मथुरा। उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में अर्ह मिलने वालों को काउंसिलिंग के बाद नियुक्ति पत्र मिलेगा। चयनित शिक्षकों को स्कूल का आवंटन ऑनलाइन किया जाएगा। इस व्यवस्था में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनमाने तरीके से स्कूल आवंटित नहीं कर सकेंगे, बल्कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत है, वहां चयनितों को भेजा जाएगा।
बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि इस भर्ती में मथुरा के लिए 690 पद आवंटित हुए है। आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 3 जून से 6 जून तक प्रातः 10 बजे ये सायं पांच बजे तक केआर इंटर काॅलेज में होगी।