Friday, April 26, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी में शुरू होगी बस सेवा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी

यूपी में शुरू होगी बस सेवा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी

 

लखनऊ। लॉकडाउन का चौथा चरण आज समाप्त हो रहा है. केंद्र सरकार ने 1 जून से अनलॉक 1.0 का ऐलान कर दिया है. केंद्र से रियायतें मिलने के बाद अब राज्यों की सरकारें भी जनजीवन को पटरी पर लाने की तैयारियों में जुट गई हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी आज नई गाइडलाइंस जारी करेगी।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इंट्रा-स्टेट बस और टैक्सी सेवाओं को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि आज हम अनलॉक 1.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साथ ही यह भी कहा है कि प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगां।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि मास गैदरिंग पर लागू प्रतिबंध जारी रहेगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एक जून से कई रियायतों का ऐलान किया था. दो महीने से अधिक समय तक लागू रहे लॉकडाउन के बाद सरकार ने एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए जिलाधिकारी से पास लेने की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए 8 जून से धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति भी दे दी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments