Friday, December 19, 2025
Home Blog Page 592

हरियाली तीज पर कल ठा. बांकेबिहारी स्वर्ण हिंडोले पर होंगे विराजित, जानिए दर्शन का समय


मथुरा। सुप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर में कल बुधवार को हरियाली तीज पर स्वर्ण हिंडोले के विशेष दर्शनों की तैयारी मंदिर प्रबंधन द्वारा पूर्ण कर ली गई है। मंदिर को सजाया जाने लगा है। वहीं मंदिर प्रबंधन ने ठाकुर बाँकेबिहारी के दर्शनों शैड्यूल जारी कर दिया है। ब्रजवासियों के साथ देशभर से आने वाले भक्तों को बुधवार देर रात 11 बजे तक स्वर्ण हिंडोले पर विराजित आराध्य के दर्शन होंगे।


बाँकेबिहारी मंदिर के सह प्रबध्ांक उमेश सारस्वत ने बताया कि बुधवार को हरियाली तीज पर्व पर ठाकुर बांकेबिहारी प्रात:कालीन में ही स्वर्ण हिंडोला में विराजमान हो जाएंगे। भक्तों को दर्शन के लिए आराध्य अपने गर्भगृह से बाहर जगमोहन में स्वर्ण हिंडोला में विराजमान होंगे। ठाकुरजी के दर्शन भी सामान्य दिनों की तुलना में अधिक समय तक खुलेंगे। ठाकुरजी के दर्शन प्रात: 7.55 बजे खुल जाएंगे जो कि दोपहर दो बजे तक खुले रहेंगे। सायंकालीन सेवा में शाम 5.00 बजे से रात्रि 11 बजे तक दर्शन खुलेंगे। हरियाली तीज के लिए गोस्वामीजनों द्वारा भक्तों के सहयोग से मंदिर को सजाया जा रहा है।

हरियाली तीज पर बाँकेबिहारी मंदिर का निर्धारित समय सारिणी

प्रात:कालीन सेवा

सेवायत गोस्वामी का निज मंदिर में प्रवेश- प्रात: 06 बजे
पट खुलने का समय – प्रात: 07.45 बजे
श्रृंगार आरती – प्रात: 07.55 बजे
राजभोग सेवा – प्रात: 08.00 बजे
राजभोग आरती – मध्याह्न 01.55 बजे
दर्शन बंद होने का समय – मध्याह्न 02.00 बजे
सेवायत गोस्वामी का निज मंदिर में निकास – मध्याह्न 03.00 बजे

सायंकालीन सेवा

सेवायत गोस्वामी का निज मंदिर में प्रवेश – सायं 04.00 बजे
पट खुलने का समय – सायं 05.00 बजे
शयन आरती – रात्रि 10.55 बजे
दर्शन बंद होने का समय – रात्रि 11.00 बजे
सेवायत गोस्वामी का निज मंदिर से निकास – रात्रि 12.00 बजे

आज का राशिफल: 10 अगस्त 2021, मंगलवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन शानदार रहेगा। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा। आप चीज़ों को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करेंगे। आज पूरा दिन उत्साह भरा रहेगा। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा, इससे रिश्तों में मजबूती बनी रहेगी। संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिलने का योग बन रहा है। आपके लिए समय की महत्ता को समझते हुए समय का सदुपयोग करना जरूरी है । आज रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपको अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे। पर्यटन से जुड़े लोगों को धन लाभ होने का योग है। आज आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। प्रेमी के साथ रिश्ते मधुर होंगे। आप खुद को किसी रचनात्मक काम में लगायेंगे। आपका आर्थिक पक्ष काफी मजबूत रहेगा। आपके काम से अधिकारी वर्ग खुश होंगे। आपकी सलाह किसी जरूरतमंद के लिये कारगर साबित होगी। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। लम्बे समय से रुके कार्य पूरे होंगे।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन सही रहेगा। एकाग्रता से किया गया काम सफल होगा। प्रेमियों के लिये आज का दिन बढ़िया है, आपको अपने साथी से कोई उपहार भी मिलेगा। नौकरीपेशा वाले लोगों को कार्यों में अधिकारियों से मदद मिलेगी। आज आप कोई नया काम शुरू करने का योजना बनायेंगे, जो भविष्य मे आपके लिए काफी फलदायी होगा। छोटे उद्योग वाले लोगों को आज अच्छा मुनाफा होने वाला है। आज आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। पैसों के मामले में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा ना करें। किसी को उधार देने से पहले सोच-विचार करना बेहतर रहेगा। कोई रुका हुआ काम आज पूरा होगा, जिससे आप राहत महसूस करेंगे। आज आपको संभलकर चलना होगा, अन्यथा किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। आज आप अपने खर्चों पर थोडा लगाम लगा के रखें। आपको अपनी आदतों में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे, लेकिन यात्रा करते समय समान का खास ख्याल रखें। आज आपके सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आज आप सबकी नजरों में अच्छे बने रहेंगे। परिवार में धार्मिक अनुष्ठान करने की योजना बनाएंगे। आज रिश्तों के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे। आपके व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव होंगे। आज आपको जरूरतमंद लोगों की मदद करने का मौका मिलेगा, जिससे समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा। करोबार में आ रही सारी परेशानियां आज दूर होंगी।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। कारोबार को बढ़ाने के लिये आपको नये अवसर मिलेंगे। आज उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा। जीवनसाथी के साथ डिनर करने पर रिश्तों में सकारात्मकता आयेगी। आज आपके व्यापार में बढ़ोतरी होगी। आज कोई अनजान व्यक्ति आपको अच्छा मुनाफा करवायेगा। शिक्षा के क्षेत्र में आज आपको कड़ी मेहनत करने की जरुरत है। सफलता बस कुछ ही कदम दूर है। घर पर आज अपके मन पसंद का खाना बनेगा , जिससे आपको बहुत खुशी महसूस होगी।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा । आपका ध्यान पहले से रुके हुए कार्यों को पूरा करने में लगेगा। ऑफिस में किसी काम को लेकर आज आप अपने सहकर्मियों से विचार-विमर्श करेंगे। इस राशि के छात्रों का दोस्तों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा। आज कुछ लोग आपको पीछे रखने की भावना रखेंगे, इसलिए कोई भी फैसला सोच समझ कर लें। पहले से चल रही किसी लोन की ई एम आई समाप्त होगी, जिससे आप राहत महसूस करेंगे। आज व्यापार में कोई बड़ा धन लाभ होने का योग बन रहा है।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसे कम समय में ही पूरा कर लेंगे। आपकी कल्पना शक्ति आपके लक्ष्य प्राप्ति में सहायता करेंगी । मानवीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया कार्य आपके लिये फायदेमंद रहेगा। लेन-देन के लिये आज का दिन अच्छा है । जीवनसाथी की उपलब्धियों की सराहना करने से आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी । विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में सफलता मिलेगी । जीवन में लोगों का सहयोग बना रहेगा । आज सब कुछ आपके मन मुताबिक होगा ।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । कामकाज से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी । आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे । किसी समारोह में आपकी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके लिए बहुत खास साबित होगा । इस राशि के लोगों को कारोबार बढ़ाने के लिये किसी दूसरे व्यक्ति से बेहतर सुझाव मिलेंगे । आज ऑफिस में साथ काम करने वाले मददगार रहेंगे । जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा । दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी । आज बच्चों की सफलता से मन प्रसन्न रहेगा ।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा । आज आप घर पर ही परिवार वालों के साथ डिनर का आनंद लेंगे । जीवनसाथी के साथ किसी विषय पर लंबी बातचीत होगी, साथ ही किसी कार्य की योजना भी बनायेंगे इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिलेगा । प्रेमी भी आज अपने साथी के बारे में घर पर बता सकते है । छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के बेहतर परिणाम हासिल होंगे । दवा व्यापारियों को आज रोज की अपेक्षा ज्यादा लाभ होगा ।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा । कारोबारियों को लाभ होगा। छात्रों के लिए आज का दिन बढ़िया है, करियर में कोई बड़ी सफलता हासिल होगी। अगर आप किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह आज पूरा हो जाएगा। इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा है। आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। अपना काम छोड़कर दूसरों की मदद करने का आपके मन में भाव आयेगा। आज आपकी सभी समस्याएं दूर होगी।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आज आपके मन में किसी बात को लेकर उत्साह बना रहेगा। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, आज उनकी किस्मत चमक सकती है। किसी कार्य में कुछ लोग आपकी मदद करने में आनाकानी करेंगे, लेकिन आप अपने आत्मविश्वास और बढे हुए मनोबल से कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे । दिनभर की व्यस्तता के कारण आपकी थकान महसूस करेंगे । बच्चे आज आपको ख़ुशी की वजह देंगे ।

  • पं. प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 10 अगस्त 2021,मंगलवार

0

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को श्रावण सुदी द्वितीया 18:08 तक पश्चात् तृतीया शुरु , चन्द्रदर्शन शुभ , शृंगार / सिंधारा ( देशाचारे ), भौम व्रत, गौरी दुर्गा पूजा, श्री दुर्गा यात्रा – दर्शन काशी , मंगल पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में 23:30 पर, मूल संज्ञक नक्षत्र 09:53 तक ,राजयोग 09:52 से , दसलक्षण 2/3 व्रतारम्भ ( जैन), श्री सुमतिनाथ जी गर्भकल्याणक (जैन , श्रावण शुक्ल द्वितीया), स्वामी करपात्री जयन्ती ( श्रावण शुक्ल द्वितीया ), श्री वी. वी. गिरि जयन्ती , श्री हेमन्त सोरेन जन्म दिवस , डेंगू निरोधक (रोकथाम) दिवस , विश्व जैविक ईंधन दिवस व विश्व सिंह / शेर दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- श्रावण
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- द्वितीया-18:08 तक
  • पश्चात- तृतीया
  • नक्षत्र- मघा-09:53 तक
  • पश्चात- पूर्वाफाल्गुनी
  • करण- बालव-06:36 तक
  • पश्चात- कौलव
  • योग- परिघ-20:28 तक
  • पश्चात- शिव
  • सूर्योदय- 05:47
  • सूर्यास्त- 19:05
  • चन्द्रोदय- 07:14
  • चन्द्रराशि- सिंह-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:59 से 12:52
  • राहुकाल- 15:45 से 17:25
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को श्रावण सुदी तृतीया 16:56 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , हरियाली तीज , हरि तृतीया ,सुकृत तृतीया , मधुश्रवा तृतीया व्रत ( मैथिल गुर्जर प्रदेश में प्रसिद्ध ) , स्वर्ण गौरी व्रत , शुक्र कन्या राशि में 11:32 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 11:32 से , राजयोग , विघ्नकारक भद्रा 28:10 से , मेला तीज जयपुर , हिजरी मोहर्रम 1 माह शुरु (मुस्लिम), हिजरी सन् 1443 शुरु (मुस्लिम), महान स्वतन्त्रता सेनानी श्री खुदीराम बोस शहीदी दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

बाल रामलीला कमेटी के नवीन पदाधिकारियों ने ली शपथ, समाजसेवियों का हुआ सम्मान

0

मथुरा। शहर की बाल रामलीला कमेटी का तीन साल के अन्तराल में चुनाव के बाद सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कमेटी के दूसरी बार सभापति चुने गए मदनमोहन अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों ने पद एवं निष्ठा की शपथ ली है। वहीं कमेटी ने नगर के समाजसेवियों का सम्मान किया।

कुसुम वाटिका स्थित रामलीला सभा स्थल में बाल रामलीला कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया। यहां सभापति के पद पर दूसरी बार चुने गए मदन मोहन अग्रवाल एडवोकेट, उपसभापति दुर्गेश बिंदल एवं संजय अग्रवाल, प्रधानमंत्री भूपेंद्र चौधरी, उप प्रधानमंत्री सौरभ खंडेलवाल, ललित अग्रवाल ने पद एवं निष्ठा की शपथ ली है। कमेटी के पदाधिकारियों के साथ समारोह में शहर के दर्जनों समाजसेवी मौजूद रहे। यहां कमेटी के पदाधिकारियों ने समाजसेवियों का सम्मान किया।

बाल रामलीला कमेटी के सभापति मदनमोहन अग्रवाल ने कहा कि कमेटी के द्वारा पुन: सर्वसम्मति से सभापति के पद पर चुना गया। वह सभी पदाधिकारी एवं समाजसेवियों की उम्मीद पर खतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। वहीं मुख्य अतिथियों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की।

शहर में दो रामलीला सभाओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें एक बाल रामलीला कमेटी के द्वारा प्रतिवर्ष भव्य आयोजन किया जाता है। इस बाल रामलीला कमेटी का चुनाव 3 वर्ष बाद होता है। इसी क्रम में 30 जुलाई को चुनाव अधिकारी योगेश आभा एवं अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में सर्व सम्मति से चुनाव संपन्न हुआ था।
समारोह में प्रमुख रुप से मुख्य अतिथि डॉ. अशोक अग्रवाल, एसपी क्राइम राधेश्याम राय आदि उपस्थित थे।

शिल्पा शेट्टी और उनकी मां की कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी, मुंबई पहुंची यूपी पुलिस

0


मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी उनके पति राज कुंद्रा पॉर्न फिल्मों को लेकर मामला थमा भी नहीं कि अब शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ एक बड़ा आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दोनों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं लखनऊ पुलिस मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची है।

इससे दोनों की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है। आपको बता दें कि पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में उनके पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी होने के बाद अब शिल्पा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। धोखाधड़ी के मामले में उनके साथ उनकी मां सुनंदा शेट्टी की भी गिरफ्तारी हो सकती है। दोनों के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप है।

बताया जा रहा है कि शिल्पा और उनकी मां ऑयसिस स्लिमिंग स्किल सैलून ऐंड स्पा नाम से एक कंपनी खोली गई। दोनों ने इस कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपए वसूले लेकिन कोई फ्रैंचाइजी नहीं मिली।


शिकायत करने वाली महिला का आरोप है कि कंपनी के लोगों ने दो बार में उनसे करीब ढाई करोड़ रुपये वसूले थे। वहीं नोटिस का जवाब नहीं मिलने के बाद लखनऊ पुलिस एक्शन में आई है। कहा जा रहा है कि पुलिस जांच के सिलसिले में दोनों की पूछताछ करेगी। वहीं संलिप्तता पाए जाने के बाद गिरफ्तारी भी हो सकती है।

ख़त्म हुआ टोक्यो ओलम्पिक, 56 में से पाकिस्तान समेत 42 इस्लामिक मुल्क नहीं जीत पाए एक भी मेडल

0

नई दिल्ली। कल टोक्यो ओलम्पिक 2020 का समापन हो गया। समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया रहे, आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने 32वें ओलंपिक खेलों को समाप्त करने की घोषणा की। अब ओलंपिक ध्वज 2024 पेरिस ओलम्पिक के मेजबान फ्रांस को सौंप दिया गया। टोक्यो में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। भारत ने लंदन ओलम्पिक में सबसे अधिक 6 मेडल अपने नाम किए थे। हालांकि इस बार ये रिकॉर्ड टूट गया और भारतीय खिलाड़ियों ने एक गोल्ड समेत कुल सात पदक इस बार भारत की झोली में डाले हैं। भारत की ओर से जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता।

टोक्यो ओलंपिक को लेकर बात करें मुस्लिम देशों की तो उनके लिए ये ओलम्पिक बहुत अच्छा नहीं रहा है। दुनिया में 56 मुस्लिम देश हैं। इनमें से 42 मुल्क ऐसे हैं, जो ओलम्पिक में एक भी मेडल नहीं जीत पाए। इस सूची में पाकिस्तान भी शामिल है, जो पिछले 29 सालों से ओलम्पिक में मेडल जीतने के लिए तरस रहा है, सिर्फ 14 मुस्लिम देश ही टोक्यो ओलम्पिक में मेडल जीतने में कामयाब हुए।

ओलम्पिक में मेडल जीतने वाले इस्लामिक मुल्क

तुर्की -13 मेडल
ईरान -7 मेडल
इजिप्ट – 6 मेडल
उज्बेकिस्तान – 5 मेडल
इंडोनेशिया – 5 मेडल
अजरबैजान – 7 मेडल.
सऊदी अरब – एक मेडल.
बहरीन – 1 मेडल
कतर – 3 मेडल
जॉर्डन – 2 मेडल
मलेशिया – 2 मेडल
तुर्कमेनिस्तान – 1 मेडल
कजाख्स्तान – 8 मेडल
किर्गिस्तान – 3 मेडल

दुनिया के इस अनोखे गांव में मौजूद है फाइव स्टार होटल जैसी शानदार सुविधाएं, लेकिन यहाँ परिंदा भी पर नहीं मरता

0

दुनिया में ऐसी भी जगहें हैं जहां के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। एक ऐसा ही गांव उत्तर कोरिया में है। खूबसूरती के मामले में इस गांव का कोई तोड़ नहीं है। लेकिन यहां कोई रहने वाला नहीं है। हालांकि, इस गांव में आलीशान इमारतें, साफ-सुथरी सड़कें, पानी की टंकी, बिजली की स्पीडलाइट समेत कई सुविधाएं हैं।

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह गांव दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के गैर-सैन्य क्षेत्र में स्थित है। कोरियाई युद्ध के बाद 1953 के युद्धविराम के दौरान गांव का निर्माण किया गया था। कई लोग इस गांव को प्रचार गांव कहते हैं। लोगों का मानना है कि इस गांव का निर्माण कोरिया में रहने वाले लोगों को यह अहसास कराने के लिए किया गया था कि यहां के लोगों का जीवन बेहद आलीशान है।

इस गांव की कहानी काफी पुरानी और दिलचस्प है। दरअसल, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच कोरियाई युद्ध का अनौपचारिक अंत हुआ था। तो उस समय गांव बना। 3 साल तक चले इस युद्ध में 30 लाख से ज्यादा लोग मारे गए। इस अवधि के दौरान देशों को अलग करने वाले क्षेत्र को विसैन्यीकृत क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। युद्ध के दौरान दोनों देशों ने अपने नागरिकों को यहां से हटा दिया।

युद्धविराम की घोषणा के समय, यह निर्णय लिया गया था कि दोनों देश सीमा पर केवल एक गाँव को बनाए रख सकते हैं या एक नया गाँव बसा सकते हैं। जैसे, दक्षिण कोरिया ने अपनी सीमाओं के भीतर जिसे फ्रीडम विलेज के रूप में जाना जाता है, उसे बरकरार रखा है। यहां करीब 226 लोग रहते हैं। इतना ही नहीं, इस गांव के लोगों को विशेष पहचान पत्र भी दिए गए और यहां रात 11 बजे के बाद कफ्र्यू लगा दिया जाता है।

यहाँ शादी से पहले लड़कियों को मुंडवाना पड़ता है सिर, वजह जानकर होंगे हैरान

0

पुराने ज़माने से ही दुनियाभर में शादी को लेकर कई तरह की परंपराएं निभाई जाती हैं। आज हम आपको एक एेसी जनजाति के बारे में बताने जा रहे है जहां पर शादी से पहले लड़कियों को सिर मुंडवाना पड़ता है। बोराना जनजाति की लड़कियों को इस तरह की परंपरा को निभाना पड़ता है।

लड़कियों को मुंडवाना पड़ता है सिर

साउथ अफ्रीका के ईथोपिया और सोमालिया के बीचोबीच बसी बस्ती में रहने वाले बोराना जनजाति की लड़कियों को शादी के बाद अच्छे से बाल बढ़ाने का मौका दिया जाता है। यहां की लड़कियां अच्छे वर पाने के लिए शादी होने से पहले सिर का एक बड़ा हिस्सा मुंडवा कर रखती है। माना जाता है कि इससे अच्छा पति मिलता है।

ये है मान्यताएं:

इस जनजाति के लोग फोटो खिंचवाना भी अच्छा नहीं मानते। लोगों का मानना है कि ऐसा करने से शरीर में खून की कमी हो जाती है। वहीं, समाज में बदलाव आने के कारण यहां के लोग पढ़ाई-लिखाई में काफी आगे बढ़ रहे है।

जानिए आखिर क्यों पीले रंग की होती है जेसीबी, पीछे छुपी है एक बड़ी वजह

0

क्या आपको पता है कि आमतौर पर खुदाई के लिए उपयोग में आने वाली जेसीवी मशीन का रंग पीला ही क्यों होता है। दुनियाभर में खुदाई के लिए उपयोग में आने वाली जेसीवी मशीन सड़क निर्माण और अन्य बड़े खुदाई के कार्य में उपयोग में लाया जाता है। जिसका रंग सिर्फ पीला ही होता है। आइए आज आपको बताते हंै कि जेसीवी की रंग पीला ही क्यों-

जेसीवी के बारे में जानने से पहले इस मशीन के बारे में कुछ अनोखी बातें जान लें। दरअसल, जेसीवी यूके की मशीन बनाने वाली कंपनी है। जिसका मुख्य कार्यालय इंग्लैंड में स्थित है। आपको बता दें कि इसके पौधे दुनिया के 4 महाद्वीपों में रहते हैं।

जेसीबी दुनिया की पहली ऐसी मशीन है। जिसे साल 1945 में गुमनाम रूप से लॉन्च किया गया था। इस मशीन को बनाने वाले कई लोगों ने कई बार इस मशीन का नाम रखने की कोशिश की लेकिन कोई अच्छा नाम नहीं मिला और इसका नाम इसके निर्माता जोसेफ सिरिल के नाम पर रखा।

आपको जानकर हैरानी होगी कि जेसीबी पहली निजी ब्रिटिश कंपनी थी। जिसने भारत में अपना कारखाना स्थापित किया था। हालांकि, वर्तमान में जेसीबी मशीन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा निर्यात की जाती है।

आपको बता दें कि साल 1945 में जोसेफ ने एक कॉन्टैक्ट से पहली मशीन बनाई थी जो माल ढोने वाला ट्रेलर था। फास्ट्रैक जेसीबी दुनिया का पहला और सबसे मजबूत ट्रैक्टर है। इसे साल 1991 में बनाया गया था। आपको बता दें कि 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले इस ट्रैक्टर की सबसे तेज रफ्तार के साथ इस सेक्टर को प्रिंस ऑफ वेल्स क्या वोट से भी नवाजा जा चुका है।

आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि साल 1948 में जेसीबी कंपनी के अंदर से काम करते हैं। लेकिन आज दुनिया भर में करीब 11000 कर्मचारी हैं जो इस कंपनी के लिए काम करते हैं।

शुरुआत में जेसीबी मशीन का रंग सफेद और लाल हुआ करता था। लेकिन बाद में इसका रंग बदलकर पीला कर दिया गया।हालांकि यह भी तर्क दिया जाता है कि इसका रंग ऐसा ही है। जिसे आप आसानी से देख सकते हैं, फिर चाहे दिन हो या रात, लोग आसानी से जान सकते हैं कि यहां खुदाई का काम चल रहा है।

जब अंधविश्वास में फंसकर 900 से ज्यादा लोगो ने कर ली थी आत्महत्या, दिल दहला देती है ये कहानी

0


आमतौर पर यह माना जाता है कि बिल्ली का रास्ता काटना कहीं अधिक अशुभ होता है। लोग इसे अंधविश्वास की श्रेणी में भी रखते हैं। वैसे ये सभी अंधविश्वास बहुत मामूली हैं। आज हम आपको एक दिल दहला देने वाले अंधविश्वास के बारे में बताते हैं जिसके कारण अमेरिका के गुयाना के जॉन्सटाउन में एक साथ 900 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर ली।


आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना को अब तक की सबसे बड़ी आत्महत्या की घटनाओं में से एक माना जाता है। जो कोई भी 18 नवंबर 1978 को हुई। इस घटना के बारे में सुनता है वह बहुत बुरी तरह से दंग रह जाता है। दरअसल इस घटना के पीछे जिम जॉन्स नाम के एक पादरी का हाथ था।
उन्होंने खुद भगवान को अपना अवतार बताया जिन्होंने लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने के लिए लोगों के नाम पर 1956 में पीपुल्स टेम्पल नाम से चर्च का निर्माण किया और अपने धार्मिक शब्दों और अंधविश्वासों के कारण हजारों लोगों को इसमें अपना अनुयायी बनाया।

आपको बता दें कि जिम जॉन्स एक कम्युनिस्ट विचारक थे, उनके विचार हमारे से अलग थे, इसलिए वे अपने अनुयायियों के साथ शहर से दूर गुयाना के जंगलों में चले गए और वहां उन्होंने एक छोटा सा गांव बसाया लेकिन कुछ दिनों बाद ही उनकी हकीकत शुरू हो गई। लोगों के बीच आने के लिए कि वह अपने अनुयायियों से दिन भर काम करवाता था। रात को जब थक हार कर सो जाते थे तो सोने भी नहीं देते थे और भाषण शुरू कर देते थे।

इतना ही नहीं अगर कोई सोता हुआ पाया गया तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाती थी। जिम जॉन्स ने अपने अनुयायियों को गांव से बाहर भी नहीं जाने दिया। जब कोई पुरुष या महिला काम करते थे, तो उनके बच्चों को एक सामुदायिक हॉल में रखा जाता था। उसके सिपाहियों ने दिन-रात गाँव की पहरेदारी की ताकि कोई बच न सके।