Tuesday, October 14, 2025
Home Blog Page 739

आज का पञ्चांग: 12 मई 2021, बुधवार

0

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज बुधवार को बैशाख सुदी प्रतिपदा 27:07 तक पश्चात् द्वितीया शुरु , बैशाख शुक्लपक्ष प्रारम्भ , शुक्र रोहिणी नक्षत्र में 16:33 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग गुरुवार सूर्योदय तक , मासिक कार्तिगाई , इष्टि , श्री दामोदर देवता तिथि ( आसाम ) , गुरु श्री अंगददेव जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार ) , श्री कुन्थुनाथ जन्म – तप – मोक्ष ( जैन , बैशाख शुक्ल प्रतिपदा ) , श्री एडप्पादी के पलानीस्वामी जन्म दिवस व अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस (मॉडर्न नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटेंगिल का जन्मदिवस )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- बैशाख
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- प्रतिपदा-27:07 तक
  • पश्चात- द्वितीया
  • नक्षत्र- कृत्तिका-26:40 तक
  • पश्चात- रोहिणी
  • करण- किन्स्तुघ्ना-13:49 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- शोभन-23:45 तक
  • पश्चात- अतिगण्ड
  • सूर्योदय- 05:32
  • सूर्यास्त- 19:02
  • चन्द्रोदय- 05:49
  • चन्द्रराशि- मेष-06:18 तक
  • पश्चात- वृषभ
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:17 से 13:58
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को बैशाख सुदी द्वितीया पूर्णरात्रि , चन्द्रदर्शन शुभ , रोहिणी व्रत (जैन ) , उत्तर शृंगोन्नति , छत्रपति शिवाजी जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार , मतभेद ) , श्री फ़ख़रुद्दीन अली अहमद जयन्ती , श्री मथुरा प्रसाद मिश्र वैद्य जयन्ती व संत बाबा हरदेव सिंह स्मृति दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

जिले की स्वास्थ्य अव्यवस्थाओं से नाखुश ऊर्जा मंत्री के तेवर सख्त, सीएमओ को लगाई फटकार

0

मथुरा। कोरोना महामारी के बीच जिले की चरमराती स्वास्थ सेवाओें की शिकायतों पर यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कई स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ढुलमुल रवैये के बीच कई सवालों के जवाब न मिलने पर ऊर्जा मंत्री ने सीएमओ को कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री के तेवर देख स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।


मंगलवार को ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने बल्देव एवं फरह सामुायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। बल्देव में ऊर्जा मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वैक्सीनेशन की स्थिति जानी। विधायक निधि से लगने ऑक्सीजन प्लांट की प्र्रगति रिपोर्ट देखी। इस दौरान सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। स्वास्थ्य केन्द्र पर व्यवस्था से नाखुश ऊर्जामंत्री ने स्वास्थ्य केन्द्र को लेकर कई सवाल सीएमओ से कर डाले।

सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता ऊर्जामंत्री के आगे निरुत्तर हो गई। इस पर ऊर्जा मंत्री ने उन्हेें फटकार लगाई और कहा कि कोविड मरीजों के मोबाइल नंबर तक नहीं है। वहीं कोविड मरीजों के परिजनों के टेस्ट न होने पर वह नाराज दिखे। ऊर्जा मंत्री के कड़े तेवर को देख अन्य अधिकारी भी सकते में आ गए।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सीएमओ को निर्देश दिए कि वैक्सीेनेशन और कोरोना टेस्टिंग की क्षमता बढाई जाए। कॉन्टे्रेक्ट टे्रेसिंग पर जोर दिया जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि वह सीएचसी का नियमित दौरा करें और सुविधाएं बढाएं। इसके पश्चात मथुरा कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रशासनिक, पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

UP में 20463 नए कोरोना संक्रमित मिले, 306 की मौत, 29358 ठीक हुए

0

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को यूपी में 20463 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। जबकि 306 लोगों की मौत हो गईं। लखनऊ में 1156 केस आए जबकि इससे अधिक मेरठ में 1368 एवं नोएडा 1229 एक दिन में नए केस सामने आए हैं। जबकि प्रदेशभर से आज 29358 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं।

कोरोना महामारी से ब्रज के पंडा पुरोहितों के माथे पर खीचीं चिंता की लकीरें

0


बंद पड़ी यजमानी और मंदिरों में थमे श्रद्धालुओं के कदमों से पंडा पुरोहित परेशान


बलदेव। कोरोना महामारी के चलते कस्बा के पंडा पुरोहितों के माथे पर चिंता की लकीरें खीचीं हुई हैं। चिंता का मुख्य कारण यजमानी का ठप होना और मंदिरों में श्रद्धालुओं के कदम थमे होना है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में राज्यों ने अपने स्तर से लाॅकडाउन घोषित कर रखा है। ऐसे में पंडा पुरोहितों का घर खर्च पर भी संकट खडा हो गया है, क्योंकि ब्रज के पंडा पुरोहितों का घर खर्च दूर-दराज यजमानी और मंदिरों तीज त्यौहारों पर होने वाली श्रद्धालुओं भीड-भाड़ से चलता है। अधिकतर पंडा पुरोहित अपनी यजमानी और मंदिरों पर निर्भर हैं।


अधिकतर देखा जाय तो मंदिरों तीज त्यौहारों पर आने वाले श्रद्धालुओं को पंडा पुरोहित ब्रज-रज में घुमाने से लेकर उनको ब्रज की तीर्थ की यात्रा के बारे में पूर्ण जानकारी देते हैं, तो बलदाऊजी का प्रसाद भी श्रद्धालुंओं को खिलाते हैं, लेकिन वर्तमान समय में महामारी के चलते पंडा पुरोहित न तो यजमानी को जा रहे हैं और न ही मंदिरों की ओर रूख कर रहे हैं, क्योंकि मंदिरों में श्रद्धालुओं का आवागमन बिल्कुल बंद है।

स्थानीय हरिश्चंद्र पांडेय ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर यजमानी के लिए कोई पंडा समाज का व्यक्ति विभिन्न प्रदेशों की ओर रूख नहीं कर रहा है। सभी को अपना जीवन प्यारा है, लेकिन ऐसे में दाल रोटी का भी संकट खड़ा हो जाता है। सरकार को पंडा पुरोहितों की बारे में ध्यान देने मांग उन्होंने की है।

यजमानों से मिलता है पंडाओं को दक्षिणा

श्रद्धालुंओं यजमानों को पूजने के दौरान ही पंडा पुरोहित अपने यजमानों से अनाज से लेकर दक्षिणा के नाम पर 1100 रूपये से लेकर मनचाहे तक की हामी भरवा लेते हैं, जिसे पंडा पुरोहित यजमानों की हां पर नाम सहित उसे एक डायरी में नोट कर लेते हैं। जब भी पंडा यजमानी को विभिन्न प्रदेशों की ओर रूख करते हैं तो वहां उनसे ब्रज रज के भ्रमण के दौरान नोट करायी दक्षिणा और अनाज के बारे में मांग करते हैं और यजमानों को आशीर्वाद रूपी प्रसाद देते हैं, जिसे वह आसानी से स्वीकार कर लेते हैं।

यजमानों से फोन पर संपर्क

कस्बा के पंडा पुरोहित अपने-अपने यजमानों से फोन पर संपर्क साध रहे हैं और उन्हें महामारी से बचने के बारे में बता रहे हैं। इसके साथ ही उनसे अपनी व्यथा सुनाने में बिल्कुल कोताही नहीं बरत रहे हैं। उधर से भी यजमान अपने पंडा पुरोहितों से आषीर्वाद लेकर महामारी के बाद आने का न्यौता दे रहे हैं।

खबर के साथ फोटो सांकेतिक है।

गंगा से 71 शवों को निकाला गया, कोविड सैंपल लेने के बाद किया अंतिम संस्कार

0

पटना। कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच नदी के रास्ते एक और आफत जिला प्रशासन के सामने आ गई है। गंगा नदी में बड़ी संख्या में लोगों के शव बहकर आ रहे हैं। बक्सर जिले में बहकर आए शवों में से 71 को मंगलवार को जिला प्रशासन ने नदी से निकाला है और उनका अंतिम संस्कार किया। शवों का कोविड टेस्ट भी कराया जा रहा है। वहीं यूपी और बिहार के बीच शवों का लेकर तनातनी हो गई।

सोमवार को बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के महादेवा घाट के पास लोगों ने घाट किनारे संदिग्ध कोरोना संक्रमितों की लाशों को एक साथ बहते हुए देखा था। जो सड़ी गली हालत में किनारे पर लग गईं थीं। लोगों की सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन के कर्मचारियों ने उन्हें नदी से निकालने का काम शुरू किया। शवों का कोविड सैंपल भी लिया गया है।

प्रशासन का कहना है कि यूपी की ओर से लाशें बहकर आई हैं। क्योंकि ये इलाका पूर्वी उत्तर प्रदेश से लगा हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश की ओर से इसे नकारा गया है। बक्सर के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि हमने 71 शवों को निकाला था। इसमें से कुछ का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, बाकी का इंतजाम किया जा रहा है। शवों के सैंपल इकट्ठा किए गए हैं, जिनकी टेस्टिंग की जानी है।

उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम घाट पर ही किया गया, क्योंकि वे अत्यधिक सड़-गले हुए थे। घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी बेचने वाले एक शख्स ने बताया है कि शवों को नदी के किनारे जेसीबी मशीन से गड्ढा बनाकर उसमें दफनाया गया है।

बताया गया है क अब नदी में कोई भी शव तैरता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। शवों की गिनती को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं। इन शवों के तैरते हुए मिलने के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश की सरकरों को भी विपक्ष ने कटघरे में खड़ा किया है।

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3,29,942 नए मामले मिले हैं, देश में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव केस 37,15,221 हैं और अब तक कुल 2,49,992 की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है।

सीएम योगी ने UP-TET परीक्षा- 2020 की स्थगित

0

लखनऊ। यूपी में तेजी से बढ़ते कोरोना के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह आदेश यूपी सरकार के विशेष सचिव आरवी सिंह ने जारी किया है। आदेश में स्पष्ट किया है कि कोरोना महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत टीईटी परीक्षा के आदेश 15 मार्च को जारी किए गए थे। जो कि अब अग्रिम आदेश आने तक स्थगित कर दी गई है।

देशभर में घट रहे कोरोना के मामले, एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए कोरोना टेस्ट जरुरी नहीं

0

नई दिल्ली। देशभर में घटते कोरोना के मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने राहत की सांस ली है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के ताजा हालात को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि राज्यवार कोरोना के एक्टिव केस घट रहे हैं। अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए कोरोना टेस्ट कराना जरूरी नहीं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 26 राज्यों में 15% पॉजिटिविटी रेट है, वहीं छह राज्य में 5 से 15 % केस हैं। मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, तेलंगाना, चंडीगढ़, लद्दाख, दमन और दीव, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार में प्रतिदिन नए कोविड 19 मामलों में निरंतर कमी आ रही है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार और गुजरात में भी प्रतिदिन नए कोविड- 19 मामलों में निरंतर कमी आ रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अगर कोई मरीज अस्पताल से रिकवर होकर डिस्चार्ज हो रहा है तो भी कोरोना टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं होगी। यानी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के लिए कोरोना टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं होगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों को राज्य सरकार प्राथमिकता दे। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वालों को राज्य सरकारें प्राथमिकता दे। दूसरे डोज लगाने वाले बड़ी संख्या में लोग इंतजार कर रहे हैं, उसे सबसे पहले देखने की आवश्यकता है।

राजेश भूषण ने कहा कि इस बारे में राज्य सरकारें केन्द्र से मिलने वाली मुफ्त कम से कम 70 फीसदी वैक्सीन को रिजर्व दूसरे डोज के लिए रख सकती है, जबकि बाकी 30 फीसदी वैक्सीन की पहली डोज दी जा सकती है।

मथुरा जिला पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वाले आरओ एवं एआरओ के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई

0

मथुरा। जिला पंचायत चुनाव में गड़बड़ी के मामले में डीएम नवनीत सिंह चहल ने राया ब्लॉक के आरओ और एआरओ के विरुद्ध निलंबन करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है। पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने के कई दिनों क बाद हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया। डीएम द्वारा यह कार्रवाई जिला पंचायत के वार्ड
31 की मतगणना में गड़बड़ी करने और वार्ड तीन के प्रत्याशी को निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र किसी अन्य को देने के मामले कार्रवाई की गई है।


राया ब्लॉक के वार्ड नंबर 31 में मतगणना की अधूरी फीडिंग के बाद ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया। इसमें योगेश पचहरा को विजयी घोषित कर दिया गया, जबकि वोटों की गिनती के लिहाज से उनका नंबर तीसरा था। यही नहीं, आधी रात को ही प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया गया। इस मामले में मांट विधायक श्याम सुंदर शर्मा और पूर्व गोवर्धन विधायक राजकुमार रावत ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नाराजगी जताई।

शिकायत पर डीएम ने दोबारा से वार्ड 31 की मतगणना की पूरी फीडिंग कराई, जिसमें खेमसिंह बसपा को 8604 वोट मिले, जयवीर सिंह रालोद 7272 वोट और योगेश पहचरा को 6945 वोट मिले। इस लापरवाही पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और योगेश पचहरा का प्रमाणपत्र निरस्त करते हुए खेमसिंह को प्रमाणपत्र जारी कराया।

डीएम ने राया ब्लॉक के आरओ(जिला कृषि अधिकारी) रामतेज यादव के निलंबन व विभागीय कार्रवाई और एआरओ(असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी) राजेश मिश्रा के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग और संबंधित विभागों को संस्तुति भेजी है।

सभी राशनकार्ड धारकों को 21 मई के बाद मिलेगा मुफ्त राशन, दिया जाएगा प्रति यूनिट पांच किलो अनाज

0

लखनऊ। कोरोना काल में सभी राशन कार्ड धारकों को 21 मई के बाद से मुफ्त राशन वितरित किया जाएगा। मई और जून दो माह मुफ्त में राशन देने का शासनादेश जिला आपूर्ति अधिकारी के पास आ चुका है। प्रधानमंत्री गरीण कल्याण योजना के तहत मुफ्त में राशन का वितरण मई के दूसरे चक्र यानि 21 से 25 मई के बीच शुरु होगा।


इस योजना के तहत जिले में 11 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन मिलेगा। लगभग 88 हजार अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की संख्या है। 10.50 लाख से अधिक पात्र गृहस्थी वाले कार्ड धारकों की संख्या है। प्रति यूनिट पांच किलो राशन वितरित किया जाएगा। दो किलो चावल और तीन किलो गेहूं मिलेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि वितरण के लिए राशन आवंटित हो चुका है। कोटेदारों ने राशन का उठान भी शुरु कर दिया है। नियमित राशन 18 मई तक वितरित होगा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योगना के तहत पिछले वर्ष प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं और चावल के अलावा प्रत्येक कार्ड धारकों को एक किलो चना देने की व्यवस्था थी, लेकिन इस बार चना का इंतजाम नहीं है। सभी कार्ड धारकोंाके गेहूं और चावल वितरित किया जाएगा।

आठ साल के बच्चे के सामने 22 घंटे पड़ा रहा दादा दादी का शव, कोरोना ने ले ली जान

0

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बुराड़ी के शक्ति एंक्लेव में कोरोना संक्रमण से वृद्ध दंपत्ति की मौत हो गई। घर में दोनों के शव 22 घंटे तक पड़े रहे। लेकिन आस पड़ौस का कोई भी व्यक्ति उनके अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आया। आखिरकार पुलिस ने ही उनका अंतिम संंस्कार किया।

नार्थ दिल्ली के बुराड़ी क्ष्ोत्र के शक्ति एंक्लेव में लक्ष्मण तिवारी अपने बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और आठ साल के पुत्र के साथ रह रहे थे। लक्ष्मण तिवारी का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया। पत्नी की हालत गंभीर होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद लक्ष्मण और उसके 8 साल के बेटे को रातभर शव के साथ घर में रहना पड़ा। आसपास के लोगों से काफी मदद की गुहार लगाई लेकिन कोरोना के डर से किसी ने भी मदद नहीं की।

जब सोशल मीडिया पर इस यह घटना तेजी से फैली कि एक घर में 20 घंटे से शव पड़े हैं। तो आनन-फानन में दिल्ली पुलिस ने एंबुलेंस का इंतजाम किया और दोनों शवों को श्मशान घाट पहुंचाया।