Sunday, October 6, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़डा. राजेश निगम कालेज आफ वेटरनेरी साइंस के डीन बने

डा. राजेश निगम कालेज आफ वेटरनेरी साइंस के डीन बने

 

मथुरा। बुधवार को कुलपति प्रो. जीके सिंह के आदेश के तहत डा. राजेश निगम ने यूनिवर्सिटी के सबसे महत्वपूूर्ण घटक कालेज आफ वेटरनेरी साइंस के डीन पद का चार्ज संभाल लिया। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डा. दयाशंकर भी मौजूद रहे।
अब तक इस पद को पिछले करीब एक दशक से डा. एसके गर्ग संभाले हुए थे, जो अब आगामी सितंबर माह में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। मंगलवार को काॅलेज आफ बायोटेक के डीन डा. राजेश निगम को कुलपति ने वरिष्ठतम शिक्षक के नाते काॅलेज आॅफ वेटरनेरी साइंस के डीन का दायित्व भी सौंपा था। इससे पूर्व में डा. निगम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार भी रह चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments