Saturday, October 11, 2025
Home Blog Page 714

गोवर्धन में 6 साल की बच्ची से बलात्कार कर जान से मारने का प्रयास, पुलिस मामले को दबाने में लगी

0

गोवर्धन। गोवर्धन थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार किया गया। उसके बाद उसे जान से मारने का प्रयास किया गया। पड़ौस में रहने वाले दरिंदा घर के बाहर खेल रही बच्ची को टीवी दिखाने के बहाने पर अपने घर ले गया था। पीड़िता के परिजनों ने गोवर्धन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं गोवर्धन पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।

बताया जा रहा है कि मंगवलार को थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव में पड़ोस में रहने वाले 20 वर्षीय युवक घर के बाहर खेलती हुई 6 साल की मासूम को अपने साथ टीवी दिखाने के बहाने ले गया। अपने घर पर ले जाकर मासूम के साथ दुराचार किया और उसे जान से मारने का प्रयास भी किया गया। घटना के बाद बच्ची रोती हुई अपने घर पर आई। परिजनों ने जब उसके रोने का कारण पूछा तो 6 साल की मासूम बच्ची ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। बच्ची की बात सुन परिजनों के होश उड़ गए और आनन-फानन में मासूम बच्ची को लेकर परिजन थाने पहुंचे तो थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 376, 307 और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित मासूम के परिजनों ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक पर 6 साल की मासूम के साथ बलात्कार करने और जान से मारने का प्रयास का आरोप लगाया है। गोवर्धन पुलिस मामले को दबाने का प्रयास करती रही। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने घटना के होने की पुष्टि की है। लेकिन वह भी इस मामले को बताने से बचते नजर आ रहे हैं। फिलहाल मासूम बच्ची को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।

मथुरा जनपद में 284 ग्राम प्रधान 32305 पंचायत सदस्यों ने की ग्रहण शपथ

0

मथुरा। कोरोना महामारी के बीच मंगलवार को 284 ग्राम पंचायतों में अध्यक्ष और 3305 पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरुप शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे से शुरु हुआ। कुछ ग्राम पंचायतों में शाम 3 बजे भी ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों ने शपथ ली। महामारी का ध्यान रखते हुए वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई गई। जनपद की 504 ग्राम पंचायतों में से मात्र 284 ग्राम पंचायतों में ही सदस्यों की संख्या पंचायत का कोरम पूरा करते देखे गए।

पहले दिन में दो सत्र यानि सुबह और शाम के निर्धारित समय में विकासखंड बार एवं विकास खंड अधिकारियों ने ग्राम प्रधान और सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। योजनाबद्ध तरीके से विकास खंड अधिकारी स्तर से ग्राम पंचायतों की अलग-अलग सूची तैयार कर ली गई है। उनकी सूची के आधार पर सदस्य को शपथ दिलाई गई।

आपको बत दें कि दो दिन शपथ ग्रहण समारोह हो जाने के बाद 27 मई को ग्राम पंचायतों में पहली बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने और इसके रोकथाम को लेकर विचार विमर्श करने के बाद सुझाव शासन को भेजे जाएंगे। इस तरह के आदेश प्रदेश की योगी सरकार ने दो दो दिन पहले दिए थे।

मर्डर केस में फंसे ओलंपियन सुशील कुमार को रेलवे ने किया सस्पेंड, पद्म अवार्ड पर भी खतरा

0

नई दिल्ली। जूनियर रेसलर सागर धनखड़ मर्डर केस में ओलंपियन सुशील कुमार को गिरफ्तारी के बाद एक और बड़ा झटका लगा है। उत्तरी रेलवे ने सुशील पर लगे हत्याकांड के आरोपों के बाद उन्हें नौकरी से सस्पेंड कर दिया है। नॉर्दन रेलवे की प्रवक्ता दीपक कुमार की ओर से यह जानकारी दी गई है।

इससे पहले दिल्ली सरकार ने सुशील कुमार की ओर से किया गया नौकरी बढ़ाने का आवेदन खारिज कर दिया था। सरकार की ओर से उसे उत्तर रेलवे विभाग को भेज दिया था जहां वह कार्यरत थे। सुशील दिल्ली सरकार में 2015 से डेप्यूटेशन पर थे और उनका कार्यकाल 2020 तक बढ़ा दिया गया था लेकिन वह इसे 2021 में भी बढ़वाना चाहते थे।

पद्म अवॉर्ड पर भी खतरा?

मर्डर केस में गिरफ्तारी के बाद अब सुशील को मिले पद्म पुरस्कार पर भी काले बादल मंडराने लगे हैं। हालांकि इस बारे में कोर्ट का फैसला आने के बाद ही गृह मंत्रालय अगला कदम उठा सकता है। सुशील कुमार में खेल के क्षेत्र में योगदान के लिए 2011 में पद्म श्री से नवाजा जा चुका है।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई को रेसलर सागर धनखड़ और उनके दोस्तों पर हमला हुआ था। इस दौरान उनके साथ काफी मारपीट की गई. इसी हमले में सागर धनखड़ की मौत हो गई और उनकी हत्या का आरोप सुशील कुमार के अलावा उसके कुछ साथी पहलवानों पर लगा है।

कैसा रहा सुशील का करियर?

सुशील कुमार देश के सबसे प्रतिष्ठित रेसलर गिने जाते हैं। सबसे पहले उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। यही नहीं 2012 में लंदन में हुए अगले ओलंपिक में सुशील ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. दो ओलंपिक पदक जीतने वाले वे भारत के पहले खिलाड़ी और रेसलर थे। सुशील को राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

जयंत चौधरी बने रालोद के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, दोहरी जिम्मेदारी के साथ बड़ी चुनौती भी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के निधन के बाद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। दिल्ली में आज यानी 25 मई को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में जयंत चौधरी को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।

आज यानी मंगलवार सुबह करीब 11 बजे रालोद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में फैसला हुआ। इस दौरान आरएलडी की कार्यकारिणी के 34 सदस्यों ने नये अध्यक्ष का चयन किया। इस समय पार्टी में अध्यक्ष जयंत चौधरी के अलावा आठ राष्ट्रीय महासचिव, 14 सचिव, तीन प्रवक्ता और 11 कार्यकारिणी सदस्यों समेत 37 पदाधिकारी हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हुआ था। उन्होंने गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली थी।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जयंत चौधरी का राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना जाना पहले से तय था, क्योंकि वह लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं और जब अजीत सिंह अस्वस्थ चल रहे थे, तब जयंत ही पार्टी की गतिविधियां चला रहे थे और जरूरी फैसले किया करते थे। यही नहीं, पार्टी के सीनियर नेताओं का मानना था कि जयंत अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं।

आरएलडी बिना किसी सांसद-विधायक की पार्टी है और उसे मजबूती से खड़ा करना जयंत के लिए बड़ी चुनौती है। जबकि दादा और पिता की तरह किसानों की राजनीति समझने वाले जयंत चौधरी को किसान आंदोलन की लड़ाई जारी रखनी होगी। वैसे उन्होंने अध्यक्ष पद संभालते ही संयुक्त किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कार्यकर्ताओं से बुधवार को इसमें बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।

मथुरा में पीएम केयर्स फंड से आए वेंटिलेटर सीएमओ ने निजी अस्पताल को दिए, जन प्रतिनिधि हुए नाराज

0

मथुरा। स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर जनप्रतिनिधियो की मंशा के विपरीत पीएम केयर्स फंड से आए वेंटिलेटर निजी अस्पतालों को दे दिए। जबकि सरकारी अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। हाल ही में हुए एक वर्चुअल मीटिंग में अधिकारियों द्वारा इस इस बात का खुलासा किया गया तो जिले के मंत्री और विधायक हक्के बक्के रह गए और निजी अस्पतालों से वेंटिलेटरों को वापस करने को कहा गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पतालों से साठगांठ सामने आने के बाद जनप्रतिनिधयों ने निजी अस्पतालों पर मरीजों से अनाप-शनाप धन ऐंठने पर कार्रवाई करने की मांग की है। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में जांच करा रहे हैं और दोषी लोगों के खिलाफ हर संभव कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार को सांसद हेमा मालिनी ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह विधायक ठा. कारिंदा सिंह पूरन प्रकाश, जनार्दन शर्मा के साथ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं एवं गेहूं खरीद केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर मुख्य विकास अधिकारी डॉ नितिन गौड सहित सभी उप जिलाधिकारी एवं सी एम ओ डा रचना गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्साधीक्षक एवम आदि की एन आई सी द्वारा संचालित जूम मीटिंग हुई।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ नितिन गौड़ अपने कार्यालय में ज़ूम मीटिंग में भाग लेते हुए। इस मीटिंग में जनप्रतिनिधियों ने जानकारी चाही कि पीएम केयर्स फंड से मथुरा आए वेंटीलेटरो की क्या स्थिति है तो सीएमओ ने बताया कि वह तत्कालीन सीएमओ द्वारा एक निजी मेडिकल कॉलेज को दे दिए गए। यह जानकर सभी जनप्रतिनिधि हक्के बक्के रह गए। मीटिंग में तय हुआ कि वेंटिलेटर तत्काल वापस लिए जाएं।

सांसद हेमा मालिनी ने मीटिंग में कहा की वेंटिलेटर आपरेट करने के लिए नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित करने की बहुत आवश्यकता है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अभी से पूर्ण व्यवस्था किया जाना बहुत आवश्यक है यदि प्रशासन को किसी चीज की आवश्यकता हो तो वह लिखित में अवगत करा दें।

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण विधायक कारिंदा सिंह और पूरन प्रकाश ने गेहूं खरीद की व्यवस्थाओ को ठीक करने के लिए डी एम से कहा। बताया गया कि खरीद केंद्र पर बोरी न होने का बहाना कर किसान परेशान किए जा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वह गेहूं खरीद केंद्र की व्यवस्था अब से स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ये जूम मीटिंग प्रत्येक सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुआ करेगी।

मथुरा में होम क्वारंटीन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही ‘प्रसादम्’ सेवा

0

मथुरा। कोरोना महामारी के चलते मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों के लिए मथ्ुारा के श्री राधा सिटी और आसपास के लोगों ने ‘प्रसादम्’ के रुप में सहायता करने का बीड़ा उठाया है। ऐसे लोग जो कोरोना संक्रमित है और होम क्वारंटीन हैं, ऐसे परिवार को घर का बना शुद्ध एवं सात्विक भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। कॉलोनी के ही कु छ लोगों ने एक सहायता टीम के रुप में सुबह- शाम घर पर ही भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की सहायता करने वाली यह टीम धीरे-धीरे बड़ी भी होती जा रही है। प्रसादम के माध्यम से रोजाना 400 लोगों को यह सेवा प्रदान की जा रही है।


आश्चर्य की बात यह है कि इस जन सेवा शुरुआत डा. आरती चके्रश पाठक ने अपने घर की किचिन से की । उन्होंने कोरोना काल में परेशान लोगों की सहायता का बीड़ा उठाया था। घर के किचिन में ही पहले दिन आसपास के कुछ होम क्वारंटीन लोगों को दोनों वक्त का ताजा भोजन पहुंचाने का काम किया। इस सेवा को ‘प्रसादम़्’नाम दिया गया। इस सेवा को देखते हुए सेवाभावी लोग जुड़ते चले गए और कुछ ही दिनों में यह प्रसादम् सेवा श्रीराधासिटी, शिवासा एस्टेट,श्री जी गार्डन 1/2/3, जमुनाधाम, विन्टेज, राधावैली, अशोका सिटी में संचालित हो रही है।

भोजन बुकिंग का समय

सुबह का भोजन- 9:00 बजे तक

शाम का भोजन- दोपहर 3 बजे तक

प्रसादम् सेवा से जुड़े विनीत अधौलिया ने बताया कि कोविड पॉजिटिव एवं होम क्वारंटीन लोगों के लिए प्रसादम़् संस्था द्वारा मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर लोग अपने भोजन की आवश्यकता बता सकते हैं। इसके बाद संस्था के सदस्य आपस में बुकिंग को बांट लेते हैं और अपने घर की किचिन में ही भोजन तैयार करके उसे बेहतर तरीके से पैक करके संबधित जरुरतमंद के घर पहुंचाया जाता है।

उन्होंने बताया कि भोजन की बुकिंग रोजना प्रात: 9 बजे तक और दोपहर को 3 बजे तक की जाती है। बुकिंग प्राप्त होते ही एकदूसरे से संपर्क कर अपनी किचिन में भोजन तैयार कर निर्धारित समय पर सुबह और शाम पहुंचाती हैं। इस तरह रोजाना 400 लोगों को भोजन पहुंचाने का कार्य सेवाभावियों द्वारा किया जा रहा है।

प्रसादम़ सेवा प्राप्त करने के लिए इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

  1. आरती चक्रेश पाठक
    (9411837387, 7017764933)
  2. श्री विनीत अधौलिया जी
    ( 9837169482)
  3. श्रीमती दीपा शर्मा जी
    (8979179568)
  4. श्री भुवनेश शर्मा जी
    (9837460005)
  1. श्रीमती शशी अग्रवाल
    (7830485041)
  2. श्री योगेश उपाध्याय जी
    (8273366333)
  3. श्री मुकेश मित्तल जी
    राधा वैली(9897125236)
  4. श्री अनिल चतुर्वेदी जी
    ( 9759762110)
  5. 9.श्री गोपाल पालीवाल जी
    (8445831666)
  6. 10.श्री संजय शर्मा जी
    (9897753666)

यूपी में ‘यास’ तूफान का मंडरा रहा खतरा, 27 जिलों में अलर्ट जारी, तेज आंधी, बारिश, बिजली गिरने की संभावना

0


लखनऊ। तूफान ‘ताऊ ते’ के बाद उत्तर प्रदेश पर अब चक्रवात यास का खतरा मंडरा रहा है। यह चक्रवात बुधवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के समुद्री तट से टकराएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, इसका असर उत्तर प्रदेश के 27 जिलों पर भी दिखेगा। विभाग ने इन जिलों को अलर्ट किया है। संभावना जताई है कि 25 से 28 मई के बीच तेज आंधी और बारिश हो सकती है। बिजली भी गिरने की संभावना है। उधर, वाराणसी से ठऊफा की 4 टीमें कोलकाता रवाना की गई है।

इन जिलों में है आंधी-बारिश का खतरा

मौसम विभाग के मुताबिक, उप्र के पश्चिम क्षेत्र में स्थित मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज जिलों को अलर्ट पर रहने को चेताया गया है। इसी तरह पूर्वांचल में आने वाले जिले सुल्तानपुर, जौनपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती और कुशीनगर जनपद को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा बहराइच, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी जिले के लिए चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहा है कि मौसम विभाग ने अगले चार दिन के अंदर पश्चिम व पूर्वांचल क्षेत्रों के 27 जिलों में भारी तूफान आने की संभावना है। सभी जिलाधिकारियों को तैयारियां करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही इसके लिए संबंधित जिलों के लोगों को खुद भी सावधानी के साथ रहने को कहा गया है। इन जनपदों के लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें।

वाराणसी में रिकॉर्ड बारिश की संभावना

वाराणसी में इऌव के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार की सुबह बताया कि उत्तर-पूर्व की ओर से तेज हवाएं चलेगी। संभावना है कि यास चक्रवात के असर से बनारस में रिकार्ड तोड़ बारिश होगी। इसके चलते तापमान में काफी गिरावट भी आएगी। मंगलवार को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है लेकिन फिलहाल ऐसा संभव प्रतीत नहीं हो रहा है।

NDRF की 4 टीमें वाराणसी से कोलकाता रवाना

यास चक्रवात को देखते हुए वाराणसी स्थित ठऊफा की 11वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में 5 टीमों को लालबहादुर शास्त्री, बाबतपुर एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान द्वारा पश्चिम बंगाल ले जाया गया है। भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा एनडीआरएफ की टीमों को सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, कोलकाता में उतारा गया और वहां से टीमों को सड़क मार्ग से होते हुए पश्चिम बंगाल में चक्रवात से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में तैनात की जाएगी।

जीएलए में ‘पेटेंट कॉपीराइट और डिजाइन थिकिंग‘ पर वेबिनार

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में ‘‘पेटेंट और कॉपीराइट” तथा ‘‘डिजाइन थिंकिंग‘‘ पर वेबिनार का आयोजन आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग उ.प्र. सरकार, एनएसटीइडीबी भारत सरकर नई दिल्ली एवं इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सेल मिनिस्टरी ऑफ एचआरडी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। लेक्स प्रेक्सिस के पार्टनर एवं कॉर्पोरेट और वाणिज्यिक मामलों के विशेषज्ञ अभिज्ञान एम ने छात्रों को प्रोजेक्ट की सरुक्षा तथा एसएमई बोर्ड सदस्य ऑर्बिटशिफ्ट के संस्थापक डिजाइन थिकिंग विशेषज्ञ साईं कुमार चंद्रन ओर ब्लूनेक्स के संस्थापक/सीईओ नमन भटनागर ने डिजाइन थिकिंग के महत्वपूर्ण पहलुआें पर चर्चा की गई।

पेटेंट और कॉपीराइट विशेषज्ञ अभिज्ञान एम ने कहा कि आविष्कारक द्वारा तैयार किसी प्रोटोटाइप को सुरक्षित रख सकें एवं कॉपीराइटइस के लिए पेटेंट कराना अति आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में कॉपीराइट मुद्दों के कारण आजकल अपने प्रोजेक्ट की सुरक्षा एक प्रमुख मुद्दा बन गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हम घर खरीदने पर उसकी रजिस्ट्री करते है और उसके मालिक बन जाते है, उसी प्रकार पेटेंट और कॉपीराइट हमारे अधिकारों की सुरक्षा करते हैं।

इसी दौरान डिजाइन थिकिंग पर वेबिनार का आयोजन हुआ। एसएमई बोर्ड सदस्य ऑर्बिटशिफ्ट के संस्थापक डिजाइन थिकिंग विशेषज्ञ साईं कुमार चंद्रन ओर ब्लूनेक्स के संस्थापक/सीईओ नमन भटनागर ने अपने अनुभवों एवं व्यवसायिक दृष्टिकोण से रियलिटी चेक थिंकिंग के बारे में अधिक फोकस करके काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कंपनी के भविष्य के लिए डिजाइन सोच महत्वपूर्ण है। यह मूल रूप से उपयोगकर्ता के विकास पर केंद्रित है। एक उद्यमी होने के नाते और लगभग 5 वर्षों तक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करने के बाद वह व्यावसायिक रणनीतियों, डिजाइन, तकनीक, बिक्री और विपणन में गहराई से शामिल होना पसंद करता है।

कार्यक्रम की शुरूआत से पूर्व न्यूजेन आइईडीसी के चीफ कॉर्डिनेटर डॉ. मनोज कुमार ने न्यूजेन आइईडीसी के एडवाइजरी बोर्ड मेंबर सत्येंद्र कुमार को श्रद्धांजलि दी और उनके प्रयासों के बारे में सभी को जानकारी दी। तत्पश्चात् सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं से उनका परिचय कराया। इसके बाद छात्रों को कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

उपरोक्त जानकारी देते हुए कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार एवं स्टार्टअप लांचपैड के सहायक प्रबंधक अभिषेक गौतम ने बताया डिजाइन थिंकिंग” और पेटेंट और कॉपीराइट पर वेबिनार के माध्यम से जागरुकता फैला कर छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया जाना ही इस वेबिनार का उद्देष्य है। इस वेबिनार में कुल 200 से अधिक प्रतिभागियों के साथ-साथ ई-सेल की समस्त टीम ने प्रतिभाग किया।

जीएलए मैनेजमेंट की टीम में डीन ऐकडेमिक अफेयर्स प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, सह निदेशक पुष्कर शर्मा, नितिन कुकरेजा, अजितेस कुमार, डॉ. उमेश चतुर्वेदी एवं शिवम भारद्वाज के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका।

आज का राशिफल: 25 मई 2021, मंगलवार

0

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज धार्मिक कार्य सम्पन्न होगा। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। राजकाज में संघर्ष होगा। दैनिक रोजगार में प्रगति होगी। दिन अच्छा रहेगा। मन प्रसन्न होगा। कारोबार से लाभ होगा। दैनिक रोजगार नियमित रहेगा। मित्र से मिलाप होगा। सुखद समाचार मिलेंगे। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। दायित्व का निर्वाह होगा। राजकाज में सफलता मिलेगी। पराक्रम में वृद्धि होगी। परिवार में सहयोग मिलेगा। संतान द्वारा सहयोग मिलेगा। प्रतियोगिता में विजय होगी। शत्रु परास्त होंगे। कोरोना काल में यात्रा का कार्यक्रम टालें। परिवार पर व्यय होगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज परिवार व मित्रों से सामंजस्य बनेगा । संतान सुख मिलेगा। शत्रु हार का सामना करेंगे। शिक्षा में प्रगति और निर्माण कार्य में हल्की बाधा आयेगी। अधिकारी से सौहार्दपूर्ण रहें। निर्माण में प्रगति होगी। भौतिक सुखों पर धन खर्च होगा। पारिवारिक तालमेल बनाएँ रखें। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज धर्म पर विश्वास बनेगा । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । हल्का मानसिक तनाव रहेगा। खर्च पर ध्यान दें । सुखद समाचार मिलने की उम्मीद है । आलस्य को त्याग मेहनत पर विश्वास बनेगा । साझेदारी से लाभ होगा। शारीरिक स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज कुटुम्बजनों में प्रसन्नता रहेगी। धन का लाभ होगा। समस्या का समाधान होगा। मानसिक शांति मिलेगी। कार्य में विजय प्राप्त होगी। पारिवारिक समस्याएं आयेंगी। पराक्रम में वृद्धि होगी। संतान का सहयोग मिलेगा। दुश्मनों को मुंह की खानी पड़ेगी। राजकाज में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज धन का लाभ होगा। नौकरी में उन्नति होगी। समस्या का समाधान होगा। व्यापार में विस्तार होगा। दाम्पत्य सुख की प्राप्ति होगी। दैनिक दिनचर्या अच्छी रहेगी। कार्यों में प्रगति होगी। धन का लाभ मिलेगा। राजकाज में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज धन का लाभ होगा। कारोबार में विस्तार और लाभ होगा। संतान का सहयोग मिलेगा। धर्म कार्य सम्पन्न होंगे। पराक्रम में वृद्धि होगी। खर्च पर ध्यान दें। पराक्रम में वृद्धि होगी। घरेलू जीवन व्यस्त रह सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज कारोबार में सहयोग मिलेगा। कठिनाइयां दूर होगी। योजना का विस्तार होगा। शिक्षा पर धन खर्च होगा। वैसे धन का लाभ होगा। समस्या का समाधान होगा। परिवार की समस्या रहेगी। प्रतिष्ठा का लाभ होगा। शत्रु पर विजय प्राप्त होगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज व्यापार में लाभ होगा। शिक्षा में लाभ मिलेगा। धार्मिक अनुष्ठान आदि में विश्वास और भी बढे़गा । उदर-विकार से बचें । कठिन परिश्रम से लाभ निश्चित है । धन का लाभ मिलेगा। हल्की परिवारिक समस्याएं रहेंगी। राजकाज में संघर्ष होगा। मान-सम्मान बनाए रखें।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज गुप्त शत्रु से सावधान रहें । मानसिक चिंतन रह सकता है । दैनिक रोजगार सामान्य रहेंगे। जीवनसाथी को समय दें। दैनिक कार्य सामान्य रहेंगे । निर्माण में प्रगति होगी। आध्यात्म मे विश्वास बनेगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज कारोबार से आर्थिक लाभ पहले से बढेगा। राजकाज में वृद्धि होगी। शिक्षा में लाभ मिलेगा। धन का लाभ होगा। अपव्यय रहेगा। यात्रा में कष्ट रहेगा। शत्रु आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज धन का लाभ मिलेगा। व्यापार में विस्तार होगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। संतान सुख मिलेगा। नई योजनाएं बनेंगी। कार्य में उत्साह रहेगा। राजनीतिक लाभ मिलेगा। धन का लाभ होगा। जीवनसाथी को समय दें । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

  • पंडित प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया

आज का पञ्चांग: 25 मई 2021, मंगलवार

0

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को बैशाख सुदी चतुर्दशी 20:31 तक पश्चात् पूर्णिमा शुरु , श्री सत्यनारायण व्रत , सर्वदोषनाशक रवि योग 07:06 तक पश्चात् पुन: 08:45 से 28:11 तक , सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 08:47 पर , विघ्नकारक भद्रा 20:30 से , नवतपा प्रारम्भ , आद्य श्री शंकराचार्य कैलाशगमन , श्री कूर्म जयन्ती ( सांय व्यापिनी , पंचांगभेद से कल भी ) ,श्री नृसिंह जयन्ती ( नृसिंहावतार , बैशाख शुक्ल चतुर्दशी सायान्ह व्यापिनी ) , छिन्नमस्ता जयन्ती (बैशाख शुक्ल चतुर्दशी ), गुरु श्री अमरदास जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार ) , श्री रास बिहारी बोस जयन्ती , श्री सुनील दत्त स्मृति दिवस , श्री बीरेन मित्रा स्मृति दिवस , विश्व थायराइड दिवस , अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस ।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- बैशाख
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- चतुर्दशी-20:31 तक
  • पश्चात- पूर्णिमा
  • नक्षत्र- स्वाति-07:06 तक
  • पश्चात- विशाखा
  • करण- गर-10:23 तक
  • पश्चात- वणिज
  • योग- वरियान-07:11 तक
  • पश्चात- परिघ
  • सूर्योदय- 05:25
  • सूर्यास्त- 19:10
  • चन्द्रोदय- 18:02
  • चन्द्रराशि- तुला-22:55 तक
  • पश्चात- वृश्चिक
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:50 से 12:45
  • राहुकाल- 15:44 से 17:27
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को बैशाख सुदी पूर्णिमा 16:45 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान दान व्रतादि की बैशाखी पूर्णिमा ( सुवर्ण आदि दान , यम / धर्मराज के लिए जल कुम्भादि दान ) , विघ्नकारक भद्रा 06:37 तक , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग , अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 25:15 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 25:16 से , बुध मिथुन राशि में 08:52 पर , अन्वाधान , ग्रीष्मोत्सव पूर्ण (मा. आबू ) , श्री कूर्म जयन्ती (श्री कूर्मावतार / कच्छपावतार , बैशाख पूर्णिमा को ) , बुध पूर्णिमा , बुद्ध परिनिर्वाण दिवस , ग्रस्तोदय खग्रास / उपच्छाया चन्द्रग्रहण ( दोपहर 02:17 से शाम 07:19 तक , भारत में पूर्वोत्तर राज्यों में आंशिक दर्शन , सूतकादि मान्य नहीं ) , बैशाख मासीय व्रत – स्नान – यम – नियमादि समाप्त , क्रान्तिकारी श्री छगनराज चौपासनी वाला जयन्ती , श्री विलासराव दगड़ोजीराव देशमुख जयन्ती व पहलवान श्री सुशील कुमार जन्म दिवस।

आचार्य कमलेश पाण्डेय