Tuesday, October 14, 2025
Home Blog Page 679

गांव में पानी पर दबंगों का कब्जा, गांववासी बूंद-बूंद पानी को तरसे, डीएम से मिले

0


संतोष सिंह
मथुरा।
गोवर्धन क्षेत्र के कमई गांव में दबंगों ने पानी पर कब्जा कर लिया है। गांव में लगे पंप से वह लोगों को पानी नहीं भरने देते बल्कि मारपीट पर आमादा हो रहे हैं। इससे गांववासी लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। गांव के लोग बुधवार को इस समस्या को लेकर डीएम से मिले और अपनी समस्या बताई। डीएम ने जल्द समस्या के निदान का आश्वासन दिया है।


बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कमई गांव के दर्जनों लोगों ने डीएम नवनीत सिंह चहल को बताया कि गांव में पीने के पानी समस्या बड़ा रुप लेती जा रही है। गांववासियों ने बताया कि कुछ गांव के दबंग लोग हैं, जो मोटरों से पानी खींचते हैं और बर्वाद कर रहे हैं। लेकिन गांव के ही अन्य लोगों को वह पानी नहीं भरने दे रहे हैं। आए दिन पानी को लेकर बड़े विवाद की आशंका बनी रहती है। दबंग लोग हमेशा फसाद की फिराक में घूमते रहते हैं। गांववासियों ने मांग की है कि ऐसे दबंग व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए, ताकि सही समय से हमें पानी मिल सके।

उन्होंने बताया कि गर्मी का मौसम पानी की अधिक आवश्यकता होती है । लेकिन कुछ दबंग लोग हमें पानी नहीं भरने देते और उनके घर में जो पानी की टंकी जा रही हैं ।उसमें मोटर लगाकर पानी खींचते हैं ।और ऊपर से नालियों में बहाते हैं और हमारे घर पर पानी नहीं पहुंचता। गांववासियों ने एक मांगपत्र डीएम को सौंपा, जिसमें गांव में पानी की पाइप लाइन डलवाने और घर-घर कनेक्शन देने की मांग की है। जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही अधीनस्थों को ग्राम में भेजकर समस्या का समाधान कराएंगे।

डीएम से गांव की समस्या रखने वालों में देवीराम, राजो, कमल, अशोक, लोकेन्द्र, हुकमचन्द, सुनीला, रेखा, फूलवती, भगवती, पूनम, दक्षमण, नेहनी, सुनीता, कविता, सविता, सोनिया, किरनदेवी, लज्जा, राजू, पप्पू, केशव आदि उपस्थित थे।

पुणे में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग के बाद मथुरा में फायर ब्रिगेड ने चलाया जागरुकता अभियान

0

मथुरा। पुणे सहित देश के कई बड़ों शहरों की इमारतों में आग लगने की घटना के बाद से फायर ब्रिगेड द्वारा मॉक ड्रिल की जा रही है। जिसमें फायर ब्रिगे्रड अधिकारी शहर की बड़ी कंपनियों, रिफाइनरी के एचपीसीएल बीपीसीएल के अधिकारी एवं कर्मचारियों को आपदा के समय में बचाव के उपाय बताने के साथ ही बचाव कार्य की जानकारी दे रहे हैं।

चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि विगत दिनों पूर्व महाराष्ट्र के पुणे में एक केमिकल फैक्ट्री में जो घटना घटी थी, उसमें काफी कर्मचारियों ने अपनी जान गवाई थी। जिसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा लगातार मॉक ड्रिल के माध्यम से कंपनियों में कार्य कर रहे कर्मचारियों को जागरूक करने और उन्हें बचाव कार्य के तरीके से सिखाए जा रहे हैं।

यह जागरुकता अभियान मॉक ड्रिल के रुप में चलाया जा रहा है। ताकि कभी कोई कंपनी में हादसा घटित होता है तो वहां कार्य कर रहे लोग अपने आप को किस तरीके से बचा सके यह कर्मचारियों को मॉक ड्रिल के माध्यम से सिखाया जा रहा है और यह अभियान लगातार फायर ब्रिगेड द्वारा आगे भी सुचारु रखा जाएगा।

मथुरा में मौत के नाले: लंबे समय से सफाई के नाम पर खुले हैं शहर में बड़े नाले

0

रवि यादव/ राजेश सोलंकी
मथुरा।
यदि आप बारिश के समय घर से निकलें तो जरा संभलकर। विशाल, गहरे खुले नाले आपकी जान न लेलें। क्यों कि शहर के नाले मानसूनी बारिश से पहले ही लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। मथुरा में 111 नालों में से अधिकांश बड़े नाले खुले हैं। जो कि बारिश होने पर लोगों की मौत का कारण बन सकते हैं। लोगों के मुताबिक नगर के कई नाले वर्षों से खुले हैं। जिनकी नगर निगम द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। उनमें से ही एक नाला कैलाश नगर का है। जहां दो युवकों की नालें में डूब कर मौत हो गई। नगर निगम के जेड एसओ ने कबूल किया कि शहर के 111 नालों में से कुछ नाले खुले हैं, उन्हें में से कैलाश नगर का नाला भी शामिल हैं। ये नाले सफाई कार्य के लिए खोले गए थे।

मथुरा-वृंदावन नगर निगम की अनदेखी के चलते शहर के 111 नालों में से अधिकांश नाले खुले हैं। करीब 8 से 12 फुट गहरे नालों में व्यक्ति तो क्या मोटरसाइकिल और कार भी समा सकती है। नालों की सफाई के नाम पर लंबे समय से खुले नालों की ओर से निगम बेफिक्र है। ये मौत के नाले जानलेवा साबित हो रहे हैं। मानसून नजदीक आने पर भी शहर के नालों की सफाई पूरी नहंी हो सकी है। अभी भी नाले सफाई के लिए बाकी है। यही कारण है कि नालों में वर्षों से सिल्ट और कचरा होने के कारण बारिश का बारिश शहर में जमा हो जाता है और शहर ताल तलैया में तब्दील हो रहा है। बारिश के दौरान विशाल गहरे नाले और सड़क न दिखने के कारण लोग गहरे नाले में चले जाते हैं और मौत हो जाती है।

यहां हैं लंबे समय से खुले हैं बड़े और गहरे नाले

भेंसबहोरा, ककाली, झिगुरपुरा, जिला अस्पताल के पीछे, बीएसए इजीनियरिंग रोड, अम्बाखार, अन्तापाड़ा, पे्रम होटल के पीछे, महिला बाजार।

सपाई के लिए खुले नाले होंगे एक दिन में बंद

नगर निगम के जेड एसओ सुरेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि इन दिनों नालों की सफाई कार्य चल रहा है। शहर में 111 नाले हैं। इनमें से करीब 10-15 नाले खुले होंगे। बाकी के सभी नाले बंद हैं। यह नाले भी सफाई कार्य के लिए खोले गए थे। इन दिनों सफाई कार्य चल रहा है। नगर आयुक्त ने युवकों की मौत की घटना के बाद शहर के सभी नालों को ढ्कने के निर्देश दिए हंै। जिन्हें एक दिन में ही ढकवाया जा रहा है। सफाई कार्य के लिए नालों से स्लैब हटाई गई थी। कैलाश नगर में जहां दो युवकों की नाले में डूबकर मौत की घटना हुई है वहां सात दिन पहले ही सफाई कार्य हुआ था।

live coverage: मथुरा नगर निगम की लापरवाही ने ली दो युवकों की जान, दो परिवारों में बुझे चिराग

मथुरा। मंगलवार शाम को मानसून से पहले की बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर दी। निगम की इस लापरवाही ने दो युवकों की जान ले ली। नाले में डूबकर युवकों की मौत के बाद दो घरों में कोहराम मच गया। दिल दहलाने वाली इस घटना पर नगर निगम ने चुप्पी साध ली है।

मृ़तक जतिन खत्री और उसका दोस्त अरमान (फाइल फोटो)


दरअसल, मंगलवार शाम को हुई बारिश से नगर ताल-तलैया में तब्दील हो गया। नगर के गहरे नाले और सड़क सब एक हो गए। जगह-जगह जलभराव के कारण सड़कों ने नदी का रुप ले लिया। शहर के केआर कॉलेज के समीप कैलाश नगर में करीब 12 फीट गहरे नाले में युवक बाइक समेत गिर गए और उनकी मौत हो गई। रातभर चले फायर बिग्रेड और पुलिस द्वारा 12 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुधवार सुबह युवक के शव मिले सके।
कैलाश नगर में वर्षा के कारण उफन रहे नाले में मंगलवार रात करीब 9 बजे एक बाइक सवार तीन घर से चाय की पत्ती लेने के लिए बाजार से निकले।

जलभराव के कारण युवकों को सड़क और उफान ले रहे नाले का पता न चल सका। इसी के चलते तीन युवक बाइक समेत डूब गए जबकि उनमें से एक युवक मौत को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। मौत को करीब से देख घबराया युवक मौके से भाग गया। लेकिन दो युवक करीब 12 फुट गहरे नाले में डूब गए। मौके से भागे युवक ने किसी को भी डूबे साथियों के बारे में नहीं बताया। नाले में बाइक यूपी 85 बीजे 5928 को देख पुलिस ने उसे निकाला। पुलिस ने बाइक नंबर से जब उसके मालिक प्रेम प्रकाश खत्री निवासी सदर बाजार से संपर्क साधा तो पता चला कि बाइक प्रेम प्रकाश के बहनोई के पास रहती है।


पुलिस ने प्रेम प्रकाश से संपर्क साधा तो देर रात वह और उसका परिवार नाले पर पहुचे। प्रेम प्रकाश ने बाइक की पहचान कर बताया कि उनका बेटा जतिन चाय की पत्ती लाने की कहकर घर से बाइक से गया था। जबकि जतिन के परिजनों ने उसके अन्य साथियों की जानकारी नहीं थी।

पुलिस द्वारा देर रात्रि तक नाले में डूबे युवकों का पता की तलाश की जाती रही। बुधवार की सुबह करीब 8 बजे घटना स्थल से करीब 20 फुट दूर एक युवक का शव नाले में तैरता हुआ मिला। जिसकी पहचान जतिन के दोस्त अरमान पुत्र इशाक खां निवासी जहर खाना सदर बाजार के रूप में की गई। इसके बाद करीब जतिन खत्री पुत्र प्रेम प्रकाश खत्री 19 वर्ष निवासी जमुना बाग सदर बाजार का शव नाले से मिला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

बताया गया है कि जनता द्वारा बचाए गए तीसरे युवक द्वारा ना तो घटना की जानकारी न तो अपने ही परिजनों को दी और ना ही दोस्तों के परिजनों को दी गई, जनता द्वारा मौके पर बचाए गया तीसरा दोस्त मुरसदपुर सदर बाजार मथुरा का बताया जा रहा है, दो युवकों की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है

इस संबंध में राष्ट्रीय लोकदल नेता डॉ. अशोक अग्रवाल पोस्टमार्टम गृह मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुचे। डा. अशोक का कहना है कि इस घटना से नगर निगम की लापरवाही सामने आई है। नगर निगम ने नाले की सफाई के बाद स्लीपरों को हटा दिया गया, लेकिन उन्हें फिर से नहंी ढ़का गया। खुले नाले को शिकायत किए जाने के बाबजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिससे दो युवकों की जान चली गई।

मृतक जतिन के पिता का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण उनके बेटे की जान चली गई। सवा आठ बजे बाजार से दूध लेकर आने के बाद वह चाय की पत्ती लेने के लिए घर से निकला था।

मृ़तक अरमान के भाई आरिफ का कहना है कि घर से करीब छह बजे अपने दोस्तों से मिलने गया था। रात करीब डेढ़ बजे तक अरमान का इंतजार करते रहे। हत्या की आशंका जताते हुए उसने पुलिस से मांग की है कि उसके भाई की मौत का कारण बताया जाए। उसे भाई अरमान की मौत की जानकारी बुधवार सुबह करीब साढे पांच बजे हुई है।

एसपी सिटी एमपी सिंह का कहना है कि बारिश के समय मंलवार देर शाम को तीन युवक नाले में गिर गए थे। जिनमें से एक को लोगों ने बचा लिया था। बाकी दो को रातभर पुलिस ने नाले में तलाश किया। रात में पुलिस, फायर बिग्रेड और नगर निगम की टीम ने रेस्क्यू ऑॅपरेशन चलाया था। बुधवार सुबह दो युवकों के शव मिले हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दोनों युवक अरमान और जतिन सदर बाजार क्षेत्र के रहने वाले थे।

मथुरा में मूसलाधार बारिश से उफान ले रहे नाले में गिर कर दो युवकों की मौत, कोहराम

0


मथुरा। मंगलवार की शाम आई मूसलाधार बारिश के चलते कैलाश नगर के नाले में डूबकर दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक मंलवार शाम को बाइक समेत नाले में गिर गए थे। फायर बिग्रेड और नगर निगम की टीम 12 घंटे से अधिक समय के बाद बुधवार सुबह दोनों युवकों के शव नाले में तलाश कर सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

शहर के के.आर. डिग्री कालेज के निकट कैलाश नगर के नाले में बीती रात्रि करीब आठ बजे तीन बाइक सवार दोस्त वाइक सहित उसमें डूब गए उसी समय एक युवक तो नाले से निकल आया लेकिन अन्य दो युवक करीब दस फुट गहरे नाले में डूब गए। इस बीच नाले से निकला युवक मौके से भाग खड़ा हुआ, जिससे डूबे हुए युवकों के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी।

मृ़तक जतिन खत्री और उसका दोस्त अरमान (फाइल फोटो)

काफी समय के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, नगर निगम की टीम और फायर बिग्रेड के कर्मचारी आ गए। रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुधवार सुबह करीब 7 बजे दोनों युवकों के शव नाले में मिल सके। बताया जाता है कैलाश नगर इलाके में रेलवे लाइन के पास से एक बड़ा नाला निकल रहा हैं। मंगलवार की शाम हुई बारिश के कारण यह नाला उफान पर था। देर शाम जतिन खत्री दो अन्य युवकों के साथ बाइक नंबर यूपी 85 बीजे 5928 पर सवार होकर यहां से गुजर रहे थे। यह बाइक प्रेम प्रकाश खत्री निवासी सदर बाजार के बहनोई के पास रहती है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने प्रेम प्रकाश से संपर्क किया तो वह देर रात्रि परिवार और पत्नी के साथ घटना स्थल पर आए। जहां बाइक की पहचान कर बताया कि उनका बेटा जतिन घर से चाय की पत्ती लेने की कहकर निकला था।

देर रात्रि तक नाले में डूबे युवकों का पता न चलने पर बचाव कार्य रोक दिया गया, बुधवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे घटना स्थल से 12 फुट दूर एक युवक का शव नाले में तैरता मिला जिसे बाहर निकालने पर उसकी पहचान 21 वर्ष के अरमान पुत्र इशाक खां निवासी जहर खाना सदर बाजार के रूप में हुई। पुलिस द्वारा सूचना देने पर अरमान के परिजनों को घटना की जानकारी हो पाई । इसके बाद खोजबीन में 19 वर्ष के जतिन खत्री पुत्र प्रेम प्रकाश खत्री निवासी जमुना बाग सदर बाजार का शव भी नाले में तैरता दिखाई दे गया।

मृतक अरमान के भाई आरिफ ने पड़ोस के रहने वाले चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है उसका कहना है कि उसके भाई को घर से बुलाकर इल्लो, कुड़ी उर्फ जावेद, बल्लो एक अन्य युवक ले गए थे। घटना में बचे युवक प्रदीप पुत्र बाबूलाल से पुलिस पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही है।

लॉकडाउन ने छीनी मजदूरी, 2 महीने भूख से लड़ते-लड़ते जानिए क्या हुआ मां और उसके 5 बच्चों का हाल

0


अलीगढ़। जिस देश में तमाम भंडारे होते हैं, और सरकार द्वारा मुफ्त में राशन वितरण करने के दावे किए जाते हैं, उस देश में लोग भूख से तड़प रहे हैं और बीमार पड़ गए। अलीगढ़ में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला और उसके 5 बच्चे दो महीने से खाने के लिए तरस गए। आस पड़ोस में से अगर किसी ने परिवार के छह सदस्यों के बीच 4-6 रोटियां दे दीं तो उन्हीं को खाकर पानी पीकर गुजारा कर लिया। नौबत यहां तक आ गई कि पिछले दस दिनों से परिवार के सदस्यों ने रोटी नहीं खाई। पूरे परिवार के सदस्यों की भूखे रहने के कारण तबीयत खराब हो गई।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके के आगरा रोड स्थित मंदिर नगला में करीब 40 वर्षीय गुड्डी नाम की महिला अपने पांच बच्चों 20 वर्षीय अजय, 15 वर्षीय विजय, 13 वर्षीय बेटी अनुराधा, 10 वर्षीय टीटू व सबसे छोटा बेटा 5 वर्षीय सुंदरम के साथ रहती है। गुड्डी के मुताबिक उसके पति विनोद की बीते वर्ष 2020 में कोविड लॉकडाउन से दो दिन पूर्व ही गंभीर बीमारी के चलते मृत्यु हो गई। जिसके बाद परिवार का पेट पालने के लिए गुड्डी ने एक फैक्ट्री में 4 हजार रुपये महीने पर काम करना शुरू कर दिया। लेकिन लॉकडाउन के कारण फैक्ट्री कुछ समय बाद घाटे के चलते पूरी तरह बंद हो गई। उसके बाद गुड्डी को कहीं काम नहीं मिल सका। घर में रखा राशन भी धीरे-धीरे खत्म हो गया और नौबत लोगों द्वारा दिये गए खाने के पैकेट पर निर्भर होने पर आ गई। फिर गुड्डी के बड़े बेटे अजय ने पिछले लॉकडाउन खुलने के बाद मजदूरी शुरू कर दी। जिस दिन काम मिल जाता था तो उसी दिन घर का राशन पानी ले आता था।


पिछले दस दिनों से परिवार को नसीब नहीं हुई रोटी

इस बीच भर पेट खाना न मिलने के कारण 13 वर्ष की बेटी अनुराधा की तबीयत खराब रहने लगी। धीरे-धीरे परिवार के सभी सदस्य बीमारी की चपेट में आने शुरू हो गए। देखते ही देखते कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी और फिर से लॉकडाउन हो गया। जिसके चलते अजय को जो थोड़ा बहुत मजदूरी मिल जाती थी वह भी बिल्कुल बंद हो गई। गुड्डी व अजय का कहना है कि पिछले 2 महीने से भरपेट खाना नसीब नहीं हो सका है, क्योंकि परिवार के सभी सदस्यों को बुखार व अन्य बीमारियों ने घेर लिया। जिसके चलते घर से निकलना बंद हो गया। आस पड़ोस के लोग जो भी दे देते उसी से काम चला लिया करते थे। बाकी पानी पीकर सो जाया करते. नौबत यहां तक आ गई कि पिछले 10 दिनों से रोटी नहीं खाई। गुड्डी के मुताबिक इसकी जानकारी उसकी बड़ी बेटी जिसकी शादी हो चुकी है, उसको हुई तो उसके पति ने पूरे परिवार को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि बेटी दामाद की भी माली हालात ठीक नहीं है।


तीन की हालत गंभीर

मलखान सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. अमित को जानकारी हुई कि पिछले काफी वक्त से भूखा एक महिला व उसके 5 बच्चे वार्ड नम्बर 8 में भर्ती कराए गए हैं, तो उन्होंने वहां विजिट करके सभी का हाल चाल जाना और इलाज शुरु करा दिया है। परिवार को भी आश्वस्त किया है कि कोई भी जरूरत हो उनसे संपर्क कर लें। वहीं डॉक्टर अमित ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों की हालत ठीक नहीं है, जिनमें से अनुराधा समेत 3 बच्चों की हालत क्रिटिकल कंडीशन में है, हालांकि जल्दी ही उन्हें रिकवर कर लिया जाएगा।

आज का पञ्चांग: 16 जून 2021, बुधवार

0

ॐ श्रीगणेशाय नम:


आज बुधवार को ज्येष्ठ सुदी षष्ठी 22:47 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , सकन्द षष्ठी व्रत , विन्ध्यवासिनी षष्ठीपूजन , अरण्य षष्ठी / आरोग्य षष्ठी / जामित्रि षष्ठी (बंगाल ) , मूल संज्ञक नक्षत्र 22:15 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 22:15 तक , कुमारयोग , राजयोग , सौर मिथुन (आषाढ़) मासारम्भ , बुध (वक्री ) रोहिणी नक्षत्र में 22:33 पर , गुरू श्री अर्जुनदेव पुण्य दिवस (नानकशाही ), श्री मिथुन चक्रवर्ती जन्म दिवस , श्री सी एस वेंकटाचारी स्मृति दिवस , आचार्य श्री प्रफुल्ल चंद्र राय स्मृति दिवस , सिंध सम्राट राजा दाहिर सिंह का बलिदान दिवस , विश्व सागर कछुआ दिवस, अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस (कन्फर्म नहीं)।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- ज्येष्ठ
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- षष्ठी-22:47 तक
  • पश्चात- सप्तमी
  • नक्षत्र- मघा-22:15 तक
  • पश्चात- पूर्वाफाल्गुनी
  • करण- कौलव-10:57 तक
  • पश्चात- तैतिल
  • योग- हर्शण-08:07 तक
  • पश्चात- वज्र
  • सूर्योदय- 05:22
  • सूर्यास्त- 19:20
  • चन्द्रोदय- 10:26
  • चन्द्रराशि- सिंह-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:21 से 14:06
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को ज्येष्ठ सुदी सप्तमी 22:02 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , विघ्नकारक भद्रा 22:00 से , श्री लिएंडर पेस जन्म दिवस , श्री भगत सिंह कोश्यारी जन्म दिवस , डॉ. कैलाश नाथ काटजू जयन्ती व विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

आज का राशिफल: 16 जून 2021, बुधवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज किसी महत्वपूर्ण संस्था के साथ जुड़ने का आपको मौका मिलेगा। जो कि आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। आपका मान-सम्मान तथा रुतबा भी बढ़ेगा। बच्चों के लिए समय अवश्य निकालें। इस समय प्राकृतिक चीजों पर अपना अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। इससे आपको मानसिक व आत्मिक शांति महसूस होगी। किसी उच्च पद पर आसीन व्यक्ति की मदद से आपकी हर समस्या हल हो सकती हैं। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज मान प्रतिष्ठा बढेगी । रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे । इस समय दूरदराज की व्यवसायिक पार्टियों से संपर्क स्थापित करें। आपको बाहरी गतिविधियों से महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलने के योग बन रहे हैं। इनकम के सोर्स भी अभी कमजोर रहेंगे। ऑफिस में किसी नए प्रोजेक्ट को हाथ में लेने से पहले उसके बारे में पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा । इस समय ग्रह स्थितियां और भाग्य दोनों ही आपके पक्ष में काम कर रहे हैं। समय का भरपूर सदुपयोग करें। संतान के कैरियर संबंधी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलने से खुशी भरा माहौल रहेगा। अगर संपत्ति संबंधी कोई मसला चल रहा है तो आज किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । पारिवारिक सुख मिलेगा । इस समय बिजनेस संबंधी किसी भी काम में पैसा लगाने से परहेज करें। क्योंकि अभी परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। इस समय वर्तमान गतिविधियों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। कुछ नया करने का प्लान अभी स्थगित कर दें। स्वास्थ्य सुधार होगा।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात आपको जीवन की एक नई दिशा प्रदान करेगी। और आप अपने कार्य संबंधी योजनाओं को बेहतरीन तरीके से अंजाम दे पाएंगे। पैतृक प्रॉपर्टी संबंधी मामले सुलझाने के लिए आज समय उचित है। स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज जनसंपर्क आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। आत्मविश्वास तथा आत्मबल को मजबूत बनाकर रखें। इस समय आपको कई आर्डर तथा अनुबंध हासिल होने वाले हैं। ऑफिस में भी आपके उचित कार्यों की वजह से कोई अथॉरिटी मिल सकती हैं। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन मनोहारी रहेगा। बस इस समय भावनाओं के बजाय चतुराई और विवेक से काम लेना स्थितियों को आपके पक्ष में करेगा। संतान प्राप्ति संबंधी भी कोई शुभ सूचना मिल सकती है। जिससे पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी। कोई रुका हुआ कार्य भी पूरा करने के लिए यह उचित समय है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन मनोनुकूल होगा। व्यवसायिक स्थिति अब बेहतर हो रही है। थोड़ी बहुत परेशानियां आएंगी लेकिन इनकी वजह से कोई भी काम नहीं रुकेगा। कार्यक्षेत्र की आंतरिक गतिविधियों पर ध्यान रखना जरूरी है। सामाजिक दायरा मान सम्मान देगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका समय सावधान रहने का है । कार्यालय अथवा दुकान के स्टाफ पर कड़ी नजर अवश्य रखें, इनकी मिली भगत आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। अपने महत्वपूर्ण कागजात तथा दस्तावेजों को संभालकर रखें। ऑफिस में भी कुछ राजनीतिक वातावरण जैसा बना रहेगा। स्वास्थ्य लाभ निश्चित है।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आप अपनी किसी नकारात्मक आदत को छोड़ने का संकल्प करेंगे। इस कार्य में घर के बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद व सहयोग रहेगा। विद्यार्थियों को भी कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से बहुत अधिक राहत और सुकून प्राप्त होगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका समय मेहनत वाला रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियों के लिए आपने जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसके लिए अभी और अधिक मेहनत की जरूरत है। दूरदराज के अपने संपर्क सूत्रों में और अधिक मजबूती लाने की जरूरत है। सरकारी सेवा वाले लोगों का काम ज्यादा रहेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज घर परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन रही है तो उसे अंजाम देने के लिए उचित समय है। किसी भी काम में घर के वरिष्ठ लोगों की सलाह अवश्य लें और उस पर अमल भी करें। आपके लिए यह बहुत ही लाभदायक रहेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

  • पं. प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

जिला महिला चिकित्सालय में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

0

मथुरा। मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय में कोरोना के नियमों की अनदेखी की गई। अस्पताल की विंडो पर लगी लगी लंबी कतार में में खड़ी सैकड़ों महिलाओं ने सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल नहीं रखा। कोरोना महामारी से बचाने वाले अस्पताल ही कोरोना संक्रमण के स्प्रेडर बन सकते हैं। वहीं डीएम ने लोगों ने कोविड के नियमों का पालन करने और समय पर वैक्सीन लगवाने की अपील की है।


अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. कृष्णा शर्मा ने बताया कि ओपीडी तो पूर्व से ही प्रारंभ है। लेकिन पिछले 2 दिनों से कुछ मरीजों की भीड़ ज्यादा आना प्रारंभ हो गई है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अस्पताल वही व्यक्ति हैं आएं जिनको वास्तविक गंभीर परेशानी है। क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है।


वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना महामारी का खतरा टला नहंी है। इसलिए सावधानी से रहें। कोविड के नियमों का पालन करें। मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और समय-समय पर हाथ धोएं। डीएम ने लोगों से समय पर कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है।

प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या के मामले में पत्रकारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

0


मथुरा। प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या के मामले में मंगलवार को मथुरा में पत्रकारों ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने मांग की है कि प्रतापगढ़ में एबीपी गंगा के पत्रकार की हत्या की सीबीआई जांच कराई जाए और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए।


इस दौरान पत्रकारों ने जिलाधिकारी से पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिए जाए , मृतक परिवार के एक सदस्य को नोकरी, और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बिल पारित किए जाने की भी मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में पत्रकार अनिल सारस्वत, संतोष सिंह, कान्हा अग्रवाल, विपिन, गोविन्द आदि उपस्थित थे।