कोरोना महामारी को लेकर देश में लाॅकडाउन चल रहा है। सारे देश के मंदिरों के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए बंद है। इस बीच मथुरा के बरसाना में स्थित श्रीजी (राधारानी) मंदिर के पट मंगलवार की सुबह कर्मचारियों ने खोल दिए। इसी दौरान श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने उमड़ पड़े।
इसकी जानकारी प्रशासन को हुई तो क्षेत्राधिकारी दौड़े-दौड़े मंदिर पहुंचे। हालांकि तब तक मंदिर को बंद कर दिया गया था। इस मामले में मंदिर के रिसीवर ने उपजिलाधिकारी को जानकारी दे दी है। एसडीएम ने रिसीवर से रिपोर्ट तलब की है।
रिसीवर के अनुसार निर्जला एकादशी पर मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे मंदिर में श्रद्धालु पहुंच गए थे। इसी दौरान कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं के दबाव में मंदिर के पट खोल दिए। करीब एक घंटे तक पट खुले रहे। जैसे ही इसकी जानकारी रिसीवर को हुई तो पट बंद करा दिए गए।