Sunday, December 8, 2024
HomeUncategorizedअच्छी खबरः आयुष्मान योजना में हो सकेगा कोरोना का इलाज, तय रेटों...

अच्छी खबरः आयुष्मान योजना में हो सकेगा कोरोना का इलाज, तय रेटों से अधिक नहीं ले सकेंगे अस्पताल

 

मथुरा। कोविड-19 के मरीजों का इलाज अब आयुष्मान योजना के तहत हो सकेगा। यदि मरीज योजना का लाभार्थी हैं तो उसे उचित दर पर इलाज मिलेगा। इसके लिए उपचार की दरों की घोषणा कर दी गई है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डा. राजीव गुप्ता ने सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को इस संबंध में पत्र लिखा है।
मथुरा में लौट रहे प्रवासी लोग जो आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्डधारक हैं, उनके लिए शासन स्तर से उपचार की दर तय की हैं। जनरल वार्ड (आइसोलेशन) में भर्ती संक्रमित व्यक्ति पर प्रति शैया प्रतिदिन 1800 रुपये, हाईडिपेंसी यूनिट (आइसोलेशन) में भर्ती संक्रमित पर प्रतिदिन 2700 रुपये, आईसीयू (वेंटिलेटर रहित) में भर्ती व्यक्ति पर प्रतिदिन 3600 रुपये और आईसीयू (वेंटिलेटर सहित) में भर्ती संक्रमित पर प्रतिदिन 4500 रुपये उपचार पर खर्च करने का प्रावधान किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments