Tuesday, December 16, 2025
Home Blog Page 584

उत्तरप्रदेश में अब शनिवार को भी खुलेंगी दुकानें और बाजार, जानिए क्या-क्या हुआ बदलाव

0

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए दो दिन के वीकेंड लॉकडाउन में योगी सरकार ने ढील दी है। शनिवार को लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। आज से प्रदेशभर में शनिवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा यानी बाकी दिनों की तरह शनिवार को भी लोग अपने जरूरी काम निपटा सकेंगे। हालांकि, योगी सरकार ने अभी रविवार को लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला लिया है।

उत्तरप्रदेश में कोरोना के मामलों में काफी हद तक कमी देखी जा रही है। कोरोना के मामले रोजाना अब सिर्फ दहाई की संख्या में ही सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने जनता को राहत देने का फैसला लिया था। इसके तहत अब सिर्फ रविवार को ही वीकएंड लॉकडाउन के तहत दफ्तर और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

सोमवार से शनिवार तक होंगी व्यापारिक गतिविधियां

नए शासनादेश के अनुसार अब सोमवार सुबह 6 बजे से शनिवार रात 10 बजे तक व्यापारिक गतिविधियों की छूट रहेगी। युपी सरकार ने जुलाई में दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक बाजार, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी गई थी, जबकि शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी के दिन थे।

शनिवार को भी खुल सकेंगे दुकानें, मॉल और बाजार

नए आदेश के मुताबिक अब शनिवार को भी दुकानें व बाजार खुल सकेंगे। लोग अब शनिवार के दिन भी मॉल जाकर शॉपिंग कर सकते हैं। यूपी में मॉल को पहले सोमवार से शुक्रवार तक की ही खोलने की इजाजत थी। शनिवार को लॉकडाउन खत्म होने के बाद लोगों को राहत जरूरी मिली है।

शनिवार को अब मेट्रो भी चलेगी

शनिवार को लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस दिन मेट्रो सेवा भी संचालित हो सकेगी। नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) ने शुक्रवार को कहा कि अब नोएडा से ग्रेटर नोएडा रूट पर चलने वाली मेट्रो रेल का संचालन शनिवार को भी किया जाएगा। आज से यह सेवा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी। एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अब मेट्रो रेल सोमवार से शनिवार तक चलेगी। उन्होंने बताया कि एनएमआरसी रविवार को अभी ट्रेन संचालित नहीं करेगी।

आरबीआई ने रद्द किया इस सहकारी बैंक का लाइसेंस, जानें जमाकर्ताओं को पैसा वापस मिलेगा या नहीं?

0

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के करनाला नागरी सहकारी बैंक, पनवेल का लाइसेंस रद्द कर दिया है। बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं होने के कारण केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है। यह सहकारी बैंक अपने मौजूदा जमाकर्ताओं की पूरी राशि चुकाने की स्थिति में नहीं है। रिजर्व बैंक ने कहा कि करनाला नागरी सहकारी बैंक का लाइसेंस 9 अगस्त 2021 के आदेश के तहत रद्द किया गया है। यदि बैंक को आगे अपना कारोबार जारी रखने की अनुमति दी गई, तो इससे जनहित पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

क्या जमाकर्ताओं को वापस मिलेगा उनका जमा रुपया?

सहकारिता आयुक्त और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार, महाराष्ट्र से बैंक को बंद करने और बैंक के लिए एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है। लाइसेंस रद्द करने की घोषणा करते समय आरबीआई ने कहा कि बैंक द्वारा जमा कराए गए ब्योरे के मुताबिक, 95 फीसदी जमाकर्ताओं को डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन एक्ट के तहत अपनी पूरी राशि वापस मिलेगी।

जानिए पूरा मामला

16 जून 2021 में करनाला नगरी सहकारी बैंक घोटाले के मामले में ईडी ने बैंक के चेयरमैन विवेकानंद शंकर पाटिल को गिरफ्तार किया था। यह मामला 512.54 करोड़ रुपये के घोटाले से संबंधित है। पाटिल पीडब्ल्यूपी के पूर्व विधायक हैं। पूर्व विधायक को धन शोधन निवारण अधिनियम (मनी लांड्रिंग रोधी कानून) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था। यह मामला नवी मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा पिछले साल फरवरी में पूर्व विधायक और लगभग 75 अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। इसमें करनाला नगरी सहकारी बैंक में 512.54 करोड़ रुपये की अनियमितता का आरोप था। पुलिस ने पूर्व में पनवेल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पाटिल के अलावा उपाध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कई अन्य लोगों को आरोपी के रूप में नामित किया था, जिन्होंने संस्था से ऋण लिया था। यह धोखाधड़ी का मामला उसी आधार पर दायर किया गया था।

पिछले 12 साल से चल रही थी धोखाधड़ी


12 अगस्त 2021 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाटिल और अन्य के खिलाफ 512 करोड़ रुपये से अधिक के कथित फर्जीवाड़े से जुड़े धनशोधन मामले में आरोपपत्र दायर किया। मामले में ईडी ने कहा कि, ‘केंद्रीय बैंक के 2019-20 के दौरान ऑडिट में धोखाधड़ी का यह मामला सामने आया। इसमें पता चला कि पाटिल 63 फर्जी ऋण खातों के माध्यम से कोष का गबन कर रहे हैं। धोखाधड़ी 2008 से चल रही थी।’

जीएलए एमटेक के छात्रों ने तैयार किया ‘ड्रम ड्रायर प्रीहीटिंग प्लास्टिक स्क्रैप‘, पेटेंट ग्रांट


मथुरा। अभी तक कई इंडस्ट्रियों के माध्यम से स्कैप प्लास्टिक की अशुद्धियों को हटाने के लिए उसे धुलाई कर उसके टुकड़ों को धूप में सुखाया जाता था। बावजूद उसके कुछ नमी रह जाती थी, लेकिन जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा के एमटेक मैकेनिकल के छात्रों ने एक अद्भुत हीटिंग प्रोटोटाइप तैयार किया है। इसके माध्यम से स्क्रैप प्लास्टिक से शत-प्रतिशत नमी को खत्म करने का दावा किया है। इसका पेटेंट भी ग्रांट हो चुका है।


वर्तमान स्थिति में प्लास्टिक एक महत्तवपूर्ण भूमिका निभाती है। हम प्लास्टिक के बिना बनी हुई वस्तुओं की कल्पना भी नहीं कर सकते, लेकिन इस सत्य को भी नहीं नकारा जा सकता कि प्लास्टिक का अति उपयोग प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है। इसलिए कई इडस्ट्रियां स्क्रैप प्लास्टिक को रिसाइकलिंग करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। रिसाइकलिंग करने के लिए स्क्रैप प्लास्टिक को सबसे पहले धोकर साफ किया जाता है। इसके बाद मशीन के माध्यम से उसके छोटे-छोटे 1⁄4महीन1⁄2 टुकडे़ किए जाते हैं।

इन टुकड़ों में से नमी यानि अशुद्धियों को खत्म करने के लिए धूप में सुखाया जाता है। अक्सर देखा गया है कि धूप में सूखने के बावजूद नमी रह जाती है। स्क्रैप प्लास्टिक से शत-प्रतिशत नमी को खत्म करने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के एमटेक मैकेनिकल के छात्र अनस इस्लाम और परवेज़ आलम ने “ए ड्रम ड्रायर फॉर ऑप्टीमल प्रीहीटिंग ऑफ़ प्लास्टिक स्क्रैप” प्रोटोटाइप तैयार किया।

छात्रों का दावा है कि इस प्रोटोटाइप में हीटिंग के माध्यम से शत -प्रतिशत प्लास्टिक की नमी खत्म की जा सकती है। छात्रों ने बताया कि वर्तमान में भी यह प्रोटोटाइप में ग्रांट होकर इंडस्टंी में उपयोग में भी लाया जा रहा है। इस प्रोटोटाइप को तैयार करने में प्रो. कमल शर्मा एवं डॉ. विजय कुमार द्विवेदी का अह्म योगदान रहा। साथ ही लैब असिस्टेंट रहे रोहित शर्मा का भी सहयोग रहा।

डीन रिसर्च प्रो. अनिरूद्ध प्रधान, विभागाध्यक्ष प्रो. पीयूश सिंघल, एसोसिएट डीन रिसर्च प्रो. कमल शर्मा और विभागीय एसोसिएट प्रो. डॉ. विजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि छात्रों द्वारा यह आविष्कार भविष्य में एमएसएमई क्षेत्र को भी गति देने में अह्म योगदान देगा। प्रोफेसरों ने कहा कि विभागीय छात्र प्रत्येक क्षेत्र में रिसर्च करने में अह्म योगदान दे रहे हैं। नवाचार के लिए छात्रों को प्रेरित किया जा रहा है।

सरकारी वेबसाइट हैक कर नौकरी दिलाने के नाम पर की 40 करोड़ की ठगी, हैकर की तलाश में बरसाना आई दिल्ली पुलिस

0

बरसाना। सरकारी बेवसाइट को हैक कर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर 40 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ बरसाना और और आसपास के क्षेत्र में हैकरों की तलाश में जुटी है। हैकर अपनी कोठी पर नहीं मिला। तलाशी में मिले संदिग्ध सामान को पुलिस साथ ले गई।


दिल्ली,उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में सभी विभागों में नोकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए लेकर विभागों की बेवसाइट को हैक करने वाले लोगों के खिलाफ भारत नगर नई दिल्ली में ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज है। इन लोगों तलाश में दिल्ली पुलिस के एसआई नवीन व एसआई अरुण कुमार कांस्टेबल विकास ,बरसाना पुलिस के एसआई प्रवीन यादव ने बरसाना देहात में हाल के कुछ वर्षों में करोड़ों की लागत से बनी कोठी जो ब्रजमोहन व मोनू नाम के व्यक्तियों ने बनाई व तमाम जमीनों की खरीद फरोख्त की। दोनों आरोपियों की तलाश को दो प्रान्तों की पुलिस ने जॉईंट करवाई की।

दिल्ली पुलिस के एसआई नवीन ने बताया कि इन लोगों के द्वारा तमाम जगहों पर आफिस बनाकर छोटी नोकरी से लेकर आईएएस तक कि साइटों को हैक कर लोगों को एक्जाम पास कराने का ठेका लेते थे। हाल ही दिल्ली में एक भर्ती के दौरान ये इनका गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिनमे कम्प्यूर पर काम करने वाले लड़के हाथ लगे उनकी निशान देही पर मास्टर माइंड का पता लगा उनकी तलाश के बरसाना आकर दविश दी गई थी। अभी ये लोग फरार हैं ।

आज का राशिफल: 14 अगस्त 2021, शनिवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन सामान्य रहेगा ।संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा तथा मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम भी बनेंगे। पारिवारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में आपका विशेष योगदान रहेगा। और आप उसमें कामयाब भी रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
कार्यक्षेत्र में आज कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। परंतु कार्य संपन्न होने में कुछ व्यस्त रह सकते हैं। इस समय तनाव लेने की अपेक्षा धैर्य बनाकर रखना ज्यादा उचित रहेगा। युवा वर्ग तथा विद्यार्थियों को इस प्रतियोगी माहौल में अत्यधिक मेहनत की जरूरत है।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
अगर आप राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हैं, तो यह संपर्क आपके लिए कुछ अच्छे अवसर प्रदान करने वाले हैं। इसलिए अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत बनाकर रखें। प्रॉपर्टी संबंधी कोई रुका हुआ काम भी आज हल हो सकता है।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कार्य क्षेत्र में इस समय सूझबूझ व समझदारी से आप किसी भी परेशानी को आसानी से हल कर पाएंगे। कर्मचारियों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखें, इससे उनका मनोबल बढ़ेगा तथा वे लोग कार्यों को मन लगाकर करेंगे। आय के स्रोतों में भी इजाफा होगा।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से दूर रहें। वर्तमान समय में जैसा चल रहा है उसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। अनजान लोगों के साथ किसी भी तरह का बिजनेस करते समय पूरी तरह चौकन्ना रहें। क्योंकि इस तरह की लापरवाही आपको नुकसान दे सकती है।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। धन प्राप्ति के योग हैं। सामाजिक सम्मान मिलैगा। घर के नवीनीकरण या सुधार जैसी योजनाओं पर कार्य करते समय वास्तुविद की सलाह अवश्य लें। इससे आपके घर में सकारात्मकता आएगी। साथ ही प्रत्येक कार्य को करने से पहले बजट का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी। ऑर्डर को समय पर पूरा करने से मार्केट में आपकी साख बनेगी। इस समय प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। नौकरीपेशा लोगों को मेहनत से काम लेना है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
इस समय व्यवसाय में आपके पक्ष में कुछ महत्वपूर्ण स्थितियां बन रही हैं, इसलिए पूरी गंभीरता के साथ अपने कार्यों को अंजाम दे। धीमी गति से चल रहे काम में अब सुधार आएगा। ऑफिस मे सहकर्मी ईष्र्या तथा जलन की भावना से आपके कार्यों में कुछ नुकसान पहुंचा सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पिछले कुछ समय से चल रही विपरीत परिस्थितियों में आज अचानक ही किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद मिलेगी, जिससे आप अपनी समस्याओं से मुक्ति पा लेंगे। इस समय किसी भी अनुभवी व्यक्ति की सलाह की अवहेलना ना करके उस पर गंभीरता से विचार करें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यवसाय में उत्पादन क्षमता में सुधार आना शुरू होगा। आर्थिक स्थितियां भी बेहतर होंगी। इस समय मार्केट से संबंधित कार्यों को निपटाने की कोशिश करें। तथा अपनी पुरानी पार्टियों के साथ भी पुन: संपर्क स्थापित करने से फायदा हो सकता है।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा । धार्मिक कार्यक्रम बनेंगे । धन धान्य से सम्पन्न होंगे। जिस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप काफी समय से प्रयासरत थे, आज उसके उचित परिणाम हासिल करने का समय आ गया है। इसलिए प्रयासरत रहें और आशावादी बने रहें। परंतु अपनी दिनचर्या में अत्यधिक अनुशासन और मेहनत की आवश्यकता है।


मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है।

  • पं. प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 14 अगस्त 2021, शनिवार

0


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज शनिवार को श्रावण सुदी षष्ठी 11:52 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , श्री शीतलाषष्ठी व्रत , वर्ण षष्ठी व्रत ( पंचांग भेद से आज भी ) , अश्वत्थ मारूति पूजन , सर्वदोषनाशक रवि योग 06:56 तक , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 06:56 से अगले दिन सूर्योदय तक , बुध पश्चिम में उदय 28:17 पर , भगवान नेमीनाथ जन्म – तप ( जैन , श्रावण शुक्ल षष्ठी ) , भगवान पाश्र्वनाथ मोक्ष ( जैन , श्रावण शुक्ल षष्ठी ) , मुनि श्री वीरसागर जी दीक्षा (जैन , श्रावण शुक्ल षष्ठी ), अमर शहीद श्री गुलाब सिंह पटेल दिवस , श्री विलासराव दगड़ोजीराव देशमुख पुण्य दिवस , श्री शम्मी कपूर स्मृति दिवस , श्री जानी लीवर जन्म दिवस व पाकिस्तान का स्वतन्त्रता दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- श्रावण
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- षष्ठी-11:52 तक
  • पश्चात- सप्तमी
  • नक्षत्र- चित्रा-06:56 तक
  • पश्चात- स्वाति
  • करण- तैतिल-11:52 तक
  • पश्चात- गर
  • योग- शुभ-11:11 तक
  • पश्चात- शुक्ल
  • सूर्योदय- 05:49
  • सूर्यास्त- 19:01
  • चन्द्रोदय- 11:20
  • चन्द्रराशि- तुला-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:59 से 12:52
  • राहुकाल- 09:07 से 10:46
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- पूर्व

कल रविवार को श्रावण सुदी सप्तमी 09:53 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , श्री शीतला सप्तमी पूजन / व्रत , श्री दुर्गाष्टमी , विघ्नकारक भद्रा 09:52 से 20:49 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 28:26 से , त्रिपुष्कर योग सूर्योदय से 28:26 तक , महाकवि श्री तुलसीदास जयन्ती (श्रावण शुक्ल सप्तमी अनुसार ) , आचार्य श्री सूर्यसागर जी समाधि दिवस ( जैन ), 75वाँ स्वतंत्रता दिवस भारत , श्री रामकृष्ण परमहंस समाधि दिवस (16 अगस्त का भी वर्णन मिलता है , कन्फर्म कर लें) , योगी श्री अरविन्द जयन्ती , श्री अमरसिंह चौधरी स्मृति दिवस , बांग्लादेश का राष्ट्रीय शोक दिवस , द्वितीय विश्व युद्ध: कोरियाई मुक्ति दिवस व पश्चिम बंगाल दिवस ( कन्फर्म नहीं )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

भारत में कोरोना वायरस के 40,120 नए मामले, 585 और संक्रमितों की मृत्यु

0

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,120 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,21,17,826 हो गई, वहीं संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.46 फीसदी हो गई जो अब तक की सर्वाधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 585 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,30,254 हो गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 3,85,227 रह गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.20 फीसदी है। यह पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है। मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.46 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,760 मामलों की गिरावट आई है। बृहस्पतिवार को कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए 19,70,495 नमूनों की जांच की गयी। इसी के साथ ही अब तक इस बीमारी का पता लगाने के लिए जांचे गए नमूनों की संख्या 48,94,70,779 हो गयी है।

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.04 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 19 दिनों से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,13,02,345 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। मंगलवार सुबह तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की 52.95 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

आखिर क्यों शराब पीते ही अंग्रेजी बोलने लगते हैं लोग ? जानिए इसके पीछे का रहस्य

0

 

अक्सर देखने को मिलता है कि शराब पीने के बाद लोग नशे में ऊल-जलूल हरकतें करने लगते हैं। यहां तक शराब के नशे में लोग अंग्रेजी बोलने लगते हैं। इतना ही नहीं बड़े-बड़े सेलिब्रेटी तक सड़कों पर आकर अजीबो- गरीब हरकते करने लग जाते है। फिर तो समान्य आदमी की बात ही अलग है।

नशे में मुंह से निकलते है धड़ाधड़ अंग्रेजी के शब्द

देखा जाता है कि नशे की हालत में इसांन इतना डूब जाता है कि कभी-कभी बीच सड़क में डांस करने लग जाता है तो कुछ लोगो के मुंह से धड़ाधड़ अंग्रेजी के शब्द फूटकर बाहर निकलने शुरू हो जाते है। नशे की हालत में हर सवाल का जवाब भी अंग्रेजी में देना पसंद करता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि नशे की हालत में ही वो ऐसा क्यों करता है? इस हरकत के पीछे वैज्ञानिक कारण, जो इस सवाल का जवाब दे सकता है।


नशे में बढ़ जाता है मनोबल

‘जर्नल ऑफ साइकोफार्माकोलॉजी’ के एक रिसर्च के मुताबिक, अल्कोहल यानी शराब की कुछ घूंट लेते ही अंदर का कॉन्फिडेंस बढ़ने लग जाता है और उस दौरान ये लोग कॉन्फिडेंट होकर अंग्रेजी भाषा में बात करने लग जाते हैं, जिनमें नॉर्मल समय में वे इसे बोलने में कतराते हैं।

शराब पीते ही होते हैं कई बदलाव


रिसर्च में यह बात सामने आई है कि शराब का सेवन करने के बाद से लोगों की याद्दाश्त और एकाग्रता पर असर पड़ता है। इस दौरान कुछ लोगों की पर्सनालिटी बिल्कुल बदल जाती है और उनका कॉन्फिडेंस तेजी से बढ़ने लगता है। ऐसा होते ही वे उन चीजों पर फोकस करने लगते हैं, जिन्हें होश में रहने के दौरान करने से हिचकिचाते हैं।

शराब


दूसरी भाषा बोलने के अलावा कुछ लोग वो काम भी कर जाते है जो सामान्य रहने पर नही कर पाते। जैसे अजीबो- गरीब हरकते करना, डांस करना या गाना गाना। वे शराब पीकर कॉन्फिडेंस में आकर खूब झूमते हैं। ऐसे लोग मस्त लाइफ जीने में यकीन रखते हैं। बैसे शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है।

हमारे लिए बेहद जरूरी है चमगादड़ जानिए इसकी खूबियों के बारे में !

0

कोरोना काल में चमगादड़ चर्चाओं का विषय बनी हुई है। कोरोना के लिए हर कोई चमगादड़ को जिम्मेदार बता रहा है। चीन के वुहान में चमगादड़ पर किए गए प्रयोग से कोरोना वायरस से संक्रमण फैला फैलने की बातें की जा रही है। इन खबरों के बीच केवल वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ही नहीं बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी चमका दलों को अशुभ माना जाता है चमगादड़ का ना होना बेहतर होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है चमगादड़ असल में जैव विविधता में अहम भूमिका निभाते हैं।

जब से कोरोनावायरस इस दुनिया में आए हैं तो उसे यह भी बादशाह में आई है कि यह वायरस चमका ग्रुप के जरिए फैला है उसके बाद चमका दोनों को लेकर भारी को पैदा हो चुका है।

यदि धरती के सारे चमक आकर खत्म हो जाए तो दुनिया पर खतरा मंडराने लगेगा एक स्टडी के मुताबिक केवल अमेरिका में ही खराब से ज्यादा कीमत का अनाज नष्ट होने से बच जाता है क्योंकि यह जानवर हितों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े मकोड़ों को खाता है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि दुनिया में कितना अन्न यह जीव बचाता है।

वृंदावन में डकैती की योजना बनाते 10 शातिर गिरफ्तार, हथियार बरामद

0

वृंदावन। पुलिस ने जुगलकिशोर मंदिर के मोड़ पर खण्डहर मकान में डकैती की योजना बनाते 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किए हैं।


थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात दीपू पुत्र मुन्नलाल निवासी हनुमान कालोनी आगरा, शाहरुख पत्रु लतीफ लनवासी काशीराम कालोनी, अछनेरा आगरा, हनमुान उर्फ आकाश पत्रु भानप्रुताप फिरोजाबाद, एहसान पुत्र सत्तार आगरा, टिंकू पुत्र निर्मल सिंह निवासी फिरोजाबाद, डेनी उर्फ डेनिश उर्फ राधे शर्मा पुत्र राजीव शर्मा निवासी भंैस बहोरा मथुरा,अल्ताफ पुत्र शहीद कुरैशी निवासी भूतेश्वर बाग मथुरा, विष्णु पुत्र भगवान दास निवासी फिरोजाबाद, छोटू पुत्र रहीश खान निवासी गोविन्द नगर मथुरा को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि डकैती की योजना बना रहे इन दस लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर इन्हें जेल भेजा जा रहा है।