Tuesday, September 10, 2024
HomeUncategorizedयूपी में 8888 कोरोना संक्रमित, अब तक 248 ने तोड़ा दम

यूपी में 8888 कोरोना संक्रमित, अब तक 248 ने तोड़ा दम

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज बुधवार को अन्य दिनों की अपेक्षा कम पाए गए। बीते 24 घंटे में कुल 10151 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई और इसमें से 141 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 10010 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 8888 पहुंच गया है, जबकि एक्टिव केस 3383 हैं।
प्रदेश में कोरोना वायरस से गाजियाबाद में पांच मौतों के साथ 14 और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। अब तक कुल 248 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 81 मरीजों के और स्वस्थ होने के बाद अब तक 5257 रोगी ठीक हो चुके हैं। यानी 59.2 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। वहीं, बुधवार को 62 और प्रवासी श्रमिक संक्रमित पाए गए। अभी तक 2466 में संक्रमण मिल चुका है, यानी कुल रोगियों के 28 फीसद रोगी प्रवासी मजदूर हैं। अभी तक कुल 317780 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 306672 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 2238 की रिपोर्ट आना बाकी है। बुधवार को 3579 संदिग्ध रोगियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments