Saturday, September 7, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़डीएम ने लिखा जिला जज को पत्र, कोरोना संक्रमित अधिवक्ता के संपर्की...

डीएम ने लिखा जिला जज को पत्र, कोरोना संक्रमित अधिवक्ता के संपर्की वकीलों के नामों का किया उल्लेख, उठ रहे है सवाल, बार में बवाल

 

मथुरा। वरिष्ठ अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित होने के बाद जिला अधिकरी ने जिला जज को एक पत्र लिखा। इस पत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पत्र का हवाला देते हुए बताया गया कि कोरोना संक्रमित अधिवक्ता के सपंर्की अधिवक्ताओं के नामों का उल्लेख किया गया। इस पत्र के लीक होने के बाद बार में बवाल मच गया। पत्र पर सवाल तो तब खड़े हुए जब कोरोना पाॅजिटिव अधिवक्ता के भतीजे ने खुद इस पत्र को पूरी तरह से फर्जी बताया, ट्रेसिंग टीम को किसी अधिवक्ता का नाम न बताने की बात कही। इस मामले में अवधेश सिंह चौहान ने भी पत्र जारी कर इस रिपोर्ट को गलत बताया है।

http://Virul Audio

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments