Saturday, September 7, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़प्रवासी मजदूरों को भी मिलेगा निशुल्क चावल, चना, सोमवार को होगा वितरण

प्रवासी मजदूरों को भी मिलेगा निशुल्क चावल, चना, सोमवार को होगा वितरण

 

मथुरा। एक जून से राशन वितरण होने जा रहा है। इसके लिए कार्डधारक और कोटेदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सभी दुकानें प्रातः सात बजे से खुल जाएंगी, जो रात सात बजे तक खुली रहेंगी। इस दौरान कार्डधारकों को पूर्व निर्धारित व्यवस्था के तहत गेहूं और चावल दिया जाएगा।
इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को एक किलो चना प्रति परिवार और पांच किलो चावल प्रति यूनिट की दर से चावल दिए जाएंगे। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्डधारकों को निशुल्क वितरण होगा। इसके साथ ही श्रम विभाग के पंजीकृत और मनरेगा जाॅब कार्डधारक तथा नगर निगम में डूडा के पंजीकृत दहाड़ी मजदूर भी निशुल्क राशन के हकदार हैं।
इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि कार्ड धारकों के अलावा प्रवासी मजदूरों को भी इस बार सरकार राशन दे रही है। उन्हें चावल और चना निशुल्क दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments