मथुरा। राजकीय बाल गृह (शिशु) में पिछले पांच दिनों में तीन बच्चों की मौत के मामले में डीएम नवनीत सिंह चहल ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए दो अधिकारियों को नामित किया है। यह अधिकारी जल्द जांच कर रिपोर्ट डीएम के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इस मामले में कोई भी व्यक्ति 10 जून को इस सबंध में सिटी मजिस्टे्रट के कार्यालय में जाकर साक्ष्य एवं बयान दे सकता है।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने निर्देश दिए है कि राजकीय बाल गृह में 15 से 20 मई के बीच तीन बच्चे बालिका रानी, काजल एवं बालक अंश उपचार के दौरान मौत हो जाने के मामले में मजिस्टे्रट जांच के निर्देश दिए हैं। इस मामले की जांच नगर मजिस्टे्रट जवाहर लाल श्रीवास्तव एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके गुप्ता द्वारा की जाएगी। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने आमजन को आमंत्रित किया है कोई भी व्यक्ति राजनीति दल या संस्था बच्चों की मौत के मामले में अपना बयान या साक्ष्य देना चाहते है तो वह सिटी मजिस्टे्रट कार्यालय में 10 जून को प्रात: 11 बजे जक उपस्थित होकर दर्ज करा सकता है।
आपको बता दें कि राजकीय बाल गृह के तीन बच्चों की एक-एक कर तबियत खराब हुई सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। तीन बच्चों की लगातार मौत को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा। इस पर डीएम ने इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं।
मथुरा। जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने धारा 144 लागू कर दी है। पांच से ज्यादा लोग एक स्थान पर जमा नहीं हो सकते न ही किसी प्रकार के अस्त्र- शस्त्र लेकर कोई व्यक्ति चलेगा। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बगैर सिटी मजिस्टे्रट की अनुमति के कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम पर पाबंदी रहेगी।
केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा दिल्ली की सीमाओ पर चलाए जा रहे आन्दोलन को 26 मई को छह माह पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर कोरोना काल के बीच किसान संगठन काला दिवस मना सकते हैं। इसके अलावा 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा एवं 21 जुलाई को बकरीद का पर्व मनाय जाएगा। विभिन्न परीक्षाएं आयोजित होने की भी संभावना है।
इन सभी मामलों को ध्यान में रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद़देश्य से डीएम ने जिले में धारा 144 लागू करने का फैसला किया है। धारा 144 लागू होने के दौरान कोई भी व्यक्ति या संगठन द्वारा बगैर मजिस्टे्रट की पूर्व अनुमति लिए बगैर किसी भी प्रकार का जुलूस, रैली, सार्वजनिक सभा पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसके अलावा काई भी व्यक्ति पोस्टर झंडा होर्डिंग आदि नहीं लगेगा। न ही किसी राजनीति प्रतिद्वन्दी के वैयक्तित्व जीवन या उसके चरित्र पर किसी प्रकार का आक्षेप या टिप्पणी नहीं करेगा। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे धारा 188 के तहत दण्डनीय अपराध माना जाएग। उसे बगैर किसी वारंट के उसे गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
लखनऊ। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उत्तर प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों को सस्ते गल्ले की दुकानों का लाइसेंस देने से मना कर दिया। बता दें, बीते साल (7 जुलाई 2020) को सरकार ने शासनादेश जारी किया था कि स्वयं सहायता समूहों को वरीयता के आधार पर सस्ते गल्ले की दुकानें मिल जाएंगी। लेकिन कोर्ट की लखनऊ बेंच ने अब यह आदेश रद्द कर दिया है. यह आदेश जस्टिस एआर मसूदी की एकल पीठ ने पांच रिट याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाते हुए पारित किया।
‘ऐसे समूहों का कोई शाश्वत नहीं होता’
हाई कोर्ट ने फैसला सुनाने के दौरान कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के इस प्रकार के समूह का कोई कानूनी स्तर नहीं होता, न ही वो शाश्वत होते हैं। इसके अलावा, कोर्ट का यह भी कहना है कि वंचित समूह के लोगों को दिए जा रहे राशन की मात्रा और गुणवत्ता की जिम्मेदारी भी तय की जाए। पीठ ने महामारी के मुद्दे पर सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट की पीठ से सरकार की ओर से वितरण के लिए चलाई जा रही प्रणाली के संबंध में विचार करने का अनुरोध किया है।
हाई कोर्ट ने दी ये टिप्पणी
हाई कोर्ट ने चिंता जताते हुए कहा कि वंचितों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। महामारी की वजह से बेरोजगारी आ गई है। बेरोजगारी की वजह से खाद्यान्न वितरण का मुद्दा काफी गंभीर है। कोर्ट ने इस तथ्य पर भी गौर किया कि पंचायत चुनाव के बाद ग्राम पंचायतें अब तक काम शुरू नहीं कर सकी हैं। भूख और कुपोषण के कारण भी मानव जीवन का नुकसान हो सकता है।
नई दिल्ली। यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करना कई लोगों के लिए पैसे कमाने का साधन है। ऐसे लोगों को अब यूट्यूब के जरिये होनेवाली कमाई पर टैक्स देना होगा। दरअसल, यूट्यूब ने अमेरिका के बाहर के यूट्यूब क्रिएटर से अब टैक्स वसूलने का फैसला लिया है।
अगर आप भारत के यूट्यूबर हैं, तो आपको गूगल के स्वामित्व वाले इस वीडियो प्लैटफॉर्म के जरिये होनेवाली कमाई पर टैक्स देना पड़ेगा. इसमें राहत की बात यह है कि आपको सिर्फ उन्हीं व्यूज के टैक्स देने होंगे, जो आपको अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं।
आसान भाषा में इसे समझने की कोशिश करें, तो अगर आप भारत के यूट्यूबर हैं और अमेरिका में कोई आपका वीडियो देख रहा है, तो इस व्यू से आपकी जो कमाई होगी, उसका टैक्स आपसे यूट्यूब लेगा। यूट्यूब की इस नयी टैक्स पॉलिसी की शुरुआत जून 2021 से लागू हो रही है और डेडलाइन 31 मई है।
यूट़्यूब अपने कंटेंट क्रिएटर्स को इसकी जानकारी पहले ही दे चुका है। कंपनी ने वीडियो क्रिएटर्स से ऐडसेंस अकाउंट में टैक्स इनफॉर्मेशन सबमिट करने को भी कहा है। अगर आप अपने टैक्स की जानकारी 31 मई 2021 तक नहीं देते हैं, तो कंपनी आपकी कुल कमाई में से 24 प्रतिशत तक रकम काट लेगी। यहां गौर करने की वाली बात यह है कि यूट्यूब ने अमेरिकी क्रिएटर्स पर यह टैक्स नहीं लगाया है।
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) पिछले कुछ समय से जिन कार्यों के प्रति आप मेहनत कर रहे थे, आज उनके शुभ परिणाम उम्मीद से ज्यादा प्राप्त होंगे। नजदीकी रिश्तेदारों के घर जाने का आमंत्रण मिलेगा। आपसी मेलजोल से समय अच्छा व्यतीत होगा। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो) आज आप मन की सुनेंगे और लाभान्वित भी होंगे । व्यवसाय संबंधी कोई भी डील फाइनल करते समय समझदारी और सूझबूझ से काम लेते हुए लाभ प्राप्त करेंगे । कुछ नए आर्डर व अनुबंध भी मिलने की संभावना है। लाभ के स्रोत बढ़ने के योग बने हुए हैं। इसलिए भरपूर मेहनत करें। स्वास्थ्य बढिया रहेगा।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) आज आपका दिन अनुकूल होगा। आपके रुके हुए राजकीय काम किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से सुलझ सकते हैं, इसलिए प्रयासरत रहें। बच्चों की समस्याओं को सुचारू रूप से सुलझाने में भी आपका विशेष योगदान रहेगा। तथा आप अच्छे अभिभावक भी साबित होंगे। जीवनसाथी की सलाह सर्वोत्तम होगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) आज आपका दिन मनोनुकूल होगा। फिर भी व्यवसाय संबंधी कार्यों में नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। तथा अनैतिक कार्यों में भी किसी भी प्रकार की रुचि ना लें। परिवार कुटुम्ब के साथ समय बिताएँ मानसिक सन्तुष्टि होगी । नौकरी पेशा लोग अपने काम से मतलब रखें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) आज भाग्य और मेहनत दोनों ही अनुकूल रहेंगे। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों का मान सम्मान संबंधित ध्यान रखना तथा उनके साथ समय व्यतीत करना उन्हें खुश व स्वस्थ तथा आपको आत्मिक खुश रखेगा। उनकी मदद से चल रहा कोई पारिवारिक मसला भी हल होगा। घर में मेहमानों की आवाजाही से चहल-पहल रहेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) आज रोजगार के लिए शुभ योग हैं । आध्यात्म में रूचि बनेगी । परिवार का सहयोग मिलेगा। कोई शुभ समाचार मिल सकता है । मनोरंजन के लिए समय मिलेगा । नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए स्थान परिवर्तन के ऑर्डर आ सकते हैं। विद्यार्थियों की रूचि पढाई करने में बनेगी। स्वास्थ्य लाभ निश्चित है।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) आज आप रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर कुछ समय आत्म अवलोकन करने में भी व्यतीत करें। इससे आपको अपने काफी उलझी हुई व्यक्तिगत चीजों को व्यवस्थित करने में आसानी होगी। साथ ही अभी तक लग रहे असंभव कार्य को भी संभव करने संबंधी रूपरेखा बनेगी। मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) आज आपका दिन सन्तुष्टि करने वाला होगा। ऊर्जा का विकास होगा ।किसी भी काम को दूसरे के साथ मिलकर करने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें। बाहरी गतिविधियों पर ध्यान देने की अपेक्षा अपने कार्यस्थल पर ही समय व्यतीत करें। कार्य संबंधी सभी नकारात्मक और सकारात्मक पहलुओं पर विचार करें। स्वास्थ्य सही रहेगा।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) आज किसी भी कार्य को शुरू करने के लिए दिन शुभ रहेगा। आपके सितारे तथा भाग्य आपके लिए शुभ अवसर का निर्माण कर रहे हैं। इन अवसरों का भरपूर स्वागत करें। तथा अपनी कार्य क्षमता और योग्यता पर विश्वास रखें। आप प्रत्येक काम को हल करने में सक्षम रहेंगे। कुछ नजदीकी लोगों के साथ मेल मुलाकात भी होगी। बड़ो से आशीर्वाद लें। स्वास्थ्य में सुधार होगा ।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) आज व्यापार में कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को कार्य रूप देने में किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति रहेगी। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। नौकरीपेशा व्यक्ति भी ऑफिस में सामंजस्य बिठाने में कुछ असहज महसूस करेंगे।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आज आपका दिन शुभ रहेगा। कार्य क्षेत्र में वर्तमान में जैसा चल रहा है, उसी पर ही ध्यान केंद्रित रखें। दूर-दराज की पार्टियों के साथ संपर्कों को और अधिक मजबूत करेंगे। इससे आपको बेहतरीन आर्डर प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने अधिकारियों के साथ संबंध मधुर बनाए रखें । माता पिता बड़े बुजुर्गों की सेवा का अवसर मिलेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) आज आपका दिन अनुकूल परिणाम वाला होगा। इस समय वर्तमान कार्यों पर ध्यान केंद्रित रखना उचित है। भविष्य की योजना संबंधी किसी कार्य को करने का शुभ अवसर है। इस समय ग्रह गोचर आपके चलते कार्यों को गति प्रदान कर रहा है। पारिवारिक व्यक्तियों का सहयोग भी आपके कई दुविधाओं को दूर करेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
आज बुधवार को बैशाख सुदी पूर्णिमा 16:45 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान दान व्रतादि की बैशाखी पूर्णिमा ( सुवर्ण आदि दान , यम / धर्मराज के लिए जल कुम्भादि दान ) , विघ्नकारक भद्रा 06:37 तक , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग , अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 25:15 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 25:16 से , बुध मिथुन राशि में 08:52 पर , अन्वाधान , बैशाख मासीय व्रत – स्नान – यम – नियमादि समाप्त , ग्रीष्मोत्सव पूर्ण (मा. आबू ) , श्री कूर्म जयन्ती (श्री कूर्मावतार / कच्छपावतार , बैशाख पूर्णिमा को ) , श्री बुध पूर्णिमा / बुद्ध परिनिर्वाण दिवस , ग्रस्तोदय खग्रास / उपच्छाया चन्द्रग्रहण ( दोपहर 02:17 से शाम 07:19 तक , भारत में पूर्वोत्तर राज्यों में आंशिक दर्शन , सूतकादि मान्य नहीं ) , क्रान्तिकारी श्री छगनराज चौपासनी वाला जयन्ती , श्री विलासराव दगड़ोजीराव देशमुख जयन्ती व पहलवान श्री सुशील कुमार जन्म दिवस।
शक सम्वत- 1943
विक्रम सम्वत- 2078
मास- बैशाख
पक्ष- शुक्लपक्ष
तथि- पूर्णिमा-16:45 तक
पश्चात्- प्रतिपदा
नक्षत्र- अनुराधा-25:16 तक
पश्चात्- ज्येष्ठा
करण- विष्टि-06:38 तक
पश्चात्- बव.
योग- शिव-22:50 तक
पश्चात्- सिद्ध
सूर्योदय- 05:25
सूर्यास्त- 19:10
चन्द्रोदय- 19:14
चन्द्रराशि- वृश्चिक-दिनरात
सूर्यायण – उत्तरायण
गोल- दक्षिणगोल
अभिजित- कोई नहीं
राहुकाल- 12:18 से 14:01
ऋतु- ग्रीष्म
दिशाशूल- उत्तर
कल बृहस्पतिवार को ज्येष्ठ बदी प्रतिपदा 13:04 तक , ज्येष्ठ माह कृष्णपक्ष आरम्भ , ज्येष्ठ मासीय व्रत – स्नान – यम – नियमादि शुरु , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , पण्डित श्री जवाहर लाल नेहरू पुण्य तिथि , श्री अजॉय कुमार मुखर्जी स्मृति दिवस , श्री हंगपन दादा शहीदी दिवस (अशोक चक्र सम्मानित)।
मथुरा। पुलिस ने एक माह पूर्व मथुरा के कागज व्यापारी के पौत्र के अपहरण के मामले में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। अलीगढ निवासी बदमाश पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इस पर संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज है। कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि 10 अप्रेल को मथुरा के कागज व्यापारी ब्रजेश कुमार अग्रवाल निवासी महाविद्या कालोनी निवासी के पौत्र गन्तव्य अग्रवाल का अपहरण हो गया था। पुलिस द्वारा गन्तव्य को सकुशल बरामद कर लिया गया था। इस मामले में फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी बदमाश निशान्त चौहान पुत्र उमेश चौहान निवासी बाल्मीकि बस्ती पला साहिबाबाद अलीगढ को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़ गए बदमाश पर संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज है।
मथुरा। कलयुगी बेटे ने मंगलवार को अपनी मां के साथ मारपीट कर घायल कर दिया और उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा दिया। जब छोटे भाई अपनी मां को बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट कर डाली और भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। घायल मां ने पुलिस को रो-रोकर अपनी व्यथा सुनाई। यह वाकया थाना यमुनापार क्षेत्र के लोहवन गांव का है।
लोहवन गांव में मंगलवार सुबह एक कलयुगी पुत्र ने अपनी ही मां को पीट-पीटकर घायल कर दिया और उस पर मोबाइल चोरी का इल्जाम लगा दिया। जब बड़़े बेटे से अपनी मां को बचाने के लिए छोटे बेटे आए तो उन्हें भी पीट दिया। मारपीट की आवाज और शोर सुन आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे तो बेटा भाग खड़ा हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां और उसे छोटै बेटों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भ्ोजा है। पीड़ित मां ने पुलिसकर्मियों को बेटे से प्रताड़ित करने की व्यथा सुनाई।
पीड़िता अनोखी ने अपने ही सगे पुत्र पर आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके पुत्र ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की है। जब उसे दो छोटे बेटे लक्ष्य और भोला बचाने के लिए आए तो आरोपी ने उनके साथ भी जमकर मारपीट कर दी। फिलहाल, पीड़िता का मथुरा के जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
मथुरा। कृष्णा नगर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ-साथ कोरोना कफ्र्यू की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। पुलिस शासन के नियमों का पालन कराने में नाकाम साबित हो रही है। रेहड़ियों पर खुला खाने का सामान बेचा जा रहा है। वहीं मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है।
जहां एक तरफ कृष्णा नगर की इलाका पुलिस प्रदेश सरकार के नियमों का पालन कराने की दावा करती है। वहीं दूसरी तरफ कृष्णा नगर क्षेत्र में कोरोना कफ्र्यू और कोविड के नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। पुलिस चौकी के समीप कोरोना काल में रेहड़ियों पर खाने का खुला सामान बेचा जा रहा है। मैेंगो शेक और अन्य खाने का सामान बेचकर कोरोना संक्रमण को बढावा दिया जा रहा है। वहीं दुकानों और सड़क किनारे लगी रेहड़ियों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मुंह पर मास्क भी नहीं लगाकर कोरोना के नियमों को ताक पर रखा जा रहा है।
दुकानदार, रेहड़पटरी वाले जितने कोरोना संक्रमण को फैलाने के लिए जिम्मेदार है उससे कहीं ज्यादा कृष्णा नगर पुलिस चौकी भी इसके लिए जिम्मेदार है। चौकी क्षेत्र में विगत कई दिनों से लगातार कोरोना नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों की ओर से पुलिस भी ने भी पीठ कर ली है।
विगत दिनों वृंदावन के पर्यटन सुविधा केन्द्र पर भी खाद्य सामग्री बांटने के दौरान कोरोना प्रोटाकॉल की अनदेखी की गई और कोरोना संक्रमण के प्रसार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई।
वृंदावन के गौतम पाड़ा चौराहा पर राशन की दुकान पर भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्किंग की अनदेखी की गई। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कई दिन बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है।
वृंदावन कोतवाली से प्रभारी शशिप्रकाश शर्मा का कहना है कि इन मामलों में जांच की जा रही है। अभी यह भी स्पट नहीं हो पाया कि किस की स्वीकृति पर कौन संस्था यहां खाद्य सामग्री वितरित कर रही थी। पता लगने पर ही कार्रवाई की जाएगी।
अब देखना है है कि क्या आला अधिकारी इस मामले को गंभीरता लेंगे और कोई सुधारात्मक कदम उठाते हैं या फिर शासन की इसी तरह अनदेखी होती रहेगी।