुकेश चौधरी, समस्त शिक्षणगण एंव अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

समारोह के समापन पर उपप्राचार्य अंकित खण्डेलवाल ने समस्त भारतवासियों को अपनी शुभकामनाएॅ प्रेषित कीं और एडमिनिस्ट्रेटर मुकेश चौधरी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राधा शर्मा एवं आसी अग्रवाल ने किया।

महिला शक्ति राष्ट्र व समाज सेवा के लिए भी आगे आएं: अलका उपमन्यु

0

तीज महोत्सव कार्यक्रम रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न

मथुरा। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु ने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस तरह के आयोजन से न केवल महिला सशक्तिकरण को बल मिलता है बल्कि महिलाओं में जागरूकता एवं समाज और राष्ट्र के प्रति सच्ची सेवा से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।


अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अनुराधा शर्मा एवं महानगर अध्यक्ष श्रीमती शालिनी पाठक ने सभी महिलाओं को संगठित होकर के समाज हित में कार्य करने का संकल्प दिलाया ब्रजभूमि से दूर-दूर से आयी महिलाओं ने समाज और राष्ट्र हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

हरियाली तीज महोत्सव में महिलाओं ने गीत संगीत के साथ नृत्य एवं सावन की मल्हार का गायन किया। सभी की उपस्थिति एवं नृत्य संगीत और गायन से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान महासभा की जिला अध्यक्ष अनुराधा शर्मा, महानगर अध्यक्ष शालिनी पाठक के साथ सभी महिलाओं ने स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु को स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया।


इस अवसर पर बबीता सारस्वत, डॉ. सीमा मिश्रा, नीरजा, गौर रजनी शर्मा, कुसुम शर्मा पूनम शर्मा, रेनू शर्मा, मीरा शर्मा, रजनी भट्ट, गीता शर्मा, कुमारी राजेश एडवोकेट आदि ने समाज को संगठित कर राष्ट्र सेवा करने का संकल्प लिया।