Tuesday, October 14, 2025
Home Blog Page 678

आज का राशिफल: 17 जून 2021, बृहस्पतिवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन फायदेमंद रहेगा । किसी कंपनी से जॉब के लिए ऑफर आ सकता है। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से आपकी मुलाकात होने की संभावना है । आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है । दोस्तों से किसी कार्य में मदद ले सकते है। जीवनसाथी से संतुष्ट होंगे । रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। जीवनसाथी को किसी कार्य में सफलता मिलने से घर में खुशी का माहौल बनेगा । किसी नये प्रोजेक्ट पर काम करने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । माता-पिता के साथ शॉपिंग करने जायेंगे । किसी करीबी से आज आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है । इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी । आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती है, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे । घर में सुख-शांति बनी रहेगी ।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज ऑफिस में काम का प्रेशर थोड़ा बढ़ सकता है । आप कुछ ऐसे मामलों में भी पड़ सकते हैं, जिनका समाधान निकालने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है । पारिवारिक कामों को पूरा करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा । आप अपने खर्चों को लेकर चिंतित रह सकते हैं । साथ ही आपको अपने आसपास हर चीज़ पर गौर करने की जरूरत है। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज किसी खास व्यक्ति से अचानक मुलाकात आपके करियर की दिशा में बदलाव ला सकती है । इस राशि के आट्र्स स्टूडेंट्स को थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है । आज आपका कोई काम बनते-बनते रुक सकता है, लेकिन शाम तक वो काम भी पूरा हो जायेगा । आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे। किसी काम में जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए । स्वास्थ्य आज मिला-जुला रहेगा । बेहतर होगा कि जंक फूड खाने से परहेज करें । आज पूरें दिन मन प्रसन्न रहेगा ।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज कलात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी । धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के नए आसार खुलेंगे । किसी काम में जीवनसाथी की मदद मिलने से आपको फायदा होगा । आपको अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करने की जरूरत है। इससे आपकी बहुत-सी उलझनें दूर होंगी । कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी के नये अवसर प्राप्त होंगे । आपके घर पर अचानक से कोई रिश्तेदार आ सकते हैं । इस राशि के मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आपकी योजनाएं सफल रहेंगी।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज परिवार वालों का सहयोग प्राप्त होगा । अपने काम के लिये दूसरों को सहमत कराने में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे । आज कुछ जरूरी निर्णय आपको फायदा दिला सकते हैं। इस राशि के कारोबारियों को किसी व्यक्ति से जरूरी मुलाकात करनी पड़ सकती है । आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी । सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे । इस राशि के छात्र आज शांत मन से विचार करें, आपका पूरा ध्यान आपके काम में लगा रहेगा।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज परिवार वालों के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा। आपकी सभी परेशानियाँ दूर होंगी। किसी काम से थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है । आज नये कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी । आप कोई नया कोर्स भी ज्वॉइन करने के बारे में सोच सकते हैं। अपने स्वास्थ्य के प्रति आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए । किसी को उधार में पैसा देने से आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है । आपको कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज तरक्की के कई नए रास्ते नज़र आयेंगे । आप पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में सफल होंगे । शाम को बच्चों के साथ समय व्यतीत करेंगे । कई दिनों से रूके हुए काम में सफलता मिल सकती है। इस राशि के साईंस स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है । आपको टीचर्स का सहयोग मिलेगा । प्रेमीजन के लिए आज रिश्तों में मिठास भरने का दिन है । आज किसी मित्र की मदद से आपका कोई जरूरी काम पूरा हो जायेगा। रुके हुए काम पूरे होंगे।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज व्यापारी वर्ग को धन लाभ होगा । आप बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे । इस राशि के सिविल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल है । उन्हें किसी बड़ी कंपनी से जॉब के लिए कॉल या ईमेल आ सकती है। आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको कोई गिफ्ट दे सकते है । आज आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से होगी, जो आगे चलकर फायदेमंद रहेगी। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने से दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी । आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज पहले किये गये काम में मेहनत का बेहतर परिणाम हासिल होगा । ऑफिस का खुशनुमा वातावरण आपके मन को उत्साह से भर देगा । आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे । जीवनसाथी के साथ लंबी बातचीत होगी । इससे आपके रिश्तों में मजबूती आयेगी । आज कुछ नए दोस्त बनने की संभावना है । आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा । आसपास के लोगों से मदद मिलेगी । आपको व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है । जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपके भाग्य के सितारे बुलंद रहेंगे । अगर आप किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह काम आज पूरा हो जाएगा । आज जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बना सकते हैं , इससे आपके रिश्ते मधुर बनेंगे । इस राशि के वकीलों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा । कोई जरूरी केस आपके पक्ष में रहेगा । आज कुछ लोग आपसे ज्यादा उम्मीद रख सकते हैं , आप उनकी उम्मीदों पर खरे भी उतरेंगे । आपको निवेश के मामले में कोई अच्छी सलाह मिलेगी । काम में सफलता मिलेगी ।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज किसी पुरानी बात को लेकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा । आज घर पर अचानक से कोई मेहमान आ सकता है जिससे घर का महौल खुशनुमा रहेगा । आप कोई सामान कहीं रखकर भूल सकते हैं इसलिए अपनी सभी जरूरी चीजों का ध्यान रखें। आप यात्रा करने की योजना बना सकते हैं। आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा ।

  • पं. प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 17 जून 2021, बृहस्पतिवार

0


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज बृहस्पतिवार को ज्येष्ठ सुदी सप्तमी 22:02 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , विघ्नकारक भद्रा 22:00 से , श्री लिएंडर पेस जन्म दिवस , श्री भगत सिंह कोश्यारी जन्म दिवस , डॉ. कैलाश नाथ काटजू जयन्ती व विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- ज्येष्ठ
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- सप्तमी-22:02 तक
  • पश्चात्- अष्टमी
  • नक्षत्र- पूर्वाफाल्गुनी-22:13 तक
  • पश्चात्- उत्तराफाल्गुनी
  • करण- गर-10:29 तक
  • पश्चात्- वणिज
  • योग- वज्र-06:48 तक
  • पश्चात- सिद्धि
  • सूर्योदय- 05:22
  • सूर्यास्त- 19:20
  • चन्द्रोदय- 11:26
  • चन्द्रराशि- सिंह-28:08 तक
  • पश्चात- कन्या
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:53 से 12:49
  • राहुकाल- 14:06 से 15:51
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- दक्षिण

कल शुक्रवार को ज्येष्ठ सुदी अष्टमी 20:41 तक पश्चात् नवमी शुरु , श्री दुर्गाष्टमी व्रत ( मासिक ) , अष्टमी तिथि में शुक्लादेवी का आह्वान , सर्वदोषनाशक रवि योग 21:37 से , विघ्नकारक भद्रा 09:24 तक , व्यतीपात पुण्यं , मेला श्री क्षीरभवानी ( काश्मीर ) , श्री धूमावती जयन्ती ( ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी ) , झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस , 20 वां महान जून विद्रोह दिवस मणिपुर, गोआ क्रान्ति दिवस , विश्व सतत पाक कला दिवस, अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

मथुरा में आज तीन कोरोना पॉजिटिव मिले

0

1.63 male Rural MATHURA
2.64 male Rural MAHOLI ROAD MATHURA
3.25 male Urban 00 MH MATHURA

मथुरा के श्याम सिंह अहेरिया बने यूपी में अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के सदस्य, देखें पूरी लिस्ट

0


लखनऊ। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से छह माह पहले अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के पदाधिकारियों को नामित किया गया। आयोग में मथुरा के श्याम सिंह अहेरिया को सदस्य बनाया गया है। आगरा के डॉ. रामबाबू हरित को अध्यक्ष बनाया गया। जबकि शाहजहांपुर के मिथिलेश कुमार को एवं सोनभद्र के रामनरेश पासवान को उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 15 सदस्यों को नामित किया गया है।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के नामित पदाधिकारी एवं सदस्यों की सूची

यूपी में अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष बने आगरा के डॉ. रामबाबू हरित, देखें आयोग सदस्यों की लिस्ट

0

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के पदाधिकारियों को नामित किया गया। आगरा के डॉ. रामबाबू हरित को अध्यक्ष बनाया गया। जबकि शाहजहांपुर के मिथिलेश कुमार को एवं सोनभद्र के रामनरेश पासवान को उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 15 सदस्यों को नामित किया गया है।


अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के नामित पदाधिकारी एवं सदस्यों की सूची

झौपड़ी गिरने से एक साधु की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

0

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल साधु का कराया अस्पताल में भर्ती

गोवर्धन। छटीकरा-गोवर्धन वाईपास मार्ग के समीप धौली कुइया हनुमान मंदिर आश्रम पर झोपड़ी अचानक भर भराकर जमींदोज हो गई। झोंपड़ी में साधना कर रहे दो साधु मलवे के नीचे दब गए। जिसमे एक साधु 60 वर्षीय साधु की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा साधु गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल साधु को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बुधवार शाम करीव 6 बजे गांव पाली ब्रह्मणान निवासी गृहस्ती साधु दाऊजी उम्र 60 वर्ष और चोखे बाबा उम्र 55 वर्ष वाईपास मार्ग स्थित प्राचीन धौली कुइया हनुमान मंदिर आश्रम की झोंपड़ी में भजन साधना कर रहे थे, कि अचानक झोंपड़ी भर भराकर जमींदोज हो गई। दोनों साधु मलबे के नीचे दब गए। चीख पुकार सुनकर आस पास से लोग घटना स्थल की ओर दौड़े, मलवे के नीचे दबे साधुओं को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक दाऊजी की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के शव को कब्जे में कर घायल चोखे बाबा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया मंगलवार को बरसात हुई थी, कच्ची झोंपड़ी में साधु बैठे थे, झोंपड़ी बुधवार को अचानक गिर गई। एक साधु की मौत हुई है। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है। पंचनामा भर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

खुले नाले में गिरकर 2 युवकों की मौत पर महापौर के बिगड़े बोल, कहा- मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं, बारिश में मथुरावासी न निकलें बाहर

0

मथुरा। कैलाश नगर में नगर निगम की लापरवाही से नाले में गिरकर दो युवकों की मौत के बाद महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु का ऐसा बयान समाने आया है कि हर कोई चकित है। महापौर ने नगर निगम की लापरवाही बताने और उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाय मौत के लिए युवकों को ही जिम्मेदार ठहराया है और इस घटना से साफ बचते नजर आए।


भारतीय जनता पार्टी से महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने कैलाश नगर में बारिश से हुए जलभराव के दौरान खुले नाले में गिरकर सदर क्षेत्र के दो युवकों की मौत पर दुख जताने के बजाय युवकों को ही दोषी करार देते हुए लोगों को ही नसीहत दे डाली।

घटना के संबंध में जब नियो न्यूज से महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु से पूछा तो उन्होंने मथुरावासियों को नसीहत दे डाली और कहा कि बारिश के मौसम में लोगों को देख कर चलना चाहिए। यदि कोई ऐसा रुट है तो वहां नहीं जान चाहिए, मोटरसाइकिल नहीं चलानी चाहिए। तीनों युवक थे, वह तीनों तेजी से मोटरसाइकिल को लेकर पानी में घुस गए। इसके लिए मैं क्या कर सकता हूं। इसके लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

महापौर ने मथुरावासियों को नसीहत दी है कि सब लोगों को बारिश के समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। बारिश में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी में युवकों को देख कर चलना चाहिए।

आखिर में उन्होंने कहा कि हम नालों की देखरेख कर रहे हैं। नालों को लगभग कवर्ड भी करा रहे हंै। अगर कोई नाला रह गया है तो उसे भी कवर्ड कराने पर अभी विचार कर रहे हैं। जिस खुले नाले में दो युवकों की मौत हुई है वह तो कवर्ड था। नाले की सफाई भी चल रही है। इस घटना के लिए ईश्वर ही मालिक है, हम क्या कर सकते हैं।

राजीव एकेडमी में रिसर्च मैथोलॉजी पर हुआ अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

0


शोधार्थी शोध-पत्रों के प्रकाशन में सोच-समझकर करें शीर्षक का चयन


मथुरा। नई शिक्षा नीति की घोषणा के साथ ही राजीव एकेडमी ने फैकल्टी शिक्षण क्वालिटी पर अपना ध्यान केन्द्रित कर दिया है। इसी उद्देश्य के तहत यहां रिसर्च मैथोलॉजी पर सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आनलाइन आयोजन किया गया, जिसका बुधवार को समापन हुआ। देश-दुनिया के विद्वानों ने बताया कि शोध-पत्रों के प्रकाशन में शीर्षक का विशेष महत्व होता है लिहाजा शोधार्थियों को अपने शोध के लिए बहुत ही सोच-समझकर शीर्षक का चयन करना चाहिए।


सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी आफ जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) की प्रो. (डॉ.) कोर्ने मेनटेजस ने फैकल्टी डेवलपमेंट पर फोकस करते हुए कहा कि ग्लोबल रिसर्च और रिसर्च नवाचार अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं को अपने कार्य तथा स्वयं के अध्ययन में गतिशील होना आवश्यक है। इसी यूनिवर्सिटी के प्रो. (डॉ.) मूडले समन्था ने क्वालिटी रिसर्च में नवाचार रिसर्च को लोकप्रिय बताया। डरबन यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी (दक्षिण अफ्रीका) के प्रो. एस. पेंसीलिह ने शोधार्थियों के लिए अनेकों विश्वस्तरीय जर्नल्स के नाम सुझाए। उन्होंने कहा कि आज के समय में शोध जर्नल्स की भरमार है लिहाजा शोधार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च करना और शोध पत्र लेखन सरल हो गया है।


भारतीय विद्वतजन प्रो. अमित अरोड़ा तथा डॉ. सपना यादव ने संयुक्त रूप से शिक्षकों के साथ उत्तम क्वालिटी के रिसर्च वर्क सम्पन्न करने के बारे में डिस्कशन किया। उन्होंने फण्डामेंटल फैकल्टी प्रोग्राम और उत्तम शोधकार्य की विशेषताएं बताईं। उन्होंने शोध-पत्र लेखन तकनीक की जानकारी देते हुए कहा कि इसे लिखने के लिए कई प्रकार के स्तरों पर सोचना व कार्य करना पड़ता है। कई प्रकार के शोध जर्नल्स आदि का अध्ययन भी करना होता है। उन्होंने टाइम बाउण्ड शोधकार्य को चरणबद्ध तरीके से समझाते हुए उसके स्ट्रक्चर को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने की तकनीक भी बताई। उन्होंने एफडीपी पर फोकस करते हुए उत्तम क्वालिटी के शोध-पत्र लेखन की टेक्निक पर चर्चा करते हुए कहा कि शोध-पत्र का शीर्षक सबसे महत्वपूर्ण होता है इसलिए हमें शोध-पत्र का शीर्षक चयन समझदारी से करना चाहिए।

आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा है कि आज ज्ञान के हर क्षेत्र में भारत को विश्वस्तरीय शोध की आवश्यकता है। राजीव एकेडमी में अब उत्कृष्ट शोध अध्ययन की दिशा में काम किए जा रहे हैं, जिसका यहां अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को जरूर लाभ मिलेगा। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राजीव एकेडमी में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को शोध के लिए प्रेरित करने को संस्थान संकल्पित है। संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने देश-विदेश के विद्वतजनों का आभार माना तथा कहा कि इस एफडीपी ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य शोध करने वाले शिक्षकों के शोध लेखन तथा उत्कृष्ट शोध की रूपरेखा तैयार करना है।

महावीरी हॉस्पीटल में किशोरी से कंपाउंडर ने किया बलात्कार, घटना सीसीटीवी में कैद

0

मथुरा। अब मथुरा के अस्पताल में भी बेटियों की आबरू सुरक्षित नहीं है। बीएसए रोड स्थित महावीरी हॉस्पीटल में उपचार कराने पहुंची किशोरी की आबरु अस्पताल के कंपाउडर ने ही लूट ली। आरोपी कम्पाउडर फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।


रेप पीड़िता के परिजनों के मुताबिक रात को 16 साल की लड़की के पेट दर्द होने पर उसके परिजन महावीरी हॉस्पीटल पहुंचे थे। जहां किशोरी को भर्ती कर दिया गया और परिजनों को वार्ड से बाहर निकाल दिया। परिजनों का आरोप है कि तभी वार्ड के कंपाउंडर जिसका नाम श्याम गुर्जर है उसने लड़की का बलात्कार कर दिया। यह घटना हॉस्पीटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। किशोरी के द्वारा अपने साथ घटी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी गई तो परिजनों ने हॉस्पीटल में हंगामा कर दिया। परिजनों की घटना की जानकारी पुलिस को दी है। मौके पर पुलिस के पहुंचते ही कंपाउंडर मौके से फरार हो गया और डॉक्टर को पुलिस ने पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में बलात्कार की पुष्टि करने के साथ कार्रवाई शुरु कर दी। पीड़िता के परिजनों ने बताया की भर्ती करने के दौरान कंपाउंडर श्याम गुर्जर के द्वारा किशोरी को किसी नशीली दवाई का सेवन करा कर इस घटना को अंजाम दिया है। श्यामसुंदर के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने का आदी है। इससे पहले भी वह सिटी हॉस्पिटल में इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है।

सिओ सिटी वरुण कुमार का कहना है कि रिफाइनरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 18 साल की लड़की के पेट में दर्द होने पर उसके परिजनों ने महावीरी अस्पताल में भर्ती किया था। अस्पताल के एक कंपाउडर ने श्याम गुर्जर निवासी शिवाल बरसाना छेड़खानी की गई। परिजनों द्वारा भी छेड़खानी का आरोप लगाया गया। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रिफाइनरी क्षेत्र में चोरों ने घरों को बनाया निशाना, हजारों की नकदी चुरा ले गए चोर

0

दिनेश सिंह तरकर
फरह।
रिफाइनरी क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि एक हफ्ते में बदमाशों ने क्षेत्र में लगातार चोरी एवं चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है। आपराधिक घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है। बीती रात फिर एक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है।

मंगलवार की रात चोरों ने बाद चौकी क्षेत्र अंतर्गत ओंकारेश्वर कालॉनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया। मकान स्वामी अशोक कुमार पुत्र गंगा प्रसाद निवासी ओंकारेश्वर कालॉनी ने बताया कि पांच अज्ञात चोर उनके मकान में बीती रात्रि दो बजे के लगभग कूद गए। जो एक कमरे का दरवाजा खोलने में ही सफल हो सके, बाकि अन्य कमरों का दरवाजा अंदर से बंद होने के चलते नहीं खोल सके। अन्यथा चोरी की घटना बड़ी हो सकती थी।

चोरों ने कमरे में रखे 10 हजार रूपए चोरी कर ले गए। मकान में चोरी करने आए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। इससे पहले अशोक नगर में घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला के गले से चार तीन तोले की सोने की चेन स्नैचिंग कर ले गए।