Tuesday, October 21, 2025
Home Blog Page 67

भारतीय न्याय प्रणाली से रूबरू हुए आरआईएस के विद्यार्थी

  • छात्र-छात्राओं ने मूट कोर्ट के माध्यम से सीखे कानूनी दांव-पेंच

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में मूट कोर्ट के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने न केवल कानूनी दांव-पेंच सीखे बल्कि एक दिन के लिए जज और वकील की भूमिका का भी निर्वहन किया। छात्र-छात्राओं की इस अदालत में एनिमल वेलफेयर बोर्ड आफ इंडिया वर्सेस यूडीआई, सेम सेक्स मैरिज वर्सेज एलजीबीटीक्यू, कॉमन कॉज वर्सेज यूनियन ऑफ इंडिया, शिल्पा शैलेष वर्सेज वरुण श्रीनिवास, दिल्ली सेंट्रल गवर्नमेंट पॉवर टसल जैसे मुद्दों पर सुनवाई की गई।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा नौ तथा कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को मूट कोर्ट के माध्यम से भारतीय न्याय प्रणाली को समझा तथा कानूनी जानकारियां भी हासिल कीं। वकील बने विद्यार्थियों ने विभिन्न कानूनी दांव-पेंचों तथा तर्क-वितर्क से साबित किया कि सत्य स्वयं सिद्ध होता है तथा सत्य की ही विजय होती है। छात्र-छात्राओं की अदालती कार्यवाही से पूर्व कार्यक्रम में पधारे निर्णायकों का विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया गया।
निर्णायक मंडल में उपस्थित मुख्य अतिथि कुंवर राजेंद्र कुमार क्रिमिनल एडवोकेट इन इलाहाबाद हाईकोर्ट, पूनम मीरचंदानी सीए एवं लीगल एडवाइजर इन मल्टीपल कम्पनीज एवं अनीता चावला मथुरा डिस्ट्रिक कोर्ट एवं समाज सेविका ने विद्यार्थियों के तर्क एवं बुद्धिमत्ता के आधार पर सपोर्ट टीम में लावण्या एवं डिफेंस टीम में म्यांशी को विजेता घोषित किया। लावण्या ने सेम सेक्स मैरिज के सपोर्ट में तथा प्रियांशी ने दिल्ली सेंट्रल गवर्नमेंट पॉवर टसल के डिफेंस में केस लड़ा था।
छात्र-छात्राओं की इस अदालती कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि कुंवर राजेंद्र कुमार क्रिमिनल एडवोकेट इन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बताया कि बदलते दौर में अल्पज्ञान बहुत घातक साबित हो सकता है। थाना हो या कचहरी, अगर जानकारी का अभाव है तो आप चक्कर ही काटते रह जाएंगे। न्याय तो दूर की बात, उसे पाने की सही राह भी चुन पाना कठिन हो जाएगा। उन्होंने राजीव इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही यदि छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारी दी जाए तो वे कभी भी किसी भी परेशानी में नहीं फंसेंगे।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं की इस अदालती कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी ज्ञान को अर्जित करने के लिए किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी बहुत आवश्यक है। डॉ. अग्रवाल ने राजीव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले विविध कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में तर्कशक्ति को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि हम जिस देश के नागरिक हैं उसकी न्याय प्रक्रिया की जानकारी प्रत्येक विद्यार्थी को होनी चाहिए। यदि विद्यार्थियों को नियम-कानून की जानकारी होगी तो वे किसी भी समस्या का आसानी से समाधान निकाल लेंगे। श्री अग्रवाल ने मूट कोर्ट को भारतीय न्याय प्रणाली को समझने का सबसे बेहतरीन तरीका बताया। विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने कहा कि इस कोर्ट प्रक्रिया के कारण विद्यार्थियों के भीतर न्याय के प्रति कटिबद्धता तथा अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े होने की भावना विकसित होगी। छात्र-छात्राओं की अदालती कार्यवाही को सफल बनाने में शिक्षक सचिन सोलंकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जीएल बजाज में लगी वी शेयर, वी केयर 5.0 प्रदर्शनी

  • समरसता और भाईचारे का प्रतीक हैं तीज-त्योहारः प्रो. नीता अवस्थी

मथुरा। भारतीय संस्कृति लोगों में प्रेम-भाईचारा, सहानुभूति, परस्पर सम्मान की भावना का संदेश देती है। तीज-त्योहार भारतीय गंगा-जमुनी संस्कृति का ही प्रतीक हैं। प्रत्येक तीज-त्योहार का अपना अलग महत्व तथा संदेश है। त्योहार हमारे जीवन में न केवल नवीनता लाते हैं बल्कि हमें अपनी संस्कृति से जुड़े रहने में भी मदद करते हैं लिहाजा अपने जीवन के प्रत्येक क्षण का आनंद लीजिए। स्वयं खुश रहिए तथा दूसरों की खुशी का माध्यम भी बनिए यह बातें जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने वी शेयर, वी केयर 5.0 प्रदर्शनी के शुभारम्भ के अवसर पर छात्र-छात्राओं से कहीं।
दीपावली का त्योहार करीब है, इसे देखते हुए जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में वी शेयर, वी केयर 5.0 प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में संस्थान के प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने अपने घरों की उन वस्तुओं को जगह दी है जोकि उनके लिए बेशक अनुपयुक्त हों लेकिन दूसरे लोगों के लिए बड़े काम की हैं। प्रदर्शनी का शुभारम्भ चम्पा अग्रवाल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राकेश कुमार माहेश्वरी ने किया। डॉ. माहेश्वरी ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यह सीख दी जाती है कि कैसे हम एक-दूसरे का सहयोग कर सकते हैं। यह प्रदर्शनी संस्थान के एनवायरमेंट और सोशल क्लब के सदस्यों द्वारा लगाई गई है, जिसका मकसद प्यार और दया का भाव व्यक्त कर दूसरों की मदद करना तथा अपने अहंकार को दूर कर कुछ न कुछ यहां से लेना अनिवार्य है।
इस अवसर पर संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने कहा कि प्रत्येक तीज-त्योहार समरसता का सूचक है। युवा पीढ़ी को ज्ञान और शिक्षा से समृद्ध करने के साथ ही उन्हें सामाजिक क्षेत्र में सेवाभाव के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाना भी जरूरी है। प्रदर्शनी के संयोजक सतेन्द्र सिंह, बृजेश ग्रुप्ता तथा डॉ. शशी शेखर ने बताया कि यह अभिनव कार्य संस्थान द्वारा पिछले पांच वर्षों से किया जा रहा है। दीपावली के समय लगने वाली वी शेयर, वी केयर 5.0 प्रदर्शनी को लेकर आसपास के लोगों में भी काफी उत्सुकता रहती है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने जी.एल. बजाज मथुरा द्वारा लगाई गई वी शेयर, वी केयर 5.0 प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा का मकसद सिर्फ डिग्री लेना ही नहीं बल्कि उन्नतशील एवं प्रगतिशील समाज के लिए उनके द्वारा कुछ अच्छा करना भी है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति समाज की रीढ़ होती है। युवा समाज के जीवन मूल्यों का प्रतीक होते हैं लिहाजा उनकी आंखों में सपने देखने की ज्योति और शक्ति देना हर शिक्षक का कर्तव्य होना चाहिए।

जीएलए के छात्रों ने आइआइटी बीएचयू में 5 गोल्ड सहित 18 मेड़लों पर किया कब्जा

  • एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो, पावरलिफ्टिंग में जीएलए विश्वविद्यालय बना चैंपियन

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के विद्यार्थियों ने अपने हुनर से दूसरी जमीं पर वो कमाल दिखाया कि दूसरे संस्थानों से आये विद्यार्थी भी देखते ही रह गए। एथलेटिक्स बैडमिंटन, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो और पावरलिफि्ंटग में जीएलए के छात्रों ने 5 गोल्ड, 8 रजत और 6 कांस्य मेडल पर कब्जा किया।

आईआईटी बीएचयू वाराणसी में ऑल इंडिया नेशनल गेम्स फैस्ट का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 42 उच्च कोटि के आइआइटी, ट्रिपल आईटी, आइआइएम संस्थानों ने प्रतिभाग किया। एथलेटिक्स कोच भूपेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि एथलेटिक्स स्पर्धा में अरमान उपाध्याय ने गोला फेंक में स्वर्ण, हैमर थ्रो में रजत, डिस्कस थ्रो में रजत पदक पर कब्जा किया। रिशांक शर्मा ने 100 मीटर में स्वर्ण, 4 बाई 400 में कांस्य पदक, गोपाल अधाना ने 5000 मीटर में स्वर्ण, 1500 मीटर में रजत, 4 बाई 400 में कांस्य पदक, गौतम ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक, भूपेश शर्मा ने 100 मीटर में कांस्य पदक, पारस खरव ने 4 बाई 400 में कांस्य पदक, सृष्टि ने डिस्कस थ्रो में रजत पदक, स्नेहा ने 100 मीटर में कांस्य पदक इस तरह एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कुल 11 पदक जीतकर एथलेटिक्स के ऑल ओवर चैंपियनशिप में बेहतर स्थान पर रहे। वहीं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्र भारत सिंह ने 74 किग्रा भार वर्ग में सबसे ज्यादा वजन उठाकर बेस्ट प्लेयर का अवार्ड के साथ साथ स्वर्ण अपने नाम किया और हर्षवर्धन शुक्ला ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

बैडमिंटन कोच अमित शर्मा ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में बहुत रोमांचित मुकाबले हुए, जिसमें प्रशांत भदोरिया, आदित्य बघेल, कृष्ण मोहन गुप्ता, वेदांत शर्मा और आदित्य सिंह की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया।

बास्केटबॉल कोच आशीष कुमार राय ने बताया कि बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राहुल कश्यप, आलोक राय, अजय कुमार, हर्ष गुलाटी, ऐश्वर्या शुक्ला, आर्य हसन भाटी, शिवांश त्रिपाठी, देव चौधरी, कौतुक पांडे और अमित की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
कराटे कोच हरिओम शुक्ला ने बताया कि ताइक्वांडो में अभिनव कुमार गौतम ने रजत, भुवनेश सिंह भदोरिया ने कांस्य और आदित्य राजपूत कांस्य पदक जीते। इस अवसर प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी-मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

विश्वविद्यालय पहुंचने पर सभी विजेता खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। उपहार स्वरूप बैग, किट के साथ-साथ आवश्यक वस्तुएं भेंट की।

विद्यार्थी खिलाड़ियों द्वारा मेडल जीतने पर बधाई देते हुए प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर हिमांशु शर्मा ने कहा कि जीएलए के विशाल खेल मैदान और खेल विभाग में खेल से संबंधित उपयुक्त संसाधन विद्यार्थियों को काफी संख्या में मिले मेडल इस बात का सबूत हैं कि किस प्रकार विद्यार्थियों को खेल के प्रति जागरूक और तैयारियां कराई जाती हैं।
स्पोर्ट्स इवेंट कोऑर्डिनेटर एंडरे बेंजामिन ने सभी खिलाड़ियों को आगे और अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया

इस अवसर पर जेपी सिंह, बृज बिहारी सिंह, आकाश कुमार, दीपक उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, आशीष कुमार राय, श्याम नारायण राय, शैलेश शर्मा, ऋतु जाट, मनु आर्य, सौरभ गुप्ता आदि ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

रेलवे की लचर कार्यप्रणाली से नाराज़ ग्रामीणों ने आंतरिक सुरक्षा टीम की ट्रेन को घेरा

  • काफी समय से अधूरा पड़ा है जैंत-राधाकुंड रोड़ पर स्थित रेलवे का भूमिगत पुल

चौमुहां। जैत-राधाकुंड रोड़ पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर काफी समय रोड़ बंद होने से परेशान ग्रामीणों ने प्रयागराज से आए अधिकारियों की एक बोगी की स्पेशल ट्रेन को घेरकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल व मुख्य कार्यालय प्रयागराज की आंतरिक सुरक्षा टीम ने गुरुवार को सुनियोजित आंतरिक सुरक्षा के तहत वृंदावन रोड़ -अझई रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित गेट नम्बर 534 जैत-सहार बरसाना मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर- 534 पर रेलवे लाइन के निरीक्षण करने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो वह गेट नम्बर 534 पर पहुंच गए। ग्रामीणों के पहुंचने से पूर्व ही अधिकारीगण निरीक्षण करके एक डिब्बे की स्पेशल ट्रेन में बैठ चुके थे। ट्रेन के रवाना होने से पहले ही उसे घेर लिया। ग्रामीणों के आक्रोशित शोर को सुनकर मथुरा जंक्शन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर आलोक मिश्रा नीचे उतर कर आए और ग्रामीणों के ज्ञापन को लेकर समस्या को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं समाज कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव दीवान सिंह राजपूत ने बताया है कि रेलवे क्रॉसिंग गेट 533 के 2015 से आज तक लंबित पड़े भूमिगत पुल के कारण दुखी ग्रामीणों को जैसे ही मुख्य कार्यालय प्रयागराज की आंतरिक सुरक्षा टीम के निरीक्षण में आने की खबर मिली तो आनन फानन में क्रॉसिंग गेट नम्बर 533 राधाकुंड मघेरा रोड़ के बन्द हो जाने से परेशान किसान व ग्रामीण ने गेट नंबर 534 सहार बरसाना मार्ग पर पहुंचकर निरीक्षण में आए हुए उच्च अधिकारियों से मिलने की आवाज उठाते हुए आंतरिक सुरक्षा टीम वाहन का घेराव किया, अंदर बैठे उच्च अधिकारियों ने परेशान ग्रामीणों से खुद न मिलते हुए मथुरा के ही एडीएन सहायक श्री मिश्रा जी को हमारी समस्या सुनने के लिए गाड़ी से नीचे भेजा। उन्होंने ग्रामीणों को जल्दी ही गेट नंबर 533 मघेरा राधाकुंड रोड़ के लंबित पड़े निर्माण को शीघ्र पूरा करने के लिए आश्वासन दिया है। शिकायत पत्रों की सभी प्रति देते हुए आक्रोशित भीड़ निरीक्षण में आए हुए उच्च अधिकारी से मिलने की आवाज उठाती रही। रेलवे के मथुरा अधीनस्थ अधिकारियों को 533 के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की प्रार्थना की और साथ ही चेतावनी दी कि अन्यथा उग्र ग्रामीण गेट नंबर 533 के बन्द मार्ग को स्वयं खोलने को मजबूर हो जायेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं समाज कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय सचिव दीवान सिंह राजपूत, सोहनलाल , कंचन सिंह, तुलसीदास, बलवंतसिंह, मोहन सिंह, सोनू ठाकुर, हीरा सिंह पहलवान, भीकम सिंह, मक्को महाशय, कुंवर बलवंत सिंह, जगबीर सिंह, गोपाल सिंह आदि गणमान्य किसान और ग्रामीण उपस्थित थे।

किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा साक्षी कुमारी बी ए फिफ्थ सेमेस्टर का प्री गणतंत्र दिवस परेड शिविर में चयन

किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा साक्षी कुमारी पुत्री महेश कुमार बी ए फिफ्थ सेमेस्टर का चयन प्री गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024-45 के लिए किया गया है। यह परेड शिविर दिनांक 10 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक पटना, बिहार में आयोजित किया जाएगा। इस परेड में चयन हेतु दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को जेपी सभागार खंदारी कैंपस, बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में आयोजित किया गया था जिसमें 6 विश्वविद्यालयों के लगभग 130 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की थी। इस एक दिवसीय चयन शिविर में कुलपति महोदया प्रोफेसर आशु रानी, विश्वविद्यालय समन्वय राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ पूनम तिवारी एवं लखनऊ की टीम ने चयन किया था। जिनमें से विभिन्न विश्वविद्यालयों के केवल 9 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इसी चयन सूची में किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका साक्षी का चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार अग्रवाल राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक एवं डॉ नवीन अग्रवाल ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी है ।

वित्तीय ऑडिट के बाद डिफॉल्टर सचिव, प्रधानों से हो रही,1 करोड़ 24 लाख 48000 रूपए की वसूली – किरन चौधरी

मथुरा जिलापंचायतराज अधिकारी किरण चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत की ऑडिट प्रतिवर्ष नियमित रूप से की जाती है, जिनकी वार्षिक समीक्षा पंचायती राज समिति विधानसभा द्वारा भी होती है।कुछ सचिव, प्रधानों द्वारा बार-बार कहने के पश्चात भी ऑडिट का परिपालन नहीं कराया गया।
पचायतीराज समिति ‌विधानसभा द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियाँ एवं पंचायते मथुरा द्वारा वित्तीय वर्षवार ग्राम पंचायतों में गबन की धनराशि की वसूली हेतु कहा गया है, जिसमें उत्तरदायी प्रधान, सचिव ‌को  अनेकौ बार प्रेषित पत्राचार उपरान्त भी अधिभार की धनराशि जमा नहीं कराई गई है।अधिभार की धनराशि पचायतीराज अअधिनियम की धारा-5 के अनुसार भू-राजस्व के बकाये के रूप में ग्राम प्रधान एवं सचिव से संग्रह व्यय सहित वसूल किये जाने हेतु आदेश पारित हैं। अतः निम्न सचिव और प्रधानों से तहसील की मदद राजस्व की भांति से धनराशि की वसूली प्रारंभ कर दी गई है। धनराशि न जमा करने पर इनके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराकर संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही भी की जाएगी। जिनमें
विकास खण्ड बलदेव की ग्राम पंचायत शाहपुर बांगर में वित्तीय वर्ष 2014-15 के अधिभार की धनराशि रु० 462320 ब्रजमोहन, प्रधान व सचिव तथा ग्राम पंचायत सराव सहलवाहन की अधिभारित धनराशि रु0 447813 कालीचरन, प्रधान व नानकराम, सचिव से संग्रह व्यय सहित आधी-आधी वसूल करते हुए विकास खंड बलदेव से कुल अधिभारित धनराशि रु0 910133 वसूल किया जाएगा। इसी कड़ी में विकास खण्ड चौमुहां की ग्राम पंचायत सहार में वितीय वर्ष 2016-17 के अधिभार की धनराशि रू0 2159875 अजमल अली शेख, प्रधान व विष्णु शर्मा, सचिव से, ग्राम पंचायत सेमरी की अधिभारित धनराशि रु0 45000 श्री सत्यपाल सिंह, प्रधान व श्री विष्णु शर्मा, सचिव से, ग्राम पंचायत नरी की अधिभारित धनराशि रु0 2468700.51 श्रीमती जमुना देवी, प्रधान व विष्णु शर्मा, सचिव से, ग्राम पंचायत तरौली जनूबी की अधिभारित धनराशि रु० 4436 मोहन श्याम प्रधान व विष्णु शर्मा, सचिव से ग्राम पंचायत आंड्राई की अधिभारित धनराशि रु० 100119 श्रीमती देवी प्रधान व विष्णु शर्मा, सचिव से, ग्राम पंचायत अस्तौली की अधिभारित धनराशि रु०34670 श्रीमती रामवाली, प्रधान व विकास उपाध्याय, सचिव से तथा ग्राम पंचायत सेनवा की अधिभारित धनराशि रु0 1322636 राजेश शर्मा, प्रधान व रवीद्र कुमार वशिष्ठ, सचिव से संग्रह व्यय सहित आधी आधी धनराशि वसूल करते हुए विकास खंड चौमुहा से कुलअधिभारित धनराशि रु0 6135436 वसूल किया जाएगा।. वहीं विकास खण्ड छाता की ग्राम पंचायत जटवारी ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के अधिभार की धनराशि रु0 4701630 सुरेश, प्रधान व अजय सिंह, सचिव से संग्रह व्यय सहित आधी-आधी धनराशि वसूल किया जाएगा। दूसरी तरफ विकास खण्ड मॉट की ग्राम पंचायत खावल में वित्तीय वर्ष 2015-16 के अधिभार की धनराशि रु0 35000 श्रीमती सरोज, प्रधान व देवीपूजन उपमन्यु, सचिव से संग्रह व्यय सहित आधी-आधी धनराशि वसूल किया जाएगा। विकास खण्ड नौहझील की ग्राम पंचायत शल्स में वितीय वर्ष 2014-15 के अधिभार की धनराशि रु0 40000 श्रीमती अंगूरी देवी, प्रधान व पन्नालाल उपाध्याय, सचिव से संग्रह व्यय सहित आधी आधी धनराशि वसूल किया जाएगा। विकास खण्ड मथुरा की ग्राम पंचायत गनेशरा ने वितीय वर्ष 2014-15 के अधिभार की धनराशि रु0 517504 श्रीमती जमुना देवी, प्रधान व ओमप्रकाश दीक्षित, सचिव से तथा ग्राम पंचायत अड्की की अधिभारित धनराशि रु0 100100 श्रीमती कश्मीरा, प्रधान व श्री ओमप्रकाश दीक्षित, सचिव से संग्रह व्यय सहित आधी-आधी वसूल करते हुए विकास खंड मथुरा से कुल अधिभारित धनराशि रु0 617604 वसूल किया जाएगा। इस प्रकार जनपद के छ विकास खंडों से कुल अधिभारित धनराशि रु 12448803 वसूलकिया जाएगा।
ऑडिट अधिभार मामले में विकासखंड बलदेव, छाता, चौमुंह की स्थिति सबसे खराब है।
सबसे ज्यादा लंबित अधिभार के प्रकरण इन्हीं विकास खंड से संबंधित है।
शासन द्वारा की जा रही सख्ती से प्रधानों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पंचायत राज विभाग गबन हुई धनराशि का प्रधान, सचिव से वसूली के प्रयास में जुट गया है।

के.डी. मेडिकल कॉलेज की गोल्डन गर्ल लवांशी गौतम ने फहराया अपनी मेधा का परचम

  • महामहिम राज्यपाल के करकमलों से हासिल किए तीन गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र

मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक शैक्षिक परम्परा में मंगलवार को एक और नया अध्याय जुड़ गया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के 90वें गरिमामय दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एवं कुलपति प्रो. आशुरानी के करकमलों से के.डी. मेडिकल कॉलेज मथुरा की सत्र 2019 की मेधावी छात्रा लवांशी गौतम को तीन गोल्ड मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्वामी विवेकानंद ब्लॉक खंदारी परिसर स्थित शिवाजी मंडपम आगरा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के 90वें दीक्षांत समारोह में के.डी. मेडिकल कॉलेज की छात्रा लवांशी गौतम को तीन गोल्ड मेडल मिले। लवांशी गौतम को महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने डॉ. शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ. टुकीराम एल्हेंस तथा श्रीमती तुलसा देवी स्मृति स्वर्ण पदक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए तथा शाबासी दी।
मेधावी लवांशी की इस उपलब्धि पर आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, डीन और प्राचार्य डॉ. रामकुमार अशोका, उप-प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि हम युवा पीढ़ी को सिर्फ एमबीबीएस की डिग्री हासिल करते नहीं देखना चाहते। मैं चाहता हूं कि यहां से जो बच्चा पढ़-लिखकर जाए वह अच्छा सेवाभावी चिकित्सक बनकर समाज में नजीर स्थापित करे।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में मेधावी लवांशी गौतम को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों का हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन अभिभावकों तथा समाज की सोच बदलने में सहायक साबित हो रहा है। यह खुशी की बात है कि के.डी. मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी प्रतिवर्ष मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल कर नई पटकथा लिख रहे हैं।
आगरा में हुए गरिमामय समारोह में सम्मानित होने के बाद के.डी. मेडिकल कॉलेज लौटी लवांशी गौतम ने डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका से भेंटकर उनसे आशीष लिया। मेधावी लवांशी ने अपनी इस सफलता का श्रेय के.डी. मेडिकल कॉलेज के अनुशासन, सहयोग, पारिवारिक माहौल तथा यहां की उच्चस्तरीय शैक्षिक व्यवस्थाओं को देते हुए अपने भविष्य को लेकर कहा कि वह अब पी.जी. की तैयारी कर रही हैं।
मूलतः हाथरस निवासी लवांशी कहती हैं कि उन्हें डीन सर के अनुशासन तथा शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा, डॉ. वी.पी. पांडेय और डॉ. मंजू पांडेय के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से ही यह सफलता हासिल हुई है। इस गोल्डन गर्ल का कहना है कि वह सिर्फ चिकित्सक की डिग्री हासिल करने नहीं आईं, उन्हें काबिल चिकित्सक के रूप में समाज की सेवा कर अपने माता-पिता की उम्मीदों को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि मैंने मेहनत से पढ़ाई की लेकिन मुझे तीन गोल्ड मेडल मिलेंगे इसकी कम उम्मीद थी। मेरी इस सफलता से मेरे पिता, दादी मां, मम्मी, चाचा तथा परिजन बेहद खुश हैं। वह कहती हैं कि महामहिम राज्यपाल के हाथों माता-पिता की उपस्थिति में सम्मानित होना उनके जीवन का अविस्मरणीय पल है।

’जीएलए विश्वविद्यालय में लीडरशिप समिट कौशल विकास पर होगी चर्चा’

  • जीएलए में आयोजित लीडरशिप समिट में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु विद्यार्थियों से होंगे रूबरू

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में 26 अक्टूबर को “लीडिंग दा फ्यूचरः पॉवर ऑफ अपस्किलिंग एंड रीस्किलिंग“ थीम पर एक विशेष लीडरशिप समिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश की जानी-मानी कंपनियों से जुड़े 100 से अधिक उच्च पदस्थ अधिकारी शिरकत करेंगे। इसके अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने भी विद्यार्थियों से रूबरू होने के लिए सहमति दी है।

यह आयोजन विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय, विधि संकाय और कम्प्यूटर अभियांत्रिकी संकाय द्वारा ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग एवं इंडियन कॉउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च के विशेष सहयोग से सम्मलित रूप से किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए प्रबंधन संकाय के निदेशक प्रो. अनुराग सिंह, विधि संकाय अधिष्ठाता प्रो. सोमेश धमीजा एवं कंप्यूटर अभियांत्रिकी संकाय अधिष्ठाता प्रो. अशोक भंसाली ने बताया कि समिट का उद्देश्य न केवल उद्योग की वर्तमान चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करना है, बल्कि विद्यार्थियों को उन आवश्यक पहलुओं से भी रूबरू करवाना है, जो उन्हें भविष्य में रोजगार के लिए तैयार करेंगे। समिट के अंतर्गत दिनभर में विभिन्न सत्रों के दौरान आमंत्रित विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। इनमें उद्योग जगत के वर्तमान हालातों, तकनीकी उन्नति, और स्थायी विकास के पहलुओं पर गहन चर्चा शामिल होगी जो कि विद्यार्थियों को समसामयिक ज्ञान प्रदान करेंगी।

उन्होंने आगे कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से अपने विद्यार्थियों को उद्योग जगत के साथ जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे एक सफल और समृद्ध भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें। यह समिट विद्यार्थियों और उद्योग जगत के बीच संवाद का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी, जिससे वे अपने विचारों और दृष्टिकोणों को साझा कर सकेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, सीईओ नीरज अग्रवाल, सीएफओ विवेक अग्रवाल, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह समेत विश्वविद्यालय के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने आयोजन समिति को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धन करेगा, बल्कि विद्यार्थियों के करियर विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।

इस समिट में भागीदारी को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन में बतौर अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ शिरकत करने वालों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ऋषि हुड विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुरेश प्रभु, मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सलिल लाल, मरेडियम सॉल्यूशंस के सीईओ शंकर कंम्बम, कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया के निदेशक (विधि) एवं केन्द्रीय जनसूचना अधिकारी डा. केडी सिंह, टेली सॉल्यूशंस के सीएचआरओ डा. नागना गौडा एसजे, केपीएमजी के टेलेंट एक्यूजीशन हेड मीसल, मोबाइलपे ई-कॉमर्स के एमडी एवं सीईओ श्रीकृष्ण चौधरी सहित असेंचर, केपीआईटी, टेक महिंद्रा, टौरी हैरिस, एलजी, सोपरा स्टेरिया, इंफोगेन, एक्मे सोलर होल्ड़िंगस, एचडीएफसी, ए यू स्माल फाइनेंस बैंक, इंडिया टुडे, शॉपक्लूज, सोमानी सरेमिक्स, आरबीएल बैंक, वीवीडीएन, ओरिएंट, यूनिवर्सल मैप प्रोजेक्ट्स एंड इंजिनीरिंग सर्विसेज, लीडस्क़वार्ड, एनिक्स सिस्टम्स, फिटेलो, डीएलएफ साइबर सिटी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, हम्मूराबी एंड सोलोमन पार्टनर्स, लूथरा एंड लूथरा इत्यादि समेत देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े हैं।

हनुमान प्रसाद धानुका के आचार्यों ने आर्ट इंटीग्रेशन कार्यक्रम में प्रस्तुत किए शोध पत्र

  • सीबीएसई द्वारा तमिलनाडु में आयोजित किया गया कार्यक्रम
  • भारत समेत दुबई, सिंगापुर, नाइजीरिया तथा केन्या आदि देशों से आए प्रतिनिधियों ने की सहभागिता

वृंदावन। सीबीएसई द्वारा आर्ट इंटीग्रेशन पर आधारित कार्यक्रम कला संगम 2024 का आयोजन 17 से 18 अक्टूबर को मदुरई, तमिलनाडु में किया गया।
जिसमें हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के दो आचार्यों ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस कार्यशाला में संपूर्ण भारत से लगभग 760 प्रधानाचार्य तथा आचार्यों ने सहभागिता की। साथ ही दुबई, सिंगापुर, नाइजीरिया तथा केन्या आदि देशों के भी प्रतिनिधि कार्यशाला में उपस्थित रहे।


विद्यालय से गणित विभाग के प्रमुख के. के. तिवारी ने “ज्यामितीय संरचनाओं का स्थापत्य कला में उपयोग” तथा आधुनिक संरचनाओं में ज्यामितीय की उपयोगिता, विद्यालय के विज्ञान विभाग के प्रमुख योगेश कुमार सैनी ने विज्ञान में “गौरैया के घर बनाने की कला एकीकरण के माध्यम से सीखने” पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया इन शोध पत्रों की कार्यशाला में भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, रेखा माहेश्वरी, उमेश चंद शर्मा, विश्वनाथ अग्रवाल, कमल खण्डेलवाल, भरत शर्मा आदि ने दोनों आचार्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की।

करतल ध्वनि के बीच के.डी. मेडिकल कॉलेज के 57 मेधावी सम्मानित

  • ग्रुप सी ने जीती एक्जॉन-2024 की ओवरआल चैम्पियनशिप

मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं शिक्षा ही नहीं खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी श्रेष्ठ हैं। यह बात लगभग एक सप्ताह चले वार्षिक एक्जॉन-2024 में उनके कौशल और दमखम को देखकर सिद्ध हो गई है। जिन छात्र-छात्राओं को सफलता मिली, उन्हें बधाई तथा जिन्होंने प्रतिभाग करने के बाद भी सफलता हासिल नहीं की उन्हंद निराश होने की बजाय पुनः प्रयास करना चाहिए। उक्त सारगर्भित उद्गार सोमवार की शाम एक्जॉन-2024 के समापन और पारितोषिक वितरण समारोह में डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
सम्मान समारोह का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, उप-प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. वी.पी. पांडेय, डॉ. मंजू पाण्डेय, डॉ. श्यामबिहारी शर्मा, डॉ. ए.के. जैन, उप महाप्रबंधक मनोज गुप्ता, डॉ. अमनजोत, डॉ. राहुल गोयल आदि ने मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। उत्साह-उमंग तथा करतल ध्वनि के बीच विभिन्न संकाय के 57 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देने के बाद डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए नवागंतुक छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपने सीनियर्स की उपलब्धियों को अपना लक्ष्य मानते हुए लगन और मेहनत से पढ़ाई करें।


डॉ. अशोका ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल आनंदी बाई पटेल के करकमलों से तीन स्वर्ण पदक हासिल करने वाली 2019 बैच की मेधावी छात्रा लवांशी गौतम का विशेष रूप से जिक्र किया और कहा कि के.डी. मेडिकल कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। मैं उम्मीद करता हूं कि नवागंतुक छात्र-छात्राएं इस परम्परा को आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने एक्जॉन-2024 के स्पोर्ट्स और कल्चरल कार्यक्रमों की ओवरआल चैम्पियन ग्रुप सी, रनरअप ग्रुप बी तथा तीसरे स्थान पर रही ग्रुप डी के सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आपने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की जो झलक दिखाई है, उसे नियमित जीवन का हिस्सा बनाएं।
डॉ. अशोका ने आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल के प्रोत्साहन और सहयोग के लिए उनका आभार माना। उन्होंने उप महाप्रबंधक मनोज गुप्ता, एक्जॉन-2024 के समन्वयकों डॉ. अमनजोत, डॉ. राहुल गोयल, आयोजन समिति के सभी सदस्यों तथा पवन कुमार, आयुष गोयल, प्रकाश सिंह आदि के सहयोग की भी खूब सराहना की। उप-प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार ने मेडिकल छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों में गजब का टैलेंट है। एक्जॉन में आप लोगों ने खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जो कौशल दिखाया उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने आह्वान किया कि आप लोग अच्छे चिकित्सक बनें ताकि हर कोई आपका तथा आपके संस्थान का गर्व से नाम ले।
उप-प्राचार्य ने कहा कि मेडिकल की कठिन पढ़ाई के बीच आप लोगों का खेल और कल्चरल कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन यह साबित करता है कि आप लोग पढ़ाकू होने के साथ ही गजब के हरफनमौला भी हैं। अंत में एक्जॉन-2024 की समन्वयक डॉ. अमनजोत तथा डॉ. राहुल गोयल ने विजेता तथा उप विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए इस आयोजन को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने में सहयोग देने के लिए सभी विभागाध्यक्षों तथा टेक्निकल कमेटी के सदस्यों का आभार माना। सहायक आचार्य अभी भूषण मिश्रा तथा सुधाकर राय आदि ने होनहार छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया।