कोरोना संकट के बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कहा है कि उसके पास कर्मचारियों को सैलरी देने तक के पैसे नहीं हैं। रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से 5 हजार करोड़ रुपए की मांग की। दिल्ली सरकार की मुफ्त वाली योजनाओं और विज्ञापनों को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने केजरीवाल सरकार को जमकर सुनाया है।
कुमार विश्वास ने यहां तक कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को मौत का कुआं बना दिया है और अब उनके पास डॉक्टरों को सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं हैं। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, लाखों करोड़ की चुनावी-रेवड़ियां, टैक्सपेयर्स के हजारों करोड़ अखबारों में 4-4 पेज के विज्ञापन और चैनलों पर हर 10 मिनट में थोबड़ा दिखाने पर खर्च करके, पूरी दिल्ली को मौत का कुआं बनाकर अब स्वराज-शिरोमणि कह रहे हैं कि कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों को सैलरी देने के लिए उनके पास पैसा नहीं हैं।