लखनऊ। यूपी बोर्ड का रिजल्ट जून के अंतिम हफ्ते में आएगा। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन मंगलवार को खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष परीक्षाएं रिकार्ड समय में हाईस्कूल की 12 व इंटरमीडिएट की 15 दिनों में खत्म हो गई लेकिन कोविड महामारी के कारण मूल्यांकन देर से शुरू हुआ। विपरीत परिस्थितियों में भी कम समय में हमने मूल्यांकन खत्म किया। 56,11,072 विद्यार्थियों ने इस बार बोर्ड परीक्षा दी थी।