Monday, October 20, 2025
Home Blog Page 61

बलदेव के इन किसानों की कोई सुनने वाला नहीं, सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने दिया लॉलीपॉप

0
  • रबी की फसल की रखवाली के लिए उबड़ खाबड़ रास्ते से दौड़ रहे किसान, अधिशासी अभियंता ने किसानों को पकड़ाया लॉलीपॉप, किसान परेशान
  • किसान बोले रात्रि 10 से 2 बजे के बीच आवारा पशु एवं नीलगाय की कर रहे रखवाली, उबड़ खाबड़ रास्ते से जाना हुआ दुश्वार, एक छोटा और अस्थाई की पुल की है आवश्यकता

बलदेव खडैरा मौजा के इन किसानों की सिंचाई विभाग का कोई अधिकारी सुनने वाला नहीं है। एक छोटे और अस्थाई पुल की मांग करने पर अधिशासी अभियंता ने सिर्फ बैक साइड की पटरी को हल्के तरीके से साफ करा दिया है। साफ तौर पर पटरी जाहिर कर रही है कि वह उबड़ खाबड़ है। रजवाहा में पानी आने के दौरान रात्रि में इस पर चलना खतरनाक है।

किसान गोपाल बौहरे कहते हैं कि अधिशासी अभियंता से एक छोटे और अस्थाई पुल की मांग की थी, लेकिन उन्होंने किसानों को ही नियमों का हवाला देकर और बैक साइड की पटरी हल्के-फुल्के तरीके से साफ कराकर किसानां को लॉलीपॉप पकड़ा दिया है। हम किसान वाकई परेशान हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। जब सिंचाई विभाग के अधिकारी ही नहीं सुन रहे हैं तो आखिर किस तरफ जायें और कहां जायें।

किसान सत्यदेव ने कहा कि अगर अधिशासी अभियंता कोई कोई आर्थिक मदद चाहिए तो भी किसान देने के लिए तैयार हैं। विद्युत के चार सीमेंट खंबे भी रखवा दिए जायें तो भी आसानी से किसान रजवाहा को पार कर अपने खेतों की रबी की फसल की रखवाली आवारा पशुओं से कर सकेंगे। उबड़-खाबड़ पटरी पर चलना आसान नहीं है।

उन्होंने कहा कि दिसंबर और जनवरी माह में जब भीषण सर्दी पड़ती है तो सिर्फ अन्नदाता ही खेतों पर होता है, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों ये दिखाई नहीं दे रहा है। किसानों का कहना है कि विद्युत के चार खंभों की व्यवस्था भी किसानों ने की है, लेकिन एक अस्थाई पुल की व्यवस्था में अव्यवस्था बनकर बैठे सिंचाई विभाग के अधिकारी नियमों का हवाला देकर किसानों को अनदेखा कर रहे हैं।

समाजसेवी व भाजपा नेता ब्रजेश ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को किसानों की समस्या पर ध्यान देना चाहिए। ये अन्नदाता है, रात्रिभर और भीषण गर्मी और सर्दी में अपने खेतों पर फसलों की रखवाली करते हैं। इनके लिए ही रास्ता नहीं होगा तो किसके लिए होगा।

संस्कृति विवि में हुई संगोष्ठी में अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को बताया

मथुरा। संस्कृति स्कूल आफ नर्सिंग में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वक्ताओं ने कार्यस्थल पर अच्छे मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता और उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इस ओर प्राथमिकता से ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
संगोष्ठी का प्रारंभ परंपरागत तरीके से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। संगोष्ठी में स्कूल आफ नर्सिंग के विभागाध्यक्ष प्रो. ब्लेसी ने कहा कि अक्सर देखा गया कि लोग मानसिक स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता नहीं बरतते। अपनी खीज, झल्लाहट और चिड़चिढेपन को सामान्य रूप से ले लेते हैं और इस कारण उनकी असली वजह सामने नहीं आ पाती। इसका बहुत बड़ा कारण मानसिक रूप से अस्वस्थ होना भी है। हमारी मानसिक नकारात्मकता हमें अच्छा काम करने से रोक देती है और कार्यस्थल पर अक्षमता के रूप में सामने आती है। इस पर हम सबको ध्यान देना होगा और समझना होगा। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना ही इस संगोष्ठी का परम उद्देश्य है। जब हम जागरूक होंगे तो हम अपनी मानसिक स्थितियों को समझ सकेंगे और स्वस्थ हो सकेंगे।
संस्कृति स्कूल आफ नर्सिंग के प्राचार्य डा. केके पाराशर ने कहा कि हमको अपना मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रखना होगा। अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही हम कार्यस्थल पर अपना शत-प्रतिशत दे सकते हैं। अगर हम मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं होते हैं तो हमारा न तो काम में मन लगता है और न ही हम अपने काम को अच्छी तरह से कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हम अपनी मानसिक दशा को अच्छी तरह से ध्यान नहीं देंगे तब तक हम अपने बिग़ड़े मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जान नहीं सकेंगे।
संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे और मानसिक स्वास्थ्य को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए सभी को जागरूक किया। अंत में मेडिकल एवं सर्जिकल विभाग के प्रो. विनीत रावत ने धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए आशा व्यक्त की कि संगोष्ठी अपने उद्देश्यों पर पूरी तरह से सफल साबित होगी। संगोष्ठी में विवि के अनेक शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पांच दिनों की ब्रज यात्रा पर पहुंची बरसाना

0

रिपोर्ट – राघव शर्मा

बरसाना मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पांच दिवसीय ब्रज भ्रमण के लिए बरसाना में प्रवास किया। इस दौरान देर शाम उमा भारती का काफिला बरसाना पहुंचा।

कस्बे के करहला रोड पर स्थित कटारा पार्क के समीप मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती पांच दिवसीय प्रवास पर बरसाना पहुंची। मंगलवार की देर शाम उमा भारती का काफिला बरसाना पहुंचा। इस दौरान बरसाना में स्थित अपने शिविर में उन्होंने रात्रि प्रवास किया। सूत्रों की माने तो पांच दिनों तक उमा भारती बरसाना क्षेत्र में स्थित राधाकृष्ण के लीला स्थलों के दर्शन करेंगी।

दो लाख रुपए की पराली जलकर स्वाह

0

रिपोर्ट – राघव शर्मा

बरसाना छाता बरसाना रोड पर स्थित किसान द्वारा खरीदी गई पराली में आग लग गई। अचानक लगी आग से करीब दो लाख रुपए की पराली जलकर स्वाह हो गई। मंगलवार को छाता रोड पर स्थित श्रीनगर मोड के समीप किसान ईश्वर निवासी आजनोख ने दो लाख रुपए की पराली खरीद कर रखी थी। देर शाम अचानक पराली के ढेर में आग लग गई। आग की सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन जबतक पराली जलकर स्वाह हो गई। पीड़ित किसान में थाना बरसाना में आग की तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि अचानक किसान के लाखों रुपए की पराली जलकर स्वाह हो गई।

जीएलए के विद्यार्थियों का इनोवेटिव भारत 3.0 में शानदार प्रदर्शन

  • जीएलए टीबीआई के विद्यार्थियों ने इनोवेटिव भारत 3.0 में किया नवाचार और उत्कृष्टता का प्रदर्शन

मथुरा: इनोवेटिव भारत 3.0 के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मथुरा (बृज प्रान्त) द्वारा महाविद्यालीन विद्यार्थी कार्य विभाग कार्यक्रम का आयोजन वृहद तरीके से किया गया। प्रतिष्ठित कार्यक्रम में जीएलए विश्वविद्यालय के स्पार्कल से जुड़ी छात्रों की टीम ने नवाचार और उत्कृष्टता का बेहतर प्रदर्शन कर पुरस्कार राशि सहित ट्राॅफी हासिल की।

कार्यक्रम का आयोजन केड़ी मेड़ीकल काॅलेज में हुआ। इस कार्यक्रम में स्पार्कल जीएलए विश्वविद्यालय के 45 टीमों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमे कुल 102 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। इनोवेटिव भारत 3.0 में चार प्रमुख थीम पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिनमे स्वास्थ्य और चिकित्सा में एक टीम, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में तीन टीम, पर्यावरण और सामाजिक में एक टीम ने एवं अर्थशास्त्र/कानून में एक टीम सहित कुल 6 टीमों ने फाइनल में जगह बनाई। इन चारों थीम्स में जीएलए विश्वविद्यालय की टीमें अपने-अपने विचार और परियोजनाओं को लेकर शामिल हुईं। जीएलए के छात्रों की नवाचार-युक्त प्रस्तुतियों ने निर्णायक मंडल को प्रभावित किया, जिसके परिणामस्वरूप अर्थशास्त्र/कानून में टीम शी-क्राफ्ट्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस उपलब्धि के लिए टीम में सम्मिलित मोहन माधव सिंघल एवं अंशिका त्रिपाठी को 31 हजार रुपये के चेक द्वारा पुरस्कार प्राप्त हुआ और एक ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस उपलब्धि एवं सफलता पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने खुशी और गर्व का अनुभव किया। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने टीम के पदाधिकारियों तथा सफल विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय के छात्रों ने नवाचार और विशिष्टता में अपना लोहा मनवाया है। यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। अब स्पार्कल टीम ने भविष्य के नवाचारों की पृष्ठ्भूमि भी तैयार कर ली है।
विश्वविद्यालय ने इनोवेटिव भारत 3.0 में विद्यार्थियों के प्रतिभाग करने की जिम्मेदारी टीम टीबीआई -स्पार्कल को दी थी, जिसके लिए विभाग के कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार एवं सहायक प्रबंधक अभिषेक गौतम ने मैनेजमेंट विभाग की अंकिता सक्ससेना एवं टीबीआई -स्पार्कल के दीपक शर्मा के सहयोग से टीमों को फाइनल राउंड के लिए तैयार किया।

कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार एवं अभिषेक गौतम ने बताया कि स्पार्कल जीएलए विश्वविद्यालय छात्रों के नवाचार-क्षमता और उनके रचनात्मक दृष्टिकोण का प्रमाण प्रदर्शित करता है।

के.डी. हॉस्पिटल में सात दिन की बच्ची का सफल ऑपरेशन

  • शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्यामबिहारी शर्मा के प्रयासों से बची जान

मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्यामबिहारी शर्मा ने लक्ष्मीनगर यमुना पार, मथुरा निवासी आकांक्षा पत्नी शैलेन्द्र की सात दिन की नवजात बच्ची के फटे आमाशय का सफल ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया। अब बच्ची सामान्य रूप से मां का दूध पी रही है तथा पूरी तरह से स्वस्थ होने पर उसे छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनगर यमुना पार, मथुरा निवासी आकांक्षा पत्नी शैलेन्द्र ने एक निजी नर्सिंग होम में 28 अक्टूबर को एक बच्ची को जन्म दिया। जन्म के कुछ दिन बाद बच्ची का पेट फूलने लगा तथा उल्टी भी करने लगी और मां का दूध पीने में असमर्थ हो गई। ऐसी स्थिति में नवजात बच्ची के पेट का एक्सरा कराया गया, जिससे पता चला कि उसकी आंत या आमाशय फट गई है। बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुए नर्सिंग होम के चिकित्सक ने आकांक्षा तथा शैलेन्द्र को के.डी. हॉस्पिटल के शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा से परामर्श लेने की सलाह दी।
नवजात बच्ची को के.डी. हॉस्पिटल लाया गया। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने एक्सरे को देखा तथा तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी। आकांक्षा तथा शैलेन्द्र की स्वीकृति के बाद डॉ. शर्मा तथा उनकी टीम द्वारा लगभग चार घंटे बाद ही बच्ची का ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन में पाया गया कि नवजात बच्ची का आमाशय फटा था तथा पेट में दूध फैला हुआ था। डॉ. शर्मा द्वारा बच्ची के फटे आमाशय को रिपेयर कर उसके पेट को साफ किया गया। ऑपरेशन में डॉ. शर्मा का सहयोग डॉ. अनुराग तथा सागर सूरज सिंह ने किया।
डॉ. शर्मा का कहना है कि ऐसी बीमारी बहुत कम पाई जाती है। ऐसी परेशानी में विलम्ब होने पर बच्ची की जान भी जा सकती थी। ऑपरेशन के बाद बच्ची को सघन चिकित्सा इकाई में रखा गया तथा जब वह सामान्य रूप से मां का दूध पीने लगी, तब उसकी 12 नवम्बर को छुट्टी कर दी गई। बच्ची को नया जीवन देने के लिए माता-पिता आकांक्षा तथा शैलेन्द्र ने डॉ. श्याम बिहारी शर्मा व हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार माना।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार ने बच्ची की सफल सर्जरी के लिए डॉ. श्याम बिहारी शर्मा तथा उनकी टीम के चिकित्सकों को बधाई देते हुए बेबी के स्वस्थ जीवन की ईश्वर से कामना की है।

विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

0
  • रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम वृन्दावन में हुआ युवा सम्मलेन का आयोजन
  • विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए

वृंदावन। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृंदावन में युवा सम्मलेन का आयोजन स्वामी विवेकानंद हॉल में किया गया। जिसमें जिला स्तर पर विभिन्न विद्यालयों तथा महाविद्यालयों की भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी सुप्रकाशानंद महाराज ने कहा कि सर्वप्रथम हम लोगों ने जिला स्तर पर विभिन्न विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। छात्र छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कृष्ण चंद गाँधी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मथुरा के छात्र मुकुल ने विभिन्न वाद्य यंत्रों के माध्यम से कई गीत सुनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भाषण प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए छात्र छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रा अंकिता गोस्वामी ने अच्युतम केशवम गीत गाकर समा बांध दिया। छात्रा कुमारी सौम्या शर्मा ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्रम पर नृत्य कर हमारी सांस्कृतिक धरोहर को प्रकाशित किया। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम निवेदिता स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, वृन्दावन की छात्राओं ने रामायण पर एक नाटिका प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। स्वामी ओजोमयानन्द ने दृष्टिकोण (ऐटिटूड)’ विषय पर व्याख्यान दिया। स्वामी सुहितानन्द महाराज ने अपने अनुभवों के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और आशीर्वचन प्रदान किया। साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए गए। कृष्ण चंद गाँधी एस वी एम इंटर कॉलेज, मथुरा ने प्रथम, कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, वृन्दावन ने द्वितीय तथा सत्यादेवी गर्ग सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, वृन्दावन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | कविता प्रतियोगिता में हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा रांची गौतम ने प्रथम और गौरी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, वृन्दावन के विद्यार्थी कशिश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में जी एल ए यूनिवर्सिटी, मथुरा की आयुषी शर्मा ने प्रथम, अशोका इंटेल्लेक्ट ग्लोबल स्कूल की तनिष्का ने द्वितीय तथा कृष्ण चंद गाँधी एस वी एम इंटर कॉलेज, मथुरा के शिवम् शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सबको ट्रॉफी दी गई। रक्तदान का आयोजन करने वाली रक्तदाता फाउंडेशन, रक्तवीर संस्था और प्रयास को सम्मानित किया गया। स्वामी लीलाधरानन्द ने आभार जताया।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल प्रभारी स्वामी कालीकृष्णानन्दज महाराज ने बताया कि युवा सम्मलेन में कुल 490 लोगों ने भाग लिया। 49 विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया।

विकसित भारत की दिशा में एक कदम: युवाओं ने दिखाई बौद्धिक क्षमता

  • राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इनोवेटिव भारत 3.0 कार्यक्रम में 22 कॉलेजों की रही प्रतिभागिता

मथुरा। केडी डेंटल कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मथुरा द्वारा आयोजित ‘इनोवेटिव भारत 3.0’ कार्यक्रम में मथुरा जनपद के 22 कॉलेजों के साढ़े आठ सौ छात्र-छात्राओं ने अपनी बौद्धिक क्षमता का शानदार आगाज किया। आर.एस.एस. के विकसित भारत की दिशा में एक कदम, कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडलों के माध्यम से राष्ट्र के विकास का खाका खींचा।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने लगातार तीसरे वर्ष युवा छात्र-छात्राओं को नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए एक मंच प्रदान किया। इस कार्यक्रम में 22 कॉलेजों के 850 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा स्वास्थ्य, चिकित्सा, पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, कानून और इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी विषयों पर अपने नवाचारी विचारों को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी कानपुर से अतिथियों ने शिरकत की। प्रत्येक श्रेणी में तीन विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शैक्षिक संस्थानों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल में प्रत्येक कॉलेज ने अपने परिसर में हो रहे नवाचारों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देना था, जिसमें सफल भारतीय नवाचारों जैसे एलसीए तेजस, चंद्रयान और मेक इन इंडिया लायन कॉन्सेप्ट पर प्रकाश डाला गया। इन नवाचारों में भारत की वैज्ञानिक और तकनीकी क्षमताओं को प्रदर्शित किया गया। चंद्रयान-3 मिशन की सफलता ने भारत को वैश्विक अंतरिक्ष समुदाय में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है।
केडी मेडिकल और डेंटल कॉलेज के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने आरएसएस और केडी डेंटल कॉलेज की पूरी प्रबंधन टीम को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवा उद्यमियों में नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देगा और ‘विकसित भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ की विचारधारा का मार्गदर्शन करेगा। इस कार्यक्रम में सौ से अधिक प्रोफेसर और शिक्षक शामिल हुए तथा युवा इनोवेटर्स को मार्गदर्शन प्रदान किया। छात्र-छात्राओं ने प्रभावी प्रस्तुतियों की कला भी सीखी, जिसमें उन्हें अपने विचारों को स्पष्ट और आत्मविश्वास से प्रस्तुत करने का मौका मिला। उन्हें यह भी सीखने को मिला कि कैसे बड़े मंच पर खुद को प्रस्तुत करें और अपने विचारों को दूसरों के सामने रखने का तरीका सीखा।
कार्यक्रम के विजेताओं को भारत के प्रमुख संस्थानों जैसे आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर और एम्स दिल्ली में इनक्यूबेशन का अवसर मिलेगा। दिल्ली आधारित प्रमुख विज्ञान एनजीओ, हेल्पिंग सोल फाउंडेशन ने भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे देश में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। यह कार्यक्रम आने वाले वर्षों में भी युवाओं को नवाचार की दिशा में प्रेरित करता रहेगा।

संस्कृति विश्वविद्यालय में नुक्कड़ नाटक ने समाजिक जागरूकता फैलाई

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में में मिशन शक्ति फेस-5 के अतंर्गत एक शानदार नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों विद्यार्थियों ने इस शिक्षाप्रद नाटक का आनंद लिया। प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को रचनात्मक रूप से उठाया।
महिला सशक्तिकरण पर आधारित इस नुक्कड़ नाटक में महिलाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और दिखाया गया कि किस तरह महिलाएं अपने साहस और बुद्धिमानी से अपनी सुरक्षा कर सकती हैं। कार्यक्रम की शुरुआत एंकर संजना सोलंकी के स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद डॉ. डी.एस. तोमर और डॉ. रीना रानी ने समाजिक जागरूकता के अपने प्रेरणादायक विचारों से दर्शकों को प्रेरित किया। वक्ताओं ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के पांच घटक हैं, महिलाओं की आत्म-सम्मान की भावना; चुनाव करने और निर्णय लेने का उनका अधिकार, अवसरों और संसाधनों तक पहुंच का उनका अधिकार, घर के अंदर और बाहर अपने जीवन को नियंत्रित करने की शक्ति का उनका अधिकार और सामाजिक व्यवस्था की दिशा को प्रभावित करने की उनकी क्षमता। नुक्कड़ नाटक के द्वारा कलाकारों ने सभी घटकों को एक नाटकीय तारतम्य में पिरोते हुए नाटक को बड़ी रोचकता के साथ प्रस्तुत किया। इस प्रभावशाली नाटक के द्वारा दर्शकों को आवश्यक सभी जानकारियां मिलीं और वे जागरूक हुए।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रीतू चौहान और डॉ. सुष्मिता मित्रा ने आयोजन की सुचारू रूप से सफलता सुनिश्चित की। बीएनवाईएस और फार्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने अपने ऊर्जावान और सोचने पर मजबूर करने वाले प्रदर्शन से पूरे कैंपस को जीवंत कर दिया। प्रतिभागियों की उत्सुकता और प्रतिभा ने छात्रों के बीच गहरी चर्चा शुरू कर दी, जिससे उनके अंदर सामाजिक जिम्मेदारी और जागरूकता का भाव पैदा हुआ। कार्यक्रम का समापन जोरदार तालियों के साथ हुआ, जिसमें दर्शकों ने सामाजिक मुद्दों को बढ़ावा देने और प्रभावशाली कहानी कहने के लिए कलाकारों की सराहना की। इस आयोजन की सफलता ने यह साबित किया कि संस्कृति विश्वविद्यालय समाजिक रूप से जागरूक छात्रों को तैयार करने के प्रति प्रतिबद्ध है।

जीएलए में आयोजित हुई रॉयल चैलेंजर्स कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता

  • जीएलए में आयोजित चैपिंयनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम में जीएलए के छात्रों ने किया 11 मेडलों पर कब्जा

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में आठवां रॉयल चैलेंजर कप कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश टीम में विश्वविद्यालय की तरफ से खेलते हुए छात्रों ने कुल 11 पदों पर कब्जा करके चैंपियनशिप भी अपने नाम की।

प्रतियोगिता का शुभारंभ जीएलए विश्वविद्यालय के चीफ़ फाइनेंस ऑफिसर एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल तथा कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बैकुंठ सिंह व ट्रेडिशनल कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के महासचिव अमित गुप्ता, जीएलए के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. हिमांशु शर्मा, असिस्टेंट सहायक कुलसचिव प्रीति सरोहा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी छात्र खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेलों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक अर्जित कर अपने-अपने राज्यों का गौरव बढ़ाया। इस दौरान उत्तर प्रदेश की टीम में गाजियाबाद, आगरा सहित जीएलए विश्वविद्यालय के छात्र शामिल रहे, जिसमें छात्र अभिनव अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सार्थक तिवारी भुवनेश एवं दीक्षा ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। जतिन, आदित्य, कपिल, भविष्य राज, कौशिक, तुषार तिवारी एवं अंकित ने कांस्य पदक जीतकर कुल 11 पदकों पर कब्जा किया।

इस अवसर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए जीएलए के चीफ फाइनेंस ऑफीसर विवेक अग्रवाल ने कहा कि खेलकूद को आज के समय में माध्यमिक माना जाता है, क्योंकि हर कोई उच्चतम अंक स्कोर करने और प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने में लगा हुआ है। उन्हें ये समझ में नहीं आता कि अध्ययन खेल से बाधा नहीं बनता बल्कि, ये उन्हें आशावादी बने रहने और प्रतिस्पर्धी भावना को सकारात्मक बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए, खेलकूद के संबंध में लोगों के बीच अधिक जागरूकता पैदा की जानी चाहिए और इसे अपने मित्रों तथा परिवारों के बीच साझा करना चाहिए।

एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बैकुंठ सिंह व ट्रेडिशनल कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के महासचिव अमित गुप्ता ने कहा कि जीएलए में इतने बडे़ विशाल खेल मैदान हैं, जो कि छात्रों के लिए बेहतर अवसरों को भुनाने की जगह है। उत्तर प्रदेश की टीम में जीएलए के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।
कराटे कोच हरिओम शुक्ला के अनुसार रॉयल चैलेंज कप ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में 11 राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, मध्यप्रदेश, वेस्टबंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों के करीब 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अपने-अपने भार वर्ग और आयु वर्ग में पदक अर्जित किया। उन पदों की गिनती के आधार पर प्रथम स्थान उत्तर प्रदेश, द्वितीय स्थान हरियाणा, तृतीय स्थान पंजाब तथा चतुर्थ स्थान दिल्ली को मिला।

प्रतियोगिता के समापन के दौरान सभी टीमों को उनके पदक की गिनती के आधार पर टीम ट्राफियां भी दी गई, जिसमें प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक अमित गुप्ता, जीएलए के कराटे कोच प्रतियोगिता के सहआयोजक हरिओम शुक्ला तथा मथुरा कराटे संघ के महासचिव सोनू निषाद द्वारा संपन्न कराया।

संचालन भूपेंद्र कुमार मिश्रा एवं बेंजामिन स्पोर्ट्स इवेंट कोऑर्डिनेटर साहिल आंद्रे ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जीएलए विश्वविद्यालय के खेल विभाग के कोच जेपी सिंह, अमित कुमार शर्मा, बृज बिहारी सिंह, श्याम नारायण राय, रितु जाट, आशीष राय, मनु आर्य, शैलेश शर्मा, सौरभ गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।