Tuesday, May 21, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 16 अगस्त 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग: 16 अगस्त 2021, सोमवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को श्रावण सुदी अष्टमी 07:47 तक पश्चात् नवमी 29:36 तक , श्री दुर्गाष्टमी व्रत , श्री वर महालक्ष्मी व्रत (द.भा.) , श्रावण सोमवार व्रत , सूर्य मघा नक्षत्र में एवं सूर्य की सिंह संक्रांति 25:17 पर ( पुण्य काल अगले दिन संक्रांति काल से 07:40 तक , छत्र , स्वर्ण , वस्त्रादि दान गंगा स्नान ) , बुध पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में 06:49 पर , अल्प वृष्टि योग , मूल संज्ञक नक्षत्र 27:03 से , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 27:02 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 25:16 तक , पारसी नूतन वर्ष प्रारम्भ , मेला नैना देवी , श्री रामकृष्ण परमहंस समाधि दिवस (15 अगस्त को भी वर्णन मिलता है , कन्फर्म कर लें) , राणी अवन्ति बाई लोधी जयन्ती , श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान जयन्ती व श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- श्रावण
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- अष्टमी-07:47 तक
  • पश्चात- नवमी-29:36 तक
  • नक्षत्र- अनुराधा-27:02 तक
  • पश्चात- ज्येष्ठा
  • करण- बव.-07:47 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- एन्द्र-26:55 तक
  • पश्चात- वैधृति
  • सूर्योदय- 05:50
  • सूर्यास्त- 19:00
  • चन्द्रोदय- 13:31
  • चन्द्रराशि- वृश्चिक-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:58 से 12:51
  • राहुकाल- 07:29 से 09:07
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को श्रावण सुदी दशमी 27:22 तक पश्चात् एकादशी शुरू , नवमी तिथि का क्षय , अक्षयफल दशमी , मंगलागौरी व्रत , मंगल पश्चिम में अस्त 19:02 पर , बुध पश्चिम में उदय 24:31 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 25:36 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , मनसा पूजा (पू.) , कुमारयोग , श्री मदनलाल ढींगरा स्मृति / शहीदी दिवस व इण्डोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस (घोषणा)।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments