गोवर्धन। बीती रात मगोर्रा थाना क्षेत्र के कुदरवन मार्ग पर हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 45 वर्ष भिखारी दास उर्फ विक्को मोटरसाइकिल से बीती रात गांव धनीपुरा से अपने गांव कुदरवन के लिए जा रहा था। इस दौरान अचानक 11 केवी की बिजली लाइन का एक तार टूट कर सड़क पर गिर गया । जिसके चपेट में आने से विक्को नामक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई । परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों द्वारा संविदा लाइनमैन को फोन करके लाइट को बंद करा दिया गया वही घटना की सूचना पाकर पीआरबी 1896 पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी शशीकांत शर्मा और सौंख चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गये। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मथुरा। नोहझील में व्यापारी के घर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। नौहझील क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है। वहीं बदमाशों के होंसले बुलंद है। घटना के बाद से व्यापारी परिवार दहशत है।
नौहझील में व्यापारी मनोज अग्रवाल पुत्र रामभान अग्रवाल के घर में बीती रात करीब तीन बजे चार नकाबपोश बदमाश घुस आए। मथुरा रोड़ स्थित दुकान के ऊपर पर बने घर पर बदमाशों ने करीब पौन घंटे से अधिक समय तक लूटपाट की। बदमाशों ने मनोज की माँ पर तमंचा तानकर सोने की चेन आदि को कब्जे में करने के बाद दूसरे कमरे में सो रहे मनोज अग्रवाल पत्नी नीतू, उनकी विवाहित बहिन सीमा के पास पहुंचे और तमंचे की नौंक पर सोने-चांदी के आभूषण आदि को कब्जे में कर अलमारियों में रखे गहने नगदी को लूटने के बाद शोर मचाने पर गोली से उड़ाने की धमकी देकर 5 लाख से अधिक की सम्पत्ति को लूटकर ले गये।
लूटपाट के दौरान बदमाशों की धमकी से मनोज अग्रवाल की बहिन सीमा को दौरा पड़ जाने पर बदमाशों के पैर उखड़ गये और वह भाग खड़े हुए। सीमा की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे संभालने में लग गए। वहीं वह बदमाशों के कारण दहशत में थे। सुबह होने पर मनोज अग्रवाल ने बड़े भाई पवन अग्रवाल हाल निवासी राधापुरम स्टेट मथुरा को लूट की सूचना दी। इस पर पवन अग्रवाल ने नजदीकी लोगों द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन घटना स्थल पर थाना प्रभारी ने दरोगा को भेजकर इतिश्री कर ली। पीड़ित पवन अग्रवाल ने का कहना है कि उन्हें सुबह भाई मनोज अग्रवाल ने पांच लाख करीब की लूट की सूचना दी है बदमाशों की संख्या 4 बताई जा रही है।
आपको बता दें इससे पहले नौहझील स्थित शेरगढ़ मार्ग पर 10 मई की रात को झाड़ी हनुमान मन्दिर पर आधा दर्जन से सन्तो को नशीला पदार्थ खिलाकर बदामश 4 लाख की नगदी सहित 10 लाख की कीमत के मुकट आदि को ले गये थे। जिसका पुलिस 19 दिन बाद भी खुलासा नहीं कर पाई है।
नौहझील थाना प्रभारी का सीयूजी नंबर अधिकांश समय स्विच ऑफ रहता है। जबकि उसके अधीनस्थ दरोगा फोन नहीं उठाते हैं। पुलिस की इस तरह की हीलाहवाली के चलते ही क्षेत्र में बदमाश एक के बाद एक बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्र के लाग दहशत में जीने को मजबूर हंै। आला पुलिस अधिकारियों ने इस ओर से पीठ कर ली है।
प्रयागराज। कोरोना संक्रमण के चलते अन्य विभागों के साथ-साथ परिवहन विभाग के कायों पर भी प्रभाव पड़ रहा है। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जिन लोगों ने मई में स्लॉट बुक कराए थे, उन्हें निरस्त कर दिया गया है। आवेदकों को अब 15 जून के बाद नए सिरे से डीएल बनवाने की तिथि के लिए आवेदन करना होगा। स्लॉट निरस्त होने की सूचना आवेदकों के मोबाइल पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके बाद आवेदक ऑनलाइन आवेदन करके नई डेट पर स्लॉट दोबारा बुक कराना होगा।
एक माह में 11 हजार से अधिक लोगों ने लर्निंग डीएल बनवाने के लिए आवेदन किया था। वहीं जानकारी के मुताबिक स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया 31 मई से शुरू हो जाएगी। 15 जून तक जिनको ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की डेट मिली है वह लोग दोबारा स्लॉट बुक करा लें। दरअसल कोरोना की वजह से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को 15 मई तक स्थगित किया था। जिसके बाद दोबारा 15 दिन का समय और बढ़ाया गया। एक बार फिर 29 मई तक ऑनलाइन बुक कराए टाइम स्लॉट को 15 जून के बाद रिशेड्यूल की गई।
30 जून तक बढ़ाई गई है वैधता
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 फरवरी से खत्म ड्राइविंग लाइसेंस, मोटर परमिट और मोटर रजिस्ट्रेशन जैसे दस्तावेज की वैलिडिटी 30 जून तक के लिये बढ़ाया है। इस पहल का मकसद कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ (बंद) के दौरान जरूरी सामान की ढुलाई को सुचारू बनाना है। सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को जारी परामर्श में उनसे उपरोक्त ऐसे दस्तावेज को 30 जून तक वैलिड माने जाने को कहा है जिनकी मियाद 1 फरवरी को समाप्त हो गई है।
नई दिल्ली। डिग्री कॉलेज में कदम रखते ही आपके सामने कई बार चांसलर, वाइस चांसलर और डीन जैसे पदनाम सामने आते हैं। इन शब्दों को आप पढ़ते या सुनते भी होंगे। ये सभी पद देश की यूनिवर्सिटीज़ से जुड़े हैं। पढ़ाई के इन बड़े संस्थानों को चलाने के लिए इन पदों पर आसीन लोग ही जिम्मेदार होते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम चांसलर और वाइस चांसलर को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि दोनों में से कौन-सा पद बड़ा होता है?
सबसे बड़ा होता है विजिटर
देश में दो किस्म की यूनिवर्सिटीज़ होती हैं। पहली सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ और दूसरी स्टेट यूनिवर्सिटीज़। जैसे- जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ हैं। इन सभी यूनिवर्सिटीज़ में सबसे बड़ा पद विजिटर का होता है, जो कोई और नहीं बल्कि देश के राष्ट्रपति होते हैं। विजिटर ही वाइस चांसलर की नियुक्ति को मंजूरी देते हैं।
चांसलर कौन होता है?
सेंट्रेल और स्टेट दोनों ही यूनिवर्सिटीज़ में चांसलर होते हैं। इसका निर्धारण यूनिवर्सिटीज़ के एक्ट के मुताबिक होते हैं। जैसे डीयू के चांसलर देश के उप-राष्ट्रपति हैं। इसके अलावा स्टेट यूनिवर्सिटीज़ के चांसलर उस राज्य के राज्यपाल ही होते हैं।
यूनिवर्सिटी को संभालते हैं वाइस चांसलर
यूनिवर्सिटी के ‘प्रिंसिपल इग्जेक्युटिव एंड ऐकडमिक ऑफिसर’ को वाइस चांसलर कहते हैं। दरअसल, किसी भी यूनिवर्सिटी से जुड़े अहम फैसले वहां के वीसी ही लेते हैं। इनके पास फाइनैंस कमिटी के चेयरमैन की जिम्मेदारी भी होती है। यूनिवर्सिटीज़ में होने वाली नियुक्तियों में वीसी अहम भूमिका निभाते हैं।
डीन का क्या काम है?
यूनिवर्सिटीज के अंदर कॉलेज होते हैं। इसके अलावा कुछ इंटीट्यूट के पास यूनिवर्सिटीज़ जैसी स्वायतता होती है। इन कॉलेज और इंटीट्यूट के पास डीन और डायरेक्टर्स होते हैं। दरअसल, कॉलेज से जुड़े कई अहम फैसले डीन लेते हैं। इसके अलावा प्रॉक्टर और रजिस्टार्स जैसे भी पद होते हैं।
भरतपुर। शुक्रवार को नीम दा गेट इलाके में दिनदहाड़े डॉक्टर दंपती की हत्या कर दी गई। वारदात के वक्त डॉ. सुदीप गुप्ता और उसकी पत्नी डॉ. सीमा गुप्ता कार से कहीं जा रहे थे। इस दौरान बाइक से आए 2 युवकों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। भरतपुर के आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने खुलासा किया है कि डॉक्टर दंपती की हत्या बदला लेने के लिए की गई है। दरअसल, डॉ. सीमा गुप्ता पर आरोप था कि उन्होंने 2 साल पहले पति सुदीप गुप्ता की प्रेमिका दीपा गुर्जर और उसके बेटे की जलाकर हत्या कर दी थी।
भरतपुर के आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि दोनों हत्यारों की पहचान कर ली गई है। उनमें से एक सुदीप गुप्ता की प्रेमिका दीपा गुर्जर का भाई अनुज गुर्जर है। अनुज के साथ उसका धौलपुर का एक दोस्त भी साथ था। दोनों बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने हत्या के आरोपी की तलाश में कई जगह पर दबिश भी दी है।
जानकारी के मुताबिक, वारदात के वक्त डॉ सुदीप पत्नी सीमा के साथ श्री राधा चौराहे की ओर जा रहे थे। इस दौरान नीम दा गेट के पास दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। दोनों पति-पत्नी को गोली मार दी। इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
दो साल पहले डॉक्टर की पत्नी व मां ने प्रेमिका को जलाया था
डॉ. सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी सीमा भरतपुर शहर में रहते थे। डॉक्टर दंपती ने भरतपुर की सूर्या सिटी जैसी पॉश कॉलोनी में एक विला खरीदा था। इस विला में डॉक्टर सुदीप अपनी कथित प्रेमिका दीपा गुर्जर को रखने लगा। बताया जा रहा है कि दीपा डॉ. सुदीप की क्लिनिक में रिसेप्शनिस्ट थी।
डॉ. सुदीप ने पत्नी डॉ. सीमा को बताया कि उन्होंने एक महिला बैंक मैनेजर को विला किराए पर दे दिया है। मृतका दीपा इस विला में 1 नंवबर 2019 को पार्लर खोलने वाली थी। तब निमंत्रण कार्ड में डॉ. सुदीप का नाम छपा देखकर उनकी पत्नी डॉ. सीमा को अवैध संबंधों का पता चल गया।
इसके बाद सुदीप की पत्नी सीमा ने दीपा को सबक सिखाने की ठान ली। वह अपनी सास के साथ विला पहुंची। वहां डॉक्टर सीमा और दीपा के बीच हाथापाई हुई। सीमा ने दीपा और उसके बेटे शौर्य को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद स्प्रिट छिड़ककर आग लगा दी। इससे दीपा और उसके बेटे की मौत हो गई। तब कोतवाली थाना पुलिस ने डॉ. सुदीप और डॉ. सीमा को हत्या के मुकदमे में गिरफ्तार किया था।
हत्या का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल
डॉक्टर दंपती की हत्या का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक डॉक्टर दंपती की गाड़ी के आगे बाइक लगा देते है। दोनों बाइक से उतरकर गाड़ी के पास जाकर पिस्तौल निकाल लेते हैं। इस दौरान वे डॉक्टर को कुछ बोलते हुए दिखाई दे रहे है। इसके बाद डॉक्टर और उसकी पत्नी को गोली मार देते है। इसके बाद बाइक पर बैठकर दोनों अपराधी पिस्तौल को लहराते हुए फरार हो जाते हैं। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान में जुट गई हैं।
अस्पताल नाम करने की मिल रही थी धमकी
जांच में सामने आया हैं कि डॉक्टर सुदीप गुप्ता को कुछ दिनों पहले से अस्पताल नाम करने की धमकी दी जा रही थी। प्रेमिका की हत्या में डॉक्टर की अहम भूमिका नहीं थी। डॉक्टर की पत्नी और मां ने ही मिलकर विला को आग लगा दी थी। इसके बाद दीपा और उसके बेटे शौर्य की जल कर मौत हो गई थी। पुलिस ने डॉक्टर दंपती को गिरफ्तार भी कर लिया था।
जमानत से बाहर आने के बाद से ही डॉक्टर को धमकी मिल रही थी। बताया जा रहा है कि डॉक्टर को कुछ दिनों से अस्पताल नाम करने की धमकी मिल रही थी। उसका भरतपुर में ही श्रीराम अस्पताल है। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें कुछ रुपए भी दिए थे।
कोरोना महामारी के दौरान चलते राज्य में 8 जून तक सख्त लॉकडाउन है। ऐसे में बदमाशों के हथियार लेकर खुलेआम घूमना बड़े सवाल उठा रहा है। जब हर चौराहा पर पुलिस है, ऐसे में अपराधी खुले आम कैसे घूम रहे थे? एक दिन पहले ही यहां पर सांसद पर हमला हुआ था। आज डॉक्टर दंपती की हत्या ने राज्य की कानून व्यवस्था को सवालों को घेरे में खड़ा कर दिया है। हैरानी वाली बात यह भी है कि दोनों बदमाश हत्या के बाद भी आराम से फरार हो गए।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है। मिड डे मील योजना के तहत एक से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। दोपहर भोजन योजना (मिड डे मील) के तहत छात्रों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिए पैसा मुहैया कराने का फैसला किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 11 करोड़ 80 लाख छात्रों को विशेष राहत उपाय के तौर पर यह सहायता उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सरकार के इस उपाय से देश में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में एक से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को लाभ होगा।
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, केंद्र सरकार इसके लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को एक हजार दो सौ करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मुहैया कराएगी। इस निर्णय से कोविड महामारी के दौरान बच्चों को जरूरी पोषण उपलब्ध कराने और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी है।
इस फैसले से मध्याह्न भोजन कार्यक्रम को तेजी मिलेगी। दोपहर भोजन योजना के तहत कैश ट्रांसफर करने का यह निर्णय बच्चों के पोषण स्तर को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। इस कोरोना महामारी के समय में उनकी इम्युनिटी को बनाए रखने में मदद करेगा। केंद्र सरकार इस योजना के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 1200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देगी।
केंद्र सरकार के इस एक बार के विशेष कल्याणकारी उपाय से देश भर के 11.20 लाख सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले लगभग 11.8 करोड़ बच्चे लाभान्वित होंगे।
मध्याह्न भोजन योजना (मिड डे मील) 15 अगस्त 1995 को शुरू की गई थी। इसे ‘नेशनल प्रोग्राम ऑफ न्यूट्रिशनल सपोर्ट टू प्राइमरी एजुकेशन’ के तहत शुरू किया गया था। साल 2017 में इस एनपी-एनएसपीई का नाम बदलकर ‘नेशनल प्रोग्राम ऑफ मिड डे मील इन स्कूल’ कर दिया गया। आज यह नाम मध्याह्न भोजन योजना के नाम से मशहूर है।
अभी हाल में देश के उपराष्ट्रपति ने दोपहर भोजन योजना में दूध को भी शामिल करने का निर्देश दिया है। इस भोजन योजना का लाभ सरकारी स्कूल, सरकार से फंड प्राप्त स्कूल, स्थानीय निकाय जैसे कि नगर निगम या नगर पालिका के स्कूल, स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर , मदरसा और मकतबों में पढ़ने वाले छात्रों को दिया जाता है। यह योजना सर्व शिक्षा अभियान के तहत चलती है।
दोपहर भोजन योजना का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने के पीछ कुछ खास मकसद था। वंचित और गरीब वर्ग के बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के साथ पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जा सके, इसके लिए दोपहर भोजन योजना शुरू की गई थी। स्कूलों में नामांकन की दर बढ़े, ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल आएं, इसके लिए यह योजना शुरू की गई। भोजन के लिए बच्चों को स्कूल से घर न भागना पड़े, इसलिए 1-8 कक्षा के छात्रों को स्कूल में बनाए रखने के लिए यह योजना शुरू हुई।
लखनऊ। हरदोई के संडीला से भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल पर केस दर्ज कराने के लिए एक माह से थाने और अफसरों के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने सीएम से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक शिकायत की। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उनके बेटे की 26 अप्रैल को काकोरी के अथर्व अस्पताल में मौत हो गई थी। विधायक का कहना है कि बेटे की मौत अस्पताल की लापरवाही से हुई है।
30 साल के बेटे की हुई थी मौत
विधायक राजकुमार अग्रवाल के 30 वर्षीय बेटे को कोरोना हुआ था। 22 अप्रैल को उसे लखनऊ में काकोरी के अथर्व अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 26 अप्रैल को सुबह बेटे का ऑक्सीजन लेवल 94 था। वह खाना खा रहा था और सबसे बातचीत कर रहा था। शाम को अचानक डॉक्टरों ने बताया कि उसका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है। इस पर उनके दो अन्य बेटे बाहर से ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर आए तो डॉक्टरों ने यह ऑक्सीजन मरीज तक नहीं पहुंचने दी। काफी सिफारिश के बाद भी ऑक्सीजन नहीं ली गई और थोड़ी देर बाद बेटे आशीष की मौत हो गई।
सीएम से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक लगाई गुहार
विधायक राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही से बेटे की जान चली गई। किसी और के साथ ऐसा न हो इसलिए अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए काकोरी थाने में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने जांच के बिना रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। उनका कहना है कि इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री तक गुहार लगा चुके हैं। लेकिन 26 अप्रैल को दी गई तहरीर पर अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया। इस बीच डीजीपी से लेकर पुलिस कमिश्नर तक से बात की लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई।
पुराने थानेदार ने तहरीर ही नहीं दी
इंस्पेक्टर काकोरी बृजेश सिंह का कहना है कि तीन दिन पहले ही चार्ज संभाला है। पुराने थानेदार ने विधायक की तहरीर उन्हें नहीं दी है। दूसरी तहरीर लेकर केस दर्ज किया जाएगा। इसके बाद मामले की जांच की जाएगी।
सतना। कोरोना के इस दौर में डॉक्टरों से लेकर नर्स तथा अन्य मेडिकल स्टाफ पीपीई किट पहनकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं जिसे इस्तेमाल के बाद फेंक दिया जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के सतना से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो में कथित रूप से इस्तेमाल की गई पीपीई किट, मास्क और हैंड ग्लब्स को दोबारा बेचने के लिए धोया जा रहा है और फिर उसके बंडल बनाए जा रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा हैकि पीपीई किट को बाजार में फिर से बेचने के लिए तैयार किया जा रहा है। जबकि पीपीई किट को एक बार इस्तेमाल करके नष्ट कर दिया जाता है, यानि फिर से इस्तेमाल नहीं किया जाता है। जिस बड़खेरा स्थित इंडो वाटर बायो वेस्ट डिस्पोजल प्लांट में पीपीई किट और दस्तानों को धोया जा रहा है वहां साइंटिफिक तरीके से इन्हें नष्ट करने के लिए भेजा जाता है लेकिन काम बिल्कुल उलट हो रहा है।
#WATCH मध्य प्रदेश: सतना की एक वायरल वीडियो में कथित रूप से इस्तेमाल की गई PPE किट, मास्क और हैंड ग्लब्स को दोबारा बेचने के लिए धोया जा रहा है। (27.05.21) pic.twitter.com/zuF0lEeouK
जैसे ही प्लांट का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन से लेकर जिले तक में हड़कंप मच गया। खबर के मुताबिक पीपीई किट को फिर से पैकिंग करके बाजार में बेचा जाता था। फिलहाल इस मामले में डीएम ने एसडीएम को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए प्रशासन ने एक टीम का गठन किया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई भी शख्स इसमे दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज समय आपके पक्ष में है। इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग करें। पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, आज वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में भी समय व्यतीत होगा। आराम को समय मिलेगा। मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। योजना फलीभूत होंगी । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके घर में परिवर्तन या सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपके मन मुताबिक इच्छा पूर्ति होने से आत्मिक खुशी व सुकून मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज आपका दिन आरामदायक रहेगा । परिवार का सहयोग मिलेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । कार्यक्षेत्र में समय जैसा चल रहा है, उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली की योजना रुककर बनाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट हासिल मेहनत से कर लेंगे। जीवनसाथी की सलाह से कार्य सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। तथा घर में भी उत्सव भरा वातावरण बना रहेगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं के लिए समय उत्तम है। घर में कोई धार्मिक कृत्य भी संपन्न हो सकता है। मित्रमंडली से शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा । मेहनत रंग अवश्य दिखाएगी । कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें क्योंकि इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार सहयोग से फलप्राप्ति होगी । स्वास्थ्य लाभ होगा।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज आपका समय शुभ रहेगा । दिनचर्या में सुधार होगा। ग्रह गोचर इस समय आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने के लिए समय बहुत ही उचित है। परिवार तथा मित्रों के साथ मनोरंजन तथा घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । स्वाथ्य में हल्की थकान महसूस कर सकते हैं।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज आपका दिन सामान्य रहेगा । मेहनत के अवसर प्राप्त होंगे । व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार हो सकता है। नौकरी से संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी । धार्मिक महत्व की तरफ रूचि और बढेगी । स्वास्थ्य सही रहेगा।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज आपका समय नवीन विचारधारा उत्पन्न करने वाला होगा। जीवनसाथी की सकारात्मक सोच उचित फैसले में मददगार रहेगी । समय संतोषजनक चल रहा है। परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम करना ज्यादा प्रभावी रहेगा। घर के नवीनीकरण तथा साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । आप व्यस्त रहने से आराम को समय कम दे पाओगे । मेहनत शुभफलदायी रहेगी । पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें । मित्रमंडली व सगे सम्बन्धियों को समय दे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा । सहयोगात्मक भावना से मानसिक शान्ति मिलेगी । साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। इससे आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। आज किसी नए काम को शुरू ना करें । बच्चों के साथ समय बिताएँ। जीवनसाथी के सहयोग से मानसिक प्रसन्नता बनेगी । स्वास्थ्य सुधार होगा।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज आपका दिन शुभ रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलदायी रहेगा। रुका या उधार दिया हुआ पैसा हासिल करने के लिए भी आज का दिन उत्तम है। इसके लिए प्रयासरत रहें। आज आपकी मुख्य योजना अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। और आप इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा। घर का माहौल सामान्य रहेगा । मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी । कार्यस्थल और आर्थिक मामलों में ध्यान बंट सकता है । किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। शेयर्स तथा स्टॉक संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।
आज शनिवार को ज्येष्ठ बदी तृतीया 06:35 तक पश्चात् चतुर्थी 28:05 तक , चतुर्थी तिथि का क्षय , एकदन्त संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , बुध वक्री 28:03 पर , विघ्नकारक भद्रा 06:34 तक , चौ. चरणसिंह पुण्य दिवस , श्री लोकराम नयनराम शर्मा स्मृति दिवस , श्री पृथ्वीराज कपूर स्मृति दिवस , अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस , अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस।
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- ज्येष्ठ
पक्ष- कृष्णपक्ष
तिथि- तृतीया-06:35 तक
पश्चात्- चतुर्थी-28:05 तक
नक्षत्र- पूर्वाषाढ़ा-18:04 तक
पश्चात्- उत्तराषाढ़ा
करण- विष्टि-06:35 तक
पश्चात्- बव.
योग- शुभ-11:28 तक
पश्चात्- शुक्ल
सूर्योदय- 05:24
सूर्यास्त- 19:12
चन्द्रोदय- 22:33
चन्द्रराशि- धनु-23:39 तक
पश्चात्- मकर
सूर्यायण – उत्तरायण
गोल- दक्षिणगोल
अभिजित- 11:50 से 12:46
राहुकाल- 08:51 से 10:34
ऋतु- ग्रीष्म
दिशाशूल- पूर्व
कल रविवार को ज्येष्ठ बदी पंचमी 26:14 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 16:42 तक , महापात 24:35 से , गुरु श्री अर्जुनदेव स्मृति दिवस (तारीखानुसार) , श्री वी. नारायणसामी जन्म दिवस श्री उमाशंकर दीक्षित स्मृति दिवस , श्री वीर बहादुर सिंह स्मृति दिवस , गोवा राज्य का दर्जा दिवस व हिन्दी पत्रकारिता दिवस (हिन्दी के पहले साप्ताहिक ‘उदन्त मार्तण्ड’ के प्रथम प्रकाशन के अवसर पर)।